मध्य प्रदेश
सावधानी और सतर्कता रखें वाहन चालक, नींद और आराम का ध्यान रखना भी जरूरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
10 Mar, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी जिले के उपनी गांव के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में आठ श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि देर रात पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का प्रबंध किया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावित परिवार के साथ शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भगवान महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना भी की। उल्लेखनीय है कि मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की रविवार को देर रात हुई भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया में जारी संदेश के माध्यम से वाहन चालकों से वाहन सावधानी से चलाने, सड़कों पर आवश्यक सावधानी व सतर्कता रखने और अपने आराम व नींद का ध्यान रखते हुए वाहनों के संचालन की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं से कई परिवारों को अपूरणीय क्षति उठानी पड़ती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
शार्ट सर्किट को हल्के में न लें, तुरंत ठीक करवाएं
10 Mar, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आमजन को आगाह किया है कि घर अथवा संस्थान में कहीं भी शार्ट सर्किट हो रहा है तो उसे हल्के में न लें, बल्कि तुरंत इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर ठीक करवाएं। जरा सी असावधानी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आमजनों को भी करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहयोग करना आवश्यक है।
कंपनी ने कहा है कि यदि घरों में अर्थिंग नहीं है तो वायरिंग के पहले अर्थिंग जरूर दें। इसके साथ ही घटिया या सस्ती वायरिंग की बजाय मानक स्तर की वायरिंग करवाएं, ताकि शार्ट सर्किट से होने वाली हानियों से बचा जा सके। एक अनुमान के मुताबिक ज्यादातर शार्ट सर्किट की घटनाएं या तो घटिया वायरिंग के कारण होती हैं या फिर ज्यादा समय से पुरानी वायरिंग होने के चलते होती हैं। जरा सी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। बिजली कंपनी आपको पुरानी वायरिंग की जगह मानक स्तर की नई वायरिंग करवाने की सलाह देती है, ताकि शार्ट सर्किट की घटनाओं से बचा जा सके। यदि विद्युत लाइनों से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत हों तो तत्काल कॉल सेंटर के टोल फ्री नं. 1912 पर, "उपाय" ऐप एवं समीप के वितरण केन्द्र कार्यालय में अवश्य दें।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि घरेलू विद्युत उपकरणों, वायरिंग, स्विच इत्यादि को स्वयं सुधारने के बजाय किसी प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं लें। मानव जीवन अमूल्य है। बिजली के स्विच, सॉकिट, बिजली उपकरण बच्चों की पहुंच से दूर रखें। स्वीकृत भार से अधिक लोड का उपयोग न करें। उचित क्षमता के एम.सी.सी.बी, कट-आउट लगाने के साथ ही अच्छी गुणवत्ता की वायरिंग का ही उपयोग करें। वर्ष में एक बार अपने परिसर की वायरिंग, फिटिंग, अर्थिंग अनुभवी एवं दक्ष इलेक्ट्रीशियन से अवश्य जांच कराएं, ताकि शार्ट सर्किट की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सड़क दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को सहायता देने के दिए निर्देश
10 Mar, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करने तथा शोकाकुल परिजन को इस गहन को दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
प्रदेश के 700 हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रारंभ होगी व्यावसायिक शिक्षा
10 Mar, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रत्येक बिंदु को ठोस तरीके से लागू किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में तेजी से बढ़ती हुई विश्व की अर्थव्यवस्था में भारतीयों का किस प्रकार से योगदान हो उसकी चिंता की गई है। बढ़ती हुए आबादी के साथ जनता के लिये उनकी शिक्षा, कौशल और आकांक्षाओं के अनुरूप रोजगार का सृजन एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दे रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने नये शैक्षणिक सत्र में 700 नये उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नये ट्रेड एवं जॉब रोल्स शुरू करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा है। यह ट्रेड 21वीं सदी के नवीन कौशल उन्नयन पर आधारित है। वर्तमान में 2383 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के कोर्स चल रहे है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा देने वाले स्कूलों की संख्या 3 हजार से अधिक हो जायेगी। इन कोर्स में उन्नत कृषि को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है। डेयरी विकास से जुड़े कोर्स कन्स्ट्रशन ट्रेड अंतर्गत मेशन सहायक, कंस्ट्रशन पेन्टर, असिस्टेंट डिजाइनर, फैशन, हाउसकीपिंग, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड मैनेजमेंट के जॉब रोल्स भी प्रारंभ किये जायेंगे।
