राजनीति
तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
13 Feb, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर मानहानि मामले की शिकायत को खारिज कर दिया है। जस्टिस एएस ओका और जस्टिस उज्जल भुयन की पीठ ने अपने आदेश में कहा हमने शिकायत खारिज कर दी है। तेजस्वी यादव ने बीती 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर गुजरातियों के लेकर दिया अपना बयान वापस ले लिया था। बीती 5 फरवरी को कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।तेजस्वी यादव ने बीते साल मार्च में अपने एक बयान में कहा था कि 'अब की परिस्थितियों में सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनकी धोखाधड़ी को माफ भी कर दिया जाएगा।' तेजस्वी यादव के इस बयान के विरोध में गुजरात के रहने वाले हरेश मेहता ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था। हरेश मेहता का आरोप था कि तेजस्वी यादव के बयान से गुजरातियों का अपमान हुआ है। इसके बाद मामले की सुनवाई अहमदाबाद की कोर्ट में चल रही थी। शिकायत के बाद अहमदाबाद कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 202 के तहत जांच करायी थी। जांच के आधार पर कोर्ट ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया था। इस पर तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले को गुजरात से बाहर और प्राथमिक तौर पर दिल्ली शिफ्ट करने की मांग की थी।
लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर एक्शन मोड में कांग्रेस
13 Feb, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्यों और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों और आइएनडीआइए के घटक दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिए बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन शामिल हुए। सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा और घोषणा की जाएगी।इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को इसी साल होने वाले आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए 20 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया था।उल्लेखनीय है कि INDI गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में विपक्ष का साथ छोड़ दिया है। इसके अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पहले ही अलग चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की CJI को चिट्ठी
13 Feb, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंजाब और हरियाणा से किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। माना जा रहा है कि किसानों के दिल्ली से सटी सीमाओं को घेरने की वजह से यहां आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इस घटनाक्रम के बीच सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अदिश अग्रवाल ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को किसानों के कूच को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस पत्र में दिल्ली घुसने की कोशिश करने वाले किसानों पर कार्रवाई की मांग की है।चिट्ठी में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में घुसकर समस्या खड़ी करने और लोगों के आम जनजीवन को प्रभावित करने वाले किसानों पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। एससीबीए अध्यक्ष ने मांग की है कि सीजेआई अदालतों को यह भी निर्देश दें कि कोर्ट में वकीलों की गैरमौजूदगी में वह कोई भी बड़ा फैसला न दें।
आज यूएई दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी
13 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर जा रहे हैं। अबु धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन के अलावा दोनों देशों के बीच संबंधों और साझेदारी को और मजबूत बनाने के दृष्टिकोण से भी यह दौरा बेहद अहम है। पीएम मोदी के दौरे पर भारत और यूएई बंदरगाह को लेकर अहम समझौता कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल संरचना विकसित करने और ऊर्जा संबंधी पहलुओं पर भी दोनों देश विस्तार से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक आयोजक खराब मौसम के कारण थोड़े परेशान हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की अगवानी को लेकर इनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। आयोजकों ने पीएम मोदी की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम को अहलान मोदी टाइटल दिया है।
