देश
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 134 नए मरीज दर्ज
1 Jan, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। नए साल का स्वागत करते समय सावधान रहें... क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी काफी ज्यादा देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य भर में कोरोना के 134 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक दूसरे नंबर पर है. कर्नाटक में 131 नए मरीज मिले हैं.. जबकि बिहार, कर्नाटक और केरल में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई है. इसलिए प्रशासन ने आज थर्टी फर्स्ट मनाते हुए कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है.
मणिपुर में उग्रवादियों के हमले से 4 कमांडो घायल, पुलिस बैरक हुआ ध्वस्त
1 Jan, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इम्फाल । मणिपुर में उग्रवादियों के हमले से 4 कमांडो घायल हो गए हैं, वहीं पुलिस बैरक ध्वस्त कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के सीमावर्ती शहर मोरे में उग्रवादियों ने शनिवार रात मणिपुर पुलिस कमांडो पर उनके बैरक के अंदर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने रॉकेट कंट्रोल ग्रेनेड (आरपीजी) भी दागे। इस हमले में बैरक क्षतिग्रस्त हो गए और चार कमांडो को मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि इम्फाल-मोरेह राजमार्ग पर यात्रा कर रहे मणिपुर कमांडो की एक अन्य इकाई पर दिन के दौरान हमला होने के कुछ घंटों बाद मोरेह से कमांडो पर हमले की सूचना मिली। शनिवार दोपहर करीब 3.45 बजे काफिले पर भारी गोलीबारी की चपेट में आने से एक कमांडो घायल हो गया था। अधिकारी ने कहा कि दोपहर की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन आधी रात के आसपास उग्रवादियों ने बैरक के अंदर सो रहे कमांडो पर हमला करने के लिए आरपीजी फायरिंग की और भारी गोलीबारी की। उनमें से चार को मामूली चोटें आईं। विस्फोट के कारण उनमें से एक के कान को नुकसान हो सकता है।
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ियों में छिपे उग्रवादियों ने रात में छिपकर बैरकों पर लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी की। चारों कमांडो को असम राइफल्स के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद असम राइफल्स के शीर्ष अधिकारी भारत-म्यांमार सीमा के पास सीमावर्ती शहर मोरेह के लिए रवाना हो गए हैं। मोरेह शनिवार दोपहर से हाई अलर्ट पर है। यहां गौरतलब है कि मोरेह तेंगनौपाल जिले के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में आता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना की विस्तार से जांच की जा रही है। बता दें कि जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में लगभग एक महीने से चली आ रही शांति शनिवार सुबह उस समय बाधित हो गई जब मैतेई और कुकी गांव के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सुबह के समय कुहासे के बाद मौसम आज आमतौर पर खुला रहेगा , 2 से 6 जनवरी तक हो सकती है हल्के दर्ज की बारिश
1 Jan, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। नव वर्ष का पहला दिन आज से शुरू हो रहा है । आज सुबह के समय कुछ कुहासे की स्थिति बनी रह सकती है इसके बाद मौसम आमतौर पर खुला रहेगा । मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं । आगामी 2 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के दर्ज की बारिश हो सकती है । यही हालत 3 जनवरी को भी बने रह सकते हैं । आगामी 4 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिम दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे का वर्षापात हो सकता है । आगामी 5 और 6 जनवरी को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है । ठंड की अगर बात की जाए तो राज्य में फिलहाल न्यूनतम तापमान कुछ चढ़ा हुआ है । अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है । कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 या 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है । 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कम है उसके बाद न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और वृद्धि हो सकती है ।