वर्तमान में संचालित कोर्स में कक्षा 9 और 10 में डाटाएंट्री ऑपरेटर, जूनियर फील्ड टेकनिशियन, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, रिटेलस्टोर, ऑपरेशन असिस्टेंट, प्रायवेट सिक्योरिटी गॉर्ड, फूड एण्ड बेवरीज, सर्विस असिस्टेंट, माइक्रो फ़ाइनेंस एग्ज़ीक्यूटिव, असिस्टेंट प्लम्बर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक सर्विस असिस्टेंट और फिजिकल एजूकेशन असिस्टेंट विषय प्रमुख है, कक्षा 11 और 12 में जिन कोर्स को प्राथमिकता दी गई है। उनमें जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सौलर पैनल टेक्नीशियन, ड्रोन सर्विस टेक्नीशियन, सीसीटीबी, फुटेज ऑपरेटर, फ्लोरीकल्चर, सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर प्रमुख है।
4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा
प्रदेश में वर्तमान में 2383 विद्यालयों में 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है। व्यावसायिक शिक्षा देने के लिये 4 हजार 700 से अधिक शिक्षकों को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये है।
उच्च शिक्षा विभाग की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई
10 Mar, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उच्च शिक्षा विभाग की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परामार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधायक प्रियंका पैची, झूमा डॉ. ध्यान सिंह सोलंकी एवं राजेन्द्र भारती, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन एवं आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत वरवड़े उपस्थित थे।
बैठक में महाविद्यालयों में छात्रों एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, महाविद्यालयों में नये संकाय शुरू करने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, जन-भागीदारी समितियों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के सुझाव विधायकों ने दिये।
बैठक में शिक्षकों के प्रशिक्षण, पदोन्नति, वेतन वृद्धि, स्थायीकरण, प्रौद्योगिकी उपयोग, स्थानांतरण प्रकिया, शिकायत निवारण समितियां और संसाधन बैंक बनाने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया शुभारंभ
10 Mar, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करता है। प्रदेश सरकार युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और खेल अधोसंरचना को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अंकुर खेल मैदान, भोपाल में शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएँ दीं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विपिन तिवारी ने बताया कि शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातार सात वर्षों से किया जा रहा है और इसे खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और दर्शकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें चिकित्सकों और वकीलों की टीम भी शामिल हैं।
प्रदेश में वन्य जीव पर्यटन से होगी रोजगार में वृद्धि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
10 Mar, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को शिवपुरी में नवनिर्मित "माधव टाइगर रिजर्व" का शुभारंभ किया। यह मध्यप्रदेश का 9वां और देश का 58वां नेशनल टाइगर रिजर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुनर्स्थापन प्रक्रिया से यहां लाई गई एक बाघिन को टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मुक्त आवास में छोड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन चंबल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। माधव टाइगर रिजर्व में बाघों का पुनर्स्थापन हो रहा है। वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से राज्य को 9वें नेशनल टाइगर रिजर्व की अभूतपूर्व सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टाइगर रिजर्व के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के विमोचन के साथ बाउन्ड्री वॉल का लोकार्पण भी किया।
