मनोरंजन (ऑर्काइव)
निर्देशक प्रशांत नील और निर्माता विजय किरंगदुर ने डिलीट किया अपना ट्विटर अकाउंट!
22 May, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों इस फिल्म का गाना जय श्री राम रिलीज हुआ था, जिसे 24 घंटे में मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं। अब प्रभास अपनी अगली फिल्म सालार को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म को केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है और फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रभास के फैंस सोशल मीडिया पर प्रशांत से इस फिल्म को लेकर अपडेट मांगते रहते हैं। कहा जा रहा है कि इन सब को देखते हुए कथित तौर पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट को डिएक्टिव करवा दिया गया है।
इस वजह से लिया फैसला
खबरों के मुताबिक निर्देशक प्रशांत नील और निर्माता विजय किरागंदूर ने कथित तौर पर अपने ट्विटर मीडिया हैंडल को डिएक्टिवेट कर दिया है। उन्होंने फैन्स के लगातार अपडेट देते रहने से बचने की वजह से ट्विटर से दूर रहने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माताओं ने अब तक फिल्म के बारे में कोई बड़ा अपडेट साझा नहीं किया है, जिसके बाद फैंस उनको बड़े पैमाने पर ट्रोल कर रहे हैं और अपडेट की मांग कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
खबरों के अनुसार ऐसा भी कहा गया है कि कुछ लोगों ने निर्देशक और निर्माता को गाली भी दी है, क्योंकि काफी समय से सालार पर कोई नया अपडेट नहीं आया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अफवाहें उड़ी थीं कि सालार की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। हालांकि, बाद में, अफवाहें झूठी निकलीं क्योंकि निर्माताओं ने पुष्टि की कि प्रभास स्टारर फिल्म 28 सितंबर को योजना के अनुसार रिलीज होगी।
बता दें कि श्रुति हासन इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं। लीड के अलावा इस प्रोजेक्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। वहीं फिल्म में जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी राव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस तेलुगु ड्रामा फिल्म को 28 सितंबर, 2023 को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया जाएगा।
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद...
22 May, 2023 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वकील के किरदार में नजर आएंगे, जो एक बलात्कार पीड़िता के न्याय की लड़ाई लड़ते हैं। मनोज बाजपेयी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में व्याप्त राजनीति पर बात की। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया और बॉलीवुड में पसरे भाई-भतीजावाद की पोल खोलते नजर आए।
'सुशांत की मौत बड़ा झटका थी'
एक मीडिया बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से उन्हें काफी बड़ा झटका लगा था। एक्टर ने आगे बताया कि फिल्म 'सोनचिड़िया' के दौरान दोनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। मनोज ने कहा, 'हम दोनों काफी करीब थे। मैं अक्सर सेट पर मटन बनाया करता था और सुशांत हमेशा खाने आते थे। मुझे सच में नहीं पता था कि सुशांत एक दिन ऐसा कदम उठाएंगे।' मनोज ने कहा कि सुशांत इंडस्ट्री में चल रही पॉलिटिक्स को झेल नहीं पाए।
मनोज ने कहा कि इंडस्ट्री में राजनीति हमेशा होती है। यह सफलता मिलने के साथ-साथ और भी गंदी होती चली जाती है। मुझे कभी भी इन चीजों से फर्क नहीं पड़ा, लेकिन वह यह प्रेशर नहीं झेल पाया। उन्होंने मुझसे इन चीजों को लेकर चिंतित होने के बारे में बात की थी। इन चीजों से उस पर असर पड़ रहा था।'
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई पर प्रियंका चोपड़ा ने बहनोई का किया तिलक....
