उत्तर प्रदेश
बिहार में बढ़े प्रदूषण से हालात खराब, शेखपुरा में AQI ने तोड़ा रिकॉर्ड
19 Nov, 2024 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में भी प्रदूषण से चिंताजनक हालात बने हुए हैं। बिहार में लगातार दूसरे दिन सबसे खराब स्थिति शेखपुरा की है। वेटेनरी कालेज के आसपास के निर्माण कार्य के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। वहां पर प्रदूषण 354 AQI रिकार्ड किया गया।
शेखपुरा में AQI गंभीर श्रेणी में
बता दें कि बीते सोमवार को शेखपुरा का AQI 401 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इसके साथ ही कई इलाकों का AQI 300 पार दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बता दें कि ठंड की दस्तक के साथ कुहासे ने वातावरण को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। धुंध दृष्टि बाधा के साथ -साथ प्रदूषण का भी बड़ा कारण है। विज्ञानियों ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। इसका सीधा असर वाहनों के परिचालन पर भी पड़ने लगा है। बसों और अन्य वाहनों को उच्च पथों पर बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। मीठापुर इलाके से घने धुंध के बीच गुजरती ट्रेन।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उठाए ठोस कदम
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष का कहना है कि वातावरण में बढ़ रही ठंड एवं धूलकण के मिश्रण से वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। ऐसे में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से जिला प्रशासन एवं नगर निगम को वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा बोर्ड की ओर से भी जांच टीम विभिन्न स्थलों की जांच कर कार्रवाई कर रही है। अभी हाल में राजधानी के दो निर्माण एजेंसियों पर दस लाख से अधिक रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रदूषण बोर्ड के निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है
शिशु रोग विशेषज्ञों की चेतावनी
इस बीच, शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों की सलाह है कि वातावरण में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर होने पर बच्चों में सर्दी-खांसी एवं एलर्जी की समस्या काफी गंभीर हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को प्रदूषण वाले इलाके में न ले जाएं। अगर उस इलाके में जाना अनिवार्य हो तो बच्चों को कम से कम समय रखें। इसके अलावा, बच्चों में सर्दी-जुकाम की समस्या ज्यादा होने पर चिकित्सकों की सलाह लें।
देश की राजधानी दिल्ली की हालत लगातार चिंताजनक होती जा रही है। यहां जहांगीरपुरी का AQI 1000 पार पहुंच गया। वहीं विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर ही चलना पड़ रहा है।
पति ने तलवार से गला रेतकर की पत्नी की हत्या
19 Nov, 2024 10:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांदा । यूपी के बांदा जिले में पति ने तलवार से गला रेतकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला मटौंध थानाक्षेत्र के मरौली गांव का है। जानकारी के मुताबिक मरौली गांव निवासी दीपू सिंह ने रविवार शाम को अपनी पत्नी प्रियंका सिंह (30) की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय दंपति के अलावा घर में कोई नहीं था। देर शाम जब प्रियंका की सास जब घर आई और खून से लथपथ शव देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मटौंध थानाप्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि दीपू शराब का लती था, जिस कारण ही दंपति के बीच विवाद होता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
अस्पताल अग्निकांड-एक और शिशु ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 12
19 Nov, 2024 09:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा केंद्र (एनआईसीयू) में हुए भीषण अग्निकांड में एक और शिशु की मौत के साथ कुल मृतक नवजातों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एन एस सेंगर ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुस्कान नामक महिला के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। इसकी डिलीवरी जालौन में हुई थी और वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इसकी मृत्यु बीमारी के चलते रविवार रात इलाज के दौरान हो गयी।
10 नवजात शिशुओं की बुरी तरह झुलसने के कारण मौत
