उत्तर प्रदेश
झारखंड में हुए सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के यहाँ ईडी की छापामारी..
3 Jan, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह दर्जन भर ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। यह ठिकाने राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हैं।
इन ठिकानों पर चल रही छापामारी
इन ठिकानों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकाने, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के साहिबगंज वह हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, अवधेश कुमार व रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं।
अवैध खनन मामले में इनका नाम आया सामने
ईडी के अधिकृत सूत्रों के अनुसार, साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में अनुसंधान के दौरान इन लोगों की भूमिका सामने आई है।
तीन दिन पहले भी साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में पत्थर किंग प्रकाश यादव उर्फ मुंगरी यादव ने भी इनमें से कुछ प्रमुख आरोपितों के विरुद्ध सनसनीखेज आरोप लगाया था।
मुंगेरी यादव का आरोप था कि अवैध पत्थर खनन का विरोध करने वालों पर झूठा मुकदमा किया जाता है और उन्हें मदद करने के नाम पर भी वसूली की जाती है।
इस मामले में कई जेल में
अवैध पत्थर खनन मामले में वर्तमान में मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, नेताओं व नौकरशाहों का चहेता प्रेम प्रकाश, दाहू यादव का बेटा राहुल यादव, कृष्णा कुमार साहा, भगवान भगत व टिंकल भगत जेल में बंद है। दाहू यादव फरार है। इसी केस में बच्चू यादव व पशुपति यादव को जमानत मिली है।
ट्रक चालकों की हड़ताल से पेट्रोल पंप पर लोगों की लगी कतार
2 Jan, 2024 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिट एंड रन कानून में संशोधन के विरोध में ट्रक चालकों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी है। इसके चलते पेट्रोल-डीजल का संकट बढ़ गया है। पेट्रोल पंप ड्राई होने की आशंका के चलते बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंच गए।
गोरखपुर शहर के टाउनहाल स्थित पेट्रोल पंप पर लोगों की कतार लगी रही। वहीं, कुनराघाट, यूनिवर्सिटी पेट्रोल पंप, नौसड़ सहित कई पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। भीड़ बढ़ने के चलते पंप संचालकों की परेशानी बढ़ गई है।
चालकों की हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री ऑटो का सहारा ले रहे हैं उन्हें हड़ताली रोक रहे हैं। सवारी उतारकर मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं।
देशभर में चल रहे इस आंदोलन का असर गोरखपुर में और बड़ा होता दिख रहा है। आलम यह है कि भोर से ही बस और ऑटो ड्राइवर जहां-तहां अपनी गाड़ी खड़ी कर चले गए। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। दरअसल, नए कानून के तहत हिट एंड रन केस में अब 10 लाख रुपये का जुर्माना और सात साल सजा तय कर दी गई है।
इसे लेकर देशभर में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने विरोध की अगुवाई की है। सभी शहरों में चक्का जाम कर दिया गया है।
अखबार के संपादक को जेल से कैसे दी गई धमकी, ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंचे जेलर प्रमोद कुमार
2 Jan, 2024 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेलर प्रमोद कुमार ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। बताया गया है कि ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। मामला जेल से एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को धमकी देने से संबंधित है। इसी मामले में पूछताछ की जा रही है।
प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को धमकी शराब घोटाले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर दी गई थी। अपराधी को संपादक का नंबर उपलब्ध कराने, जेल के टेलीफोन बूथ का बार बार उपयोग करने आदि के मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। ईडी ने जेलर प्रमोद कुमार से सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है।
पेड़ पर फंदे से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव
2 Jan, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी सीमा से सटे छत्तीसगढ के बसंतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। लड़की बभनी थाना क्षेत्र की निवासी है। घटना की सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार को बसंतपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक ही रस्सी के सहारे प्रेमी युगल जोड़ी का शव पेड़ से लटकता मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लड़के की उम्र 18 वर्ष है, जबकि लड़की नाबालिग बताई जा रही है। वह बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। वाड्रफनगर (छत्तीसगढ़) में हास्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के दौरान ही लड़के से उसकी मुलाकात हुई थी। लड़का बसंतपुर थाना क्षेत्र के गांव का है। दोनों ने किन हालात में ऐसा कदम उठाया, स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रचारक एवं पूर्व संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह का निधन
2 Jan, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ प्रचारक एवं पूर्व संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह का मंगलवार को निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या और सुरेश खन्ना समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री हृदयानाथ सिंह के निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया शोक जताया है।
टीनू सिंह है मां सरस्वती की वरदान, 5 सरकारी नौकरियां एक की साथ हासिल..
