देश
गोल्ड स्मगलिंग मामले में नया मोड़ रान्या राव का नाम सामने आया, पर असली अपराधी तरुण
21 Mar, 2025 10:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के गोल्ड स्मगलिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गोल्ड स्मगलिंग की पूरी कहानी में अब नया किरदार सामने आया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अब सामने रख दिया है कि इस पूरे सोने के खेल के पीछे रान्या राव अकेली नहीं थी, बल्कि तरुण कोंडुरु राजू भी शामिल था. डीआरआई के नए खुलासे के बाद सामने आया है कि एक्टर रान्या राव तो सिर्फ पयादा थी, बल्कि पूरा गेम तो तरुण का था.
सोने की तस्करी के मामले में रान्या राव सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने दुबई से सोने की तस्करी की और वो जब बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान एक्ट्रेस के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने के बार जब्त किए गए.
तरुण कोंडुरु राजू का नाम आया सामने
डीआरआई के अनुसार, कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तरुण कोंडुरु राजू से तस्करी का सोना मिला था. तरुण राजू का कनेक्शन भी फिल्मी दुनिया से है. उन्होंने एक बार तेलुगु फिल्म में काम किया. तरुण अमेरिका के नागरिक हैं. डीआरआई ने बुधवार को उसकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए एक विशेष अदालत के सामने दलील दी. डीआरआई ने बताया कि तरुण ने अपने अमेरिकी पासपोर्ट का “दुरुपयोग” किया और गोल्ड स्मगलिंग के मिशन को पूरा करने के लिए तरुण ने एक अहम “इंटरनेशनल लिंक” के रूप में काम किया. आर्थिक अपराध की विशेष अदालत के जज विश्वनाथ चन्नबसप्पा गौदार ने गुरुवार को जमानत खारिज करने के आधारों का विवरण देने वाला एक आदेश जारी किया.
तरुण ने कैसे दिया तस्करी को अंजाम
गोल्ड स्मगलिंग की इस पूरी गुत्थी को सुलझाने में जहां अभी तक मुख्य किरदार सिर्फ रान्या राव का सामने आ रहा था. वहीं, अब तरुण को लेकर डीआरआई ने बड़ी खुलासा किया है. डीआरआई ने अदालत को बताया कि आरोपी नंबर 2 तरुण, 3 मार्च को हैदराबाद से दुबई गया था. तरुण का दुबई जाने का एक ही मकसद था, वो था रान्या राव को गोल्ड देना और यह काम करने के बाद वो उसी दिन हैदराबाद वापस आ गया.
संदिग्धों का प्लान था कि वो सोने को स्विट्जरलैंड के जिनेवा और थाईलैंड के बैंकॉक में एक्सपोर्ट करेंगे, लेकिन इसके बजाय दुबई सीमा शुल्क को पार करने के बाद वो इसे भारत में तस्करी कर के ले आए. अदालत ने कहा कि यह तरुण की अमेरिकी नागरिकता का दुरुपयोग करके किया गया था. उसकी अमेरिका की नागरिकता के चलते वो बिना वीजा के जिनेवा और बैंकॉक जा सकता है और तरुण के ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड का भी इस्तेमाल किया गया था.
अदालत ने जमानत याचिका की खारिज
आरोपी तरुण की उम्र 36 साल है. तरुण को डीआरआई ने 9 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके 6 दिन बाद उन्होंने कथित तौर पर रान्या को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये के छिपे हुए सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. अदालत ने पाया कि डीआरआई ने दावा किया कि है तरुण एक असफल तेलुगु एक्टर हैं. साथ ही भारत में सोने की तस्करी करने के लिए रान्या राव ने जिस इंटरनेशनल लिंक का इस्तेमाल किया वो तरुण ही था.
डीआरआई के इस दावे पर कि तरुण ने अपनी अमेरिका की नागरिकता और ओसीआई कार्ड का गलत इस्तेमाल किया. कोर्ट ने कहा, डीआरआई का यह दावा अदालत को कार्यवाही के इस समय में सीमा शुल्क (4.83 करोड़ रुपये) के भुगतान से बचकर भारत सरकार को धोखा देने के आरोपी नंबर 2 तरुण के आपराधिक इरादे को जानने के लिए लिए प्रेरित करता है.
कोर्ट ने कहा, यह तथ्य है कि तरुण ने आरोपी रान्या राव को उकसाया और उसकी सहायता की. इसी आधार पर कोर्ट ने तरुण की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अदालत ने इस आधार पर भी भरोसा किया कि तरुण ने रान्या के साथ इससे पहले 25 बार दुबई की यात्रा की थी और दोनों जिस दिन साथ में दुबई गए थे, उसी दिन लौट आए थे.
तरुण के वकील ने क्या कहा?
