देश
PM मोदी 21 फरवरी को करेंगे 9वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन
20 Feb, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएम मोदी 21 फरवरी को रायसीना डायलॉग के 9वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। 9वें रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस होंगे। वह भी इस उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।बता दें कि 9वां रायसीना डायलॉग 21 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के निमंत्रण पर ही ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। ग्रीस के पीएम के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा।विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह 15 वर्षों के बाद ग्रीस के किसी नेता की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। आखिरी बार साल 2008 में ग्रीस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए थे। जनवरी 2008 में भारत दौरे पर आए तत्कालीन ग्रीक प्रधानमंत्री कोस्टास करमनलिस के साथ विदेश मंत्री डोरा बाकोयानिस भी मौजूद थे।विदेश मंत्रालय ने कहा कि ग्रीस के पीएम मिसोताकिस की भारत यात्रा से दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ग्रीस के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही वह उनके सम्मान में भोजन की मेजबानी करेंगे।
तमिलनाडु विधानसभा में कृषि बजट पेश
20 Feb, 2024 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु के कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में 2024-25 के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया। इस कृषि बजट में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए गांवों के पोषण के उपायों की घोषणा की गई।इसके अलावा तमिलनाडु के कृषि बजट में धान की फसल में रासायनिक उर्वरकों को कम करने के कदमों की घोषणा की गई। साथ ही कृषि बजट में 'एक गांव, एक फसल' योजना का भी एलान किया गया।कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के दौरान 'मुख्यमंत्री मन्नुयिर काथु मन्नुयिर कप्पोम' एक नई योजना लागू की जाएगी। इस योजना के लिए 206 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
तमिलनाडु सरकार ने कृषि बजट में बाजरा के लिए 65.30 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके साथ ही बजट में पारंपरिक धान की किस्मों को प्रोत्साहित करने के लिए बीज वितरण की घोषणा की गई है, इससे डायबिटीज से लड़ने में मदद मिलेगी।तमिलनाडु के कृषि मंत्री ने बताया कि कलैगनारिन ऑल विलेज इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट प्रोग्राम का मकसद कृषि के प्राथमिक व्यवसाय के रूप में विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रत्येक गांव को आत्मनिर्भरता के मॉडल में बदलना है। 2024-2025 के दौरान इस योजना को 200 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 2,482 चयनित ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा। इसके अलावा इस कृषि बजट में कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने मिट्टी की उर्वरता सुनिश्चित करने के लिए नई योजना का भी एलान किया है।
सीएम धामी ने मंत्रिमंडल सहित रामलला के दर्शन किए
20 Feb, 2024 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद रामलला अपने जन्म स्थान पर भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। यह विश्व के प्रत्येक सनातनी की भावनाओं की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस कालखंड में फिर से राम युग का आरंभ हुआ है।मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन किए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब वह लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते थे तब कई बार अयोध्या आए। उस समय यहां पर भगवान रामलला को टेंट में विराजे देखकर भावुकता होती थी। आज गर्व का अनुभव हो रहा है। टेंट से रामलला भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं।धामी ने बताया कि अयोध्या में उत्तराखंड सदन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। उत्तराखंड और अयोध्या धाम का आपस में बहुत गहरा संबंध है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में वहां के लोग यहां प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए आएंगे। ऐसे में सदन का निर्माण हो जाने से उत्तराखंडवासियों को सहूलियत होगी।
