राजनीति
केंद्र सरकार ने उम्मीद से परे फैसला लिया
3 Feb, 2025 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उम्मीद से परे फैसला लिया और टैक्स सीमा को 12 लाख रुपए तक बढ़ा दिया। दिल्ली ऐसा राज्य है जिसे इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इसकी यहां करीब एक करोड़ आबादी मध्यम वर्ग की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आईटीआर दाखिल करने वालों में से करीब 85 फीसदी की आय 12 लाख रुपए से कम है। इसका मतलब है कि दिल्ली के 85 फीसदी करदाताओं को आयकर नहीं देना होगा।
वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार आयकर विधेयक लाकर लोगों को धोखा देने वाली है। इसकी घोषणा सिर्फ इसलिए की गई है ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके। जो आयकर विधेयक लाया जाएगा, उसमें आम आदमी के लिए कुछ नहीं बचेगा।
सिद्धरमैया के राजनीतिक सलाहकार बीआर पाटिल ने इस्तीफा दिया
3 Feb, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु। कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया के राजनीतिक सलाहकार बीआर पाटिल ने इस्तीफा दे दिया। कलबुर्गी जिले के आलंद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पाटिल को 29 दिसंबर, 2023 को सीएम का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। उन्होंने बेंगलुरु स्थित सीएमओ में जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। हाल ही में पाटिल ने किसानों को एमएसपी दिलाने के समर्थन में बेंगलुरु स्थित ‘विधान सौध’ परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया था।
उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह प्रदर्शन किया था। डल्लेवाल पंजाब-नई दिल्ली सीमा के पास एक महीने से ज्यादा समय से अनशन कर रहे हैं। पाटिल ने कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में भी अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि न दिए जाने पर निराशा जाहिर की थी।
आदित्य ठाकरे ने कहा - बजट भाषण में महाराष्ट्र का कोई उल्लेख नहीं किया
2 Feb, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि बजट भाषण में महाराष्ट्र का कोई उल्लेख नहीं किया गया, जो सबसे अधिक कर राजस्व का योगदान देता है, जो राज्य का अपमान है। एक्स पर एक पोस्ट में, ठाकरे ने पुणे के लिए एक नए हवाई अड्डे की मांग पर बजट में चुप्पी के बारे में भी निराशा व्यक्त की, और दावा किया कि भाजपा सरकार ने 2014 से हमेशा महाराष्ट्र की उपेक्षा की है।
ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुनियादी ढांचे के विकास की बात करती है, लेकिन वास्तव में यह एक ठेकेदार-आधारित अर्थव्यवस्था बना रही है, जहां पसंदीदा ठेकेदारों को अनुबंध मिलते हैं और वे मुंबई-गोवा, मुंबई-नासिक और मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग जैसी भयानक सड़कें बनाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2012 से 2014 के बीच आयकर को समाप्त करने की बात की थी, और अब इसकी सरकार अधिक उदार हो रही है और स्लैब और छूट पर करदाताओं के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन बहुत सारी शर्तों और छिपे हुए खंडों के साथ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में आयकर में कटौती का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि यह नागरिकों की शक्ति के कारण है, जिसने भगवा पार्टी की लोकसभा सीटों की संख्या को 240 तक पहुंचा दिया, जबकि पार्टी ने देश को हल्के में लिया था। लेकिन इसमें बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई, जो अपने चरम पर है। ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, महाराष्ट्र का एक भी उल्लेख नहीं होना महाराष्ट्र राज्य का अपमान है, जो लगातार सबसे अधिक जीएसटी सहित सबसे अधिक करों का योगदान देता है।
दिल्ली की जनता को ठगने वाले केजरीवाल को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
2 Feb, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के शकूर विलेज में पार्टी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच फरवरी को दिल्ली की आपदा को समाप्त करने और विकास की शुरूआत करने के लिए दिल्ली की जनता मतदान करे। यह चुनाव दिल्ली और दिल्ली की शान के लिए और यह चुनाव कमल के निशान के लिए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी देश के विकास में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी और केजरीवाल झूठ बोलने में रिकॉर्ड बना रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भोली-भाली जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आए और मुख्यमंत्री बनने के बाद उसी जनता को ठगने लगे। अरविंद केजवरीवाल और उनकी पार्टी के कई नेता, मंत्री, सांसद भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके हैं। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने के लिए पांच फरवरी को मतदान करेगी। भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सुशासन स्थापित करने और विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य करेगी।