तरुण के वकील ने तर्क दिया कि उनके परिवार की बेंगलुरु में गहरी जड़ें थीं, भले ही वो अमेरिकी में पैदा हुए थे और उनका क्राइम का कोई पिछला इतिहास नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि तरुण पूरी तरह से जांच का सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
उनके वकील ने यह भी खुलासा किया कि रान्या और तरुण ने साल 2023 दुबई में एक वीरा डायमंड्स नाम से स्टोर शुरू किया था, लेकिन पूरे एक साल के बाद दिसंबर 2024 में, वो वीरा डायमंड्स से बाहर निकल गए थे. डीआरआई ने तरुण की जमानत का कड़ा विरोध किया था और दावा किया था कि रान्या से जब्त किए गए डिजिटल सबूतों के फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला है कि तरुण की इस केस में सक्रिय भूमिका थी,
सौरभ हत्याकांड: 15 टुकड़ों में काटा गया, फिर ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट भर दिया, सीमेंट तोड़कर निकाला गया सौरभ का शव
20 Mar, 2025 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ: मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के सहयोग से पति सौरभ की हत्या कर दी। उन्होंने सौरभ के शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर उन टुकड़ों को एक ड्रम में भर दिया और फिर उस पर सीमेंट का मिश्रण डाल दिया। पुलिस ने मंगलवार रात को उस ड्रम को मोर्चरी में भेज दिया, जिसमें सौरभ के शव के टुकड़े रखे गए थे।
2 घंटे चला पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया लगभग 2 घंटे तक चली। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद, एक ड्रम को काटकर और सीमेंट को तोड़कर शव के टुकड़े बाहर निकाले गए। ड्रम के अंदर सौरभ का सिर और दोनों हाथ कटे हुए पाए गए, जबकि बाकी शरीर अलग था। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखा गया। पोस्टमार्टम के निष्कर्षों के अनुसार, सौरभ की मृत्यु दिल में चाकू लगने के कारण हुई है, जिसमें सीने पर कुल पांच वार किए गए थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या दर्शाती है?
मीडिया की खबरों के अनुसार, पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने बताया है कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार सीमेंट के ड्रम में रखे शव का पोस्टमार्टम किया है। रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि शव के सीने पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। गर्दन काटने का प्रयास उस्तरे से किया गया, लेकिन यह सफल नहीं हुआ। इसके बाद, किसी बड़े चाकू या आरी का उपयोग करके गर्दन को काटा गया।
शव पूरी तरह से विघटित हो चुका था
पोस्टमार्टम में अभी तक किसी प्रकार की नशीली दवा के उपयोग की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर ने आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि शव की स्थिति अत्यंत खराब थी। त्वचा पूरी तरह से उतर चुकी थी और शरीर पर पपड़ी जम गई थी। पोस्टमार्टम प्रक्रिया में चिकित्सकों, पुलिस और स्टाफ को दो घंटे से अधिक का समय लगा।
पत्नी के पोर्न एडिक्ट होने पर पति पहुंचा हाईकोर्ट, पर तलाक की अर्जी खारिज, जज बोले- 'पोर्नोग्राफी में संग्लन होना तलाक का आधार नहीं'
20 Mar, 2025 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें कोर्ट ने तलाक के मामले में निर्णय सुनाते हुए कहा कि यदि पत्नी पोर्नोग्राफी देखती है या आत्म-संतुष्टि में लिप्त होती है, तो इसे हिंदू विवाह अधिनियम के तहत पति के प्रति क्रूरता नहीं माना जाएगा। इस मामले में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उसने शिकायत की थी कि उसे अपनी पत्नी का अश्लील फिल्म देखना और फिर हस्तमैथून करना पसंद नहीं है। हालांकि, हाईकोर्ट ने तलाक की याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि यह कोई अपराध नहीं है और न ही यह तलाक का आधार बन सकता है।
यह तलाक का कारण नहीं है; मद्रास हाईकोर्ट
सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने स्पष्ट किया, “यदि विवाह के बाद कोई महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध बनाती है, तो यह तलाक का कारण बन सकता है। लेकिन, यदि वह आत्म-संतोष में लिप्त है, तो इसे तलाक का आधार नहीं माना जा सकता। इसे किसी भी तरह से पति के प्रति क्रूरता के रूप में नहीं देखा जा सकता।”
2018 में हुई थी शादी
दोनों ने 1 जुलाई 2018 को करूर के अरुलमिघु पसुपतीश्वर मंदिर में विवाह किया था। हालांकि, 9 दिसंबर 2020 से वे अलग-अलग रह रहे थे। यह उनकी दूसरी शादी थी। फरवरी 2024 में परिवार न्यायालय ने पुरुष की याचिका को अस्वीकार कर दिया। इस आदेश के खिलाफ उन्होंने 2024 में एक नई अपील दायर की थी।
पति ने लगाए पत्नी पर कई गंभीर आरोप
पति ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनका खर्चीला स्वभाव, अश्लील फिल्में देखने की आदत, बार-बार हस्तमैथुन करने की प्रवृत्ति, घर के कामों से मना करना, ससुराल वालों के साथ दुर्व्यवहार करना और फोन पर घंटों बात करना शामिल है। दूसरी ओर, पत्नी ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि यदि ये बातें सही होतीं, तो वे दोनों लगभग दो वर्षों तक एक साथ नहीं रह पाते। न्यायाधीशों ने यह भी देखा कि पति अन्य क्रूरता से संबंधित आरोपों को साबित करने में असफल रहा। पति ने एक और दावा किया कि उनकी पत्नी यौन रोग से पीड़ित है, जबकि उन्होंने यह भी कहा कि वह शारीरिक रूप से परेशान हैं।
भारत ने 7 हजार करोड़ की डील में ATAGS तोपें खरीदी, आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
20 Mar, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने भारतीय सेना के लिए 7,000 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दे दी है. इस डील के तहत 307 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और 327 गन टोइंग वाहन खरीदे जाएंगे. यह कदम स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और भारतीय सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की दिशा में एक बड़ा निर्णय है.
