राजनीति
संभव है लव-कुश के तीर भाजपा को ही खत्म कर दें : तेज प्रताप यादव
4 Jan, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा द्वारा निकाली जा रही लव-कुश यात्रा पर
कटाक्ष करते हुए बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि भाजपा का यह कदम उन्हीं पर भारी पड़ सकता है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए, तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस प्रकार बजरंगवली के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा कांग्रेस से हार गई। उन्होंने कहा हनुमान जी की गदा ने भाजपा को ऐसा मारा कि वे चुनाव हार गए। वे पहले रामयात्रा करते थे और अब लव-कुश यात्रा कर रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि भगवान राम और उनके पुत्र लव और कुश के तीर इस बार भाजपा को ही जाकर उसे ही खत्म कर दें।
उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि इसका संबंध अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम से है। लेकिन यात्रा का वास्तविक उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में लव (कुर्मी) और कुश (कुशवाहा) मतदाताओं को लुभाना है। तेज प्रताप यादव ने कहा, कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और उसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा। नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि वह संयोजक बनें, लेकिन मेरी इच्छा का कोई मतलब नहीं है। अगर कोई और यह पद हासिल करना चाहता है, तो उसे मिल सकता है।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार में भाजपा ने मंगलवार को लव-कुश यात्रा शुरू की, जो 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने से पहले बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी।
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी से निकलेगा विकास
4 Jan, 2024 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ी जीत के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार गठित हो चुकी है। अब नई सरकार के लिए अगले तीन महीने बेहद चुनौती भरे होंगे। वजह, लोकसभा चुनाव के चलते जनता के सामने नवगठित सरकार को अपना प्रदर्शन दिखाना होगा। नियमित कार्यों के अलावा सरकार को यह दिखाना होगा कि घोषणा पत्र में उसने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने की दिशा में क्या और किस गति से कदम बढ़ाया है। अगर सरकार अपने प्रमुख वादों को लेकर काम करती है तो प्रदेश में विकास की नई दिशा तय होगी।
योजनाओं को मंडल स्तर तक लेकर जाएगी भाजपा
प्रदेश में सरकार गठन के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का संकल्प लिया है, जिसको पूरा करने के लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर काम शुरू हो गया है। केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मंडल स्तर तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। सरकार के कार्यक्रम और पार्टी की घोषणाओं के क्रियान्वयन को नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। बूथ कमेटियों के कार्यकर्ताओं को मोर्चावार अलग-अलग वर्ग और समाजों के बीच में जाकर कार्य करने निर्देशित किया गया है। भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अहम जिम्मेदारी सौंपी।
वर्षभर तय होते हैं कार्यक्रम
भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से और नियमित रूप से जो कार्ययोजना रहती है, उन्हें नीचे तक जाकर मंडल स्तर तक के कार्यों को संपादित करने पर बल दिया जाएगा। भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक के वर्षभर के कार्यक्रम तय करती है। इसके क्रियान्वयन के लिए समन्वयक के रूप में कार्य किया जाएगा। लोगों के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड और प्रधानमंत्री आवास के विषय को लेकर जन-जन तक पहुंचेंगे।
सरकार बनते ही घोषणओं पर अमल शुरू
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का गठन होते ही घोषणाओं पर अमल करना शुरू कर दिया गया है। कैबिनेट में फैसला लेना प्रारंभ हो गया है। निश्चित रूप से जो वादा किया है, वह समयबद्ध तरीके से पूरा होगा। भाजपा की प्रदेश सरकार अपनी सभी घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से निश्चित रूप से पूरा करने के लिए कार्य कर रही है।
क्या अमेठी और रायबरेली की सीट को लेकर कांग्रेस नहीं दिख रही सक्रिय
4 Jan, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आम चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का चेयरपर्सन बनाने की चर्चा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमलावर है। लेकिन, उसकी रणनीति में सबसे बड़ा झोल उसी राज्य को लेकर है, जहां अमेठी और रायबरेली जैसी दो प्रतिष्ठापूर्ण सीटें हैं। हालांकि, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पद संभालते ही कांग्रेस को पटरी पर लाने के लिए बहुत उठापठक किया। कांग्रेस नेता राय के नेतृत्व में निकली यूपी जोड़ो यात्रा समाप्त होने को हैं, लेकिन बिना किसी उपलब्धि, बिना कोई हो हल्ला किए। तब क्या मान लिया जाए कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी प्रतिष्ठा वाली 2 सीटों (अमेठी और रायबरेली) को लेकर ही सक्रिय रहने वाली है?
