मध्य प्रदेश
एटीएस को स्कूल उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रैस
17 Feb, 2025 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएम की विजिट से पहले हुई घटना को लेकर एटीएस गंभीर
भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित हरमन मिनर स्कूल को 15 फरवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे ई-मेल कर उसे बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले की जॉच एटीएस टीम कर रही है। गौरतलब है की आगामी दिनो में पीएम के राजधानी में होने वाले विजिट से पहले हुई इस तरह की घटना को एटीएस सहित अन्य जॉच एंजेसियो ने इसे गंभीरता से लिया है, और इसकी छानबीन पर नजरें बनाये हुए है। सूत्रो के अनुसार टीम ने दक्षिण भारत से चले मेल के बारे में आईपी एड्रेस ट्रैस कर लिया है। हालांकि आगे की जॉच के चलते अधिकारी फिलहाल इस संबंध में अधिक जानकारी साझा नहीं कर रहे है।
गौरतलब है की पिपलानी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर एटीएस के जरिए माइक्रोसाफ्ट कंपनी को आईपी एड्रेस की जानकारी से संबंधित जांच में मदद के लिए कहा था। आरोपी ने धमकी भरा मेल आउटलुक के जरिए यह तेलगु भाषा में भेजा था। इसे स्कूल के ही एक तेलगु भाषी कर्मचारी ने हिंदी में ट्रांसलेट किया। जानकारी के अुनसार यह स्कूल गोपाल नगर पुलिया के स्थित इस स्कूल को एसओएस चलाता है। मेल की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने फौरन ही पुलिस को देते हुए स्कूल बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करा लिया था। हालांकि इन दिनो स्कूल में अवकाश होने की वजह से कुछ कर्मचारियों के साथ ही कुछ बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे, जो पैरेटंस मीटिंग के लिए आए थे। सूचना मिलने पर बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम स्कूल पहुंच गई थी। एक घंटे तक तलाशी तक चले सर्चिंग अभियान में कोई संदिग्ध वस्तू न मिलने पर प्रबंधन और टीमो ने राहत की सांस ली थी।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 89 करोड़ का निर्माण घोटाला
17 Feb, 2025 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करोड़ों रुपए में होती हैं नियुक्तियां
भोपाल । मध्य प्रदेश का राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आर्थिक गड़बड़ियों के मामले में सारे देश में झंडा गाड़ा है। 2008-09 से लेकर वर्ष 2023 24 तक 88.78 करोड रुपए का निर्माण कार्यों के लिए भुगतान का हिसाब नहीं मिल रहा है। कुछ दिनो पहले ही 7 करोड रुपए की आर्थिक अनियमियता स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण में सामने आई थी।
विश्वविद्यालय में निर्माण कार्य राजधानी परियोजना द्वारा कराए जाते हैं। 2008-09 से लेकर वर्ष 2023 24 तक 290.12 करोड रुपए का निर्माण कार्यों में भुगतान किया गया। विश्वविद्यालय में 201.33 करोड रुपए का हिसाब किताब मिला है। 88.78 करोड रुपए का हिसाब किताब जांच के बाद अभी भी नहीं मिल पा रहा है। कुलपति ने रजिस्ट्रार से सभी दस्तावेज तलब किए हैं।
करोडों और लाखों रुपए में होती है नियुक्ति
विश्वविद्यालय में कुलपति और रजिस्टर के लिए करोड़ और लाखों रुपए की रिश्वत लिए जाने के बाद नियुक्ति की जाती है। इस तरह के आरोप पिछले कई वर्षों से लगते रहे हैं। कुलपति और रजिस्टर मिलकर विश्वविद्यालय पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घपले घोटाले कर रहे हैं। राजनीतिक संरक्षण में नियुक्तियां हो रही हैं। जिसके कारण गड़बड़ियां उजागर होने के बाद भी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है। जाँच के नाम पर मामले को दबा दिया जाता है। इसके पहले राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए का एफडी घोटाला सामने आ चुका है। किसी भी जिम्मेदार के ऊपर कार्रवाई नहीं होने के कारण बंदरबाँट अभी भी खुलेआम जारी है। राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण होने के कारण दोषी अधिकारियों को दंडित नहीं किया जा सका है। जिसके कारण भ्रष्टाचार और आर्थिक गड़बड़ियों को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं रह गई है।
दहेज में थार की डिमांड पूरी न होने पर बारात न लाने वालो पर मामला दर्ज
