देश
पीएम मोदी आज तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन
2 Jan, 2024 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएम मोदी आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
साथ ही पीएम मोदी आज तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे। नए टर्मिनल पर त्रिचरापल्ली की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है।
भव्य है नया टर्मिनल
तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां मंदिर का डिजाइन भी बनाया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट की दीवारों पर कलाकृतियां भी बनाई गई हैं।
तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग पर भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल जाती है।
1,100 करोड़ की लागत से विकसित हुआ टर्मिनल भवन
बता दें कि दो-स्तरीय नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों और व्यस्त समय के दौरान लगभग 3,500 यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है। टर्मिनल भवन को विकसित करने में 1,100 करोड़ की लागत आई है।
19 हजार से अधिक करोड़ की देंगे सौगात
इसके अलावा पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली में विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, जहाजरानी और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई 'रामलला' की मूर्ति, देशभर में मूर्तिकार अरुण की बढ़ रही मांग....
2 Jan, 2024 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक के जानेमाने मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई 'रामलला' की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में लगाई जाएगी। योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई 'रामलला' की मूर्ति को 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अंतिम रूप दिया गया है। मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले अरुण योगीराज वर्तमान में देश में सबसे अधिक मांग वाले मूर्तिकार हैं।
कौन हैं अरुण योगीराज?
शिल्पी के बेटे और 37 वर्षीय अरुण योगीराज मैसूरु महल के शिल्पकारों के परिवार से आते हैं। अरुण के पिता गायत्री और भुवनेश्वरी मंदिर के लिए भी कार्य कर चुके हैं। मैसूर विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर चुके योगीराज पांचवीं पीढ़ी के मूर्तिकार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अरुण की प्रतिभा की सराहना कर चुके हैं।
अरुण के पिता योगीराज भी एक कुशल मूर्तिकार हैं। उनके दादा बसवन्ना शिल्पी को मैसूर के राजा का संरक्षण प्राप्त था। इसी पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाले अरुण योगीराज भी बचपन से ही नक्काशी के काम से जुड़े रहे। एमबीए की डिग्री लेने के बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में भी काम किया, लेकिन 2008 में मूर्तिकार बनने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। उनको मूर्ति बनाने की तरफ झुकाव बचपन से था।
देशभर में मूर्तिकार अरुण योगीराज की बढ़ रही मांग
देश के अलग-अलग राज्यों में अरुण की तलाश इस मांग के चलते हो रही है कि अरुण के हुनर से उपलब्धि हासिल करने वालों की प्रतिमाएं खड़ी की जाएं। बता दें कि इंडिया गेट पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति भी अरुण ने ही तराशी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले, पीएम मोदी की इच्छा थी कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए इंडिया गेट पर उनकी एक प्रतिमा स्थापित की जाए , जिसका अरुण योगीराज ने समर्थन किया था।
उन्होंने प्रधानमंत्री को सुभाष चंद्र बोस की दो फीट ऊंची प्रतिमा भी भेंट की और उनकी सराहना हासिल की। अरुण को पहले भी कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। मैसूर के शाही परिवार ने भी उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया है।
योगीराज ने केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी निर्माण किया है। इसके अलावा उन्होंने मैसूरु में महाराजा जयचामराजेंद्र वडेयार की 14.5 फुट की सफेद संगमरमर की प्रतिमा, महाराजा श्री कृष्णराज वाडियार-IV और स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद संगमरमर की मूर्ति बनाई है।
राम मंदिर के लिए फाइनल हुई रामलला की मूर्ति
भव्य राम मंदिर के लिए तीन मूर्तियों का निर्माण 3 मूर्तिकारों गणेश भट्ट, योगीराज और सत्यनारायण पांडेय ने तीन पत्थरों से किया है। इसमें सत्यनारायण पांडेय की मूर्ति श्वेत संगमरमर की है, जबकि शेष दोनों मूर्तियां कर्नाटक के नीले पत्थर की हैं। इसमें गणेश भट्ट की प्रतिमा दक्षिण भारत की शैली में बनी थी। इस कारण अरुण योगीराज की मूर्ति का चयन किया गया है।
