देश
मुंबई एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के साथ दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
13 Apr, 2025 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब इमिग्रेशन अधिकारियों की सजगता से एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शमीम मोहम्मद सत्तार को फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ बांग्लादेश जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया।
शमीम 2002 से गुजरात के वडोदरा में रह रहा था और खुद को भारतीय नागरिक ‘अजय दिलीपभाई चौधरी’ के नाम से पेश करता था। शुरुआती पूछताछ में वह अपनी पहचान और दस्तावेजों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद सहार पुलिस (मुंबई) को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में पता चला कि शमीम मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है, जिसने पहले सिंगापुर में काम के दौरान एक भारतीय महिला संगीता चौहान से शादी की थी। 1995 में हुई इस शादी के बाद वह 2002 में भारत आया और वडोदरा में बस गया। अपनी पत्नी संगीता की मदद से उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए और अहमदाबाद पासपोर्ट कार्यालय से अजयभाई दिलीपभाई चौधरी के नाम से भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिया।
इस फर्जी पासपोर्ट के जरिए शमीम कई बार विदेश यात्रा कर चुका है, जिसमें बांग्लादेश की यात्राएं भी शामिल हैं। जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने शमीम से उसकी बांग्लादेश यात्रा को लेकर सवाल किए, तो वह भ्रमित हो गया और सही जवाब नहीं दे सका। संदेह गहराने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपनी असली पहचान और बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार कर ली।
शमीम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने 1992 में बांग्लादेशी महिला तस्लीमा से भी शादी की थी और फिर सिंगापुर में रोजगार के लिए चला गया। मुंबई पुलिस अब शमीम के बैकग्राउंड की विस्तृत जांच कर रही है। उसकी भारतीय पत्नी संगीता की भूमिका भी संदेह के घेरे में है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
इमिग्रेशन अधिकारी राजीव रंजन कुमार यादव की शिकायत के आधार पर शमीम के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पासपोर्ट प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है कि कहीं यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से तो जुड़ा नहीं है।
पुंछ में छात्र की धारदार हथियार से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
13 Apr, 2025 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुंछ । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर के धराना इलाके में शनिवार को अज्ञात लोगों ने सरकारी डिग्री कॉलेज के छात्र की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, छात्र पर उसके किराए के कमरे के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। छात्र को गंभीर हालत में तुरंत एसडीएच मेंढर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान इसरार अली (22) पुत्र मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है। वह राजकीय डिग्री कॉलेज मेंढर में अंतिम वर्ष का छात्र था। इस बीच, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को ही कॉलेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, हंदवाड़ा के वोदपुरा इलाके के पास 27 छात्रों को पिकनिक पर ले जा रही सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा की बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
गौरतलब है कि इसी साल मार्च के अंत में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लड़की का अपहरण कर नृशंस हत्या के आरोप में अल्ताफ मीर (31) को गिरफ्तार किया था। पीड़िता का शव श्रीनगर के लवेपोरा में संदिग्ध के घर के किचन में छिपा हुआ मिला था।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, 16 मार्च को लड़की के लापता होने की सूचना मिलने के बाद अनंतनाग में कोकरनाग थाने की पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग करते हुए अपहरण में मुख्य संदिग्ध के रूप में अल्ताफ मीर की पहचान की थी।
पुलिस ने अल्ताफ मीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। इसके बाद टीम ने पीड़िता का शव उसके घर के किचन से बरामद किया था।
नकली आर्म्स लाइसेंस रैकेट का खुलासा, गुजरात एटीएस ने 40 आरोपियों को किया गिरफ्तार
