देश
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए नया सर्कुलर जारी
23 Feb, 2024 09:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। दिल्ली में 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल से पुराने हो चुके डीजल वाहनों की हैंडलिंग के लिए सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं पुरानी गाड़ी का सार्वजनिक स्थल पर इस्तेमाल करने वालों पर 5000 से 10000 रुपये तक जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है।
ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के तहत पुरानी गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से दिल्ली के सार्वजनिक जगहों से हटाने के लिए इन्फोर्स्मेंट एजेंसी को तत्काल निरंतर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
देश के 15000 ऑटोमोबाइल डीलर्स की संस्था फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस ने दिल्ली सरकार की मुहीम का स्वागत किया है।
भारत सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ से अधिक अनफिट वाहनों को स्क्रैप करने का है। इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, इससे सड़क और यात्री सुरक्षा में सुधार होगा।
देश में पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने की चुनौती बड़ी है। सड़क परिवहन मंत्रालय का दावा है कि पुरानी गाड़ियों से वातावरण 10 से 12 गुना ज्यादा प्रदूषित होता है और इससे सड़कों पर यात्रियों की सुरक्षा भी कमज़ोर होती है।
किसानों ने शुक्रवार को देश भर में ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया
23 Feb, 2024 08:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार से चौथे दौर की बातचीत फेल होने के बाद किसानों ने शुक्रवार को देश भर में ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया है। 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में महापंचायत होगी। वहीं, दिल्ली मार्च पर फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा।
किसान आंदोलन के 10वें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हालात सामान्य हैं। किसान शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने 23 फरवरी को आक्रोश दिवस मनाने का ऐलान किया है। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा मांगा है।
खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ था। इस दौरान युवा किसान शुभकरण (21) की मौत हो गई थी। हालांकि, किसान की मौत कैसे हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं गई है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल किसानों ने शुभकरण का पोस्टमार्टम को रोक दिया है। उनकी मांग है कि जब तक सरकार आर्थिक मुआवजे की घोषणा नहीं करेगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होनें देंगे। किसान नेताओं ने शुभकरण को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग भी की है। युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद ने किसानों ने उनकी फोटो लेकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा, आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक है। इस बैठक में किसानों के विरोध प्रदर्शन, पंजाब की सीमाओं पर हो रही घटनाओं और MSP पर कानून के मुद्दे पर चर्चा होगी।
पुणे में साढ़े तीन हजार करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, सांगली से इंग्लैंड तक कनेक्शन
22 Feb, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुणे। पिछले तीन दिनों से पुणे पुलिस ने अब तक साढ़े तीन हजार करोड़ रूपये मूल्य की मेफेड्रोन या एमडी जब्त की है. पुणे, कुरकुंभ और दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र के सांगली जिले से भी नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. पुणे, दिल्ली के बाद सांगली जिले के कुपवाड एमआईडीसी में 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। इस बीच, पुणे पुलिस ने मंगलवार दिनांक 20 फरवरी को कुरकुंभ इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक कंपनी पर छापा मारा और 1000 करोड़ रुपये की 500 किलोग्राम एमडी और विश्रांतवाड़ी से 100 करोड़ रुपये की 50 किलोग्राम एमडी जब्त की। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली की एक कंपनी पर छापा मारकर 800 करोड़ रुपये की एमडी जब्त की है. वहीं बुधवार को सांगली से 10 किलो एमडी जब्त किया गया था. इसके अलावा पुणे पुलिस ने बताया कि अन्य 50 किलो एमडी की तलाश जारी है. इन सभी ऑपरेशनों में कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. देश में नशीली दवाओं की तस्करी में बड़े तस्कर शामिल हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल डायरेक्टोरेट (एनसीबी) की मदद से देशव्यापी जांच शुरू की गई है। पुणे पुलिस की विभिन्न टीमों ने पुणे, विश्रांतवाड़ी, कुरकुंभ, दौंड और दिल्ली फिर इंग्लैंड में मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाए हैं। इस बीच पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली तथा सांगली में छापेमारी कर मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया है. दिल्ली में ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 970 मेफेड्रोन जब्त किए. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुणे पुलिस अब तक साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम दिवेश चिरंजीत भुतिया, संदीप राजपाल कुमार हैं। मेफेड्रोन बनाने वाली कंपनी अर्थकेम लेबोरेटरीज के मालिक भीमाजी उर्फ अनिल परशुराम साबले (45) और इंजीनियर युवराज बब्रुवन बालभुज (40) को पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कुरकुंभ औद्योगिक एस्टेट में गिरफ्तार किया गया। इससे पहले गुंडा वैभव उर्फ पिंट्या भरत माने (42, निवासी खड़ीची मैदान, सोमवार पेठ), हैदर नूर शेख (40, निवासी विश्रांतवाड़ी) तथा अजय अमरनाथ करोसिया (35) को गिरफ्तार किया गया था। मेफेड्रोन तस्करी मामले में गैंगस्टर वैभव उर्फ पिंट्या माने, हैदर शेख, अजय करोसिया को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. इनके पास से साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत का मेफेड्रोन जब्त किया गया है. ड्रग रैकेट का मास्टर माइंड पंजाब का रहने वाला है. कई वर्ष पहले परिवार सहित इंग्लैंड में था। उसे 2016 में कुरकुंभ में छापेमारी में पकड़ा गया था।
पीएम मोदी की अमूल डेयरी को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी बनाने की गारंटी
22 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉ.गायत्री ✍🏻.....
अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान राज्य को कई योजनाओं की सौगात देंगे| उन्होंने अहमदाबाद के विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया और संबोधित करते हुए गुजरात की जम कर तारीफ की| पीएम मोदी ने अमूल डेयरी को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी बनाने की गारंटी भी दी| प्रधानमंत्री ने गांवों के छोटे किसानों को तकनीक से जोड़ने पर विशेष जोर दिया| उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सूक्ष्म सिंचाई, ड्रिप सिंचाई से खेती का चलन बढ़ा है। केंद्र सरकार का जोर अन्नदाताओं को ऊर्जा दाता बनाने पर है। किसानों को सोलर पंप देने की योजना है। पशुपालकों के लिए गोवर्धन योजना शुरू की गई है। ताकि किसान आसानी से खेती कर सकें और अधिक उपज प्राप्त कर सकें| प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक 2 लाख से ज्यादा गांवों में सहकारी समितियां बन चुकी हैं| कृषि, पशुपालन में सहकारी समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है।
सहकारी समितियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अमूल आज दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी है। हम अमूल को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी बनाएंगे, ये मोदी की गारंटी है| इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कई अन्य विकास कार्यों का भी जिक्र किया| प्रधानमंत्री ने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा कि 50 साल पहले जो गुजरात एक छोटा सा पौधा था, वह आज एक विशाल वटवृक्ष बन गया है| प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कृषि को अधिक प्राथमिकता दी| प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 15 हजार आधुनिक ड्रोन दिए जाएंगे| इसके साथ ही नमो ड्रोन गांव-गांव पहुंचेगा, दीदी कृषि क्षेत्र में बेहतर साबित होंगी| गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने गांवों को ज्यादा प्राथमिकता दी है| प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे किसानों का जीवन कैसे बेहतर हो, ये सरकार की प्राथमिकता है| सरकार ने किसानों को उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराये हैं। हमने हमेशा दुधारू मवेशियों की नस्ल सुधारने का प्रयास किया है| उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने मवेशियों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए 15 हजार करोड़ की लागत से टीकाकरण किया है| ताकि किसानों और पशुपालकों को अधिक खर्च न करना पड़े|
भगवान बुद्ध के कुछ पवित्र अवशेष को थाईलैंड ले जाया जाएगा
22 Feb, 2024 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि यहां राष्ट्रीय संग्रहालय में संरक्षित भगवान बुद्ध के कुछ पवित्र अवशेष 22 फरवरी से 18 मार्च तक थाईलैंड में प्रदर्शित किए जाएंगे।
संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि भगवान बुद्ध के कुछ पवित्र अवशेषों को 22 फरवरी को थाईलैंड ले जाया जाएगा, जहां उन्हें 18 मार्च तक प्रदर्शित किया जाएंगे। भगवान बुद्ध के साथ-साथ उनके शिष्य अराहाटा सारिपुत्र और अराहाटा मौदगलायन के अवशेषों को भी थाईलैंड ले जाया जाएगा। ये पहला मौका होगा जब बुद्ध के साथ उनके शिष्यों के पवित्र अवशेषों को भी श्रद्धालुओं के लिए एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा।
इस बारे में संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि 22 फरवरी को एक राष्ट्रीय संग्रहालय में संरक्षित रख भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के कुछ पवित्र अवशेषों को 22 फरवरी को थाईलैंड ले जाया जाएगा, जहां उन्हें 19 मार्च तक प्रदर्शित किया जाएगा। इस 26 दिवसीय प्रदर्शनी के लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने नेतृत्व में 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत से पवित्र अवशेषों के साथ थाईलैंड जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में कुशीनगर, औरंगाबाद, लद्दाख के कुछ भिक्षु, संस्कृति मंत्रालय के अधिकारी, मध्य प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय संग्रहालय के क्यूरेटर, कलाकार और विद्वान शामिल हैं।
सचिव मोहन ने कहा कि ये प्रदर्शनी भारत-थाईलैंड के संबंधों में मील का पत्थर साबित होगी। इससे दोनों देशों की बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को बढ़ावा भी मिलेगा। बताया गया कि बुद्ध के पवित्र 20 अवशेषों में से चार को थाईलैंड में प्रदर्शित किया जाएगा। इन अवशेषों को भारतीय वायुसेना के विमान से थाईलैंड ले जाया जाएगा। जिनका बैंकॉक में भव्य स्वागत होगा और फिर सभी पवित्र अवशेषों को एक संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाएगा।