केंद्रीय बजट में हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रावधान, दुनिया भारत की तरफ देख रही है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्माला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रावधान किया गया है। केंद्रीय बजट में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने के साथ मछली पालन सहित कई कल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं। युवाओं के लिए आईआईटी में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के साथ मेडिकल की सीटें पांच साल में 75 हजार बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं को भी ऋण देने के लिए अलग से बजट में प्रावधान किया गया है। आज ही मैं जापान से आ रहा हूं। जापान सहित दुनिया भर के देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ओर देख रहे हैं। प्रधानमंत्री जी भारत के मान-सम्मान को वैश्विक स्तर पर ऊंचा उठाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह चुनाव दिल्ली और दिल्ली की शान के लिए, यह चुनाव कमल के निशान के लिए है। रंगा सियार कभी शेर नहीं हो सकता है। केजरीवाल इतने झूठे हैं कि यहां से मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए चलाई जा रही लाड़ली बहना को लेकर भी झूठ बोल दिया। केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना को बंद कर रही है। मैंने उन्हें सख्त चेतावनी दी और भोपाल में झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की एफआईआर कराई है।
केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना से जनता को वंचित कर विश्वासघात किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू करके देशभर के गरीबों को पांच लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। इस योजना में अब 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को भी शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी। केजरीवाल और आप पार्टी की सरकार ने दिल्ली की 51 लाख जनता को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखकर जनता के साथ विश्वासघात किया है। इस तरह के व्यक्ति को भारतीय राजनति में कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर दवाइयों और फर्जी लैब टेस्ट में घोटाला कर मानवता को शर्मसार किया है।
भाजपा की सरकार बनाकर केजरीवाल के भ्रष्टाचार को समाप्त करे जनता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलकर दस वर्ष तक दिल्ली की जनता को छलने का कार्य किया है। दिल्ली की जनता के लिए आप पार्टी की सरकार किसी आपदा से कम नहीं है। फ्री का नारा देकर जनता को सड़क, पानी और स्वच्छ हवा के लिए अरविंद केजरीवाल ने तरसा दिया है। अब दिल्ली की जनता ने इस आपदा को हटाने का मन बना लिया है। दिल्ली की जनता आपदा को उखाड़ फेंके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की विकास करने वाली सरकार बनाइए। भाजपा दिल्ली को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का कार्य करेगी। भाजपा की सरकार ही दिल्ली के रूके हुए विकास और अनवरत हो रहे घोटालों पर लगाम लगाने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस दोनों एक ही हैं, दोनों बहुरूपिए हैं। चुनाव के समय जनता से झूठे वादे करते हैं, चुनाव संपन्न हो जाने के बाद जनता का हाल तक पूछने नहीं आते। गरीबों का कल्याण प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर रही है। आप पार्टी के मुखिया जैसा झूठा व्यक्ति भारतीय राजनीति में नहीं मिलेगा। उन्होंने झूठ बोलने में कीर्तिमान रच दिया है। केजरीवाल को सत्ता का इतना लालच है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बाद भी मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के कुशासन को समाप्त करने का मन बना लिया है।
आप नेताओं की असली जगह जेल में, भ्रष्टाचार कर दिल्ली को खोखला कर दिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सहित उनकी पार्टी के आधा दर्जन बड़े नेता जेल जा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद फिर षड्यंत्र में लग जाते हैं। आप पार्टी के इन भ्रष्टाचारी नेताओं की असली जगह जेल में है। जमानत पर बाहर घूम रहे नेताओं का असली चेहरा दिल्ली की जनता देख चुकी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर सत्ता तक पहुंचने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इतना भ्रष्टाचार किया कि दिल्ली को खोखला कर दिया। महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाने के नाम पर भी कई सौ करोड़ का फर्जीवाड़ा कर दिया। यमुना नदी को जहरीला बना दिया। दिल्ली की जनता को स्वच्छ पानी के लिए आप की सरकार तरसा रही है। उन्होंने पूरी दिल्ली को कूड़ेदान बना दिया है। गंदी नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है और घरों में नल खोलने पर गंदा पानी आता है। केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं कि हरियाणा के पानी में ज़हर मिलाया जा रहा है। ऐसी गैर-जिम्मेदार राजनीति करने वालों को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है। केजरीवाल एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाने का काम कर रहे हैं, जो राष्ट्रविरोधी है। पांच फरवरी को दिल्ली की जनता भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान कर झूठ बोलने और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाने वाले आप पार्टी के नेताओं को सबक सिखाए।
