मध्य प्रदेश
प्रदेश के सिंचाई रकबे को एक करोड़ हेक्टेयर तक ले जाने के लिए समय-सीमा में निर्माण गतिविधियां की जाए पूर्ण - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
19 Feb, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में सिंचाई के रकबे को वर्ष 2028-29 तक एक करोड़ हेक्टेयर तक करने का लक्ष्य है। अत: सभी परियोजनाओं में निर्माण गतिविधियों का संचालन समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ - 2028 में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ओंकारेश्वर दर्शन के लिए भी जाएगी। अत: ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर घाट निर्मित किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्देश नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की बैठक में दिए। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बड़ादेव संयुक्त माईक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत टेरिया नाला बांध, सानेर बांध और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के निर्माण कार्य, सोण्डवा माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना, धार उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना, बहोरीबंद उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना, नर्मदा-झाबुआ-पेटलावद-थांदला-सरदारपुर उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना, ढ़ीमरखेड़ा माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना, बरगी व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत नहर निर्माण, महेश्वर-जानापाव उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में ओंकारेश्वर और नावघाट-खेड़ी जिला खण्डवा में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर घाट निर्माण और इंदिरा सागर ओंकारेश्वर पम्प स्टोरेज परियोजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान सहित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।
वित्त विभाग से जुड़े विभागीय नीतिगत विषयों पर उप मुख्यमंत्री देवड़ा से उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया विमर्श
19 Feb, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से नवीन मध्यप्रदेश हेल्थ सेक्टर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2025 के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने और उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण विमर्श किया गया। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों में पे-प्रोटेक्शन प्रावधानों पर भी गहन चर्चा हुई, जिसमें प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट के अनुमोदन के लिये प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। यह प्रावधान मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों को आकर्षित करने तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और वित्त विभाग से जुड़े विभिन्न नीतिगत विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए जनहितैषी प्रस्तावों पर उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने शीघ्र आवश्यक बजट प्रावधान सुनिश्चित करने की बात कही। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 3 का चौथी बार शतकीय रिकार्ड
19 Feb, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) की 660 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 3 ने अपनी कमीशनिंग के बाद चौथी बार 100 दिनों तक लगातार बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। इस यूनिट ने 10 नवम्बर 2024 से 18 फरवरी तक 100 दिनों में 1423.52 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया। उल्लेखनीय है कि पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों की ताप विद्युत यूनिट ने वर्ष 2024-25 में 13वीं बार 100 अथवा अधिक दिन तक अनवरत संचालित रहने का नया कीर्तिमान बनाया।
चौथे शतकीय रिकॉर्ड में सबसे अधिक उत्पादन
सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 3 द्वारा अपने चौथे शतकीय रिकार्ड में सबसे अधिक 1423.52 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया। इससे पूर्व इस यूनिट द्वारा 6 फरवरी 2022, 19 नवम्बर 2023 और 20 मार्च 2024 को लगातार 100 दिन तक बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया गया था।
सभी मापदंड में सफल हुई यूनिट नंबर 3
660 मेगावॉट की यूनिट ने जब चौथी बार 100 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया तब इसने विद्युत उत्पादन के स्थापित विभिन्न मापदंड को पूर्ण करने में सफलता पायी। यूनिट नंबर 3 ने 94.78 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 89.87 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 5.89 फीसदी ऑक्जलरी कंजम्पशन व 0.199 मिलीलीटर प्रति यूनिट विशिष्ट तेल खपत की उपलब्धि हासिल की।
ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के यूनिट नंबर 3 के अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से सभी को गर्व महसूस हो रहा है। इस यूनिट के अभियंताओं व कार्मिकों ने मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रदर्शन सुधार अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की वृहद समीक्षा की
19 Feb, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना नागरिकों के लिए एक प्रभावी स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र है। इसका लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक आसानी से पहुँचे, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि उन क्षेत्रों में भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों को योजना से संबद्ध किया जाए, जहाँ वर्तमान में उन्नत चिकित्सा सुविधाएं सीमित हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों को एम्पेनेलमेंट के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिससे राज्य के प्रत्येक नागरिक हर क्षेत्र तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंत्रालय में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की वृहद समीक्षा की। उन्होंने योजना के सुचारू संचालन, सतत निगरानी और अधिकतम हितग्राहियों तक इसका लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने योजना अंतर्गत लंबित भुगतानों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक बजट प्रावधान के लिये प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में अब तक 1 करोड़ 8 लाख परिवारों के 4 करोड़ 27 लाख हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। वर्तमान में 1,067 स्वास्थ्य संस्थान योजना अंतर्गत पंजीकृत हैं। योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 2,360 करोड़ रुपये के हितलाभ हितग्राहियों को प्रदान किये गये हैं। सीईओ आयुष्मान डॉ. योगेश भरसट सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सिंहस्थ - 2028 के प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित अद्यतन तकनीकों का उपयोग हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
19 Feb, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिंहस्थ-2028 को श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभूति बनाने के उद्देश्य से आवागमन, पार्किंग, स्नान, भीड़ प्रबंधन, आवास, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा, अपशिष्ट प्रबंधन सहित सभी पहलुओं के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। व्यवस्थाओं के संचालन में सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित सभी अद्यतन तकनीकों का उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को सिंहस्थ-2028 के प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित अद्यतन तकनीकों के उपयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में आईआईटी एल्यूमिनाए कॉउंसिल के सतीश मेहता द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से संचालित सोलर गोल्फ कार्ट, इलेक्ट्रिक मिनी बसों और 9 मीटर लंबी बसों से श्रद्धालुओं के आवागमन संबंधी प्रस्ताव रखा गया। उनके प्रस्ताव अनुसार देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर से उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में शहरी क्षेत्र में प्रायोगिक रूप से इस व्यवस्था के संचालन के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
शिवाजी जन्मोत्सव के कार्यक्रम में माइक बंद करने पर हंगामा
19 Feb, 2025 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तहसीलदार के प्रतिमा के सामने माफी मांगने पर शांत हुआ विवाद
भोपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार दोपहर लिंक रोड नंबर-1 पर छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव के कार्यक्रम के दौरान टीटी नगर तहसीलदार कुणाल राउत द्वारा साउंड सिस्टम का माइक बंद कराने की बात को लेकर हंगामा हो गया। इससे गुस्साए लोग शिवाजी की प्रतिमा के सामने ही धरने पर बैठ गए। बाद में टीटी नगर तहसीलदार कुणाल राउत के प्रतिमा के सामने ही माफी मांगने के बाद विवाद शांत हो गया। बीजेपी पार्षद पप्पू विलास घाड़गे ने बताया, रेडक्रॉस अस्पताल के पास चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित है। यहां 19 फरवरी को जन्मोत्सव कार्यक्रम करते हैं। बुधवार को भी कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान तहसीलदार आए और साउंड सिस्टम-टेंट हटा दिया। गुस्साए लोगो ने धरना देते हुए तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। वहीं तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझाइश देते हुए प्रतिमा के सामने माफी मांगी। इसके बाद विवाद शांत हो गया। मामले में तहसीलदार ने कहा कि साउंड सिस्टम या कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी। मैं सिर्फ साउंड सिस्टम बंद करने को कहा था। समाजजनों को कोई गलतफहमी हो गई थी। मेरा गलत उद्देश्य नहीं था। समाजजनों के कहने पर मैंने शिवाजी महाराज से माफी भी मांग ली।
हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर किया स्वागत