22 May, 2023 02:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 13 मई 2023 को सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। कपल की इंगेजमेंट दिल्ली के कपूरथला में हुई थी, जिसके बाद दोनों गुरुद्वारे में अपने पूरे परिवार के साथ आशिर्वाद लेने पहुंचे थे। सगाई की तस्वीरें शेयर करने के बाद अब 'इश्कजादे' एक्ट्रेस ने कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा अपने बहनोई को तिलक करते हुए नजर आईं। एक्ट्रेस के माता-पिता के अलावा खुद परिणीति चोपड़ा भी फफक-फफक कर रोते हुए नजर आईं।
राघव चड्ढा ने होने वाली पत्नी परिणीति पर कुछ यूं लुटाया प्यार
परिणीति चोपड़ा ने अब हाल ही में सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा। पहली तस्वीर में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा परिणीति को बड़े ही प्यार से थामे हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपने दोनों भाई शिवांग और सहज के साथ-साथ मंगेतर राघव चड्ढा के साथ दिल खोलकर हंसती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं अन्य तस्वीर में वह अपनी होने वाली सास को बड़े ही प्यार से गाल पर किस कर रही हैं। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा ने एक और फोटो शेयर की है, जोकि एक फैमिली फोटो है इसमें परिणीति चोपड़ा के चेहरे की खुशी ये साफ बयां कर रही है कि वह अपने जिंदगी के इस अगले पड़ाव में कदम रखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने बहनोई राघव चड्ढा का किया तिलक
परिणीति चोपड़ा की सगाई में शामिल होने के लिए उनकी मिमी दीदी उर्फ प्रियंका चोपड़ा विदेश से खास इंडिया आई थीं। सोशल मीडिया पर तो परिणीति ने अपनी बड़ी बहन को उनकी शादी की ड्यूटी याद दिला ही दी, लेकिन सगाई के मौके पर भी प्रियंका चोपड़ा अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए नजर आ रही हैं। इस प्यारी से फोटो में प्रियंका चोपड़ा अपने बहनोई राघव चड्ढा का तिलक करती हुई दिखाई दीं। एक अन्य तस्वीर में परिणीति चोपड़ा ने बड़े ही प्यार से राघव चड्ढा को अपने गले से लगाया हुआ है।
राघव चड्ढा को गले लगाकर रोईं प्रियंका चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा अपनी सगाई के दिन काफी इमोशनल हो गईं। एक अनदेखी तस्वीर में राघव चड्ढा अपनी होने वाली पत्नी के आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, "हमारी इंगेजमेंट पार्टी एक सपने की तरह थी, जोकि खुशी, प्यार, डांस और भावनाओं से भरपूर रही"। कैप्शन में परिणीति ने अपने मंगेतर राघव चड्ढा को अपना सपोर्ट, प्यार और सबसे अच्छा दोस्त बताया।
हेमा मालिनी की 'हमशक्ल' ने मचाया हंगामा, धर्मेन्द्र हुए कन्फ्यूज!....
22 May, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे एक्टर्स हैं जो अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स और अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं. इस लिस्ट में शायद पहले कुछ नामों में बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी शामिल हैं. हेमा मालिनी जब अपने करियर के पीक पर थीं, तो कई लोग उनके फैशन को कॉपी करने की कोशिश करते थे और उनके जैसा दिखने की कोशिश करते थे. कुछ समय पहले ही सोशल मेडिड पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका चेहरा और अदाएं, हूबहू हेमा मालिनी जैसी हैं. नेटिजेन्स इस लड़की को हेमा मालिनी की 'हमशक्ल' बुला रहे हैं और उन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है! आइए जानते हैं कि यह लड़की कौन है और इनका कौन सा वीडियो देखकर लोग इन्हें हेमा मालिनी बुला रहे हैं... जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर नेटिजेन्स चकमा खा गए हैं कि ये कौन हैं! एक झलक में, इस लड़की को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो हेमा मालिनी हैं लेकिन ऐसा है नहीं. हेमा मालिनी की ये 'हमशक्ल' का नाम चारु उप्पल है और इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देख धर्मेन्द्र भी हो जाएंगे कन्फ्यूज!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारु उप्पल ने हेमा मालिनी की ही तरह बाल बना रखे हैं, बालों में फूल लगाए हैं और आई मेकअप भी वैसा ही किया है जैसा हेमा मालिनी अपनी फिल्मों में किया करती थीं. उनके माथे की बिंदी और उनकी अदाएं लोगों को बिल्कुल हेमा मालिनी की याद दिला रही हैं. अजीब बात यह है कि चारु उप्पल जिस पुराने गाने पर लिप सिंक कर रही हैं, वो एक्ट्रेस साधना का है लेकिन उनका चेहरा देखकर लोगों को 'ड्रीम गर्ल' की याद आ रही है.
