उत्तर प्रदेश
जींस पहनकर पहुंचे छात्रों को परीक्षा से रोका, बिहार के इंटर कॉलेज में हंगामा
13 Nov, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में सिवान प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति, बिना स्कूल ड्रेस एवं मोबाइल फोन के साथ आए छात्र-छात्राओं को प्रवेश से रोक दिया गया। इससे छात्र भड़क गए और हंगामा करने लगे। विद्यार्थी शांत नहीं हुए तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबाबू कुमार ने पुलिस बुला ली।
प्रधानाध्यापक ने बुलाई पुलिस
प्रधानाध्यापक के बुलाने के बाद एसआइ सत्यनारायण मंडल पुलिस फोर्स के साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों का पक्ष जाना। इसके बाद आक्रोशित विद्यार्थियों को शांत कराया। परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 100 के करीब थी।
छात्रों का आरोप
छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में कमरे नहीं हैं, इस कारण सभी छात्र-छात्राओं का विद्यालय में एक साथ उपस्थित होना संभव नहीं है। इसी कारण उनकी उपस्थिति कम है। ड्रेस कोड के बारे में पहले से नहीं बताया गया था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार को आयोजित इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा की प्रथम पाली में भौतिकी, दूसरी पाली में रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र तथा मनोविज्ञान का पेपर था।
20 नवंबर को दे सकेंगे परीक्षा
वहीं इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित किया गया है, जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम है। इसके अलावा जो छात्र स्कूल ड्रेस के बदले जींस पहनकर और मोबाइल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान लाना तथा जींस पहनकर आना प्रतिबंधित है।
उन्होंने नोटिस जारी कर बताया है कि सोमवार को आयोजित परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं की 20 नवंबर को परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए उन्हें स्कूल ड्रेस में आना होगा। अगर 20 नवंबर को भी छात्र ड्रेस में नहीं आते हैं तो उन्हें किसी भी स्थिति में परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को परीक्षा में शामिल हुए छात्र
एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में आयोजित इंटर सेंटअप की परीक्षा में पहले दिन वंचित छात्र-छात्राओं को दूसरे दिन मंगलवार को परीक्षा में शामिल किया गया। प्रथम पाली में गणित एवं दूसरी पाली में जीव विज्ञान और भूगोल विषय की परीक्षा हुई।
एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी; दीपिका के आखिरी मिनट के गोल से भारत की शानदार जीत
13 Nov, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत ने अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को 24 घंटे में दूसरी जीत दर्ज कर देश को हर्षित होने का अवसर दिया। मेहमान कोरिया को 3-2 से मात देकर चीन के बाद मेजबान टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई। हालांकि, लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर का लाभ न लेने के कारण भारत की विजय का अंतर बड़ा नहीं हो पाया।
प्लेयर ऑफ द मैच बनीं दीपिका
खचाखच भरे राजगीर खेल परिसर में तीन में से दो गोल करके् प्लेयर ऑफ द मैच बनीं दीपिका पूरे मैदान पर छाई रहीं। चैंपियनशिप के दूसरे दिन पहले मैच में 15 गोल खाकर पराजित हुई थाईलैंड ने वापसी की। जापान के साथ 1-1 से मैच ड्रा कराया। वहीं चीन ने चैंपियनशिप में अपना आक्रामक खेल जारी रखा और मलेशिया को 5-0 पराजित किया। प्रतियोगिता में बुधवार को रेस्ट डे है। गुरुवार को कोरिया बनाम मलेशिया, जापान बनाम चीन और भारत बनाम थाईलैंड का मुकाबला होगा।
पहले क्वार्टर में भारत के मिली दो सफलता