19 Feb, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह के रूप में राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर उनका अभिवादन किया। राज्यपाल दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्यपाल दत्तात्रेय को प्रदेश में जारी विकास गतिविधियों और जनकल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित इन्वेस्टर समिट और 24 एवं 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
19 Feb, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिन्दवीं स्वराज के संस्थापक, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिवाजी महाराज ने मातृभूमि के सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया। सच्चे अर्थों में शिवाजी महाराज ने भारत में धर्म, राष्ट्रीयता, न्याय और जनकल्याण के स्तम्भों के आधार पर सुशासन की स्थापना की थी। मां भारती के प्रति उनकी निष्ठा, त्याग और बलिदान से देशवासियों को अनंत काल तक प्रेरणा मिलती रहेगी।
धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर दो हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
19 Feb, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार धान उत्पादक किसानों को 2000 रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से उनके बैंक खाते में अंतरित करेगी। इसका लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा। किसानों के हित में प्रदेश सरकार ने पहले कोदो-कुटकी के उत्पादन पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया। गेहूं उत्पादक किसानों से भी 2600 रुपए प्रति क्विंटल उपज खरीदी जाएगी। दुग्ध उत्पादक किसानों से सरकार दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस भी देगी। किसानों को सोलर पंप देकर उन्हें बिजली के बिल से भी मुक्ति दिलाई जायेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर नगरीय निकाय में गीता भवन बनाए जाएंगे। उमरिया में सोन नदी पर 45 करोड़ रुपए की लागत से नए पुल का निर्माण होगा। एक अन्य पुल भी 32 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को उमरिया जिले के नौरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि अटलजी का व्यक्तित्व काफी विराट था। इस वर्ष उनकी जन्मशताब्दी मनाई जा रही है। देश में पहली बार गांव-गरीब के बारे में किसी ने सोचा तो वे श्रद्धेय वाजपेयी जी थे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से आज गांवों में आवागमन सुगम हुआ है। गांवों को विकास और शहरों से जोड़ने वाले पहले व्यक्ति भारत रत्न अटलजी ही थे, जिनके सामने संसद में पक्ष-विपक्ष के सभी नेता नतमस्तक रहते थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है कि अब 250 की आबादी वाले गांवों में भी सड़कें बनाई जाएंगी। गरीबों को पक्का मकान देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में आनंद होना चाहिए। यह प्रदेश सरकार का संकल्प है। गरीबों का भी देश-प्रदेश में अधिकार है। समाज के वंचित वर्ग को पक्के मकान मिलने चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की हैं। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पधार रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी बात की कमी नहीं है। पर्याप्त बिजली और पानी है। यहां कोई भी उद्योग फल-फूल सकता है। सरकार ने ऐसी नीतियों को मंजूरी दी है कि स्थानीय युवा भी उद्योगपति बनें और खुद कमाने के साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें। सरकार ने दो से ढाई करोड़ की फैक्ट्री लगाने पर भी अनुदान देने का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
उमरिया जिले के ग्राम पौड़ी में 600 मेगावॉट की ताप विद्युत परियोजना की इकाई स्थापित की जाएगी।
बांधवगढ़ में टाइगर रिजर्व के बाहर जू का निर्माण किया जाएगा। यह इलाका भविष्य की दृष्टि से पर्यटन केंद्र बनेगा।
बिलासपुर में कॉलेज निर्माण और भगवान विष्णु के धाम टकटई को 4 स्थानों से जोड़कर पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा।
उमरिया में हॉकी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए एस्ट्रो टर्फ बनेगी।
सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में 8वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
19 Feb, 2025 09:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुसाइड नोट में लिखा- आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता
भोपाल। परवलिया थाना इलाके में तारा सेवनिया में स्थित सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल के कमरे में आठवीं कक्षा के छात्र द्वारा फांसी लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। छात्र का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस की शुरुआती जॉच में बीमारी के चलते उसके डिप्रेशन में रहने की बात सामने आई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो कि अंग्रेजी भाषा में कर्सिव राइटिंग में लिखा हुआ है। नोट में छात्र ने लिखा है की आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता, इसके साथ ही नोट में अन्य बातें भी लिखी है, जिसे जॉच के लिये भेजा गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवीन नगर, ऐशबाग में रहने वाले संतोष कुशवाह प्राइमरी स्कूल चलाते हैं। स्कूल चलाते हैं। उनका 14 साल का बेटा वंश कुशवाहा दो साल से परवलिया के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल आवासीय स्कूल के हॉस्टल में रहकर आठवीं की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में वंश से बड़ी एक बहन और छोटा एक भाई है। मंगलवार शाम को वंश योगा क्लास के बाद हॉस्टल में अपने कमरे में आया था। रात करीब साढ़े 7 बजे हॉस्टल के सभी बच्चे रोजाना की तरह खाना खाने के लिए मैस में गए थे। वंश के साथ कमरे में रहने वाले सहपाठियों ने उसे खाने के लिये साथ चलने को कहा। इस पर उसने कहा कि तुम लोग चलो मैं थोड़ी देर में आता हूं। इसके बाद उसके साथी छात्र खाना खाने चले गए। जब वे वापस कमरे में लौटे तो उन्हें वंश का शरीर फांसी के फन्दे पर लटका नजर आया। छात्र ने खिड़की पर टॉवेल का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। बच्चों ने तुरंत ही हॉस्टल स्टॉफ को इसकी सूचना दी। स्टॉफ ने तुरंत ही इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। एफएसएल टीम का रूम की तलाशी के दौरान कॉपी का फटा पन्ना मिला। इस पर अंग्रेजी में सात-आठ लाइनें लिखी हैं। यह सुसाइड नोट अंग्रेंजी के कर्सिव राइटिंग में है। इसमें छात्र ने लिखा है, कि आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता। ऐसे कोई कैसे धोखा दे सकता है। हालांकि, इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। सब अच्छे हैं। पता नहीं, आगे क्या होगा। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट्स इस पर लिखी राइटिंग और वंश की हैंड राइटिंग का मिलान कर रहे हैं। वहीं पुलिस की शुरुआती जॉच में पता चला है कि छात्र वंश की आहार नली में कोई समस्या बड़ी थी, जिसके कारण उसे भोजन करने में दिक्कत होती थी। और खाना खाने के बाद उसे बहुत सारा पानी पीना पड़ता था। परवलिया पुलिस ने बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद छात्र का शव परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें वंश मंगलवार शाम योगा क्लास अटैंड कर अपने रूम में आते हुए नजर आया। इसके बाद वह पानी की बॉटल भरने बाहर आया और वापस रूम में चला गया। बाद में उसके रूम में रहने वाले तीन अन्य बच्चे मैस में खाना खाने के लिये जाते दिखाई दिये। उन्होंने लौटकर देखा तो वंश फांसी लगा चुका था। कमरे का गेट बाहर से खुला था। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में वंश के रूम में कोई आता-जाता नहीं दिखा है। पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है।
राज्यपाल पटेल से हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की सौजन्य भेंट
19 Feb, 2025 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल से हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल पटेल ने शॉल, श्रीफल भेंट कर दत्तात्रेय का स्वागत किया। पटेल का दत्तात्रेय ने अंग वस्त्रम् पहनाकर अभिवादन किया। दोनों राज्यों के राज्यपालों द्वारा स्मृति प्रतीकों का पारस्परिक आदान-प्रदान किया गया। चर्चा के दौरान विकास के विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श भी हुआ।
आबकारी टीम का एक्शन मोड जारी:दबिश देकर पकड़ी गई हाथभट्टी शराब नष्ट करवाई
19 Feb, 2025 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। आबाकरी विभाग द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन मोड में है। टीम की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देश पर आबकारी की टीम ने गांधी नगर स्थित नई बस्ती विकास नगर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में हाथभट्टी शराब नष्ट करवाई। आबकारी अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की विकास नगर में हाथभट्टी शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। वहॉ प्लास्टिक के डिब्बों में भरी करीब 9 लीटर हाथभट्टी शराब को नष्ट करवाया। इस दौरान करीब 170 किलोग्राम गुड़ लाहन बरामद किया गया। सैंपल लेने के बाद उसे भी मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने आरोपी दिशांक पुत्र किशोर निवासी श्यामपुर को स्कूटी के साथ उस समय दबोच लिया जब वह विदेशी शराब लेकर जा रहा था। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके पहले टीम ने करीब एक दर्जन ढाबों और रेस्टारेंट दबिश देकर अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में बदलाव, हरीश चौधरी को मिला प्रदेश प्रभारी का पद
19 Feb, 2025 06:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश कांग्रेस में लगातार बदलाव का दौर चल रहा है इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी को भी बदल गया है भंवर जितेन्द्र सिंह की जगह हरीश चौधरी को प्रदेश का प्रभार दिया गया है। नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी कल पहली बार भोपाल आएंगे। वे पीसीसी में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों, पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक लेकर मेल-मुलाकात करेंगे। एक दिन पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नई दिल्ली में अलग-अलग उनसे मुलाकात की है। इस पर भाजपा ने तंज कसा है बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर इस मुलाकात को कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर बताया।