अनुष्का शर्मा कांस डेब्यू के लिए फ्रांस हुईं रवाना, इस अंदाज में एयरपोर्ट पर आईं नजर....
21 May, 2023 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस बार के फिल्म फेस्टिवल में कई इंडियन एक्ट्रेस ने डेब्यू किया है, जबकि एक अभिनेत्री का आना अब भी बाकी है। कांस फिल्म फेस्टिवल में अभी तक उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय बच्चन, ईशा गुप्ता, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और मृणाल ठाकुर के लुक ने सुर्खियां बटोरी हैं। अब बारी है एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की, जो स्टार स्टडेड इस फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए फ्रांस रवाना हो चुकी हैं।
कांस डेब्यू के लिए निकलीं अनुष्का
अनुष्का शर्मा अपने पहले कांस फिल्म फेस्टिवल में क्या पहनेंगी, यह जानने के लिए उनके फैंस में बेताबी है। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें ब्लैक ट्रैक पैंट्स और व्हाइट क्रॉप टॉप में देखा जा सकता है। यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। इस दौरान अनुष्का ने पैपराजी से किसी भी तरह का इंटरेक्शन नहीं किया, और सीधे एयरपोर्ट के अंदर चली गईं।
फैंस ने दिखाई एक्साइटमेंट
अनु्ष्का शर्मा के कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना होने का वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''इनका लुक देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा।'' इसके साथ ही अनुष्का के कई फैंस ने उन्हें कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर पहली बार वॉक करने के लिए गुड लक विश किया।
कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 हाइलाइट्स
फ्रांस में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान का इंडियन लुक काफी चर्चा में रहा। यह बार था जब सारा ने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक किया। कांस का उनका पहला एक्सपीरियंस यादगार रहे, इसके लिए एक्ट्रेस ने भारतीय परिधान में एंट्री को चुना। वहीं, उर्वशी रौतेला ने अपने नेकलेस और लिपस्टिक को लेकर सुर्खियां बटोरीं। पहले दिन उन्होंने पिंक आउटफिट के साथ छिपकली की डिजाइन का नेकलेस, और दूसरे दिन ब्लू शेड की लिपस्टिक को कैरी किया था। सभी एक्ट्रेस में उनके लुक ने पैपराजी का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा।
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता की सड़क हादसे में हुई मौत....
21 May, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुचंद्रा टेलीविजन पर काफी जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्हें गौरी एल सहित कई धारावाहिकों में अभिनय करते देखा गया था। वह शनिवार को भी सीरियल की शूटिंग पूरी करके वापस लौट रही थीं। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। शूटिंग से लौटते वक्त एक बंगाली टीवी एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत हो गई है। खबरों के अनुसार सूत्रों शनिवार रात सुचंद्रा दासगुप्ता एक एप बाइक से शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान बारानगर थाने के घोषपाड़ा के पास एक लॉरी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के कारण बीटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह हालातों पर काबू पाया। पुलिस ने हत्यारे लॉरी चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सुचंद्रा टेलीविजन पर काफी जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्हें गौरी एल सहित कई धारावाहिकों में अभिनय करते देखा गया था। वह शनिवार को भी सीरियल की शूटिंग पूरी करके वापस लौट रही थीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अभिनेत्री एप बाइक से घर लौट रही थीं। बड़ानगर जंक्शन के पास सिग्नल पर बाइक के सामने एक साइकिल आ गई। बाइक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और सुचंद्र बाइक से गिर गईं। उसी वक्त पीछे से एक 10 पहिया वाहन ने उनको कुचल दिया। एक्ट्रेस ने हेलमेट पहना हुआ था, हादसे में उस हेल्मेट के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
फिल्म 'आदिपुरुष' का नया गाना पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बना....
