मनोरंजन (ऑर्काइव)
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कियारा-सिद्धार्थ
27 Dec, 2023 09:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड के हॉट कपल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। ये दोनों सितारे एक साथ काफी खुश नजर आए। इन दोनों ने भी कैमरा देखकर जमकर पोज दिए। इस मौके पर ये दोनों सितारे वूलन कपड़े पहने हुए थे।कियारा व्हाइट पजामे के साथ व्हाइट फुल स्लीव की टी-शर्ट पहने दिखीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस हाथ में जैकेट पकड़े नजर आईं।वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वो ब्लैक ट्राउजर के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने दिखे। इसके साथ ही एक्टर वूलन ब्लैक और ब्लू लाइनिंग की शर्ट ओपन करके पहने नजर आए। इन दोनों सितारों की एयरपोर्ट फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कियारा और सिद्धार्थ का ये कूल लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
करिश्मा की खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस
27 Dec, 2023 08:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड में मशहूर कपूर खानदान के क्रिसमस लंच के दौरान एक्ट्रेस करिश्मा कपूर खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस पहनकर पहुंची। कार्यक्रम में करिश्मा अपने दोनों बच्चों कियान और समायरा के साथ पहुंची थीं। करिश्मा कपूर ने क्रिसमस लंच के लिए एक फ्लोरल एंकल लैंथ ड्रेस को चुना। मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस में करिश्मा कपूर हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं। करिश्मा ने एक्सेसरीज के लिए कानों में छोटे से ईयररिंग्स पहने हुए थे। आंखों पर काले रंग का बड़े गॉग्लस लगाए थे। इसके साथ ही करिश्मा कपूर ने पैरों में ब्लैक कलर की हील्स पहनी हुई थी। करिश्मा कपूर ने हाथों में काले रंग का एक बैग कैरी किया हुआ था। करिश्मा ने बालों को पीछे की तरफ पिनअप करके खुला छोड़ा हुआ था। करिश्मा कपूर का यह लुक फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि कोई भी क्रिसमस सेलिब्रेशन पारंपरिक कपूर परिवार के लंच की तस्वीरों के बिना पूरा नहीं होता है और इस वर्ष कोई अपवाद नहीं था। कपूर परिवार हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस लंच के लिए एक साथ आया।
बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'सालार' तगड़ी ओपनिंग के साथ आए एक्टर प्रभास..
23 Dec, 2023 02:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से काफी तारीफ मिली है। बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 90 करोड़ के पार की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म के क्लाइमैक्स को डायरेक्टर ने ऐसी जगह छोड़ा है, जहां से फैंस का इसके दूसरे पार्ट के लिए इंतजार बना हुआ है। 'सालार' की स्टोरी के अंत के साथ ही यह भी क्लियर हो गया है कि फिल्म का सीक्वल भी आएगा और वो किस नाम से आएगा, इसका भी खुलासा हो चुका है।
'सालार' के बाद आएगी 'सालार 2'
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। माना जा रहा था कि फिल्म को शाहरुख खान की 'डंकी' से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस हालात इसके उल्ट ही नजर आ रहे हैं। प्रभास की फिल्म को लेकर फैंस में एक तरह की दीवानगी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि शुक्रवार को भारी संख्या में फर्स्ट डे शो देखने लोग थिएटर में पहुंचे। फिल्म ने ग्रैंड ओपनिंग ली। 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' के लास्ट क्रेडिट में फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है।
सीक्वल फिल्म का यह होगा नाम
'सालार 2' का टाइटल 'शौर्यांग पर्व' है। शौरांग वह कबीला है, जो प्रभास के कैरेक्टर देवा से जुड़ा है। फिल्म के सेकंड पार्ट में दिखाया जाएगा कि देवा यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि कैसे वरदा (पृथ्वीराज सुकुमारन) उसका दुश्मन बन गया।
बंपर ओपनिंग से की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत
'सालार' फिल्म को एडवांस बुकिंग मे तगड़ा रिस्पांस मिला था। फिल्म यहीं से किंग खान की 'डंकी' को पीछे छोड़ते जा रही थी। वहीं, ओपनिंग कलेक्शन से ये साबित हो गया कि 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने दमदार कमबैक किया है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 95 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है। ऐसा कर 'सालार' ने एक साथ इस साल रिलीज हुई किंग खान की तीनों मूवी 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इसी के साथ 'सालार' ने कई और फिल्मों की कमाई को ओपनिंग डे पर ही कुचल डाला है।
पक्की हुई ग्रैंड फिनाले की तारीख, इन खिलाड़ियों में से एक बनेगा 'बिग बॉस 17' का विनर?