ATAGS तोपें 155mm/52-कैलिबर की हैं और 45-48 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम हैं. इन्हें DRDO ने डिजाइन और विकसित किया है. इनका निर्माण भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स से किया जाएगा. भारत फोर्ज को 60% तोपों का निर्माण करने का जिम्मा मिला है क्योंकि यह सबसे कम कीमत (L1) की बोली लगाने वाली कंपनी थी. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स बाकी 40% तोपों का निर्माण करेगी.
आर्मी की जरूरत और भविष्य की योजनाएं
भारतीय सेना ATAGS तोपों को 15 आर्टिलरी रेजिमेंट्स में शामिल करेगी. यह डील अगले हफ्ते साइन होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में भारतीय सेना कुल 1,580 ATAGS तोपों को शामिल करने की योजना बना रही है.
ATAGS की खासियत और निर्यात की संभावना
ATAGS तोपों को सटीकता, स्थिरता, मोबाइलिटी और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है. यह तोपें पांच राउंड लगातार फायर कर सकती हैं, जबकि अन्य विदेशी तोपें केवल तीन राउंड तक सीमित होती हैं. इन तोपों में ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइव टेक्नोलॉजी है, जो इन्हें कम मेंटेनेंस में अधिक समय तक काम करने लायक बनाती है.
भारत को पहले ही ATAGS के लिए कुछ अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिल चुके हैं, जिससे यह साफ है कि यह स्वदेशी तोपें भविष्य में वैश्विक बाजार में भी अपनी जगह बना सकती हैं.
लंबे समय से चल रहे टेस्ट और सफलता
ATAGS परियोजना की शुरुआत 2013 में हुई थी और इसके बाद से लगातार इसके टेस्ट चल रहे थे.
2021-22 में सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दियों के परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए गए.
गर्मियों में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में यूजर ट्रायल भी सफल रहे.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत की तैयारी
रूस-यूक्रेन युद्ध ने यह साबित कर दिया कि लंबी दूरी की भारी तोपें युद्ध के मैदान में कितना अहम रोल निभाती हैं. इसी वजह से भारतीय सेना अब हॉवित्जर तोपों, मिसाइलों, रॉकेट सिस्टम और लूटर म्यूनिशन को तेजी से शामिल कर रही है.
दिसंबर 2024: रक्षा मंत्रालय ने 7,629 करोड़ रुपये की डील में 100 के9 वज्र-टी सेल्फ-प्रोपेल्ड गन सिस्टम के लिए L&T और दक्षिण कोरियाई कंपनी Hanwha Defence के साथ समझौता किया था.
फरवरी 2025: 10,147 करोड़ रुपये के सौदे में स्वदेशी पिनाका मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए 45-किमी रेंज के हाई-एक्सप्लोसिव रॉकेट और 37-किमी रेंज के एरिया डिनायल म्यूनिशन के ऑर्डर दिए गए.
आर्टिलरी गन की खरीद में भ्रष्टाचार से आत्मनिर्भर भारत तक
भारत ने आर्टिलरी गनों की खरीद में कई कथित घोटालों का सामना किया है.
1980 के दशक में स्वीडिश बोफोर्स घोटाला
2005 में दक्षिण अफ्रीकी Denel घोटाला
2009 में सिंगापुर टेक्नोलॉजी किनेटिक्स विवाद
इन घोटालों की वजह से सेना के आधुनिकरण में लगातार देरी होती रही, लेकिन अब सरकार ने “आत्मनिर्भर भारत” योजना के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन को प्राथमिकता दी है.
ATAGS तोपों की यह डील भारतीय सेना की मारक क्षमता को और मजबूत करेगी. यह सिर्फ एक रक्षा सौदा नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है. भविष्य में भारत इन तोपों को न केवल अपनी सेना के लिए बल्कि निर्यात के लिए भी बड़ी संख्या में तैयार करेगा.