13 Apr, 2025 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद। गुजरात एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। टीम ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए नकली दस्तावेजों के आधार पर नागालैंड और मणिपुर से आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस मामले में हरियाणा के नूंह जिले के मुख्य आरोपी शौकत अली सैयद समेत कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एटीएस ने 7 अप्रैल को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। शुरुआती कार्रवाई में ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर एक और आरोपी को पकड़ा गया। इसके बाद दो दिनों में 16 और आरोपी एटीएस की गिरफ्त में आए। अब एक बार फिर 16 नए आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस तरह अब तक कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एटीएस की टीम ने नागालैंड से मुख्य आरोपी शौकत अली सैयद को गिरफ्तार किया गया है। वह हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है। शौकत ने ज्यादा हथियार बेचने की लालच में नागालैंड और मणिपुर के संपर्कों के जरिए फर्जी दस्तावेज बनवाकर लोगों को नकली आर्म्स लाइसेंस दिलवाए। यह गिरोह नकली लाइसेंस के आधार पर लोगों को अवैध रूप से हथियार मुहैया करवाता था।
गुजरात एटीएस की कार्रवाई में अब तक 29 हथियार और 935 राउंड कारतूस जब्त किए जा चुके हैं। यह मामला न केवल राज्य के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर माना जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। यह आशंका जताई जा रही है कि इस रैकेट का दायरा और भी बड़ा हो सकता है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
त्रिपुरा में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, सात पुलिसकर्मी घायल
13 Apr, 2025 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगरतला । त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कैलाशहर में शनिवार दोपहर वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ रैली निकाली गई, लेकिन रैली अचानक हिंसक हो गई। इस घटना में कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक निरीक्षक भी शामिल है।
यह रैली ‘कैलाशहर संयुक्त कार्रवाई समिति’ के नेतृत्व में तिलाबाजार से शुरू होकर कुब्झर तक जानी थी, लेकिन इस रैली को प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी। आयोजकों ने अनुमति न मिलने पर नगरपालिका क्षेत्र के बाहर रैली आयोजित करने का निर्णय लिया था।
रैली जैसे ही कुब्झर पहुंची, वहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित रूप से जूता फेंका गया, जिससे भीड़ में आक्रोश फैल गया और प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए।
इसके बाद उग्र भीड़ ने पुलिस पर ईंट-पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इस हमले में इंस्पेक्टर जतिंद्र दास समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से भाग गए।
घटना के तुरंत बाद कैलाशहर और ईरानी थानों के पुलिस बल, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई। मौके पर ओसी सुकांता सेन चौधरी, ओसी अरुंडया दास और डीएसपी उत्पलेंदु देबनाथ जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद उनाकोटी जिला पुलिस अधीक्षक सुधाम्बिका आर और उत्तर त्रिपुरा रेंज के डीआईजी रति रंजन देबनाथ ने मौके का दौरा कर हालात का जायजा लिया। फिलहाल कैलाशहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, जो हिंसक हो गया और कई लोग घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर को मिला नया तोहफा, पीएम मोदी करेंगे ऐतिहासिक रेल पुल का लोकार्पण
12 Apr, 2025 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दरिया चिनाब पर बना विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल न केवल दो संभागों को जोड़ रहा है, बल्कि यह जम्मू और कश्मीर के लिए विकास और एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक बन गया है। रेलवे मंत्रालय ने आज यह घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को इस पुल का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी जम्मू से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो कटड़ा होते हुए उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरा होने का प्रतीक होगा।
जम्मू और कश्मीर के विकास की नई आकांक्षा
