राजनीति
जिस दिन केजरीवाल ने पार्टी बनाई, तभी से बात करना छोड़ दिया : समाजसेवी अन्ना हजारे
29 Jan, 2025 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल से बात नहीं करते। समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव और केजरीवाल पर कहा, जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। दिल्ली के लोग उम्मीदवार देखकर वोट दें। जिस दिन से केजरीवाल ने पार्टी बनाई है, मैं उससे बात नहीं करता।
हजारे ने कहा, केजरीवाल शुरुआत में मेरे साथ काम करने के लिए आया था। लेकिन, जिस दिन से केजरीवाल ने राजनैतिक महत्वकांक्षा से पार्टी बनाई, उस दिन से मैंने केजरीवाल से बात करना छोड़ दिया। इसलिए उसके विषय पर मैं कुछ नहीं बोल सकता। दिल्ली चुनाव में जनता के वोट देने को लेकर उन्होंने कहा, जनता उम्मीदवार देखकर शुद्ध आचार, शुद्ध विचार, जीवन निष्कलंक और जीवन में प्यार और जिसमें अपमान सहन करने की शक्ति हो, ये सब गुण जिसमें हो, जनता उस तहर के उम्मीदवार को ही वोट करे। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।
दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना है। एक ओर जहां केजरीवाल के नेतृत्व में आप लगातार तीसरी बार अकेले दम पर सरकार बनाने की कोशिश में लगी है, वहीं भाजपा विपक्ष की भूमिका से हटकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए बेताब है। जबकि पिछले दो चुनाव से एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज करने वाली कांग्रेस दिल्ली में अपना अस्तित्व बचाने के लिए मैदान में है।
अखिलेश करेंगे केजरीवाल के संग मंच साझा, 30 जनवरी को रोड शो में दिखेगी विपक्षी एकता
29 Jan, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच विपक्षी दलों की एकजुटता का नया नज़ारा देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंच साझा करने के साथ ही 30 जनवरी को रिठाला विधानसभा क्षेत्र में एक साथ रोड शो करेंगे।गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब सपा के नेता और सांसद अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव प्रचार करने जमीन पर उतरेंगे। खबर है कि कैराना से सांसद इकरा हसन भी आप के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगी।
अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देंगे
दिल्ली में सत्तारूढ़ आप को पहले ही तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) का समर्थन मिल चुका है। हालांकि आप और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां भारत गठबंधन का हिस्सा रही हैं, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। इस रोड शो के जरिए अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल अपनी एकता का प्रदर्शन कर भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देंगे। यह कदम क्षेत्रीय दलों की ताकत को प्रदर्शित करने और आगामी चुनावों के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह रोड शो दिल्ली की सियासत में नया मोड़ ला सकता है और इसके परिणाम आगामी विधानसभा चुनावों पर प्रभाव डाल सकते हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी।
दिल्ली में आप के समर्थन में प्रचार करने उतरेंगे बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा
29 Jan, 2025 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते दिखाई देने वाले है। पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। आप के सूत्र के अनुसार, आसनसोल से टीएमसी सांसद सिन्हा 1 और 2 फरवरी को करीब तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आप के लिए प्रचार करने वाले है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र, मुख्यमंत्री आतिशी का कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र और मनीष सिसोदिया का जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में
टीएमसी का मानना है कि अभिनेता से नेता बने, जो बिहार से हैं, दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को एकजुट कर सकते हैं। शहर में पूर्वांचली एक प्रभावशाली मतदाता हैं। सूत्र ने कहा कि एक या दो और टीएमसी नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी ने दिल्ली चुनाव के लिए आप को समर्थन दिया था, जहां भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं, इससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। टीएमसी और आप इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, जिसकी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस के खिलाफ भी अभियान चलाएगी, जो विपक्षी गठबंधन के भीतर बढ़ती दरार को दिखाता है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पिछले साल के मुकाबले 87 फीसदी ज्यादा मिला चंदा