कोरिया ने सोमवार को जापान के साथ 2-2 गोलकर मैच ड्रॉ कराया था। ऐसे में भारत के लिए चुनौती थी। पहला और दूसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा, जिसमें उसने दो सफलता पाई। मुकाबले की शुरुआत में ही भारत ने तेजी दिखाई। नेहा ने मिडफील्ड में गेंद छीनकर नवनीत कौर को पास दिया। नवनीत ने संगीता कुमारी के पास गेंद भेज दी, जिन्होंने एक रिवर्स शॉट लगाकर कोरियाई गोलकीपर किम यूनजी को छकाते हुए भारत के लिए पहला गोल किया।
दीपिका के गोल से उत्साह पहुंचा चरम पर
इसके बाद भारत के दर्शकों को उत्साहित होने का पल दीपिका ने दिया। दूसरे क्वार्टर के 11वें मिनट में दीपिका ने फील्ड गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। मेजबानों के आगे होते ही राजगीर में हॉकी प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। भारत माता के जयघोष के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।
खेल का तीसरा क्वार्टर भारत के लिए निराशाजनक रहा। दो गोल से आगे चल रही मेजबान टीम को पहला झटका खेल के 34वें मिनट में लगा। यूरी ली ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए स्कोर 2-1 पर ला दिया। चार मिनट के अंतराल में भारत को फिर निराशा मिली। 38वें मिनट में इयूनबी चेओन ने पेनल्टी स्ट्रोक का लाभ लेते हुए मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।
उम्मीदों से भरे दर्शकों को दीपिका ने 57वें मिनट में फिर झूमने का अवसर दिया। अंतिम समय में दीपिका ने फील्ड गोल कर भारत को 3-2 से आगे कर दिया। अंत के तीन मिनट कोरिया की टीम ने काफी संघर्ष किया, पर वह गोल नहीं कर सकी।
प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका ने कहा कि टीम के समर्थन से मैं दो गोल कर पाई। हम आने वाले दिनों में और अच्छा करेंगे। खेले गए दो मुकाबलों में हुई कमियों पर सुधार कर अगले मैच में और मजबूत होकर उतरेंगे।
कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि हमारे लिए पहला एवं दूसरा क्वार्टर अच्छा रहा। तीसरे में हम कमजोर पड़े। चौथे क्वार्टर में हमने दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप जीत हासिल हुई। यह विजय हमें अन्य मुकाबलों में हौसला देगा।
झारखंड चुनावों में हार का ट्रेंड बरकरार, सीएम हेमंत सोरेन की बढ़ी चिंता
13 Nov, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी है, लेकिन सत्ता परिवर्तन का ही नहीं बल्कि हर चुनाव में आधे से ज्यादा विधायकों के हारने का ट्रेंड सीएम हेमंत सोरेन और बीजेपी दोनों के लिए सियासी टेंशन बना हुआ है. झारखंड के गठन के बाद से अभी तक चार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अब पांचवां चुनाव हो रहा है. साल 2005 से लेकर 2019 तक हुए चुनाव का सियासी ट्रेंड बताता है कि मौजूदा विधायकों को दूसरी बार जीतना मुश्किल भरा रहा है.
झारखंड का गठन साल 2000 में हुआ है और उसके बाद से ही यहां की राजनीति कंप्लेक्स भरी रही है. 24 साल में न ही किसी दल को बहुमत का आंकड़ा मिला है और न ही कोई भी सरकार रिपीट कर सकी है. सत्ता के सिंहासन पर विराजमान मुख्यमंत्री को अपनी सीट बचाना मुश्किल हो जाता है. सीएम पद पर रहने वाले नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है. झारखंड बनने के बाद से अभी तक हुए चार विधानसभा चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा विधायकों के हारने का ट्रेंड रहा है. यही पैटर्न इस बार के चुनाव में रहा तो सत्ता का सियासी गेम बदल जाएगा.
2019 में 45 विधायक हारे चुनाव
2019 के चुनाव में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 36 विधायक ही जीतकर दोबारा विधानसभा पहुंचे थे और 45 विधायकों को हार झेलनी पड़ी थी. इस तरह 56 फीसदी मौजूदा विधायकों को मात खानी पड़ी थी और 44 फीसदी दोबारा विधानसभा पहुंचने में सफल रहे. बीजेपी के 37 में 12, जेएमएम के 19 में से 13, जेवीएम के 8 में से 1, कांग्रेस के 6 में से 3 और अन्य सात विधायकों ने पाला बदलकर जीत दर्ज की थी. इस तरह पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी के मौजूदा विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा था.