विश्व का सबसे ऊंचा चिनाब पुल, जो चिनाब दरिया के ऊपर सलाल डेम के पास स्थित है, 1,315 मीटर लंबा है और इसका मुख्य आर्क स्पैन 467 मीटर है। यह पुल हवा की गति को 266 किलोमीटर प्रति घंटा तक सहन कर सकता है। इस पुल की ऊंचाई, दरिया के तल से रेल स्तर तक, एफिल टावर से भी अधिक है और यह कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा है। इसके निर्माण में 28,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है और भारतीय रेलवे द्वारा एक केबल क्रेन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। चिनाब पुल का महत्व यह है कि पुल केवल भौगोलिक बाधाओं को ही नहीं, बल्कि जम्मू और कश्मीर के विकास की आकांक्षाओं को भी जोड़ता है। यह पुल कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एक स्थिर और विश्वसनीय रेल मार्ग प्रदान करेगा।
वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन इस नए रेल लिंक के पूरा होने का प्रतीक होगा, जो जम्मू से श्रीनगर के बीच यात्रा को आसान, तेज और अधिक सुरक्षित बनाएगा। रेल को कटरा से कश्मीर तक पहुंचने का सफर कई सुरंगों और कई ब्रिज को पार करने के बाद पूरा होगा, जिसमें बीच सीसीटीवी कैमरा से भी हर तरफ नजर होगी। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।
1997 में परियोजना हुई थी शुरू
रेल अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना 1997 में शुरू हुई थी, हालांकि भू-वैज्ञानिक, भौगोलिक और मौसम से जुड़ी चुनौतियों के चलते इसे पूरा करने में देरी हुई। परियोजना में कुल 119 किमी की 38 सुरंग शामिल हैं। जिनमें सबसे लंबी सुरंग टी-49 है। यह करीब 12.75 किलोमीटर लंबी है। बता दें यह देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग भी है। इस परियोजना में कुल 927 पुल भी शामिल हैं। जिनकी कुल लंबाई 13 किमी है। इनमें चिनाब नदी पर बना पुल भी शामिल है। इस पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर है। इसकी मेहराब 467 मीटर है। यह नदी तल से करीब 359 मीटर ऊपर है। एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होने के चलते यह दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराब वाला रेलवे पुल आर्क ब्रिज होगा।
नेशनल हेराल्ड केस: ईडी का बड़ा कदम, AJL की संपत्तियों पर कब्जे के लिए भेजा नोटिस
12 Apr, 2025 04:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की अटैच की गई संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 11 अप्रैल 2025 को ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संपत्ति रजिस्ट्रार को नोटिस भेजे हैं. इसके अलावा, मुंबई के हेराल्ड हाउस में जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी नोटिस भेजा गया है, जो उस बिल्डिंग के 7वीं, 8वीं और 9वीं मंजिल पर किराए पर है. अब उन्हें हर महीने का किराया ED को जमा करना होगा.
ईडी की जांच में सामने आया कि इस केस में करीब 988 करोड़ रुपये की काली कमाई हुई है. इसी वजह से 20 नवंबर 2023 को AJL की संपत्तियां और शेयर अटैच किए गए थे, जिनकी कीमत करीब 751 रुपय करोड़ है. यह कार्रवाई अब अधिकृत अदालत की ओर से 10 अप्रैल 2024 को मंजूर हो गई है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल गांधी पर लगाए आरोप
इस पूरे मामले की शुरुआत डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की एक शिकायत से हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनके साथियों ने सिर्फ 50 लाख रुपये देकर AJL की 2000 करोड़ की संपत्ति हड़प ली. जब इस मामले की जांच की गई तो यह भी सामने आया है कि फर्जी डोनेशन, झूठा किराया और बनावटी विज्ञापनों के जरिए 85 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी इधर-उधर की गई. अब ईडी ने इन संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए नोटिस चिपका दिए हैं और इनका कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
वक्फ बिल के खिलाफ बंगाल में हिंसा भड़की! पथराव और आगजनी जारी
12 Apr, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बंगाल: वक्फ कानून के विरोध में बंगाल हिंसा की आग में जल रहा है। मुर्शिदाबाद में स्थिति तनावपूर्ण है। सुती, धुलियान और शमशेरगंज जैसे इलाकों में अशांति और हिंसा की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। वहीं जंगीपुर, अमातला और चापदानी में भी अशांति की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। मुस्लिम संगठन लगातार वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार रात के बाद शनिवार सुबह मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में फिर से हिंसा भड़क उठी है। धुलियान और शमशेरगंज समेत बड़े इलाके में अशांति का माहौल है।