2500 करोड़ की म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स जब्त
22 Feb, 2024 10:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुणे। पुणे सिटी पुलिस ने पुणे और दिल्ली में दो दिनों तक चली रेड में 1,100 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है। इसकी कीमत 2,500 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। लोकल भाषा में मेफेड्रोन को म्याऊं म्याऊं भी कहते हैं। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। महाराष्ट्र में पुणे पुलिस का यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रग भंडाफोड़ है और भारत में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने पुणे के भैरवनगर और विश्रांतवाड़ी इलाकों में रेड के दौरान तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 1.75 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त हुई, जिनकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई। नमक के गोदाम में नशीली दवाओं की तस्करी का काम किया जा रहा था।
मेफेड्रोन की एक और बड़ी खेप पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी इलाके में भी रखी गई थी। पुलिस ने यहां से 650 किलो से ज्यादा ड्रग्स और कच्चा माल जब्त किया। ड्रग तस्करों से पूछताछ के बाद पुणे पुलिस की एक टीम ने दिल्ली के हौज खास इलाके में रेड की। दिल्ली के गोदाम में 400 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई। आशंका है कि ड्रग्स को कुरकुंभ एमआईडीसी से नई दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि अब तक पांच लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें तीन कूरियर बॉय और दो अन्य शामिल हैं। तीनों कूरियर बॉय के खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं। एक शख्स की पहचान अनिल साबले के रूप में हुई है। अनिल साबले एक फैक्ट्री का मालिक है, जहां ड्रग्स रखी गई थी। पुलिस ने साबले को महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली से पकड़ा है। पुलिस को कुख्यात ड्रग तस्कर ललित पाटिल से आरोपियों के जुड़े होने का शक है। मामले में पाटिल की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है। ड्रग तस्करी के नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय तस्करों के शामिल होने का भी शक है। रेड अभी भी जारी है। पुणे पुलिस और दिल्ली पुलिस जॉइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई कर रही है। ड्रग्स की कीमत 3,000 करोड़ रुपए से अधिक होने की आशंका है।
शादी के आधार पर महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाल सकते
22 Feb, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । महिलाओं के हित में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। एक केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि शादी के आधार पर महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता। महिला कर्मियों को शादी के अधिकार से वंचित करने का आधार बनाने वाले नियम असंवैधानिक है। कोर्ट ने केंद्र को शादी के आधार पर सेवा से बर्खास्त की गई सैन्य नर्सिंग अधिकारी को 60 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश भी दिया। बता दें कि याचिकाकर्ता सेलिना जॉन 26 साल से यह लड़ाई लड़ रही थी।
याचिकाकर्ता सैन्य नर्सिंग सेवाओं के लिए चुनी गई थी।और वह दिल्ली के आर्मी अस्पताल में प्रशिक्षु के रूप में शामिल हुई थी। उन्हें हृरूस् में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन दिया गया था। उसने एक सेना अधिकारी मेजर विनोद राघवन के साथ विवाह कर लिया, जिसके बाद लेफ्टिनेंट के पद पर सेवा करते समय उन्हें सेना से रिलीज कर दिया गया। संबंधित आदेश ने बिना कोई कारण बताओ नोटिस या सुनवाई का या मामले का बचाव करने का अवसर दिए बिना उनकी नौकरी को खत्म कर दिया।
मामला सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल, लखनऊ में पहुंचा तो आदेश को रद्द कर दिया था और सभी परिणामी लाभ और बकाया वेतन भी प्रदान कर दिया था। इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने उसकी सेवा बहाली की भी इजाजत दे दी। जिसके बाद केंद्र ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. शुरुआत में अदालत ने कहा कि ये नियम केवल महिलाओं पर लागू होते हैं और इन्हें स्पष्ट रूप से मनमाना माना जाता है। यह नियम केवल महिला नर्सिंग अधिकारियों पर लागू था. इस तरह का नियम स्पष्ट रूप से मनमाना था, क्योंकि महिला की शादी हो जाने के कारण रोजगार समाप्त करना लैंगिक भेदभाव और असमानता का एक बड़ा मामला है।
हादसे में ड्राइवर समेत 9 छात्रों की मौत