रामलला की अचल मूर्ति निर्माण के लिए नेपाल की गंडकी नदी समेत कर्नाटक, राजस्थान व उड़ीसा के उच्च गुणवत्ता वाले 12 पत्थर ट्रस्ट ने मंगाए थे। इन सभी पत्थरों को परखा गया तो राजस्थान व कर्नाटक की शिला ही मूर्ति निर्माण के लायक मिली। कर्नाटक की श्याम शिला व राजस्थान के मकराना के संगमरमर शिला को इनकी विशेष खासियतों के चलते चुना गया। क्योंकि, मकराना की शिला बहुत कठोर होती है और नक्काशी के लिए सर्वोत्तम होती है।
एएनआई से बात करते हुए योगीराज की मां सरस्वती ने कहा, "यह हमारे लिए सबसे खुशी का पल है। मैं उन्हें राम लला को तराशते और आकार देते हुए देखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह मुझे आखिरी दिन मूर्ति दर्शन के लिए ले जाएंगे। इसलिए, मैं राम मंदिर में इसकी भव्य स्थापना के दिन मूर्ति पर अपनी निगाहें बिछाए बैठी हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले हैं। इस आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें हजारों गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सभी वर्गों के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अयोध्या में राम लला (शिशु भगवान राम) के प्राण-प्रतिष्ठा (अभिषेक) समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे।
एएनआई के मुताबिक, वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महाउत्सव मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि 1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा। हजारों भक्तों को समायोजित करने के लिए अयोध्या में कई तम्बू शहर बनाए जा रहे हैं, जिनके भव्य अभिषेक के लिए उत्तर प्रदेश के मंदिर शहर में पहुंचने की उम्मीद है। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक, 10,000-15,000 लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी।
कर्ज में डूबे परिवार ने कर ली सामुहिक आत्महत्या
1 Jan, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जालंधर । पंजाब के जालंधर में कर्ज के कारण पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खुद को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने कहा कि पंजाब के जालंधर जिले में रविवार को एक परिवार के पांच सदस्यों की उनके घर में आत्महत्या जानकारी मिली है। मौके पर मिली चिट्ठी में पीड़ितों ने कर्ज में डूबे होने के कारण यह कदम उठाना लिखा है। मरने वाले पांच लोगों की पहचान मनमोहन सिंह (55), उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी दो बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31) और ज्योति की बेटी अमन (3) के रूप में हुई। यह घटना तब सामने आई जब मनमोहन सिंह के दामाद सरबजीत सिंह ने कहा कि वह कुछ समय से फोन पर परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जब सरबजीत सिंह उनके घर गए तो उन्होंने मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को पंखे से लटका हुआ पाया, जबकि ज्योति, गोपी और अमन के शव बिस्तर पर पड़े थे। घटना की सूचना पाकर रात 8:20 बजे थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और आदमपुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। मनमोहन सिंह द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने विवादों और कर्ज से तंग आकर यह कदम उठाने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी पीड़ितों की गर्दन पर चोट के निशान थे और ऐसा प्रतीत होता है कि उन सभी की मौत फांसी लगाने से हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें अमन के गालों पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे पता चलता है कि किसी ने उसे फांसी पर लटका दिया होगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया है, और मामले की जांच की जा रही है।
राम मंदिर के बनने से 500 साल बाद मनुवाद की वापसी : उदित राज
1 Jan, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर बनने से न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस भी खुश है। लेकिन इससे कुछ लोगों की मनुवादी सोच उजागर हुई है। यह कहना है कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद उदित राज का। उनके ट्वीट पर लोग आपत्ति ले रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही है। इस बीच मंदिर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। मंदिर के कार्यक्रम में आमंत्रण से लेकर समारोह में शामिल होने तक को लेकर सरकार से लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। इस बीच राम मंदिर को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का एक विवादित बयान सामने आया है। पूर्व सांसद ने ट्वीट कर कहा कि 500 साल बाद मनुवाद की वापसी हो रही है। कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को राम मंदिर के उद्घाटन के संदर्भ में बताया जा रहा है।