एसएससी घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
20 Feb, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाला में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को इससे पहले सीबीआई ने 2022 में इसी मामले में पकड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन 10 घंटे तक पूछताछ और उसके घर एवं दफ्तर में तलाशी के बाद उसे फिर एक बार गिरफ्तार किया गया।ईडी के अधिकारी ने बताया, "उसे सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया। उसने इस घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाई है, इसका हमारे पास सबूत भी है। आज उसे सिटी कोर्ट में पेश किया जाएगा। 2022 में गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी।"वहीं, सोमवार को ईडी ने जूट मील के मालिक के दफ्तर पर छापेमारी की। यह छापेमारी भविष्य निधि बकाया घोटाला के तहत की गई है। केंद्रीय बलों की एक बड़ी टीम के साथ ईडी ने जूट मील के मालिक के आवास और दफ्तर पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पीएफ का बकाया 21 करोड़ हो गया है।
तमिलनाडु सरकार को सौंपे जाएंगे जयललिता के हीरे और 20 किलो सोने के आभूषण
20 Feb, 2024 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक विशेष अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है। उसने मामले में जब्त किए गए करोड़ों रुपये के मूल्यवान आभूषणों को तमिलनाडु सरकार को जल्द ही सौंपने का आदेश दिया है।विशेष अदालत ने 27 किलोग्राम सोने और हीरे के गहने पड़ोसी राज्य को छह और सात मार्च को देने का आदेश दिया। बता दें, 20 किलो सोना बेचा या नीलाम किया जा सकता था, बाकी को अदालत ने सोमवार को इस तथ्य पर विचार करते हुए छूट दे दी कि ये दिवंगत जयललिता को यह उनकी मां से विरासत में मिले थे।
यह है पूरा मामला
बता दें कि 27 सितंबर 2014 को की एक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता को चार साल जेल की सजा सुनाई थी। साथ ही 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इसने यह भी निर्देश दिया था कि जयललिता की जब्त की गई कीमती चीजों को सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) या भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बेचा जाना चाहिए।अतिरिक्त सिटी सिविल एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश एचए मोहन ने जयललिता से जब्त कीमती सामान तमिलनाडु सरकार को सौंपने का निर्देश दिया था। आय से अधिक संपत्ति मामले में भौतिक साक्ष्य माने जाने वाले सोने और हीरे के आभूषणों के निपटान सहित आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी तमिलनाडु सरकार पर डाली गई थी।सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कर्नाटक में ट्रायल आयोजित किया गया था और इसलिए सभी भौतिक साक्ष्य अब न्यायालय की हिरासत में कर्नाटक के खजाने में हैं।
असम राइफल्स ने मिजोरम और मणिपुर से बड़ी संख्या में हथियार किए बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार
20 Feb, 2024 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
असम राइफल्स ने मिजोरम और मणिपुर से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। आइजीएआर (पूर्व) के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने पुख्ता जानकारी पर गत 15 फरवरी को रुआट रुआती एंटरप्राइज के निकट चल्तलांग सैरंग रोड के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