22 Feb, 2024 08:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखीसराय । लखीसराय में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। 9 लोगों की मौत हुई है। 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हादसे में 8 स्टूडेंट्स थे, जो पार्ट टाइम में कैटरिंग का काम करते थे। सभी की उम्र 18 से 24 साल के बीच थी। सडक़ हादसे में ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसा मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास एनएच-30 पर हुआ। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की सदर अस्पताल में इलाज कराने के दौरान मौत हुई है।
सरकार के आश्वासन से ठंडे पडे किसान, कृषि मंत्री ने की शांति बनाने की अपील
21 Feb, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ । केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से अपील की है कि सरकार उनके नेताओं से बातचीत करने के लिए तैयार है, इसलिए वह शांति बनाए रखे। उनकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। इससे पहले पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बुधवार 21 फरवरी, 2024 सुबह किसान जब दिल्ली चलो मार्च के तहत आगे बढ़ने लगे तब उन पर आंसू गैस के गोले दाग दिए गए। यही वजह रही कि इस दौरान मौके पर जमकर बवाल हुआ। हालांकि, इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि किसान आगे न बढ़ें। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक्स (टि्वटर) पोस्ट के जरिए कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद 5वें दौर में सभी मुद्दों जैसे- एमएसपी की मांग, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, पराली के विषय और किसानों के खिलाफ एफआईआर आदि पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हमें शांति बनाए रखना जरूरी है।
गतिरोध को लेकर सूत्रों ने बताया कि जिस तरह किसान लगातार मांगों पर फौरी कार्रवाई चाहते हैं वह भी एक गतिरोध का विषय है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई मांगे ऐसी हैं जिन पर अमल से पहले नियम और कानूनों को देखना पड़ेगा। बातचीत के दौरान किसानों से सरकार की तरफ से कहा गया कि किसानों को पंजाब में पहले ही बिजली मुफ्त मिल रही है तो उनको 2013 के बिजली संशोधित कानून से दिक्कत क्या है। फिर भी अगर किसान चाहते हैं कि उसमें बदलाव हो तो उसके लिए भी कुछ वक्त चाहिए। इधर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे लोग दिल्ली कूच को लेकर योजना बना रहे हैं। कल संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक चंडीगढ़ में है। आगे की रणनीति वे लोग तय करेंगे। यह मीटिंग आमने-सामने बैठकर की जाएगी, जिसमें देश भर के किसान हिस्सा लेंगे।
वहीं किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है। इसके लिए भी जेसीबी समेत हैवी मशीनरी मंगवा ली है। बॉर्डर पर पोकलेन मशीन तैनात कर दी गई है। कई एंबुलेंस भी मौके पर खड़ी हैं। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। हरियाणा के आईजीपी कानून व्यवस्था हरदीप सिंह दून ने पंजाब डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें लिखा है कि पंजाब की तरफ से प्रदर्शनकारियों की ओर से बेरिकेड्स को तोड़ने के लिए कई मशीनरी इकट्ठा किए जाने की सूचना मिल रही है। इससे पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंच सकता है। इस बारे में पंजाब पुलिस जरूरी कदम उठाए, ताकि किसानों को रोका जा सके।
श्रीनगर से शिमला और उत्तराखंड तक बिछ गई सफेद बर्फ की चादर
21 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों के दिल गार्डन गार्डन हो गए हैं। पहाड़ों में सफेदी ही सफेदी छाई हुई है और घरों में भी बर्फ जम रही है। कश्मीर से लेकर हिमाचल तक हर जगहों पर्यटकों का जमघट लगा हुआ है, जिसका लुत्फ बच्चों से लेकर बड़े सभी उठा रहे हैं।
कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को सर्दी के मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई, जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में पिछले 48 घंटों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। गुलमर्ग में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और लोग स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं। श्रीनगर में अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फुट ताजा बर्फबारी हुई है। इसी स्थान पर बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है। श्रीनगर में पिछले 24 घंटों में 29 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि काजीगुंड में 76.8 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल के किलाड़(पांगी) में 90 सेमी बर्फबारी हुई जबकि छितकुल और जलोरी जोत में 45 सेमी, कुकुमसेरी में 44 सेमी और गोंदला में 39 सेमी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी ने हर किसी का मन खुश कर दिया है। पर्यटकों की शिमला में बर्फ देखने की ख्वाहिश भी पूरी हुई और पर्यटक भी बर्फबारी देखकर झूम उठे।