29 Jan, 2025 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को पिछले साल के मुकाबले 87 फीसदी ज्यादा चंदा मिला। यह रकम 3,967.14 करोड़ रुपए का आंकड़े पर पहुंच गई। हालांकि चुनावी बॉण्ड के मामले में बीजेपी को झटका लगा है और इससे मिलने वाला चंदा घटकर आधा रह गया है। यह जानकारी 2023-24 की बीजेपी की सालाना ऑडिट रिपोर्ट से मिली है।चुनाव आयोग ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है। वहीं, कांग्रेस ने भी चंदे के मामले में छलांग लगाई है। कांग्रेस को 2022-23 की तुलना में 320 फीसदी ज्यादा चंदा मिला है। चुनावी बॉण्ड के मामले में भी कांग्रेस फायदे में है।इसके मुताबिक सत्तारूढ़ दल को मिले स्वैच्छिक योगदान में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है। यह साल 2022-23 में मिले 2,120.06 करोड़ रुपए से बढ़कर 2023-24 में 3,967.14 करोड़ रुपए हो गया। इलेक्टोरल बॉण्ड्स के रूप में बीजेपी को 1,685.62 करोड़ रुपए मिले हैं, जो कुल चंदे का 43 फीसदी है। वहीं 2022-23 में बीजेपी को इलेक्टोरल बॉण्ड्स से 1,294.14 करोड़ मिले थे, जो कुल चंदे का 61 फीसदी था।
लोकसभा चुनाव के साल में बीजेपी ने खूब पैसे खर्च किए
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉण्ड्स को असंवैधानिक बताते हुए इसे खत्म कर दिया था। लोकसभा चुनाव के साल में बीजेपी ने खूब पैसे खर्च किए हैं। पिछले साल पार्टी ने 1,092.15 करोड़ की रकम खर्च की थी। वहीं इस साल 1,754.06 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें से 591.39 करोड़ रुपए विज्ञापनों और प्रचार पर खर्च किए गए।कांग्रेस ने भी कुल चंदे के मामले में बीजेपी से पीछे रही, लेकिन उसकी चंदे की रकम में भी काफी इजाफा हुआ है। साल 2022-23 में कांग्रेस को 268.62 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, साल 2023-24 में कांग्रेस को 1,129.66 करोड़ का चंदा मिला है। इस तरह कांग्रेस के चंदे की रकम में कुल 320 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, कांग्रेस को 2022-23 की तुलना में 73 फीसदी ज्यादा चुनावी बॉण्ड मिले है। इस साल उसे 828.36 करोड़ रुपए के कुल चुनावी बॉण्ड मिले हैं जो 2022-23 में मिले 171.02 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं। कांग्रेस का चुनावी खर्च पिछले साल के 192.55 करोड़ रुपए से बढ़कर 619.67 करोड़ रुपए हो गया है।
केजरीवाल छोटी कार से आए, शीशमहल में रहे - राहुल गांधी
29 Jan, 2025 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के पटपड़गंज में रैली में कहा- अरविंद केजरीवाल जब आए थे, उनके पास छोटी सी गाड़ी थी। आपने केजरीवाल के घर की तस्वीर भी देख ली, वे शीशमहल में रहते हैं। उन्होंने कहा कि बाकी पार्टी वाले मोदी से डरें या न डरें, पता नहीं। लेकिन केजरीवाल जरूर कांप जाते हैं। जब दिल्ली में हिंसा हुई तो केजरीवाल कहीं नहीं दिखे। उन्होंने कहा था साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। मोदी तो शराब घोटाले जैसा फर्जी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर।
चुनाव आयोग ने केजरीवाल को यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर थमाया नोटिस
29 Jan, 2025 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कल शाम 8 बजे तक मांगा सबूत
नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच यमुना के पानी में जहर का मामला गरमा गया है। चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। यह नोटिस हरियाणा की ओर से यमुना के पानी को जहरीला करने के उनके आरोपों पर है। केजरीवाल ने दावा किया था कि अगर दिल्ली जल बोर्ड ने जहर नहीं पकड़ा होता, तो सामूहिक नरसंहार हो सकता था। EC ने चिंता जताई है कि केजरीवाल के आरोपों से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इनमें क्षेत्रीय समूहों के बीच दुश्मनी, पड़ोसी राज्यों के निवासियों के बीच तनाव और पानी की कमी के कारण कानून-व्यवस्था की समस्याएं शामिल हैं। EC ने केजरीवाल से कल शाम 8 बजे तक सबूत देने को कहा है।
'दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी', रामदास अठावले