चंबल में वन्य जीवों और मनुष्य के सह-अस्तित्व का अद्भुत नजारा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार चंबल क्षेत्र में वन्य जीव पर्यटन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में वन संपदा है और वन्य जीव बड़ी संख्या में हैं। चंबल क्षेत्र के कूनो में चीता, चंबल नदी में घड़ियाल और अब माधव नेशनल पार्क में बाघ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। चंबल में वन्य जीव और मनुष्य मिलकर सह-अस्तित्व के भाव से अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं। यह अद्भुत नजारा केवल चंबल में देखने को मिलता है। राज्य सरकार के प्रयासों से यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए विकास के नए द्वार खुलेंगे।
अब चंबल में भी सुनाई देगी बाघ की दहाड़
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत और विश्व में सबसे ज्यादा टाइगर मध्यप्रदेश की भूमि पर पाए जाते हैं। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। बाघों के विचरण के लिए सिर्फ चंबल क्षेत्र ही शेष था। यह कमी भी आज पूरी हो गई है। स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर इस बाघ आरक्षित क्षेत्र का लोकार्पण राज्य के समग्र विकास के लिए बढ़ते कदम हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव चंबल ने प्रदेश में वन्य जीव पर्यटन के मामले में अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि माधव टाइगर रिजर्व नया इतिहास लिखेगा। यह क्षेत्र अब बाघों के पुनर्वास से अपनी नई पहचान बनाएगा। यहां पहले से भालू, तेंदुआ, हिरण, चिंकारा, भेड़िया, सियार, साही, अजगर और गिद्ध जैसे वन्य प्राणियों का बसेरा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि नए टाइगर रिजर्व के विकास कार्यों में दूसरे जीवों के सह-अस्तित्व का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह कोई चिड़ियाघर नहीं, बल्कि मुक्त क्षेत्र है, जो वन्य जीवों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माधव टाइगर रिजर्व के लोगो का विमोचन किया और माधव नेशनल पार्क की बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण भी किया।
चंबल क्षेत्र में वन्यजीव पर्यटन की संभावनाएं प्रबल हुईं: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माधव टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व के बाद मध्यप्रदेश का तीसरा पुनर्जीवित किया गया नेशनल पार्क है। इससे चंबल क्षेत्र में वन्य जीव पर्यटन की संभावनाएं प्रबल हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर कूनो नेशनल पार्क में देश में विलुप्त हो चुके चीता को फिर से बसाया गया है। उन्होंने 10 मार्च 2023 को माधव नेशनल पार्क में पूर्व में 3 बाघ छोड़े थे। आज एक बाघिन को छोड़ा गया है। अब कूनो और माधव टाइगर रिजर्व का संयुक्त क्षेत्र 3000 वर्ग किलोमीटर से अधिक हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ मिलकर माधव टाइगर रिजर्व के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, वन राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स सेक्टर में नए निवेश की बढ़ी संभावनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
10 Mar, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आ रहा है। देश के केंद्र में स्थित होने के कारण यह प्रदेश उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम के व्यापार मार्गों को सुविधाजनक रूप से जोड़ते हुए एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभर रहा है। आधुनिक बुनियादी ढांचे, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और उद्योग समर्थक नीतियों के कारण प्रदेश निवेशकों के लिए नए अवसरों का द्वार खोल रहा है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में की जा रही रणनीतिक पहलों से मध्यप्रदेश अब सिर्फ ट्रांजिट पॉइंट नहीं, बल्कि पूरे भारत की आपूर्ति श्रृंखला का एक मजबूत आधार बन रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के हब के रूप में उभर रहा है। अपनी भौगोलिक स्थिति, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और उद्योग अनुकूल नीतियों के कारण यह प्रदेश निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।
बेहतर सड़कों और कॉरिडोर से लॉजिस्टिक्स को नई दिशा
प्रदेश में लॉजिस्टिक्स को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों का तेज़ी से विस्तार किया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, उत्तर-दक्षिण फ्रेट कॉरिडोर और भारतमाला परियोजना प्रदेश को लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र बना रही हैं। इंदौर और भोपाल में विकसित हो रहे मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) व्यापार को आसान और लागत प्रभावी बना रहे हैं।