बर्फबारी के कारण शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों के पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं। लद्दाख में ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लद्दाख में कई जगहें बर्फ से ढकी हुई हैं, जिसका आनंद पर्यटक उठा रहे हैं। इस बर्फबारी से उन किसानों को भी राहत मिली है जो कि काफी समय से शुष्क सर्दी से जूझ रहे थे। उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटक काफी उत्साहित हैं।
गुजरात में 24 घंटे में 7 लोगों ने खुदकुशी की
21 Feb, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद । गुजरात में 24 घंटे में 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली। गांधीनगर सिविल अस्पताल में ट्यूबरक्लोसिस का इलाज करा रहे एक 20 वर्षीय युवक ने शनिवार को इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पीड़ित राहुल ठाकोर ने पहचान का प्रमाण नहीं दिया था या अस्पताल के फॉर्म में अपना पता नहीं बताया था। वहीं बेहरामपुरा निवासी 31 वर्षीय दिनेश मकवाना ने शनिवार शाम को नदी के किनारे बने रास्ते से साबरमती में छलांग लगा दी और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मकवाना लंबे समय से एक बीमारी से पीड़ित थे और ऐसा संदेह है कि उन्होंने अपनी परेशानी दूर करने के लिए यह कदम उठाया।
साबरमती रिवरफ्रंट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। अहमदाबाद में शनिवार शाम तक 24 घंटों में छह लोगों ने भी आत्महत्या की है। घाटलोडिया निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने शनिवार दोपहर अपने आवास पर फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक लड़की के माता-पिता ने उसकी पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए उसे डांटा था। हालांकि घाटलोडिया पुलिस आत्महत्या के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। चार अन्य आत्महत्याएं 29-34 वर्ष की आयु वर्ग में दर्ज की गईं हैं। दो आत्महत्याएं 50 के मध्य के लोगों द्वारा की गई हैं। ओधव के हरिओम पार्क निवासी 29 वर्षीय रवि ठाकोर ने शनिवार दोपहर को छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उन्हें शिंगरवा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 11 फरवरी को आत्महत्या का प्रयास करने वाले अमराईवाड़ी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार को एलजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। मुकेश गुप्ता ने अपने आवास पर फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। वटवा निवासी 57 वर्षीय नीलेश पटेल ने भी शुक्रवार रात जमालपुर पुल से साबरमती में छलांग लगा दी। एक दिन बाद उसका शव नदी से निकाला गया। रिवरफ्रंट पुलिस पूर्व ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। ठक्करनगर निवासी 34 वर्षीय आशा जड़ेजा ने शनिवार दोपहर अपने आवास पर फांसी लगा ली। उसे कोठिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में रामोल निवासी 30 वर्षीय मिथलेश प्रजापति ने आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मिथलेश इससे काफी आहत हुआ और उसने फांसी लगा ली।
समीर वानखेड़े की याचिका 1 मार्च के लिए सूचीबद्ध
21 Feb, 2024 10:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । न्यायमूर्ति पी डी नाइक और न्यायमूर्ति एन आर बोरकर की खंडपीठ ने बयान को स्वीकार कर मामले के खिलाफ समीर वानखेड़े की याचिका को 1 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया। पीठ ने जांच एजेंसी को उस दिन ईसीआईआर (शिकायत) की एक प्रति पेश करने का निर्देश दिया। सुपरस्टार शाहरुख खान के परिवार से उनके बेटे को छोड़ने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ की रिश्वत की मांग के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।
इस महीने की शुरुआत में वानखेड़े ने ईडी के मामले को रद्द करने की मांग कर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की और एक अंतरिम आदेश के माध्यम से, किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा और जांच पर रोक लगाने की मांग की। पाटिल ने अदालत से कहा कि गिरफ्तारी या दंडात्मक कार्रवाई न करने का मेरा पिछला बयान याचिका पर सुनवाई होने तक कायम रहेगा।
अदालत ने पिछले साल वानखेड़े द्वारा उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज जबरन वसूली और रिश्वतखोरी के मामले के खिलाफ दायर एक अन्य याचिका को भी 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले के खिलाफ अपनी याचिका में 2008-बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी ने कहा कि ईडी का मामला द्वेष और प्रतिशोध की भावना है।