महबूबा की नीतीश और चंद्रबाबू नायडू से अपील, वक्फ संशोधन विधेयक को पास होने से रोकें
2 Feb, 2025 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को रोकने का आग्रह कर कहा है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। पीडीपी नेता महबूबा ने नायडू और नीतिश कुमार को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर कहा कि दोनों देश के संविधान में भरोसा रखते हैं और लगातार गंगा-जमुना भाईचारे की भावना का समर्थन करते हैं।
महबूबा ने पत्र में लिखा कि एनडीए के प्रमुख सदस्यों के रूप में आप मामले को प्रभावित करने और हमले को रोकने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात हैं। मैं ईमानदारी से आपसे हस्तक्षेप करने और विधेयक को हमारी राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने से रोकने का आग्रह करता हूं। महबूबा ने कहा कि प्रस्तावित संशोधन न केवल मुस्लिम समुदाय के हितों का खंडन करता है, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला करता है।
मुफ्ती ने कहा, यह गहरा विभाजनकारी बिल बहुसंख्यकवाद की स्पष्ट अभिव्यक्ति है, जिसने 2014 से कट्टरता को बढ़ावा दिया है और मुस्लिम समुदाय को नुकसान पहुंचाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जेपीसी के प्रति विपक्ष द्वारा उठाई गई शंकाओं की घोर उपेक्षा पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि असंवैधानिक और सत्तावादी बिल से सबसे अधिक प्रभावित समुदाय से परामर्श करने के किसी भी वास्तविक प्रयास के बिना परामर्श की कवायद हास्यास्पद लगती है। वक्फ के स्वामित्व वाली संपत्तियों के सुधार के रूप में तैयार किया गया, इसका असली उद्देश्य वक्फ अधिनियम की नींव को कमजोर करना है, जो धार्मिक और धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए समर्पित संपत्तियों की रक्षा और संरक्षण करना है। इस बीच श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य रुहुल्लाह मेहदी ने भी कहा है कि कुमार और नायडू दोनों को विधेयक के समर्थन में मतदान नहीं करना चाहिए।
बजट पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हुआ
2 Feb, 2025 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया है। इस बार बजट में बिहार केंद्र में रहा। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष बजट पर प्रतिक्रिया दे रहा हैं। विपक्ष के नेता बजट का विरोध कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि टैक्स से छूट का जश्न मनाने से पहले थोड़ा इनकम टैक्स बिल का इंतजार कर लो। छूट का लाभ लेने के लिए बाप-बाप करना होगा। वहीं कृषि मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बजट की सराहना की है।
बजट पर तेजस्वी ने कहा है कि बिहार को हमेशा से मोदी और डबल इंजन की सरकार ने ठगने का काम किया है। विशेष पैकेज और विशेष राज्य की दर्ज पर बात की नहीं गई। केवल जुमला और हवाबाजी है।
2015 में हमारी सरकार आई थी तब हमारी सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त ज़मीन अधिक्रेत कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया था। अब तक उसका काम शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन का भाड़ा महंगा होता जा रहा है। इसमें कहीं कोई राहत नहीं है। पहले के बजट में रेल का अलग बजट आता था, इस इन लोगों ने खत्म कर दिया। बिहार के लिए पहले कहा था कि 59 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भी हमारे अचेता अवस्था में हैं। ताली पीट रहे हैं।
वहीं लालू यादव की बेटी और लोकसभा की उम्मीदवार रही रोहिणी आचार्य ने बजट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले चार दशकों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सृजन करने वाली सरकार का चमको अतंरिम बजट भी इंडिया शाइनिंग की ही तरह भरमाने वाला है। इनकम टैक्स में कोई बड़ी राहत-रियायत नहीं देकर मध्यम आय वर्ग के लोगों के हितों की अनदेखी पूंजीपतियों की पोषक सरकार ने एक बार फिर की है।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा 12 लाख की आय पर टैक्स से छूट का जश्न मनाने से पहले थोड़ा इनकम टैक्स बिल का इंतजार कर लो। जीएसटी की तरह नया इनकम टैक्स बिल में इतना झोल होगा कि 12 लाख तक की छूट का लाभ लेने के लिए बाप-बाप करना होगा। यह सरकार किसी की सगी नहीं। ठगी के अलावा कुछ करती नहीं दिल्ली चुनाव के बाद काली नीयत।
'वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जेपीसी को दी गई मेरी असहमति नोट को हटा दिया गया'; ओवैसी ने एक्स पर जताई नाराजगी
1 Feb, 2025 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट पर उनके विस्तृत असहमति नोट को समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने उनकी जानकारी के बिना हटा दिया। समिति के सदस्य ओवैसी ने इस रिपोर्ट पर 231 पृष्ठों का असहमति नोट दिया था। यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी गयी थी। उन्होंने अध्यक्ष पर रिपोर्ट के संबंध में दिये गये असहमति नोट को बदलने के लिए प्रक्रिया के नियमों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
ओवैसी ने क्या कहा?