23 Dec, 2023 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 जो 15 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था। बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट्स कैद हुए थे, जिनमें कई खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो गया। चार खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं।
बिग बॉस सीजन 17 को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और अभी सलमान खान के शो में सिर्फ 14 लोग ही बचे हैं, जो अपना शातिर दिमाग चलाकर बिग बॉस की ट्रॉफी हथियाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं। तीन महीने चलने वाले इस शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख सामने आ गई है।
सामने आई बिग बॉस 17 के फिनाले की तारीख
टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस हर साल टीआरपी चार्ट पर टॉप पर आता है। सफलता को देखते हुए हर सीजन को एक्स्टेंड किया जाता है, लेकिन बिग बॉस सीजन 17 को लेकर खबर आ रही है कि इस बार शो को एक्स्टेंड नहीं किया जाएगा। जी हां, इस बार फिनाले तय तारीख में ही हो सकती है।
बिग बॉस की खबरें देने वाले एक पेज ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख बताई है। बिग बॉस तक के मुताबिक, बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा। फिनाले 15वें हफ्ते में ही होगा। इस बार कोई एक्स्टेंड नहीं होगा।
इन खिलाड़ियों में ट्रॉफी को लेकर होगा मुकाबला
सोनिया, मानसवी, जिग्ना वोरा, सनी आर्य, खानजादी, सना रईस खान और नाविद सोले का बिग बॉस का विनर बनने का सपना टूट चुका है। अब इस होड़ में कुल 14 कंटेस्टेट्स हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, आयशा खान, औरा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मनारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, रिंकू धवन और अरुण माशेट्टी हैं। इनमें से एक कंटेस्टेंट के हाथ इस सीजन की ट्रॉफी लगेगी।
इमरजेंसी में वापस लौटे विराट कोहली, तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड गेम के लिए गए थे प्रिटोरिया
23 Dec, 2023 02:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विराट कहली और अनुष्का शर्मा कई लोगों के फेवरेट कपल हैं। अपने-अपने प्रोफेशन में बिजी रहने वाला यह कपल अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। एक्ट्रेस को लेकर इन दिनों सेकंड प्रेग्नेंसी की खबरें हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए हैं, जिनमें उनका बेबी बंप दिखाया गया हो। अब विराट कोहली के इमरजेंसी मे ंघर वापस जाने की खबर आई है, जिससे लोगों ने जूनियर कोहली के आने के कयास लगाए हैं।
इमरजेंसी में लौटे थे विराट
विराट, प्रिटोरिया में चल रही तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड गेम के लिए वहां गए थे। मगर इमरजेंसी के चलते उन्होंने मैनेजमेंट से भारत वापस लौटने की बात कही। इस बात के सामने आने के बाद लोगों ने इस बात के कयास लगाए हैं कि शायद जूनियर कोहली के आने का टाइम आ चुका है और इसलिए विराट को अपने देश लौटना पड़ा।
फैंस के कमेंट ने खींचा ध्यान
विराट के इंडिया वापस लौटने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। एक यूजर ने कमेंट किया, 'बच्चा आने वाला है।' एक ने लिखा, 'डिलीवरी टाइम हो गया है अनुष्का का शायद।' एक ने कमेंट किया बेबी ब्वॉय आने वाला है।''
विराट इमरजेंसी में इंडिया जरूर लौटे थे, लेकिन बाद में वह दक्षिण अफ्रीका वापस लौटे और टेस्ट सीरिज का भी हिस्सा होंगे। 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट के लिए विराट जोहानसबर्ग वापस आ जाएंगे।
सुर्खियों में रहा कपल