हवाई मार्ग से निर्यात और उद्योग को नई गति
प्रदेश के छह प्रमुख हवाई अड्डों पर एयर कार्गो सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बड़ी ताकत मिल रही है। रीवा हवाई अड्डे के चालू होने से व्यापार और औद्योगिक परिवहन को नई रफ्तार मिली है। फार्मा, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और खाद्य प्र-संस्करण जैसे उद्योगों को अब कम समय में बेहतर लॉजिस्टिक्स सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।
डिजिटल तकनीक से लॉजिस्टिक्स और बिजनेस में आई ट्रांसपेरेंसी
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत विकसित डिजिटल लॉजिस्टिक्स प्रणाली व्यापारियों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। एकीकृत लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूएलआईपी) के माध्यम से पारदर्शी और कुशल लॉजिस्टिक्स सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रदेश के लॉजिस्टिक्स हब में स्मार्ट वेयरहाउसिंग, ऑटोमैटेड ट्रैकिंग और डिजिटल डिलीवरी सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है।
औद्योगिक विकास एवं लॉजिस्टिक्स में बेहतर तालमेल
प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विकास का गहरा तालमेल देखने को मिल रहा है। विक्रम उद्योगपुरी आईआईटीवीयूएल जैसी परियोजनाएं लॉजिस्टिक्स सेक्टर के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 11 औद्योगिक गलियारे और 20 स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र लॉजिस्टिक्स उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। हरित ऊर्जा समाधान और इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मजबूत नीति और प्रोत्साहन
मध्यप्रदेश सरकार लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आई है। निश्चित पूंजी निवेश पर 30% तक की वित्तीय सहायता, स्टाम्प ड्यूटी में 100% छूट और लॉजिस्टिक्स पार्कों के लिए अनुदान जैसी योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। ग्रीन लॉजिस्टिक्स को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार आईजीबीसी प्रमाणन प्राप्त इकाइयों को अतिरिक्त रियायतें दे रही है।
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नए अवसरों का केंद्र
प्रदेश की मजबूत आधारभूत संरचना, उन्नत तकनीक और उद्योग अनुकूल नीति इसे लॉजिस्टिक्स सेक्टर के सबसे प्रमुख निवेश केंद्रों में शामिल कर रही है। सरकार के स्पष्ट विजन और विकास रणनीति के चलते यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है।
थाना पिपलानी पुलिस द्वारा शातिर बाहन चोर को किया गिरफ्तार
10 Mar, 2025 06:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
1 सवारी आटो एवं 8 मोटरसाइकिले जप्त , कुल कीमत करीब 7 लाख 33 हजार रूपए
थाना पिपलानी पुलिस ने पूर्व से कई थानो से फरार वाहन चोर को किया गिरफ्तार।
पुलिस उपायुक्त जोन 02 द्वारा वाहन चोरो को पकडने के लिए किया था टीम का गठन।
टीम द्वारा पूर्व मे भी बाहन चोरो को गिरफ्तार कर टीम द्वारा 9 गाडिया कि थी बरामद ।
थाना पिपलानी थाना बिलखिरिया थाना छोला मंदिर पुलिस को थी आरोपी की तलाश।
दोनो आरोपी जीजा साला करते थे साथ चोरी ।
भोपाल के आउटर थाना क्षेत्रो से करते थे गाडी चोरी ।
भोपाल: पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर जोन 02 उपायुक्त श्री डाँ संजय अग्रवाल, जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, द्वारा सहायुक पुलिस आयुक्त दीपक नायक के नेत्रत्व मे लगातार हो रहे बाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित कि गयी थी ।
टीम द्वारा पहले विदिशा से चोरो को गिरफ्तार कर 09 मोटरसाइकल जप्त कि थी । इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी पिपलानी अनुराग लाल द्वारा कार्यवाही कर 1 सवारी आट व 09 मोटरसाइकिले चोरो से जप्त कि है मसरूके कि कुल कीमत 768000 रूपए है ।
अपराध का घटनाक्रम-
थाना पिपलानी मे फरियादि विनोद चौकसे कि रिपोर्ट पर दिनाँक 18/07/24 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्र 561/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था विवेचना दौरान पुलिस द्वारा एक अपाचे मोटरसाइकिल जो विलखिरिया से चोरी हुई थी एवं एक सीटी 100 जो पिपलानी से चोरी हुई थी आरोपी ब्रजेश आदिवासी के पिता जगदीश से दोनो मोटरसाइकिल जप्त कि गयी थी तथा जगदीश आदिवासी को जैल भेजा गया था । प्रकरण मे थाना बिलखिरिया और पिपलानी मे आरोपी कि तलाश थी ।