गौरलतब है कि एनआईसीयू में हुए दिल दहला देने वाले भीषण अग्निकांड में 10 नवजात शिशुओं की बुरी तरह झुलसने के कारण मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शिशुओं को की मौत का कारण 80 प्रतिशत से अधिक जलने के कारण बताया गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एनआईसीयू में भर्ती 49 शिशुओं में से 38 शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया था इनमें से तीन की हालत गंभीर थी। इस तीन में से ही दो शिशुओं की और मौत हो गयी है। इस तरह इस हादसे में मरने वाले शिशुओं का आंकडा अब बढकर 12 हो गया है।
महाकुंभ में मुसलमानों का प्रवेश हो वर्जित, संतों का धर्म हो सकता है भ्रष्ट-अखाड़ा परिषद
19 Nov, 2024 08:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा है कि महाकुंभ में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए। ऐसा न करने पर साधु और संतों का धर्म भ्रष्ट हो सकता है। थूक जिहाद के माध्यम से मुसलमान साधु-संन्यासियों का धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास कर सकते हैं और खाने-पीने की चीजों में मिलावट कर सकते हैं। अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद रवींद्र पुरी सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कि क्या कोई गैर मुसलमान या हिंदू मक्का जा सकता है या वहां पर दुकान लगा सकता है। यदि नहीं तो यहां भी मुसलमानों को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। क्योंकि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा समागम और महापर्व है। यहां पर माहौल बिगाड़ने के लिए गैर सनातन धर्म से ताल्लुक रखने वाले खास तौर पर मुस्लिम खाने पीने के सामानों में पेशाब या थूक मिला सकते हैं, जैसा कि कई प्रदेशों में हो चुका है। उन्होंने कहा कि इससे सनातन धर्मावलंबियों का धर्म भ्रष्ट हो सकता है। इसका पता चलने पर साधु-संत ऐसे लोगों को मार सकते हैं, जिसका पूरे देश-विदेश में गलत संदेश जाएगा। इस तरह की स्थिति पैदा ही न हो इससे बेहतर है कि मुसमानों को महाकुंभ में भोजन, नाश्ता, जूस या अन्य खाने पीने के सामानों का दुकान लगाने की अनुमति न दी जाए।
महाकुंभ में पूरे देश से संत, महात्मा और तपस्वी आ रहे
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ में पूरे देश से संत, महात्मा और तपस्वी आ रहे हैं। प्रसाद, चाय, काफी, मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ में कोई ऐसा चीज मिलाई जा सकती है जिससे कि उनका धर्म भ्रष्ट हो जाए। इसका पता चलने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कई प्रदेशों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं और सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। इससे सबक लेते हुए सतर्क रहने और बैन लगाने की जरूत है। कहा कि मुसलमान ठेकेदारी करें, दूसरे सामानों का दुकान लगाएं लेकिन खाने पीने के सामानों को बेचने की अनुमति उन्हें न दी जाए।
टीचर की पिटाई से पांचवीं कक्षा के छात्र की आंखों की रोशनी गई
18 Nov, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरवल जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय उमेंराबाद में पांचवीं क्लास के बच्चे को टीचर ने छड़ी से ऐसी पिटाई की कि आंख की रोशनी ही चली गई. बच्चे के पैरंट्स ने स्कूल में शिकायत की और पुलिस के पास मामला दर्ज किया है. यह मामला जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय का है. बताया जाता है कि अमृत राज बीमार रहने के कारण एक दिन पूर्व विद्यालय नहीं गया था. इसलिए वह होमवर्क पूरा नहीं कर पाया था.
होमवर्क न करने पर छात्र की पिटाई
जानकारी के अनुसार होमवर्क पूरा नहीं होने की वजह से क्लास के शिक्षक उनके बेटे को छड़ी से पिटाई शुरू कर दी जिसमें आंखें उनकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के सूचना के बाद तुरंत उन्हें सदर अस्पताल लगभग ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. उसका इलाज आईजीएमएस पटना में नेत्र विभाग में कराया गया है.
रेटिना और लो विजन की समस्या
डॉक्टर ने कहा कि लो विजन और रेटिना की समस्या हो गई जो आंखों में गहरा चोट लगने के कारण हुआ है. पीड़ित छात्राके पिताजी रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सरौती निवासी संजीत कुमार विद्यालय के शिक्षक हैं, जो जिला मुख्यालय में किराए के मकान में रहकर बच्चों को हिमालयन आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करते थे. मारपीट का आरोप सहायक शिक्षक प्रिंस कुमार पर लगा है.