2014 में 55 विधायक हारे चुनाव
झारखंड में 2014 के विधानसभा चुनाव में 81 में से सिर्फ 26 मौजूदा विधायक ही अपनी सीट बचा सके थे. इस तरह 55 विधायकों को मात खानी पड़ी थी. दस साल पहले हुए चुनाव में 68 फीसदी विधायकों को हार मिली थी और 32 फीसदी विधायक जीतने में सफल रहे थे. इस तरह बीजेपी के 18 में से 10, जेएमएम के 18 में से 7, आजसू से पांच से 3 और एक अन्य विधायक ही सीट बचाए रखने में सफल रहे थे. बीजेपी के आठ तो जेएमएम के 11 और आरजेडी के सभी 5 विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा था.
2009 में सबसे ज्यादा विधायक हारे
साल 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड के कुल 81 विधायकों में से 20 विधायक ही अपनी सीट बचाए रखने में सफल रहे थे और 61 मौजूदा विधायक को शिकस्त खानी पड़ी थी. इस तरह 75 फीसदी विधायक अपनी सीट नहीं बचा सके और 25 फीसदी विधायक जीत दर्ज कर सके थे. जेएमएम के 17 में से 5, बीजेपी के 30 में से 4, कांग्रेस के 9 में से 2, आरजेडी के 7 में से 1, आजसू के 2 में से 2, माले के एक में से एक और एक अन्य पार्टी के विधायक अपनी सीट बचाए रखने में कामयाब रहे थे. 2009 में सबसे बड़ा झटका बीजेपी को लगा था. झारखंड इतिहास में सबसे ज्यादा विधायकों के हार का रिकार्ड 2009 के चुनाव में रहा था.
2005 में 50 विधायक हारे चुनाव
बिहार से अलग होकर 2000 में झारखंड का गठन हुआ, लेकिन राज्य बनने के बाद सबसे पहला चुनाव 2005 में हुआ. इस चुनाव में मौजूदा 50 विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा था और 31 विधायक ही अपनी सीट बचाए रखने में सफल रहे थे. इस तरह मौजूदा 62 फीसदी विधायकों को 2005 में हार झेलनी पड़ी थी जबकि 38 फीसदी विधायक ही विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. 2005 में बीजेपी के 32 में से 13, जेएमएम के 12 में से 6, कांग्रेस के 11 में से 4, जेडीयू के 8 में से 3, आरजेडी के 9 में से 2 विधायक ही जीतने में सफल रहे थे. इसके अलावा आजसू के एक और एक निर्दलीय विधायक अपनी सीट बचा सके थे.
विधायकों के चुनाव हारने का ट्रेंड
झारखंड की सियासत में मौजूदा विधायकों के आधे से ज्यादा के चुनाव हारने का चला आ रहे सियासी ट्रेंड ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले चार चुनाव में मौजूदा विधायकों के हार का विश्लेषण करते हैं तो सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को शिकस्त झेलनी पड़ी है. इससे जाहिर होता है कि सरकार के साथ-साथ मौजूदा विधायकों के खिलाफ भी सत्ता विरोधी लहर रहती है. झारखंड के वोटर्स सरकार के साथ मौजूदा विधायकों के खिलाफ भी गहरी नाराजगी जाहिर करते हैं, जिसके चलते सरकार बदलने के साथ-साथ मौजूदा विधायक भी बदल जाते हैं.
ट्रेंड बदलने के लिए काटे टिकट
बीजेपी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में अपने चार सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं. बीजेपी ने सिमरिया के विधायक किशुन दास का टिकट काट उज्ज्वल दास को दिया , कांके के विधायक समरी लाल का टिकट काट डॉ जीतू चरण राम को दिया , जमुआ के विधायक केदार हाजरा का टिकट काट मंजू देवी को प्रत्याशी बनाया है. सिंदरी से इंद्रजीत महतो के जगह उनकी पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिट्टीपाड़ा से सीटिंग विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काट हेमलाल मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा हेमंत सोरेन ने उन विधायकों के भी टिकट काट दिए हैं, जिन्होंने चुनाव की तपिश के बीच जेएमएम छोड़कर बीजेपी या फिर दूसरे दल में चले गए हैं. कांग्रेस ने अपने एक विधायक का टिकट काटा है. कांग्रेस ने बरही सिट से विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट कर अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है.
जेपी नड्डा के बयान पर आदिवासी नेता कल्पना सोरेन का तीखा जवाब, कहा....
