मध्य प्रदेश
कैबिनेट बैठक में ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना को मिली मंजूरी, पर्यावरणीय सुधारो की दिशा में भी लिए गए महत्वपूर्ण फैसले: मोहन सरकार
18 Feb, 2025 07:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को संबोधित किया और इन फैसलों की जानकारी दी।
ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना को मिली स्वीकृति
यह परियोजना राज्य के जल संकट को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इसके अंतर्गत 273 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया जाएगा, जिससे 11.76 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) जल का भूमिगत जल में पुनर्भरण किया जाएगा। यह जल खंडवा जिले के 1,23,000 हेक्टेयर क्षेत्र में जल आपूर्ति करेगा। इस परियोजना के माध्यम से राज्य में कृषि, जलस्रोतों और भूजल स्तर में सुधार की संभावनाएं बढ़ाई जा रही हैं। प्रारंभिक चरण में, इसका लाभ खंडवा जिले के किसानों को मिलेगा, जो लगातार जल संकट का सामना कर रहे हैं। नहर के निर्माण से न केवल क्षेत्र की जल आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि यह पर्यावरणीय सुधार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा
ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस क्षेत्र में निवेश करने वाले व्यक्तियों को 40 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, यदि कोई निवेशक 10 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करता है, तो उसे 1.3 गुना अनुदान का लाभ मिलेगा।
बढे़ेंगे रोजगार के अवसर
राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए कैबिनेट की बैठक में लगभग 40 लाख रुपए की परियोजनाओं को शुरू करने की स्वीकृति दी गई है, जिसमें सरकार द्वारा अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। इसके साथ ही, कैबिनेट ने 7 नई नीतियों को भी मंजूरी दी है, जिनके अंतर्गत MSME क्षेत्र को वर्ष 2047 तक सशक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। MSME को सभी क्षेत्रों में प्रोत्साहन दिया जाएगा।
पति की दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी
18 Feb, 2025 06:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में शादी के थोड़े समय बाद ही नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना लगभग साढ़े तीन महीने पहले की है, पुलिस जॉच में सामने आया की आरोपी पति सौरभ अहिरवार शादी के बाद से ही मायके से डेढ़ लाख की रकम और बाइक लाने की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने बताया की अंजली अहिरवार (19) मूल रूप से सागर जिले की रहने वाली थी। उसकी शादी मेहनत-मजदूरी का काम करने वाले सौरभ अहिरवार निवासी छोला मंदिर स्थित प्रीत नगर से साल 2023 में हुई थी। अंजलि ने 30 अक्टूबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के चलते इसकी जांच एसीपी निशातपुरा संभाग रिचा जैन ने की थी। पुलिस जांच में सामने आया की आरोपी पति सौरभ अहिरवार अंजलि को शादी के बाद से ही मायके से डेढ़ लाख की नगदी और बाइक लेकर आने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। इसकी जानकारी मृतका ने अपने परिवार को भी दी थी। परिवार वालो ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि पति सौरभ की प्रताड़ना से तंग आकर की उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद पति सौरभ अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
परिचित की प्रताड़ना से तंग आकर कॉलेज छात्रा ने दी थी जान
18 Feb, 2025 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। टीटी नगर पुलिस ने युवती द्वारा करीब एक महीने पहले टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या करने के मामले में युवती के परिचित युवक के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला कायम किया है। आरोपी युवक उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था, युवती के इंकार करने पर वह उसके निजी फोटो परिजनों को भेजने की धमकी देने लगा। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर ही युवती ने जहर पीकर जान दे दी थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुलसी नगर में रहने वाली कीर्ति खरे पुत्री श्याम सिंह खरे (26) रीजनल कॉलेज में एमएड की पढ़ाई कर रही थीं। उसके पिता नवीन कन्या स्कूल में टीचर हैं। परिवार में एक भाई है, जिसकी शादी हो चुकी है। बीते साल 22 दिसंबर 2024 को उसने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 8 जनवरी को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणों की जांच शुरू की। छानबीन के दौरान युवती के परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई। कीर्ति खरे के मोबाइल और उसके सोशल मीडिया के चैट को जांच के लिए भेजा गया। जांच में पता चला कि बीते करीब तीन सालो से उसके गांव का ही रहने वाला आरोपी मनीष भास्कर उसे काफी परेशान कर रहा था। आरोपी उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन कीर्ति उससे शादी करना नहीं चाहती थी। मना करने पर आरोपी छात्रा को धमकाता था, कि यदि उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसकी पुरानी निजी तस्वीरें वायरल कर उसे और उसके परिवार को समाज में बदनाम कर देगा। उससे तंग आकर ही 22 दिसंबर को छात्रा ने आत्महत्या करने के लिये टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। जांच के आधार पर पुलिस ने मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
पंकज जैन को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया
18 Feb, 2025 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज जैन को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वर्तमान में अपने गृह कैडर में कार्यरत जैन अब अपनी नई भूमिका में केंद्र सरकार में अपनी प्रशासनिक कुशलता का परिचय देंगे।
दहेज प्रताड़ना से तंग तीसरी पत्नी कोर्ट पहुंची, घरेलु हिंसा का मामला दर्ज; 4 शादियां कर चूका है आरोपी पति
18 Feb, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दहेज प्रताड़ना का एक अनोखा मामला उजागर हुआ है। एक पति ने चार शादियां की हुई थीं और उसने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस प्रताड़ना से परेशान होकर तीसरी पत्नी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। न्यायालय ने पति जमील को आदेश दिया है कि वह असमा को हर महीने भरण-पोषण और किराए के साथ 3 लाख रुपए मुआवजा प्रदान करे।
घरेलू हिंसा का मामला दर्ज
असमा ने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना के सिलसिले में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। यह असमा की दूसरी शादी थी, और पहले पति से तलाक के बाद उसकी एक बेटी भी है। दूसरे पति जमील के साथ विवाह के बाद असमा की जिंदगी में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि समस्याएं और बढ़ गईं। उसे जमील के साथ-साथ उसके परिवार से भी घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा। जमील की तीन अन्य पत्नियां थीं, और इस हिंसा में सास-ससुर और जमील की चौथी पत्नी भी शामिल थीं। असमा ने इस स्थिति से परेशान होकर अपने पिता को अपनी दास्तान सुनाई, जिसके बाद उसके पिता ससुराल पहुंचे और असमा को वापस ले जाने के लिए कहा गया।
अदालत ने जमील को अपराधी ठहराया
असमा ने महिला थाने में घरेलू हिंसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान असमा ने अदालत को बताया कि जमील ने उससे विवाह करने से पहले दो अन्य शादियां की थीं। सभी सबूतों और गवाहियों के आधार पर अदालत ने जमील को दोषी करार दिया। अदालत ने जमील को आदेश दिया कि वह असमा को प्रति माह 4000 रुपये भरण-पोषण, 3000 रुपये किराए के लिए और प्रताड़ना के लिए 3 लाख रुपये का मुआवजा अदा करे।
महाकुम्भ मेला के चलते डॉ. अंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस शोर्ट टर्मिनेट/ ओरिजिनेट
18 Feb, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नारनुसार है:-
1. 18 से 27 फरवरी 2025 तक डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा खजुराहो से प्रयागराज के मध्य- निरस्त रहेगी।
2. 19 से 28 फरवरी 2025 तक प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14116 प्रयागराज -डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा प्रयागराज से खजुराहो के मध्य निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली महाकुंभ मेला-2025 के परिचालनिक कारणों से कुछ ट्रेने निरस्त
18 Feb, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के चलते परिचालनिक कारणों से भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निम्नांकित ट्रेने अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
1. गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस दिनांक 19 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस दिनांक 21 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 19 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 21 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस दिनांक 18 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस दिनांक 20 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 18 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 19 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
13. गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 18 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
14. गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 20 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
15. गाड़ी संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 18 एवं 19 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
16. गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 19 एवं 20 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
परिचालनिक कारणों से भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 18 से 28 फरवरी तक रहेगी निरस्त
18 Feb, 2025 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से भोपाल मंडल से संचालित होने वाली निम्नलिखित यात्री गाड़ी को उसके प्रारंभिक स्टेशन से अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है—
1. गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 18 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारंभ करें।
मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत प्रदेश से 90 हजार स्टूडेंट्स को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए
18 Feb, 2025 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्यप्रदेश में बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री की मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 90 हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा, जिसमें राजधानी भोपाल के 4477 छात्र शामिल हैं। यह कार्यक्रम 21 फरवरी को प्रशासनिक भवन अकादमी परिसर में आयोजित किया जाएगा। एमपी बोर्ड से कक्षा बारहवीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप प्रदान करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी, जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से छात्रों के बैंक खातों की जानकारी को अपडेट किया है।
टॉपर बच्चों को कब मिलेगी स्कूटी की राशि?