21 May, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं। इस फिल्म में भगवान राम, माता सीता और रावण के रोल में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान हैं। फिल्म का नया गाना 'जय श्री राम राजा राम' रिलीज होते ही छा गया है। इस गाने को अजय-अतुल ने कंपोज किया है। गाने में प्रभास राम के अवतार में नजर आ रहे हैं। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गाने को लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ रिलीज किया गया। अब यह वीडियो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है।
लॉन्च के समय अजय-अतुल ने बताया कि जब वह गाना लॉन्च कर रहे थे तो उस वक्त उनको एक जादुई शक्ति का एहसास हुआ था। अब इस गाने को यूट्यूब पर पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका है। आंकड़ों के अनुसार आदिपुरुष को 2,62,91,237 व्यूज और 4,84,186 लाइक्स मिले हैं, जिसने कि अक्षय कुमार के गाने क्या लोग तुम को पछाड़ दिया है।
लॉन्च के वक्त गाने के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि इस गाने की प्रेरणा गाने का नाम ही है। यह पहला गाना था जिसे हमने फिल्म के लिए कंपोज किया था। जब हमें फिल्म ऑफर की गई थी, तब हमें इसके स्केल के बारे में बताया गया था। जब हम गाना कंपोज कर रहे थे तब श्री राम का नाम सुनते ही शक्ति और भक्ति अपने आप ही हमारे पास आ गई थी।
अजय ने कहा यह पहली बार था जब हमारे गाने को इतने बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था और हम दर्शकों की लाइव प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही थीं, जिसे देखकर हम चौंक गए थे। हम आभारी हैं कि हमें ऐसे एंथम बनाने का मौका मिला है, जो आने वाले साल में लोगों के बीच में गूंजता रहेगा। इस दौरान उन्होंने गीतकार मनोज मुंतशिर का भी शुक्रिया अदा किया।
आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेसब्र हो गए हैं। अब जय श्री राम गाने ने लोगों के एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया है। ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान समेत कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं। आदिपुरुष फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन रिलीज से कई महीनों पहले से ही यह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। खूब सारे विवाद और ट्रोलिंग के बाद आदिपुरुष फिल्मी फैंस के बीच अपनी जगह में अब कामयाब होती दिख रही है।
आदित्य चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में की थी, अपने करियर की शुरुआत....
21 May, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा आज यानी 21 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आदित्य की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर्स में होती है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें- आदित्य ने महज 18 साल की उम्र में अपने पिता यश चोपड़ा के असिस्टेंट के रुप में काम करना शुरू कर दिया था।
आदित्य चोपड़ा
अपने पिता से साथ मिलकर आदित्य ने श्रीदेवी, ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'चांदनी' और जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और जूही चावला की फिल्म 'आइना' में काम किया। अपने करियर के दौरान उन्होंने शाहरुख खान, काजोल स्टार रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। यह काफी कम लोगों को पता है कि बचपन में आदित्य एपीडी डिसऑर्डर से जूझ रहे थे। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में काजोल का मशहुर डायलॉग 'ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में' आदित्य चोपड़ा ने ही लिखी थी।
आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी
इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'जब तक है जान' का फेमस डायलॉग 'तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां' भी आदित्य चोपड़ा की लिखी हुई एक कविता थी। उन्होंने कई न्यू कमर्स को अपने प्रॉडक्शन हाउस के जरिए मौका दिया। उन्होंने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में अनुष्का शर्मा को लॉन्च किया। इसके अलावा आदित्य ने 'बैंड बाजा बारात' में रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा को 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', अर्जुन कपूर को 'इश्कजादे', वाणी कपूर को 'शुद्ध देसी रोमांस' और भूमि पेडनेकर 'दम लगा के हइशा' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका दिया।
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा
आदित्य के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी साल 2001 में पायल खन्ना से हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद धीरे-धीरे आदित्य और रानी मुखर्जी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली।
कार्तिक आर्यन को हुए इंडस्ट्री में 12 साल पूरे....