2 Jan, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लड़कियां किसी मामले में आज के दौर में लड़कों से कम नहीं हैं. वह अपने पैरों पर खड़ी होने के लिए हर किसी से लड़ रही हैं. समाज की बंदिशों को तोड़ रही हैं, उनके हौसले बुलंद हैं. इन्हीं बुलंद हौंसल की एक नजीर पेश की बिहार के जमुई जिले की रहने वाली टीनू सिंह ने, जिन्होंने एक साथ पांच दिन में पांच सरकारी नौकरी हासिल की. टीनू सिंह के इस कमाल का हर कोई फैन हो गया है. हर तरह टीनू सिंह की तारीफ हो रही है.
टीनू सिंह ने यह कमाल अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं में एक साथ सफलता हासिल की है. टीनू सिंह बिहार सरकार की अफसर बिटिया बन गई हैं. दरअसल, जमुई जिला के रहने वाले मुन्ना कुमार सिंह और पिंकी सिंह की बेटी टीनू सिंह ने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं को पास किया हैं. यह सफलता टीनू सिंह ने 22 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच हासिल किया है.
एक पांच सरकारी नौकरी पाने वाली टीनू सिंह के पिता मुन्ना कुमार सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है. वहीं, उनकी मां पिंकी सिंह गृहिणी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, टीनू सिंह की माता पिंकी सिंह अंग्रेजी में मास्टर की डिग्रीधारी हैं. साथ ही बीएड की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं. टीनू सिंह ने कहा कि उनकी मां चाहती थीं वह बीपीएससी की अधिकारी बनें. हालांकि, उनकी मां अधिकारी नहीं बन सकी.
इन परीक्षाओं में हासिल की सफलता
टीनू सिंह का 22 दिसंबर, 2023 को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर चयन किया गया. 23 दिसंबर, 2023 को बिहार एसएससी की तरफ से आयोजित सीजीएल की परीक्षा में सफल रहीं. इसमें उन्हें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का पद मिला. टीनू सिंह ने इसके बाद बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में सफलता हासिल की. इसके बाद बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग में पास हुई. टीनू सिंह ने फिर उच्च माध्यमिक 11 से 12 संवर्ग के लिए भी सफलता प्राप्त की.
मुंगेर में बदमाशों का तांडव देखने को मिला, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दोस्त को भी गंभीर रूप से घायल
2 Jan, 2024 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मुंगेर में साल 2024 के पहले ही दिन बदमाशों का तांडव देखने को मिला. यहां बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर का दोस्त को भी गोली है, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. वहीं मृतक की पत्नी ने धरहरा के मुकुल सिंह पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. ये घटना धरहरा थाना क्षेत्र में हुई है.
दरअसल धरहरा थाना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि इंद्ररुख भलार मुख्य पथ सड़क किनारे बाइक सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़े हैं. इसी सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार और सफियासराय ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्रथामिकि उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
मृतक व्यक्ति की पहचान अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन के रूप में हुई है, जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड का रहने वाला था. मृतक के चेहरे के बांए आंख में गोली मारी गई है. वहीं घायल व्यक्ति शैलेंद्र कुमार शर्मा सफियासराय ओपी क्षेत्र के हसनगंज के रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय सहित कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्तपताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की.
मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि औडाबगीचा मोहनपुर निवासी मुकुल सिंह और मेरे पति एक प्रॉपर्टी की डीलिंग को लेकर सोमवार (01 जनवरी) को देवघर जाने वाले थे. देवघर जाने से पहले मुकुल सिंह ने मेरे पति को फोन करके अपने घर पर मटन पार्टी करने के लिए बुलाया. सोमवार (1 जनवरी) को लगभग दो बजे दोपहर मेरे पति और शैलेंद्र कुमार शर्मा को लेकर बाइक से मुकुल सिंह के घर औडाबगीचा मोहनपुर गए थे. वहां पहुंचने के बाद मेरे पति के दोस्त शैलेंद्र शर्मा ने शाम 5 बजे मुझे व्हाट्सएप पर बताया कि मीट खाने के बाद से उनको चक्कर आ रहे हैं, इसलिए घर से किसी को भेज दो.
जिसके बाद हम लोग मुकुल सिंह के घर पहुंचे. वहां पति और उनके दोस्त नहीं थे. मुकुल सिंह से पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि मटन पार्टी कर वे दोनों लोग निकल गए थे. दोनों लोगों के मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन कॉल नहीं लगी. जिसके बाद हम लोग धरहरा पुलिस थाना पहुंचे. वहां पुलिस को सारी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से देर शाम दोनों लोगों के घायल होने में बरामद होने की जानकारी दी थी.