आज सुबह फिर से दो लोगों को गोली मारी गई। दो दिनों में कुल 4 लोगों को गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि धुलियान में भी उसी दिन गोलीबारी हुई थी। घायलों में गुलाम मोहिउद्दीन शेख (21) और हसन शेख (12) शामिल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को फिर से घोषणा की कि बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हालांकि हिंसा के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार का कहना है कि पुलिस को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। पुलिस हमेशा स्थिति से सख्ती से निपटने के लिए तैयार है।
कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं
शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, "कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बहकावे में न आएं।" उन्होंने आगे लिखा कि वह राज्य के सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हैं। संयम से काम लें और धर्म को सामने रखकर कोई भी अधार्मिक काम न करें। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए अशांति न पैदा करें। अशांति पैदा करने वाले लोग समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ममता बनर्जी ने फिर कहा- राज्य में लागू नहीं होगा वक्फ कानून
इसके बाद ममता बनर्जी गेंद केंद्र के पाले में डालती हैं और लिखती हैं, "याद रखिए, जिस कानून के खिलाफ बहुत से लोग आंदोलन और विरोध कर रहे हैं, वह कानून बंगाल सरकार ने नहीं बनाया है। वह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए इसका जवाब केंद्र सरकार ही दे सकती है और इसका जवाब भी केंद्र सरकार से ही मांगा जाना चाहिए।" ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में कहा, "हमने इस मामले पर अपनी स्थिति साफ कर दी है- हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा।" इस बीच, राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, "हमारी भावनाओं से मत खेलिए, हम स्थिति से मजबूती से निपट रहे हैं। अफवाहों से सावधान रहें, अब समय आ गया है कि हम मिलकर स्थिति को संभालें।"
ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, केंद्र पर फोड़ा मुर्शिदाबाद हिंसा का ठीकरा
12 Apr, 2025 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के बाद लोगों से शांति बरतने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में सभी धर्मों के लोगों से एकजुट रहने और हिंसा से दूर रहने को कहा. साथ ही ममता ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस कानून का समर्थन नहीं करती और वह इसे राज्य में लागू नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि इस कानून के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जो इस इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें केंद्र सरकार से जवाब मांगना होगा.
ममता ने अपने संदेश में लिखा कि हर इंसान की जान कीमती है और धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों के लोगों से विनम्र अपील करती हूं कि वे शांत और संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई गलत व्यवहार न करें. जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि वक्फ कानून उनकी सरकार ने नहीं, बल्कि केंद्र सरकार ने बनाया है. इसलिए लोगों को अपनी नाराजगी केंद्र से जाहिर करनी चाहिए.
हिंसा क्यों?
मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि जब उनकी सरकार ने इस कानून को लागू करने से इनकार कर दिया है, तो फिर हिंसा क्यों हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि हम इस कानून का समर्थन नहीं करते. इसे पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा. फिर दंगों का क्या मतलब है? ममता ने चेतावनी दी कि दंगे भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि हम हिंसा को बढ़ावा देने वालों को नहीं बख्शेंगे. ममता ने कुछ राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे वोट की राजनीति के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे दलों के बहकावे में न आएं. ममता ने जोर देकर कहा कि धर्म का असली मतलब है मानवता, दया, सभ्यता और आपसी भाईचारा. उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने को कहा.
मुर्शिदाबाद में मंगलवार और फिर शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. तमाम सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. रेल लाइनें और हाइवे बाधित कर दी गईं. पुलिस पर भी पथराव किया गया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस ने अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया है और इलाके में धारा 163 लागू कर दी है.