ओवैसी ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘मैंने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ संयुक्त समिति को एक विस्तृत असहमति नोट सौंपा था। यह चौंकाने वाली बात है कि मेरे नोट के कुछ हिस्सों को मेरी जानकारी के बिना संपादित किया गया। हटाए गये खंड विवादास्पद नहीं थे; उनमें केवल तथ्य बताए गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(समिति के) अध्यक्ष जगदंबिका पाल जैसी रिपोर्ट चाहते थे, वैसी रिपोर्ट तैयार करवा ली , लेकिन विपक्ष की आवाज को क्यों दबाया गया? चूंकि उन्होंने मेरी रिपोर्ट को बदलने के लिए एक नियम का दुरुपयोग किया है, इसलिए मैं जल्द ही अपना पूरा असहमति नोट जनता को पढ़ने के लिए जारी करूंगा।’’
ओम बिरला को सौंपी गई रिपोर्ट
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति ने मसौदा विधेयक पर इस रिपोर्ट को 11 के मुकाबले 15 के बहुमत से स्वीकार कर लिया। विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट प्रस्तुत किए। बता दें कि 30 जनवरी को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पॉल ने जेपीसी की रिपोर्ट लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी थी। बुधवार को समिति ने 665 पन्नों वाली इस रिपोर्ट को 11 के मुकाबले 15 मतों से स्वीकार किया था। इसमें भाजपा के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव समाहित हैं। वहीं विपक्ष के सदस्यों ने इसे असंवैधानिक बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम वक्फ बोर्डों को बर्बाद कर देगा।
जगदीप धनखड़ आज करेंगे महाकुंभ मेले में स्नान, साथ 73 देशों के 116 राजनयिक भी होंगे शामिल
1 Feb, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज करेंगे संगम स्नान महाकुंभ: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज करेंगे संगम स्नान भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आझ शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में जाएंगे। इसके साथ ही 73 देशों के 116 राजनयिक भी संगम स्नान करेंगे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों के करोड़ों की संख्या में भक्त संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शनिवार को महाकुंभ मेले में आएंगे। जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने पहुंचेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को मेले में आएंगे और एक धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे।
ध्वज फहराएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे राजनयिक
सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 73 देशों के 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में आएंगे। इन राजनयिकों का अरैल में भव्य स्वागत किया जाएगा। सरकार के बयान के मुताबिक, ये राजनयिक अरैल में अपने अपने देशों का ध्वज फहराएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। राजनयिक अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे।
सीएम योगी भी आएंगे प्रयागराज
अधिकारियों ने महाकुंभ नगर में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की पुष्टि की है। हालांकि, अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी साझा नहीं की है। दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शाम चार बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सतुआ बाबा के शिविर में पट्टाभिषेक समारोह में शामिल होने वाले हैं।
इन देशों के राजनयिक होंगे शामिल
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में आज अमेरिका, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल और कनाडा समेत कई देशों के राजनयिक शामिल होने वाले हैं। इससे पूर्व 2019 के कुंभ में भी 73 देशों के राजनयिकों को बुलाया गया था।
पटना एयरपोर्ट और आईआईटी विस्तार, मखाना बोर्ड की स्थापना
1 Feb, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोदी सरकार : बजट से बिहार साधने में जुटी मोदी सरकार ने 7 बड़ी घोषणा की है. इन घोषणाओं के जरिए बिहार के अलग-अलग इलाके को साधा गया है. जहां पटना एयरपोर्ट और आईआईटी के विस्तार की बात कहकर बिहार के मगध को साधने की कोशिश की है. वहीं मखाना बोर्ड के जरिए मिथिलांचल को साधा गया है. वेस्टन कोशी केनाल के जरिए सीमांचल और बिहटा के जरिए शाहाबाद के लोगों को लुभाने की कोशिश की है. मोदी सरकार के इन घोषणाओं को इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
नीतीश की राह आसान करने की कोशिश
बिहार में चुनावी साल में स्पेशल स्टेटस की मांग सुर्खियों में है. चुनावी साल होने की वजह से पार्टियां इस मुद्दे को खूब उठा भी रही है. एक वक्त में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश खुद मांग रहे थे. केंद्र ने स्पेशल स्टेटस तो बिहार को नहीं दिया है, लेकिन 7 बड़ी घोषणाएं कर नीतीश की राह जरूर आसान करने की कोशिश की है. नीतीश केंद्र की सरकार में प्रमुख हिस्सेदार हैं. वहीं बिहार में केंद्रीय सत्तारूढ़ बीजेपी नीतीश के चेहरे पर ही बिहार चुनाव में उतरने का फैसला किया है.