उधर सदर एससीडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि डायल 112 पर सूचना आई थी कि लाल खां भलार मुख्य पर दो व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. दोनों को सदर अस्तपताल पहुंचाया गया. जहां अजीत कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र कुमार शर्मा को बेहतर इलाज के लिए हायर सेटर रेफर कर दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, दो बच्चों समेत 4 की जिंदा जलकार हुई मौत..
2 Jan, 2024 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव की आग का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, जरा सी लापरवाही के कारण प्रदेश से आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. यहां अलाव की आग से एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है. बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में एक घर में भीषण आग लगने से 4 लोग जिंदा ही झुलस गए. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण लगी थी कि पुलिस को घटनास्थल से सिर्फ 2 शव ही बरामद हुए हैं.
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है. बताया जा रहा है कि बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई. आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि धीरे-धीरे आसपास के घरों में भी आग लग गई. आग लगते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि स्थानीय लोगों से काबू नहीं हुई. इसके बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार इस अग्निकांड में घर में सोए 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि मृतक नीरज कुमार पत्नी कविता देवी पुत्र लव और कुश सब एक ही साथ सोए हुए थे तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गया लोग कुछ समझ पाते तब तक मैं आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फिलहाल पुलिस को सिर्फ दो बच्चों के ही शव मिले हैं.
हाल ही में ऐसी ही एक घटना पटना से सामने आई थी. पटना के पंडारक थाना क्षेत्र में स्थित पैथानीचक गांव में अलाव तापने के दौरान एक झोपड़ी में आग लग गई थी, जिससे दो नाबालिग बालक व बालिका जिंदा जल गए और तीन लोग झुलस गए थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का सातवीं बार आ चुका है समन;अब तक नहीं दिया जवाब
2 Jan, 2024 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनी लांड्रिंग से संबंधित एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के सातवें समन का भी कोई जवाब नहीं दिया है।
ईडी ने उसने पूछताछ के लिए दो दिनों के भीतर जगह, तिथि व समय बताने को कहा था। ईडी ने उन्हें 29 दिसंबर को ही सातवां समन किया था और ईडी का दो दिनों का वक्त भी समाप्त हो चुका है।
अधिकारी कर रहे हैं विचार
ईडी ने सीएम को यह भी बताया था कि उक्त प्रकरण में सात दिनों के भीतर पूछताछ कर लेनी है। अब सात दिन पूरा होने में भी चंद दिन शेष हैं। ऐसी स्थिति में ईडी कोई कड़ा कदम उठा सकती है। ईडी के अनुसार सीएम का जवाब अब तक नहीं मिला है, ऐसी स्थिति में आगे क्या होना है, उसपर अधिकारी विचार कर रहे हैं।
ईडी ने सातवें समन में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर इस बार भी मुख्यमंत्री समन की अवहेलना करेंगे तो यह माना जाएगा कि मुख्यमंत्री जानबूझकर समन की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ईडी के पास पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई का अधिकार है
डीएसपी की पत्नी ने विवादित जमीन पर पहले केस दर्ज कराया फिर जबरन लगाया गेट
2 Jan, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव इलाके में रहने वाले डीएसपी प्रदीप उरांव की पत्नी शालिनी कच्छप ने विवादित जमीन से जुड़े मामले में पहले थाना में केस किया, फिर जबरन विवादित जमीन पर गेट लगा दिया। डीएसपी प्रदीप उरांव साहेबगंज में पदस्थापित हैं।
खेलगांव थाना पुलिस ने कहा कि विवादित जमीन पर जबरन गेट लगाने की सूचना मिली है। मामला कोर्ट में लंबित है। इसके बावजूद डीएसपी की पत्नी के द्वारा गेट लगा दिया गया। सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी है, लेकिन किसी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्या है पूरा मामला
इस मामले में मेरी पुष्पा कुजूर का कहना है कि उन्होंने जमीन मालिक पकलू उरांव से 2021 में दस कट्ठा जमीन लिया था। जमीन का रजिस्ट्री भी हो गया है, लेकिन उसी जमीन पर शालिनी का दावा है कि उन्होंने पकलू को 16 कट्ठा जमीन के लिए साढ़े 25 लाख रुपये दिया है।
हालांकि, शालिनी का रजिस्ट्री नहीं हो पाया है। मेरी पुष्पा का कहना है कि 16 कट्ठा जमीन में उन्होंने दस कठ्ठा लिया था। बाकी का छह कठ्ठा शालिनी ने लिया था।
खेलगांव थानेदार ने क्या कुछ कहा