20 May, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के शीर्ष अभिनेताओं में शुमार हैं। फिल्म 'भूल भुलैया 2' की अपार सफलता के बाद तो उनकी किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है। बता दें कि कार्तिक की इंडस्ट्री में बोहनी आज ही के दिन हुई थी। वर्ष 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के जरिए एक्टर ने अपनी अभिनय पारी शुरू की, जिसे आज 12 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के निर्देशक लव रंजन ने कार्तिक की खूब तारीफ की है।
बता दें कि 20 मई 2011 को रिलीज हुई लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की सफलता की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल, इस फिल्म में कोई चर्चित चेहरा नहीं था। फिल्म में नामी सितारे तो छोड़िए कोई जबर्दस्त गाना तक नहीं था। सिर्फ छह नए सितारे थे, उन्हीं में एक थे कार्तिक आर्यन। वही कार्तिक अब सुपरस्टार बन चुके हैं।
कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था। मुंबई में जब वह स्टार बनने का सपना लेकर आए तो न तो यहां उनकी कोई पहचान थी और न ही कोई गॉडफादर। शुरुआत में कार्तिक आर्यन मायानगरी में 12 लोगों के साथ एक ही फ्लैट शेयर करते थे। लेकिन, अपनी मेहनत और लगन के बूते उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। जिस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हावी है, वहां कार्तिक ने यह साबित किया कि यहां आउटसाइडर्स के लिए भी मौके हैं। कार्तिक के करियर को 12 साल पूरे होने के मौके पर निर्देशक लव रंजन ने भी उनकी खूब तारीफ की है।
कार्तिक को लेकर लव रंजन का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि कार्तिक का करियर इतनी ऊंचाई तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैंने कार्तिक को फेसबुक पर देखा। वह उत्साहित और होशियार लगे। वह कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार थाे। फिल्म में बाकी पांच अन्य भी न्यूकमर्स थे। अब अगर आप मुझसे पूछेंगे कि कार्तिक 'प्यार का पंचनामा' में दूसरों से आगे क्यों निकल गए? तो मेरे पास इसके लिए कोई जवाब नहीं है। यह सब किस्मत है।' यह दर्शकों से जुड़ाव का भी मामला है। महिलाएं क्या चाहती हैं, इस पर कार्तिक का मोनोलॉग खूब कारगर हुआ।'
वहीं, खुद कार्तिक आर्यन का मानना है कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई सपना जी रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'मैंने जो कुछ भी चाहा था वह सब सच हो गया है। लेकिन, अब मैं खुद को मिल रही इसी तारीफ पर नहीं ठहर जाना चाहता। अभी करने के लिए काफी कुछ है। हर दिन मैं यह महसूस करता हूं कि मेरे लिए एक नया जीवन, नए अवसर हैं।'
हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' ओटीटी पर होगी रिलीज....
20 May, 2023 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिला केंद्रित फिल्मों के लिए सिनेमाघरों की डगर मानो मुश्किल सी हो गई है। पिछले काफी वक्त से ऐसी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इस फेहरिस्त में अब एक नाम और जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं हुमा कुरैशी की बायोपिक फिल्म 'तरला' की। मशहूर शेफ तरला दलाल की जिंदगी पर आधारित और हुमा कुरैशी अभिनीत इस फिल्म की रिलीज को लेकर नई जानकारी सामने आई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी।
इस ओटीटी पर देख सकेंगे
बता दें कि पीयूष गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतेश तिवारी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज तारीख का इंतजार करना अभी बाकी है।
कौन थीं तरला दलाल?