बता दें कि अनुष्का और विराट इस पूरे साल लाइमलाइट में रहे। कपल को उज्जैन, ऋषिकेश और वृंदावन जैसी जगहों पर देखा गया। महाकालेश्वर मंदिर से उनकी तस्वीरें सामने आईं। कपल ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी लोगों का दिल जीत लिया। हार के बाद जिस तरह अनुष्का ने विराट को गले लगाकर संभाला, वह मोमेंट काफी पसंद किया गया। वहीं, अब कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, मिस्टर और मिसेज कोहली ने अभी तक इन खबरों पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
मुनव्वर फारूकी ने मन्नारा को कहा बुरा-भला,भाईजान हुए नाराज बड़ी मुश्किलें
23 Dec, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में प्रतिभागियों के बीच लड़ाई-झगड़े से लेकर बहस और प्यार-तकरार तक सब कुछ देखने को मिल रहा है। शो में लगातार आ रहे नए ट्विस्ट ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है। अब हाल ही में, बिग बॉस ने मुनव्वर के लिए गेम को काफी मुश्किल कर दिया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री ले ली है। अब इसके बाद मुनव्वर के रिश्ते मन्नारा चोपड़ा के साथ भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
आज 'बिग बॉस 17' के प्रतियोगियों को सलमान खान से रिएलिटी चेक मिलेगा। मुनव्वर फारूकी एक बार फिर गंभीर मुसीबत में पड़ते नजर आएंगे। पिछले हफ्ते से, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर को शो में कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। पहले उनकी कथित गर्लफ्रेंड आयशा खान घर में आईं और अब सलमान उन्हें घर वालों के सामने बेनकाब करेंगे।
विज्ञापन
मेकर्स द्वारा रिलीज हालिया प्रोमो में नजर आ रहा है कि मुनव्वर के रिश्ते अब इनकी सबसे अच्छी दोस्त मन्नारा के साथ भी बिगड़ते नजर आएंगे। मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर शुरू से ही अच्छे दोस्त रहे हैं। हालांकि, हाल ही में दोनों के बीच चीजें उतनी अच्छी नहीं रही हैं। अब नए प्रोमो को देख सग रहा है कि इस दोस्ती में खटास देखने को मिलेगी।
वीकएंड के वार एपिसोड में सलमान खान मुनव्वर पर निशाना साधते हुए और मन्नारा के बारे में बुरा बोलने पर सवाल करते नजर आएंगे। टीवी पर मन्नारा को जरूरतमंद और ध्यान आकर्षित करने के लिए बेचैन दिखाने के लिए सलमान मुनव्वर की खिंचाई भी करेंगे।
विज्ञापन
बता दें कि वीकएंड के वार पर रवीना टंडन और अब्दू रोजिक स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं। अब्दू घरवालों के लिए सेंटा बनकर आते हैं, जिन्हें देख सलमान खान के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है।
फिल्म 'वेलकम' को पुरे हुए 16 साल, अक्षय कुमार ने पोस्ट साझा कर जाहिर की खुशी
21 Dec, 2023 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म वेलकम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आए थे। अक्षय की 'वेलकम' सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद 'वेलकम 2' बनाई गई थी, जिसमें अक्षय की जगह बतौर हीरो जॉन अब्राहम नजर आए थे। अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरे पार्ट की शूटिंग हो रही है, जिसमें वापस से अक्षय कुमार नजर आएंगे। बता दें कि वेलकम को रिलीज हुए आज 16 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अक्षय कुमार ने पोस्ट साझा किया है।
अक्षय कुमार इन दिनों वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट वेलकम टू द जंगल की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म वेलकम 2007 में आज ही के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार ने वेलकम 3 की शूटिंग और वेलकम के 16 साल पूरे होने के मौके पर एक पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है।
खिलाड़ी कुमार ने वेलकम टू द जंगल के शूट की एक क्लिप पोस्ट कर लिखा, 'वेलकम के 16 साल पूरे हो गए हैं और मैं फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहा हूं।' इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म के तीसरे भाग में संजय दत्त की एंट्री पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में संजू बाबा का स्वागत करना अद्भुत है। आप क्या सोचते हैं?'