फरारी के दौरान आरोपी ब्रजेश द्वारा पुनः थाना पिपलानी क्षेत्र से एक सवारी आटो चोरी किया जिसपर अज्ञात आरोपी के विरू द्ध थाना पिपलानी मे 21/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि ब्रजेश आदिवासी उक्त आटो को अपने गाँव मे अपने जीजा राहुल के साथ उपयोग कर रहा है टीम गठित कर बजेश आदिवासी के घर पर दविश दी गयी लेकिन आरोपी ब्रजेश भागने मे सफल हुआ और आरोपी के घर से सवारी आटो बरामद हो गया था । ब्रजेश बार बार पुलिस को चकमा दे रहा था।
कार्यवाही का विवरण-
प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए उनि संतोष रघुवंशी चौकी प्रभारी आनंदनगर द्वारा अपने स्टाफ कि मदद से सभी संभावित स्थानो पर आरोपीगणो कि लगातार तलाश की । इसी चरण मे आरोपीगणो को गरिफ्तार करने के लिए मुखविर के जरिए एक मोटरसाइकिल का सौदा ब्रजेश आदिवासी से भोपाल मे करवाया गया ।
कल दिनाँक 5/03/25 को ब्रजेश एक प्लैटिना गाडी जो उसने छोला थाना क्षेत्र से चुराई थी मोटर साइकिल देने आया था तभी अपने स्टाफ कि मदद से घेरावंदी कर आरोपी ब्रजेश एवं उसके जीजा राहुल को घेरावंदी कर पकडा ।
ब्रजेश और उसके जीजा राहुल द्वारा कुल 08 मोटरसाइकिले एवं एक सवारी आटो पिपलानी विलखिरिया एवं थाना छोला छेत्र से चोरी करना स्वीकार किया है । जिसमे 04 मोटरसाइकिल एवं 01 सवारी आटो के चोरी के प्रकरणो की जानकारी थानो से मिल गयी है । 04 मोटरसिकिलो के संबंध मे वर्तमान मे जानकारी नही मिलने से धारा 106 बीएनएसएस मे जप्त कि गयी है ।
नाम पता आरोपी
1. ब्रजेश आदिवासी पिता जगदीश आदिवासी उम्र 20 साल नि ग्रामं बडेरा थाना गैरतगंज जिला रायसेन
2. राहुल मेढा पिता शातिलाल मेढा उम्र 26 साल नि काली मंदिर के पास बालविहार कालोनी आनंदनगर पिपालानी भोपाल स्थाई जिला धार
जप्त सामग्री का विवरण
क्र थाना अप क्र धारा बाहन क्र बाहन कम्पनी कीमत
1 थाना पिपालानी 21/25 303(2) बीएनएस MP04 ZZ 9256 ( सवारी आटो )
बजाज मैक्सिमो 3 लाख 50 हजार
2 थाना पिपलानी 561/24 303(2) बीएनएस (सीटी 100 मोटरसाइकिल ) 70000 रूपए
3 थाना पिपलानी 165/25 303(2) बीएनएस MP04 VM 8658 ( ड्रीम युवा मोटरसाइकिल ) 45000 रूपए
4 थाना बिलखिरिया 267/24 303(2) बीएनएस MP04QN9353 (अपाचे मोटरसाइकिल) 70000 रूपए
5 थाना छोला मंदिर 141/25 303(2) बीएनएस MP04QV0771 बजाज सीटी 100
मोटरसाइकिल 50000 रूपए
6 थाना पिपलानी इस्त 106 बीएनएसएस MP04MX8695 डिस्कवर 40000 रूपए
7 थाना पिपलानी 106 बीएनएसएस MP04MS7213 25000 रूपए
8 थाना पिपलानी 106 बीएनएसएस MP04MS7396 सीडी डीलक्स 38000 रूपए
9 थाना पिपलानी 106 बीएनएसएस MP04UB0502 एक्सेस 25000 रूपए
733000 रूपए लगभग
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक अनुराग लाल थाना प्रभारी पिपलानी , उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी आनंदनगर ) सउनि अजय बाजपेई ,प्रआर संतोष परवारी , प्रआर मुन्ना लाल , प्रआर हरिक्रष्ण बैरागी , प्रआर विकाश सिहं ,आर आर अहिवरण ,आर रेखा ,आर आशीष ,आर मोहर ,आर नरोत्तम, आर शिवा ,आर धनंजय
भोपाल में किसानों के मुद्दों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदर्शन के बीच टूटा मंच, कई नेता घायल
10 Mar, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेरने के लिए एकत्र हुए। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच गिर गया। मंच गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग नारेबाजी करने लगे। मंच गिरने से 7 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी शामिल हैं। इसमें जीतू पटवारी, हरीश चौधरी, राजीव सिंह भी शामिल हैं। इस हादसे में कई महिला कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण लोगों को एक-दूसरे के निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचना पड़ा।
किसानों का प्रदर्शन हुआ तेज
प्रदर्शन के दौरान मंच गिरते ही कांग्रेस का प्रदर्शन तेज हो गया. किसानों के प्रदर्शन को बड़ा रूप लेने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने वाटर कैनन के साथ आंसू गैस का भी इंतजाम किया था। मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी इतने ज्यादा थे कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर काबू पा लिया। मौके पर मौजूद फोर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस पहले से ही लोगों को रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब मंच टूटा तो कांग्रेस नेताओं में गुस्सा देखने को मिला। उनका विरोध और तेज हो गया। वे हाथों में झंडे लेकर प्रदर्शन करने लगे। उनका हंगामा भी तेज हो गया। प्रशासन उन्हें पूरी तरह से रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी प्रशासन की ओर बढ़ रहे थे।