जब लड़ाई 24 घंटे राजनीति करने वाली बीजेपी से हो तब मुकाबला इस तरह नहीं होता है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व चुनाव के मौके पर आए और रैली करके चुनाव जीत ले।10 साल पहले तक भारत में चुनाव इसतरह के जीते जाते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब भाजपा और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों का समय है। इन पार्टियों के कार्यकर्ता और संगठन साल के 12 महीने चुनावी मोड में रहते हैं। कांग्रेस नेता राय की हालिया यात्रा से निश्चित ही मृतप्राय कांग्रेस की इकाइयों में हलचल हुई है। यूपी जोड़ो जैसी महत्वपूर्ण यात्रा को अगर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे का एक दिन का भी सपोर्ट मिलता तब कार्यकर्ताओं में यह संदेश जाता कि उनकी पार्टी यूपी में कुछ बड़ा करने को तैयार है।
लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे का क्या फार्मूला हो और कांग्रेस कितनी सीटों पर डिमांड करने जा रही है, इस लेकर पार्टी की नेशनल अलायंस कमेटी ने 29-30 दिसंबर को मैराथन मीटिंग की। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने 291 सीटों पर खुद के दम पर चुनाव लड़ने का प्लान तैयार किया है। चर्चा है कि कांग्रेस यूपी में केवल 10 सीटों पर दावा करने का विचार कर रही है। अगर ये खबर सत्य है, तब इसका मतलब है कि कांग्रेस यूपी से केवल तीन से 4 सीट जीतने की ही उम्मीद कर रही है। अगर पार्टी ऐसा करती है तब निश्चित है कि यूपी में गठबंधन समाजवादी पार्टी को भी मंजूर होगा। उम्मीद है कि कांग्रेस अमरोहा ,सहारनपुर, अमेठी , रायबरेली, सुल्तानपुर आदि सीटों की डिमांड करे। अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए बेहद संवेदनशील सीटे हैं। यूं कह सकते हैं कि यही दो सीटें उत्तर भारत में कांग्रेस और गांधी परिवार की नाक का सवाल बन गई हैं। अमेठी में पिछला चुनाव हारने से कांग्रेस और राहुल गांधी की खूब किरकिरी हुई है।
भावुक शिवराज ने कहा....कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता
4 Jan, 2024 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इतना ही नहीं लाड़ली बहने शिवराज से गले लिपटकर रोती दिखाई दी। शिवराज ने उन्हें ढाढस बंधाया, लेकिन निराश मन से कहा कि मुख्यमंत्री के पद तब आ जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा कि राजतिलक होते-होते वनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा। यह कहकर शिवराज ने अपने मन के भीतर की पीड़ा उजाकर की। साथ ही शिवराज ने केंद्र की ओर साफ इशारा कर कह दिया कि मामा आपके बीच ही रहेगा।
चौहान ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति ‘राजतिलक’ की प्रतीक्षा करते-करते वनवास में चला जाता है। बता दें कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत के बाद पार्टी ने चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना। शिवराज 4 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि वह लोगों खासकर अपनी बहनों के बीच बने रहूंगा।
इस दौरान दर्शकों में बैठीं कुछ महिलाओं ने कहा, ‘भैया हमें अकेला छोड़कर कहीं मत जाओ। इस पर शिवराज ने कहा, मैं कहीं नहीं जाऊंगा। मैं यहीं जिऊंगा और यहीं मरूंगा। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यों को वर्तमान सरकार पूरा करेगी, जिनमें लाडली बहना योजना, लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए आवास योजना, प्रत्येक परिवार में एक नौकरी की योजना और किसानों से किए गए वादे शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट से महुआ मोइत्रा को झटका, सदन में बैठने की अनुमति देने से इनकार
3 Jan, 2024 07:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (SC) ने लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती देने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा की याचिका पर नोटिस जारी किया है। हालांकि उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार दिया। लोकसभा में आचार समिति की रिपोर्ट को मंजूर किए जाने के बाद दिसंबर में टीएमसी नेता को सदन से निष्कासित कर दिया गया था। इसके विरोध में मोइत्रा ने शीर्ष अदालत का रुख किया है। आचार समिति की रिपोर्ट में मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में ‘अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण’ का जिम्मेदार ठहराया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महुआ मोइत्रा की लोकसभा से निष्कासन को चुनौती देने वाली याचिका पर लोकसभा सचिवालय से जवाब मांगा। हालांकि, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने मोइत्रा को कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। महुआ निष्कासन से पहले पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थीं। अदालत ने निर्देश दिया, "पहले प्रतिवादी (लोकसभा सचिवालय) द्वारा दो सप्ताह में जवाब दाखिल किया जाए, उसके बाद तीन सप्ताह में प्रत्युत्तर दाखिल किया जाए। 11 मार्च से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान मामले की अगली सुनवाई होगी।"