बता दें कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म वेलकम को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने भी आज तक दर्शकों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। फिल्म में फिरोज खान, परेश रावल, मल्लिका शेरावत समेत कई अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे।
वहीं, वेलकम टू द जंगल की बात करें तो फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में कई स्टार कलाकार नजर आएंगे, जिनमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता और अरशद वारसी शामिल हैं। यह फिल्म अगले साल 2024 के आखिरी में दिसंबर में रिलीज होगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
'कॉफी विद करण 8' के दौरान अजय देवगन ने साझा किया बेटी की ट्रोलिंग से हैं परेशान
21 Dec, 2023 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। हालांकि निसा ने शोबिज में प्रवेश नहीं किया है, लेकिन वे लगातार यूजर्स के दायरे में रहती है और अक्सर मीडिया में स्पॉट भी हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें कई वजहों से ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। हाल ही में, 'कॉफी विद करण 8' के दौरान, अजय देवगन ने साझा किया कि कैसे निसा ट्रोलिंग से निपटती है और साझा किया कि क्या वे जल्द ही इंडस्ट्री में प्रवेश करेंगी।
सोशल मीडिया पर बेटी की ट्रोलिंग से हैं परेशान
'कॉफी विद करण 8' के सेट पर अजय ने बताया कि कैसे नीसा को ट्रोल किए जाने से परिवार नाखुश है। बेशक, उसे यह पसंद नहीं है और मुझे भी, लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते। इसलिए आप ट्रोलिंग के साथ रहना सीख जाते हैं। ट्रोल्स ने नीसा जो हैं वही रहेंगी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग आपके बारे में बकवास करते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि पूरी दुनिया आपके बारे में ऐसा ही सोचती है। अगर किसी को ट्रोल नहीं किया जाता तो सोशल मीडिया काम नहीं करता। अगर आप अच्छी चीजें लिख रहे हैं तो उसे पढ़ने में किसी की दिलचस्पी नहीं है।
बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कही यह बात
अभिनेता ने इंडस्ट्री में प्रवेश करने की नीसा की योजनाओं के बारे में भी खुलासा किया। अजय ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा चाहती है। लेकिन कल अगर कुछ बदल गया तो वे 20 साल पुराना इंटरव्यू चलाएंगे कि अजय देवगन ने ऐसा कहा था। इसलिए अभी कुछ भी कहना बेवकूफी है। जाहिर है कि बच्चों को जो पसंद आएगा, वे वही करेंगे।'
काजोल ने भी दी थी प्रतिक्रिया
बता दें कि इससे पहले काजोल ने भी नीसा को ट्रोल किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक बहुत ही अजीब हिस्सा बन गया है। यह 75 फीसदी हो गया है। यदि आपको ट्रोल किया जाता है, तो आप पर ध्यान दिया जाता है। अगर आपको ट्रोल किया जाता है तो आप मशहूर हैं। ऐसा लगता है जैसे आप तब तक मशहूर नहीं हैं, जब तक आपको ट्रोल न किया जाए।'
करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण में पिता को याद कर भावुक हुए रोहित शेट्टी
21 Dec, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अभी तक इस शो के 8 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं और 9वां एपिसोड आने वाला है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने साथ में मिलकर कॉफी काउच की शोभा बढ़ाई है और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए हैं। अब इस शो में अजय देवगन और रोहित शेट्टी दिखाई देने वाले हैं।
शो में रोहित शेट्टी ने अपने परिवार से जुड़े कई खुलासे किए और साथ ही बताया कि उनके पिता, एक फेमस स्टंटमैन थे, जब उनका निधन हुआ, उस समय वह सिर्फ 8 साल के थे। उन्होंने अपनी मां के बारे में भी खुलकर बात की। साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने कठिन समय के दौरान परिवार को बनाए रखने के लिए फिल्मों में जूनियर कलाकार की भूमिकाएं निभाईं।
आर्थिक चुनौतियों का करना पड़ा सामना
कॉफी विद करण 8 के एपिसोड में करण जौहर ने रोहित शेट्टी की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कई लोग उन्हें एक ब्लॉकबस्टर मशीन के रूप में देखते हैं, लेकिन उनके पिता एम.बी. के बावजूद उनकी चुनौतीपूर्ण शुरुआत के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