स्कूल में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी की राशि मिलने का इंतजार जारी है। हालांकि, इस राशि के मिलने की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है, जबकि वितरण की प्रक्रिया में दस दिन से अधिक समय बीत चुका है। राजधानी के 128 छात्रों का चयन किया गया था, जिनमें से 50 को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मंच पर बुलाकर स्कूटी की चाबी सौंपी गई। छात्रों का कहना है कि राशि अभी तक नहीं आई है। स्कूल के प्राचार्यों के अनुसार, बच्चे अपने दस्तावेज जमा कर रहे हैं, जिससे स्कूटी का वितरण अभी भी अनिश्चित बना हुआ है। प्रदेश में कुल 7800 छात्रों को इस योजना का लाभ मिलना है।
मध्य प्रदेश में सबसे बड़े सोलर हब के लिए 50000 करोड़ का निवेश
18 Feb, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
25000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी
भोपाल। मध्य प्रदेश, सोलर ऊर्जा के लिए देश का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। नवकरणीय ऊर्जा के तहत मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों मे उत्साह है। मध्य प्रदेश सरकार इसके लिए विशेष सुविधा निवेशकों को दे रही है।
भोपाल संभाग के बाबई मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार अभी तक 25000 करोड रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान सरकार को 50000 करोड रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग की सबसे बड़ी चुनौती यह है, सभी निवेशकों द्वारा बाबई मोहासा में जगह की मांग की जा रही है। निवेश प्रस्ताव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 1000 एकड़ जमीन और उपलब्ध कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। उद्योग विभाग के सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में लगभग 50000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस क्षेत्र में जो इंडस्ट्री आ रही है। उनमें सोलर, विंड और पावर सेक्टर से जुड़ी केवल बैटरी सहित अन्य इंडस्ट्री द्वारा जगह की मांग की जा रही है। मंडीदीप के पास जो प्लास्टिक पार्क तामोट में बनाया गया है। उसमें भी प्लास्टिक इंडस्ट्री की इकाइयों ने अपनी रुचि दिखाई है।ग्लोबल समिट के दौरान यहां पर भी बड़े निवेश के प्रस्ताव मिल सकते हैं।
बहन-जीजा को गाली देने से मना करने पर बदमाश ने चाकू मारा
18 Feb, 2025 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में बहन जीजा को गालियां देने से मना करने पर आरोपी ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार घायल फरियादी बैनी प्रसाद सूर्यवंशी पिता हल्कू प्रसाद सूर्यवंशी (26) ने अपनी शिकायत में बताया की वह लाल घाटी स्थित नयापुरा के पास किराए के मकान में रहता है। उसने बताया कि दो दिन पहले मोहल्ले में ही देर शाम करीब 7 बजे आरोपी जगदीश विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा और अमन उसकी बहन दुर्गा और जीजा बबलू को गालियां दे रहे थे। जब उसने उनका विरोध करते हुए गाली देने से मना किया तब आरोपियो ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान जगदीश विश्वकर्मा ने चाकू निकालकर उसके दाहिने हाथ पर वार कर उसे घायल कर दिया। अगले दिन वह बहन और जीजा के साथ थाने पहुंचा। पुलिस ने बैनी प्रसाद की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बेरोजगारी के चलते नहीं हो पा रही थी शादी, डिप्रैशन में आये युवक ने लगा ली फांसी