वहीं, जमीन मालिक पकलू उरांव ने एसएसपी से शिकायत की है कि उन्होंने छह कठ्ठा जमीन शालिनी को दिया है, लेकिन उन्होंने छह कठ्ठा को 16 कठ्ठा बना दिया। पुलिस का कहना है कि शालिनी के बयान पर भी पकलू, विजय टोप्पो, मेरी कुजूर, मनोज लोहरा और राजेंद्र लोहरा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
खेलगांव थानेदार मनोज महतो का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में 94 आइएएस अधिकारियों का प्रमोशन
1 Jan, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी में 94 आइएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। इनमें से चार अधिकारी प्रमुख सचिव और 17 सचिव के पद पर प्रोन्नत किये गए हैं। नियुक्ति विभाग ने अधिकारियों के प्रमोशन के देर रात आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश काडर के 1999 बैच के 4 आइएएस अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश काडर के 1999 बैच के चार आइएएस अधिकारी जो 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर आयुक्त व सचिव स्तर से प्रमुख सचिव के पद पर प्रोन्नत किये गए हैं।
16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2008 बैच के 17 आईएएस अधिकारी विशेष सचिव से आयुक्त के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डा.सरोज कुमार, के.विजयेन्द्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डा.काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार-प्रथम, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चन्द्र भूषण सिंह, विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, डा.वेदपति मिश्र और अखिलेश सिंह शामिल हैं। इनके अलावा 13 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2011 बैच के 21 अधिकारी जो विशेष सचिव स्तर के हैं उन्हें जूनियर डमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिली है। नौ वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2015 बैच के 34 अफसर सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 12 में प्रोन्नत हुए हैं।
गाजियाबाद में नए साल के जश्न में खूब छलके जाम
1 Jan, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । गाजियाबाद में नए साल के जश्न में शहरवासियों ने खूब जाम छलकाए। 31 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक 500 शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही। ताजा जानकारी के मुताबिक, नए साल का जश्न मनाते हुए शहर के लोग सात करोड़ की शराब गटक गए। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक चार करोड़ रुपये की शराब की बिक्री रोज होती है, लेकिन 31 दिसंबर को यह बिक्री बढ़कर सात करोड़ तक पहुंच गई। ट्रांस हिंडन ने नव वर्ष का पलकें बिछाकर स्वागत किया। 12 बजते ही आकाश में आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला। जैसे की घड़ी में 12 बजे लोग जश्न में डूब गए। होटल, रेस्टोरेंट, माल, सोसायटियों में देर रात तक जमकर जश्न मनाया गया। इंदिरापुरम की शिप्रा सन सिटी में रविवार दोपहर 12 बजे रात 12 बजे के बाद तक व्यंजन, उपहार आदि के स्टाल लगे रहे। बच्चों के लिए झूला, खिलौना आदि दुकान लगाई गई। 12 बजते ही बच्चों से लेकर बड़ो तक तक ने जश्न मनाया। शिप्रा सन सिटी फेज दो सीपी बालियान ने बताया अलग- अलग ग्रुप में लोगों ने पार्टी की। शिप्रा रिवेरा में भी लोगों ने अपने-अपने स्तर से जश्न मनाया। सनराइज ग्रीन में सोसायटी में भी म्यूजिक पर लोगों ने जमकर डांस किया। वसुंधरा, वैशाली, शालीमार गार्डन राजेंद्र नगर आदि कालोनी में भी लोगों ने समूह में जश्न मनाया। एटीएस एडवांटेज सोसायटी के लोगों ने लोगों ने बालीवुड के गानों पर जमकर डांस किया। बच्चों एवं महिलाओं ने समूह में केक काटा। वसुंधरा की आलिव काउंटी सोसायटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जश्न मनाया गया। लोगों ने देर शाम से ही ढोल नंगाड़ों के डांस करना शुरू कर दिया था। रात 12 बजे के बाद यहां लोगों ने केक काटा। इंदिरापुरम में रेस्टोरेंट देर रात तक खुले रहे। खाने-पीने की एक से बढ़कर व्यंजन उपलब्ध रहे। जो दुकानें 10 बजे बंद हो जाती थीं, वह 12 बजे के बाद तक खुली रही। विभिन्न माल में 12 बजते ही तेज आवाज से संगीत बजाया गया। संगीत पर युवाओं ने डांस करना शुरू कर दिया। माल व बाजार को रंग बिरंगी लाइटों सजे रहे। इन सभी स्थानों पर 12 बजे केक काटा गया। कुछ लोगों ने नव वर्ष पर मंदिर में जाकर पूजा की। हालांकि ज्यादातर लोग सोमवार मंदिर जाएंगे। ऐसे में मोहननगर मंदिर मोहननगर, शीतला माता मंदिर मोहननगर, शिव शक्ति धाम मंदिर साहिबाबाद, गौरी शंकर विहार मंदिर शालीमार गार्डन, सनातन धर्म मंदिर वसुंधरा, रामजानकी मंदिर वैशाली, सांई मंदिर इंदिरापुरम सहित अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना की की तैयारी की गई है। सोमवार शाम तक मंदिरों में भीड़ रहने का अनुमान हैं।
अयोध्या में रामभक्तों के लिए इस्कॉन की तरफ से भेजे जा रहे हैं 10 ट्रक चावल, भक्तों को लिए होगा भंडार..