प्रिंसिपल और शिक्षक पर मारपीट का आरोप
इस मामले में विद्यालय के प्रबंधन रंजीत सिंह और उनकी पत्नी पर पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. सदर थाने में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसी के तहत ऐक्शन लिया जा रहा है. इस घटनाक्रम में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मेरठ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत
18 Nov, 2024 05:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरूरपुर क्षेत्र में रविवार शाम एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना से नाराज लोगों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरधना क्षेत्र के रतनगढ़ी में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य उपासना (18), मनीषा (22) और सुनील कश्यप (45) किसी शादी समारोह में जा रहे थे तथा रास्ते में करनावल गेट के पास उनकी मोटरसाइकिल एक खड़ी ट्रॉली से जा टकरायी। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उपासना, मनीष और सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से नाराज मृतकों के परिजनों और गांव के लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए रास्ता जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा ग्रामीणों को समझा कर शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है।
पटना में बाल विवाह की कोशिश नाकाम, पुलिस ने 12 वर्षीय दुल्हन को बचाया
18 Nov, 2024 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक तरफ जहां सरकार बाल विवाह को लेकर तरह-तरह के जागरूक अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ समाज में अब भी कुछ लोग बिना किसी डर के बाल विवाह को बढ़ावा दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस की सक्रियता के चलते ऐसी घटनाओं को लगातार रोकने का प्रयास जारी है. बिहार की राजधानी पटना में एक बाल विवाह की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और राहत की बात यह रही की पुलिस मौके पर पहुंची और एक बाल विवाह होने से रोक लिया. कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों को पता चला कि 35 वर्षीय दूल्हे की शादी कक्षा 5 में पढ़ने वाले 12 वर्षीय बच्चे से होने वाली है. शादी अगले दिन 16 नवंबर को होने वाली थी.
35 वर्षीय व्यक्ति पर बाल विवाह का दबाव बनाने का आरोप
जब मेहंदी समारोह में मेहमानों को पता चला कि लड़की न केवल कम उम्र की है बल्कि कक्षा 5 की छात्रा है, तो उनमें से कुछ ने पुलिस को बुला लिया. बाद में पता चला कि 35 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने बच्चे के परिवार पर शादी के लिए दबाव डाला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की बहन ने बाल विवाह की शिकायत पुलिस से की थी. उसने खुलासा किया कि वह शख्स उसकी बहन को डराकर जबरन उससे शादी करने का दबाव बना रहा था.
दबाव बनाने वाले परिवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक की शादी पहले लड़की की बड़ी बहन से तय हुई थी. हालाँकि, बड़ी बेटी ने अपने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया, जिससे दूल्हे और उसके परिवार को गुस्सा आ गया, जिन्होंने छोटी बहन, जो केवल 12 साल की है, पर उससे शादी करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. इस साल 18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि बाल विवाह निषेध अधिनियम को व्यक्तिगत कानूनों द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है.