13 Nov, 2024 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची/गिरिडीह। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर कल्पना सोरेन मुर्मू ने पलटवार किया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर जेपी नड्डा के बयान पर पोस्ट लिया है। कल्पना सोरेन मुर्मू ने एक्स पर लिखा है कि नड्डा जी, हम अपने घर में ही हैं। हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब? वैसे भी आप लोगों का आदिवासियों और मूलवासियों को उनके घर से बेघर करने का पुराना इतिहास है।
कल्पना ने आगे कहा, कहते हैं न चोर को दुनिया चोर ही दिखती है और आप सब सिर्फ चोर नहीं डकैत हैं, डकैत। कोविड में चंदा ले कर नकली वैक्सीन लगाने वाले आप लोग हैं। नकली वैक्सीन से लाखों लोग मर रहे हैं। माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग। इलेक्टोरल बॉन्ड से खरबों की लूट-खसोट करने वाले आप लोग। इसके साथ ही, कलपना ने एक्स पर भाजपा की ओर से किए पोस्ट को भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इन लोगों को घर भेजना जरूरी है।
'अरबपतियों के हाथों में देश को बेचा'
कल्पना ने आगे लिखा है कि अरबपतियों के हाथों में देश को बेच देने वाले आप लोग। लगातार ही रहे ट्रेन दुर्घटनाओं में आम जनों को मारने वाले आप लोग। झारखंड के आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग। पूरे देश के आदिवासियों- मूलवासियों का खनिज लूटने वाले आप लोग। कारगिल में कफन लूटने वाले आप हम पर अंंगुली उठाएंगे।
नकली दवाइयां बेच खरबों कमाने वाले आप लोग। देश में नशा का कारोबार फैलने वाले आप लोग। हमारे विकास कार्यों की बराबरी करिए। अपने कार्यों का हिसाब दीजिए जनता को। वरना चुल्लू भर पानी रखिए, क्योंकि जिस तरह समाज तोड़ने की आप साजिश रच रहे हैं, उसके लिए चुल्लू भर पानी ज्यादा ही होगा।
निकम्मी आईएनडीआई गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंके: नड्डा
बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा की चुनावी विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विपक्षी गठबंधन समेत हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
उन्होंने कहा कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही इसे संवारेगी। बीते पांच वर्षों की में झामुमो,कांग्रेस,आरजेडी समेत गठबंधन के लोगो ने हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड को सिर्फ लुटने का काम किया है। आज झारखंड की ये दुर्दशा हो गई है कि जमीन घोटाला के मामले में हेमंत खुद बेल पर हैं। इनके मंत्री अधिकारी भ्रष्टाचार व लूट के मामले मे या तो जेल या बेल पर है।
नड्डा ने कहा, हेमंत सोरेन का कार्यकाल मनरेगा लूट, खनिज लूट आदि करोड़ों की लूट की घटनाएं उदाहरण है। यहां के मंत्री के घर से करोड़ों रुपया मिलता है। कांग्रेस कोटे के मंत्री आलम के पीए के घर से भी करोड़ों रुपया मिलता है। हेमंत सोरेन ने अपने सरकारी कार्यकाल में लोगों के हक और अधिकार पर ग्रहण लगाने का काम किया है, इसलिए इस भ्रष्ट और निक्कमी और गठबंधन की सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकने का आह्वान उन्होंने किया।
पीएम मोदी आज बिहार में, 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं को देंगे उपहार
13 Nov, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार को करीब 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया जाना शामिल है। एक अनूठी पहल के तहत प्रधानमंत्री मोदी देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का भी शुभारंभ करेंगे।
दरभंगा में रखेंगे एम्स की आधारशिला
आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:45 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए वह यहां 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल और एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, एक रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी।
कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे
बयान के मुताबिक, सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नई परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह दो रेलवे ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री बंधुगंज में एक प्रमुख पुल का उद्घाटन करेंगे जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा।
प्रधानमंत्री आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी 1,740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वह औरंगाबाद जिले के चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की सोनेनगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की कई पहलों की आधारशिला भी रखेंगे।
बिन ब्याही मां बनी किशोरी, अस्पताल पर लगे बच्ची के खरीद-फरोख्त के आरोप