मिथिलांचल से सीमांचल तक 7 बड़ी घोषणाएं
1. बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. बोर्ड के जरिए मखाना के कारोबार को सुलभ किया जाएगा. साथ ही किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
2. आईआईटी पटना का विस्तार होगा. विस्तार के तहत नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. साथ ही आईआईटी की सीटें भी बढ़ाई जाएगी. आईआईटी पटना की स्थापना साल 2008-08 में हुई थी.
3. बिहार में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट खोला जाएगा. यह कहां खुलेगा, अभी इसका फाइनल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह जमुई या हाजीपुर में खोला जा सकता है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय अभी हाजीपुर सांसद चिराग पासवान के पास है.
4. वेस्टर्न कोसी कैनाल काम के लिए भी अलग से बजट देने की घोषणा सरकार ने की है. इसके हो जाने से बिहार के दरभंगा और मधुबनी के इलाके में सिचाई का काम आसान हो जाएगा. इसकी लंबे वक्त से मांग की जा रही है.
5. बिहटा एयरपोर्ट के भी विस्तार की बात कही गई है. यह एयरपोर्ट अभी निर्माणाधीन है. यहां आधुनिक सुविधाएं देने की बात कही गई है.
6. पटना एयरपोर्ट के विस्तार की बात कही गई है. पटना बिहार की राजधानी है और यहां लंबे वक्त से आधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट की मांग की जा रही है.
7. बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई है. यह एयरपोर्ट भागलपुर, राजगीर के अलावा सोनपुर में प्रस्तावित है. कहा जा रहा है कि निर्मला ने इसी की घोषणा केंद्रीय बजट में कर दी है.
243 सीटों पर इस साल के आखिर में चुनाव
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होने हैं. बीजेपी और नीतीश कुमार की एनडीए का मुकाबला सीधे इंडिया गठबंधन से है.2020 में काफी क्लोज मुकाबले में एनडीए को जीत मिली थी.
बजट 2025: किसानों के लिए धन-धान्य योजना, क्रेडिट कार्ड की लिमिट में हुई वृद्धि
1 Feb, 2025 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। उन्होंने किसान के लिए बड़ा एलान किया है, वित्त मंत्री ने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा दी है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लोन लिमिट 3 से 5 लाख रुपये तय कर दी है।
वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा।
किसानों को होगा फायदा
वित्त मंत्री ने कहा, 'किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी। '
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए, क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा। सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा। स्टार्टअप के लिए, 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1% तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं...'