सुबह से ही मंच सजाया जा रहा था, फिर भी अचानक मंच के गिरने से हर कोई हैरान रह गया। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैरिकेड्स पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जीतू पटवारी ने कहा कि इस तरह का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और किसानों के मुद्दे उठाए जाते रहेंगे।
25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए एसडीओ बाबू, EOW टीम की कार्रवाई
10 Mar, 2025 04:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर: EOW ग्वालियर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PWD विजयपुर जिला श्योपुर के SDO देवदत्त शर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। SDO यह रिश्वत राशि रेस्ट हाउस मरम्मत कार्य का भुगतान करने की एवज में ले रहा था. EOW आरोपी SDO के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह तोमर ने बताया कि फरियादी देवेंद्र धाकड़ और राजपाल धाकड़ द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया था कि उनकी रामलला कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर फर्म को वर्ष 2024 में लोक निर्माण विभाग विजयपुर के रेस्ट हाउस मरम्मत कार्य का टेंडर ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से मिला था। जो करीब 06 लाख रुपए था, जिसका संपूर्ण कार्य उनके द्वारा फरवरी 2025 में ही पूरा कर दिया गया था, लेकिन भुगतान के समय SDO लोक निर्माण विभाग विजयपुर देवदत्त शर्मा और सब इंजीनियर शैलेंद्र पचौरी द्वारा कार्य का भुगतान करवाने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर 30 हजार रुपए देने पर सहमति बनी, जिसमें से 5 हजार रुपए मैं पहले ही दे चुका हूं तथा 25 हजार रुपए सोमवार को देने हैं।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह तोमर ने निरीक्षक योगेंद्र दुबे के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई के लिए टीम गठित की। सोमवार को जैसे ही लोक निर्माण विभाग विजयपुर जिला श्योपुर के एसडीओ देवदत्त शर्मा व प्राइवेट इंजीनियर धमेंद्र गुप्ता को उनके निवास शासकीय क्वार्टर क्रमांक एच-2 पर 25 हजार रुपए की रिश्वत दी, वैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। जिस पर अपराध क्रमांक-35/2025 धारा-7 बीआरएनआईए 1988 संशोधित अधिनियम 2018 का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 मार्च को करेंगे माधव टाइगर रिजर्व का उद्घाटन
10 Mar, 2025 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस ऐतिहासिक अवसर पर टाइगर रिजर्व में एक बाघ और एक बाघिन को छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव टाइगर रिजर्व की 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सुरक्षा दीवार का भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माधव राष्ट्रीय उद्यान को देश के 58वें टाइगर रिजर्व और मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि टाइगर रिजर्व बनने से वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की यह बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि माधव राष्ट्रीय उद्यान ऐतिहासिक और प्राकृतिक दृष्टि से बहुत समृद्ध है। टाइगर रिजर्व घोषित होने से वन्य जीव संरक्षण के लिए संयुक्त प्रयासों को और बल मिलेगा। शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान अब प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है।
प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व बनने पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया कि वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर मिली है। भारत वन्यजीव विविधता और वन्यजीवों को संरक्षित करने वाली संस्कृति से धन्य है। हम अपने वन्यजीवों की रक्षा करने और निरंतर विकासशील ग्रह में जीवन को बनाए रखने में योगदान देने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे।
375 वर्ग किलोमीटर से अधिक में फैलाव
माधव टाइगर रिजर्व का आरक्षित वन क्षेत्र 32429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2422.00 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2671.824 हेक्टेयर है। इस प्रकार कुल क्षेत्रफल 37523.344 हेक्टेयर या 375.233 वर्ग किलोमीटर है।
अब बाघों की संख्या होगी 7
टाइगर रिजर्व में बाघों की कुल संख्या 5 है। इसमें 2 नर और 3 मादा शामिल हैं। बाघिन ने 2 शावकों को जन्म दिया है, जिनकी उम्र करीब 8 से 9 महीने है। सोमवार 10 मार्च को दो और बाघों के निकलने के साथ ही टाइगर रिजर्व में बाघों की कुल संख्या 7 हो जाएगी।
हमीदिया अस्पताल में हुआ डॉक्टरो पर जानलेवा हमला, 30-40 लोगों ने करी डॉक्टरों की पिटाई