अबु धाबी में प्रधानमंत्री के विशाल कार्यक्रम के बारे में जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आयोजकों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के बावजूद यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। 2,500 से अधिक लोगों ने भारी बारिश के बावजूद फुल ग्राउंड रिहर्सल की।आयोजन में सहयोग करने वाले वॉलेंटियर्स ने ब्रीफिंग में भी भाग लिया।
अबु धाबी में पीएम की अगवानी की तैयारियों में लगी टीम से जुड़ीं शीर्ष अधिकारी निशि सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की फुल-ग्राउंड रिहर्सल हुई। मौसम से जुड़ी चुनौतियां भव्य उत्सव और प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी और गर्मजोशी से स्वागत में बाधा नहीं बनेंगी। उन्होंने फूल प्रूफ तैयारियों का जिक्र कर दोहराया, भारत का जश्न मनाने और अद्वितीय शिखर सम्मेलन के रास्ते में खराब मौसम कोई बाधा नहीं बनने वाला। यूएई शानदार दोस्ती निभाते हुए पीएम मोदी का जोरदार और यादगार स्वागत करेगा।
सेंथिल बालाजी ने तमिलनाडु के मंत्री पद से दिया इस्तीफा
13 Feb, 2024 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद वी सेंथिल बालाजी ने अपनी गिरफ्तारी के आठ महीने बाद आखिरकार तमिलनाडु कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। वी सेंथिल बालाजी ने सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा दिया और सीएम एमके स्टालिन के कार्यालय से भी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे की पुष्टि हो गई है। अब उनका इस्तीफा राज्यपाल को भेजा जाएगा। वी सेंथिल बालाजी का इस्तीफा ऐसे समय आया है, जब 14 फरवरी को मद्रास हाईकोर्ट वी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले ट्रायल कोर्ट से बालाजी की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। हाईकोर्ट में वी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर जस्टिस आनंद वेंकटेश सुनवाई करेंगे, जिन्होंने हाल ही में वी सेंथिल बालाजी के गिरफ्तारी के बाद भी मंत्री पद पर रहने की आलोचना की थी। जस्टिस वेंकटेश ने लंबे समय से जेल में बंद नेता के कैबिनेट में होने पर राज्य में प्रशासन और कानूनी मानक को लेकर चिंता जताई थी
ईडी ने बीते साल जून में ईडी ने वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था। साल 2014 में एआईडीएमके सरकार में परिवहन मंत्री रहते हुए बालाजी पर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में पैसे लेकर लोगों को नौकरी देने के आरोप लगे थे। साथ ही आरोप है कि बालाजी ने मनी लॉन्ड्रिंग की थी। बालाजी की गिरफ्तार पर जमकर हंगामा हुआ था और गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बालाजी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दिल की सर्जरी की गई। इसके बाद 17 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु की पुझल सेंट्रल जेल भेजा गया और तब से वे जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के बाद भी बालाजी ने डीएमके कैबिनेट से इस्तीफा नहीं दिया था। हालांकि सीएम स्टालिन ने उनके विभागों ऊर्जा, एक्साइज को अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिया था। बिना किसी प्रभाव के बालाजी तमिलनाडु सरकार में मंत्री बने हुए थे।
राज्यसभा के चुनाव में भी ममता ने कांग्रेस को दिया झटका, चल दिया लोकसभा का दांव
12 Feb, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । ममता बनर्जी ने रविवार को राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस बार अभिषेक मनु सिंघवी को दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी ने प्रोफेशनल कोटे से पत्रकार सागरिका घोष को टिकट दिया है। यह कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल इससे पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस के कम विधायक होने के बावजूद अपने विधायकों से समर्थन दिलवाकर वकील अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भिजवाया था। INDI गठबंधन में बिखराव की खबरों के बीच यह कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका है। वहीं ममता बनर्जी ने चार उम्मीदवारों के जरिए लोकसभा चुनाव के समीकरण भी साधने की कोशिश की है।
ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सागरिका घोष, राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव, मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक को राज्यभा भेजने का फैसला किया है। 27 फरवरी को राज्यसभा के चुनाव होने हैं। ममता बनर्जी ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए चार में से तीन महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं मतुआ और अल्पसंख्यकों को साधने के लिए भी दो नामों का ऐलान किया है।
सुष्मिता देव ने कहा, मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने मुझे एक बार फिर राज्यसभा के लिए अवसर दिया है। मैं उनकी आभारी हूं।
ममता बाला ठाकुर को टिकट देकर ममता बनर्जी ने 2024 चुनाव के लिए बड़ा दांव खेला है। मतुआ लीडर ममता ठाकुर का नाम इसलिए अहम है क्योंकि हाल ही में अमित शाह ने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू किया जाएगा। ऐसे में ममता बनर्जी मतुआ समुदाय को साधने की कोशिश कर रही हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ममता ठाकुर को शांतनु ठाकुर के खिलाफ टिकट दिया गया था। भाजपा के शांतनु के आगे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ममता बनर्जी ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को समर्थन देने की बजाय इस बार पत्रकार सागरिका घोष को राज्यसभा भेजने का फैसला किया जो कि टीएमसी की सदस्य भी नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ डील ना हो पाने की वजह से उन्होंने सिंघवी को किनारे कर दिया। कांग्रेस की बात करें तो उसके खाते में 10 ही सीटें जाती दिख रही हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के अंदर भी सबको संतुष्ट कर पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस बार सोनिया गांधी भी राज्यसभा जा सकतीहैं।
देश में नफरत और हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार : राहुल गांधी
12 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सोमबार को जन नायक चौक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नफरत और हिंसा के लिए बीजेपी और मोदी सरकार जिम्मेदार है। नफरत और हिंसा फैलाने वाले राष्ट्र हितैषी नही हो सकते।
आज राहुल गांधी ने जन नायक चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में जो भी हिंसा फैल रही है उसकी वजह बीजेपी और नरेंद्र मोदी की सरकार है। देश के आमजन के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो समुदाय के लोगों को आपस में भिड़ा कर हिंसा की आग में झोंक दिया गया। मणिपुर जल रहा, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं गए। मुझे भी वहां जाने से रोक दिया गया। उन्होने कहा की देश के किसान, गरीब, पिछड़े वर्ग के लोग, आदिवासी, दलित महिलाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। यह अन्याय आर्थिक और सामाजिक दोनों ही रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अन्याय का बीज बोकर नफरत और हिंसा फैलाने का काम किया जा रहा है।
इसी बीच सभा में उपस्थित बच्चों से राहुल गांधी ने पूछा, कि आप अन्याय वाले हिंदुस्तान में रहना चाहते हैं या न्याय वाले हिंदुस्तान में? इस सवाल पर बच्चों समेत उपस्थित लोगों ने बुलंद आवाज में कहा, न्याय वाले हिंदुस्तान में रहना चाहते हैं। इसी सभा में बैठी एक बच्ची ने कहा, कि मैं भारत में इसलिए रहना चाहती हूं कि मुझे अपने देश से बहुत प्यार है। इस बात पर राहुल गांधी ने कहा, कि जो बात देश के प्रधानमंत्री मोदी को आज तक समझ नहीं आई, वो बात इस बच्ची ने दो लाइन में कह दिया। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग देश में नफरत फैलाते हैं वो राष्ट्र प्रेमी नहीं होते हैं।
यहां पर राहुल गांधी ने युवाओं को केंद्र में रखते हुए कहा कि पहले कभी हिंदुस्तान के इतिहास में नहीं हुआ होगा जो प्रधानमंत्री मोदी ने किया, जिन युवाओं ने पांच साल मेहनत किया, पसीना बहाया, उन्हें सेना में नौकरी नहीं दी। एक लाख, 50 हजार युवा भटक रहे हैं। सेना में उनकी भर्ती हो गई थी, बाद में उनकी भर्ती रद्द कर दी गई और कह दिया गया कि हम नहीं लेंगे। हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले आदिवासियों को हम आदिवासी ही कहते थे और जल, जंगल, जमीन पर पहला कब्जा उन्हीं का मानते थे, लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि तुम आदिवासी नहीं हो, तुम जंगल में रहते