इंडिगो की उड़ान में आपातकालीन स्लाइड तैनात, विमान के लेह जाने से पहले मचा हड़कंप
20 Mar, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडिगो के एक यात्री ने बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले लेह जाने वाले विमान की आपातकालीन स्लाइड तैनात कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि यह अनजाने में हुआ था। इंडिगो ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या 6ई 5161 में दिल्ली से लेह जाने से पहले अनजाने में ही आपातकालीन स्लाइड तैनात हो गई थी।
आपात स्थिति में ही उपयोग करते हैं स्लाइड
आमतौर पर किसी आपात स्थिति के दौरान यात्रियों को विमान से निकालने के लिए हवा से भरी स्लाइड को तैनात किया जाता है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह A320 विमान था। वहीं, घटना के बारे में विशेष जानकारी तुरंत पता नहीं चल पाई।
एयरलाइन ने जताया खेद
एयरलाइन ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चालक दल ने इस घटना की सूचना दी और उस यात्री को उतारकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही एयरलाइन ने अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
कर्नाटक: 40 साल पहले किए गए एंडोसल्फान छिड़काव का असर आज भी, विकलांग बच्चों की संख्या बढ़ी
20 Mar, 2025 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में चालीस साल पहले, कैरब के बीजों की उपज बढ़ाने के लिए एंडोसल्फान का छिड़काव किया गया था. हालांकि इसका असर अभी खत्म नहीं हुआ है. आज भी काजू बागानों के आसपास के इलाकों में पैदा होने वाले बच्चे विकलांग पैदा होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जैसे हिरोशिमा और नागासाकी में हुए बम विस्फोटों की वजह से आज भी उन देशों में पैदा होने वाले बच्चे के परिणामस्वरूप विकलांगता के साथ पैदा होते हैं. उसी तरह उत्तर कन्नड़ जिले में 40 वर्ष पहले छिड़के गए रसायनों के प्रभाव अभी भी बने हुए हैं.
उत्तर कन्नड़ जिले में, काजू की पैदावार को कम करने और बीमारी को रोकने के लिए चालीस साल पहले एंडोसल्फान का छिड़काव किया गया था। इसका असर उस क्षेत्र में पैदा होने वाले बच्चों पर पड़ रहा है. इसे प्रभाव को रोका नहीं जा सकता है. रिकॉर्ड के मुताबिक एंडोसल्फान के रासायनिक छिड़काव के परिणामस्वरूप कुल 6,914 लोग, जिनमें दक्षिण कन्नड़ में 3,607 लोग, उडुपी में 1,514 लोग तथा उत्तर कन्नड़ जिले में 1,793 लोग विकलांगताओं से पीड़ित हुए हैं.
पैदा हो रहे विकलांग बच्चे
उत्तर कन्नड़ डीएचओ डॉ. नीरज ने कहा कि इसको लेकर सर्वेक्षण 2015-16 में किया गया था, जिसके बाद 2024 में परित्यक्त मामले पर सर्वेक्षण कराया गया. इस दौरान भटकल, सिरसी-सिद्धपुर, शिराली, कुमटा, होन्नावर और अंकोला में सर्वेक्षण किया गया सर्वेक्षण में 631 नए मामले सामने आए. डीएचओ ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच भी की गई है. उन्होंने बताया कि विभाग नए पाए गए मामलों की जानकारी प्राप्त करने के बाद पहले से ही विकलांगता प्रमाण पत्र जारी कर रहा है.
सर्वेक्षण का दूसरा चरण
नीरज ने कहा कि पहले सर्वेक्षण में यह पता लगाया गया कि 1985 से 2010-11 तक एंडोसल्फान छिड़काव के प्रभाव से कौन प्रभावित हुआ. वहीं छूट गए लोगों की पहचान के लिए सर्वेक्षण का दूसरा चरण चलाया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि दूसरी पीढ़ी का एंडोसल्फान उभर कर सामने आया है, और इसकी जांच की आवश्यकता है. डॉ. ने बताया कि इस मामले में 10 वर्ष से कम आयु का कोई बच्चा नहीं पाया गया.
दिल्ली: मयूर विहार के मंदिरों पर कार्रवाई को मुख्यमंत्री ने रोका, लोगों का दबाव असरदार
20 Mar, 2025 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार रात को तीन मंदिरों पर एक्शन होने वाला था. मयूर विहार-2 के संजय झील पार्क में बने कालीबाड़ी मंदिर, अमरनाथ मंदिर और बदरीनाथ मंदिर को ढहाया जाना था. ये एक्शन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के नोटिस के बाद होना था. लेकिनलोगों के भारी दबाव के कारण कार्रवाई को फिलहाल अनिश्चितकालीन के लिए रोक दिया गया. ये लोगों का प्रेशर ही था कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के राज्यपाल से बात की. उन्होंने बुलडोजर को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) के अधिकारियों से बात कर रोका.
बीजेपी विधायक रवि नेगी के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से बात की गई. रेखा गुप्ता ने दिल्ली के राज्यपाल से बात की. उसके बाद दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात करके फिलहाल मंदिर पर चलने वाले बुलडोजर की कार्रवाई को अनिश्चितकालीन के लिए रोक दिया गया.
DDA ने दिया था नोटिस
मंदिरों को तोड़ने के लिए डीडीए के हॉर्टिकल्चर विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया था, जिसमें मंदिर ग्रीन बेल्ट में बने होने के कारण उसे खुद ही हटाने या फिर प्रशासन द्वारा हटाए जाने की जानकारी दी गई. लोगों के अनुसार पार्क में सभी मंदिर 40 साल पुराने बने हुए हैं और सभी रिजस्टर्ड हैं.
लोगों के अनुसार, शाम 7:30 बजे के बाद कुछ लोग आए और तीनों मंदिरों पर बिना किसी सूचना के नोटिस चस्पा कर दिया. ये तीनों मंदिर 1988 में बने हुए हैं और हर साल एनजीटी, जिला प्रशासन की इजाजत के बाद ही सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम होते आए हैं.