इस फिल्म में हुमा, शेफ तरला दलाल के किरदार को निभाती हुई नजर आएंगी। हुमा इस बायोपिक की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। बता दें कि तरला दलाल फूड राइटर और गुजराती खाने की स्पेशलिस्ट थी। उन्होंने तरला दलाल शो और कुक इट अप विद तरला जैसे शोज को होस्ट भी किया। शेफ तरला दलाल को भारत सरकार के द्वारा 2007 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
हुमा के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'तरला' के अलावा वह 'पूजा मेरी जान' में भी नजर आएंगी। इसी साल रिलीज हो रही इस फिल्म में हुमा अहम रोल अदा करेंगी। इस फिल्म में सनी सिंह और सोनाली सेहगल लीड रोल में रहेंगे। इसके पहले हुमा 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में राजकुमार राव के साथ और 'डबल एक्सेल' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आई थीं।
माता-पिता के बारे में झूठी खबर पर जीनत अमान को आया गुस्सा....
20 May, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान पहले जमाने में अपने स्टाइल, एक्टिंग के चलते सुर्खियों में रहा करती थीं। लेकिन इन दिनों जीनत अमान की चर्चा उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अक्सर फैंस को अपने गुजरे जमाने के किस्से बताती रहती हैं। लेकिन इस बार जीनत अमान ने अपने माता-पिता के बारे में बताया है और फैंस से एक खास अपील की है।
दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की। यह स्टोरी खास थी क्योंकि इसमें अभिनेत्री ने अपनी किसी फिल्म के बारे में नहीं बल्कि अपनी जातीयता को स्पष्ट किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि एक आर्टिकल में उन्हें उन हस्तियों की सूची में शामिल किया था जिनके माता पिता अलग-अलग देश से आते हैं। जीनत ने दावा दिया है कि यह गलत है और लोगों से कुछ भी कहने या लिखने से पहले फैक्ट्स को सही से चेक करने की अपील की है।
जीनत अमान ने इस साल फरवरी 2023 में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। इसके बाद से ही एक्ट्रेस इस प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका अकाउंट पुरानी तस्वीरों और जिंदगी का भंडार है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यूज रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें उनके बारे में गलत जानकारी दी है थी। एक्ट्रेस को उन मशहूर हस्तियों के ग्रुप में शामिल किया गया था, जिनके माता- पिता अलग अलग देश से आते हैं। हालांकि, जीनत ने अपने बारे में बताया और लिखा कि उनकी मां एक भारतीय हिंदू थीं और उनके पिता एक भारतीय मुस्लिम थे। उनकी मां की दूसरी शादी एक जर्मन शख्स से हुई थी।
जीनत ने बताया कि आर्टिकल में दी गई जानकारी गलत थी, उन्होंने लिखा, मैं इन खूबसूरत अभिनेताओं के साथ रहकर खुश हूं, लेकिन इस तरह के आर्टिकल पोस्ट करने से पहले फैक्ट्स की दोबारा जांच करना सही रहता है। यह एक अनुरोध है कि आगे से ऐसा ही करें। मेरी मां 'जर्मन ईसाई' नहीं थीं। वह एक भारतीय हिंदू थी, जिनकी दूसरी शादी एक जर्मन व्यक्ति से हुई थी। मेरे पिता एक भारतीय मुस्लिम थे। यह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी है, जिसमें मेरा इंस्टाग्राम भी शामिल है। मैं जर्मन बोलना भी नहीं जानती हूं।
जीनत अमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की पानीपत में देखा गया था। वह शोस्टॉपर नामक वेब सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीनत अमान की डेब्यू वेब सीरीज में श्वेता तिवारी, रोहित रॉय, तनाज ईरानी, बख्तियार और जरीना वहाब भी नजर आएंगी।
Vivek Agnihotri के 'कॉस्ट्यूम स्लेव्स' वाले कमेंट पर भड़की उर्फी जावेद....
20 May, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपने नए-नए बयानों को लेकर विवादों का सामना करते रहते हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने के बाद से ही विवेक के बयान उन्हें कभी लोगों के तो कभी सितारों के निशाने पर ले ही आते हैं. बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों और सितारों के लेकर भी विवेक अग्निहोत्री तंज कसते हुए नजर आते हैं. ऐसे में एक बार फिर से विवेक के एक बयान का काफी चर्चा की जा रही है.