हो वनवासी हो, जल, जंगल, जमीन पर तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है। जातिगत जनगणना के संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लोकसभा में आवाज उठाते हुए कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मना कर दिया, कहा इसकी जरूरत नहीं है। आखिर फिर कैसे पता चलेगा कि देश में कितने पिछड़े है, कितने दलित हैं, कितने आदिवासी हैं। किसके पास क्या है, किसके पास कितनी नौकरियां, किसकी देश में कितनी भागीदारी है। पीएम मोदी नहीं चाहते कि पिछड़ों को यह पता लगे कि उनकी आबादी कितनी है, देश में उनकी भागीदारी कितनी है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मणिपुर मामले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वहां आग लगी हुई है, वहां पर भाई-भाई का दुश्मन हो गया, लोग एक-दूसरे को गोली मार रहे, पूरा मणिपुर जल कर खाक हो रहा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए। उन्होंने कहा कि मणिपुर के मैतई और कुकी समाज के बीच आग लगा दी गई है, नफरत फैला दी गई।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गत 08 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ राज्य पहुंची थी। यहां 2 दिन का विश्राम करने के बाद आज फिर यात्रा शुरू हुई है। इससे पहले रविवार दोपहर को राहुल गांधी रायगढ़ शहर पहुंचे थे और शहर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर खुली जीप में सवार होकर शहर का भ्रमण किया था। राहुल गांधी को देखने और उनका अभिवादन करने भारी संख्या में लोग सड़कों व घरों की छतों पर नजर आए।
राहुल ने किया दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने सोमवार को कोरबा जिले में प्रवेश किया है। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है। वहीं दूसरी तरफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं समेत समर्थकों का खासा हुजूम देखने को मिला है। कोरबा में भारत न्याय यात्रा की शुरुआत भैंसमा से हुई। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौक पहुंची। यहां राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा अन्याय के कारण बढ़ रही है। लोगों ने हमसे कहा कि इसका कारण बेरोजगारी, महंगाई और डर है, इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा। उन्होंने आर्थिक मामले पर कहा कि अरबपति भी उतना ही टैक्स दे रहा है जितना कि एक आम आदमी दे रहा है। जीएसटी का पैसा आपकी जेब से सरकार के पास जाता है और फिर वहां से वही 2-3 लोगों की जेब में चला जाता है। राहुल गांधी जब दर्री हसदेव बराज पहुंचे तो उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ जीप में सवार हुए। यहां से काफिला कटघोरा पहुंचा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ राहुल का स्वागत किया। यहां बतलाते चलें कि 13 फरवरी को जिला सरगुजा के रायगढ़ बस स्टैंड चौक (उदयपुर) से पदयात्रा शुरू होगी। रात्रि विश्राम झींगो जिला बलरामपुर में किया जाएगा। 14 फरवरी को जिला बलरामपुर के पुराना सर्किट हाउस से पदयात्रा प्रारंभ होकर सीमा रामानुजगंज जिला बलरामपुर में समापन होगा।
पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला-किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है
12 Feb, 2024 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्यायकाल?
आगामी संसदीय चुनाव से पहले एक बार फिर किसान दिल्ली घेरने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी से सटे सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट साझा कर उन्होंने पूछा है कि किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्यायकाल?
उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है कि किसानों के रास्ते में कील-काँटे बिछाना अमृतकाल है या अन्यायकाल? इसी असंवेदनशील एवं किसान विरोधी रवैये ने 750 किसानों की जान ली थी। किसानों के खिलाफ काम करना, फिर उनको आवाज भी न उठाने देना - कैसी सरकार का लक्षण है? किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया- न एमएसपी का कानून बनाया, न किसानों की आय दोगुनी हुई- फिर किसान देश की सरकार के पास नहीं आयेंगे तो कहां जाएंगे? प्रधानमंत्री जी! देश के किसानों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? आपने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा क्यों नहीं करते?
आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अकेले लड़ेगी
12 Feb, 2024 10:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पंजाब के बाद दिल्ली में भी इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी ने दूरी बना ली है। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के बाद अब दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। इस प्रकार से लोकसभा चुनाव से पहले आप पार्टी ने इंडिया गठबंधन को डबल झटका दिया है। बता दें कि इससे पहले बिहार में जदयू के नेता नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी इस महागठबंधन से दूरी बना ली है।
पंजाब के तरनतारन में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने रविवार को कहा कि गर्वनर ने विधानसभा सत्र नहीं होने दिए। राजधानी दिल्ली में भी कम नहीं होते है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली ने जो ठान लिया है कि सातों लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को जिताना है। आप भी लोकसभा की 13 की 13 सीटों पर झाड़ू चलाओ, आम आदमी पार्टी को जिताओ। केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद केंद्र सरकार को सबक मिलेगा।
अमित शाह आज अहमदाबाद में एएमसी और औडा के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे
12 Feb, 2024 09:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | केन्द्र गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को गुजरात आ रहे हैं| सोमवार को अमित शाह में अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) और अहमदाबाद नगर विकास प्राधिकरण के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे| अमित शाह 12 फरवरी को अहमदाबाद में औडा और एएमसी के 7 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे| अहमदाबाद रामदेव टेकरा क्षेत्र में रु. 444 करोड़ की लागत से तैयार 588 आवासों का लोकार्पण करेंगे| गांधीनगर में आयोजित प्रीमियर लीग का उदघाटन करेंगे|
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री अमित शाह 12 फरवरी को सुबह 10 बजे एएमसी द्वारा शहर के थलतेज वार्ड में नवनिर्मित सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे| सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद के रामापीर टेकरा में रु. 444 करोड़ की लागत से निर्मित 588 आवासों का लोकार्पण करेंगे| सुबह 10.45 बजे नवनिर्मित स्कूल का लोकार्पण करेंगे| 11 बजे अमित शाह स्वस्तिक स्कूल संस्थापक की स्मृति में ‘स्वप्रकाशचंद्र पाठक मार्ग’ का नामाभिधान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| 11.15 बजे अहमदाबाद के निर्णयनगर अंडरपास के निकट मिर्ची ग्राउंड में एएमसी के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे| दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के जेतलपुर में नरनारायण शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी का उदघाटन और शाम 4.30 बजे अमित शाह गांधीनगर में प्रीमियर लीग का उदघाटन करेंगे|
अजित पवार गुट को राकंपा का नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने का फैसला ‘‘हैरान करने वाला - शरद पवार
12 Feb, 2024 08:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुणे । वरिष्ठ राकंपा नेता शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने का निर्वाचन आयोग का फैसला ‘‘हैरान करने वाला है।पवार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उन लोगों के हाथों से पार्टी छीन ली जिन्होंने इसे बनाया।
शरद पवार ने कहा कि लोगों के लिए कार्यक्रम और विचारधारा अहम है जबकि किसी चुनाव चिह्न की उपयोगिता एक सीमित समय के लिए होती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि लोग निर्वाचन आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे। इसके खिलाफ हमने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
शरद पवार ने दावा किया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से उसके किसी भी नेता को प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा है।
शरद पवार ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि जब कोई सत्तारूढ़ भाजपा का विरोध करता है तो सत्ता का दुरुपयोग स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने दावा किया, ‘‘ईडी ने देश भर में जांच की है, जिसमें 2005 से 2023 तक 6,000 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन, 25 मामलों में पर्याप्त निष्कर्ष प्राप्त हुए और (जिनमें से) 85 प्रतिशत मामले विपक्ष के नेताओं से जुड़े थे।
शरद पवार ने उनकी पार्टी द्वारा आयोजित ‘आरोग्य दूत अभियान में दावा किया, ‘‘जब से भाजपा (2014 से) सत्ता में है, इस पार्टी के किसी भी नेता को ईडी की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा है। इसके अलावा, पार्टी के सत्ता में आने के बाद भाजपा नेताओं के खिलाफ जांच रोक दी गई।
बाद में जब एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों ने उनसे एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर निर्वाचन आयोग के फैसले के बारे में पूछा, तो राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि उन्होंने अपना पहला चुनाव ‘‘बैलों की जोड़ी के चुनाव चिह्न पर लड़ा था। उन्होंने कहा कि विचार और विचारधारा किसी भी चिह्न से अधिक महत्वपूर्ण हैं।
राहुल के पास समय नहीं, पीएम मोदी से मिलना सहज : प्रमोद कृष्णम
11 Feb, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कांग्रेस से बाहर करने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी से अब तक उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। जबकि पीएम मोदी उनसे सहजता से मिले हैं। शायद राहुल गांधी को लगता है कि मिलना समय की बर्बादी है। वह कम मिलते हैं और उनका स्वभाव भी मिलने का नहीं है। वह यात्रा करते रहते हैं और व्यस्त रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने में मुझे एक सप्ताह से भी कम समय लगा है, जबकि वह देश के पीएम हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पार्टी विरोधी बयानबाजी के कारण प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कल्कि धाम पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आचार्य कृष्णम पार्टी नेतृत्व को खरी-खरी सुनाते रहे हैं। उन्होंने राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समर्थन करते हुए कांग्रेस के बहिष्कार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
यूपी के संभल में 19 फरवरी को होने वाले कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के मुख्यमंत्री योगी को भी निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता व बार-बार पार्टी विरोधी बयानबाजी के कारण निष्कासित किया गया है। निष्कासन का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भेजा था।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से कृष्णम इंडिया गठबंधन के साथ ही कांग्रेस की भी खुलकर आलोचना कर रहे थे। ऐसे में लग ही रहा था कि पार्टी उनके इस खुले व्यवहार को अनुशासनहीनता मानेगी और कोई एक्शन लेगी। रही सही कसर कल्कि धाम के आयोजन में पीएम मोदी के आमंत्रण ने पूरी कर दी। इंडिया गठबंधन को लेकर कृष्णम खासे आलोचक रहे। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि इस गठबंधन का जन्म हुआ तभी वह बीमार हो गया था। पटना में नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया। मीडिया से बात करते हुए भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इंडिया गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है।
कांग्रेस की नीतियों ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया : अनुराग ठाकुर
11 Feb, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धर्मशाला । संसद के बजट सत्र में सरकार द्वारा श्वेत पत्र पेश करने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेर लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस की पोल खोल दी है। हम देश हित में पिछले 10 साल तक चुप रहे। बता दें कि संसद के बजट सत्र में केंद्र सरकार ने अपनी आर्थिक नीतियों, राजस्व और राजकोष की स्थिति स्पष्ट करने के लिए श्वेत पत्र पेश किया। 69 पेज के इस श्वेत पत्र में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और महत्त्वपूर्ण रेटिंग एजेंसियों के आंकड़ों के सहारे यह साबित करने की कोशिश की गई है कि यूपीए के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब स्थिति में थी। इसमें बताया गया कि 15 बड़े घोटालों से देश की अर्थव्यवस्था बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी, जबकि मोदी सरकार के पिछले दस साल के शासनकाल में इसमें बहुत सुधार हुआ है। हालांकि संसद में श्वेत पत्र पेश होने के बाद भाजपा नेता लगातार कांग्रेस को घेरने में लगे हैं।
इधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस की पोल खोल दी है। कांग्रेस के लिए परिवार महत्वपूर्ण था, उनके लिए भ्रष्टाचार पहले था। कांग्रेस की नीतियों ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। सवाल उठता है कि कांग्रेस देश को कैसे लूटती रही, देश को कैसे पीछे धकेलती रही है। हम देश हित में पिछले 10 साल तक चुप रहे। हम चाहते तो पहले दिन भी श्वेत पत्र ला सकते थे। चर्चा के दौरान विपक्ष ने केंद्र सरकार के इरादों पर सवाल उठाया। बहस में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस सदस्य मनीष तिवारी ने कहा, लोकसभा चुनाव से पहले आए श्वेतपत्र की टाइमिंग से साफ है कि यह एक ‘राजनीतिक घोषणापत्र’ है।
भाजपा मालामाल, कांग्रेस कंगाल, चुनावी बॉन्ड का कमाल
11 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । चुनाव की बात आते ही चुनावी बॉन्ड की चर्चा शुरू हो जाती है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से चुनावी बॉन्ड की ऑडिट रिपोर्ट सामने आ गई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पिछले वित्त वर्ष में चुनावी बॉन्ड से उसे 1294.14 करोड़ रुपए का चंदा मिला है। यह चुनावी बॉन्ड से मिला अब तक का सबसे ज्यादा भुगतान है। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को मिले चंदे से सात गुना अधिक है। चुनाव आयोग को सौंपी गई ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की कुल आय 1917.12 करोड़ रुपए रही वहीं कांग्रेेस की आय सिर्फ 452.37 करोड़ रुपए रही।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स के मुताबिक मार्च 2018 से जुलाई 2023 के बीच चुनावी बॉन्ड से 13,000 करोड़ रुपए का दान राजनीतिक पार्टियों को मिला। एसबीआई ने 9,208 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड बेचे। इनकी 58 प्रतिशत राशि भाजपा को मिली। 18 से 22 के बीच पार्टियों को बॉन्ड से मिलने वाले चंदे में 743 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
केंद्र सरकार ने 2017 के बजट में चुनावी बॉन्ड की घोषणा की और 2018 में इसे लागू किया गया। हर तिमाही एसबीआई 10 दिन के लिए चुनावी बॉन्ड जारी करता है। ऐसा बताया जाता है बॉन्ड खरीदने वाले की पहचान गुप्त रहती है। इसके माध्यम से अपनी पसंदीदा पार्टी को चंदा दिया जा सकता है।
भाजपा को बॉन्ड से मिली 54 फीसदी आय
भाजपा को हुई कुल आय 2,360 का 54 फीसदी पैसा चुनावी बॉन्ड से आया है। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष में 1,337 करोड़ रुपए की आय हुई थी। व्यक्ति, कंपनी और चुनावी ट्रस्ट से 648 करोड़ रुपए का दान भाजपा को मिला पिछले यह साल 721.7 करोड़ रुपए था। बैंक में जमा धनराशि पर 237.3 करोड़ रुपए ब्याज भी भाजपा को मिला है।
कांग्रेस की आय में कमी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आय में गिरावट जारी है। पिछले वित्त वर्ष में मात्र 452 करोड़ रुपए की आय हुई। इससे पहले आय 541 करोड़ रुपए थी। चुनावी बॉन्ड से महज 171 करोड़ रुपए मिले पहले 236 करोड़ रुपए मिले थे।
चुनावी खर्च में भी आगे है भाजपा
चुनावी खर्च की बात हो तो यहां भी भाजपा पीछे नहीं है। पिछले वित्त वर्ष में चुनाव के दौरान भाजपा ने 1,092.15 करोड़ रुपए खर्च किया है। भाजपा के कुल खर्च का 80 फीसदी विज्ञापन पर हुआ। विज्ञापन पर भाजपा ने 432.14 करोड़ रुपए खर्च किए गए। वहीं कांग्रेस का खर्च पांच गुना कम है। कांग्रेस ने चुनाव में महज 192.55 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले वित्त वर्ष में भाजपा का कुल खर्च 1361.68 करोड़ रुपए रहा वहीं कांग्रेस का कुल खर्च 467.13 करोड़ रुपए रहा।
बीजेपी राजनीति में परिवार नियोजन पर विश्वास नहीं करती, नए सहयोगियों का स्वागत करती है - अमित शाह
11 Feb, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के साथ बातचीत चल रही है। एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी राजनीति में परिवार नियोजन पर विश्वास नहीं करती है और हमेशा नए सहयोगियों का स्वागत करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। उन्होंने भविष्यवाणी की कि बीजेपी 370 सीटें जीतेगी, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनाव में 543 में से 400 से अधिक सीटें मिलेंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि, केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कोई संशय नहीं है और यहां तक कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्ष में बैठना होगा।
उन्होंने ‘ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में कहा, ‘‘हमने (पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के) अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया है, इसलिए हमें भरोसा है कि देश की जनता बीजेपी को 370 सीटों और एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर जीत दिलाकर अपना आशीर्वाद देगी।
जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल, शिरोमणि अकाली दल और कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों के एनडीए में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने सत्तारूढ़ गठबंधन में और दलों के शामिल होने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘‘परिवार नियोजन में विश्वास करती है लेकिन राजनीति में इसे नहीं अपनाती।
शिरोमणि अकाली दल के शामिल होने की संभावना को लेकर फिर से पूछे जाने पर शाह ने कहा, ‘‘वार्ता जारी है लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ है।
अमित शाह ने कहा कि 2024 का चुनाव एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के बीच नहीं, बल्कि विकास और महज नारे देने वालों के बीच का चुनाव होगा।
गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नेहरू-गांधी वंशज को इस तरह की यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि 1947 में देश के विभाजन के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार थी। शाह ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि इससे पहले तुष्टिकरण की राजनीति के कारण और कानून-व्यवस्था का हवाला देकर राम मंदिर नहीं बनने दिया गया।