इससे पहले महुआ मोइत्रा के वकील अभिषेक मनु सिंघी ने कहा कि महुआ को केवल अपनी लॉगिन आईडी साझा करने के कारण निष्कासित किया गया है. रिश्वत के आरोपों पर गौर करना होगा. सिंघवी ने कहा कि मैं 18 साल तक संसद का सदस्य रहा. कोई भी व्यक्ति ऑपरेट करने के लिए सिर्फ पासवर्ड नहीं दे सकता, एक ओटीपी भी सिर्फ उसके पास आती है. यहां पासवर्ड साझा करने के विरुद्ध किसी भी नियम के बिना निष्कासित कर दिया गया. जो नियम लागू हैं, वो हैकिंग से संबंधित हैं मोइत्रा के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मुझे अंतरिम राहत पर बहस करने दीजिए। मुझे (सदन की) कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी जा सकती है।" इस पर कोर्ट ने कहा, "नहीं, नहीं। (मामला) सूचीबद्ध होने पर हम इस पर विचार करेंगे।" न्यायालय ने अंतरिम राहत की याचिका पर औपचारिक नोटिस भी जारी नहीं किया लेकिन कहा कि लोकसभा सचिवालय के जवाब की जांच के बाद इस पर विचार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के जयपुर आने पर प्रदेश भाजपा की ओर से भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं
3 Jan, 2024 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जयपुर । प्रधानमंत्री के जयपुर आने पर प्रदेश भाजपा की ओर से भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में इस संबंध में बैठक होगी। जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस पर चर्चा होनी है। मुख्यमंत्री भजनलाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विधायकों के साथ इस संबंध में चर्चा करेंगे। पीएम मोदी 5 जनवरी की शाम जयपुर पहुंचेंगे। 7 जनवरी को सुबह 9 बजे वे कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जयपुर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री पूरे समय जयपुर में ही रहेंगे। इस दौरान प्रदेश भाजपा द्वारा पीएम के स्वागत की भरपूर तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट के बाहर सड़क के दोनों ओर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता कलश यात्रा के साथ पीएम मोदी का अभिनंदन करेंगे। इसके साथ ही स्कूली बालिकाएं भी वहां मौजूद होंगी जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने पर पीएम का आभार जताएंगी। एसटी-एससी मोर्चा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी पीएम को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष पदाधिकारी तथा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में पीएम के स्वागत के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
मायावती की सलाह, सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन पर ध्यान दें
3 Jan, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । बसपा सुप्रीमों मायावती ने सलाह दी है कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन पर सरकार ध्यान दें। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें, दोनों महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन जैसी बुनियादी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हैं। मायावती ने सोमवार को देश और प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इज्जत की रोजी-रोटी के लिए सरकार को केवल रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करनी होगी। सरकार संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ को साध रही है, जिससे मुक्ति पाए बिना वास्तविक देशहित कैसे संभव है। मायावती ने कहा कि देश की जनता को इस चुनावी साल में इसके प्रति जरूर गंभीर होना चाहिए, वरना भाजपा की संघ तुष्टीकरण की नीतियों तथा इनका संकीर्ण राष्ट्रवाद देश के बहुजनों के आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना देगा। साथ ही, जातीय जनगणना आदि के भूल सुधार के प्रयास का विरोध करके इनकी तरक्की नहीं होने देगा।