1 Jan, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
22 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी पूरा देश बनेगा. देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों ने उसमें अपना योगदान दिया है. इसी कड़ी में पटना इस्कॉन की तरफ से भी 10 ट्रक चावल का योगदान किया जा रहा है ताकि वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को भंडारा उपलब्ध कराया जा सके.
एक महीने तक प्रसाद की व्यवस्था
पटना इस्कॉन के अध्यक्ष का मानना है कि जो देश-विदेश से श्रद्धालु वहां पहुंचेंगे उनके लिए एक महीने तक प्रसाद की व्यवस्था पटना इस्कॉन करेगी. वहीं, गीता का भी वितरण किया जाएगा. पटना इस्कॉन अध्यक्ष कृष्णाकृपा दास ने आगे बताया कि भारत इस्कॉन और पटना इस्कॉन के संयुक्त प्रयास से हम लोगों ने वहां कॉटेज की व्यवस्था भी की है ताकि श्रद्धालुओं को रहने में परेशानी ना हो.
भक्तों को लिए होगा भंडार, मिलेंगे ये व्यंजन
अयोध्या में रामभक्तों के लिए इस्कॉन की तरफ से भेजे जा रहे चावल से महाप्रसाद बनेगा. पटना से जो 10 ट्रक चावल अयोध्या जाएंगे, इसमें करीब 100 टन चावल होंगे. अयोध्या में इस दौरान रामभक्तों को चावल, दाल, पकौड़ा, पापड़, सब्जी, पूरी समेत अन्य व्यंजन मिलेंगे. इस महाप्रसाद का के लिए रामभक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह पूरी तरह से निशुल्क होगा.
गीता का भी वितरण किया जाएगा
पटना इस्कॉन के अध्यक्ष ने बताया कि इस्कॉन मंदिर की तरफ से भक्तों के बीच भगवत गीता को निशुल्क बांटा जाएगा. साथ ही अयोध्या में हरि-नाम संकीर्तन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अयोध्या देश-विदेश के भक्त पहुंच रहे हैं. अयोध्या में घूम-घूमकर भक्त 'हरे कृष्णा-हरे राम' का कीर्तन जाप भी करेंगे. पटना इस्कॉन के अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान अयोध्या में इस्कॉन की तरफ से कुछ स्टेज प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा.