12 Nov, 2024 07:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महराजगंज। सिन्दुरिया क्षेत्र के एएनएम सेंटर चिउटहा में बिना शादी किए एक किशोरी के जन्मे बच्चे की खरीद-फरोख्त के आरोप की जांच शुरू हो गई। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। जांच टीम ने एएनएम व दाई के बयान लिए। इसके बाद प्रसव पीड़िता किशोरी की दादी का भी बयान दर्ज किय। जांच टीम ने सेंटर पर भर्ती करने व प्रसव आदि की सूचना की जांच-पड़ताल की। एसीएमओ ने कहा कि जांच जारी है। तीन चार दिनों में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
बता दें चिउटहा एएनएम सेंटर पर बीते 30 अक्टूबर को सुबह किशोरी की डिलीवरी हुई थी। एएनएम ने सुरक्षित ढंग से स्वस्थ्य बच्ची का प्रसव कराया गया। बताया जा रहा है किशोरी बिन ब्याही मां गई। परिजन बच्ची को अपने साथ नहीं ले जाना चाह रहे थे। आरोप है कि वह बच्ची को एएनएम सेंटर पर ही छोड़ कर चले गए। उसके बाद शिशु की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगा है।
सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ बाद परिजन बच्ची को लेकर चले गए। इस मामले में एएनएम ने बच्ची के बेचने के आरोप को झूठा बताया था। उसका कहना है कि प्रसव पीड़ित किशोरी, उसकी मां, चाची व अन्य परिजनों ने हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर बयान दिया है कि बच्ची को वह अपने साथ ले गए हैं। एएनएम चिउटहा चौकी इंचार्ज को पत्र भी देकर बच्ची के बेचने के आरोप को झूठा बताया है।
इस मामले में सीएमओ के निर्देश पर सिसवा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने भी जांच की थी। सिसवा ब्लॉक के चिउटहा एएनएम सेंटर पर प्रसव के बाद शिशु की खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर जांच की जा रही है। किशोरी की दादी का भी बयान लिया गया है। बयान के बाद बच्चा बेचने का कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। सभी बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट तीन चार दिनों में सीएमओ को भेज दी जाएगी।
होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड, आपत्तिजनक सामग्री मिली
12 Nov, 2024 05:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोदीनगर। निवाड़ी पुलिस ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। होटल से पुलिस ने एक युवक व होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। होटल में मिली चार महिलाओं से पूछताछ कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। निवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर खिंदौड़ा गांव के कार्तिक चौधरी का कोयो होटल है। यहां का मैनेजर शिवम कुमार है।
पुलिस को सूचना मिली थी इस होटल में देह व्यापार चल रहा है। एसीपी मोदीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने तलाशी ली तो वहां चार महिलाएं और एक युवक मिला। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो मामला सामने आया। पिछले एक महीने से यहां देह व्यापार चल रहा था। बिना आधार कार्ड व अन्य आईडी के कमरे किराए पर दिए जा रहे थे। मोबाइल पर ही महिलाओं के फोटो भेजे जाते थे। पुलिस ने मैनेजर शिवम और एक युवक को हिरासत में ले लिया है। होटल मालिक कार्तिक की तलाश की पुलिस दबिश दे रही है।
वहीं एक कॉलोनी में मनचले के डर से किशोरी ने स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिया। आरोपित किशोरी को बहुत परेशान कर रहा है। किशोरी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजता है। दोस्ती करने का दबाव बनाता है। पिछले दिनों किशोरी ने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था। किशोरी ने परिजन को आरोपी की करतूत के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं एक अन्य मामले में मोदीनगर की एक कॉलोनी से किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की का पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी स्कूल की छात्रा हैं। वह रविवार को बाजार से सामान लेने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उसकी आसपास तलाश की गई। रिश्तेदारी में भी पूछा लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। परेशान होकर थाने में शिकायत की। पुलिस अपहरण की धारा में केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।
शादी समारोह में मचा हड़कंप : खाना खाने से बीमार हुए 100 से ज्यादा बाराती
12 Nov, 2024 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उन्नाव / आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक वैवाहिक समारोह के दौरान दूषित खीर खाने से सौ से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें कुरसठ के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ को परिजन संडीला, लखनऊ आदि जगह लेकर गए है। एक साथ सैकड़ों लोगों को फूड प्वाजनिंग की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