एक आरोपित गिरफ्तार
तलाशी के दौरान डेटोनेटर (नंबर 8) के 165 बक्से (प्रत्येक में 100) और 993 सेंटीमीटर सेफ्टी फ्यूज बरामद कर एक आरोपित लालरुनमाविया को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कांगपोकपी जिले के कोउब्रू रिज के सामान्य क्षेत्र से भी बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। इनमें मैगजीन के साथ एसएलआर, एक नौ एमएम की पिस्तौल, 36 हैंड ग्रेनेड और 7.62 एमएम के 10 लाइव राउंड थे।
टीपी चंद्रशेखरन हत्या मामले में केरल हाईकोर्ट ने आरोपियों की सजा को रखा बरकरार
20 Feb, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल हाई कोर्ट ने 2012 के टीपी चंद्रशेखरन हत्या मामले में आरोपियों की सजा को सोमवार (20 फरवरी) को बरकरार रखा। कोझिकोड अतिरिक्त सत्र न्यायालय द्वारा 11 दोषियों को दी गई सजा और आजीवन कारावास की सजा को कोर्ट ने बरकरार रखा है। वहीं, कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली सभी याचिका को खारिज कर दी।
न्यायमूर्ति एके जयशंकरन नांबियार और कौसर एडप्पागथु की खंडपीठ ने छह दोषियों - अनूप, किरमानी मनोज, कोडी सुनी, राजेश, मुहम्मद शफी और शिनोज को भी आईपीसी की धारा 120 बी के तहत आपराधिक साजिश का दोषी ठहराया।
कोर्ट ने दो लोगों के लिए जारी किया गैर-जमानती वारंट
वहीं, कोर्ट ने पूर्व सीपीएम ओंचियाम क्षेत्र समिति के सदस्य केके कृष्णन और पूर्व सीपीएम स्थानीय समिति के सदस्य जियोथी बाबू को बरी करने के फैसले को रद्द कर दिया और उन्हें आईपीसी धारा 302 (हत्या) के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 120 बी के तहत भी दोषी पाया। हाई कोर्ट ने दोषियों को 26 फरवरी को इस धारा के तहत सजा पर सुनवाई के लिए पेश होने का निर्देश दिया और कृष्णन और बाबू के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया।
26 फरवरी को होगी अभियोजन पक्ष की सुनवाई
पीठ ने उम्रकैद की सजा पाने वाले नौ दोषियों को बढ़ी हुई सजा के लिए अभियोजन पक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए 26 फरवरी को उपस्थित होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने लंबू प्रदीपन (31 आरोपी) के लिए तीन साल की जेल की सजा को बरकरार रखा और सीपीएम कोझिकोड जिला सचिव पी मोहनन सहित शेष 22 आरोपियों को बरी करने की पुष्टि की।
बता दें कि चंद्रशेखरन की पत्नी केके रेमान ने एक अन्य याचिका दायर की थी। उन्होंने बरी किए गए एक आरोपी को दोषी ठहराने की मांग की गई थी।
साल 2012 में हुई थी टीपी चंद्रशेखरन की हत्या
बता दें कि यह मामला 4 मई, 2012 को रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी के संस्थापक और नेता चंद्रशेखरन (52) की हत्या से संबंधित है। बाइक पर घर लौटते समय एक गिरोह ने उनकी हत्या कर दी थी। मामले के अनुसार, आरोपी (कुछ सीपीएम सदस्य) पार्टी छोड़ने और एक नई राजनीतिक इकाई स्थापित करने के लिए चंद्रशेखरन से नाराज थे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की बड़ी घोषणा; देश में जल्द ही 50 और अमृत भारत ट्रेनें भरेंगी रफ्तार
20 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद अब भारत सरकार ने अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका एलान खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अमृत भारत ट्रेन का एक वीडियो भी साझा किया है। उन्होंने लिखा- अमृत भारत ट्रेन की बड़ी सफलता के बाद 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है।'
रेल मंत्री ने अंतरिम बजट से पहले कही थी ये बात
दरअसल, अंतरिम बजट से पहले अश्विनी वैष्णव ने देश में हर साल 300 से 400 अमृत भारत ट्रेन चलाए जाने की बात कही थी। हालांकि, अंतरिम बजट के करीब 20 दिन बाद उन्होंने अमृत भारत ट्रेनों को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेन की सफलता को देखते हुए ही नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है।
अमृत भारत ट्रेन की क्या है खूबियां?