मायावती ने कहा कि पहले कांग्रेस और अब भाजपा की जातिवादी, अहंकारी व गैर-समावेशी सरकार के दुष्प्रभाव से गरीबों का विकास लगातार बाधित है। अब बसपा की सर्वजन हितैषी सरकार जरूरी है। बसपा मुखिया ने कहा कि लोगों की जेब में खर्च के लिए पैसे न हों, तो देश के विकास का ढिंढोरा किस काम का है। बेरोजगारों की फौज के साथ विकसित भारत कैसे संभव है। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकारें, दोनों महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ापन जैसी बुनियादी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हैं। लोगों का ध्यान बांटने के लिए गारंटी वितरण में ही लगी हैं, जो समाधान कम और छलावा ज्यादा है।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, रूठों को मनाने की कबायद
3 Jan, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है। इसको लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई है। बैठक में असंतुष्ट नेताओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी ने लोकसभा चुनाव पर एक कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी रूठे हुए नेताओं से संपर्क करेगी और उन्हें मनाने का प्रयास करेगी। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का मुख्य काम विभिन्न राजनीतिक दलों के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क करना और उन्हें पार्टी में शामिल करने पर केन्द्रित रहेगा। इस कमेटी को पॉवर भी दिया जाएगा। किसी नेता की बीजेपी में आधिकारिक जॉइनिंग तब ही संभव हो सकेगी, जब इस कमेटी की मंजूरी मिल जाएगी। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, महासचिव तरुण चुघ, महासचिव सुनील बंसल और केंद्र स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत अन्य नेता पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की, राज्यों से भी पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है।
इसके अलावा बीजेपी की दूसरी बैठक अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर की जा रही है। इसमें कार्यक्रम की रणनीति को फाइनल किया जाएगा। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि भगवान राम के प्रतिष्ठा समारोह के बारे में देशभर में लोगों तक कैसे पहुंचा जाए। इससे पहले बीजेपी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए चुनाव अभियान में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए विस्तृत योजना भी बनाई है। राम मंदिर आंदोलन और मंदिर निर्माण में पार्टी की भूमिका बताने वाली एक पुस्तिका भी तैयार की जाएगी। लोकसभा चुनावों से पहले नए वोटर्स से जुड़ने के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अपने चुनाव अभियान के दौरान, बीजेपी विपक्षी दलों के मंदिर के निर्माण में बाधा डालने की मंशा का भी खुलासा करेगी।
कांग्रेस महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक आज
3 Jan, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कांग्रेस ने मंगलवार की सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित पार्टी ऑफिस में सभी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी बात हो सकती है। बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी शामिल होगीं या नहीं। इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। लोकसभा चुनाव से करीब 4 महीने होने वाली यह यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी, जिसमें राहुल गांधी पैदल और बस से 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे। यह मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयार किया नया नारा
3 Jan, 2024 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा की अहम बैठक हुई। इसा दौरान पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नया नारा दिया- तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। सूत्रों के मुताबिक, हर लोकसभा क्षेत्र के लिए जल्द ही नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। बैठक में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी विस्तार से रणनीति बनाई गई।
सूत्रों की मानें तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम मंदिर पर 25 जनवरी से 25 मार्च तक मेगा अभियान चलाया जाएगा। राम मंदिर जाने के इच्छुक लोगों की मदद के पार्टी हरसंभव प्रयास करेगी। सभी कार्यकर्ताओं को राम मंदिर से जुड़े सभी आयोजनों में हिस्सा लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे उन लोगों से संपर्क करें और उनकी सहायता करें, जो राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं।
22 के बाद हर प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम
सूत्रों ने बताया कि जल्द ही पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे होंगे. पीएम मोदी का दौरा 22 जनवरी के बाद हर प्रदेश में होगा. दरअसल, बीजेपी ने ये नारा ऐसे समय पर गढ़ा है जब मंगलवार को ही नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया सहित कई नेता शामिल रहे.
आंध्र प्रदेश के सीएम की बहन वाईएस शर्मिला ने छोड़ा साथ, जल्द ही कांग्रेस से मिलाएगी हाथ
2 Jan, 2024 09:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं। शनिवार को ही कांग्रेस ने शर्मिला के पार्टी बदलने के संकेत दिए थे। खास बात है कि उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एक महीने बाद यह फैसला लिया है। इस साल आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में शर्मिला को आंध्र प्रदेश में बड़ी भूमिका दे सकती है। साथ ही पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में भी उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। दरअसल, पार्टी को उम्मीद है कि युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी यानी YSRCP छोड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
साल 2021 में ही शर्मिला ने साफ कर दिया था कि उनके भाई के साथ राजनीतिक मतभेद हैं। साथ ही उन्होंने दावा कर दिया था कि तेलंगाना में YSRCP की कोई मौजूदगी नहीं है। जुलाई में उन्होंने YSR तेलंगाना पार्टी का ऐलान कर दिया था। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान भी शर्मिला ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। उनका कहना था कि कांग्रेस की स्थिति चुनाव में ठीक है और वह इसे कमजोर नहीं करना चाहतीं।
कल्पना सोरेन मुख्मंत्री हेमंत की पत्नी है, अब जल्द ही राज्य की बागडोर कल्पना के हाथों आने वाली है
2 Jan, 2024 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । झारखंड में जेएमएम के विधायक के इस्तीफे के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। बीजेपी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं। भाजपा ने कहा कि सात बार प्रवर्तन निदेशायलय के समन को अनदेखा कर चुके हेमंत को अपने अरेस्ट होने से पहले कुर्सी अपनी पत्नी को सौंपना चाहते हैं। इसलिए गांडेय से विधायक सरफराज अहमद से इस्तीफा लिया है। बीजेपी ने लालू यादव और राबड़ी देवी का उदाहरण दिया है।
कौन है कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन मुख्मंत्री हेमंत की पत्नी है। अब जल्द ही राज्य की बागडोर कल्पना के हाथों आने वाली है। हालांकि प्रदेश के अगले मुखिया को लेकर झामुओ की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कल्पना सोरेन का जन्म 1976 में रांची में हुआ। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन रांची से पूरा किया। वह ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली है।
2006 में हुई थी शादी
7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन और कल्पना की अरेंज मैरिज हुई। कल्पना भले की प्रदेश के सियासी परिवार से जुड़ी है, लेकिन उनकी दिलचस्पी और कार्यक्षेत्र अलग है। वह एक बिजनेस वुमन और एक प्ले स्कूल का संचालन करती हैं। उनके दो बच्चे हैं।
पहले भी आई मुख्यमंत्री बनने की खबरें
कल्पना सोरेन राजनीति से खुद को दूर रखती हैं। हालांकि प्रदेश के हर राजनीतिक खबर पर उनकी निगाहें रहती है। यह पहली बार नहीं जब कल्पना के ताजपोशी की खबर सामने आई है। इससे पहले जब मुख्यमंत्री हेमंत की सदस्यता पर खतरा मंडराया था। तब भी उनकी पत्नी का नाम सीएम के लिए सामने आया था। बता दें हेमंत सोरेन को 7 बार ईडी का समन मिल चुका है। इस बार एजेंसी की ओर से आखिरी समन होने का दावा किया गया है। इसके बाद फिर कल्पना के सीएम बनने की खबर आग की तरह फैल रही है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल वैन में CCTV कैमरे लगवाना अनिवार्य, 3 महीने का समय
2 Jan, 2024 02:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने वाली स्कूल वैन में CCTV लगाना अनिवार्य करने जा रही है. परिवहन प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह प्रावधान राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख के तीन महीने बाद लागू होगा. राज्य सरकार द्वारा 29 दिसंबर को जारी एक पत्र के अनुसार, स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब राज्य के सभी स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य हैं. यह प्रावधान उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियमावली में पहले से मौजूद है और कुछ स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. अब नोटिफिकेशन में राज्य के सभी स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की समय सीमा तय कर दी गई है. इन्हें लगवाने के लिए वाहन मालिकों और स्कूल संचालकों को तीन महीने का समय दिया जाएगा. नियमों का उल्लघंन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
प्रस्तावित केंद्रीकृत वाहन स्थान ट्रैकिंग केंद्र कार्य करने के लिए तैयार होने के बाद सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे. परिवहन विभाग ने राज्य में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (वीएलटीएस) के कार्यान्वयन के लिए पहले ही एक निजी एजेंसी नियुक्त कर दी है. एजेंसी को ढांचे के तहत वाहनों की ट्रैकिंग और निगरानी के लिए वाहन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म को तैनात करने, एकीकृत करने, परीक्षण करने और संचालित करने का अधिकार है. यह परियोजना दोपहिया, तिपहिया और ई-रिक्शा को छोड़कर सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों को वाहन स्थान ट्रैकिंग उपकरणों से जोड़ने का प्रयास करती है और ऐसे सभी वाहनों के स्थान की वास्तविक समय में एक एकीकृत नियंत्रण और कमांड द्वारा निगरानी की जाएगी ।
कर्नाटक की हुबली में पुलिस ने 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुबली में हुए दंगों में कथित संलिप्तता के लिए 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया
2 Jan, 2024 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने 1992 बाबरी मस्जिद केस के एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इसके बाद सियासी घमासान मच गया है। भाजपा का कहना है कि राम मंदिर निर्माण से बौखलाई कांग्रेस अब हिंदु कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है।
तब 20 साल का था, अब 50 की उम्र में किया गिरफ्तार
कर्नाटक की हुबली में पुलिस ने 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुबली में हुए दंगों में कथित संलिप्तता के लिए 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी उस समय 20 साल का था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कर्नाटक में लंबित मामलों को निपटाने के लिए अभियान शुरू किया है और 30 साल बाद आरोपी की गिरफ्तारी उसी का हिस्सा है।
भाजपा ने लगाया हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप घटनाक्रम सामने आने के बाद भाजपा ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा, कर्नाटक में कांग्रेस ने शर्मनाक तरीके से हिंदू कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है। बुजुर्ग कारसेवक श्रीकांत पुजारी को 31 साल पुराने फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिस समय देश के हिंदू राम मंदिर का जश्न मना रहे हैं, कांग्रेस का कायरतापूर्ण कदम वास्तविकता को स्वीकार करने से उनके इनकार को दर्शाता है। हिंदुओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई निंदनीय है।
भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री की सफाई
भाजपा के आरोपों पर खुद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित या किसी के खिलाफ नफरत का नहीं है। अगर किसी ने गलती की है तो हम क्या करेंगे? क्या हमें उस व्यक्ति को छोड़ देना चाहिए? पुलिस ने कानून के मुताबिक काम किया है। हमने किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।'
परिवहन मंत्री की हड़ताल पर गए ट्रक ड्राइवर्स से अपील, रास्ता बातचीत से ही निकलता है
2 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हिट एंड रन कानून में सख्त बदलाव के विरोध में पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी ट्रक , बस सहित जनता को सीधे सुविधा उपलब्ध कराने वाले अन्य वाहनों के पहिये थमे हुए हैं, ट्रक ड्राइवर्स सहित एसोसियेशन कानून में बदलाव की मांग कर रही हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री ने ट्रक ड्राइवर्स से अपील की है कि वे ऐसा कोई कदन नहीं उठायें जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो, उन्हें भी दूध, सब्जी , फल की चिंता उन्हें भी करनी चाहिए, कोई समस्या है तो उसका रास्ता बातचीत से ही निकलेगा हड़ताल से नहीं, मुख्यमंत्री भी इस पर चिंता कर रहे हैं।
केंद्र सरकार के इस बदलाव का हो रहा विरोध केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हिट एंड रन कानून में बड़ा बदलाव करते हुए दोषी को 10 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है जिसका विरोध हो रहा है, आम लोगों की जान की सुरक्षा के लिए लाये गए इस कानून का ट्रक ड्राइवर्स, ट्रक बस एसोसियेशन विरोध कर रहे हैं।
ट्रक ड्राइवर्स बता रहे अपनी पीड़ा
देश में ट्रक, बस सहित लोकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप कर दिया गया है, हाइवे पर जाम लगे हैं, ड्राइवर्स का कहना है कि इस कानून में हमारे बारे में कुछ विचार नहीं किया गया, हम 8-10 हजार की सेलरी पाने वाले कहाँ से 10 लाख का जुर्माना देंगे, पकडे गए तो 10 साल की सजा और भागे नहीं तो जनता मार देगी ये कहाँ का न्याय है?
परिवहन मंत्री उदय प्रताप ने की ये अपील
उधर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ट्रक ड्राइवरों से अपील करते हुए एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा नागरिक के नाते भी, जन प्रतिनिधि के नाते भी हमें शुरूआती दौर में हमें सख्त निर्णय की आवश्यकता नहीं हैं ये आम लोगों के जनजीवन को प्रभावित करने वाली व्यवस्था है।
यूनियनों को आगे आकर बातचीत करना चाहिए : परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्रक ड्राइवर्स को हड़ताल जैसे कदम को उठाने से बचना चाहिए, आम जनमानस प्रभावित ना हो, जनजीवन सुचारू रूप से चले, सब्जी, दूध, फल , खाने की चीजें लोगों को मिले इसकी चिंता उन्हें भी करनी चाहिए, सरकार सजग है सचेत है , मैं आग्रह करूँगा कि ड्राइवर्स को इस व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए उनकी यूनियनों को आगे आकर बातचीत करना चाहिए, फैसले बातचीत से ही होते हैं।
कानून को समझने की जरुरत, हड़ताल चक्काजाम गलत
परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी कानून बनता है दोषी अपराधी के लिए बनता है, इसमें कहाँ है कि दुर्भाग्य से दुर्घटना होती है तो सजा होगी, हिट एंड रन में आप दुर्घटना करके भाग जाते हैं, यातना देकर चले जाते हैं, इन परिस्थितियों में आप दोषी हैं। सड़क पर दुर्घटना का अंदेशा हमेशा रहता है, अगर इन्फॉर्मर आप बनते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, गलत तरीके से कानून को समझाया जा रहा है, चीज़ों को समझना होगा, जल्दबाजी में हड़ताल, चक्काजाम करना गलत है, यूनियन को सरकार के साथ बैठकर बात करनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस बात की चिंता कर रहे हैं कल शाम भी बात हुई, पूरी संजीदगी और संवेदनशीलता के साथ सरकार काम कर रही है आम जीवन व्यवस्थित चलता रहे सरकार इसका ख्याल रख रही है।