नागपुर हादसा: फैक्ट्री में लगी आग से मचा हड़कंप, 5 की गई जान, कई घायल
12 Apr, 2025 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में मौजूद एल्युमीनियम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस लोग इस आग की चपेट में आ गए। खबरों की मानें तो इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
9 लोग आग में झुलसे
रिपोर्ट के अनुसार नागपुर जिले की एल्युमीनियम फैक्ट्री अचानक से आग की चपेट में आ गई। इस आग में 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस दौरान 2 अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। 4 घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
विस्फोट के बाद लगी आग
नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि उमरेर में स्थित एल्युमीनियम फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। इसी दौरान फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। मृतकों में मौजूद 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं 3 मृतकों का पहले कुछ पता नहीं चला। हालांकि बाद में उनके शवों की भी शिनाख्त हो गई है।
कई घंटे बाद बुझी आग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह हादसा बीती शाम तकरीबन 7 बजे का है। फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनने को मिली। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
AIADMK की NDA में वापसी, मोदी ने कहा- DMK को जल्द हटाएंगे
12 Apr, 2025 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमिलनाडु की सियासत में भारी उलटफेर देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की बागडोर नयनार नागेंद्रन को देने का फैसला कर लिया है। वहीं, AIADMK ने NDA में शामिल होने का एलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि तमिलनाडु के विकास के लिए हम सभी मजबूती से एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि तमिलनाडु की प्रगति के लिए हम सभी एक होकर काम करेंगे। मुझे खुशी है कि AIADMK भी अब NDA परिवार में शामिल हो गई है। अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर हम पूरी लगन से राज्य की सेवा करेंगे और तमिलनाडु को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। हम राज्य में एक ऐसी सरकार स्थापित करेंगे, जो MGR और जयललिता के सपने को साकार करेगी।
पीएम मोदी ने लिखा कि तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति को संजोने के लिए भ्रष्ट और विभाजनकारी DMK को जल्द से जल्द उखाड़ फेंकना बेहद जरूरी है। यह काम हमारा गठबंधन करेगा।
गृह मंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने AIADMK के NDA गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की थी। गृह मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का जिक्र करते हुए कहा था कि AIADMK और बीजेपी नेताओं ने गठबंधन बनाने पर सहमति दर्ज की है। अगले साल यानी 2026 में तमिलनाडु में चुनाव हो सकते हैं।
सियासी समीकरण
बीजेपी पिछले काफी समय से तमिलनाडु में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी ने तमिलनाडु में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि दक्षिण भारत के राज्यों में पार्टी कोई सीट नहीं जीत सकी। वहीं, AIADMK भी तमिलनाडु में वापसी की जद्दोजहद में जुटी है।
2021 में भी हुआ था गठबंधन
2016 में जयललिता के निधन के बाद AIADMK एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन में है। इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियों ने हाथ मिलाया था। इस दौरान बीजेपी को 4 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि 2023 में यह गठबंधन टूट गया। मगर अब दोबारा AIADMK और बीजेपी ने साथ आने की घोषणा कर दी है।
नए वक्फ कानून पर मायावती का बड़ा हमला, कांग्रेस और बीजेपी दोनों को घेरा
12 Apr, 2025 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए वक्फ कानून को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. साथ ही साथ उन्होंने वक्फ कानून पर राहुल गांधी की चुप्पी साधे रहने पर सवाल उठाए हैं. बसपा प्रमुख ने आरोप लगाए हैं कि राहुल गांधी चुप्पी से इंडिया गठबंधन में बेचैनी है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई लंबी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना अर्थात सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद इनका चुप्पी साधे रहना क्या उचित है? इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व इनके इण्डिया गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक.’
‘धार्मिक अल्पसंख्यक छलावे से बचें’
उन्होंने कहा, ‘वैसे भी देश में बहुजनों के हित, कल्याण एवं सरकारी नौकरी व शिक्षा आदि में इन वर्गों के आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी व निष्क्रिय बनाकर इन्हें वंचित बनाए रखने के मामले में कांग्रेस, बीजेपी आदि ये पार्टियां बराबर की दोषी हैं. धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इनके छलावा से बचना जरूरी.’
बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘इनके ऐसे रवैयों के कारण उत्तर प्रदेश में भी बहुजनों की स्थिति हर मामले में काफी बदहाल व त्रस्त है, जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है. साथ ही, बिजली व अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात चिन्तनीय हैं. सरकार जनकल्याण का संवैधानिक दायित्व सही से निभाए.’
मायावती सरकार को दे चुकी हैं चेतावनी
इससे पहले मायावती ने कहा था कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद निष्कार्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती और उनके सभी संदेहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता. दुख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाजी में लाकर जो इसे पास कराया है यह उचित नहीं और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी, ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है.
राहुल गांधी ने की थी वक्फ कानून आलोचना
वहीं, राहुल गांधी ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम की अलाोचना करते हुए इसे संविधान विरोधी और “धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला” बताया था. राहुल गांधी ने चेतावनी दी थी कि बहुत जल्द ही सत्तारूढ़ बीजेपी और आरएसएस, सिखों और ईसाइयों सहित अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों को निशाना बनाना शुरू कर देंगे.