17 Feb, 2025 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने शनिवार को दहेज में थार कार की मांग पूरी न होने पर राजगढ़ से बारात नहीं लाने वाले दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी पक्ष ने दूल्हे की तबीयत अचानक खराब होने और अस्पताल में भर्ती कराने का बहाना बनाकर बारात लाने से इनकार कर दिया था। कुछ देर बाद दूल्हे के पिता ने कार की डिमांड कर दी थी। जानकारी के मुताबिक निकिता भिलाला पिता रामभरोसे भिलाला 25 साल शारदा नगर गौतम नगर में रहती है। उसकी शादी डायल-100 में पदस्थ गोपाल सिंह चौहान के बेटे राहुल के साथ सगाई हो चुकी है। बीती 14 फरवरी को लालघाटी के स्वागत मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम था। लडक़ी पक्ष के लोग बारात का इंतजार कर रहे थे। इस बीच शाम को गोपाल सिंह चौहान ने लडक़ी के पिता को बताया कि राजगढ़ से बारात निकल गई है। इसके थोड़ी देर बाद बताया कि लडक़े की तबियत बिगड़ गई है। बारात नहीं आ रही है। लडक़े को अस्पताल में एडमिट करा दिया है। इससे लडक़ी के पिता घबरा गए। थोड़ी देर बाद लडक़ी के पिता से कार की डिमांड की गई। जिसे देने से उन्होंने असमर्थता जाहिर कर दी। इससे लडक़े के पिता ने बारात लाने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि मई 2023 में सगाई हुई थी। एक साल बाद शादी होना थी। लेकिन लडक़े वाले शादी टालते रहे और आखिरकार 14 फरवरी को शादी तय हुई। बारात नहीं लाने पर निकिता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हा राहुल चौहान, ससुर गोपाल सिंह चौहान, सास रामश्री और जेठानी रानी के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण नियम निरस्त को लेकर, सरकार करेगी कोर्ट से बात
17 Feb, 2025 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण नियम निरस्त होने से वर्ष 2016 से पदोन्नति रुकी हुई है। हजारों कर्मचारी बिना पदोन्नति हुए ही सेवानिवृत्त हो गए। पदोन्नति नियमों को लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है, लेकिन कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है। यही स्थिति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन दोनों मुद्दों पर अधिकारियों को जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए थे।
इसे देखते हुए अब सामान्य प्रशासन विभाग पदोन्नति को लेकर एक बार फिर कर्मचारी संगठनों से बात करेगा। सभी के विचार सामने आने के बाद महाधिवक्ता से सलाह लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया जाएगा। पदोन्नति को लेकर एक तरफ अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग है तो दूसरी तरफ अनारक्षित वर्ग। दोनों के अपने-अपने तर्क हैं। दोनों ही मामले के लंबा खिंचने से परेशान हैं और चाहते हैं कि इसका समाधान निकाला जाए। आम सहमति नहीं बन पा रही है।
सरकार ने इसको लेकर मंत्रियों की समिति बनाकर प्रयास भी किए हैं। नए नियम का मसौदा भी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गोरकेला ने तैयार किया था, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ पाया। हाल ही में जब मुख्यमंत्री ने ओबीसी आरक्षण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तो उसमें पदोन्नति में आरक्षण का मुद्दा भी उठा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पक्षों से चर्चा कर समाधान निकाला जाए।
जनता के टेक्स से खरीदी 72 लाख की गाड़ियां कबाड़ में
17 Feb, 2025 09:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 2017 में 12 लाख रुपए मूल्य की 6 कारें 72 लाख रुपए में खरीदी थी। कुछ दिन सड़कों पर यह कारें चली। बैटरी कमजोर होने के कारण अधिकारियों ने उपयोग में लाना बंद कर दिया। पिछले कई वर्षों से यह गाड़ियां कबाड़ में खड़ी हुई हैं। आम जनता के टैक्स की कमाई से 72 लाख रुपए खर्च कर दिए गए। उसके बाद सरकार इन कारों को कबाड़ में खड़ी कर भूल गई।
ऊर्जा विभाग का कहना है, गाड़ियों की बैटरी खराब है। इनका उपयोग संभव नहीं है। इसके लिए किसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। इस बारे में सरकार और उसके अधिकारी मौन है। अधिकारी इन गाड़ियों में सफर नहीं करना चाहते हैं। अधिकारियों ने किराए पर टैक्सी लगा ली है। लाखों रुपए महीने का भुगतान किराए पर ली गई गाड़ियों का किया जा रहा है।
सरकारी विभाग में बैठे अधिकारी कैसे जनता के टेक्स की होली खेलते हैं। यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पेट्रोल खर्च कम करने के नाम पर बैटरी से चलित गाड़ियां खरीदी गई। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बैटरी चलित कारों को बढ़ावा देना था। यह सब काम तो नहीं हुआ। 72 लाख की गाड़ियां कबाड़ में जरूर खड़ी हो गई। इस तरह के निर्णय लेने वाले अधिकारियों और मंत्रियों को सरकार कहा जाता है।
गिरफ्तारी से बचने साधु का वेश में प्रयागराज कुम्भ में घूम रहा था 10 हजार का इनामी आरोपी