क्या कहते हैं पुजारी?
कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी ने बताया कि वो पिछले 10 साल से मंदिर पर पूजा करते आ रहे हैं किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई. लेकिन अचानक नोटिस चिपकाकर चले गए.
दूसरा मंदिर अमरनाथ मंदिर है. पुजारी ने बताया कि ये मंदिर भी काफी पुराना बना हुआ है. कश्मीर से आए कश्मीरी पंडितों ने मिलकर मंदिर को बनाया था. अचानक नोटिस जारी कर के कुछ लोग चले गए.
इधर तीसरा मंदिर बदरीनाथ मंदिर है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां पर कई सालों से पूजा होती आई है. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. सभी मिल जुलकर पूजा करते आए हैं. लेकिन अचानक नोटिस जारी कर दिया गया और किसी को पहले कोई सूचना नहीं दी गई.
कर्नाटक पुलिस के खिलाफ कार्रवाई: थाने में ताश खेलने पर 5 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
20 Mar, 2025 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को कलबुर्गी जिले के चित्तपुर तालुक में वाडी थाने के अंदर ताश खेलने के आरोप में पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। ताश खेलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
घटना के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया
निलंबित पुलिस अधिकारियों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद मिया, हेड कांस्टेबल नागराज, सैबन्ना, इमाम और कांस्टेबल नागभूषण के रूप में हुई है। निलंबन आदेश कलबुर्गी एसपी अद्दुर श्रीनिवासुलु द्वारा जारी किए गए हैं। एसपी ने एसआइ तिरुमलेश को नोटिस जारी कर घटना के बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा है।
निलंबित पुलिस अधिकारी कथित तौर पर ड्यूटी के दौरान पुलिस स्टेशन की पहली मंजिल पर ताश खेलने के लिए एकत्रित हुए थे। दो पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी में ताश खेलते देखे गए। सात सेकंड के इस वीडियो ने कांग्रेस सरकार के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है, क्योंकि यह वीडियो विधानसभा सत्र के दौरान सामने आया है।
मौसम का हाल: बिहार में बारिश, यूपी-मध्य प्रदेश में तेज हवाएं, दिल्ली में गर्मी बढ़ेगी
20 Mar, 2025 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देशभर में इस वक्त मौसम का मिजाज बदल रहा है। वहीं दिल्ली-NCR में पारा अभी से चढ़ने लगा है, हालांकि मार्च का महीना खत्म होने में 10 दिन बचे हैं। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। आज दिल्ली-नोएडा में हल्की हवा चल सकती है, लेकिन तापमान 32 डिग्री बना रह सकता है।
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ों की बात करें तो वहां पर मौसम काफी कूल बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से वहां पर तापमान में काफी गिरावट आई है। इसके साथ ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है।
कितना होगा दिल्ली का तापमान?
21 मार्च से दिल्ली NCR में मौसम साफ हो जाएगा और धूप तेज हो जाएगी। कल से दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
बिहार में कल से बदलेगा मौसम
बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया समेत कई जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 20 मार्च को पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात हो सकता है। अगले 2-3 दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।
यूपी में चलेंगी तेज हवाएं
- यूपी में भी मौसम बदलने के संकेत जताए जा रहे हैं।
- प्रदेश के कई इलाकों में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं।
- मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 72 घंटों में मौसम पूरी तरह बदल सकता है।
- इस दौरान कई जिलों में बारिश, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
- मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 मार्च को प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा।
मपी में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में भी मौसम ने करवट बदल ली है। पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी राज्यों से आ रही हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट आई है। सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलीं हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
इन राज्यों में होगी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट है, दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही है। हालांकि, अगले 36 घंटों के दौरान ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट है। इस दौरान बारिश भी दस्तक दे सकती है। 26 मार्च तक घाटी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27 मार्च से मौसम का मिजाज बदल सकता है।
राजेश कुमार सिंह ने कहा- भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है
20 Mar, 2025 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आतंकवाद एक गतिशील और उभरती चुनौती बनी हुई है। इसके खतरे लगातार सीमाओं को पार कर रहे हैं। आतंकवादी संगठन उन्नत प्रौद्योगिकी, साइबर उपकरण और मानव रहित प्रणालियों का उपयोग कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए एक सुसंगत, दूरदर्शी और कार्रवाई-उन्मुख दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा आतंकवाद के प्रति भारत अपनी जीरो टालरेंस की नीति पर अडिग है।
भारत आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टालरेंस की नीति पर अडिग
बुधवार को नई दिल्ली में आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम)-प्लस विशेषज्ञ कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की 14वीं बैठक में मुख्य भाषण के दौरान उन्होंने कहा, ''भारत आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टालरेंस की नीति पर अडिग है। भारत ऐसे दृष्टिकोण में विश्वास करता है जिसमें मजबूत घरेलू तंत्र, खुफिया जानकारी साझा करना और मजबूत क्षेत्रीय सहयोग शामिल हो।''