10 Mar, 2025 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: हमीदिया अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया। इसमें तीन डॉक्टर घायल हो गए। एक जूनियर डॉक्टर के सिर में भी चोट आई है। मरीज के परिजन और करीब 30-40 लोग आईसीयू में घुस गए। डॉक्टरों का कहना है कि वे हथियारबंद थे। इस घटना के बाद डॉक्टर नाराज हैं। उन्होंने तत्काल सुरक्षा की मांग की है।
यह था मामला
हमीदिया अस्पताल के आईसीयू में मरीज डॉली बाई का इलाज चल रहा था। शनिवार-रविवार की रात करीब 1 बजे डॉली बाई की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में 30-40 लोग आईसीयू में घुस गए और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों पर हमला कर दिया। इस दौरान आईसीयू में 10 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे।
वीडियो सामने आया, पुलिस जांच में जुटी
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे परिजन
कोह-ए-फिजा थाना प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि उज्जैन निवासी 60 वर्षीय महिला को ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों के चलते भर्ती कराया गया था। रात करीब 1 बजे बंजारा समुदाय की इस महिला की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच हाथापाई हो गई, क्योंकि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई।
सीएमओ को लिखा पत्र
डॉक्टरों ने सीएमओ हमीदिया को पत्र लिखकर घटना का जिक्र करते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील भी की गई है। इसमें लिखा गया है कि इस घटना से अस्पताल परिसर में भय का माहौल है।
34वें ए वाई ए जेके आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स: वास्तुकला में उत्कृष्टता का जश्न
10 Mar, 2025 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: जेके सीमेंट लिमिटेड ने 9 मार्च को ताज लेकफ्रंट भोपाल में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह, 34वें जेके आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स विजेताओं की घोषणा समारोह का आयोजन किया। 35 वर्षों से वास्तुकला की पहचान का आधार बना यह प्रतिष्ठित समारोह, जेके सीमेंट लिमिटेड के अटूट समर्थन और प्रायोजन की बदौलत एक बार फिर शानदार सफलता हासिल करने में सफल रहा। दो दिवसीय समारोह में वास्तुकला की प्रतिभाओं का एक उल्लेखनीय जमावड़ा देखने को मिला, जिसमें इंदौर और भोपाल के वास्तुकला कॉलेजों के छात्र प्रविष्टियों की प्रदर्शनी देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े। अत्याधुनिक डिजाइन और अभिनव अवधारणाओं को प्रदर्शित करते हुए, प्रदर्शनी ने वास्तुकला के भविष्य की एक झलक प्रदान की।
समारोह का एक मुख्य आकर्षण भारत और विभिन्न अन्य देशों के प्रसिद्ध वास्तुकारों की उपस्थिति थी, जिन्होंने जूरी मीटिंग के दौरान 13 पुरस्कार श्रेणियों में विजेताओं का चयन करने के लिए लगन से विचार-विमर्श किया गया। उनकी विशेषज्ञता और सूझबूझ ने सुनिश्चित किया कि केवल सबसे योग्य प्रविष्टियों को ही उनकी संबंधित श्रेणियों में मान्यता से पुरस्कार मिल सकें। इस भव्य अवसर पर स्थानीय वास्तुकारों, निर्माण उद्योग के दिग्गजों और सम्मानित सरकारी अधिकारियों ने वास्तुकला में उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक साथ उपस्थित थे। यह समारोह उन वास्तुकारों की प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण था। जो रचनात्मकता और नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाते रहते हैं।
जेके एवाईए के प्रशासक श्री राणा प्रताप सिंह ने कहा, "हम 34वें जेके आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड्स विजेता की घोषणा समारोह की सफलता से रोमांचित हैं।" "यह समारोह वास्तुकला में उत्कृष्टता को पहचानने और उसका जश्न मनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हैं और इस समारोह को यादगार बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।" इसके अलावा 34वें जेके एवाईए के पेशेवर सलाहकार, कृष्ण कुमार धोटे ने कहा, "यह कार्यक्रम और प्रदर्शनी वास्तुकला के छात्रों के लिए बहुत जानकारीपूर्ण थी और मुझे विश्वास है कि यह उनके निकट भविष्य में उनकी बहुत मदद करेगी।" जेके सीमेंट लिमिटेड वास्तुकला समुदाय को समर्थन देने के लिए समर्पित है और आईआईए और अन्य वास्तुकला समुदायों के समर्थन से आने वाले वर्षों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने की अपनी परंपरा को जारी रखने की उम्मीद करता है।
विजेताओं की सूची:
ग्रीन आर्किटेक्चर अवार्ड
विजेता का नाम एआर. मनित रस्तोगी, नई दिल्ली.