प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का एलान
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।
प्रियंका गांधी ने मोदी और केजरीवाल पर जिम्मेदारी से बचने का लगाया आरोप
1 Feb, 2025 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को दिल्ली चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हमला बोलते हुए पीएम मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है. दिल्ली विधानशभा चुनाव में मुस्तफाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दोषी ठहराते रहे, जबकि अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी को दोषी ठहराते रहे हैं. दोनों में से किसी ने भी कोई भी जिम्मेदारी नहीं ली है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं यहां इसलिए आई हूं कि चुनाव को हलके में मत लीजिए. चुनाव जो होता है, बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह चुनाव नेताओं के लिए महत्वपूर्ण नहीं होता है, आम लोगों के लिए उससे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
वोट की शक्ति सभी के पास है
उन्होंने कहा कि इस देश की खासियत ये है कि ये लोकतंत्र है, जो संविधान बना वो सबके लिए सामान है. आपके पास, मेरे पास, नेताओं के पास ये वोट की शक्ति है. इससे आप अपने संविधान को मजबूत करेंगे या कमजोर करेंगे, इसलिए आपको सोचना पड़ेगा कि आपके वोट का बहुत महत्व है. प्रियंका गांधी ने कहा कि लोग गांव से आते हैं, अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाते हैं. आज परिस्थिति ये है कि परिवार में दो-तीन लोग काम करते हैं. आज परिस्थिति ये है कि जो आम आदमी पार्टी के लोग आते हैं और जो बातें उठाते हैं, जिस महंगाई से आप जूझ रहे हैं, उसकी बात नहीं है.
जनता के मुद्दों को नज़र अंदाज़ किया
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप कितनी भी मेहनत कर लें, पैसा पर्याप्त नहीं है. गुजारा करना मुश्किल हो गया है. आज स्थिति यह है कि आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव के समय आपके पास आते हैं, वे महंगाई, आपके संघर्ष की बात नहीं करते. आम आदमी पार्टी के नेता राज महल की बात कर रहे हैं और BJP के नेता शीश महल की बात कर रहे हैं. वे आपके मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि आम आदमी वाले पीएम मोदी के राज महल की बात कर रहे हैं और BJP वाले केजरीवाल के शीशमहल की बात कर रहे हैं. यही बात कर रहे है कि किसने कितना पैसा खाया, किसने कितना बड़ा महल बनाया तो सोचिये आपकी बात कौन कर रहा है?. उन्होंने कहा कि आपके संघर्ष को कौन समझ रहा है. आपस में फूट डालने का काम कर रहे हैं. सुबह से शाम तक कोई कहेगा. मेरा अपमान कर दिया, उसका अपमान कर दिया. कोई हिंदू, मुस्लिम और कोई जाति की बात कर रहा है.
GST और बढ़ते टैक्स से जनता की मुश्किलें बढ़ रही हैं
प्रियंका गांधी ने कहा कि सब जगह GST है. टैक्स बढ़ते जा रहे हैं. और दिख क्या रहा है आपको शीशमहल, राज महल, अडानी, अंबानी. जमाना बदल रहा है और आपकी मुश्किलें बढ़ रही है. लोगों की बात मैं सुनती हूं वो उम्मीद ही नहीं रखते कि नेता ईमानदार भी होंगे. छोटे से छोटे काम के लिए आपको पैसा देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कैसे आए, भ्रष्टाचार के खिलाफ बातें करके और आज इनमे और मोदी जी में क्या फर्क है? पीएम मोदी नेहरू जी को बोलते हैं, केजरीवाल पीएम मोदी को बोलते हैं. काम कौन कर रहा है? जिम्मेदारी कौन लेगा? जो निडर होकर सच बोलता है, वो होता है नेता. राहुल गांधी को देखा है? वो नेता है. ये तो कायर है, दोनों सामान हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था आज चौपट हो रही है. सब अडानी जी को बेच रहे हैं और आपके बच्चे इनकी शादियां देख रहे है, कि इनके कितने बड़े गहने हैं. 5 तारीख को कांग्रेस के उमीदवार को भारी वोटों से जिताएं, यहां ईश्वर भी है और अली भी है.
अरविंद केजरीवाल की सलाह: "राजनीति भूलो, अपने परिवार के बारे में सोचो"
1 Feb, 2025 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक कट्टर BJP समर्थक से हुई थी. उसने पूछा अरविंद जी, अगर आप हार गए तो क्या होगा? मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा कि अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं, तो उसने कहा कि सरकारी स्कूल में, क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं. फिर मैंने पूछा कि BJP शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा कि कोई नहीं. मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा ये सब चीजें बंद हो जाएंगी.
AAP को वोट दें, परिवार के लिए सोचें
इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे. मैंने उससे कहा कि राजनीति और BJP को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो. उसने कहा मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन, BJP को नहीं छोड़ूंगा. मैं सभी BJP समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर BJP की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे, क्या आपके पास इतना पैसा है? क्या आप इसे वहन कर सकते हैं हार? मुझे ऐसा नहीं लगता. आपका भाई होने के नाते है मैं आपसे इस चुनाव में AAP को वोट देने की अपील करता हूं. BJP छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें.