इसके बाद रोहित ने बताया कि जब वह 8 या 9 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया और जब तक वह 16 साल के भी नहीं हुए, उस समय उनके परिवार को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अपने पिता के निधन और उसके बाद वित्तीय संकट के बाद, उनकी मां ने फिल्मों में एक जूनियर कलाकार के रूप में काम करना फिर से शुरू कर दिया।
इसके बाद रोहित शेट्टी ने शो में पिता के बारे में बात करते हुए बताया कि वह 12 या 13 साल की उम्र में मुंबई आ गये थे। शुरुआत में उन्होंने कॉटन ग्रीन में वेटर के रूप में काम करने के बाद, बॉडीबिल्डिंग और बॉक्सिंग में रुचि ली। इसके बाद किसी ने उन्हें फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का सुझाव दिया।
बेटी और पत्नी के साथ 'महालक्ष्मी मंदिर' के दर्शन करने पहुंचे राम चरण
20 Dec, 2023 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम चरण और उपासना कामिनेनी इसी साल जून में बेटी क्लिन कारा के पेरेंट्स बने थे। पेरेंट्स बनने के बाद ये कपल सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी संग तस्वीर और वीडियो पोस्ट करता है।
वहीं बुधवार को ये कपल सुबह-सुबह बेटी संग महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करने पहुंचा। सोशल मीडिया पर इस कपल की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें राम चरण अपनी वाइफ और बेटी की फैंस की भीड़ के प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं।
बेटी संग किए दर्शन
एक्टर ने अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी क्लिन कारा के साथ मुंबई में महालक्ष्मी मंदिर में माता के दर्शन किए। इस दौरान एक्टर व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी उपासना व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल सूट में सुंदर लग रही थीं, जिस पर फ्लोरल प्रिंट था। उन्होंने अपनी बेटी क्लिन को गोद में लिया हुआ था, जिसका चेहरा पिंक कपड़े से ढका हुआ था।
'गेम चेंजर' में आएंगे नजर
राम चरण की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स है। इन्हीं में से एक है फिल्म 'गेम चेंजर'। फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसे एक एक्शन ड्रामा फिल्म माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।
उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, सुनील, जयराम, अंजलि और कई अन्य स्टार्स लीड रोल में हैं। इसके अलावा, उनके पास 'इंडियन 2' फिल्म भी है।
वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' की शूटिंग हुई पूरी, जबर्दस्त एक्शन करती नजर आएंगी सैयामी खेर
20 Dec, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैयामी खेर ऐसी अभिनेत्री हैं, जो किसी भी किरदार को निभाने से पहले उसमें डूब जाती हैं। चाहे पहली फिल्म 'मिर्जिया' के लिए घुड़सवारी सीखना हो या फिल्म फिल्म 'घूमर' के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज से ट्रेनिंग लेना। सैयामी खेर जल्द ही निर्माता, निर्देशक नीरज पांडे की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें वह जबर्दस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
अभिनेत्री सैयामी खेर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के अगले सीजन में एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रही है। इस किरदार में खुद को ढालने के लिए सैयामी खेर मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) की ट्रेनिंग ली है। वह कहती हैं, 'मुझे हमेशा एक्शन प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग करना पसंद है। मैंने नागार्जुन सर के साथ तेलुगू फिल्म 'वाइल्ड डॉग' में काम किया था। इस फिल्म के लिए दो साल पहले एमएमए ट्रेनिंग ली थी। 'स्पेशल ऑप्स' में मेरी वापसी बहुत ही खास है, इसलिए इस किरदार के लिए कोई भी कमी कसर नहीं छोड़ना चाहती हूं।'
वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में अभिनेत्री सैयामी खेर ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के हेड बने के के मेनन की टीम की सदस्य जूही कश्यप की भूमिका निभाई है। इस सीरीज के दूसरे सीजन में सीरीज के प्रीक्वेल की कहानी थी, जिसमे सैयामी खेर नहीं नजर आईं। लेकिन अब वह 'स्पेशल ऑप्स' के सीजन 3 में एक दमदार भूमिका में जबरदस्त भूमिका में वापसी कर रही हैं। सैयामी खेर कहती हैं, 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 3 में मेरा बहुत ही रोमांचक एक्शन सीक्वेंस है, इस एक्शन सीक्वेंस के लिए मुझे विशेष रूप से तैयारी करनी पड़ी।'