पवार परिवार में बजा शहनाई का शंख, जय पवार और रुतुजा पाटिल की सगाई
12 Apr, 2025 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई 10 अप्रैल को हुई. परिवार के इस खास कार्यक्रम में प्रतिभा पवार, प्रतापराव पवार, सुप्रिया सुले और शरद पवार सहित कई लोग मौजूद रहे. रुतुजा पाटिल अब पवार खानदान की बहु बनने वाली हैं. सगाई की तस्वीरें बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें जय पवार, रुतुजा का हाथ थामे हुए रोमांटिक अंदाज में नजर आए. जानते हैं मंगेतर रुतुजा पाटिल कौन हैं?
रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन की रहने वाली हैं. रुतुजा, उद्योगपति प्रवीण पाटिल की बेटी हैं. प्रवीण पाटिल व्यापार जगत में एक जाना-माना नाम हैं. रुतुजा काफी पढ़ी लिखी हैं. रुतुजा की बहन की भी शादी जाने माने बिजनेसमैन केसरी ट्रैवल्स के घर में हुई है. वो केसरी पाटिल की बहू हैं.
जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं
अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं हुई है. उनका झुकाव बिजनेस की ओर है. उन्होंने दुबई में रहकर कॉरपोरेट जगत में सक्रिय तौर पर काम किया. अब वो मुंबई और बारामती में कामकाज देखते हैं.
घर में एक मजबूत राजनीतिक विरासत के साथ, जय ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव अभियान में भी भाग लिया. बारामती में अपनी मां सुनेत्रा पवार का समर्थन किया. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में अजित पवार के लिए प्रचार किया. जय और रुतुजा एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
दादा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे उनके घर
जैसे कि किसी भी शुभ काम के मौके पर घर के सबसे बड़े का आशीर्वाद लिया जाता है. वैसे ही सगाई से पहले जय पवार और रुतुजा पाटिल ने घर के वरिष्ठ सदस्य दादा शरद पवार से उनका आशीर्वाद लेने के लिए मोदीबाग स्थित उनके घर पहुंचे थे.
दोनों ने उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सगाई के इस खास मौके पर अजित पवार और शरद पवार दोनों एक साथ नजर आए. इस तस्वीर को देखने के लिए सभी की नजरें टिकी हुई थीं.
PWD का नया प्रोजेक्ट: नॉर्थ दिल्ली में बनेगा 680 मीटर लंबा फ्लाईओवर
12 Apr, 2025 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नॉर्थ दिल्ली में 680 मीटर लंबे छह-लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश साहिब सिंह ने शुक्रवार को कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सिविल लाइन्स और सिग्नेचर ब्रिज के बीच के क्षेत्र को कम करने के लिए नॉर्थ दिल्ली के मेटकाफ हाउस टी-जंक्शन पर लंबा छह-लेन फ्लाईओवर का निर्माण करेगा.
इस फ्लाईओवर की 183 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत है. यह फ्लाईओवर सिविल लाइंस ट्रॉमा सेंटर और डीआरडीओ कार्यालय के पास शुरू होगा, जहां आउटर रिंग रोड और हेडगेवार रोड मर्ज होती है.
फ्लाईओवर कैसे बनेगा राहत
परवेश साहिब सिंह ने कहा, यह फ्लाईओवर राजधानी में एक आधुनिक, कुशल और यात्रियों के अनुकूल सड़क नेटवर्क बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह नॉर्थ दिल्ली के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक पर ट्रैफिक को कम करने में मदद करेगा. हमारा लक्ष्य यात्रा के समय में सुधार करना, मुख्य सड़कों पर तनाव कम करना और पूरी दिल्ली में बेहतर गतिशीलता सुनिश्चित करना है.
विभाग ने एक बयान में कहा, मेटकाफ हाउस टी-जंक्शन पर भारी ट्रैफिक रहता है. स्थानीय निवासियों, बाजार संघों और विभिन्न सार्वजनिक हितधारकों ने इस मुद्दे को बार-बार उठाया है. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और दिल्ली यातायात पुलिस ने संयुक्त निरीक्षण किया. इसी के बाद अब पीडब्ल्यूडी मंत्री के निर्देशों के बाद मामले को आगे प्राथमिकता दी गई. इसके बाद इस समस्या का समाधान निकालने के लिए 25 मार्च को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग हुई. साथ ही साथ स्थल का निरीक्षण भी किया गया.