रक्षा सचिव ने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र अपने भू-राजनीतिक और आर्थिक महत्व के कारण सीमाओं के परे पांव पसार रहे आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की दृष्टि से विशेष रूप से संवेदनशील है। इसके लिए एक व्यापक, अनुकूल और गहन सहयोगात्मक प्रतिक्रिया की आवश्यकता है।
उभरते खतरों से प्रभावी ढंग से निपट रहा भारत
राजेश कुमार सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि एडीएमएम-प्लस प्लेटफार्म के माध्यम से भारत रक्षा बलों, सुरक्षा एजेंसियों और नीतिगत ढांचों के बीच तालमेल बनाना चाहता है, ताकि उभरते खतरों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
पारिस्थितिक तंत्र कमजोर हो रहे हैं
उन्होंने कहा, ''इस तेज रफ्तार दुनिया में सामाजिक और पारिस्थितिक तंत्र कमजोर हो रहे हैं। इस जोखिम का आकलन करना महत्वपूर्ण है ताकि प्राथमिकता निर्धारण और निर्णय लेने में सरकारों को सशक्त बनाया जा सके।''
कर्नाटक हाईकोर्ट ने गोल्ड तस्करी मामले में रान्या राव के खिलाफ मीडिया रिपोर्टिंग पर लगाई रोक
20 Mar, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु। कर्नाटक हाई कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि वह अभिनेत्री रान्या राव और उनके पिता कर्नाटक सरकार में डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव के खिलाफ झूठी और अपमानजनक सामग्री प्रसारित या प्रकाशित करने से मीडिया आउटलेट्स को रोकने के लिए उचित कदम उठाए।
हाईकोर्ट ने दिया आदेश
यह आदेश सोने की तस्करी के एक मामले से संबंधित चल रही कानूनी कार्यवाही के बीच आया है, जिसमें अभिनेत्री को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखा गया है। इस मामले में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बार जब्त किए थे। इसके बाद उनके आवास की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद हुई।
एक्ट्रेस की मां ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
12 मार्च को रान्या राव की मां एचपी रोहिणी ने सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसने बाद में एकपक्षीय आदेश जारी कर मीडिया को दो जून तक अभिनेत्री के खिलाफ कोई भी अपमानजनक सामग्री प्रसारित या प्रकाशित करने से रोक दिया था। बाद में उनके पिता द्वारा दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने भी इसी तरह का निर्देश जारी किया है।
बीजेपी ने विधानसभा में उठाय मुद्दा
वहीं, कर्नाटक विधानसभा में अभिनेत्री रान्या राव को लेकर भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। भाजपा विधायक सुनील कुमार ने विधानसभा में राव का मुद्दा उठाया और कहा कि यह स्पष्ट है कि बेंगलुरु में सोने की तस्करी हो रही है और पकड़ी गई अभिनेत्री एक पुलिस अधिकारी की बेटी है। सब कुछ सामने आना ही चाहिए।
सोना तस्करी मामले से जुड़े तरुण राजू की जमानत याचिका खारिज
बेंगलुरु की एक विशेष आर्थिक अपराध अदालत ने अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार तरुण कोंडुरु राजू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राजू की जमानत याचिका का कड़ा विरोध करते हुए चिंता जताई कि अगर उन्हें रिहा किया गया तो वे फरार हो सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद राजू ने देश से भागने का प्रयास किया था, जिसके चलते अधिकारियों ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर: UPI से ट्रांजेक्शन पर मिलेगा प्रोत्साहन, महाराष्ट्र में बनेगा हाईस्पीड कॉरिडोर
19 Mar, 2025 07:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें भीम यूपीआई के माध्यम से लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा शामिल है। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र में जेएनपीए पोर्ट (पगोटे) से चौक (29.219 किमी) तक एक छह लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईस्पीड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही, केंद्रीय कैबिनेट ने नए राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम को भी स्वीकृति प्रदान की। असम के नामरूप में यूरिया प्लांट के निर्माण को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि मंत्रिमंडल ने कम मूल्य वाले भीम यूपीआई लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना को स्वीकृत किया है। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1500 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ छोटे व्यापारियों को मिलेगा, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय में वृद्धि करने का अवसर मिलेगा।
मंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को दो हजार रुपये तक का प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह कदम न केवल डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देगा, बल्कि छोटे व्यवसायों को भी सशक्त बनाने में मदद करेगा। इस प्रकार, सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए एक सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाया है।
संशोधित राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम को मंजूरी दी गई