दरअसल हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल से वापस भारत लौटी हैं. लेकिन कान्स में ऐश्वर्या का जलवा देखने को मिला. जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर अपने डिफरेंट आउटफिट के साथ पहुंची तो उन्हें मदद के लिए ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’की जरूरत पड़ी थी. विवेक ने इन ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ को लेकर कमेंट किया था. डायरेक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन के फैशन सेंस के साथ-साथ उनकी मदद करने वाले लोगों पर तंज कसा था.
अब विवेक अग्निहोत्री के बयान पर उर्फी जावेद ने भी अपनी भड़ास निकालते हुए उन्हें फैशन का पाठ पढ़ाया है. उर्फी जावेद जो खुद अपनी अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं उन्होंने डायरेक्टर के बयान की निंदा की है. उर्फी ने विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर अपनी बात करते हुए लिखा है कि, वह जानना चाहती हैं कि उन्होंने कौन से फैशन स्कूल से अपनी डिग्री ली है? उन्हें देखकर लगता है कि उन्हें फैशन की काफी समझ है, फैशन मूवी उन्हें ही डायरेक्ट करनी चाहिए थी.
उर्फी को उनके इस जवाब के लिए यूजर्स का सपोर्ट भी मिल रहा है. बता दें, ऐश्वर्या राय की तस्वीर को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा था कि कैसे लोग अनकंफर्टेबल फैशन के लिए की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कॉस्टयूम स्लेव्स नाम के शब्द को भी अच्छे से एक्सप्लेन किया. हालांकि विवेक अग्निहोत्री का ये तरीका लोगों को रास नहीं आया था. जिसके चलते उनके इस बायन पर भी काफी चर्चा की जा रही है.
विक्की कौशल की फैंस के साथ मजेदार रही गुफ्तगू....
20 May, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने अभिनय से किरदारों में जान फूंकने के लिए मशहूर अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेता और सारा अली खान की फिल्म के नाम और रिलीज डेट के एलान के साथ ही ट्रेलर भी रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से हुई बातचीत में विक्की कौशल ने बहुत से सवालों का जवाब दिया, जिसके बाद उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में आ गई है। लेकिन हाल ही में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ बातचीत करने का फैसला लिया, जिसमें उन्होंने उनके तरह-तरह के सवालों के जवाब दिए। इनमें जिस जवाब ने सबका ध्यान खींचा वह कटरीना और उनकी मां की अहमियत थी। तो चलिए जानते हैं विक्की ने फैंस के साथ इस गुफ्तगू में क्या-क्या कहा...
जल्द ही 'जरा हटके जरा बचके' में काम करके फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार अभिनेता विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में विक्की कौशल ने अपने प्रशंसकों से उनसे दिलचस्प सवाल पूछने के लिए कहा। अक्सर एक्टर्स ऐसा ही करते हैं, जो फैंस को काफी उत्साहित कर देता है। कुछ ऐसा ही विक्की द्वारा रखे सेशन में हुआ। प्रशंसकों ने इस सेशन में उत्सुकता से पार्ट लिया और अभिनेता से उनके पसंदीदा व्यंजनों, पसंदीदा गायक के बारे में पूछा और यहां तक कि उनके इंजीनियरिंग के दिनों के बारे में भी सवाल पूछे।
विक्की कौशल और फैंस के बीच इस गुफ्तगू में प्रशंसकों ने अभिनेता से कई तरह के सवाल किए। एक फैन ने उनसे पूछा, 'आपके जीवन में तू है तो फिर मुझे और क्या चाहिए कौन है?' इस सवाल के जवाब में विक्की कौशल ने कुछ भी लिखने की बजाय बस अपनी पत्नी कटरीना कैफ और उनकी मां की एक-दूसरे को गले लगाते हुए एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की। इसका मतलब साफ था कि अभिनेता के जीवन में उनकी मां और पत्नी दोनों की बहुत अहमियत रखती हैं। विक्की कौशल के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है। सभी अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं कि उनकी मां भी उनके लिए उतनी ही खास हैं, जितनी पत्नी।