प्रोजेक्ट का नाम सूरत डायमंड बोर्स, सूरत.
भारतीय वास्तुकला पुरस्कार (IAA)
वर्ष का वास्तुकार
विजेता का नाम एआर. संजय नायक, मुंबई.
प्रोजेक्ट का नाम प्रशासनिक कार्यालय जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, वासिंद.
प्रशंसा पुरस्कार
निजी आवास (पीआर)
विजेता का नाम एआर. अभिजीत कोठारी, नासिक.
प्रोजेक्ट का नाम हाउस ऑफ फाइव लाइन_अर्घ्य फार्महाउस, नासिक.
प्रशंसा पुरस्कार
ग्रुप हाउसिंग (जीएच)
विजेता का नाम एआर. बिजू कुरियाकोस, चेन्नई.
प्रोजेक्ट का नाम 38 और बरगद, बैंगलोर.
प्रशंसा पुरस्कार
सार्वजनिक भवन (पीबी)
विजेता का नाम एआर. ऋतुराज पारिख, गोवा.
प्रोजेक्ट का नाम नरिंदरपुर मार्केट, बिहार.
प्रशस्ति पुरस्कार
परियोजना डिज़ाइन की गई लेकिन क्रियान्वित नहीं की गई (पीडी-एनई)
विजेता का नाम अर. हरप्रीत कौर, बेंगलुरु.
प्रोजेक्ट का नाम सोलिना सिल्क फैक्ट्री, श्रीनगर.
युवा वास्तुकार पुरस्कार
विजेता का नाम अर. अरोती पन्यांग, अरुणाचल प्रदेश.
प्रोजेक्ट का नाम ग्रेट हॉर्नबिल गेट, ईटानगर.
राज्य भारतीय वास्तुकला पुरस्कार (आईएसएए)
(राज्य: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़)
वर्ष का राज्य वास्तुकार पुरस्कार
विजेता का नाम अर. रुचिर आर तिवारी, इंदौर.
प्रोजेक्ट का नाम मनमथा, उदयपुर.
राज्य प्रशस्ति पुरस्कार
विजेता का नाम अर. तुषार सोगानी, जयपुर.
प्रोजेक्ट का नाम रैफल्स होटल, जयपुर.
विदेशी देशों के वास्तुकला पुरस्कार (एफसीएए)
(काउंटी: बांग्लादेश, भूटान, केन्या, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल, सेशेल्स, श्रीलंका, तंजानिया और युगांडा)
विदेशी देशों का वर्ष का वास्तुकार पुरस्कार
विजेता का नाम अर. सैका इक़बाल मेघना, ढाका.
प्रोजेक्ट का नाम ज़ेबुन नेसा मस्जिद, आशुलिया, बी.डी.
विदेशी देशों का प्रशस्ति पुरस्कार
विजेता का नाम अर. पलिंडा कन्नंगारा, श्रीलंका.
प्रोजेक्ट का नाम द कोर्टयार्ड रेजिडेंस, बेंगलुरु.
विदेशी देशों का युवा वास्तुकार पुरस्कार
विजेता का नाम अर. कसुन सी परेरा, श्रीलंका.
परियोजना का नाम वारका उदावालावे, श्रीलंका.
मप्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, 12 मार्च तक पेश होगा बजट
10 Mar, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सबसे पहले सदन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। मध्य प्रदेश सरकार 12 मार्च को राज्य का बजट पेश करेगी। 24 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। वहीं, इस बार कांग्रेस सदन में हंगामा करने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत आज विधानसभा के पहले दिन किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करके की है।
पूर्व नेताओं को श्रद्धांजलि
विधानसभा में कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई पूर्व विधायकों के निधन पर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेयी, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर शोक जताया। सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए आभार प्रस्ताव पेश किया गया।
राज्यपाल का अभिभाषण
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को सस्ती दरों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें मात्र 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा युवाओं के समग्र सामाजिक विकास और महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक उन्नति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अभिभाषण पर 11 और 13 मार्च को चर्चा
राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने आभार प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 और 13 मार्च को चर्चा होगी।
चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर भारत को बधाई
राज्यपाल पटेल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भारत के प्रदर्शन पर खुशी जताई