मेरे हारने से फ्री सुविधाएं बंद हो जाएंगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP समर्थक ने कहा कि मेरी सैलरी एक लाख रुपए है लेकिन उसमें भी गुराजा बहुत ही मुश्किल से हो पाता है. तो जवाब में अरविंद केजरीवाल ने उसे सुझाव दिया कि राजनीति भूल जाओ और अपनी सोचो, क्योंकि मैं चला जाऊंगा तो सारी फ्री की चीजें बंद हो जाएंगीं. ये सोचो कि अगर केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? अरविंद केजरीवाल ने बताया कि BJP समर्थक संतुष्ट हो गया और उसने कहा कि सर इस बार के चुनाव में मैं आपको वोट दे दूंगा, लेकिन मैं BJP नहीं छोडूंगा. ऐसी स्थिति में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने भी मुस्कुराकर जवाब दिया कि भाई जैसी तेरी मर्जी.
केजरीवाल मोदी की तरह आरक्षण के खिलाफ हैं : राहुल गांधी
31 Jan, 2025 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा। इसे लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर पहुंच चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं।
इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को आरक्षण, गरीबों,दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि केजरीवाल यह साफ-साफ क्यों नहीं कहते कि वह दिल्ली में जाति जनगणना करवाएंगे और आरक्षण को 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाएंगे? मैं गारंटी देता हूं कि केजरीवाल ऐसा नहीं कहेंगे, क्योंकि वो भी मोदी की तरह आरक्षण के खिलाफ हैं, गरीबों के खिलाफ हैं, दलितों के खिलाफ हैं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं।
सांसद सोनिया गांधी ने के बयान पर भाजपा ने उन्हें निशाने पर लिया
31 Jan, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही आज से बजट सत्र शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है। इस पर भाजपा ने उन्हें निशाने पर लिया है।
खबरों के अनुसार, संसद के बाहर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा कि अभिभाषण के अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गईं थीं। वह मुश्किल से बोल पा रही थीं। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण को बोरिंग बताया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की इस टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रपति का अपमान करार दिया।
खबरों के अनुसा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस संबंध में बताया दिया कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने इस दौरान बोल दिया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता।
देवेंद्र फडणवीस ने अरविंद केजरीवाल पर किया तीखा हमला
31 Jan, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा की केजरीवाल ने समाजसेवी अन्ना हजारे को धोखा दिया है उनकी उंगली पकडकर चले और उन्ही को धक्का देकर उस वक्त खुद मुख्यमंत्री बन बैठे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने वादा किया था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे और अपने मंत्रिमंडल के साथ इसमें डुबकी लगाएंगे। मगर दिल्ली का पानी पहले के मुकाबले अब और गंदा हो गया है। अब उन्हे यमुदना के गंदे पानी में डुबकी लगाकर प्राश्यिचत करना चाहिए।
बलबीर नगर की एक रैली में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने यमुना प्रदूषण को लेकर आप नेता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे और अपने मंत्रिमंडल के साथ इसमें डुबकी लगाएंगे और वोट मांगेंगे। लेकिन यमुना का पानी पहले से भी ज्यादा गंदा है। अरविंद केजरीवाल जी अभी अपने मंत्रिमंडल के साथ चुल्लू भर पानी में डुबकी मारो और दिल्ली से अलविदा हो जाओ। यही दिल्ली की जनता आपसे कह रही है।
फडणवीस ने केजरीवाल पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए अन्ना हजारे को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल के दस साल के शासन को देखा है। जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली आए थे, तो वे अन्ना हजारे का हाथ और उंगली पकड़कर आए थे और कह रहे थे कि भ्रष्टाचार को खत्म करना है। दिल्ली को सजाना है, ऐसी बातें कह रहे थे। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कब अन्ना हजारे को भी धक्का दे दिया और दिल्ली की कुर्सी (सीएम सीट) पर आकर बैठ गए। मैं महाराष्ट्र से हूं और मैं हमेशा अन्ना हजारे से मिलता हूं, जो कहते हैं कि अगर देश में सबसे बेईमान व्यक्ति कोई होगा, तो वह केजरीवाल होगा।