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग
21 Feb, 2024 09:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लद्दाख । लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर इस महीने लेह में दो दिन लगातार प्रदर्शन हुए थे। लद्दाख के सोशल वर्कर सोनम वांगचुक ने मंगलवार को कहा कि वे इन मांगों के समर्थन में अनशन करने पर अगले हफ्ते फैसला करेंगे। वांगचुक मंगलवार से अनशन करने वाले थे, लेकिन 19 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद वे अब नतीजों के इंतजार में हैं। वांगचुक ने कहा कि वे केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 26 फरवरी को हमने लेह में सभा बुलाई है। हम यहां या तो केंद्र सरकार को धन्यवाद देंगे या फिर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
पुणे पुलिस की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई, 800 करोड़ की ड्रग्स जब्त
21 Feb, 2024 08:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुणे ड्रग तस्करी मामले में नाइजीरियाई कनेक्शन आया सामने
पुणे। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में छापेमारी कर 100 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त किया. पुलिस ने 52 किलोग्राम मेफेड्रोन स्टॉक भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जाँच में पुलिस को पता चला कि पुणे में जब्त ड्रग मामले के आरोपी हैदर शेख को एक विदेशी नाइजीरियाई नागरिक ने एमडी ड्रग्स दिया था. शेख को इन एमडी दवाओं को भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसकी तलाश के लिए पुणे पुलिस की एक टीम रवाना की गई. इस बीच पुणे पुलिस की टीम कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंच गई और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली में 400 किलो ड्रग्स जब्त की गई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 800 करोड़ रूपये से ज्यादा है. पुलिस जांच में पुणे ड्रग तस्करी मामले का नाइजीरियाई कनेक्शन होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन 3 आरोपियों के नाम वैभव माने, अजय करोसिया और हैदर शेख हैं। माने और हैदर के खिलाफ ड्रग तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया है. माने और हैदर शेख को पिछले साल यरवदा जेल से रिहा किया गया था। इसके बाद से दोनों ने ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया. हैदर ने ड्रग्स का स्टॉक पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में नमक के पैकेट में छुपा कर किया था. पुलिस जांच में पता चला है कि पुणे में मादक पदार्थों की तस्करी का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है। साथ ही पुणे में पकड़ी गई ड्रग्स को देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में भी बेचा जाने वाला था. इन्हें मुंबई में पॉल और ब्राउन ड्रग तस्कर को बेचा जाना था। पॉल और ब्राउन दोनों विदेशी नागरिक हैं।
संदेशखाली हिंसा के बाद चोपड़ा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस
20 Feb, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता ।पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बना हुआ है। इसी बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा पहुंचे। दरअसल, यहां वे उन चार बच्चों के परिजनों से मिलें जिनका भारत-बांग्लादेश सीमा के पास जल निकासी विस्तार के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से मौत हो गई थी।बता दें कि यह घटना 12 फरवरी की है, जब पांच से 12 साल के चार बच्चे चोपड़ा ब्लॉक के चेतनगढ़ गांव में मिट्टी का टीला ढहने से उसी में दब गए थे। यह निर्माण कार्य सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया था।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस सोमवार की रात ट्रेन से किशनगंज के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद वे सड़क मार्ग के जरिए चोपड़ा पहुंचे। राज भवन के सूत्रों ने राज्यपाल के चोपड़ा पहुंचने की जनकारी दी है। सीवी आनंद बोस यहां पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के साथ स्थानीय लोगों से भी मिले।यह मामला प्रकाश में तब आया जब बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस हादसे के लिए बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण चार नाबालिगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद टीएमसी के कुछ नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और इस मामले में जांच की मांग की। उन्होंने राज्यपाल से चोपड़ा जाने की भी अपील की थी।