17 Feb, 2025 08:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुलिस ने भी भेष बदल कर बिहार से दबोच लिया
भोपाल। भोपाल की सूखीसेवनिया पुलिस ने 10 हजार के एक ऐसे इनामी आरोपी को प्रयागराज कुम्भ से गिरफ्तार किया है, जो साधु का छद्म भेष बनाकर घूमते हुए फरारी काट रहा था। आरोपी की करतूतो के कारण नाबालिग किशोरी ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने उसके खिलाफ नाबालिग के साथ छेड़खानी और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। आरोपी पुलिस ने बचने साधु का वेश धारण कर प्रयागराज कुम्भ जा पहुंचा। इनपुट मिलने पर पुलिस टीम भी वहाँ साधु के भेष में उस पर नजर रखती रही। आरोपी को इसकी भनक लगी तो वह अपने घर बिहार चला गया। उसका पीछा करते हुए पहुंची पुलिस वहीं से आरोपी को गिरफ्तार कर भोपाल ले आई। पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी को थाना सूखीसेवनिया के अपराध में मृतका नाबालिग लड़की की खुदकुशी के मामले की जांच के बाद आरोपी नीतेश कुमार दुबे पिता चन्देश्वर दुबे (25) के खिलाफ पाक्सो एक्ट केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। एक टीम आरोपी के स्थाई पता ग्राम अलीपुर भभुआ सहायक सोनहन कैमूर बिहार पहुंची। वहां से पता चला कि आरोपी नीतेश कुमार दुबे प्रयागराज कुम्भ गया हुआ है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश के लिए कुम्भ पहुंची, तो वहां आरोपी साधु का छद्म भेष धारण कर रह घूम रहा था। आरोपी वहां भी भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देता रहा। आरोपी को पकडने पुलिस टीम भी साधु का वेश धारण कर निगरानी में लगी रही। इस दौरान पता चला कि आरोपी कुम्भ क्षेत्र छोड़कर घर चला गया। पुलिस टीम पीछा करते हुए घर तक पहुंची और रात के समय मौका पाकर दबिश देते हुए नीतेश कुमार दुबे को उसके घर अलीपुर कैमूर बिहार से हिरासत में लेकर थाना सूखीसेवनिया ले आई। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर कर लिया। पुलिस ने आरोपी नीतेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
म.प्र. लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
16 Feb, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और जीआईएस में जुट रहे निवेशकों को आकर्षित करने राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 जारी की है। पॉलिसी के नवाचारों से लॉजिस्टिक्स लागत में कमी लाकर आपूर्ति दक्षता को बेहतर बनाएगी। उन्होंने कहा कि पॉलिसी का उद्देश्य प्रदेश में दक्ष, विश्वसनीय और रणनीतिक रूप से स्थाई विश्व स्तरीय लॉजिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास करना है, जिससे वर्ष 2030 तक लॉजिस्टिक लागत को वैश्विक मानकों के अनुरूप कम किया जा सके। इससे प्रदेश घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के लिए आकर्षक स्थल बन सकेगा।
मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 प्रदेश के समग्र आर्थिक विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगी। यह नीति राज्य को लॉजिस्टिक्स का प्रमुख केंद्र बनाने, निवेशकों को आकर्षित करने और व्यापार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। आगामी वर्षों में इससे मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी। पॉलिसी के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार पोर्ट टर्न अराउंड समय को कम करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। इससे राज्य की आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता को सुधारा जा सकेगा। साथ ही पीसीएस-वन प्रणाली से ई-डिलीवरी आदेशों को पेश किया जाएगा, जिससे लॉजिस्टिक्स प्रक्रियाओं को और अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाया जा सकेगा। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए डेडिकेटेट लैब बनाई जाएंगी, जिससे उत्पाद सुरक्षा नियमों और गुणवत्ता मानकों खरे उतर सकेंगे। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डोर (आरएफआईडी) जैसे तकनीकी नवाचार सुरक्षा को बढ़ाएंगे और माल की आवाजाही भी तेज होगी। साथ ही यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफार्म के समावेश से लॉजिस्टिक्स मूल्य श्रृंखला में डेटा का आदान-प्रदान सरल औऱ तेज बनेगा। पॉलिसी के नवाचारों में ग्रीन कार्ड योजना भी शामिल है, जो ऐसे लॉजिस्टिक्स संचालको को शीघ्र मंजूरी देगी, जो ग्रीन-ट्रांसपोर्टेशन को अपनाएंगे।
इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से बढ़ेगी परिवहन दक्षता
