राजनीति
आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल
21 Mar, 2025 08:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पर अफसरों को गाली देने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अफसरों ने आम आदमी पार्टी की तत्कालीन सरकार में बेहतर काम किया। आतिशी ने अफसरों के मंत्रियों की बात नहीं सुनने को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा पिछले 10 साल से अफसर बेहतर काम कर रहे थे। अब क्या हो गया है कि काम नहीं कर रहे हैं। मंत्री के मुताबिक उन्होंने एक महीने से काम करना छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारे पास अफसरों के फोन आ रहे हैं। आतिशी ने कहा, मंत्री अफसरों से कमीशन मांग रहे हैं। नए प्रोजेक्ट पर 10 फीसद कमीशन मंत्री को देना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कमीशन नहीं देने वाले अफसरों को प्रताड़ित किया जा रहा है। बीजेपी के मंत्री कमीशनखोरी में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि किसी मंत्री के पास अफसर को सस्पेंड करने की शक्ति नहीं है। निलंबन करने का अंतिम निर्णय कमिटी करेगी। अमेंडमेंट एक्ट के आधार पर अफसर को निलंबित किया जा सकता है। आतिशी ने कहा कि अफसरों को सस्पेंड करने की धमकी कमीशन के लिए दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार के अफसर ट्रांसफर करवाने का प्रयास करेंगे। 10 साल में पूर्ववर्ती सरकार के किसी भी मंत्री ने अफसरों से कमीशन की मांग नहीं की। बीजेपी सरकार के हर मंत्री ने 10 फीसद कमीशन तय कर दिया है। मंत्री की बात नहीं मानने पर अफसरों को धमकी और दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
राज्यसभा में बोले अमित शाह- आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद पिछली सरकारों की विरासत थी, इन 10 साल में बहुत कुछ बदला
21 Mar, 2025 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। बजट सत्र के आठवें दिन शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद पिछली सरकारों की विरासत थी, लेकिन बीते 10 वर्षों में इसमें बड़ा बदलाव आया है।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकी घटनाएं चरम पर थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में इन घटनाओं में 70फीसदी तक की कमी आई। उन्होंने दावा किया कि सरकार की कड़ी नीतियों के चलते आतंकियों की कमर टूट चुकी है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ा बदलाव आया। वहां पहली बार जी-20 बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई और बिना किसी हिंसा के चुनाव कराए गए। उन्होंने कहा कि 33 सालों तक वहां सिनेमाघर बंद रहे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।
चश्मा पहने लोगों को विकास नहीं दिखेगा
गृहमंत्री शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग विकास को देखने के लिए तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने कहा, हिसाब उन्हें दिया जाता है, जिनकी नजरें साफ होती हैं। जो काला चश्मा पहनकर आंखें मूंद लेते हैं, उन्हें विकास कभी नहीं दिखेगा। शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे कुछ नेता कश्मीर यात्रा पर गए और वहां आतंकवादियों को दूर से देखने का दावा किया। उन्होंने कहा, हम आतंकवादियों को दूर से देखते नहीं, बल्कि उनकी आंखों के बीच में गोली मारते हैं। हमारी सरकार न आतंकवाद को सह सकती है और न ही आतंकवादियों को।
नक्सलवाद और उग्रवाद पर सरकार की सख्ती
गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाओं में भी भारी कमी आई है। वहीं, नक्सलवाद पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। अमित शाह ने आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद पर सरकार की सख्त नीतियों को रेखांकित किया और कहा कि बीते 10 वर्षों में देश की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है।
राष्ट्रगान का अपमान किया- इस्तीफा दो, तेजस्वी ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा
21 Mar, 2025 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा हुआ है. सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया और सीएम से माफी मांगने को कहा. इसको लेकर बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के विरोध को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कल खेल मैदान में राष्ट्रगान के दौरान उन्होंने जो हरकत की, उससे देश का अपमान हुआ है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी विधान परिषद में इसको लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री जिस तरह हाथ हिला रहे हैं, वह राष्ट्रगान का अपमान है. राबड़ी देवी ने कहा, "सरकार को सदन में और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए." उन्होंने कहा, "राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है।
आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह से नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हम इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएंगे।" राबड़ी देवी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को सदन के अंदर बोलने नहीं देते और सरकार भी यह स्वीकार नहीं कर रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है। बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं, लूटपाट हो रही है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, दलित बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है। जब हम सदन के अंदर सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष हमें सवाल उठाने नहीं देता।" इस बीच, राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर कोई हमारे राष्ट्रगान का अपमान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह सोचना चाहिए कि अब उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। राजद नेताओं ने नीतीश कुमार की 'मानसिक स्थिति ठीक नहीं' होने का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान विपक्षी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एंग्री यंगमैन वाला अवतार दिखाई दिया
21 Mar, 2025 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार में इनदिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बिहार चुनाव से पहले के नीतिश सरकार के अंतिम बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एंग्री यंगमैन वाला अवतार दिखाई दिया। सीएम नीतीश विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर जाने के लिए विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक विधायक पर भड़क उठे। सीएम नीतीश ने विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर जाने पर नाराजगी जताकर स्पीकर से ये सुनिश्चित करने की मांग कर दी कि सदन में कोई मोबाइल लेकर न आने आए।
दरअसल जहानाबाद से आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछना था। आसन से जब नाम लिया गया, तब राजद विधायक प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए। सुदय यादव ने अपना मोबाइल निकाला और सवाल पढ़ना शुरू किया। आरजेडी विधायक के प्रश्न का संबंधित विभाग की मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं कि अचानक सीएम नीतीश अपनी सीट पर उठ खड़े हुए।
सीएम नीतीश कुमार ने सुदय यादव के मोबाइल फोन में देखकर सवाल पूछने पर नाराजगी जताकर खूब खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं सीएम नीतीश ने स्पीकर से कहा कि मोबाइल लाना प्रतिबंधित किया गया है। ये लोग मोबाइल लाकर उसमें सवाल पूछते हैं। उन्होंने स्पीकर से सुनिश्चित करने की मांग भी की है कि कोई मोबाइल लेकर सदन में न आए। सीएम नीतीश ने कहा कि यह सब पांच-छह साल से शुरू हुआ है।
काग्रेसी नेता राहुल गांधी के केस में वकीलों के प्रस्ताव के कारण गवाही टल गई
21 Mar, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुलतानपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आरोपी काग्रेसी नेता राहुल गांधी के केस में गुरुवार को वकीलों के प्रस्ताव के कारण गवाही टल गई। परिवादी के वकील संतोष पांडेय ने बताया एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवादी विजय मिश्र हाजिर अदालत रहे। कोर्ट ने शेष साक्ष्य की सुनवाई के लिए तीन अप्रैल की तारीख तय की है। बेंगलुरु में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने चार अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें राहुल गांधी की जमानत व बयान दर्ज हो चुका है। मामले में अगली नियत तारीख पर परिवादी के गवाह का साक्ष्य होगा।
राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगे
21 Mar, 2025 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । पटना में ईडी की पूछताछ के बाद राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में लालू और तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा, ना...झुका हूं, ना झुकूंगा। टाइगर अभी जिंदा है। ये पोस्टर राबड़ी आवास, आरजेडी कार्यालय, इनकम टैक्स सहित अलग-अलग जगहों पर निशांत मंडल और संजू कोहली की ओर से लगाए गए हैं।