एक अन्य फैन ने विक्की कौशल को उनके पढ़ाई के दिन याद दिलाते हुए पूछा कि उन्होंने इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद क्या सीखा? अभिनेता ने जवाब दिया, 'पक्के दोस्त लाइफ में इंटीग्रेट होंगे। मुश्किल स्थितियों को झट से डिकोड कर देते हैं।' इसके साथ विक्की ने यह भी बताया कि उनके पसंदीदा सिंगर अरिजीत सिंह हैं और उन्होंने अपने साउथ-इंडियन खानपान के प्रति अपने प्यार का भी खुलासा किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही 'जरा हटके जरा बचके' में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, अभिनेता मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
नहीं रहे आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना, लंबी बीमारी से थे पीड़ित
19 May, 2023 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयुष्मान खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में निधन हो गया। इस बात की पुष्टि अभिनेता ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर की है। पी खुराना आयुष्मान खुराना के अलावा अपारशक्ति खुराना के भी पिता थे। उनका निधन शुक्रवार को हुआ है।आयुष्मान खुराना के परिवार की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य में लिखा है, "हम भारी मन से इस बात की सूचना दे रहे हैं कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में आज सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हम सभी आपकी प्रार्थनाओं अभिभूत हैं और आपने हमारे व्यक्तिगत क्षति में जो साथ दिया है। इसके लिए हम आपके आभारी है।"
पी खुराना उत्तर भारत में ज्योतिष के क्षेत्र में अपने दिए गए योगदान के कारण भी काफी लोकप्रिय थे। वह पंजाब के चंडीगढ़ से थे। उन्होंने ज्योतिषाचार्य पर पुस्तकें भी लिखी हैं। आयुष्मान खुराना ने 2020 में अपने पिता के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं ज्योतिषाचार्य में विश्वास नहीं करता लेकिन मेरे पिता जीवन भर इसका प्रशिक्षण देते रहे है। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि बेटा पब्लिक की नब्ज पकड़ो। मैंने यही किया है।" आयुष्मान खुराना जल्द फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा में अनन्या पांडे की अहम भूमिका होगी। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। इसे काफी पसंद किया गया था।
मनोज बाजपेयी-नवाजुद्दीन साथ पर्दे पर आएंगे नजर....
19 May, 2023 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में शुमार हैं। फिल्मों से लेकर वेब शो तक दोनों अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। दोनों सितारों को एक साथ पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए वाकई शानदार अनुभव होगा। हालांकि, फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में मनोज बाजपेयी और नवाज साथ काम कर चुके हैं। मगर, पूरी फिल्म में दोनों का साथ में एक भी सीन नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शक इन्हें जल्द ही स्क्रीन शेयर करते देख सकेंगे।
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
इस बात की चर्चा चल रही है कि दोनों प्रतिभाशाली सितारे जल्द ही एक नई फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बता दें कि दोनों ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के स्टूडेंट्स रहे हैं। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी ने नवाज के पिता का रोल अदा किया था।'
इस फिल्म में भी कर चुके हैं काम
इसके अलावा वर्ष 1999 में आई मनोज बाजपेयी की फिल्म 'शूल' में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। इस फिल्म में नवाज वेटर के रोल में दिखे थे। हालांकि, दर्शकों ने उन्हें वर्षों बाद नोटिस किया, जब वह इंडस्ट्री के बड़े स्टार बन गए।
इन प्रोजेक्ट्स में हैं बिजी
वर्कफ्रंट की बात करें तों मनोज बाजपेयी फिलहाल कोर्टरूम ड्रामा 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की तैयारी में जुटे हैं। इसमें वह वकील के किरदार में हैं। दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की झोली में भी कई फिल्में हैं। इनमें से एक है 'जोगीरा सारा रारा', जिसमें वह नेहा शर्मा के साथ नजर आएंगे।