अन्तर्देशीय और अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक ट्रांस्पोर्टेशन के योग्य इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए राज्य सरकार 20 से अधिक कार्गो टर्मिनल विकसित कर रही है। इससे लॉजिस्टिक्स नेटवर्क मजबूत होगा। ये टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जो माल ढुलाई को सुगम बनाएंगे। परिवहन लागत कम होने से व्यवसायियों का लाभ बढ़ेगा और प्रदेश में अधिक निवेश आकर्षित होगा।
निर्यात क्षमता बढ़ाने विकसित होगा विशेष इन्फ्रास्ट्रक्चर
मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 का एक महत्वपूर्ण अंग राज्य की निर्यात क्षमता को बढ़ाना भी है। इसके लिए पॉलिसी में निर्यात पार्क विकसित किए जाने के प्रावधान शामिल किये गए हैं। इन पार्कों के विकासक को स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क पर 100 प्रतिशत प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी, साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए अधिकतम 40 करोड़ रुपए अथवा प्रति एकड़ 50 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। निर्यातकों के लिए सामान्य प्र-संस्करण सुविधाओं की स्थापना को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिये परियोजना लागत की 25 प्रतिशत तक अथवा अधिकतम 25 करोड़ रुपए तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पॉलिसी में ग्रीन इंडस्ट्रीलायजेशन को भी प्रोत्साहित किया गया है। इसके लिए अपशिष्ट प्रबंधन की शून्य तरल प्रणालियों और केंद्रीकृत अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों की स्थापना पर 50 प्रतिशत तक प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी।
निर्यातकों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
पॉलिसी में निर्यातकों की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए निर्यात विविधीकरण को बढ़ावा, निर्यात-उन्मुख इकाइयों की दक्षता बढ़ाना और सुदृढ़ निर्यातोन्मुख लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। पॉलिसी के उद्देश्यों में निर्यात की मात्रा बढ़ाना, "मेड इन मध्यप्रदेश" उत्पादों के निर्यात मूल्य में वृद्धि करना और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन भी शामिल है।
घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिये सुनहरा अवसर
लॉजिस्टिक्स लागत में कमी से व्यापारियों और उद्यमियों को सीधा लाभ होगा। वेयरहाउस, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स कंपनियों में लाखों नई नौकरियाँ उपलब्ध होंगी। विदेशी और घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। साथ ही किसानों को उनके उत्पादों के लिए बेहतर परिवहन और भंडारण सुविधाएँ मिलेंगी।
भगवान श्रीराम की परंपरा से जुड़ने वाले लोधा समाज ने अपने संस्कारों, परिश्रम और पराक्रम से प्रदेश के विकास में दिया महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
16 Feb, 2025 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीराम की परंपरा से जुड़ने वाले लोधा समाज ने अपने संस्कारों, परिश्रम और पराक्रम से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब-युवा-अन्नदाता और नारी के सशक्तिकरण अर्थात ज्ञान पर ध्यान के परिणाम स्वरूप सभी समाज, समर्थ और सक्षम हो रहे हैं और भारतीय संस्कृति एवं सनातन की ध्वजा सर्वत्र लहरा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर ही देश में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ। लोधा समाज द्वारा प्रदेश की राजधानी में बनाया जा रहा सामाजिक भवन, मांगलिक कार्यक्रमों की आयोजन स्थली बनने के साथ ही समाज के युवाओं को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण आदि प्राप्त करने के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा कहा कि राज्य सरकार सामाजिक गतिविधयों के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को लोधा समाज के सामाजिक भवन के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों की जमीन संबंधी सभी कार्य घर बैठे हों, इस उद्देश्य से प्रदेश में साइबर तहसील की व्यवस्था आरंभ की गई है। किसानों को बड़े बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के लिए सोलर पंप सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश के सभी अंचलों में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना के साथ ही चंबल-कालीसिंध-पार्वती नदियों को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। किसानों के लाभ के लिए ही गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से दूध पर बोनस देने की व्यवस्था भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर इंडस्ट्री समिट का क्रम आरंभ किया गया। अब 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है। प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वैश्विक आयोजन का शुभारंभ करेंगे। देश ही नहीं विदेश के औद्योगिक समूह भी प्रदेश में उपलब्ध पर्याप्त भूमि-जल-ऊर्जा की उपलब्धता के कारण मध्यप्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम को राज्य सभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया और विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और समाज के आराध्य लोधेश्वर भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामाजिक भवन के भूमि-पूजन अवसर पर प्रकाशित स्मारिका और "किसान की गाथा" वार्षिक डायरी का विमोचन किया। साथ ही समाज के प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सिवनी मालवा के विधायक तथा अखिल भारतीय लोधा समाज के अध्यक्ष प्रेम शंकर वर्मा ने शॉल श्रीफल भेंट कर अभिवादन कर स्मृति-चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में पधारे जिलों के समाज अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री का विशाल माला से सामूहिक स्वागत किया।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई की लोधा-समाज द्वारा बनाया जा रहा भवन, समाज की सांस्कृतिक प्रगति का माध्यम बनेगा। भवन में मांगलिक कार्यों के आयोजन के साथ ही पढ़ाई, नौकरी एवं इंटरव्यू आदि के लिए भोपाल आने वाले युवाओं को आवास सुविधा उपलब्ध होगी। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आसपास के गांव एवं नगरों से भोपाल आने वाले लोगों को भी इस भवन का लाभ मिल सकेगा।
कृषि महाविद्यालय रीवा में 12 करोड़ से अधिक लागत के किये जायेंगे विकास कार्य : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
16 Feb, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कृषि महाविद्यालय परिसर रीवा में कन्या छात्रावास भवन तथा अन्न प्रसंस्करण एवं भण्डारण भवन का लोकार्पण किया। इनका निर्माण एक करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से कराया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा कृषि महाविद्यालय 1952 से स्थापित है। इसके भवन निर्माण तथा अधोसंरचना विकास के अन्य कार्यों की बहुत आवश्यकता है। इसके लिए बनायी गयी 12 करोड़ 37 लाख रूपये की कार्ययोजना विश्वविद्यालय से मंजूरी मिलने के बाद शीघ्र लागू होंगी। महाविद्यालय में नये संकायों के खोलने, प्राध्यापकों की नियुक्ति तथा शोध के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि कृषि महाविद्यालय को कुछ महीने पहले सुन्दर सड़क का उपहार दिया गया है इसमें शीघ्र ही स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी। इस सड़क के दोनों ओर महाविद्यालय वृक्षारोपण करा के हराभरा बनायें।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलगुरू डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि अन्न प्रसंस्करण केन्द्र शुरू होने से विन्ध्य के किसानों को बहुत लाभ होगा। पूरी दुनिया में अन्न की मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कृषि महाविद्यालय के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। आगे भी महाविद्यालय अनुसंधान के क्षेत्र में प्रगति करेगा। सांसद जनार्दन मिश्र, महाविद्यालय के डीन डॉ. संत कुमार त्रिपाठी सहित कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मेहनत एवं ईमानदारी से किये गये कार्य का मिलता है सकारात्मक परिणाम: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
16 Feb, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मेहनत एवं ईमानदारी से किये गये कार्य का सकारात्मक परिणाम मिलता है। उन्होंने पूज्य पिता जी की स्मृति में आयोजित किये जा रहे टूर्नामेंट के आयोजकों बधाई दी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति आने वाली पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त करती है। उप मुख्यमंत्री ने अपने गृह ग्राम ढ़ेरा में स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उप विजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि पूर्वजों का स्मरण मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है। मेरे पूज्य पिता जी के कारण ही इस गांव का नाम प्रदेश में था तथा मेरी पहचान भी उन्हीं के कारण थी। उनके बताये रास्ते पर चलने का प्रयास हम करते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिता जी की कार्यशैली की सुगंध हर जगह फैली थी आज भी उनके पुण्य प्रताप का ही फल मिल रहा है। उन्होंने आयोजकों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन की बधाई दी तथा कहा कि हरसंभव सहयोग रहेगा। शुक्ल ने रोमांचक मैच की खुले दिल से प्रशंसा भी की।
उप मुख्यमंत्री ने विजेता आर.एन. क्लब तमरी टीम को चालीस हजार रूपये पुरस्कार राशि व विजेता ट्राफी प्रदान की, उप विजेता डीसीए क्लब ढ़ेरा को तीस हजार रूपये व उप विजेता ट्राफी प्रदान की। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान अंगारेश्वर महादेव की सपत्निक पूजा-अर्चना
16 Feb, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह उज्जैन स्थित भगवान अंगारेश्वर महादेव के सपत्निक दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान अंगारेश्वर का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक भी किया।
पूजन, जलाभिषेक कर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि 84 महादेव में से एक, यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है। पुजारी मनीष उपाध्याय,रोहित गुरु ने मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई।
पूजा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गौ सेवा की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि रवि सोलंकी, बहादुर सिंह बोरमुंडला,अभय यादव शाहिद अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
vजीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
16 Feb, 2025 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि “एक जिला-एक उत्पाद“ हमारे कारीगरों और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एक्स-पो माध्यम से हम अपने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच देने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के उद्योगों, विशेष रूप से हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। यह एक्स-पो न केवल हमारे कारीगरों के कौशल को प्रदर्शित करेगा, बल्कि उन्हें नए व्यावसायिक अवसर भी प्रदान करेगा।” मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में आयोजित होने वाली 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में “एक जिला-एक उत्पाद” एक्स-पो प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों और हस्तशिल्प को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। इसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के विशिष्ट उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे स्थानीय शिल्प, कृषि और खाद्य उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
ओडीओपी ज़ोन: परंपरा और नवाचार का संगम
एक्स-पो में प्रदेश के 38 ओडीओपी उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जिन्हें लाइव काउंटर और प्रोसेस काउंटर में विभाजित किया गया है। लाइव काउंटर में बाघ प्रिंट, जरी जरदोजी, बाटिक प्रिंट, कालीन, चंदेरी साड़ी, बांस, बलुआ पत्थर और कपड़े की जैकेट जैसे आठ प्रमुख उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया को कारीगरों द्वारा लाइव प्रस्तुत किया जाएगा। खास बात यह है कि प्रतिनिधि और अतिथि कारीगरों के मार्गदर्शन में खुद भी इन उत्पादों को बनाने का अनुभव ले सकेंगे।
‘कुम्हार पुरा’ और ‘टेक्निकल ज़ोन’
मानव संग्रहालय में मिट्टी के बर्तन और धातु कला के लाइव काउंटर भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
खाद्य और कृषि उत्पादों की झलक
एक्स-पो में खाद्य, मसाले और फलों से जुड़े 32 ओडीओपी उत्पादों के स्टॉल पर उनकी निर्माण प्रक्रिया के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। यहाँ प्रतिनिधि इन उत्पादों को न केवल देख और समझ सकेंगे, बल्कि उन्हें खरीद भी पाएंगे। साथ ही 16 लाइव काउंटरों पर मध्यप्रदेश की पारंपरिक कला और शिल्प का प्रदर्शन होगा, जहाँ अतिथि स्वयं इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
कारीगरों के भविष्य को नई दिशा
एक्स-पो कारीगरों को नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगा। प्रत्येक काउंटर पर आने वाले आगंतुकों का डेटा एकत्र किया जाएगा, जिससे भविष्य में बी-टू-बी और बी-टू-सी नेटवर्किंग के माध्यम से कारीगरों को बाज़ार से जोड़ा जा सके। इस डेटा प्रबंधन की ज़िम्मेदारी भोपाल के प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों को दी गई है, जिससे उन्हें भी व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा वैश्विक मंच
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ओडीओपी एक्स-पो न केवल मध्यप्रदेश के शिल्प और उत्पादों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा, बल्कि कारीगरों और निवेशकों के बीच एक मज़बूत सेतु की भूमिका भी निभाएगा।
मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल
16 Feb, 2025 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया प्रयागराज गंगाजल वितरण का शुभारंभ
नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में घर-घर किया गया निःशुल्क गंगाजल का वितरण
भोपाल । सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अनूठी पहल उन्होंने शनिवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल के वितरण का शुभारंभ किया। मुख्य कार्यक्रम अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क से प्रारंभ हुआ, जहां मंत्री , सारंग ने गंगाजल वितरण हेतु विशेष रूप से तैयार रथों का पूजन-अर्चन कर भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
मंत्री सारंग ने वार्ड 69 के अशोका गार्डन, वार्ड 37 में द्वारका नगर एवं वार्ड 76 में पहुंचे और नागरिकों के घर-घर जाकर पवित्र गंगाजल वितरित किया। इस अभियान के अंतर्गत नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में घर-घर गंगाजल वितरण किया गया, ताकि जो श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा सके, वे भी इस पवित्र जल का लाभ उठा सकें।
महाकुंभ सनातन आस्था का महापर्व
इस अवसर पर मंत्री सारंग ने मीडिया से संवाद के दौरान कहा कि महाकुंभ हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं। इस महापर्व का महत्व अनादिकाल से स्थापित है। उन्होंने कहा कि कुंभ के इस पावन अवसर पर प्रयागराज से टैंकर के माध्यम से गंगाजल मंगवाया गया है, विशेषकर उनके लिये जो प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ हैं। इस जल को बोतलों में पैक कर घर-घर निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
15 फरवरी, हले दिन 23 हजार से अधिक घरों में हुआ गंगाजल का वितरण
‘हर हर गंगे-घर घर गंगे’ अभियान के तहत नरेला विधानसभा के 17 वार्डों में कार्यकर्ताओं ने बोतलों में पैक किया गया प्रयागराज महाकुंभ के गंगाजल का घर-घर वितरण किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने गंगाजल वितरण रथ व ढोल नंगाड़ों के साथ नागरिकों के घर-घर दस्तक देकर गंगाजल वितरित किया। पहले दिन लगभग 23 हजार 635 घरों में निःशुल्क गंगाजल पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत नरेला विधानसभा के हर घर तक गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
मंत्री , सारंग का जताया आभार
इस आयोजन को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर गंगाजल का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने गंगाजल प्राप्त करने के पश्चात आरती कर इसे श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया और मंत्री , सारंग के प्रति आभार व्यक्त किया। अशोका गार्डन निवासी सुश्री आरती बिसेन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ हम सभी की आस्था का महापर्व है, परंतु व्यक्तिगत कारणों से हम प्रयागराज जाने में असमर्थ थे। लेकिन अब हम घर पर ही महाकुंभ का पुण्य अर्जित कर सकेंगे। वहीं बैंक कॉलोनी निवासी श्रीमती गायत्री चौबे ने कहा कि महाकुंभ के पवित्र गंगाजल का घर-घर वितरित करना अति सराहनीय व अनूठी पहल है। कार्यक्रम में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।
एमपी टूरिज्म बोर्ड को प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के लिए मिला स्कॉच अवॉर्ड-2024
16 Feb, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने ग्रहण किया अवार्ड
नई दिल्ली में 100वें स्कॉच समिट में मिला अवॉर्ड
भोपाल। एमपी टूरिज्म बोर्ड को उसके सतत पर्यटन पहल ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशंस’ के लिए प्रतिष्ठित SKOCH अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने हर्ष जताते हुए कहा कि MPTB सतत और जिम्मेदार पर्यटन के प्रति प्रतिबद्ध है। हम सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से मध्यप्रदेश को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित बनाने के सतत प्रयास कर रहे है। यह अवॉर्ड परियोजना को क्रियान्वित कर रहे सभी हितधारको और अधिकारियों का हौसला बढ़ाएगा। अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने नई दिल्ली में सिल्वर ओक हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में 100वें स्कॉच समिट के दौरान अवार्ड ग्रहण किया।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन का शुभारम्भ फरवरी 2022 में राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा पन्ना जिले से किया गया है। इस परियोजना को कोका-कोला इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित किया गया है और इसे साहस (SAAHAS) संगठन द्वारा क्रियान्वित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह पहल स्वच्छता, आगंतुक जागरूकता और राजस्व-साझाकरण मॉडल को सुनिश्चित करती है, जिससे स्थानीय संस्थानों को सशक्त बनाया जा सके।