सैयामी खेर के ट्रेनिंग सेशन में किकबॉक्सिंग से लेकर हाथों-हाथ मुकाबला तक एक व्यापक मिश्रण शामिल है। शूटिंग से पहले वह दो सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में एक निजी एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारती रहीं। सैयामी के मुताबिक, 'एक कलाकार के लिए बहुत जरुरी होता है कि वह जो काम कर रहे हैं, उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो हो। एक्शन करना मुझे बहुत पसंद हैं। इसीलिए मैंने इसके बारे में ये तैयारी की।'
अभिनेत्री सैयामी खेर को उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'घूमर' में काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में दिव्यांग महिला क्रिकेटर की भूमिका सैयामी खेर ने निभाई थी। इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक से बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज से ट्रेनिंग ली थी। सैयामी खेर कहती हैं, 'तकनीक की बारिकियों को सीखने के लिए मुरली कार्तिक बिल्कुल परफेक्ट थे। मुरली कार्तिक धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज थे, जो अपने लूपी प्रक्षेपवक्र और स्पिन और उछाल की क्षमता के लिए जाने जाते थे।'
'ह्यूमरसली योर्स सीजन 3' का ट्रेलर हुआ जारी
19 Dec, 2023 02:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जी5 ओरिजिनल सीरीज के तीसरे सीजन और टीवीएफ क्रिएशन की 'ह्यूमरसली योर्स' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। जी5 ने सीरीज का ट्रेलर जारी किया है। 2016 में अपनी सफल शुरुआत के बाद निर्माता 2019 में सीजन 2 के साथ लौटे और अब लंबे इंतजार के बाद 'ह्यूमरसली योर्स सीजन 3' के साथ वापस आ गए हैं।
'ह्यूमरसली योर्स' जिंदगी की कॉमेडी-ड्रामा है, जो स्टैंड-अप कॉमेडियन विपुल गोयल के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है। एक खूबसूरत और सहायक पत्नी काव्या, एक सनकी लेकिन बेहद वफादार दोस्त और विश्वासपात्र भुशी और एक पुराने कॉलेज जूनियर से मैनेजर बनी लांबा के साथ यह शो कॉमेडी के पीछे के सभी नाटक के इर्द-गिर्द घूमता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि विपुल गोयल ने मंच को हंसी से रोशन कर दिया है, लेकिन पर्दे के पीछे यह पूरी तरह से पागलपन है। उनके और उनके विचित्र दल के साथ जुड़ें, क्योंकि वे शोबिज की उथल-पुथल भरी अराजकता से निपट रहे हैं। एक रुके हुए करियर, गिरवी, एक लापता अमेरिकी कॉमेडी टूर और अनुभव सिंह बस्सी, जॉनी लीवर, हर्ष गुजराल और अन्य के कैमियो के साथ इस सफल फ्रेंचाइजी के सीजन 3 में हंसी नहीं रुकेगी।
विपुल गोयल ने कहा, 'जैसा कि हम सीजन 3 की रोलरकोस्टर सवारी के लिए तैयारी कर रहे हैं, मैं दर्शकों को पागलपन और हंसी में फिर से गोता लगाने के लिए उत्साहित हूं। यह सीरीज, जो शुरू में मेरे जीवन की एक झलक पेश करती थी, अब एक सामूहिक यात्रा में विकसित हो गई है, जिसमें मेरी पत्नी, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और विश्वासपात्र, मेरे प्रबंधक और हमारे अन्य प्रमुख कलाकार शामिल हैं। दर्शकों का प्यार और समर्थन मेरी प्रेरणा शक्ति रहा है और प्रत्येक सीजन के साथ हमारा लक्ष्य मनोरंजन को बढ़ाना, दर्शकों से जुड़ना और ऐसे क्षण बनाना है, जो सभी के साथ जुड़ें। अधिक हंसी, अधिक हृदय और आपके सामने आने वाले 'ह्यूमरसली योर्स' के एक बिल्कुल नए अध्याय के लिए तैयार हो जाइए।'
सीरीज के बारे में बात करते हुए रसिका दुग्गल ने कहा, 'एक बार फिर काव्या की भूमिका निभाना बहुत मजेदार था। 'ह्यूमरसली योर्स' जैसे शो में काव्या का किरदार निभाना एक आनंददायक सफर रहा है। विपुल एक सुपर स्टैंड-अप कॉमिक हैं। उनके कई वीडियो ने मुझे लॉकडाउन के दिनों में हंसाया। उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना हमेशा मजेदार होता है। शूट पर एक भी पल ऐसा नहीं है, जिसे मजाक के बिना गुजरने की अनुमति नहीं है। इस सीजन में है बहुत सारे मजेदार कैमियो भी हैं और मैं 'ह्यूमरसली योर्स के एस3' में ट्विस्ट और टर्न पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं।
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'टीवीएफ के साथ सहयोग करना हमेशा मजेदार होता है, क्योंकि वे कॉमेडी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लेखकों में से एक हैं। ह्यूमरसली योर्स के साथ मेरी यात्रा 2016 में शुरू हुई और सात साल बाद हम सीजन 3 के साथ वापस आ गए हैं। इस सीजन में हमें जॉनी लीवर, बस्सी और हर्ष गुजराल जैसे कुछ बेहतरीन हास्य कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला और हमें यकीन है कि दर्शक जीवन के इस कॉमेडी-ड्रामा के एक और सीजन का आनंद लेंगे। 'ह्यूमरसली योर्स' के सीजन 3 को 22 दिसंबर 2023 से विशेष रूप से जी5 पर रिलीज किया जाएगा।
अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' का धमाकेदार ट्रेलर जारी
19 Dec, 2023 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रशांत वर्मा निर्देशित फिल्म हनुमान के इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। मच अवेटेड फिल्म का धमाकेदार टीजर आज जारी हो गया है। फिल्म में अभिनेता तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। घंटे भर में ट्रेलर को लाखों लोगों ने देख लिया है।
जारी हुआ हनुमान का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत हनुमान की विशाल मूर्ति और उनके शक्तियों के वर्णन से होती है। फिर एंट्री मारते हैं सुपरहीरो तेजा सज्जा, जिनकी शक्तियां देख गांव का एक-एक शख्स हैरान रह जाता है। उसमें इतनी शक्ति होती है कि वह भगवान हनुमान की तरह हाथ पर पहाड़ उठा सकता है। कहानी में सिर्फ शक्ति नहीं दिखाई गई है, बल्कि कलयुग का रंग भी दिखाया गया।
शक्ति की भूख ब्रह्माण्ड पर ढहाएगी कहर
एक शख्स, जो शक्ति का भूखा है, वह उस गांव पर हमला बोल देता है। उसके पास एक ऐसी जैकेट होती है, जिसमें शक्ति होती है, लेकिन उसे अपनी जैकेट में नहीं बल्कि अपने रग-रग में शक्ति चाहिए। जब उसे तेजा सज्जा के गांव के बारे में पता चलता है तो वह वहां हमला बोल देता है और पूरे गांव पर एक महासंकट आ जाता है। तेजा सज्जा कैसे अपने गांव को बुरे लोगों से बचाएगा, ये कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमेगी।
सींस देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
हनुमान के ट्रेलर में शुरू से आखिर तक कई ऐसे धमाकेदार सीन हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक्शन सीन हो या फिर हनुमान की शक्तियों का प्रदर्शन, हनुमान मूवी के एक-एक सीन आपको हैरान कर देंगे। तेजा सज्जा की एक्टिंग भी जबरदस्त है।
कब रिलीज होगी हनुमान?
RKD प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा के अलावा लीड रोल में अमृता अय्यर, सरत कुमार, विनय, वारालक्ष्मी, वेनेला किशोर, दीपक शेट्टी और गेटअप श्रीनू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 11 भाषाओं में रिलीज होने वाली ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।
एक्ट्रेस तनुजा की हेल्थ को लेकर आई ये अपडेट, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
19 Dec, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस तनुजा को लेकर बीते दिनों एक बुरी खबर सामने आई थी। खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया। फैंस को एक्ट्रेस की हेल्थ की चिंता सताने लगी और उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी और उनकी प्रार्थना काम भी कर गई है। एक्ट्रेस को लेकर गुड न्यूज सामने आई है।
तनुजा की हेल्थ को लेकर आई ये अपडेट
रविवार 17 दिसंबर को ऐसी खबर आई थी कि लेजेंड्री एक्ट्रेस तनुजा को उम्र संबंधी बीमारियों की दिक्कत है। उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया। हालांकि, अब राहत भरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें सोमवार रात डिस्चार्ज किया गया।
कम उम्र में शुरू कर दी एक्टिंग
गुजरे जमाने की अभिनेत्री तनुजा ने बचपन में 'हमारी बेटी' (1950) में एक्टिंग की थी। हालांकि, असल मायनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका करियर फिल्म 'छबीली' से शुरू हुआ था, जब वह 16 साल की थीं। इसके बाद 1962 में वह 'मेमदीदी' में नजर आईं। अपने परिवार को आर्थिक सपोर्ट देने के लिए तनुजा ने इतनी कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया।
तनुजा की हिट फिल्में
तनुजा ने अपने जमाने में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। उनकी जोड़ी राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र तक के साथ देखने को मिली। एक्ट्रेस की हिट फिल्मों में 'हाथी मेरे साथी', 'टुनपुर का हीरो', 'दो चोर', 'मेरे जीवन साथी', 'जीने की राह' और 'एक बार मुस्कुरा दो' जैसी फिल्में शामिल हैं।
तनुजा को एक्टिंग विरासत में मिली है। वह गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी हैं। शोभना 40 के दशक में लोकप्रिय कैरेक्टर 'सीता' के लिए जानी जाती थीं। वहीं, तनुजा के बाद एक्टिंग की विरासत को काजोल और तनुश्री ने आगे बढ़ाया है।
मुनव्वर फारुकी के शराफत का, आयशा खान के आते ही सारी बाजी उलट पलट हो गई...