अमृत भारत ट्रेन, वंदे भारत की तरह ही आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
अमृत भारत ट्रेन में पुश-पुल के लिए पावरफुल इंजन लगाए गए हैं। इस ट्रेन के आगे और पीछे दोनों जगहों पर इंजन है।
अमृत भारत ट्रेन की स्पीड लगभग 130 किमी प्रति घंटा है।
अमृत भारत ट्रेन नॉन-AC ट्रेन है, जबकि वंदे भारत एक AC ट्रेन है।
इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह के झटके नहीं लगे हैं।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर के दायरे तक न्यूनतम किराया 35 रुपये है।
इंडिगो फ्लाइट में देखने को मिला भयानक नजारा; तूफानी हवाओं से डगमगाई फ्लाइट
20 Feb, 2024 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसी बीच, 19 फरवरी को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक भयानक नजारा देखने को मिला है। दरअसल, तेज हवाओं के कारण हवाई जहाज आसमान में ही डगमगाने लगा था, जिससे यात्री काफी डर गए।
इंडिगो की ओर से आया मैसेज
इसको लेकर इंडिगो फ्लाइट की ओर से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया है कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E6125 को रास्ते में गंभीर अशांत मौसम का सामना करना पड़ा। चालक दल ने सभी परिचालन प्रोटोकॉल का पालन किया और उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतर गई। खराब मौसम के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
अचानक डगमगाने लगी फ्लाइट
19 फरवरी, 2024 को शाम 5.25 बजे नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ थी, इस दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवाएं चलने लगी। इस दौरान तेज हवाओं के कारण फ्लाइट आगे बढ़ने में असमर्थ हो गई। फ्लाइट में हुई हलचल के कारण सभी यात्रियों के सांसे अटक गई और वह अपनी जान के लिए दुआएं मांगने लगे।
वीडियो में दिखा लोगों का डर
फ्लाइट में सवार एक यात्री ने अंदर का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें सभी यात्री डरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में लिखा, "दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट का खौफनाक मंजर!! उन्हें लगभग विश्वास हो गया था कि उनका समय समाप्त हो गया है, वे सब कुछ, हर सांसारिक चीज को भूलकर, केवल ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। यात्रियों की स्थिति की कल्पना करें जब उन्हें पता था कि वे दुर्घटनाग्रस्त होने वाले हैं और मरने वाले हैं।"
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी
बता दें, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में रविवार से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। कई हिस्सों में भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, तेज हवाओं के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरु, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर
19 Feb, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरु हो चुका है। किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। पिछले 24 घंटे में हुई बर्फबारी के दौरान रोहतांग में 4 इंच, कोकसर में 2 इंच, सिस्सू में 1 इंच और लाहौल स्पीति के गोंदला में डेढ़ फीट बर्फबारी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने बदले मौसम को देखते हुए भारी बर्फबारी पर रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में सात जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मंडी के पहाड़ी क्षेत्र को रखा गया है। जहां तक राजधानी शिमला की बात है तो सोमवार सुबह शिमला के ऊपरी क्षेत्र नारकंडा और खड़ा पत्थर में हल्की बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में भी बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है। शिमला पहुंचे पर्यटकों को उम्मीद है कि उन्हें लाइव बर्फबारी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि फरवरी माह में यह दूसरी बार है जब बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बिगड़े मौसम को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी ओर से लोगों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। बर्फबारी के दौरान पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाने से मना किया गया है। इसके अलावा पर्यटकों को घूमने के लिए पहाड़ी क्षेत्र के एक्सपर्ट चालक को साथ रखने की हिदायत दी गई है। वहीं बर्फबारी के दौरान परिवहन, बिजली और पानी में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट बुधवार तक के लिए जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को रेड अलर्ट, मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट और बुधवार को येलो अलर्ट है। बहरहाल बर्फबारी के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों पहाड़ी इलाकों ने सफेद चादर ओढ़ रखी है।