यह परियोजना पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित 30 गांवों में सफलतापूर्वक लागू की गई है। पन्ना में मिली सफलता के बाद, MPTB ने इस पहल का विस्तार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और इसके आसपास के 16 गांवों में कर दिया है। इसके अलावा, इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए MPTB, साहस (SAAHAS) और स्वच्छ भारत मिशन, मध्य प्रदेश के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।
मालवीय नगर थाना अरेरा हिल्स में 1 महीने पहले महिला से हुई लूट का खुलासा
15 Feb, 2025 07:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरेराहिल्स मे नाहर अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा ।
अपराध मे लूटी गयी ज्वेलरी कीमत करीब 8 लाख रुपये तथा अपराध मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार रूपए का मसरूका जप्त ।
अपराध करने बाले दौनो आरोपी गिरफ्तार ।
अपराध मे प्रयुक्त प्लैटिना मोटरसाइकिल जप्त ।
आरोपी ने नशे की लत और मंहगे खर्च पूरा करने के लिए की थी लूट ।
यूपी और राजस्थान के टूरिस्ट प्लैस घूमने गया आरोपी ।
फरियादिया की ज्वैलरी नेकलेस कान के झुमके सोने चाँदी के सिक्के और अंगूठी जप्त।
1 माह से लंबित होने से पुलिस उपायुक्त जोन 02 ने किया था एसआईटी का गठन ।
एसआईटी ने 5 दिनो मे किया आरोपी को गिरफ्तार और लूटा हुआ मसरूका जप्त ।
भोपाल: पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अरेरा हिल्स मे हुई लूट को लेकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये थे । उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त डाँ संजय अग्रवाल जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में लूट के प्रकरण के लंवित रहने से एसआईटी का गठन किया ।
अपराध का घटनाक्रम-
दिनाँक 15.01.25 को फरियादी कैलाश तनवानी ने रिपोर्ट किया कि उनकी पत्नी संगीता तनवानी अपनी वहन सुजाता लखानी के साथ न्यूमार्केट घूमने गयी थी तभी जब बह ज्वैलर्स कि दुकान से गोल्ड रिपैयर कराकर लौट रही थी तो मोटर साइकिल पर दौ लडके आए और संगीता के हाथ से ज्बैलरी और पैसो का बैग छीन कर भाग गए आसपास के लोगो ने पीछा किया लेकिन आरोपी भाग गए ।
कार्यवाही का विवरण-
प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए अरेराहिल्स पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कि और संदेहियो से पूछताछ कि तथा तकनीकी संसाधनो कि मदद से आरोपियो को ढूढने का प्रयास किया लेकिन आरोपीगणो को पता नही चला। प्रकरण एक माह से लवित होने से पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल द्वारा आरोपियो कि पतारसी हेतु दिनाँक 09/02/25 को एसआईटी का गठन किया गया एसआईटी द्वारा महज 05 दिवस मे लूट का खुलासा किया तथा दोनो आरोपियो संदीप व दिनेश को गिरफ्तार किया ।
एसआईट द्वारा दिनेश को पकडने के लिए अयोध्या यूपी मे दविश दी लेकिन वहाँ से भागने मे कामयाव रहा बाद प्रकरण मे फरारी काट रहे आरोपी को ललितपुर यूपी के ग्राम जखौरा से गिरफ्तार किया तथा अपराध मे लूटा हुआ मसरूका जप्त किया तथा अपराध मे प्रयुक्त बाहन जप्त किया है फरियादि ने मसरूके की कीमत करीब 8 लाख रूपए बताई है मसरूके मे सोने डायमंड के आभूषण तथा सोने चाँदी के सिक्के अंगूठी तथा नगदी शामिल है ।
जप्त सामग्री का विवरण-
सोने डायमंड के आभूषण
सोने चाँदी के सिक्के अंगूठी व नगदी तथा अपराध मे प्रयुक्त वाहन कि कीमत 8 लाख 50 हजार रूपए है ।
नाम पता आरोपी-
1- दिनेश नरवरिया पिता सत्यभान नरवरिया उम्र 26 साल नि दामखेडा
2-• संदीप पिता बलराम दाँगी नि दामखेडा भोपाल।
सराहनीय भूमिका-
थाना अरेरा हिल्स - निरीक्षक मनोज पटवा थाना अरेराहिल्स उनि रमेश शर्मा प्रआर घरमेन्द्र बघेल आरक्षक बादाम अलावा दीपक सिटी सर्विलेंस
S.I.T टीम मे शामिल- उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी आनंदनगर ) सउनि सचिन बेडरे ( थाना अरेरा हिल्स ) प्रआर अमित व्यास प्रआर ब्रजेश सिह आर मनोज जाट (थाना अयोध्यानगर ) आर आशीष गौर ( मिसरोद) आर सुभाष ( कटारा हिल्स ) आर 1559 दिव्यांशु (थाना पिपलानी )आर आर आकाश आर दीपक साइवर जोन 02 कार्यालय