इन पोस्टर्स के दवारा आरजेडी ये संदेश देने की कोशिश में है कि लालू परिवार किसी के दबाव में झुकने वाला नहीं है। इसमें आरएसएस, पीएमओ, सीबीआई, ईडी को भी दिखाया गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जांच एजेंसी बीजेपी और केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। बिना किसी वजह से लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरवाड़ समुदाय से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने का आग्रह किया
21 Mar, 2025 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरवाड़ समुदाय से प्राकृतिक खेती अपनाने और ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्य रूप से मवेशी पालन करने वाले भरवाड़ समुदाय से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के धोलेरा तालुका के बावलियाली धाम में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए समुदाय के सदस्यों को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अगले 25 सालों में विकसित भारत का निर्माण करना है और इसके लिए मुझे आपके समुदाय का समर्थन चाहिए। पहला कदम हमारे गांवों को विकसित बनाना है। मैं आपसे प्राकृतिक खेती अपनाने और ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पेड़ लगाने का आग्रह करता हूं। उन्होंने बावलियाली धाम को आस्था, संस्कृति और धर्म का स्थान बताया। पीएम मोदी ने समुदाय से अपील की कि वे ‘‘परिस्थितियों के अनुसार बदलाव लाएं और अपनी बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं।
उन्होंने कहा, ‘‘किसान क्रेडिट कार्ड पहले केवल किसानों को जारी किया जाता था। अब हमने इसका लाभ पशुपालकों को भी दिया है, जिससे वे कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
अखिलेश को लालू यादव का करीबी होने का खमियाजा भुगतना पड़ा
20 Mar, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद सूबे की सियासत गर्म होती दिख रही है। बीते दिनों अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह राजेश राम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी गई, जिसके बाद एनडीए के साथ महागठबंधन की तरफ से भी बयानबाजी हो रही है। एनडीए ने दावा किया है कि अखिलेश को लालू यादव का करीबी होने का खमियाजा भुगतना पड़ा है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार में कांग्रेस आरजेडी की पिछलग्गू है। कांग्रेस किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करे, लेकिन उसकी नियति नहीं बदल सकती। अखिलेश आरजेडी में अपने आका की चापलूसी करके राज्यसभा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए, कुछ भी बदलने वाला नहीं है। बिहार के अंदर कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है और जल्द ही बिहार कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी के बीच पिछले कुछ महीनों से मतभेद चल रहे थे। हाल ही में कांग्रेस की यात्रा को लेकर भी अखिलेश ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा संगठन में समन्वय की कमी और गुटबाजी की शिकायतें भी सामने आई थीं, जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला किया।
बात दें कि भक्त चरणदास पूर्व में कांग्रेस के प्रभारी थे। उन्होंने राजेश कुमार को अखिलेश से पहले कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन तब कई वजहों से अखिलेश को नेतृत्व सौंप दिया गया था। वहीं अखिलेश लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन बिहार में भले ही कुछ भी रहा हो, लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने बेटे को टिकट दिलाकर राजद से सीट हासिल की, इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी।
राजेश कुमार को नेतृत्व देने का संकेत माना जा सकता है कि कांग्रेस बिहार में अपने बूते दलित राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है। इस बदलाव के बाद अब कांग्रेस, राजद के साथ सीट शेयरिंग में नेतृत्व की चुनौती देती नजर आएगी। यह कदम बिहार में महागठबंधन की राजनीति को भी प्रभावित कर सकता है।
मोबाइल यूज़ पर नीतीश कुमार की नाराजगी, करी प्रतिबंध लगाने की मांग, RJD पर लगाया ये आरोप
20 Mar, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक सुगम यादव द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई। दरअसल, विधानसभा में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक है, लेकिन सुगम यादव अपने फोन से पढ़ते हुए सवाल पूछ रहे थे। इस पर सीएम ने तुरंत उन्हें टोका और नियम याद दिलाते हुए कहा कि सत्र के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
राजद विधायक पर भड़के नीतीश कुमार
विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा, "वे (सुगम यादव) मोबाइल फोन पर बात कर रहे हैं, जबकि यह प्रतिबंधित है। नियमों में इसकी मनाही है, फिर भी वे फोन दिखाकर बात कर रहे हैं।" उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "क्या हो रहा है? यह नियम 5-6 साल से लागू है। उन्हें समझाएं कि जो भी मोबाइल का इस्तेमाल करेगा, उसे बाहर निकालना होगा। कृपया उन्हें नियम याद दिलाएं और ऐसा करें।"
10 साल में खत्म हो जाएगी धरती
सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की फिर मांग की। पिछले पांच छह सालों से यही स्थिति है, 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी। वह यह भी बताते हैं कि पहले हम बहुत देखते थे, लेकिन अब हमने देखना छोड़ दिया है। सीएम कुमार ने कहा, "पहले मैं (मोबाइल स्क्रीन) बहुत देखता था, फिर जब 2019 में मुझे लगा कि आगे चलकर मुझे परेशानी हो सकती है, तो मैंने देखना बंद कर दिया।" लालू के पक्ष में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन: राजद विधायक सुगम यादव ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के लिए ऑनलाइन पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाए थे, उन्होंने सरकार से पूछा था कि पोर्टल कब लागू होगा। इस बीच, 19 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। पार्टी समर्थक पटना में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते भी देखे गए।
सत्र के 13वें दिन 5 विभागों के बजट पारित होंगे
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 13वें दिन स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन समेत पांच विभागों के बजट पारित होंगे। इन विभागों के प्रभारी मंत्री आज सदन के पटल पर बजट पेश करेंगे।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का आरोप : मान सरकार की ओर से बॉर्डर से किसानों को हटाया गया
20 Mar, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बीते 13 महीने से जमे किसानों पर अचानक पंजाब की मान सरकार का बुल्डोजर चल गया। मान सरकार की ओर से बॉर्डर से किसानों को हटाया गया, उनके तंबू उखाड़े गए, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर सहित 200 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया गया है। इस कार्रवाई से पंजाब के किसान नाराज हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कार्रवाई के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का मकसद हाईवे खुलवाना नहीं बल्कि अपने लिए राज्यसभा का भी रास्ता खोलना है। मालीवाल ने कहा कि ये केजरीवाल के गुस्से और बदले की भावना का एक और उदाहरण है। किसानों पर देर रात हुई कार्रवाई से नाराज स्वाति ने वीडियो शेयर कर लिखा कि किसानों पर देर रात हुए अत्याचार का मकसद हाईवे खुलवाना नहीं, केजरीवाल के लिए राज्यसभा का रास्ता खोलने का है। केजरीवाल को लगता है ऐसा करने से लुधियाना के कारोबारी खुश हो जाएगें। चुनाव में जीत होगी और अरोड़ा की राज्यसभा सीट खाली होगी। मालावील ने कहा कि जब किसान दिल्ली बैठे थे तब पंजाब में चुनाव आने वाले थे। तब किसानों को खुश करने के लिए केजरीवाल ने खुद को सेवादार बताया था। अब जब किसान पंजाब में बैठे हैं, तब केजरीवाल जी ने आंदोलन को बातचीत से नहीं, जोर-ज़ुल्म से खत्म करने का प्रयास किया। ऐसा दोहरा रवैया क्यों? वार्ता की जगह ऐसा तानाशाही मार्ग अपनाना केजरीवाल के गस्से और बदले की भावना का एक और उदाहरण है।
नारे लिखी टीशर्ट पहने सदन में पहुंचे डीएमके सांसद, कायर्वाही स्थगित
20 Mar, 2025 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरु हो गया। इसके बाद कार्यवाही दो बार शुरू हुई। अंत में शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। यह पूरा बवाल डीएमके सांसदों की ओर से नारे लिखी टीशर्ट पहनकर आने को लेकर हुआ था। इन टीशर्ट्स पर डीएमके सांसदों ने एक नारा लिखवाया था, जिस पर स्पीकर ने ऐतराज जताया। वहीं बीजेपी समेत एनडीए के सांसदों ने हंगामा कर दिया। टीशर्ट्स में जो नारा लिखा था, वह था- तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा, परिसीमन में न्याय हो।
सांसदों के इस तरह नारे लिखी टीशर्ट पहनकर पहुंचने पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य सदन की मर्यादा और गरिमा का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा करना संसद की गरिमा का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करने से पहले सांसदों को संसद का नियम 349 पढ़ लेना चाहिए। स्पीकर ने डीएमके सांसदों से कहा कि यदि आप नारे लिखी टीशर्ट पहनकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। आप इन टीशर्ट्स को उतारकर आएं, तभी सदन चलेगा।
टीशर्ट पहनकर आने वाले ज्यादातर सांसद डीएमके के थे। उनका कहना था कि आगामी परिसीमन में तमिलनाडु को नुकसान हो सकता है। इसलिए हम पहले से ही आगाह कर रहे हैं कि ऐसा कोई अन्याय न किया जाए। हंगामे के चलते स्पीकर ने पहले सदन की कार्य़वाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। फिर कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया। हंगामा के चलते आखिर में पूरे दिन के लिए सेशन को स्थगित कर दिया।
बता दें कि लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर एमके स्टालिन लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि नई जनगणना के मुताबिक यदि परिसीमन हुआ तो तमिलनाडु में लोकसभा की सीटें 39 की बजाय 31 ही रह जाएंगी। इस तरह वह केरल, आंध्र, तेलंगाना और कर्नाटक को भी सीटों के कम होने का डर हैं। स्टालिन और सिद्धारमैया जैसे नेताओं का कहना है कि लोकसभा सीटों का परिसीमन 1971 की जनगणना के मुताबिक ही रहना चाहिए।
विधानसभा में शुरू हुई बहस: कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर सरकार से पूछे कड़े सवाल, कांग्रेस ने किया हंगामा
20 Mar, 2025 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में राजस्थान विश्वविद्यालय विधि संशोधन विधेयक-2025 पर चर्चा के दौरान कई विधायकों ने कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर सरकार से कड़े सवाल पूछे. निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कुलपति नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जो बड़ा ब्रीफकेस देता है, उसे ही कुलपति बना दिया जाता है. रविंद्र भाटी ने कहा कि विश्वविद्यालयों की यही स्थिति रही तो उच्च शिक्षा का स्तर गिरता रहेगा. उन्होंने सरकार से मांग की कि खाली पड़े प्रोफेसरों के पदों को जल्द भरा जाए और विश्वविद्यालयों में पारदर्शिता लाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
'जो बड़ा ब्रीफकेस लेकर आते हैं, वही कुलपति बन जाते हैं'- भाटी
बहस के दौरान निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कुलपति नियुक्तियों पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में विश्वविद्यालयों की स्थिति दयनीय होती जा रही है और योग्य शिक्षाविदों को कुलपति बनने का मौका नहीं मिल रहा है. भाटी ने कहा कि आज कुलपति कैसे नियुक्त हो जाते हैं? जो बड़ा ब्रीफकेस लेकर आता है, उसे ही कुलपति बना दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग इस पद के लायक नहीं हैं। कुलपति और रजिस्ट्रार को सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करना होता है। वे तीन साल में पैसा इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति को खत्म किया जा रहा है और इसके लिए हम 200 विधायक जिम्मेदार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि मंत्री सर्किट हाउस में बैठने की बजाय विश्वविद्यालयों का दौरा करें, कुलपतियों और छात्रों के साथ बैठक करें, विश्वविद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं। भाटी ने सवाल उठाया कि हमारे विश्वविद्यालयों को कौन बचाएगा? क्या सरकार सिर्फ नाम बदलकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का दिखावा कर रही है? अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ी का क्या होगा? उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मंत्री सर्किट हाउस में बैठने की बजाय विश्वविद्यालयों का दौरा करें और कुलपतियों के साथ बैठकर शैक्षिक सुधारों पर चर्चा करें।
नाम बदलने पर सुभाष गर्ग ने उठाए सवाल
बहस में भाग लेते हुए विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कुलपति का नाम बदलकर कुलगुरु करने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ नाम बदलने की राजनीति कर रही है, जबकि शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। गर्ग ने सुझाव दिया कि अगर कुलपति को कुलगुरु कहना है तो विश्वविद्यालयों के नाम भी बदलकर उन्हें 'गुरुकुल' कहना चाहिए। कुलपति की जगह कुलगुरु कहने का क्या औचित्य है? उन्होंने पूछा कि राजस्थान के शिक्षाविदों को कुलपति बनने के अवसर क्यों नहीं मिल रहे हैं? विश्वविद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है। उन्होंने यह भी मांग की कि कुलपति की योग्यता स्पष्ट की जाए और उनकी नियुक्तियों में पारदर्शिता लाई जाए।
दिशा सालियान मर्डर केस में नया मोड़! संजय राउत बोले- आदित्य ठाकरे को फंसाने की चाल, 5 साल चुप क्यों थे?
20 Mar, 2025 05:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान चर्चा का विषय बने दिशा सालियन की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दिशा के पिता सतीश सालियन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने दिशा मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि दिशा के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। याचिका में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, अभिनेता सूरज पंचोली, डीनो मौर्या और मुंबई पुलिस पर जांच को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दिशा सालियन के पिता ने मांग की है कि मामले की नई जांच किसी ईमानदार अधिकारी की निगरानी में की जाए। दिशा के माता-पिता ने मांग की है कि समीर वानखेड़े को जांच अधिकारी नियुक्त करें। तब क्या समीर इस मामले में आदित्य ठाकरे की जांच करने वाले हैं, खैर ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। ज्ञात हो कि समीर वानखेड़े मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विभाग प्रमुख थे। उनके कार्यकाल के दौरान मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डिलिया क्रूज़ पर छापा मारा गया था। इस क्रूज पर उस दिन रेव पार्टी हुई थी। उस वक्त समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में आर्यन खान को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।
दिशा सालियान के पिता की याचिका की 8 अहम बातें: याचिका के जरिए दिशा सालियन और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आदित्य ठाकरे को हिरासत में लेने की मांग। 8 जून 2020, आदित्य ठाकरे, राहुल कनाल, सूरज पंचौली, सचिन वाजे तथा एकता कपूर की मोबाइल लोकेशन की जांच की जाए। क्योंकि उस रात ये सभी 100 मीटर के एरिया में एक साथ थे। 13 और 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, आदित्य ठाकरे, अरबाज खान, संदीप सिंह, शौविक चक्रवर्ती के मोबाइल लोकेशन की भी जांच होनी चाहिए। साथ ही इन दो दिनों के आसपास के इलाकों में आदित्य ठाकरे से जुड़े पूरे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जानी चाहिए। इतना ही नहीं सुशांत की मौत के वक्त आदित्य और रिया चक्रवर्ती के बीच 44 बार फोन पर क्या बात हुई? इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं दिशा के बिल्डिंग रजिस्टर के 8 जून के पन्ने किसने फाड़े?
दिशा के साथ गैंग रेप और हत्या का आरोप। दिशा और सुशांत की मौत एक हादसा है। दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं आई?
याचिका में कहा गया है कि बीजेपी विधायक नितेश राणे और पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा आदित्य ठाकरे पर लगाए गए आरोप सही हैं।
इतना ही नहीं जब सुशांत की मौत हुई, तब एक मंत्री की कार बिल्डिंग के बाहर थी। कुछ लोग उनके घर गए थे। उनके और सुशांत के बीच बहस हुई थी। तभी एक खास शख्स की एंबुलेंस आ गई। सुशांत सिंह के घर के इलाके का सीसीटीवी फुटेज नष्ट किया गया।
'नौकरी दो, पलायन रोको'- कन्हैया कुमार का चुनावी दांव, क्या कन्हैया कांग्रेस के नेतृत्व में खड़े साबित होंगे?
20 Mar, 2025 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. कांग्रेस ने हाल ही में अपने प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला है. बिहार में अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए कन्हैया कुमार पर भी दांव लगाया है। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. अब बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए अहम है।
कांग्रेस का 'कन्हैया' दांव
कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में कन्हैया कुमार को हार का सामना करना पड़ा. अब कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को बिहार में मैदान में उतारा है. कन्हैया कुमार फिलहाल 'नौकरी दो पालन रोको' यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 24 दिनों की होगी और इस यात्रा में राहुल गांधी के आने की भी खबर है.
कांग्रेस और आरजेडी एक ही मुद्दे पर अलग-अलग
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों राज्य में 'नौकरी दो, पलायन रोको' यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एजेंडे में भी नौकरी और पलायन का मुद्दा अहम है। आरजेडी नेता कई बार नौकरी और पलायन को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
महागठबंधन में शामिल है आरजेडी-कांग्रेस
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी भी महागठबंधन में शामिल है। नौकरी और पलायन कांग्रेस और तेजस्वी का मुद्दा है, फिर अलग-अलग यात्रा क्यों? इस पर कन्हैया कहते हैं कि इन मुद्दों पर जितनी यात्राएं निकाली जाएं, उतना अच्छा है और यह चुनावी यात्रा नहीं बल्कि पदयात्रा है। आरजेडी को लेकर लगाए जा रहे कयासों का कोई मतलब नहीं है।
क्या 'कन्हैया' के आने से तेजस्वी असहज हैं
चुनावी साल में बिहार में कन्हैया कुमार की एंट्री ने आरजेडी और तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा असहज कर दिया है। हालांकि आरजेडी नेता की असहजता अभी साफ नहीं है, लेकिन कन्हैया की बिहार में एंट्री से समीकरण जरूर बदल सकते हैं। क्योंकि तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार दोनों ही युवा हैं। कन्हैया एक अच्छे वक्ता हैं और युवाओं के बीच उनकी एक अलग पहचान है।
कांग्रेस हुई सक्रिय
चुनावी साल में बिहार में कांग्रेस सक्रिय हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस साल की शुरुआत में दो बार पटना आ चुके हैं। कांग्रेस ने 14 फरवरी को बिहार में अपने प्रभारी को भी बदल दिया। कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु को प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावरु भी सक्रिय हो गए हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव: कहा- 'सरकार को किसानों की चिंता नहीं', ये किसानों के प्रति अन्याय है
20 Mar, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। भाजपा पर हमला करते हुए यादव ने जोर देकर कहा कि किसी भी सरकार को किसानों के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए और उनकी मांगों पर चर्चा करना जरूरी है।
किसानों की मांग पर चर्चा जरूरी
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव कहते हैं, हमें जमीनी स्तर पर अपनी व्यवस्था को सुधारना होगा, किसानों को समृद्ध बनाना होगा। लेकिन भाजपा ऊपर से अर्थव्यवस्था को देखती है और बड़े लोगों को अमीर बनाती है। कोई भी सरकार किसानों के साथ अन्याय नहीं कर सकती, उनकी मांगों पर चर्चा होनी चाहिए।
सरकार के खिलाफ विरोध
इससे पहले आज किसान मजदूर संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू ने संभू और खन्नौर सीमा से किसानों को हटाने के लिए केंद्र और पंजाब राज्य सरकार दोनों की निंदा की। किसान मोर्चा द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पन्नू ने कहा कि आज वे किसानों पर "अत्याचार" के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में उपायुक्तों के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई
इस बीच, हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि हरियाणा पुलिस ने किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स हटा दिए हैं, जहां वे विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। पुलिस अधिकारियों ने हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया।
कई किसान हिरासत में लिए गए
बुधवार को पुलिस ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर समेत कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा नीत उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में राज्य की महिलाएं और बेटियां सबसे ज्यादा "असुरक्षित" हैं।