कश्मीर के पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाके में हुई बारिश
19 Feb, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू,। कश्मीर में सोमवार को गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सहित ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। अगले 48 घंटे में घाटी में बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला जिले में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में करीब 1.5 फुट बर्फबारी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि गुलमर्ग बुधवार से चौथे ‘खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों’ की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में बर्फबारी ने लोगों का उत्साह और बढ़ा दिया है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार घाटी के कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। श्रीनगर समेत घाटी के अन्य हिस्सों में रविवार से ही मध्यम से भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 12.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि काजीगुंड में 12.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी अवधि में पहलगाम में 18.6 मिमी, कुपवाड़ा में 42.7 मिमी और कोकेरनाग में 8.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जम्मू क्षेत्र में भी बारिश हुई, जबकि रामबन जिले में दो स्थानों पर भूस्खलन होने के समाचार हैं। इस कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
नक्सलियों की कायराना करतूत, जवान की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
19 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर । नक्सलियों ने फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। रविवार को दरभा कैंप में तैनात जवान की हत्या नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी। शहीद जवान भुआर्य छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात था। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके से पुलिस को नक्सलियों के फेंक गए पर्चे भी मिले हैं। पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है।
कंपनी कमांडर की शहादत के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया। घटना के बाद से पुलिस की टीम ने नक्सलियों के धरपकड़ के लिए सघन सर्चिंग अभियान चलाया है। जवान भुआर्य की शहादत की खबर की पुष्टि खुद पुलिस अधीक्षक ने की है। वहीं पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अपने मुखबिरों को भी अलर्ट कर रखा है।
शहीद जवान तिजाऊ राम भुआर्य को पुलिस लाइन नया पारा में अंतिम सलामी दी जाएगी। बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवान लगातार नक्सलियों पर दबाव बढ़ा रहा है। जवानों के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली बौखला गए हैं। बीते दिनों सुकमा में भी मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीण की हत्या गला काटकर कर दी थी।
मणिपुर में ट्रकों से 25 हजार तक वसूल रहे उपद्रवी
19 Feb, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इम्फाल । मणिपुर में उग्रवादियों की अवैध वसूली के चलते पूरे प्रदेश में दो दिन से पेट्रोल पंप बंद हैं। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्गों का लंबा हिस्सा दूर पहाडिय़ों से होकर गुजरता है। यहां उग्रवादी ट्रकों को रोककर उनसे 10 से 25 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं। पिछली बार जब अवैध वसूली को लेकर पंप बंद किए थे, तब सरकार ने हमें सुरक्षा और वसूली बंद कराने का भरोसा दिया था, लेकिन न सुरक्षा मिली और न वसूली रुकी, बल्कि हर फेरे के 10 हजार रु. ज्यादा देने पड़ रहे हैं। ट्रांसपोर्टर्स एंड ड्राइवर्स काउंसिल (टीडीसी) के अुनसार हथियारबंद कुकी उग्रवादी कांगपोकपी और सपरमीना इलाके में हाइवे पर हर वाहन से जबरन वसूली करते हैं। इसके अलावा राज्य में जरूरी वस्तुओं की कीमत 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। दूसरे राज्यों की तुलना में फल और मछली की कीमत 50 प्रतिशत अधिक है। कुल परिवहन लागत पहले 55-65 हजार रुपए प्रति ट्रिप थी। अवैध वसूली से यह लागत बढक़र 80-90 हजार रुपए के बीच हो गई है।
पीएम मोदी 22 फरवरी को सूरत में 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
19 Feb, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरत | 22 फरवरी को गुजरात दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी दिन सूरत में 50 जितनी अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे| नई अत्याधुनिक बसें चलने से नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी खासकर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