18 Dec, 2023 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 के दमदार कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी के लिए राह अब मुश्किल हो गई है। कॉमेडियन शो की शुरुआत से साफ- सुथरी छवि लिए आगे बढ़ते रहे हैं। घर में मुनव्वर फारुकी ने बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी बना रखी। लड़ाई- झगड़े और चिल्लम- चिल्ली से दूर कॉमेडियन शो में अपनी मेच्योर इमेज दिखाते आए हैं।
मुनव्वर फारूकी, बिग बॉस 17 में आगे बढ़ने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं। हालांकि, शो में उनकी एक्स आयशा खान के आते ही सारी बाजी उलटी पड़ गई है। दूसरों को मोटिवेट करने वाले मुनव्वर फारूकी अब खुद शो छोड़कर बाहर जाने की बात करने लगे हैं।
मुनव्वर ने किया गुनाह
मुनव्वर फारूकी को लेकर कुछ दिनों पहले इंफ्लुएंसर आयशा खान ने दावा कि उन्होंने टू-टाइमिंग की है। आयशा ने आरोप लगाया कि कॉमेडियन ने एक साथ उन्हें और नाजिला सिताशी को डेट किया। वहीं, घर में एंट्री करने से पहले उन्होंने ये भी कहा कि मुनव्वर फारूकी ने सिर्फ दो नहीं, बल्कि एक साथ कई और लड़कियों को डेट किया है। आयशा खान ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि मुनव्वर फारूकी ने जो किया है वो गलती नहीं, गुनाह है। किसी की गलती माफ की जा सकती है, लेकिन गुनाह नहीं। आयशा ने ये भी कहा कि बिग बॉस के घर में वो कॉमेडियन को बेनकाब कर देंगी और उनसे माफी मंगवाएंगी।
मुनव्वर पर आयशा के आरोप
आयशा खान ने कहा, "उसने झूठ बोला था। टू-टाइमिंग एक छोटा सा शब्द है। वो एक वक्त पर न जाने कितनी लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में था। ये तो वो जानकारी है जो मेरे पास आई है। ये तो मुझे पता है। वो कई लड़कियों से बात करता था... एक से आप कहते हैं आई लव यू, तो दूसरी से कहते हैं आपसे शादी करना चाहता हूं, किसी से आपने कहा कि मुझे छोड़कर मत जाना।"
मुनव्वर ने आयशा को किया प्रपोज
आयशा ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि ये सही है या गलत, लेकिन जाहिर तौर पर शो में जाने से पहले उन्होंने शादी का प्रपोजल भेजा था, तो गुनाहों की लिस्ट निकालूंगी तो फिर...ऐसे ऐसे शब्दों के इस्तेमाल किए है कि अल्लाह ही मालिक है।"
मुनव्वर और आयशा का रिश्ता
मुनव्वर फारुकी संग अपने रिश्ते को लेकर आयशा खान ने साफ किया वो कमिटेड रिलेशनशिप में नहीं थे। इन्फ्लुएंसर ने कहा, "सभी लोगों को साफ कर दूं कि वो मेरा एक्स नहीं है। हम कभी कमिटेड रिलेशनशिप में नहीं थे। मेरी तरफ से ऐसा करने का कारण ये था कि मुझे लगा कि इस फेज में कमिटेड होना मेरे करियर के लिए ठीक नहीं है। आयशा को इस बात से दिक्कत है कि मुनव्वर ने एक वक्त पर कई लड़कियों को डेट किया।"