आसीवन क्षेत्र के कुर्सी ग्रामीण के मजरा रसूलपुर निवासी अबरार की पुत्री की बारात सोमवार दोपहर सफीपुर क्षेत्र के उनवा गांव से आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के साथ खाना चल रहा था। लगभग दो घंटे बाद दो सौ बारातियों व जनातियों की हालत अचानक बिगड़ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने निजी साधनों से बीमारों को कुरसठ के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ लोग लखनऊ और संडीला ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शादी में बनी खीर खाने से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए।
प्राथमिक उपचार के बाद करीब 80 लोगों को डॉक्टरों ने उनके घर भेज दिया जबकि 20 लोगों की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ, जिन्हें परिजन बेहतर इलाज के लिए विभिन्न निजी अस्पतालों में लेकर चले गए हैं। डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग का कारण खीर में इस्तेमाल किया गया खोवा होने की आशंका जताई है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
प्रेमी ने पेपर कटर से रेता प्रेमिका का गला, पड़ोसी पर भी किया हमला
12 Nov, 2024 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । जिले के नैनी क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने पेपर कटर से प्रेमिका का गला रेत दिया। चीख पुकार सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसी पर भी युवक हमला कर दिया। नैनी पुलिस ने आरोपी को सोमवार भोर में गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। घटना नैनी के डभांव मोहल्ले की है।
जानकारी के मुताबिक कौंधियारा थाना के देवरा गांव की 35 वर्षीय रेनू पांडेय शहर में साड़ी की दुकान में काम करती है। वह शादीशुदा है। काम के दौरान रेनू की पहचान राकेश पटेल (38) पुत्र सिरवत नारायण निवासी सपहा थाना घूरपुर से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दो माह पहले राकेश ने रेनू को नैनी के डंभाव स्थित रवि पटेल के घर में किराए का कमरा दिला दिया। तभी से रेनू यहीं रहने लगी थी। बताया जाता है कि शनिवार देर रात राकेश रेनू को उसकी दुकान से लेकर अपने साथ डभांव स्थित कमरे पर आया था। वहां रेनू और राकेश के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद होने लगा। पुलिस के मुताबिक रविवार भोर में राकेश ने गुस्से में रेनू का पेपर कटर से गला रेत दिया। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय महेश पटेल पहुंचा और बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान उसने उस पर भी वार कर दिया। इससे वह भी लहूलुहान हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका ले जाया गया। गंभीर होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। महेश के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी राकेश की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया। सोमवार भोर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
नशीली शिकंजी पिलाकर महिला से दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो
12 Nov, 2024 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद । यूपी के मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर नशीली शिकंजी पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना नागफनी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी ससुराल की ओर से रिश्तेदार वहाबुद्दीन निवासी नवाबपुरा का उसके घर आना-जाना था। वहाबुद्दीन की मां बीमार रहती है, इसलिए पीड़िता उसकी मां के लिए खाना बनाकर देती थी। महिला का पति केरल में रहकर मजदूरी करता है। इसी का फायदा उठाकर रिश्तेदार ने पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसे नशीली शिकंजी पिला दी। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। महिला का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर आरोपी वहाबुद्दीन ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करके उससे 3,70,000 रुपये भी हड़प लिए। बाद में पीड़िता ने परेशान होकर आरोपी को पैसे देने बंद कर दिए और उसकी बात मानने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके पति के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेज दी। साथ ही वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वहाबुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आजम खां के परिजनों से की मुलाकात के बाद बोले अखिलेश यादव, कहा- सरकार आने पर झूठे केस किए जाएंगे खत्म