जस्टिस मालवीय का 88 साल की उम्र में निधन, कुछ महीनों से थे बीमार
18 Nov, 2024 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय का सोमवार सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया। जस्टिस मालवीय पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका निधन प्रयागराज के जार्ज टाउन स्थित आवास पर हुआ। जस्टिस गिरिधर मालवीय, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की महान विरासत के प्रमुख संरक्षक थे। उन्होंने जीवन भर शिक्षा और न्याय के क्षेत्र में अपना योगदान दिया।
2014 में वे वाराणसी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बने थे। बीएचयू के दीक्षांत समारोह में उनकी उपस्थिति ने विश्वविद्यालय परिवार के प्रति उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाया। वे न्यायपालिका में एक प्रतिष्ठित स्थान रखते थे और प्रयागराज में संरक्षक न्यायाधीश के रूप में सम्मानित थे। जस्टिस मालवीय के निधन से शहरवासियों की आंख नम हो गई। जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन शिक्षा और न्याय क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन और योगदान प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
वैशाली के महनार CHC में युवकों का हंगामा, डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट
18 Nov, 2024 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैशाली के महनार से बड़ी खबर आ रही है. वहां का सरकारी अस्पताल में महाभारत का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक सरकारी महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ मारपीट की जा रही है. मारपीट करने वाले दो युवकों ने अस्पताल के कर्मचारियों, डॉक्टर और महिलाकर्मी के अलावा सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
धुत युवकों ने मेडिकल के बाहर बाइक टक्कर की
बताया जा रहा है कि महनार नगर के पटेल चौक निवासी आदित्य कुमार एवं हिमांशु राज बाइक से महनार बाजार में दवा लेने आए थे. मेडिकल से जब वे दवा ले रहे थे, तभी एक दूसरी बाइक से 3 मनचले नशे में धुत होकर वहां पहुंच गए और उनकी बाइक में टक्कर मार दी. आदित्य और हिमांशु ने जब इसका विरोध किया तो तीनों युवक दोनों पर टूट पड़े. तीनों ने मिलकर आदित्य का सिर फोड़ दिया. इसके बाद आदित्य भागकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार पहुंचा तो तीनों युवक वहां भी पहुंच गए और अस्पताल में घुसकर मारपीट करने की कोशिश की.
इसके बाद इन तीनों युवकों ने 20 से 25 साथियों को भी वहां बुला लिया और अस्पताल में घुसकर घायल आदित्य कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर एवं मौके पर मौजूद GNM और सुरक्षाकर्मियों से भी मारपीट की कोशिश की. उन युवकों ने आदित्य के साथी को अस्पताल के अंदर घुसकर उसका भी सिर फोड़ दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनमें से दो युवकों को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया तो अन्य साथियों ने अस्पताल पर ईंट से हमला शुरू कर दिया. इन युवकों ने एक ANM को पटककर जख्मी कर दिया.
दो युवकों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची तो पुलिस को देखते ही अस्पताल परिसर में मौजूद सभी युवक भाग निकले. अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने हमले में शामिल दो युवकों को पुलिस को सौंप दिया. महनार थाना अध्यक्ष विश्वरंजन सिंह भी अस्पताल पहुंच गए और दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए महनार थाने ले गए.
BSEB ने जारी किया बिहार STET 2024 का परिणाम, लिंक पर जाकर देखें अपना परिणाम
18 Nov, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bihar SECONDARY TEACHER ELIGIBILITY TEST (STET) 2024 के परिणाम Bihar School Examination Board(BSEB) की तरीफ से 18 नवंबर, 2024 दिन सोमवार को जारी किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 2 दोनों दिए थे, वे अपना परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं.
अभ्यर्थी पूरे राज्य में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षण अवसरों के लिए अपनी रैंक और योग्यता स्थिति की जांच कर सकते हैं. STET 2024 के अनुसार, लगभग 359,489 अभ्यर्थियों ने पेपर 1 के लिए नामांकन किया, जबकि 237,442 उम्मीदवार पेपर 2 के लिए उपस्थित हुए थे.
नीचे दिए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।
आधिकारिक BSEB वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
होमपेज पर परिणाम या परीक्षण अनुभाग खोजें.
BSEB STET परिणाम 2024 लेबल वाला लिंक चुनें.
अपना रोल नंबर और कोई अन्य आवश्यक डेटा टाइप करें.
प्रदर्शित परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
अपने रिकॉर्ड के लिए अपना परिणाम डाउनलोड करें.
BSTET Bihar School Examination Board द्वारा बिहार में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है.
BSTET प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से 7 वर्षों के लिए वैध है. उम्मीदवार जारी होने की डेट से 7 वर्षों के भीतर बिहार के विद्यालयों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रमाण पत्र की वैधता यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवारों के शिक्षण कौशल और ज्ञान प्रासंगिक बने रहें. 7 वर्षों के बाद उम्मीदवारों को अपनी पात्रता बनाए रखने के लिए BSTET के लिए फिर से उपस्थित होना चाहिए.