28 Jan, 2025 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी और पार्टी के लिए अगले 25 सालों में सत्ता में वापसी करना मुश्किल होगा। अठावले ने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो हम यह करेंगे। आपके सत्ता में आने का सवाल ही नहीं उठता। अगले 25 सालों में आपका सत्ता में आना बहुत मुश्किल है। जब तक मोदी जी और मैं साथ हैं, यह असंभव है।" दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी दिल्ली में चुनाव के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
क्या कहा रामदास अठावले ने
मंत्री ने कहा, "राहुल गांधी अब भी कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन संविधान खतरे में नहीं है। संविधान को बदलने का अधिकार किसी को नहीं है।" हालांकि, उन्होंने कहा कि संविधान ने नए कानून बनाने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा, "पुराने कानूनों में संशोधन करने का अधिकार संसद को है और सरकार को भी यह अधिकार है। इसलिए संविधान को कोई खतरा नहीं है और राहुल गांधी इस तरह के बयान देकर अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर जी का नाम लेने से काम नहीं चलेगा।" पीएम मोदी के बारे में क्या बोले रामदास अठावले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अन्य लोग संविधान को लेकर राजनीतिक दुष्प्रचार कर रहे हैं। आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि जब आपकी सरकार इतने सालों तक सत्ता में थी, तो उन्होंने इसे क्यों नहीं बढ़ाया? आपकी सरकार 2014 तक सत्ता में थी। आपने इसे नहीं बढ़ाया। क्या उस समय तक आपने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सशक्त नहीं बनाया?"
केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा के सीएम नायब सिंह, यमुना को लेकर ठनी
28 Jan, 2025 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने के लगाए गए आरोपों पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि अगर वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं, चुनाव आयोग ने आप के आरोपों पर सैनी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सैनी सरकार आज दोपहर 12 बजे तक चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेगी। केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था और इसे सामूहिक नरसंहार की साजिश बताया था। हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल के दावे को खारिज कर दिया है।
यमुना में जहर मिलाने का आरोप
दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा गंदी राजनीति करके दिल्ली के लोगों को प्यासा रखने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "हरियाणा में भाजपा के लोग यमुना नदी के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं। अगर दिल्ली के लोग यह पानी पीएंगे तो कई लोग मर जाएंगे। क्या इससे ज्यादा घिनौना कुछ और हो सकता है?" केजरीवाल दिल्ली की सीएम आतिशी के इस आरोप पर टिप्पणी कर रहे थे कि हरियाणा सरकार जानबूझकर यमुना में औद्योगिक कचरा डाल रही है, जहां से राष्ट्रीय राजधानी को पानी मिलता है।
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
दूसरी ओर, केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हरियाणा सरकार निश्चित रूप से केजरीवाल को अदालत में ले जाएगी। हम मंगलवार को उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाएंगे।" वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना और दूसरों पर आरोप लगाना उनकी आदत है। आपको बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग ने हरियाणा से पानी की आपूर्ति में अमोनिया के स्तर को लेकर आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर हरियाणा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी।
5 फरवरी को मतदान
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को आएंगे और उसके बाद ही पता चलेगा कि इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की गद्दी पर कौन सी पार्टी का नेता बैठेगा। इससे पहले कोई भी राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
खड़गे पर बरसे हिमंत बिस्वा, कहा- सोनिया गांधी ने खुद कुंभ में स्नान किया
28 Jan, 2025 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि क्या डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी या किसी का पेट भरेगा. इस पर अब असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान अभूतपूर्व है और सनातन धर्म के खिलाफ गहरी चिंताजनक मानसिकता को दर्शाता है. मेरा मानना है कि यह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक रुख है. लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 2001 में सोनिया गांधी ने खुद कुंभ के दौरान पवित्र डुबकी लगाई थी.'