12 Nov, 2024 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रामपुर । समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामपुर पहुंचकर आजम खां के परिवार से मुलाकात की। उनके साथ रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह भी मौजूद रहे। अखिलेश और मोहिब्बुल्लाह ने आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सपा हमेशा से संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। अखिलेश ने आजम खां और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आजम पर जो भी झूठे केस दर्ज किए गए हैं, सपा सरकार आने पर उन मामलों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने न्यायालय से उम्मीद जताई कि आजम खां को जल्द ही इंसाफ मिलेगा। जब आजम खां पर दर्ज कई मामलों में सपा के रवैये पर सवाल किया गया, तो अखिलेश ने स्पष्ट किया कि सपा ने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि भगवान जानता है, सपा जानती है, कोर्ट जानता है कि हम लोगों ने कितनी मेहनत की है। हम लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं।
यमुना एक्सप्रेस वे पर कैश कलेक्शन कर्मी 12 लाख की लूट
12 Nov, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा । यूपी के मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर कैंटीन के कैश कलेक्शन कर्मी से बाइक सवार बदमाश 12 लाख रुपये लूट ले गए। पीड़ित यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित कैंटीनों का कैश एकत्र करके दोपहर 12 बजे बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, राया थाना क्षेत्र के गोंगा निवासी गोपाल पुत्र वीरेंद्र यमुना एक्सप्रेस वे संचालित कैंटीन से कैश लेकर बैंक में जमा करने का काम करता है। वह सोमवार को भी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 105 के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोपाल के हाथ में डंडा मार कर 12 लाख 15 हजार रुपये और उसका मोबाइल छीन लिया। गोपाल ने बताया कि जब तक शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुटी, तब तक बाइक सवार वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी उसने तुरंत ही पुलिस को दी। सूचना के बाद एसपी सिटी अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
IMD का बड़ा अपडेट: बिहार में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड
12 Nov, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं। पुरवा हवा की जगह पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि संभव है। मौसम शुष्क बने रहने के साथ पटना सहित कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना समेत 21 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
पटना का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री गिरावट के साथ 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 17.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
वहीं, पटना समेत 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 34.1 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम ने ली करवट, सुबह शाम ठंड का होने लगा अहसास
छठ पर्व के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रात के समय पारा लुढ़कने लगा है। इस कारण सुबह शाम ठंड का अहसास दिखने लगा है। हल्की ठंड शुरू होने से सुबह में कुहासा भी छाने लगा है। सबसे ज्यादा कुहासा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम में आए बदलाव का असर परिवहन पर पड़ा है।
कुहासा छाए रहने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़क मार्ग पर लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुहासा के बीच से होकर लोग आ जा रहे हैं। लोग अपने वाहनों के हेड लाइट को जलाकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। इस बार गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
दशहरे से शुरू होने वाली ठंडी छठ पर्व तक भी नही आ सकी। छठ के बाद से अचानक मौसम बदलने लगा और ठंड का एहसास होने लगा। मौसम में बदलाव के कारण बीमारियां भी बढ़ रही हैं। खांसी, जुकाम और वायरल के मरीजों की संख्या दिघवारा सीएचसी अस्पताल में बढोतरी देखी गई।
बदलते मौसम में एहतियात बरतना जरूरी
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि बीमारी से बचने के लिए तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें। बुखार में डाक्टर की सलाह के बिना अन्य काेई दवाई न लें।
यदि डेंगू के लक्षण नजर आएं तुरंत डॉक्टर से मिलें। इसके अलावा अस्थमा के मरीजों को बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए। ऐसे मौसम में एहतियात जरूर बरतनी चाहिए।
इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल और 174 यात्री फंसे
12 Nov, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। सोमवार को पटना से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट ढाई घंटे विलंब से रवाना हुई। इस कारण यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। इसी विमान से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भी जाना था।
यात्रियों का आक्रोश देखकर विमानन कंपनी के अधिकारी और सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी हंगामा शांत करने में जुट गए। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद 174 यात्रियों को लेकर फ्लाइट चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। वहीं, देरी के कारण राज्यपाल वापस चले गए।