खूंटी में गैस कटर से ATM काटते समय लगी आग, 12 लाख जलकर राख
18 Nov, 2024 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में ATM में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोरों ने गैस कटर से ATM मशीन को काटने की कोशिश की लेकिन ATM मशीन को काटने के कारण ATM में आग लग गई और 12 लाख से अधिक रुपए जलकर खाक हो गए. ATM में आग लगे और वहां लगे सायरन के बजने के कारण चोर वहां से भाग गए. हालांकि पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की धर पकड़ में लगी है.
ATM में चोरी की अजीबोगरीब घटना खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचना गांव के पास सड़क के किनारे लगे SBI बैंक के ATM काउंटर में हुई है. जानकारी के मुताबिक बेचना गांव में स्थित ATM में 15 नवंबर की देर रात लगभग तीन से चार बजे के बीच नकाबपोश चोर चोरी करने के लिए पहुंचे थे. चोर ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए उसे गैस कटर की मदद से काट रहे थे. इसी दौरान ATM मशीन में आग लग गई. आग कैश बॉक्स तक फैल गई जिस कारण ATM मशीन के अंदर मौजूद लगभग 12 लाख से ज्यादा कैश जलकर राख हो गया. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सायरन बजने लगा और चोरों को खाली हाथ भागना पड़ा.
चिंगारी से भड़की आग
इधर मामले की सूचना मिलते ही मुरहू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच के साथ-साथ घटना की सूचना बैंक मैनेजर को देने के बाद मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है. ATM मशीन में घटना के वक्त 12 लाख रुपए नकद मौजूद थे. जो गैस कटर से कटिंग के दौरान निकली चिंगारी से जलकर राख हो गए है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर खूंटी जिला के मुरहू थाना की पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है.
पहले भी हो चुकी चोरी
बता दें कि खूंटी जिला से पूर्व झारखंड के बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ हाईवे के किनारे स्थित SBI के ATM मशीन को अज्ञात चोरों के द्वारा उखाड़ कर ले भागने की घटना हो चुकी है, बता दें कि जिस ATM मशीन को चोर उखाड़ कर ले भागे थे, उसमें 14 लाख रुपए मौजूद थे.
जेपी नड्डा: झारखंड सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण देने का आरोप
18 Nov, 2024 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को खुफिया रिपोर्ट के हवाले से झारखंड सरकार पर बांग्लादेशियों को शरण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी. साथ ही यह सुनिश्चित किया कि उन्हें जमीन और आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज मिलें.
जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कि वह OBC के चैंपियन बनना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले सामाजिक सेवा संगठन राजीव गांधी फाउंडेशन और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने OBC सदस्य रहे हैं.
घुसपैठियों के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड
BJP अध्यक्ष ने रविवार को झारखंड में 3 चुनावी रैलियों में अपने संबोधन में राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के दो मुख्य दल झारखंड मुक्त मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे खुफिया रिपोर्ट मिली है. उसमें कहा गया है कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी जाती है. उनके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, गैस कनेक्शन हासिल करना आसान बनाया गया.
उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के अनुसार, जेएमएम नीत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जमीन सुनिश्चित करती है. नड्डा ने बोकारो जिले के गोमिया में एक रैली को संबोधित करते हुए एक कागज दिखाया और दावा किया कि यह खुफिया रिपोर्ट है. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर झारखंड के जल, जंगल, जमीन को लूटने और बड़े पैमाने पर घुसपैठ करवाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है. घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं. नड्डा ने कहा कि, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए कानून लाएंगे कि उनकी संतानें जमीन से वंचित हों. केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP सरकार ही घुसपैठ रोक सकती है.’
5 हजार करोड़ के खनन घोटाले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को भ्रष्ट नेताओं का कुनबा बताया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन फिर जेल जाएंगे. वह 5 हजार करोड़ रुपये के खनन घोटाले, 236 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले और कई अन्य घोटालों में लिप्त हैं.’
BJP अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो खुद को OBC के चैंपियन के रूप पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस कार्यसमिति, राजीव गांधी फाउंडेशन और उनकी मां सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने OBC सदस्य रहे हैं. नड्डा ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 27 OBC मंत्री हैं.’
नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार OBC, आदिवासियों, अनुसूचित जातियों को मुख्यधारा में ला रही है. उन्होंने OBC का हितैषी होने का दावा करने को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया. नड्डा ने दावा किया कि यह पीएम मोदी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है.
झांसी हादसे से सतर्क यूपी सरकार, लखनऊ के 80 अस्पतालों को नोटिस
18 Nov, 2024 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । झांसी हादसे से सबक लेते हुए यूपी सरकार अस्पतालों में सुरक्षा इंतजाम को लेकर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। बता दें कि देर रात झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग से झुलसकर 11 बच्चों की मौत हो गई है। अस्पताल में न तो आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम थे और न ही फायर एग्जिट दुरुस्त था। झांसी हादसे के बाद लखनऊ में भी बड़ा एक्शन हुआ है। लखनऊ के 80 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। फायर विभाग ने अस्पतालों को नोटिस दिया है, क्योंकि नियमों के मुताबिक यहां फायर से बचने के इंतजाम नहीं हैं। फायर विभाग ने अस्पतालों में जांच में पाया कि लखनऊ में 906 अस्पतालों में से सिर्फ 301 अस्पतालों के पास फायर एनओसी है। फायर विभाग बचे अस्पतालों में जांच कर कड़ी कारवाई करने का मन बना रहा है।
शौचालय के पास खुफिया कैमरा मिलने से छात्राओं ने किया हंगामा
18 Nov, 2024 10:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनभद्र । यूपी के सोनभद्र जिले के एक निजी कॉलेज में बाथरूम के पास खुफिया कैमरा मिलने पर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। कॉलेज की छात्राओं ने कैमरा लगाने वाले की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय मौके पर पहुंचे और छात्राओं को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव का है। यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव चौधरी नाम से इंटर कॉलेज संचालित है। इस कॉलेज में कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है। शनिवार की सुबह जब स्कूल खुला, तो कुछ छात्राएं शौचालय के पास गईं तो देखा कि बगल की दीवार में खुफिया कैमरा लगा हुआ है। यह देखते ही उन्होंने तुरंत हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला स्कूल प्रशासन तक पहुंचा। लोगों ने इस घटना की सूचना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को दी। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि इसी कैमरे से उनकी फोटो और वीडियो बनाई गई है। आरोपी ने मोबाइल को कैमरे से कनेक्ट कर रखा था, लेकिन जब घटनास्थल की तलाशी ली गई, तो वहां कैमरा नहीं मिला। छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के पहुंचने से पहले पड़ोस का ही एक लड़का कैमरा हटा कर ले गया है। चूंकि कॉलेज की दीवार और आरोपी का घर सटा हुआ है, इसलिए मौके से कुछ नहीं मिला। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार मौर्य नाबालिग है। छात्राओं की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
डीएम से अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग
18 Nov, 2024 09:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती। नगर पालिका के वार्ड संख्या 17 पुराना डाक खाना पटवा स्कूल के पीछे डूडा द्वारा सुमन के मकान से राजेश सिंह के मकान तक इण्टर लांकिग और सड़क निर्माण का बोर्ड लगा दिया गया है किन्तु ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया। सुमन के मकान से वंदना के मकान तक 20 मीटर बनाकर छोड़ दिया गया । 110 मीटर का कार्य नहीं कराया गया। मनोज कुमार एवं अन्य मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी एवं सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र देकर इण्टर लांकिग सड़क का निर्माण पूरा कराये जाने की मांग किया है। नागरिकों ने अपने पैसे से मिट्टी की पटाई करायी और सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। लोगों के घरों का पानी दूसरे के प्लाट में बहता है जिससे आये दिन समस्या पैदा होती है।
नागरिकों ने बताया कि बोर्ड लगवाकर अधूरा कार्य कराते हुये ठेकेदार ने चुप्पी साध लिया। मोहल्ले के घनश्याम सिंह, वंदना पाठक, रीना जायसवाल, राम बहादुर सिंह, प्रशान्त बरगाह आदि ने मांग किया है कि अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाय।