देश
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांगी
7 Apr, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल 2025 को संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मंजूरी दे दी, लेकिन अब तक इसका विरोध नहीं थमा है. वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अब तक 6 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं, जिन पर जल्द सुनवाई की उम्मीद है. सोमवार (7 अप्रैल, 2025) को राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है, जिस पर मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने भी सुनवाई का आश्वासन दिया है.
6 याचिकाओं पर जल्द होगी सुनवाई
एडवोकेट कपिल सिब्बल याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से कोर्ट में पेश हुए थे. उन्होंने कहा, 'हम वक्फ कानून में किए गए संशोधनों का विरोध करते हैं और जल्द सुनवाई की मांग करते हैं.' चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि जल्द सुनवाई के अनुरोध को लेकर पहले ही व्यवस्था बनी हुई है. आपको यहां इसे रखने की कोई जरूरत नहीं थी. सीजेआई ने कहा, 'मैं दोपहर को इन अनुरोधों को देखूंगा और मामले की सुनवाई पर फैसला लूंगा.' उन्होंने सुनवाई का आश्वासन दिया है. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अब-तक सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं दायर हुई हैं. याचिकाकर्ता आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से जल्दी सुनवाई की मांग कर सकते हैं.
विभिन्न नेताओं और संगठनों ने दायर की याचिकाएं
अन्य याचिकाकर्ताओं के लिए सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और निजाम पाशा भी पेश हुए थे. कानून के खिलाफ सबसे पहले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने 4 अप्रैल को याचिका दाखिल की थी. उनके अलावा एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ कानून के संशोधनों की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. एक गैर सरकारी संगठन 'एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स' ने भी याचिका दायर की है. केरल के सुन्नी मुस्लिम विद्वानों के धार्मिक संगठन 'समस्त केरल जमीयत-उल उलेमा' ने एडवोकेट जुल्फिकार अली पी एस के माध्यम से याचिका दाखिल की.
कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की मांग
7 Apr, 2025 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सुर्खियों में हैं. कामरा ने शनिवार को अब बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, कामरा ने हाल ही में एक पॉलिटीकल जोक किया था. जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का अपमान किया है. इसी के बाद उन पर FIR दर्ज की गई थी.
कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ जो FIR दर्ज की है उसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. कुणाल कामरा ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार और जीवन के अधिकार के आधार पर अपने खिलाफ FIR को रद्द करने की मांग की है. यह मामला 21 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस एसवी कोटवाल और जस्टिस एसएम मोदक की बेंच के सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
मुंबई पुलिस ने तीन बार भेजा नोटिस
कुणाल कामरा पर दर्ज FIR के चलते मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस भेजा था, लेकिन तीनों ही बार कामरा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. शिवसेना विधायक मुर्जी पटेल के शिकायत दर्ज कराने के बाद, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन ने 24 मार्च को कामरा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(बी) और 353(2) (सार्वजनिक शरारत पैदा करने वाले बयान) के साथ-साथ 356(2) (मानहानि) के तहत दंडनीय अपराध के लिए मामला दर्ज किया था. एमआईडीसी पुलिस ने बाद में जीरो FIR खार पुलिस को ट्रांसफर कर दी.
मद्रास हाईकोर्ट ने दी राहत
पिछले महीने, मद्रास हाईकोर्ट ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी पर मुंबई में दर्ज एक FIR के संबंध में कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी. कामरा मद्रास हाईकोर्ट इस आधार पर गए थे कि उन्होंने कहा था कि वो तमिलनाडु जिले के स्थायी निवासी हैं और उसे महाराष्ट्र की यात्रा करने पर तत्काल गिरफ्तारी और शारीरिक क्षति की आशंका है. इसी आधार पर कामरा को अंतरिम जमानत दी गई थी. कुणाल कामरा ने हाल ही में 23 मार्च को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने शो की एक क्लिप पोस्ट की थी. इसी के बाद विवाद शुरू हुआ. इस वीडियो के सामने आने के बाद एकनाथ शिंदे के समर्थकों का गुस्सा फूटा और उन्होंने जिस स्टूडियो में शो किया गया वहां पर तोड़फोड़ मचाई. साथ ही कामरा पर FIR भी दर्ज कराई गई.
कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की घटना पर पुलिस का बयान- 'बताई अफवाह'
7 Apr, 2025 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर सामने आया की चंद्रेश्वर हाता में नई सड़क इलाके में शोभायात्रा पर लोगों ने छतों से पत्थर बरसाए. बिल्डिंग से शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी की गई. अब पत्थरबाजी के इन दावों को लेकर पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है. पुलिस ने पत्थरबाजी की खबरों को अफवाह बताया है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
पुलिस ने बताया पूरा सच
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ‘शोभायात्रा’ के आयोजकों से एक लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जब जुलूस लौट रहा था. तो चंद्रेश्वर हाता के नजदीक नई सड़क के पास इमारतों की छतों से पत्थर फेंके गए. पुलिस ने कहा कि इलाके से कुछ लोगों के भागने के एक कथित वीडियो ने इस अफवाह को जन्म दिया. डीसीपी ने कहा, दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शोभायात्रा के बाद जब जुलूस लौट रहा था. तो श्रद्धालुओं पर इमारतों से पथराव किए जाने के बाद परेशानी पैदा हुई. हालांकि अधिकारी ने कहा, पहली नजर में यह अफवाह लगती है, क्योंकि किसी को ईंट या पत्थर से नहीं मारा गया है. उन्होंने कहा, हमने उचित निरीक्षण किया है और सीसीटीवी फुटेज और वीडियो को स्कैन किया है और अब तक आरोपों की पुष्टि करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है.
पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस ने पब्लिक और मीडिया साथियों से भी अपील की है कि पत्थरबाजी के अगर ऐसे कोई वीडियो हैं. जो पुलिस की जांच करने में सहायता कर सकते हैं, तो वो उनको वो दें. साथ ही डीसीपी ने कहा कि हम ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एहतियात के तौर पर, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में आरक्षित पुलिस बल और पड़ोसी पुलिस स्टेशनों के कर्मियों को तैनात किया गया है. डीसीपी सिंह ने कहा, हालात काबू में है और हम अभी भी सतर्क हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. अधिकारी ने कहा, कुछ वीडियो फुटेज वायरल हो रहे हैं. जिसमें कुछ लोग भागते दिख रहे हैं, जिससे विवाद बढ़ गया है. हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
पीएम मोदी ने किया नया पंबन रेल ब्रिज राष्ट्र को समर्पित
6 Apr, 2025 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज
रामेश्वरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। यह ब्रिज भारत की इंजीनियरिंग शक्ति और समुद्री अवसंरचना में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। पीएम मोदी ने रामेश्वरम-तांबरम के बीच एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाई और 8300 करोड़ रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।
श्रीलंका से लौटते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रामसेतु के दर्शन किए। उन्होंने इसे दिव्य संयोग बताया, क्योंकि उसी समय अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था। रामेश्वरम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना कर रामनवमी पर श्रद्धा प्रकट की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि वे नीलगिरी में एक मेडिकल कॉलेज उद्घाटन में व्यस्त थे। केंद्र और राज्य सरकार के बीच नई शिक्षा नीति और त्रिभाषा फॉर्मूला को लेकर विवाद जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज पंबन का रविवार को रामेश्वरम में उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए पुल के वर्टिकल लिफ्ट स्पैन को संचालित किया, जिससे तटरक्षक जहाज नीचे से गुजर सका। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में रामेश्वरम और तांबरम के बीच एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखते हुए शुरु किया। इस ट्रेन से क्षेत्रीय संपर्क में और सुविधा मिलेगी और यात्रियों और तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा सुगम हो सकेगी। हालांकि व्यस्तता के चलते तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन अनेक प्रमुख नेता और अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री थंगम थेन्नारासु और भाजपा नेता के अन्नामलाई समेत सुधाकर रेड्डी, एच राजा और नैनार नागेंथिरन के साथ-साथ रामनाथपुरम जिला कलेक्टर सिमरनजीत सिंह कहलों इस अवसर पर खासतौर पर उपस्थित थे।
मोदी ने ही रखी थी ब्रिज की नींव
इस ब्रिज की नींव नवंबर 2019 में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी और पांच वर्षों के भीतर यह 2.08 किलोमीटर लंबा आधुनिक समुद्री पुल बनकर तैयार हुआ है। यह नया पुल रामेश्वरम (पंबन द्वीप) को भारत की मुख्य भूमि मंडपम से जोड़ता है।
5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठने वाला पुल
यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज है। इसमें 99 स्पैन (18.3 मीटर प्रत्येक) और 1 मुख्य लिफ्ट स्पैन (72.5 मीटर) है। ब्रिज की संरचना में 333 पाइल, एंटी-कोरोजन तकनीक, पॉलीसिलॉक्सेन पेंट, और फाइबर रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक का उपयोग हुआ है। यह पुल 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठता है। यह पुरानी संरचना से 3 मीटर ऊंचा है जिससे बड़े समुद्री जहाज आराम से गुजर सकें। इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर आधारित यह पुल केवल 1 व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा सकता है, जबकि पुराने पुल को मैन्युअली 14 लोग मिलकर चलाते थे।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और शिक्षा नीति पर टिप्पणी
पीएम मोदी ने इस मौके पर स्थानीय भाषाओं को लेकर एक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के नेताओं को अपने पत्रों में तमिल में हस्ताक्षर करना चाहिए ताकि तमिल गौरव को बढ़ावा मिल सके। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से तमिल में डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू करने की भी अपील की।
बांग्लादेशी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, एक की मौत, 15 से ज्यादा घायल
6 Apr, 2025 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर-पुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात बांग्लादेशी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक बस में 65 से ज्यादा बांग्लादेशी तीर्थयात्री सवार थे, जो पुरी दर्शन करने जा रहे थे। ये तीर्थयात्री बांग्लादेश के चटगांव जिले से आए थे। उन्हें पुरी के बाद वाराणसी भी दर्शन करने जाना था। समूह दो बसों में यात्रा कर रहा था, जिसमें कुल 125 लोग सवार थे। इससे पहले वे अयोध्या और द्वारका के दर्शन कर चुके थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा तब हुआ जब दूसरी बस का चालक गाड़ी चलाते समय सो गया। अनियंत्रित बस सड़क से उतरकर साइफन के पास खाई में जा गिरी। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कई लोग वाहन के अंदर फंस गए। पहली बस में सवार साथी यात्रियों ने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया, जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आपातकालीन सेवाओं ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया, जिसमें एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड शामिल थीं। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एक गंभीर रूप से घायल यात्री ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने भी बचाव कार्य और राहत प्रयासों में सहायता की। ओडिशा पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर राजमार्गों पर सुरक्षा मानकों और चालकों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने प्रभावित यात्रियों के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सौरभ हत्याकांड: जेल में बंद मुस्कान की तबीयब बिगड़ी, प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण दिखे
6 Apr, 2025 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ। मेरठ में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनमें प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण नजर आए। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए महिला जिला अस्पताल को पत्र लिखकर डॉक्टर को बुलाया है। लेडी डॉक्टर अब जेल में आकर मुस्कान का टेस्ट करेगी। दोबारा उसकी प्रेग्नेंसी जांच की जाएगी। इसके बाद ही क्लियर होगा कि मुस्कान गर्भवती है या नहीं।
दरअसल, 19 मार्च से मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में बंद है। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। जेल आने के बाद मुस्कान का प्राइमरी मेडिकल टेस्ट किया गया था। तब वो पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन अब प्रेग्नेंसी के लक्षण देखे गए हैं। जिला अस्पताल से लेडी डॉक्टर जेल में हर महीने की 15 तारीख को रूटीन विजिट पर जाती है। विशेष परिस्थितियों में डॉक्टर को बुलवाया जाता है। अब जेल प्रशासन ने जिला महिला अस्पताल को पत्र लिखकर जेल में डॉक्टर को भेजने की मांग की है। लेडी डॉक्टर 10 अप्रैल से पहले जेल आकर मुस्कान की प्रेग्नेंसी जांच करेंगी।
अभी दिल्ली से सीधे श्रीनगर नहीं, कटरा में बदलनी होगी ट्रेन
6 Apr, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । देशभर में कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं। अब सभी को जम्मू से कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत का इंतजार है, जोकि अप्रैल माह से चलने वाली है। पीएम मोदी 19 अप्रैल को जम्मू के कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के चलने से यात्री महज तीन घंटे में ही कश्मीर घाटी पहुंच जाएंगे, जबकि पहले यहां पहुंचने में सात से आठ घंटे लगते थे। ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच से वंदे भारत ट्रेन गुजरेगी। यह चेयर कार है। यह कश्मीर तक हाल ही में तैयार हुए उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट पर दौड़ेगी। इसी प्रोजेक्ट पर रियासी सेक्टर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज भी चिनाब नदी पर बना है।
इस वंदे भारत की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। यह वैष्णो देवी कटरा से चलकर श्रीनगर पहुंचेगी। इसमें आठ कोच हैं और इसमें कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। बेहद ही ठंडे तापमान से गुजरने की वजह से ट्रेन में पानी को भी गर्म रखने की व्यवस्था है, जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अभी यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक चलेगी, लेकिन बाद में इसे जम्मू तक कर दिया जाएगा। कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत से यात्रियों के तीन से चार घंटे तक बच जाएंगे। इससे कई इलाकों में भी भविष्य में विकास होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत तीन दशक पहले हुई थी और अब यह बनकर तैयार है। 119 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग में कुल 38 सुरंगें रखी गई हैं, जिनके जरिए ट्रेनें गुजरकर कश्मीर पहुंचेंगी।
रामनवमी पर आज देशभर में निकलेंगे जुलूस
6 Apr, 2025 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। देशभर में रामनवमी का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही महाराष्ट्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अलर्ट है। पूर्व में इन राज्यों में रामनवमी जुलूस के दौरान अप्रिय स्थिति बनी है। इससे निपटने के लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।
दो साल पहले राम नवमी पर धार्मिक जुलूसों के दौरान मुंबई में झड़पें हुई थीं। वहीं पिछले महीने छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद नागपुर में हिंसा और सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। इसे देखते हुए महाराष्ट्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर पुलिस के सभी यूनिट कमांडरों और जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस बल को अलर्ट पर रखने के लिए कहा गया है। पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने हाल ही में स्थिति की समीक्षा की। रामनवमी की तैयारियां पूुरी कर ली गई हैं। हर शहर में प्रमुख राम मंदिरों को सजाया गया है। कई स्थानों पर राम रथयात्रा निकलेगी। इसमें आकर्षक अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति और हनुमान जी की झांकियों के साथ रामलला रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने और उनके हालचाल जानने निकलेंगे। यात्रा में अश्व ध्वज वाहक और सैकड़ों युवा भगवा ध्वज लेकर चलेंगे। यात्रा में आगे घोड़े-बग्गी, बैंड बाजे और हाथी भी रहेंगे। इसके अलावा श्रीराम महायज्ञ तथा दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव की महाआरती होगी।
मप्र समेत 8 राज्यों में अगले 6 दिन हीट वेव
6 Apr, 2025 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में तेज गर्म का मौसम बना रहा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 6 दिन राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब और गुजरात में हीट वेव की आशंका जताई है। इससे तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने मुंबई में आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवाएं 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, केरल में भी तेज बारिश के आसार है। आईएमडी ने इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह से फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से मौसम बदलने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में अगले 72 घंटे तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 6 अप्रैल तक केरल, असम, मेघालय,नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश और ओले गिरने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 6-7 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ेगा। दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात राज्यों के तापमान में अगले कुछ दिन बढ़ोतरी होगी।
इंडिगो फ्लाइट के एक क्रू मेंबर पर पांच साल के बच्चे से सोने की चेन चुराने का आरोप लगा
6 Apr, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। इंडिगो फ्लाइट के एक क्रू मेंबर पर पांच साल के बच्चे से सोने की चेन चुराने का आरोप लगाया गया है। बेंगलुरु में एक बच्चे की मां द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट उसके बच्चे को वॉशरूम ले गई, जिसके बाद बच्चे के गले में पहनी सोने की चेन गायब हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इंडिगो की फ्लाइट 6ई 661 में अपने दो बच्चों के साथ केरल के तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी।
इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसने 80,000 रुपये की 20 ग्राम की सोने की चेन छीन ली, जो उसके एक बच्चे ने पहनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, हम तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E 661 में एक कर्मचारी से जुड़ी हाल की घटना से अवगत हैं। हमारी एक कस्टमर ने ये आरोप लगाए हैं। हम ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और जांच करने में संबंधित अधिकारियों को पूरा समर्थन और सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे IOS सागर को हरी झंडी, कारवार नौसैनिक बेस पर होगा कई परियोजनाओं का उद्घाटन
5 Apr, 2025 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कर्नाटक के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कारवार नौसैनिक अड्डे से हिंद महासागर के जहाज 'सागर' (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) को हरी झंडी दिखाएंगे। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। अधिकारियों ने बताया कि नौसैनिक अड्डे का दौरा करने के दौरान वह कुछ नए विकसित बुनियादी ढांचे का भी उद्घाटन करेंगे। नौसेना 'सीबर्ड' परियोजना के तहत महत्वपूर्ण नौसैनिक अड्डे का विस्तार कर रही है।
आईएनएस सुनयना को हरी झंडी दिखाएंगे
रक्षा मंत्री कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आईएनएस सुनयना को हिंद महासागर के जहाज 'सागर' के रूप में हरी झंडी दिखाएंगे, जिस पर 44 कर्मी सवार हैं।" इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें इस मिशन के तहत जमीन और समुद्र दोनों पर आयोजित प्रशिक्षण चरणों को दिखाया गया है। रक्षा मंत्री कार्यालय ने लिखा, "आईओएस सागर हिंद महासागर क्षेत्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो अपने समुद्री पड़ोसियों के साथ मजबूत संबंध बनाने और हिंद महासागर क्षेत्र में एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समुद्री वातावरण की दिशा में काम करने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।" हिंद महासागर जहाज (आईओएस) 'सागर' (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) आईओआर देशों के साथ निरंतर सहयोग की दिशा में एक पहल है।
सशस्त्र बलों को भविष्य के लिए तैयार रहने की जरूरत
इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को शीर्ष सैन्य कमांडरों के अर्ध-वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य के लिए सशस्त्र बलों को तैयार करने के लिए जब भी आवश्यक हो, सैद्धांतिक बदलाव किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को वर्तमान गतिशील भू-रणनीतिक परिवर्तनों और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों चुनौतियों का सामना करने के लिए एक 'गतिशील योजना' तैयार करनी चाहिए।
सिंह ने कहा, "सेना कमांडरों के सम्मेलन जैसे मंचों पर वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा की गई सिफारिशों और सुझावों पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो मध्यावधि समीक्षा और संशोधनों के साथ उनके तार्किक निष्कर्ष पर ले जाना चाहिए। राष्ट्र को अपनी सेना पर गर्व है और सरकार सेना को सुधारों और क्षमता आधुनिकीकरण के मार्ग पर आगे बढ़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने कहा कि 'हाइब्रिड' युद्ध सहित अपरंपरागत और विषम युद्ध, "भविष्य के पारंपरिक युद्ध का हिस्सा" होगा। सिंह ने वर्तमान भू-रणनीतिक अनिश्चितताओं और जटिल विश्व स्थिति पर जोर दिया, जो वैश्विक स्तर पर सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दुनिया "एक दूसरे से जुड़ी हुई दुनिया" है और इस तरह की घटनाएं, चाहे पड़ोस में हों या दूर के देशों में, सभी को प्रभावित करेंगी।
तेलंगाना के आदिलाबाद में नए नागरिक हवाई अड्डे को मिली मंजूरी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जी किशन रेड्डी को लिखा पत्र
5 Apr, 2025 07:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेलंगाना: केंद्र सरकार द्वारा वारंगल के ममनूर में हवाई अड्डे को मंजूरी दिए जाने के बाद अब तेलंगाना में एक और हवाई अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने आदिलाबाद में नागरिक हवाई अड्डे की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना BJP अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि अगर यह वास्तविकता बन जाती है. तो यह ममनूर के साथ राज्य का तीसरा हवाई अड्डा होगा. किशन रेड्डी ने नागरिक विमानन सेवाओं को हरी झंडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू को धन्यवाद दिया.
नागरिक विमानन सेवाएं शुरू करने की तैयारी
वर्तमान में तेलंगाना में केवल एक हवाई अड्डा, हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इससे पहले बेगमपेट हवाई अड्डे से नागरिक सेवाएं जारी रहीं हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हाल ही में ममनून हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी है. निजाम के काल के दौरान, जब आसफ जाही वंश ने 1724 से 1948 तक हैदराबाद रियासत पर शासन किया, तब ममनूर और आदिलाबाद हवाई पट्टियां चालू थीं. क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के अंतर्गत लगभग 620 मार्गों में से, वर्तमान में हैदराबाद के लिए लगभग 60 मार्ग चालू हैं. नये हवाईअड्डे अधिक उड़ान मार्ग उपलब्ध कराएंगे. केंद्र सरकार मध्यम वर्ग के लिए हवाई यात्रा को सस्ता बना रही है. इस संदर्भ में, आदिलाबाद में वायु सेना प्रशिक्षण केंद्र से भी स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है. आदिलाबाद के लोगों का लंबे समय से देखा जा रहा सपना अब साकार होने वाला है, क्योंकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को बताया कि आदिलाबाद में वायुसेना की हवाई पट्टी नागरिक विमानन सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जी किशन रेड्डी को लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारतीय वायुसेना की आधिकारिक सूचना की एक प्रति साझा करते हुए कहा कि प्रारंभ में आदिलाबाद में एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की योजना बनाई गई थी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 अप्रैल को लिखे पत्र में कहा, हालांकि, भारतीय वायुसेना के अनुरोध पर विचार करते हुए, आदिलाबाद हवाई क्षेत्र से नागरिक उड़ान संचालन के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी द्वारा किए गए प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है. मंत्री ने कहा कि पत्र में हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन और वायु सेना के विमानों की आवाजाही के लिए उपयुक्त संयुक्त उपयोगकर्ता हवाई क्षेत्र के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया गया है.
जी किशन रेड्डी ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर किया था अनुरोध
मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि महत्वपूर्ण कार्यों में नागरिक विमानों के लिए रनवे का पुनर्निर्माण, एक सिविल टर्मिनल की स्थापना और हवाई अड्डे के एप्रन जैसे अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का विकास करना शामिल है. उन्होंने यह भी कहा कि वायु सेना के अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि एएआई को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराई जाए. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि स्थानीय नागरिकों और नेताओं के अनुरोध के जवाब में उन्होंने पहले भी कई बार रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी और 29 जनवरी 2025 को एक पत्र भी लिखा था. उनसे आदिलाबाद में उपलब्ध वायुसेना की भूमि का वायुसेना स्टेशन जैसे किसी अन्य उत्पादक सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के लिए प्रभावी ढंग से उपयोग करने का आग्रह किया गया था. किशन रेड्डी ने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं और अनेक अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, इस पहल को सकारात्मक निष्कर्ष पर ले जाने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय रक्षा मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की तथा पत्र लिखे, जिससे ये प्रयास सफल हुए हैं.
यात्रियों की सुविधा के साथ बढ़ेगा व्यापार भी
किशन रेड्डी ने कहा कि यदि हैदराबाद के बाद वारंगल और आदिलाबाद में उड़ान सेवाएं शुरू होती हैं, तो तेलंगाना को अधिक उड़ान मार्गों का लाभ मिलेगा. इससे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि इन क्षेत्रों में व्यापार और वाणिज्य का विकास भी होगा. इससे मध्यम वर्ग को कम लागत पर हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी. पहले आदिलाबाद में एक हवाई अड्डा था, लेकिन इसका उपयोग केवल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता था. समय के साथ, विभिन्न कारणों से संरक्षण गतिविधियां बंद हो गईं. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस हवाई पट्टी के अब बहाल होने से रक्षा और नागरिक उड्डयन के हितों की पूर्ति होगी.
इन राज्यों को मिला अतिरिक्त केंद्रीय सहायता कोष का लाभ, बिहार को मिली करोड़ रुपये की मदद
5 Apr, 2025 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने 2024 में बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन और चक्रवाती तूफान से प्रभावित बिहार, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी को 1280. 35 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुल 1280. 35 करोड़ रुपये में से बिहार के लिए 588. 73 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश के लिए 136. 22 करोड़ रुपये, तमिलनाडु के लिए 522. 34 करोड़ रुपये और पुडुचेरी के लिए 33. 06 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह सहायता राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) और केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया कोष (यूटीडीआरएफ) में केंद्र द्वारा राज्यों को जारी की गई धनराशि के अतिरिक्त है, जो पहले से ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास है।
पुडुचेरी को 33.06 करोड़ रुपये की सहायता
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार पिछले साल प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले बिहार, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) पुडुचेरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। समिति ने तीन राज्यों - बिहार, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 1247.29 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी, जो एसडीआरएफ में उपलब्ध वर्ष के लिए प्रारंभिक शेष राशि के 50 प्रतिशत के समायोजन के अधीन है और पुडुचेरी को 33.06 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
पिछले साल का रिकॉर्ड
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के तहत 28 राज्यों को 20,264.40 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ के तहत 19 राज्यों को 5,160.76 करोड़ रुपये जारी किए। इसके अलावा, राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (एसडीएमएफ) से 19 राज्यों को 4984.25 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) से आठ राज्यों को 719.72 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने औपचारिक ज्ञापन प्राप्त होने का इंतजार किए बिना आपदाओं के तुरंत बाद इन राज्यों में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) को तैनात किया था।
वक्फ बिल विरोध: मुजफ्फरनगर में 24 लोगों को नोटिस, दो-दो लाख रुपये का बांड भरने का आदेश
5 Apr, 2025 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन करने वाले 24 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध करने के लिए गए थे. इन पर कार्रवाई करते हुए 2-2 लाख रुपये का बांड भरने के लिए कहा गया है.
24 लोगों को नोटिस
शहर के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ नोटिस भेजी की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर और लोगों की पहचान की है, जो विरोध करने के लिए मौके पर मौजूद थे. पुलिस की सौंपी गई रिपोर्ट के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने नोटिस जारी किया, जिसमें उनसे 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद दो-दो लाख रुपये के बांड भरने को कहा गया. इस मामले में आरोपी लोगों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
लोकतांत्रिक विरोध के लिए पहने थे काले बैज
ये सभी 28 मार्च को मुजफ्फरपुर के अलग-अलग मस्जिदों में रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज के दौरान अपनी बाहों पर काले बैज पहने हुए दिखाई दिए थे. जिन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने के लिए ही काले बैज पहने थे.
राज्यसभा में 128 के पक्ष में और 95 के विरोध में वोट
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 3 अप्रैल को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया. उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और न ही उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के कामकाज में सुधार करना है. साथ ही इसकी जटिलताओं को दूर करना और पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है. लोकसभा में करीब 12 घंटे की बहस के बाद 288-232 मतों से विधेयक पारित कर दिया और राज्यसभा ने 13 घंटे से ज्यादा की बहस के बाद विधेयक को मंजूरी दे दी. विधेयक को राज्यसभा में 128 सदस्यों ने पक्ष में और 95 ने विरोध में वोट दिया था.
बेंगलुरु के जिगनी में घर में घुसा तेंदुआ, परिवार में मची अफरातफरी
5 Apr, 2025 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु: बेंगलुरु के पास जिगनी में तेंदुए एक घर में घुस गया. वहीं घर में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मचा गया. तेंदुए को देख घर में रह रहे लोग दहशत में आ गए. यह घटना यहां लीच कुंतुलु रेड्डी लेआउट में घटी. तेंदुआ पहले कमरे में गया और सोफे के नीचे सो गया. सुबह उठने पर परिवार के सदस्यों ने तेंदुए को देखा और बाहर भागकर दरवाजा बंद कर लिया. घर में तेंदुआ होने की सूचना लोगों ने वन विभाग की टीम को दी.
घर के मालिक वेंकटेश ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को घर में ही कैद करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि एक तेंदुआ सारी रात उनके घर के पास घूमता रहता है. आज सुबह करीब 8 बजे तेंदुए को अपने घर की ओर आते देख वो चौंक गए. जब वे घर पर ही थे, तभी तेंदुआ घर में घुस आया और कमरे सीधे कमरे में चला गया. वेंकटेश ने तुरंत घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और बाहर आ गया.
घर में घुसा तेंदुआ
वहीं परिवार के सभी लोग घर के बाहर आ गए. हालांकि तेंदुए की सूचना से पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गए. वहीं लोगों ने तेंदुए की सूचना वन विभाग की टीम की दी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने तेंदुए का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि ये तेंदुआ नरभक्षी नहीं है. इसलिए किसी को इसने नुकसान नहीं पहुंचाया है. वन विभाग की टीम ने पहले तेंदुए को नशीला इंजेक्शन लगाया और उसके बाद उसे पकड़कर पिछड़े में बंद कर दिया और अपने साथ ले गए.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी घर के अंदर गए, उसे शांत किया और उसे कब्जे में ले लिया. बाद में, उन्होंने तेंदुए को पिंजरे में रखा और उसे एक राष्ट्रीय उद्यान में ले गए. अधिकारियों ने कहा कि वे इसे वहां से जंगल में ले जाएंगे और छोड़ देंगे. हालांकि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.