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर ये कहा जा रहा है कि 500 साल बाद भारत को भव्य राम मंदिर का तोहफा मिलने जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उदित राज राम मंदिर के उद्घाटन को मनुवाद से जोड़ रहे हैं। हालांकि, इस सवाल पर खुद उदित राज ने सफाई देते हुए कहा कि ये बिल्कुल अलग मुद्दा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी खुशी है कि भव्य मंदिर बन रहा है। मंदिर बनने से देश की जनता भी खुश है। इसमें सबका योगदान है। उदित राज ने कहा कि न्यायपालिका, मुस्लिम समाज के लोगों का भी योगदान है। मैं भी मंदिर निर्माण से खुश हूं। मेरे ट्वीट का मतलब है कि मैं कुछ लोगों की सोच को बताना चाह रहा था।
उदित राज ने कहा कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा इसी समय पुरानी व्यवस्था का याद दिलाने लगे। दरअसल, सरमा ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य की सेवा करना शूद्रों का वास्तविक कर्तव्य है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था। पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वे संवैधानिक पद पर हैं, राजा नहीं हैं। वे भगवान राम नहीं हैं। वे निषाद के घर जा रहे हैं। वे यह दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे निचली जाति के घर जा रहे हैं। उदित राज ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे एक गुना कहते हैं तो मीडिया उसे चार गुना बताता है।
ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी ने लगाया कईं लोगों को चूना, आठ गिरफ्तार
1 Jan, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवादा । बिहार में साइबर गैंग ने ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी के नाम पर ठगी का नया तरीका निकाला, लेकिन इसका भंडाफोड़ होते ही आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार ठगों ने जो तरीका अपनाया उसे जानकर हर कोई हैरान है। ये गैंग नवादा जिले में ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी चला रहा था। जिसका काम महिलाओं को गर्भवती करना था। और एवज मे उनको मोटी रकम देने का झांसा देते थे। इस फर्जी एजेंसी का ये ऑफर सेक्स के चक्कर में पड़े युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए काफी था। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया और आठ लोगों को गिरफ्तार किया। जो पहले भोले-भाले लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपए ऐंठते थे। और फिर ऐसे महिलाओं को गर्भवती करने का ऑफर देते थे, जो बच्चा पैदा करने में असमर्थ थीं। सफलतापूर्व गर्भवती करने पर 13 लाख का रिटर्न देने का झांसा देते थे। हालांकि इस गैंग का सरगना मुन्ना भागने में सफल रहा है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के काम करने का तरीका चौंकाने वाला था। पहले व्हाट्सएप नंबरों पर लोगों से संपर्क करते थे। और फिर ऐसी महिलाओं को गर्भवती करने के लिए मदद मांगते थे जो पतियों और लिव-इन पार्टनर से प्रेग्नेट होने में असमर्थ थीं।
ऐसी महिलाओं की मदद करने वाले इच्छुक लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपए वसूले जाते थे। और फिर उन्हें महिलाओं की तस्वीरें भेजी जाती थी। ताकि वो खुद पसंदीदा महिला को चुन सकें। जिन्हें वो गर्भवती करना चाहते हैं। ये प्रोसेस पूरा होने पर उन लोगों से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 5 हजार से 20 हजार रुपए की राशि जमा करने को बोला जाता था। महिला जितनी सुंदर होगी, सिक्योरिटी अमाउंट उतना ही ज्यादा होगा। एजेंसी के साइबर ठग ये भरोसा भी दिलाते थे कि सफल गर्भधारण होने पर 13 लाख रुपए पुरस्कार राशि के तौर पर दिए जाएंगे। और असफल रहने पर 5 लाख रुपए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिया जाएंगे। ऐसे लुभावने ऑफर के चक्कर के सेक्स भूखे युवा फंस जाते थे। जिनसे ये गैंग बाद में मोटी रकम वसूलता था।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 134 नए मरीज दर्ज
1 Jan, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। नए साल का स्वागत करते समय सावधान रहें... क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी काफी ज्यादा देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य भर में कोरोना के 134 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक दूसरे नंबर पर है. कर्नाटक में 131 नए मरीज मिले हैं.. जबकि बिहार, कर्नाटक और केरल में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई है. इसलिए प्रशासन ने आज थर्टी फर्स्ट मनाते हुए कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है.