18 Feb, 2025 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके में स्थित भीम नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक बीते कई महीने से बेरोजगार हो गया था। बेरोजगारी के कारण उसकी शादी भी तय नहीं हो रही थी। इसी बात को लेकर वह तनाव में रहने लगा था। पुलिस के अनुसार प्रदीप गिरी पिता शिवजी गिरी (26) पूर्व में मेडिकल स्टोर पर काम करता था। शनिवार सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है। पुलिस की शुरुअती जॉच में पता चला है की करीब तीन महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई थी, इसके बाद वह बेरोजगार हो गया था। परिजनो ने बताया कि बेरोजगारी के कारण वह तनाव में रहने लगा था। इन दिनो उसकी शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन लड़की वाले उसे देखने आते और काम के बारे में पूछकर लौट जाते थे। बेरोजगारी के कारण शादी तय नहीं होने को लेकर भी वह तनाव मे आ गया था। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
प्रदेश में 5 वर्षों में मध्यम एवं कमजोर वर्ग के लिये बनेंगे 10 लाख आवास
18 Feb, 2025 08:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
50 हजार करोड़ रूपये का होगा निवेश
भोपाल । प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में शहरी क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम आय वर्ग के हितग्राहियों के लिये 10 लाख आवासों का निर्माण किया जायेगा। इन आवासों के निर्माण में 50 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा। इस राशि में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुमानित अनुदान राशि 23 हजार 25 करोड़ रूपये प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई है।
योजना में पात्र हितग्राही परिवारों के लिये हर मौसम के अनुकूल आवासों के निर्माण के साथ समुचित अधोसंरचना जैसे- सड़क, जल प्रदाय, सीवेज, पार्क तथा सामाजिक अधोसंरचना के रूप में आंगनवाड़ी, प्राथमिक शाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विकसित किये जायेंगे। राज्य शासन द्वारा सभी पात्र हितग्राही परिवारों को आवास दिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाई-यू 2.0) में अब तक करीब 2 लाख 90 हजार हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। योजना का क्रियान्वयन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
हितग्राहियों को 4 घटकों में किया जायेगा लाभान्वित
पीएमएवाई-यू 2.0 में जिन 4 घटकों में लाभान्वित किया जायेगा, उनमें आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न तथा मध्यम आय वर्ग के पात्र हितग्राही होंगे। बेनिफिशरी लेड कंस्ट्रक्शन (बी.एल.सी.) के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस वर्ग के पात्र हितग्राही अपनी स्वयं की भूमि पर आवास का निर्माण कर सकेंगे। अफोर्डेबल हाउसिंग एण्ड पार्टनरशिप (ए.एच.पी.) के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस वर्ग के हितग्राहियों को नगरीय निकायों, राज्य की अन्य निर्माण एजेंसियों तथा निजी बिल्डर/डेवलपर्स द्वारा आवासों का निर्माण कर प्रदान किया जायेगा। इसके अंतर्गत निजी डेवलपर द्वारा परियोजना में हितग्राहियों द्वारा आवास क्रय करने पर रिडीमेबल हाउसिंग वाउचर (आर.एच.व्ही.) प्रदान किया जायेगा। अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग (ए.आर.एच.) में कामकाजी महिलाओं, औद्योगिक श्रमिकों, शहरी प्रवासियों, बेघर और निराश्रितों एवं अन्य पात्र हितग्राहियों के लिये किराये के आवास बनाकर उपलब्ध कराये जायेंगे। इन्ट्रेस्ट सब्सिडी स्कीम (आई.एस.एस.) में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी एवं एमआईजी वर्ग के पात्र परिवारों को आवास ऋण पर ब्याज अनुदान प्रदान किया जायेगा।
योजना के दिशा-निर्देश अनुसार होगा क्रियान्वयन