सूरत के नागरिकों की सुविधा में बढ़ोतरी के साथ सूरत में पहली बार कैमरे वाली 50 आधुनिक इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवाओं को 22 फरवरी को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे| 22 फरवरी से सूरत की सड़कों पर भी आधुनिक बसें दौड़ेंगी| सूरत महानगर पालिका अधिकारी प्रदीप भाई ने बताया कि नई आधुनिक बस की लंबाई 12 मीटर है और इसमें 33 लोगों के बैठने की क्षमता है। इतना ही नहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए बस के आगे और पीछे कैमरे से लैस किया गया है। इन सीसी कैमरों की मॉनिटरिंग सूरत के आईसीसीसी यानी कमांड एंड कंट्रोल रूम में की जाएगी| जिससे कोई भी दुर्घटना या घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। साथ ही पूरी फायर सेफ्टी के साथ इस एसी बस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी है। फिलहाल सिटी, बीआरटीएस और इलेक्ट्रिक मिलाकर 700 से ज्यादा बसें चल रही हैं। जिसमें डीजल 497 बसें हैं|
गौरतलब है कि सूरत नगर निगम ने 150-150 लेख के तहत चार चरणों में 600 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दिया है। जिसमें से 250 इलेक्ट्रिक बसें शहर की सड़कों पर चल रही हैं और अब इसमें नई बसें जोड़ी जाएंगी| सूरत नगर निगम ने 2025 तक शहर की सड़कों पर परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए 1000 इलेक्ट्रिक बसों की योजना बनाई है। इसके साथ ही नई बसों में ट्रैकिंग सिस्टम भी है। इससे टिकट चोरी रुकेगी और सीसीटीवी कैमरे से लोगों की सुरक्षा भी बनी रहेगी| सूरत महानगर पालिका ने शहर के नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। अब सुरती लाला नई आधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। नागरिकों की सुविधाएं बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से बस के अंदर यात्रियों की तस्वीरें भी स्कैन की जाएंगी| ये सभी बैकअप आई ट्रिपल सी यानी कमांड एंड कंट्रोल रूम में रखे जाएंगे।
विवाहित प्रेमिका से जन्मी बच्ची अपने दोस्त को बेचकर प्रेमी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
19 Feb, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरत | शहर को गोडदरा इलाके से एक हैरान कर देनेवाली खबर सामने आई है| एक शख्स ने प्रेमिका से जन्मी बच्ची अपने दोस्त को 7 हजार रुपए में बेच दी और खुद फरार हो गया| प्रेमिका की शिकायत के आधार पर गोडादरा पुलिस ने फरार प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है| प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरत के लिंबायत की रहने वाली 28 साल की लड़की की शादी साल 2020 में यूपी में हुई थी। वह अपने पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध के कारण झगड़े के कारण मायके में रहने लगी थी| उस दौरान फेसबुक के जरिए विवाहिता की दोस्ती दीपक त्रिपाठी से हो गई। दिसंबर 2021 में विवाहिता उत्तर प्रदेश में जब अकेली रहती थी उसके घर पहुंच गया|। दीपक ने उससे कहा कि तुझे तेरा पतिरखता नहीं है, और तू ससुराल में अकेली है| दीपक ने विवाहिता से कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है| दीपक ने विवाहिता से वादा किया कि वह सूरत जाकर उसके साथ शादी कर लेगा| विवाहिता दीपक की बातों में आ गई और उसके साथ सूरत चली आई| सूरत में दीपक ने शादी के सपने दिखाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए| जिससे विवाहिता गर्भवती हो गई और एक बेटी को जन्म दिया| दीपक को बेटी का जन्म अच्छा नहीं लगा| दोस्तों से उधार लिए गए पैसे चुकाने में असमर्थ दीपक ने अपनी बेटी को बेचने के लिए कहा। जिसके बाद दीपक ने अपनी विवाहित प्रेमिका से जन्मी 6 महीने के बेटी जुनैद नामक अपने दोस्त को रु. 7000 में बेच दिया| जुनैद ने महिला के बैंक खाते में रु. 7 हजार जमा करा दिए, जिसे दीपक ने एटीएम से निकाल लिए| गत 1 जनवरी को दीपक ने गांव में घर पर पुलिस आई है कहकर विवाहित प्रेमिका को सूरत अकेला छोड़ दिया। 3 तारीख को जब परिणीता ने अपने प्रेमी से बात की तो उसने कहा कि वह तुम कौन हो कहकर ऐसे बर्ताव करने लगा जैसे उसने उसे पहचाना ही नहीं। महिला ने अपनी बेटी के लिए जुनैद को बुलाया| जुनैद ने महिला से 7 हजार की मांग की और दीपक से कहा कि वह पहले लिए गए पैसे दे दे और बेटी वापस ले ले| लेकिन महिला के पुलिस से शिकायत करने पर जुनैद ने बेटी उसे वापस लौटा दी| महिला की शिकायत के आधार पर गोडादरा पुलिस ने आरोपी दीपक मनोज त्रिपाठी और जुनेद शेख के खिलाफ आईपीसी 376, 370 आदि धाराओं के तहत रेप का मामला दर्ज किया है और दोनों की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है|