एमपी को संभालना चौधरी के लिए बडी चुनौती
मध्य प्रदेश कांग्रेस गुटबाजी से जूझ रही है खुद जीतू पटवारी कह चुके हैं कि कांग्रेम में गुटबाजी कैंसर की तरह है। ऐसे में हरीश चौधरी को प्रदेश संभालना एक बड़ी चुनौती होगी। प्रदेश कांग्रेस को जहां चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी टिक नहीं पा रहे हैं। तीन सालों में चार प्रभारी बदले जा चुके हैं। तीन दिन पहले भंवर जितेन्द्र सिंह को हटाकर राजस्थान के बायतू से विधायक हरीश चौधरी को मप्र का प्रभारी बनाया गया है।
नहीं टिक पार रहे प्रदेश प्रभारी
मोहन प्रकाश की जगह सितंबर 2017 में दीपक बावरिया को प्रदेश प्रभारी बनाया गया था। अप्रैल 2020 में दीपक बावरिया ने एमपी के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मई 2020 में मुकुल वासनिक एमपी के प्रभारी बनाए गए थे। सितंबर 2022 में मुकुल की जगह जेपी अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया था। अगस्त 2023 में जेपी अग्रवाल की जगह रणदीप सिंह सुरजेवाला को एमपी का प्रभार सौंपा गया था। दिसंबर 2023 में सुरजेवाला की जगह भंवर जितेन्द्र सिंह को इंचार्ज नियुक्त किया गया था। जितेन्द्र सिंह की जगह अब हरीश चौधरी को कमान सौंपी गई है। दरअसल भंवर जितेन्द्र सिंह के खिलाफ लगातार कांग्रेस आलाकमान तक ये शिकायतें पहुंच रहीं थीं कि वे गुटीय राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछेक लोगों के इशारे पर सारे फैसले हो रहे हैं। इसके बाद भंवर जितेन्द्र सिंह को हटाकर हरीश चौधरी को कमान दी गई है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 साल तक रोज एक पौधा लगाने का किया संकल्प
19 Feb, 2025 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पौधारोपण करते हुए 4 वर्ष का समय बीत गया. उन्होंने साल 2021 में पौधारोपण की शुरुआत की थी. वे रोज एक पौधा लगाते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री अक्सर सोशल मीडिया पर पौधारोपण की तस्वीर भी वायरल करते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 19 फरवरी 2021 को उन्होंने संकल्प लिया था कि रोज एक पौधा जरूर लगाएंगे. आज भी उनका अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि 4 सालों से लगातार में इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. यह अभियान महा अभियान बनता जा रहा है. जहां भी वह कार्यक्रम के दौरान पहुंचते हैं वहां लोग पौधारोपण की तैयारी पहले ही कर रखते हैं. इस प्रकार प्रतिदिन एक से ज्यादा पौधा लगाने का क्रम जारी है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने जीवन को सार्थक बनाते हुए जब भी मौका मिले पौधारोपण जरूर करें ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और शुद्ध वातावरण मिल सके.
जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ पर जरूर लगाए पेड़
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा कि यदि रोज पेड़ लगाना संभव नहीं हो तो अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर जरूर एक पेड़ लगाए, ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से मिट्टी का कटाव रुकता है, वहीं पानी का संरक्षण भी होता है. इसके अलावा पेड़ लगाने की और भी कई फायदे है.
एक पेड़ मां के नाम अभियान
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भी एक पेड़ मां के नाम अभियान चला कर इस महा अभियान को पवित्रता से जोड़ दिया है. लोगों द्वारा अपने पूर्वजों की याद में भी पौधे लगाए जा रहे हैं.
ममता बनर्जी के 'मृत्युकुंभ' वाले बयान पर मचा हंगामा, CM मोहन यादव ने मांगी माफी की मांग
19 Feb, 2025 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने पर राजनीति तेज़ हो गई है. ममता बनर्जी के बयान पर चौतरफा राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मोहन यादव ने कहा, महाकुंभ आस्था श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है, ऐसे में दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
मोहन यादव ने कहा, ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि लोगों का उनके जैसे संगठनों पर से विश्वास उठ रहा है.
गरीबों के लिए कोई सुविधा नहीं दी जा रही
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. कुंभ में भगदड़ की घटना पर बोलते हुए ममता ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन गरीबों के लिए कोई सुविधा नहीं दी जा रही.
कुंभ में कई मासूम लोगो की जान गई है
ममता के बयान पर बीजेपी के कई नेता कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि कुंभ में कई मासूम लोगों की जान गई है, उसमे पश्चिम बंगाल के भी लोग हैं जिनका नाम मरने वालों की सूची में नहीं है.