पीएमएवाई-यू 2.0 में सिंगल वूमेन, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, कल्याण महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्प संख्यकों तथा समाज के अन्य कमजोर एवं वंचित वर्गों के व्यक्तियों को वरियता दी जायेगी। इसी के साथ योजना में सफाईकर्मियों, पीएम स्वनिधि योजना में चिन्हित स्ट्रीट वेंडरों, पीएम विश्वकर्मा योजना के विभिन्न कारीगर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों और बस्ती एवं चाल के निवासियों पर योजना में विशेष ध्यान दिया जायेगा। योजना में बड़े शहरों को मलिन बस्ती मुक्त करने की दिशा में भूमि को संसाधन के रूप में पीपीपी मॉडल पर परियोजनाओं के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी जायेगी। ईडब्ल्यूएस वर्ग के हितग्राहियों का अंशदान कम करने के लिये पूर्वानुसार क्रॉस सब्सिडी मॉडल को क्रियान्वित किया जायेगा। भूमिहीन पात्र हितग्राही परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति भी दी गई है। बीएलसी वर्ग के हितग्राहियों को प्रति आवास 2 लाख 50 हजार रूपये अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। लाभार्थी परिवारों द्वारा आवास के निर्माण के चरणों का स्वयं जियो टैगिंग का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ अविवाहित कमाऊ वयस्क सदस्यों को पृथक से लाभ प्रदान करने के प्रावधान को समाप्त कर एक हितग्राही परिवार में पति-पत्नी, अविवाहित बेटे-बेटियों को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) प्रथम चरण में मध्यप्रदेश अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से देश में दूसरे स्थान पर रहा है। पहले चरण में 9 लाख 45 हजार आवासों में से वर्तमान में 8 लाख 33 हजार आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। इन आवासों की स्वीकृति अनुदान राशि 19 हजार 400 करोड़ में से केन्द्र और राज्य शासन ,द्वारा 18 हजार 700 करोड़ रूपये की राशि हितग्राहियों को प्रदान की जा चुकी है।
बेस्ट प्राइज में पति के साथ शॉपिंग करने आई पत्नि की पिकअप वाहन की टक्कर से मौत
18 Feb, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
भोपाल। शहर के मिसरोद इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक से जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल पत्नि की मौत हो गई। जबकि उसका पति और बच्चा घायल हो गए। पुलिस ने पति की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार बंगरसिया में रहने वाली संजू किरार पति उमेद किरार (42) घरेलू महिला थी। उसका पति उमेद किरार निजी बैक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। बीते दिन संजू अपने पति और बेटी के साथ मिसरोद इलाके में स्थित ब्रेस्ट प्राइज में शॉपिंग करने आई थी। शाम करीब पॉच बजे वापस लौटते समय उनकी बाइक को पिकअप वाहन नंबर आरजे -17-जीबी-2202 के चालक ने टक्कर मारते हुए भाग गया। टक्कर लगने से उमेद बच्चों के साथ सड़क किनारे जा गिरा, जबकि पत्नि संजू सड़क पर गिरी और गिरते ही बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रुप से घायल संजू किरार सहित पति को इलाज के लिये जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही संजू किरार को मृत घोषित कर दिया। हादसे में उसकी बेटी और पति को मामूली चोटें आई है। थाना पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। टक्कर मारने वाला वाहन राजस्थान आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
सीएम सचिवालय में अफसरों का कार्य आवंटन
18 Feb, 2025 06:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सीएमओ के अफसरों के बीच काम का बंटवारा कर दिया है। यह दूसरा मौका है, जब सीएम ने 15 महीनों के भीतर एक बार फिर अपनी टीम में फेरबदल किया है। इसमें सबसे खास नाम चंद्रशेखर वालिम्बे का है। वे प्रमोटी आईएएस अधिकारी हैं। सीएमओ में उनके पास एडिशनल सेक्रेटरी का पद है। अब उन्हें जीएडी, जीएडी कार्मिक, गृह, जनसंपर्क, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, स्कूल शिक्षा, लॉ, जनजातीय कार्य, माइनिंग, वन, शहरी विकास, स्वास्थ्य विभाग, ट्रांसपोर्ट, जलसंशाधन, वाणिज्यिक कर, खाद्य एवं बाल विकास विभाग के बड़े काम सौंपे गए हैं। इसी के साथ जलबपुर और रीवा संभाग के समन्वय का काम दिया गया है।
इस कवायद से सीएम डॉ.मोहन यादव ने वालिम्बे का कद बड़ा कर सीधा मैसेज दिया है कि जो अफसर ईमानदारी और मेहनत से काम करेगा, उसका कद भी बढ़ा रहेगा। वालिम्बे की नियुक्ति में कई बड़े अधिकारी पिछड़ गए। डायरेक्टर भर्ती के आईएएस सिबि चक्रवर्ती एम. और टी.इलैया राजा पिछड़ गए। प्रदेश के प्रशासनिक इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार है, जब वालिम्बे के रूप में पहली बार सीधे माने जाने वाले अफसर को बड़े काम दिए गए हैं।
अब तक नहीं मिली फील्ड पोस्टिंग
वहीं, बड़ी बात यह भी है कि वालिम्बे प्रमोट होकर आईएएस तो बन गए, लेकिन उन्हें फील्ड पोस्टिंग अब तक नहीं मिली है। यानी वे कलेक्टर नहीं बन पाए। इसकी बड़ी वजह उनका सीधा होना ही रहा। वे अपनी पोस्टिंग के लिए लॉबिंग नहीं कर पाए। इसके इतर उनके सभी बैच मेट कलेक्टर बन चुके हैं। यहां तक कि उनकी पत्नी भावना वालिम्बे भी कलेक्टर पदस्थ रही हैं।
सीएम ने इस तरह किया काम का बंटवारा
डॉ.राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव (एसीएस): कैबिनेट, सीएम के दौरे, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, सीएम की घोषणाएं, प्रशासनिक सुधार और नवाचार, राज्य के बड़े प्रोजेक्ट्स की मॉनीटरिंग, सिंहस्थ 2028 की मॉनीटरिंग और इंदौर-उज्जैन संभागों से जुड़ा प्रशासनिक समन्वय का काम दिया गया है।
सिबि चक्रवर्ती एम. सचिव: पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्योग विभाग, उर्जा, पर्यटन, मैपआईटी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक, सामाजिक न्याय, पर्यावरण, विमानन, कृषि, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन-डेयरी, मछुआ कल्याण और मत्स्य विभाग, धार्मिक न्यास, संस्कृति के साथ ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के प्रशासनिक के समन्वय का जिम्मा।
टी.इलैया राजा, सचिव: वित्त विभाग, संसदीय कार्य, सहकारिता, श्रम, अनुसूचित जाति कल्याण, नर्मदा घाटी एवं विकास, आयुष, नवकरणीय उर्जा, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, लोक सेवा प्रबंधन, राजस्व, टेक्निकल और हायर एजुकेशन विभाग का जिम्मा दिया गया है। इनके पास भोपाल, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के समन्वय का जिम्मा भी रहेगा।
चंद्रशेखर वालिम्बे, अपर सचिव: जीएडी, जीएडी कार्मिक, गृह, जनसंपर्क, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, स्कूल शिक्षा, लॉ, जनजातीय कार्य, माइनिंग, वन, शहरी विकास, स्वास्थ्य विभाग, ट्रांसपोर्ट, जलसंशाधन, वाणिज्यिक कर, खाद्य एवं बाल विकास विभाग के काम सौंपे गए हैं। साथ ही जलबपुर और रीवा संभाग के समन्वय का काम दिया गया है।
अरुण परमार, अपर सचिव: मुख्यमंत्री के दौरे और सीएम हाउस में होम, जेल और युवा कल्याण विभाग को छोड़कर अन्य विभागों की ई-फाइलों पर अनुमोदन करेंगे। सीएम के दौरों और मुलाकात के कार्यक्रम तय करने की जिम्मेदारी दी गई है।
लक्ष्मण मरकाम, अपर सचिव: तकनीकी शिक्षा, रोजगार सृजन, पर्यटन, मैपआईटी, ग्रामीण विकास, जनजातीय कल्याण, उद्योग जैसे विषयों पर रणनीति को लेकर सुझाव देंगे।
अरविंद दुबे, अपर सचिव: एसीएस डॉ.राजेश राजौर को रिपोर्ट करते हुए उनके काम भी देखेंगे। साथ ही विधानसभा के काम और मुख्यमंत्री की बैठकों के लिए चर्चा के बिंदु तैयार करेंगे।
महेश चौधरी, ओएसडी: सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करेंगे। सीएम की घोषणाओं की समीक्षा कर रिपोर्ट बनाएंगे। विजन डॉक्यूमेंट की जिम्मेदारी रहेगी।
राकेश गुप्ता, आईपीएस और ओएसडी: सुरक्षा से जुड़े कामों का समन्वय करेंगे। इनके पास गृह, जेल और खेल विभाग का काम रहेगा।