मणिपुर में उग्रवादियों के हमले से 4 कमांडो घायल, पुलिस बैरक हुआ ध्वस्त
1 Jan, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इम्फाल । मणिपुर में उग्रवादियों के हमले से 4 कमांडो घायल हो गए हैं, वहीं पुलिस बैरक ध्वस्त कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के सीमावर्ती शहर मोरे में उग्रवादियों ने शनिवार रात मणिपुर पुलिस कमांडो पर उनके बैरक के अंदर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने रॉकेट कंट्रोल ग्रेनेड (आरपीजी) भी दागे। इस हमले में बैरक क्षतिग्रस्त हो गए और चार कमांडो को मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि इम्फाल-मोरेह राजमार्ग पर यात्रा कर रहे मणिपुर कमांडो की एक अन्य इकाई पर दिन के दौरान हमला होने के कुछ घंटों बाद मोरेह से कमांडो पर हमले की सूचना मिली। शनिवार दोपहर करीब 3.45 बजे काफिले पर भारी गोलीबारी की चपेट में आने से एक कमांडो घायल हो गया था। अधिकारी ने कहा कि दोपहर की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन आधी रात के आसपास उग्रवादियों ने बैरक के अंदर सो रहे कमांडो पर हमला करने के लिए आरपीजी फायरिंग की और भारी गोलीबारी की। उनमें से चार को मामूली चोटें आईं। विस्फोट के कारण उनमें से एक के कान को नुकसान हो सकता है।
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ियों में छिपे उग्रवादियों ने रात में छिपकर बैरकों पर लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी की। चारों कमांडो को असम राइफल्स के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद असम राइफल्स के शीर्ष अधिकारी भारत-म्यांमार सीमा के पास सीमावर्ती शहर मोरेह के लिए रवाना हो गए हैं। मोरेह शनिवार दोपहर से हाई अलर्ट पर है। यहां गौरतलब है कि मोरेह तेंगनौपाल जिले के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में आता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना की विस्तार से जांच की जा रही है। बता दें कि जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में लगभग एक महीने से चली आ रही शांति शनिवार सुबह उस समय बाधित हो गई जब मैतेई और कुकी गांव के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सुबह के समय कुहासे के बाद मौसम आज आमतौर पर खुला रहेगा , 2 से 6 जनवरी तक हो सकती है हल्के दर्ज की बारिश
1 Jan, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। नव वर्ष का पहला दिन आज से शुरू हो रहा है । आज सुबह के समय कुछ कुहासे की स्थिति बनी रह सकती है इसके बाद मौसम आमतौर पर खुला रहेगा । मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं । आगामी 2 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के दर्ज की बारिश हो सकती है । यही हालत 3 जनवरी को भी बने रह सकते हैं । आगामी 4 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिम दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे का वर्षापात हो सकता है । आगामी 5 और 6 जनवरी को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है । ठंड की अगर बात की जाए तो राज्य में फिलहाल न्यूनतम तापमान कुछ चढ़ा हुआ है । अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है । कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 या 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है । 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कम है उसके बाद न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और वृद्धि हो सकती है ।