हिमंत बिस्वा सरमा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए लिखा, 'क्या वह यह कहने की हिम्मत करेंगे कि हज पर जाने से भूख और गरीबी जैसे मुद्दे हल नहीं होंगे? कांग्रेस से जुड़े सभी हिंदू नेताओं के लिए इस पर चिंतन करने और अपना रुख तय करने का समय आ गया है.' उन्होंने आगे लिखा, 'कांग्रेस से जुड़े सभी हिंदू नेताओं के लिए इस पर विचार करने और अपना रुख तय करने का समय आ गया है. केवल सत्ता और पद के लिए अपनी आस्था, अपने धर्म या इस देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से समझौता न करें.' किसी भी नेता, किसी भी विचारधारा और किसी भी पार्टी को अपने धर्म और आस्था से ऊपर नहीं रखना चाहिए। सनातन धर्म सदियों से समय की कसौटी पर खरा उतरा है, राजनीतिक लाभ के लिए इसके सार को कम मत समझो। अपनी अंतरात्मा को अपना मार्गदर्शक बनाओ।'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बयान दिया था
मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है, क्या इससे आपका पेट भरता है। मैं किसी की आस्था को दोष नहीं देना चाहता। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। जब कोई बच्चा भूख से मर रहा है, कोई बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तब ये लोग प्रतियोगिताओं में डुबकी लगाने के लिए हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं। ये लोग तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक टीवी पर कुछ अच्छा नहीं आ जाता।
31 जनवरी से बजट सत्र की शुरआत, राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों को करेंगी संबोधित
28 Jan, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: भारतीय संसद के बजट सत्र की तारीख सामने आ गई है। आगामी 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
बजट सत्र दो भागों में होगा
बजट सत्र को लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है- "18वीं लोकसभा का चौथा सत्र शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 से शुरू होगा। सरकारी कामकाज वहीं, यह सत्र शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होने की संभावना है।" आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र दो भागों में होगा। बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 से शुरू होकर 13 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। वहीं, बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा।
बजट सत्र में होंगी 27 बैठकें
31 जनवरी से 13 फरवरी तक बजट सत्र के पहले भाग में कुल 9 बैठकें होंगी। इसमें पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। इसके बाद बजट प्रस्तावों की जांच के लिए संसद ब्रेक लेगी। इसके बाद विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा और बजट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10 मार्च से दूसरे भाग में संसद की फिर से बैठक होगी। इसके बाद 4 अप्रैल को सत्र समाप्त हो जाएगा। यानी पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी।
30 जनवरी को होगी सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र शुरू होने से पहले 30 जनवरी 2025 को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है। किरेन रिजिजू ने बजट सत्र के दौरान सदन में सुचारू चर्चा के लिए विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने यह भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक अच्छा और संतुलित बजट पेश करेंगी।
दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स ने विधानसभा चुनाव से पहले बताईं अपनी समस्याएं
27 Jan, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली: दिल्ली का जीबी रोड इलाका सेक्स वर्कर्स का घर है. विधानसभा चुनाव से पहले यहां के सेक्स वर्कर्स ने अपनी समस्याएं बताई हैं. बिजली, साफ पीने का पानी और रहने के लिए साफ सुथरा माहौल इनके लिए अभी भी दूर हैं. यहां की सेक्स वर्कर्स को उम्मीद है अगली सरकार इनकी समस्याओं का समाधान जरूर करेगी.
नेताओं ने कभी हमारे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया
सावित्री 30 सालों से सेक्स वर्कर का काम कर रही है. वो अफसोस जताते हुए कहती हैं कि नेताओं ने उनके मुद्दों की तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हम आम नागरिक की तरह वोट तो करते हैं. लेकिन हमारे बारे में बहुत ही कम विचार किया जाता है. हम इस तरह का जीवन जीते हैं कि एक कमरे में चार से पांच महिलाएं रहती हैं. एक फ्लोर पर 10 से 15 महिलाएं रहती हैं और यहां पर हमारे लिए केवल एक ही वॉशरूम है.
हमारे पास पानी और स्वच्छता की बड़ी समस्या है
30 साल की सेक्स वर्कर रेश्मा बताती हैं कि हमारे सामने पानी और स्वच्छता की समस्या लगातार बनी हुई है. सुबह में तीन से चार घंटे बिजली नहीं होती है. रात में भी ऐसा ही होता है. सर्दी में तो ये मैनेज हो जाता है लेकिन गर्मियों में असहनीय हो जाता है. उन्होंने बताया कि कमरे में हवा और रौशनी के लिए ठीक से खिड़कियां भी नहीं है. कमरे मुश्किल से इतने ही बड़े होते हैं जहां एक बिस्तर ही फिट हो सके. वॉशरूम से निकले वाली नालियां उनके दरवाज़ों के ठीक बाहर बहती हैं, जिससे गंदगी की स्थिति और बढ़ जाती है.