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संशोधित राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (एनपीडीडी) को मंजूरी दी है। इस योजना के लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे कुल बजट 2790 करोड़ रुपये हो गया है। यह पहल डेयरी उद्योग के आधुनिकीकरण और विस्तार में सहायक होगी, विशेषकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में। योजना के अंतर्गत 10,000 नई डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना, प्रसंस्करण के लिए अनुदान सहायता और दो दूध उत्पादक कंपनियों का गठन किया जाएगा। इससे 3.2 लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, और विशेष रूप से महिलाओं को लाभ मिलेगा, साथ ही नई तकनीक और गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना होगी।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना में भी बदलाव किए गए
केंद्रीय कैबिनेट ने संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। संशोधित योजना के अंतर्गत 15000 बछियों के लिए 30 बछिया पालन केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिसमें कार्यान्वयन एजेंसियों को पूंजीगत लागत का 35 प्रतिशत एकमुश्त सहायता दी जाएगी। किसानों को आईवीएफ बछियों की खरीद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बछियों की खरीद पर किसानों को दूध संघों, वित्तीय संस्थानों या बैंकों से लिए गए ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा।
असम में यूरिया संयंत्र के निर्माण का प्रस्ताव पारित
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कैबिनेट ने असम के नामरूप में यूरिया प्लांट के निर्माण के लिए बजट में स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) नामरूप के मौजूदा परिसर में 12.7 लाख मीट्रिक टन वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता वाला एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है, और मंत्रिमंडल ने प्लांट के निर्माण की निगरानी के लिए एक अंतर-मंत्रालयी समिति (आईएमसी) के गठन को भी मंजूरी दी है।
शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के रुख पर प्रतिक्रिया दी, कहा- 'मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी'
19 Mar, 2025 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन जंग में भारत के रुख पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंनेस्वीकार किया कि युद्ध छिड़ने के समय भारत के रुख का विरोध करने पर उन्हें शर्मिंदगी ( Egg on his face) उठानी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि जो नीति अपनाई गई, उसके कारण देश अब ऐसी स्थिति में है जहां वह स्थायी शांति के लिए बदलाव ला सकता है. थरूर ने रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के समय भारत के रुख की आलोचना की थी. उन्होंने हमले की निंदा करने की अपील की थी.
कांग्रेस सांसद ने क्या कहा?
दिल्ली में रायसीना डायलॉग में सत्र के दौरान पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कहा, मैं अभी भी अपने चेहरे से अंडे हटा रहा हूं, क्योंकि संसदीय बहस में मैं एकमात्र व्यक्ति हूं, जिसने वास्तव में फरवरी 2022 में भारतीय रुख की आलोचना की थी. कांग्रेस सांसद ने कहा कि यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है और हम हमेशा से अंतरराष्ट्रीय विवादों को निपटाने के लिए बल प्रयोग की अस्वीकार्यता के पक्ष में रहे हैं.
सत्र के दौरान शशि थरूर ने कहा कि उन सभी सिद्धांतों का उल्लंघन एक पार्टी द्वारा किया गया था और हमें इसकी निंदा करनी चाहिए थी. खैर, तीन साल बाद ऐसा लगता है कि मैं ही दोषी हूं क्योंकि स्पष्ट रूप से नीति का मतलब है कि भारत के पास वास्तव में एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो यूक्रेन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति दोनों को दो सप्ताह के अंतराल पर गले लगा सकता है और दोनों जगहों पर स्वीकार किया जा सकता है.
‘यूरोप से परे देखना होगा’
थरूर ने कहा कि इसलिए भारत ऐसी स्थिति में है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह स्थायी शांति स्थापित करने में ऐसे तरीके अपना सकता है जो बहुत कम देश कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि यूरोप से दूरी सहित कई कारकों के कारण भारत को लाभ मिलता है.
थरूर ने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हुआ और रूस तथा यूक्रेन के बीच शांति पर सहमति बनी तो भारतीय पक्ष शांति सैनिक भेजने पर विचार करने को तैयार है. उन्होंने ये भी कहा कि शांति सैनिकों के लिए यूरोप से परे देखना होगा.
हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- 'घर तोड़ना समाधान नहीं'
19 Mar, 2025 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंजाब सरकार नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने सरकार के एक एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी का घर तोड़ना कोई विकल्प नहीं है. हरभजन ने अपने बयान से पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी, जिसके बाद उसे सफाई देनी पड़ी है.
सौरभ भारद्वाज ने क्या सफाई दी?
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हरभजन ने ड्रग्स बेचने वाले और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हरभजन सिंह ने नशे पर बहुत कुछ कहा और पंजाब सरकार की सराहना की. हरभजन ने कहा कि सभी सेलेब्रिटी को साथ में आना चाहिए. अगर किसी राजनीतिक दल को दर्द है तो वो सामने आए.
हालांकि, आप नेता सोमनाथ भारती ने हरभजन सिंह के इस इस ब्यान पर पोस्ट करते हुए उनकी आलोचना की है और कहा है कि हरभजन सिंह का बयान ड्रग्स माफिया को समर्थन करने वाला है.
सोमनाथ भारती ने एक्स पर हरभजन सिंह को टैग करते हुए लिखा, पता चला कि आपने पंजाब की युवा पीढ़ी और पंजाब के भविष्य को बर्बाद करने वाले ड्रग माफियाओं के खिलाफ आप की पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया है. इन ड्रग माफियाओं ने लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है, बूढ़े माता-पिता के सपनों को कुचल दिया है, नवविवाहित लड़कियों के सपनों को जला दिया है और आप उनका पक्ष ले रहे हैं.
सोमनाथ ने आगे लिखा, ड्रग माफिया के पक्ष में आपका बयान तीन कारणों से पूरी तरह अनुचित है.