जाम से मिलेगा छुटकारा
डिपार्टमेंट ने कहा, साइट के मूल्यांकन के बाद, इस बात पर सहमति हुई कि यातायात की बाधा को हल करने के लिए एक नया फ्लाईओवर सबसे सही समाधान होगा. इससे मेटकाफ हाउस टी-जंक्शन पर यातायात को सुव्यवस्थित करने, सिग्नल चक्र के समय और इंतजार के समय को कम करने. वाहनों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने, आईटीओ और आसपास के एरिया में पहुंच में सुधार, सिविल लाइंस ट्रॉमा सेंटर जैसे अस्पतालों में आपातकालीन आवाजाही में मदद मिलने की उम्मीद है.
फुटपाथ का किया जाएगा निर्माण
विभाग ने कहा, यह सिविल लाइंस और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए बेहतर यातायात की सुविधा भी देगा. साथ ही हिमाचल प्रदेश और पंजाब की ओर अंतर-राज्यीय आवाजाही को भी सुव्यवस्थित करेगा. अधिकारियों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में फ्लाईओवर के नीचे बैक-टू-बैक यू-टर्न का निर्माण और फुटपाथ का निर्माण शामिल होगा.
अखनूर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, JCO शहीद
12 Apr, 2025 10:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक जेसीओ शहीद हो गए. भारतीय सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जूनियर कमीशंड ऑफिसर ने आतंकियों का अंतिम दम तक सामना किया. घुसपैठ की सूचना पर भारतीय सेना बॉर्डर एरिया के कई जगह पर अभियान चला रही है.
तीन आतंकियों को किया था ढेर
इस घटना के पहले राज्य के किश्तवाड़ में भारतीय सेना ने शुक्रवार को जैश कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. ढेर हुए आतंकी की पहचान जैश कमांडर सैफुल्लाह के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काफी समय तक मुठभेड़ चलती रही. भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
पाकिस्तान और भारत के बीच हुई फ्लैग मीटिंग
भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच10 अप्रैल को ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग हुई. ये मीटिंग जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई. इस फ्लैग मीटिंग में बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा हई. इस महीने दोनों पक्षों के बीच यह दूसरी ऐसी बैठक है. अधिकारियों ने बताया कि ये बैठक चकन-दा-बाग क्रॉस-पॉइंट पर हुई.
2 अप्रैल को चकन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट क्षेत्र में 75 मिनट तक चलने वाली ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने सीमाओं पर शांति बनाए रखने पर चर्चा की.
13 फरवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय चौकियों पर बिना वजह गोलीबारी की. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.
अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ने दी देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
12 Apr, 2025 09:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। देशभर में 12 अप्रैल को भगवान हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। हनुमान जयंती को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रभु श्री राम में अपनी अटूट आस्था रखने और सबों के दुःखों को हरने वाले संकटमोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सभी देशवासियों को जय श्री राम। अंजनी पुत्र महाबली हनुमान जी की कृपा से सभी का जीवन मंगल हो, कार्य सफल हों, शरीर स्वस्थ हो और चारों ओर आनंद ही आनंद हो, यही कामना करता हूं।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कोटद्वार में स्थित सिद्धबली मंदिर श्री हनुमान जी को समर्पित है। यह मंदिर विशेष रूप से हनुमान जयंती एवं अन्य धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को आकर्षित करता है। यह पवित्र स्थान अपने भव्य वातावरण, हनुमान चालीसा के अखंड पाठ और विशेष अनुष्ठानों के कारण एक दिव्य अनुभव प्रदान करता है। ज्ञानियों में अग्रगण्य, अष्टसिद्धि एवं नौ निधि के दाता प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त केसरीनंदन प्रभु हनुमान जी के प्रकटोत्सव की आप समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु बजरंगबली से आप सभी के मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं।”