चुनावों में वादे तो होते हैं, लेकिन कुछ भी नहीं बदलता
रानी नाम की सेक्स वर्कर बताता है कि हर चुनाव में वे आते हैं और वादे करते हैं लेकिन कुछ नहीं बदलता. रानी यहां करीब दस सालों से रह रही हैं. नेहा बताता है कि यहां पाइप लाइन महीनों से टूटा हुआ है लेकिन इसे ठीक करने नहीं आता. हमें जो पानी मिलता है वो गंदा होता है लेकिन हमारे पास इसे इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
हमारे पास राशन कार्ड तक नहीं है
अनीता की उम्र करीब 70 साल है. वो कहती हैं कि हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है जैसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमसे कोई नहीं सुनता. जब हम शिकायत करते हैं तो इस पर कुछ नहीं होता. हमारे पास राशन कार्ड तक नहीं है. कई एनजीओ आते हैं और हमारी शिकायतों को सुनते हैं लेकिन कोई मदद नहीं करता. सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन हमारी स्थिति वैसी की वैसी ही है. जीबी रोड पर लगभग 74 वेश्यालय हैं, जिनमें सैकड़ों महिलाएं रहती हैं, जिनमें से कई की तस्करी की गई है.
एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक
27 Jan, 2025 06:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, बैठक में मध्यप्रदेश से पूर्व न्यायाधीश रोहित आर्य एवं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सम्मिलित हुए. दिल्ली में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में देश के सभी राज्यो की बनी टोली के संयोजक एवं सह संयोजक सम्मिलित हुए, बैठक में मुख्य विषय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के द्वारा रखा गया।
ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्य इस टोली के संयोजक एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए मप्र टोली का सहसंयोजक बनाया गया है एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए लिए देश के अलग-अलग प्रदेशों के लिए बनी टोलियों का गठन किया गया है। जिनके प्रमुख भी बैठक सम्मिलित हुए,बैठक में आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से टोलियों को वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जनजागरूकता फैलाने, आमजन से इस बारे में सुझाव लेने, जैसे अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई।
अखिलेश यादव 3 फरवरी को मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा, डिंपल यादव भी होंगी मौजूद
27 Jan, 2025 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिल्कीपुर: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट बीजेपी और सपा के लिए नाक का सवाल बन गई है. इस प्रतिष्ठापूर्ण सीट को जीतने के लिए दोनों पार्टियों ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है. समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने मिल्कीपुर क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है.सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की जनसभा के लिए 3 फरवरी की तारीख तय हो गई है. हालांकि स्थान अभी तय नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक उनके साथ सपा सांसद डिंपल यादव भी होंगी. अखिलेश सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का समर्थन करने मिल्कीपुर जाएंगे.
त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बेटे अर्जुन के साथ प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनावों में सपा जीतने जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. सपा अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता समझ चुकी है कि बीजेपी कभी भी सच नहीं बोलती है. विकास का उसके पास कोई विजन नहीं है.जनता मिल्कीपुर उप चुनाव सहित 2027 के चुनावों में भी उसे करारी शिकस्त देने का इरादा कर चुकी है.
दलित और ओबीसी वोटर्स अहम
आंकड़ों के मुताबिक मिल्कीपुर में करीब 3.58 लाख वोटर हैं. इनमें दलित और ओबीसी समाज के मतदाता खासा प्रभाव रखते हैं. यहां पासी और पिछड़े वर्ग में यादवों की संख्या सबसे ज्यादा है. मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक संख्या में हैं. ऐसे में सपा पीडीए फॉर्मूले के सहारे दम भर रही है. फॉमूले को तोड़ने की कोशिश भाजपा ने इस बार सपा के इसी फॉमूले को तोड़ने की कोशिश की है. बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतार सपा के दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की तो वहीं पार्टी का पूरा फोकस ओबीसी वोट बैंक पर भी है. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पिछड़ों ने सपा को वोट दिया था, जिसके भाजपा फिर से अपने साथ जोड़ने में जुटी है.
सपा और बीजेपी के लिए अहम चुनावी मुद्दा
मिल्कीपुर में पासी बिरादरी के 55 हज़ार मतदाता, 30 हज़ार मुस्लिम , यादव की संख्या 55 हजार, 60 हजार ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य मिलाकर 45 हज़ार और अन्य जातियों में 20 हजार कोरी, 18 हजार चौरसिया, पाल और मौर्य वोटर्स भी शामिल हैं. सवर्ण वोटबैंक बीजेपी के हमेशा साथ रहा है और अब पार्टी ने दलित और पिछड़ों को भी जोड़ना शुरू कर दिया है. पार्टी ने इसके लिए प्रदेश के 6 मंत्रियों को जीत की जिम्मेदारी दी है.
महाकुंभ में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने किया स्वागत; साधु संतों के साथ लगाई डुबकी
27 Jan, 2025 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी यानी कि आज महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं. यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. बता दें कि वह अपने परिवार के साथ संगत तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ यहां मंत्रीमंडल के मंत्री भी मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, स्वामी रामदेव और अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे।
AAP का घोषणा पत्र जारी, दिल्लीवालों के लिए 15 गारंटी
27 Jan, 2025 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान राजनीतिक दल खूब वादे कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए 15 गारंटी का वादा किया है। इस गारंटी में रोजगार की गारंटी भी शामिल की गई है। इससे पहले भी पार्टी की ओर से कई अलग-अलग वादों का ऐलान किया जा चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। आप की ओर से यह घोषणापत्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 25 जनवरी को अपना घोषणापत्र जारी करने के बाद उठाया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'संकल्प पत्र पार्ट-3' पेश किया था।
'केजरीवाल की गारंटी मतलब ज़मानत'
केजरीवाल ने कहा, "केजरीवाल की गारंटी मतलब ज़मानत। इसमें कुछ नहीं है, जैसे ये लोग कभी संकल्प पत्र कहते हैं। कभी कुछ, कभी कुछ। सबको पता है कि ये सब फ़र्जी हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चुनाव में कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपए दूंगा, उसके डेढ़ साल बाद अमित शाह से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि पीएम मोदी ने 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था, तो उन्होंने कहा कि ये चुनावी नारा था। बीजेपी और कांग्रेस जैसी दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं, वो चुनावी नारे हैं।" उन्होंने कहा कि ये आधी-अधूरी गारंटी नहीं है, आज हम 15 गारंटी जारी कर रहे हैं। ये केजरीवाल की गारंटी हैं जो अगले 5 साल में पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहली गारंटी रोज़गार की गारंटी है।
दिल्ली में मौजूदा 6 रेवड़ियां जारी रहेंगी: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सबसे कम बेरोज़गारी दर है। राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर करीब 6 फीसदी है, लेकिन दिल्ली में बेरोजगारी दर करीब दो फीसदी है। लेकिन अगर एक भी बेरोजगार है, तो बेरोजगारी तो बेरोजगारी है। हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार न रहे। आप प्रमुख केजरीवाल ने पार्टी घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। उन्होंने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 फीसदी छूट का वादा किया। इसके साथ ही मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, पानी, बिजली समेत 6 मौजूदा लाभ भी जारी रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है, तो अगले 5 साल में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ यमुना और अच्छी सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी। पूर्व सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर आप सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता दी जाएगी, क्योंकि यह केजरीवाल की गारंटी है।
चुनावी वादे
रोजगार की गारंटी
महिला सम्मान योजना
संजीवनी योजना
गलत पानी के बिल माफ किए जाएंगे
डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना
छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा, दिल्ली मेट्रो में 50% छूट
पुजारी समृद्धि योजना (हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपये दिए जाएंगे।
किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ मिलेगा।
सीवर साफ किए जाएंगे। दिल्ली की सभी पुरानी सीवर लाइनों को बदला जाएगा और नए सीवर बिछाए जाएंगे। राशन कार्ड खोले जाएंगे।
ऑटो टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को 10 लाख रुपये का बीमा और 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
दिल्ली की सोसायटी में आरडब्ल्यूए को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से पैसे दिए जाएंगे।