.‘इन ड्रग माफियाओं ने हमारे पूज्य गुरुओं की भूमि को नष्ट कर दिया है, जिन्होंने दुनिया को सिखाया था कि नाम कुमारी नानका, चढ़ी रवे दिन रात. आध्यात्मिकता की भूमि को ड्रग्स की भूमि में बदल दिया गया है और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’
.‘आप एक युवा आइकन हैं और आपको पंजाब के युवाओं की जवानी को बचाने के लिए कुछ कहते और करते हुए देखा जाना चाहिए, लेकिन आपका बयान इसके विपरीत दर्शाता है.’
.‘पार्टी, हमारे नेताओं और हमारी सरकारों के सार्वजनिक बयानों या कार्यों के विपरीत कुछ भी कहने से सख्ती से बचना चाहिए. मेरी पार्टी में पर्याप्त लोकतंत्र है और आपको ऐसी कोई भी बात नेतृत्व के सामने कहने का विकल्प चुनना चाहिए था, न कि सार्वजनिक रूप से. हम सबने आपको देश के हीरो के रूप में देखा है और इसलिए मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह रहा हूं. कृपया यह समझें कि हम सबने पार्टी को इस स्तर तक लाने के लिए हर सांसारिक सुख का त्याग किया है और इसलिए सार्वजनिक रूप से आप जो भी कहें, उस पर ध्यान दें.’
हरभजन सिंह ने क्या कहा था?
हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ मुहिम को लेकर पार्टी विचार धारा से अलग बयान दिया था. राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने कहा, कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया, मैं इस बात के हक में नहीं हूं. हरभजन सिंह ने आगे कहा, मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई अच्छा विकल्प नहीं है. अन्य किसी चीज पर काम किया जा सकता है. अगर कोई सरकारी जमीन पर बैठा तो फिर ऐसी कार्रवाई मान्य होती है.
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि कोशिश ये होनी चाहिए, अगर किसी ने घर बनवा ही लिया है तो उन्हें उक्त घर में देने देना चाहिए. किसी का घर तोड़ देना अच्छा विकल्प नहीं है. किसी व्यक्ति ने पता नहीं कैसे घर बनाया होगा.
नागपुर हिंसा में फहीम खान का हाथ, 500 से ज़्यादा लोगों को उकसाकर भड़काई हिंसा
19 Mar, 2025 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा के मास्टरमाइंड पर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान है. उसी ने लोगों को भड़काया और करीब 500 लोगों को पुलिस स्टेशन पर इकट्ठा किया. नागपुर के गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज दूसरी FIR में ये खुलासा हुआ है. FIR के मुताबिक, भीड़ ने अंधेरे का फायदा उठाकर महिला पुलिस कर्मी के साथ छेड़खानी करने की भी कोशिश की. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी गेट के पास छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के सामने औरंगजेब की कब्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था और औरंगजेब का प्रतीकात्मक पुतले को फूंका.
फहीम ने जुटाई भीड़
इसके खिलाफ माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के शहर अध्यक्ष फहीम खान की अध्यक्षता में पुलिस स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा हुई. इस भीड़ ने कुल्हाड़ी, पत्थर, लाठियां और अन्य खतरनाक हथियारों के साथ क्षेत्र में आतंक पैदा करने के इरादे से घातक हथियारों को हवा में लहराया और लोगों में भय पैदा किया और धार्मिक दुश्मनी बढ़ाने के इरादे से सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया. भीड़ के सदस्यों ने जान से मारने की नियत से भालदारपुरा चौक इलाके में पुलिस पर घातक हथियार, पत्थर से हमला किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनके सरकारी कर्तव्यों से हतोत्साहित करने के लिए पेट्रोल बम तैयार किए और उन पर फेंके. उनमें से कुछ ने अंधेरे का फायदा उठाकर आरसीपी दस्ते की एक महिला कांस्टेबल की वर्दी और शरीर को छुआ. उसने अन्य महिलाओं के साथ भी यौन दुर्व्यवहार किया और उनका यौन उत्पीड़न किया. कुछ महिला कर्मचारियों को देखकर उन्होंने अश्लील इशारे किए और भद्दे कमेंट किए.
लोगों ने क्या कहा?
महाराष्ट्र में नागपुर के महल इलाके में सोमवार शाम करीब 7:30 बजे हिंसा भड़क उठी, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया. इलाके में यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर VHP के आंदोलन के दौरान एक समुदाय के धर्म ग्रंथ को जला दिया गया. अफवाह फैलने के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई. महल इलाके में चिटनिस पार्क के पास ओल्ड हिसलोप कॉलेज इलाके के कुछ निवासियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एक भीड़ ने उनके इलाके में हमला बोल दिया और उनके घरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए तथा गलियों में खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की.
लोगों ने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों ने घरों पर पत्थर फेंके और कारों में आगजनी की, घरों में लगे वाटर कूलर और खिड़कियां तोड़ दीं तथा भाग गए. इस संबंध में एक निवासी ने कहा कि बाद में इलाके में रहने वाले लोगों ने खुद जलते वाहनों की आग बुझाई. गुस्साए निवासियों ने भीड़ के खिलाफ तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की.