बताया जाता है कि फ्लाइट संख्या 6ई 6485 को दिन के 1:55 पर चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरना था। हालांकि, बॉर्ड पर विलंबित दर्शाया जा रहा था। विमान के उड़ान भरने का रीशेड्यूल समय भी नहीं दिखाया गया था। आधा घंटा इंतजार करने के बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूटने लगा।
ऐसे शांत हुए यात्री
इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। अभियंताओं की टीम मरम्मत में लगी है।
जांच के बाद जब फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगी तब रीशेड्यूल समय दर्शाया जाएगा। थोड़ी ही देर बाद विलंबित समय दर्शाया जाने लगा, तब यात्री शांत हुए। तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के बाद विमान यात्रियों को लेकर 4:48 पर रवाना हुआ।
आज से विस्तारा के यात्री एयर इंडिया के काउंटर पर करेंगे चेकइन
एयर इंडिया और विस्तारा विमानन कंपनियों का विलय मंगलवार से प्रभावी है। विस्तारा ने यात्रियों को मैसेज भेज कर जानकारी दी है कि वे सभी उड़ानों के लिए एयर इंडिया के काउंटर से चेक इन करेंगे। इस दौरान यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी।
एयर इंडिया की साइट पर भी पीएनआर अंकित कर वेब चेक इन कर सकेंगे। डीजी यात्रा एप पर भी ये मान्य होगा। वहीं, दूसरी ओर विटंर शेड्यूल जारी होने के बाद 44 जोड़ी विमानों का परिचालन पटना हवाईअड्डे से किया जा रहा है।
प्रतिदिन औसत 65 सौ यात्री हवाई सफर कर रहे हैं। बताया जाता है कि छठ बाद पटना एयरपोर्ट से दूसरे शहरों के टिकटों के किराये में अभी कमी नहीं आई है। टिकट के दाम औसत से चार-पांच गुना अधिक हैं।
अगले चार दिनों में कीमतें कम होने की संभावना है। बता दें कि सोमवार को विस्तारा विमानन कंपनी का एयर इंडिया में विलय हुआ था।
चुनाव के दिन छुट्टी घोषित करने को लेकर जमशेदपुर में 139 कंपनी मालिकों को भेजा गया नोटिस
12 Nov, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान बुधवार, 13 नवंबर को है। ऐसे में कारखाना निरीक्षक, जमशेदपुर ने परिक्षेत्र के सभी 139 कंपनी मालिकों-दखलदारों को एक पत्र भेजा है।
इसके तहत सभी को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे मतदान कर सके।
इसके लिए कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मुंडा ने सभी कंपनी मालिकों को एक शपथ पत्र भी लिया गया है ताकि कारखाने में कार्यरत कर्मियों को मतदान के दिन अवकाश मिल सके।
जारी आदेश के तहत, मतदान के दिन कारखाने में अगर कोई कर्मचारी काम करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कारखाना अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
ये कंपनी पहले ही घोषित कर चुके हैं अवकाश
जारी आदेश के तहत टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जोजोबेरा पावर प्लांट, टाटा ब्लूस्कोप, टाटा पिगमेंट, टाटा कमिंस, स्टील स्ट्रीप व्हील्स, एयर वाटर इंडिया, टाटा टायो रेडिएटर, टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड, यजाकी इंडिया, ईस्टर्न स्नेपैक लिमिटेड, शाह स्पांज एंड पावर लिमिटेड, नेल्सन ग्लोबल सहित अन्य कंपनियों में इस संबंध में अपने यहां अवकाश की घोषणा कर चुके हैं।
रांची में भी अवकाश की उठी मांग
उधर, रांची थोक वस्त्र विक्रेता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने झारखंड विधान सभा चुनाव को देखते हुए मुख्य चुनाव आयोग झारखंड मुख्य सचिव झारखंड उप श्रमायुक्त सदर अनुमंडल दंडाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि निजी प्रतिष्ठान मॉल फैक्ट्री चुनाव के समय अपना अपना कारोबार चालू रखते है।
लोकसभा चुनाव में भी 90 प्रतिशत प्रतिष्ठान खुले थे इस कारण प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के लोग मतदान से वंचित रह गए थे। कारण नौकरी जाने के भय से वो ड्यूटी निभाने चल जाते और वे और उनका परिवार मतदान के मौलिक अधिकार से वंचित रह जाता है।
शंकर प्रसाद ने मांग की है ये कर्मचारी मतदान से वंचित ना रह जाए इस कारण मतदान तिथि को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जाय ताकि कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के लोग मतदान में भाग ले सके।
बता दें कि 13 नवंबर को होने वाले चुनाव के पहले चरण के चलते सोमवार को प्रचार अभियान का समापन हुआ। अंतिम दिन, राष्ट्रीय नेताओं ने विभिन्न सभाओं और रैलियों में प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार किया।
अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर जनसंपर्क के जरिये मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं।जिन क्षेत्रों में 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा, वहां सोमवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया।