मध्य प्रदेश
एमपी टूरिज्म बोर्ड को प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के लिए मिला स्कॉच अवॉर्ड-2024
16 Feb, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने ग्रहण किया अवार्ड
नई दिल्ली में 100वें स्कॉच समिट में मिला अवॉर्ड
भोपाल। एमपी टूरिज्म बोर्ड को उसके सतत पर्यटन पहल ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशंस’ के लिए प्रतिष्ठित SKOCH अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने हर्ष जताते हुए कहा कि MPTB सतत और जिम्मेदार पर्यटन के प्रति प्रतिबद्ध है। हम सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से मध्यप्रदेश को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित बनाने के सतत प्रयास कर रहे है। यह अवॉर्ड परियोजना को क्रियान्वित कर रहे सभी हितधारको और अधिकारियों का हौसला बढ़ाएगा। अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने नई दिल्ली में सिल्वर ओक हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में 100वें स्कॉच समिट के दौरान अवार्ड ग्रहण किया।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन का शुभारम्भ फरवरी 2022 में राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा पन्ना जिले से किया गया है। इस परियोजना को कोका-कोला इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित किया गया है और इसे साहस (SAAHAS) संगठन द्वारा क्रियान्वित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह पहल स्वच्छता, आगंतुक जागरूकता और राजस्व-साझाकरण मॉडल को सुनिश्चित करती है, जिससे स्थानीय संस्थानों को सशक्त बनाया जा सके।
यह परियोजना पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित 30 गांवों में सफलतापूर्वक लागू की गई है। पन्ना में मिली सफलता के बाद, MPTB ने इस पहल का विस्तार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और इसके आसपास के 16 गांवों में कर दिया है। इसके अलावा, इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए MPTB, साहस (SAAHAS) और स्वच्छ भारत मिशन, मध्य प्रदेश के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।
मालवीय नगर थाना अरेरा हिल्स में 1 महीने पहले महिला से हुई लूट का खुलासा
15 Feb, 2025 07:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरेराहिल्स मे नाहर अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा ।
अपराध मे लूटी गयी ज्वेलरी कीमत करीब 8 लाख रुपये तथा अपराध मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार रूपए का मसरूका जप्त ।
अपराध करने बाले दौनो आरोपी गिरफ्तार ।
अपराध मे प्रयुक्त प्लैटिना मोटरसाइकिल जप्त ।
आरोपी ने नशे की लत और मंहगे खर्च पूरा करने के लिए की थी लूट ।
यूपी और राजस्थान के टूरिस्ट प्लैस घूमने गया आरोपी ।
फरियादिया की ज्वैलरी नेकलेस कान के झुमके सोने चाँदी के सिक्के और अंगूठी जप्त।
1 माह से लंबित होने से पुलिस उपायुक्त जोन 02 ने किया था एसआईटी का गठन ।
एसआईटी ने 5 दिनो मे किया आरोपी को गिरफ्तार और लूटा हुआ मसरूका जप्त ।
भोपाल: पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अरेरा हिल्स मे हुई लूट को लेकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये थे । उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त डाँ संजय अग्रवाल जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में लूट के प्रकरण के लंवित रहने से एसआईटी का गठन किया ।
अपराध का घटनाक्रम-
दिनाँक 15.01.25 को फरियादी कैलाश तनवानी ने रिपोर्ट किया कि उनकी पत्नी संगीता तनवानी अपनी वहन सुजाता लखानी के साथ न्यूमार्केट घूमने गयी थी तभी जब बह ज्वैलर्स कि दुकान से गोल्ड रिपैयर कराकर लौट रही थी तो मोटर साइकिल पर दौ लडके आए और संगीता के हाथ से ज्बैलरी और पैसो का बैग छीन कर भाग गए आसपास के लोगो ने पीछा किया लेकिन आरोपी भाग गए ।
कार्यवाही का विवरण-
प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए अरेराहिल्स पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कि और संदेहियो से पूछताछ कि तथा तकनीकी संसाधनो कि मदद से आरोपियो को ढूढने का प्रयास किया लेकिन आरोपीगणो को पता नही चला। प्रकरण एक माह से लवित होने से पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल द्वारा आरोपियो कि पतारसी हेतु दिनाँक 09/02/25 को एसआईटी का गठन किया गया एसआईटी द्वारा महज 05 दिवस मे लूट का खुलासा किया तथा दोनो आरोपियो संदीप व दिनेश को गिरफ्तार किया ।
एसआईट द्वारा दिनेश को पकडने के लिए अयोध्या यूपी मे दविश दी लेकिन वहाँ से भागने मे कामयाव रहा बाद प्रकरण मे फरारी काट रहे आरोपी को ललितपुर यूपी के ग्राम जखौरा से गिरफ्तार किया तथा अपराध मे लूटा हुआ मसरूका जप्त किया तथा अपराध मे प्रयुक्त बाहन जप्त किया है फरियादि ने मसरूके की कीमत करीब 8 लाख रूपए बताई है मसरूके मे सोने डायमंड के आभूषण तथा सोने चाँदी के सिक्के अंगूठी तथा नगदी शामिल है ।
जप्त सामग्री का विवरण-
सोने डायमंड के आभूषण
सोने चाँदी के सिक्के अंगूठी व नगदी तथा अपराध मे प्रयुक्त वाहन कि कीमत 8 लाख 50 हजार रूपए है ।
नाम पता आरोपी-
1- दिनेश नरवरिया पिता सत्यभान नरवरिया उम्र 26 साल नि दामखेडा
2-• संदीप पिता बलराम दाँगी नि दामखेडा भोपाल।
सराहनीय भूमिका-
थाना अरेरा हिल्स - निरीक्षक मनोज पटवा थाना अरेराहिल्स उनि रमेश शर्मा प्रआर घरमेन्द्र बघेल आरक्षक बादाम अलावा दीपक सिटी सर्विलेंस
S.I.T टीम मे शामिल- उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी आनंदनगर ) सउनि सचिन बेडरे ( थाना अरेरा हिल्स ) प्रआर अमित व्यास प्रआर ब्रजेश सिह आर मनोज जाट (थाना अयोध्यानगर ) आर आशीष गौर ( मिसरोद) आर सुभाष ( कटारा हिल्स ) आर 1559 दिव्यांशु (थाना पिपलानी )आर आर आकाश आर दीपक साइवर जोन 02 कार्यालय
BREAKING: भोपाल के एक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया स्कूल, मचा हड़कंप
15 Feb, 2025 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिपलानी में स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने स्कूल की मेल आईडी पर मेल भेजा था। यह पूरा मामला शनिवार की सुबह हरमन माइनर स्कूल का बताया जा रहा है। शनिवार को स्कूल में बच्चों में छुट्टी थी। स्टाफ और परिजन छात्रों की मीटिंग के स्कूल में ही मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद भी फौरन उन्हें स्कूल से बाहर किया गया। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
बॉम्ब और डॉग स्क्वायड ने की स्कूल की जांच
पुलिस के साथ-साथ मौके पर बॉम्ब और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई। जिसके बाद स्कूल की तलाश ली गई। साथ एटीएस की टीम ने भी स्कूल की तलाशी ली।
तेलुगु भाषा में आया था मेल
स्कूल को बम से उड़ाने वाला मेल तेलुगु भाषा में लिखा हुआ था। स्कूल के स्टाफ में मौजूद एक व्यक्ति को तेलुगु भाषा आती थी। उसने मेल को ट्रांसलेट करके इसकी जानकारी दूसरे स्टाफों को दे दी। जिसके बाद तुरंत ही स्कूल को खाली करा लिया गया। पुलिस मेल आईडी का आईपी एड्रेस खंगाल रही है।
शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी समारोह में शामिल हुए कई बड़े दिग्गज मेहमान
15 Feb, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान का विवाह समारोह शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न हुआ। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमल नाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, सभी दलों के बड़े नेता और कई मेहमान शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कई संत भी पहुंचे। कुणाल सिंह की शादी जैन परिवार की बेटी रिद्धि से हुई है। रिसेप्शन का आयोजन भोपाल के नीलबड़ इलाके में स्थित वाना ग्रीन होटल में किया गया।
बेटे की बारात में शिवराज और साधना ने किया डांस
रिसेप्शन से पहले कुणाल सिंह की बारात निकाली गई। जिसमें साधना सिंह, शिवराज सिंह और भाई कार्तिकेय ने डांस किया। बारात में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी डांस करते नजर आए। शादी में उपराष्ट्रपति, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और कमल नाथ समेत कई मेहमान शामिल हुए।
हिंदू और जैन परंपराओं के अनुसार शादी
कुणाल सिंह चौहान की शादी भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी ऋद्धि से हुई है। शादी सनातन और जैन परंपराओं के अनुसार हुई।
कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर में
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी अगले महीने 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। शादी समारोह में वर-वधू पक्ष के चुनिंदा लोग और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कार्तिकेय की शादी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से हो रही है।
पीएम मोदी और राहुल गांधी को निमंत्रण
कार्तिकेय की शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। इस रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, मायावती, देशभर के सभी सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और सभी दलों के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
अब प्रदेश में शराब पीना होगा महंगा, नई आबकारी नीति लागू, खरीद-बिक्री पर भी सख्त नियम
15 Feb, 2025 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने नई आबकारी नीति जारी कर दी है। नई नीति के तहत प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों और गांवों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इतना ही नहीं नई नीति के तहत बिना पीओएस मशीन के शराब बेचने पर दुकान संचालक पर जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि यह आबकारी नीति 01 अप्रैल 2025 से प्रदेश में लागू कर दी जाएगी। धार्मिक क्षेत्र में शराब बंदी के बाद अन्य स्थानों पर दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है। बंद दुकानों की भरपाई के लिए अब शराब महंगी हो जाएगी।1 अप्रैल से 19 धार्मिक नगरों और गांवों में शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। ई-गारंटी के तहत साइबर ट्रेजरी चालान बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।
टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम
बता दें कि, मध्य प्रदेश में 20 साल में शराब की दुकानों में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब रेस्टोरेंट और बार में भी जगह बढ़ाने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. शराब की बिक्री पर निगरानी के लिए पीओएस मशीनें लगाने का फैसला लिया गया है। इससे सरकारी टैक्स की चोरी भी रुकेगी। साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि किस दुकान से कितनी शराब बेची जा रही है। पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है।
राइड-हेलिंग कंपनियों से बाइक बुक कराने पर युवतियां को मिलता बुरा अनुभव, अभद्र और अश्लील बाते कर करते है परेशान, शिकायते बेकार
15 Feb, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: कम किराए और जल्दी घर पहुंचने के लालच में राइड-हेलिंग कंपनियों से बाइक बुक कराने का लड़कियों को बुरा अनुभव होता है। राइड ड्राइवरों का अश्लील व्यवहार और लड़कियों से व्यक्तिगत सवाल उन्हें परेशान करते हैं। राजधानी की लड़कियों का यह भी कहना है कि कई बार राइड ड्राइवर उन्हें फोन करके भी परेशान करते हैं। कंपनियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
करते है फोन पर अश्लील बातें
बाग सेवनिया की एक लड़की ने बाइक राइडिंग का अपना बुरा अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उसने राइड बुक की थी। काफी इंतजार के बाद उसने कंपनी के नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हुई। फिर उसने ऐप से मैसेज के जरिए राइडर से कॉल करने को कहा। इसके बाद उसने अपना नंबर मैसेज किया। रात 10 बजे अचानक राइडर के फोन आने लगे और वह अश्लील बातें करने लगा। ऐप पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गलत तरीके से ब्रेक लगाना
27 वर्षीय कामकाजी लड़की ने बताया कि उसने न्यू मार्केट से सुभाष नगर के लिए बाइक राइड बुक की थी। थोड़ी दूर चलने के बाद सवार बिना किसी कारण के सीट पर पीछे की ओर खिसकने लगा। स्पीड ब्रेकर होने के बाद भी बार-बार ब्रेक लगाकर शरीर को छूने की कोशिश करता रहा।
व्यक्तिगत सवाल पूछना
23 वर्षीय युवती ने बताया कि सवारी के दौरान वह बात करने लगा। इस दौरान सवार परिवार, काम और रिश्ते के बारे में बात करने लगा। सवालों को नजरअंदाज करने पर उसने अचानक बाइक की स्पीड बढ़ा दी।
इस तरह की शिकायतें मिल रही
सवारी खत्म होने के बाद अतिरिक्त पैसे मांगना।
बार-बार ब्रेक लगाकर शरीर को छूने की कोशिश करना।
सवारी के दौरान चालक व्यक्तिगत सवाल पूछता है।
बार-बार मोबाइल पर कॉल करके परेशान करना।
24 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन, 17 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
15 Feb, 2025 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: राजधानी में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन, 17 से 21 फरवरी तक होगी प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ। राजधानी भोपाल की बड़ी झील में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 23 इकाइयों की टीमों के 565 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स नियंत्रण बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में यह प्रतियोगिता छठी बार आयोजित की जा रही है।
बड़े फेरबदल के साथ कांग्रेस की तयारी, जितेन्द्र सिंह की जगह अब हरीश चौधरी को मप्र की कमान सौपी, 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त
15 Feb, 2025 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल किया। 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। करीब छह पदाधिकारियों को पदमुक्त भी किया गया है। मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह की जगह हरीश चौधरी को कमान सौंपी गई है। चौधरी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं। जितेंद्र सिंह राजस्थान से थे।
प्रदर्शन निराशाजनक
जितेंद्र सिंह के प्रभारी कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया। इससे पहले कांग्रेस के पास 29 में से एक सीट थी। गुटबाजी और नेताओं की नाराजगी के चलते हाईकमान ने सिंह से सांसद की जिम्मेदारी वापस ले ली। हालांकि, सिंह के पास अभी भी असम का प्रभार है।
प्रदेश प्रभारी
बिहार कृष्णा अलावरु
हरियाणा बीके हरिप्रसाद
तेलंगाना मीनाक्षी नटराजन
हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ रजनी पाटिल
झारखंड के. राजू
ओडिशा अजय कुमार लल्लू
तमिलनाडु गिरीश
त्रिपुरा, मणिपुर, सिक्किम और नागालैंड सप्तगिरि शंकर
प्रभारी पद से मुक्त
राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेन्द्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भरत सिंह सोलंकी।
जगदीप धनखड़ ने पूछा, क्या लोकतंत्र में कार्यकारी नियुक्तियों में CJI को शामिल करने का कोई कानूनी औचित्य हो सकता है?
15 Feb, 2025 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि हमारे देश में या किसी भी लोकतंत्र में, क्या कोई कानूनी तर्क हो सकता है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश को सीबीआई निदेशक के चयन में भाग लेना चाहिए। क्या इसके लिए कोई कानूनी आधार हो सकता है? मैं समझ सकता हूं कि यह विधायी प्रावधान अस्तित्व में आया क्योंकि तत्कालीन कार्यकारी सरकार ने न्यायिक निर्णय को स्वीकार कर लिया था। अब इस पर फिर से विचार करने का समय आ गया है। यह निश्चित रूप से लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है। हम किसी भी कार्यकारी नियुक्ति में मुख्य न्यायाधीश को कैसे शामिल कर सकते हैं। धनखड़ भोपाल में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी में शिक्षकों और छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे।
संविधान पीठ के संगठन के बारे में चिंताओं को उजागर करते हुए, धनखड़ ने कहा, जब मैं 1990 में संसदीय कार्य मंत्री बना, तब 8 न्यायाधीश थे। अक्सर ऐसा होता था कि सभी 8 न्यायाधीश एक साथ बैठते थे। अनुच्छेद 145 (3) के तहत, एक प्रावधान था कि संविधान की व्याख्या 5 न्यायाधीशों या उससे अधिक की पीठ द्वारा की जाएगी। जब यह संख्या आठ थी, तो यह पांच हो गई और संविधान देश की सर्वोच्च अदालत को संविधान की व्याख्या करने की अनुमति देता है। संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 145(3) के तहत संविधान के जिस सार और भावना को ध्यान में रखा था, उसका सम्मान किया जाना चाहिए। अगर गणितीय दृष्टिकोण से विश्लेषण किया जाए, तो उन्हें पूरा यकीन था कि व्याख्या न्यायाधीशों के बहुमत द्वारा की जाएगी, क्योंकि तब संख्या 8 थी। आज भी वह संख्या पांच ही है। और अब यह संख्या चार गुना से भी अधिक है।
समीक्षा की वकालत
धनखड़ ने यह भी कहा कि न्यायपालिका की सार्वजनिक उपस्थिति मुख्य रूप से निर्णयों के माध्यम से होनी चाहिए। निर्णय खुद बोलते हैं। निर्णयों का वजन होता है। अगर निर्णय देश की सर्वोच्च अदालत से आता है, तो यह बाध्यकारी निर्णय होता है। निर्णयों के अलावा अभिव्यक्ति का कोई भी अन्य रूप अनिवार्य रूप से संस्थागत गरिमा को कमजोर करता है। फिर भी, मैंने यथासंभव प्रभावी ढंग से संयम बरता है।
मैं वर्तमान स्थिति की समीक्षा की मांग करता हूं ताकि हम उस मोड पर लौट सकें जो हमारी न्यायपालिका को ऊपर उठा सके। जब हम दुनिया भर में देखते हैं, तो हमें हर मुद्दे पर इतने प्रतिबद्ध न्यायाधीश कभी नहीं मिलते जितने हम यहां पाते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते धनखड़ और उपस्थित सीएस अनुराग जैन, बीयू कुलपति एसके जैन व अन्य।
संस्थाएं राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए मर्यादा में रहकर काम करें
धनखड़ ने कहा-न्यायिक आदेश द्वारा कार्यपालिका का शासन संवैधानिक विरोधाभास है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। संविधान में समरसता की परिकल्पना की गई है। संस्थागत समन्वय के बिना परामर्श प्रतीकात्मकता है। न्यायिक सम्मान के लिए जरूरी है कि संस्थाएं राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए संवाद कायम रखते हुए संवैधानिक मर्यादा में रहकर काम करें। सरकारें विधायिका के प्रति जवाबदेह होती हैं, लेकिन अगर कार्यपालिका का शासन सौंपा या आउटसोर्स किया जाएगा तो जवाबदेही की प्रवर्तन क्षमता नहीं रहेगी।
सनातन संस्कृति की गूंज! 22 देशों के प्रतिनिधि यूनाइटेड कांशियस कॉन्क्लेव में हुए शामिल
15 Feb, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन कालिदास अकादमी में आयोजित यूनाइटेड कॉन्शियस कॉन्क्लेव 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली किया। मुख्यमंत्री यादव ने शुभारंभ अवसर पर भगवान श्री महाकाल की आध्यात्मिक नगरी में विश्व के 22 देशों से यूनाइटेड कॉन्शियस कॉन्क्लेव (यूसीसी) में सनातन संस्कृति दर्शन पर चिंतन के लिए पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ विश्व के सर्वमान्य नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में विश्व को युद्ध से बचाने वाले सनातन के मानवीय मूल्यों और भगवान बुद्ध के विचारों को विश्व पटल पर स्थापित कर रहे हैं। युद्ध, आतंकवाद और अन्य खतरों के बीच बिखरते विश्व में सनातन संस्कृति के मूल्यों से एकता और विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देने का यूसीसी का यह प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के मूल्यों ने विश्व की कई सभ्यताओं को नवजीवन एवं संरक्षण प्रदान किया है। सनातन संस्कृति 'वासुदेव कुटुंबकम्' के ध्येय वाक्य को समाहित कर संपूर्ण वसुंधरा के जीवों को एक परिवार मानती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यूसीसी के 22 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने देश से नदियों का जल लाकर बाबा श्री महाकाल के जलाभिषेक करने को विश्व की एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि नदियों की जलधारा प्रकृति और हमें जीवन देती है। सनातन संस्कृति के मूल्य हमें नदियों के प्रति कृतज्ञ बनाते हैं और उनके संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देते हैं। यूसीसी का एकात्म चेतना का भाव अद्भुत है और आज के युद्ध के दौर में विश्व शांति की ओर अग्रसर करती है। एकात्म चेतना हम सभी को एक सूत्र में पिरोती है। भारत एवं भारतीय संस्कृति ने संपूर्ण विश्व को उसके कठिन समय में मार्गदर्शन प्रदान किया है। सनातन के इस महासंगम से यही कामना है कि इस संगम में जन्मे विचार विश्व को युद्ध से शांति और सद्भाव के मार्ग पर ले जाएंगे। यूसीसी के इस सनातन मूल्य आधारित चिंतन शिविर से सनातन जीवन मूल्य एवं विश्व में सह-अस्तित्व को बढ़ावा मिलेगा।
उज्जैन विश्व की शिक्षास्थली है
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने भगवान श्री महाकाल की धरती पर वासुदेव कुटुंबकम् का संदेश देने वाली यूसीसी की इस कॉन्क्लेव में आए 22 देशों के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन विश्व की शिक्षास्थली है, क्योंकि यहां भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा ने शिक्षा प्राप्त की थी। यूसीसी के इस चिंतन शिविर से निकले विचारों से विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का वैभव और गौरव 5000 वर्ष से भी पुराना है। यह विश्व की एकमात्र प्राचीन सभ्यता है, जो नए विचारों को आत्मसात कर अपने पुराने वैभव के साथ विश्व में परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और सनातन संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सनातन मूल्य हमें सभी विचारों और संस्कृतियों का सम्मान करना सिखाते हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुसार ज्ञान केवल अक्षरों या लिखित शब्दों तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह समझ विकसित करता है। हमारा दर्शन कृतज्ञता का भाव विकसित करता है। भारतीय ज्ञान परंपरा हमेशा से समृद्ध रही है। हमने कभी ज्ञान का पेटेंट नहीं कराया, बल्कि उस ज्ञान का प्रचार-प्रसार कर संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए उसका उपयोग किया है। भारत की धरती पर अभी प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पवित्र गंगा मां में स्नान कर पुण्य लाभ एवं आनंद की प्राप्ति कर रहे हैं।
सत्य एक है, विद्वान लोग उसकी अलग-अलग व्याख्या करते हैं
कार्यक्रम में संस्कृत और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सत्य एक है, विद्वान लोग उसकी अलग-अलग व्याख्या करते हैं। सनातन संस्कृति 'सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्' के मूल्यों पर आधारित चरित्र निर्माण करती है। हमारी विचारधारा सभी को सुखी, निरोगी और मंगलमय जीवन की कामना कर विश्व का मार्गदर्शन करती आई है। यूसीसी द्वारा 22 देशों के प्रतिनिधियों को उज्जैन की धरती पर एकत्र करना एक अद्भुत संयोग है। इस कॉन्क्लेव में हुए चिंतन के परिणाम से विश्व का कल्याण होगा एवं भारत पुनः विश्वगुरु का दर्जा प्राप्त करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश के पूजन से की गई। इसके बाद 'अनलॉकिंग द ह्यूमन पोटेंशियल' पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, इटली से स्वामी सूर्यानंद सरस्वती, आचार्य विवेक गुप्ता, राजेश रवींद्रनाथ, विक्रांत सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।
मौसम में बदलाव: मध्य प्रदेश में गर्मी का अहसास, 18 के बाद गिर सकता है तापमान
15 Feb, 2025 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां लगातार तापमान में गिरावट आ रही थी वहीं शुक्रवार से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। यानी, पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सर्दी का असर सुबह और रात में ही देखने को मिलेगा।
वर्तमान में कोई मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं
वर्तमान में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है।मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव था। इस वजह से प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिला, लेकिन यह सिस्टम अब लौट गया है। इसलिए शुक्रवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वजह से धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला में पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया। रतलाम में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद तापमान 32.2 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 28.4 डिग्री, इंदौर में 29.1 डिग्री, ग्वालियर में 29.5 डिग्री, उज्जैन में 30.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 29.3 डिग्री दर्ज किया गया।
जाने कब बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की तरफ एक्टिव होने की संभावना है। इस वजह से 18 फरवरी से प्रदेश में दिन-रात के तापमान में फिर से गिरावट होने का अनुमान है, जो अगले तीन से चार दिन तक रह सकता है। फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही है। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
15 फरवरी: दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। रात और सुबह के समय ठंडक बनी रहेगी।
16 फरवरी: दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रात और सुबह के समय ठंडक बनी रहेगी।
सौरभ शर्मा केस: सिंघार ने सरकार को घेरा, कहा- किसी केंद्रीय मंत्री को जाते थे 2 करोड़
15 Feb, 2025 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर सौरभ शर्मा मामले को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत कई बड़े नेताओं पर भी आरोप लगाए हैं। शनिवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सौरभ को बचाना चाहती है। उसके घर मिले दस्तावेजों की जांच होनी चाहिए।
40 दिन की फरारी के दौरान वह कहां था? उसकी मदद किसने की? इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह सच सामने आना चाहिए। सौरभ शर्मा की कॉल डिटेल अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। कॉल डिटेल सामने आने के बाद कई अफसर और नेता बेनकाब होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग से हर महीने एक केंद्रीय मंत्री के पास 2 करोड़ रुपए जाते थे। नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री गोविंद राजपूत को घेरते हुए कहा कि राजपूत पूरा रैकेट संभालते थे। दशरथ पटेल और अलीम खान रिटायर होने के बावजूद भ्रष्टाचार करते रहे। इनके अलावा संजय धांडे, संजय श्रीवास्तव ने गोविंद सिंह के साथ मिलकर घोटाला किया।
सिंघार ने कहा कि एक साल में करीब डेढ़ हजार करोड़ की कमाई हुई। हर महीने डेढ़ सौ करोड़ की कमाई हुई। इसके साथ ही मंत्री गोविंद राजपूत ने साल 2019 से 2024 के बीच कई जमीनें खरीदीं। राजपूत ने अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर 400 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी। मंत्री राजपूत ने अपनी सास और रिश्तेदारों के नाम पर 200 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी। उन्होंने कहा कि साल 2023 में गोविंद राजपूत ने हलफनामे में 134 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया।
नेता प्रतीक्षा के मुख्य आरोप
सौरभ शर्मा के यहां से मिले दस्तावेजों की जांच नहीं की गई, उसे 41 दिन बाद गिरफ्तार किया गया।
सौरभ शर्मा के फोन की सीडीआर जारी नहीं की गई, जिससे कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम उजागर हो सकते हैं।
गोविंद राजपूत इस पूरे रैकेट को हैंडल करता था, सारी डीलिंग उसके ऑफिस में ही होती थी।
गोविंद राजपूत ने 2019 से 2024 के बीच अपनी पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के नाम पर 600 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति अर्जित की।
2023 में हलफ़नामे में 134 करोड़ की अपनी संपत्ति छिपाई।
ज्ञानवीर समिति के नाम पर दान की आड़ में ज़मीन की हेराफेरी की गई।
गोविंद सिंह राजपूत और उनके व्यापारिक साझेदारों ने दिल्ली की डिफ़ेंस कॉलोनी में भी ज़मीन खरीदी।
परिवहन विभाग से एक केंद्रीय मंत्री को हर महीने 2 करोड़ रुपए देने का आरोप।
कोयला ट्रांसपोर्ट में नियमों की अनदेखी, सिंगरौली में हादसे ने ली दो की जान
15 Feb, 2025 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के मांडा थाना क्षेत्र में एक डंपर के चालक ने बाइक सवार रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति को शुक्रवार सुबह सामने से टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने अदाणी कंपनी की चार बसें और कंपनी से अनुबंधित दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।
कई थानों का बल मौके पर तैनात किया गया
घटनाक्रम के बाद शुक्रवार रात करीब आठ बजे कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंच गए। प्रभारी आइजी साकेत पांडे के मुताबिक हालात नियंत्रित हैं। कई थानों का बल मौके पर तैनात किया गया है।
डंपर चालक फरार है
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 11 बजे अमिलिया खदान से आ रहे डंपर के चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंपर भी पलट गया। डंपर चालक फरार है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने अमिलिया घाटी से गुजर रहे दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद घटनास्थल से करीब सात किमी दूर अदाणी की कंपनी से शिफ्ट के कर्मचारियों को लेने के लिए निकलीं चार बसों को बधोरा गांव के पास रात साढ़े सात बजे आग के हवाले कर दिया।
खदानों की गाड़ियों की आवाजाही बंद थी
बताया गया कि हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और कोयला खदान प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां से खदानों की गाड़ियों की आवाजाही बंद थी, लेकिन जैसे वाहन निकलना शुरू हुए तो आक्रोशित लोगों ने वाहनों को रोककर आग लगाना शुरू कर दी।
सिंगरौली में एक डंपर के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। इसके बाद गुस्से में आए लोगों ने चार बसों और दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। पथराव किए जाने की बात भी सामने आई है। स्थिति काबू में है। शनिवार को बैढ़न में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।-केके पांडे, एसडीओपी, देवसर
शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
14 Feb, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए और प्रसव पूर्व जांच के माध्यम से हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की समय पर पहचान हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध रूप से सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता जरूरी है। जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार लाया जा सके। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण के लिये सेवा प्रदाय एवं भर्ती प्रक्रिया की वृहद समीक्षा की।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य मानकों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आधुनिक चिकित्सा अधोसंरचना, अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में अभूतपूर्व प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन की वृद्धि के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती चल रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी भर्ती प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए, जिससे चिकित्सा सुविधाओं का लाभ तेजी से आमजन तक पहुंचे।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है। चिकित्सकीय श्रेणी में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 3,689 पदों पर भर्ती की जा रही है। नर्सिंग श्रेणी में 5,762 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। पैरामेडिकल एवं तकनीकी स्टाफ के तहत 454 लैब टेक्नीशियन, 114 रेडियोग्राफर, 21 फिजियोथेरेपिस्ट और 8 काउंसलर के पद कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से भरे जा रहे हैं। इसके अलावा, 1,744 सीधी भर्ती के अविज्ञप्त पदों की पूर्ति के लिए भी मांग पत्र भेजा गया है। संचालक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा दिनेश श्रीवास्तव, संचालक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल मनोज सरियाम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने इंदौर में ग्रिड ऑपरेटर का किया सम्मान
14 Feb, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार की शाम इंदौर शहर के विजय नगर जोन अंतर्गत 33/11 केवी के नए रसोमा ग्रिड का निरीक्षण किया। आरडीएसएस के तहत बने इस ग्रिड की लागत 2.35 करोड़ रूपये है। मंत्री तोमर ने रसोमा ग्रिड के ऑपरेटर राकेश पासवान को श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। पुष्पहार पहनाकर सम्मान भी किया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्रिड ऑपरेटर व इंजीनियरों से आईसोलेटर, वीसीबी ऑपरेट करवाकर ग्रिड की आंतरिक व्यवस्था को देखा। उन्होंने ग्रिड की लॉगबुक देखी, इसमें दर्ज ट्रिपिंग की वजह पूछी।
ऊर्जा मंत्री ने ट्रिपिंग का स्तर न्यूनतम बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छता में आगे है। इसमें सभी का परिश्रम परोक्ष रूप में शामिल है। बिजली कार्यालयों, ग्रिडों पर स्वच्छता बनाए रखने में प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी सतत ध्यान दें। ऊर्जा मंत्री तोमर को आरडीएसएस, इंदौर शहर की बिजली व्यवस्था की जानकारी मुख्य अभियंता कार्य एस.एल. करवाड़िया ने दी।