धनबाद में नए साल में इतने खुलेंगे शहरी स्वास्थ्य केंद्र अप्रैल में मिलेगा तोहफा
1 Jan, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए वर्ष 2024 का आगाज हो गया है। नए वर्ष में धनबाद वासियों को खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी उम्मीदें हैं। इस वर्ष लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सेवा मिल पाएगी।
वही नई शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। सदर अस्पताल और केंद्रीय अस्पताल में भी चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाई जाएगी। आईए जानते हैं धनबाद को स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस वर्ष क्या-क्या नया मिलने वाला है।
अप्रैल में खुलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
अप्रैल 2024 में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुल जाएगा। अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब यहां 95 सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों की बहाली करनी है। जबकि लगभग 300 कर्मचारियों की बहाली की जाएगी । राज्य सरकार ने अप्रैल तक बहाली की पूरी प्रक्रिया करने की तैयारी की है। अप्रैल में सेवा शुरू करने की बात कही गई है। एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था।
167 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। यहां 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाए गए हैं। आठ माड्यूलर आपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं। अस्पताल में अलग से रेडियोलाजी और पैथोलाजी की भी तैयारी की गई है। कुल राशि में 87 करोड़ रुपये मशीन उपकरण और भवन निर्माण पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट की मिल सकती है मेडिकल कॉलेज को मान्यता
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में फिलहाल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 35 प्रतिशत पद खाली हैं। अब इस पर सरकार ने बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रोफेसर की बहाली झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन से करने की तैयारी है। जबकि अनुबंध पर भी शिक्षक की भर्ती की जाएगी।
जल्द सीनियर रेजीडेंट की भर्ती होने वाली है। वर्ष 2017 से 20 करोड़ रुपये की लागत से पीजी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। जनवरी में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की मान्यता को लेकर नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम भी धनबाद आने वाली है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और सरकार को उम्मीद है कि इस बार पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ाई की मान्यता मिल जाएगी।
सदर अस्पताल में रेडियोलोजी की शुरू होगी सेवा
सदर अस्पताल में रेडियोलोजी की सेवा शुरू की जाएगी। मार्च 2024 तक यहां पर सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड समेत अन्य रेडियोलॉजी सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी फंड देने की घोषणा की है। राज्य सरकार से भी जरूरी सामान और उपकरण भेजे जाएंगे। डॉक्टर और कर्मचारियों को भी यहां पर डीएमएफटी फंड के तहत बहाली की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट होगा डीआरटीबी सेंटर
टीबी मरीजों के लिए डीआरटीबी सेंटर सदर अस्पताल परिसर से मेडिकल कॉलेज परिसर में शिफ्ट किया जाएगा, इसकी भी तैयारी प्रबंधन ने शुरू की है। इसके लिए अलग से कर्मचारियों की बहाली की जाएगी। यहां टीबी के गंभीर मरीजों का इलाज हो पाएगा। मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट टीबी से ग्रसित मरीजों को यहां पर डाइट की भी व्यवस्था रहेगी।
केंद्रीय अस्पताल में बहाल किए जाएंगे विशेषज्ञ चिकित्सक
बीसीसीएल के द्वारा संचालित केंद्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली की जाएगी। बहाली की प्रक्रिया कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से शुरू की गई है। इसमें न्यूरो और कार्डियोलॉजी से जुड़े चिकित्सक की भी बहाली की कोशिश हो रही है। अस्पताल में रेडियोलॉजी में कई सुविधाएं शुरू की जाएगी।
अटल क्लीनिक और शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
धनबाद में अटल क्लीनिक और शहरी स्वास्थ्य केंद्र की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी 12 अटल क्लीनिक और आठ शहरी स्वास्थ्य केंद्र चलाए जा रहे हैं। 12 और शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। धनबाद में अभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 144 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। स्वास्थ्य उप केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की गई है। जिले में कुल 50 कम्युनिटी हेल्थ अफसर है।
गाजियाबाद में रंग-बिरंगी रोशनी और कड़कड़ाती ठंड में युवाओं ने गर्मजोशी से किया नए साल को सलाम
1 Jan, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । नव वर्ष को लेकर खासकर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। जश्न की तैयारी को लेकर राजनगर आरडीसी के अलावा राजनगर एक्सटेंशन के मॉल और होटल व रेस्टोरेंट रंग-बिरंगी लाइट से सजकर साल 2024 के आगमन को लेकर पूरी तरह तैयार रहे। मौसम ने रविवार को मौसम में जबरदस्त ठंड भर दी। रविवार का दिन और शीतलहर के बीच लोगों की सुबह देर से हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोग परिवार और युवा दोस्तों के साथ सड़कों पर दिखाई दिए। शाम के समय हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड़ के बीच बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में नव वर्ष 2024 का जश्न मनाने के लिए पहुंचे। होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक, लाइट और लजीज फूड की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी। कई होटल और रेस्टोरेंट में 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक 10 से 15 प्रतिशत की छूट चल रही है। अधिकांश मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों में म्यूजिक और लाइव म्यूजिक व रैपर को बुलाया गया था। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर युवा अपनी मनपसंद के गीतों का लुत्फ लेते हुए नजर आए। शुभकामनाओं का दौरनव वर्ष का जश्न मनाने के लिए जो लोग अपनों के बीच नहीं पहुंच सके। उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वीडियो कालिंग और शुभकामना संदेश के माध्यम से एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। लोगों ने देश और दुनिया में अपने परिवार के लोगों और दोस्तों व शुभचिंतकों को मोबाइल से संदेश भेजे।