मनोरंजन (ऑर्काइव)
आदिपुरुष का नया पोस्टर प्रभास ने जारी किया, दिखाया संकट मोचन का विशाल रूप 'मंगलमय हर भक्त'....
16 May, 2023 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज नजदीक आती जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है।
संकट मोचन का विशाल रुप
आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, उनके साथ हनुमान के रोल देवदत नागे हैं। मंगलवार को प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए संकट मोचन का विशाल रुप दिखाया।
प्रभास ने जारी किया नया पोस्टर
आदिपुरुष के इस पोस्टर में हनुमान अपने शक्तिशाली अवतार में हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रभास उनकी पीठ पर सवार अपने धनुष से निशाना साधते हुए दिख रहे हैं।
राघव और हनुमान की जोड़ी
आदिपुरुष के नए पोस्ट को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, "मंगलमय हर भक्त होगा, जब आदिपुरुष का स्वागत होगा।" यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर...
फिल्म का ट्रेलर रिलीज
आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की स्टारकास्ट प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह पहुंचे थे। इनके साथ डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी इवेंट में मौजूद थे। ट्रेलर रिलीज के बाद सभी ने अपने किरदारों और फिल्म के बारे में बात की। आदिपुरुष में प्रभास- राघव, कृति सेनन- जानकी और सनी सिंह- हनुमान के किरदार में है, जबकि सैफ अली खान- लंकेश का रोल निभा रहे हैं।
मां बनने के बाद गौहर खान ने शेयर की अपनी पहली तस्वीर....
16 May, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान मां बन गई है। 10 मई को बेटे को जन्म दिया। इस खबर के बाद फैंस खुश हैं। खान परिवार में बधाइयों का तांता लग गया है। मां बनने के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपना अनुभव भी साझा किया है।
मां बनने के बाद गौहर की पहली तस्वीर
इस फोटो में गौहर बिना मेकअप के नजर आ रहे है। उनके चेहरे में मां बनने का नूर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही तस्वीर के कैप्शन में लिखा, तो अब रात के 12 बज चुके हैं, एक नई मॉम के रूप में मेरे पहले मदर्स डे का 1 दिन बीत चुका है।
अल्हम्दुलिल्लाह, हर चीज और हर किसी के लिए जिन्होंने इसे मेरे लिए इतना खास बनाया। बस अपने बच्चे को गोद में लेना ही अल्लाह की ओर से मेरा सबसे अच्छा तोहफा है। अल्लाहुम्मा बारिक फ़िही। हर साल मैंने उन सभी माताओं के लिए एक पोस्ट लिखी, जिन्होंने मेरे जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन मेरे लिए 2023 मदर्स डे की सबसे खास बात यह थी कि मेरी मां ने मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं।
शादी के दो साल बाद बनी मां
एक्ट्रेस ने 10 मई को मुंबई के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, यह एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है। हमारा धन्य बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है। नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं।
12 साल छोटे जैद दरबार से की थी शादी
25 दिसंबर 2020 को गौहर और जैद ने मुंबई आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में धूमधाम से निकाह किया था। गौहर और जैद की उम्र में 12 साल का फासला है, लेकिन वो कहते हैं ना कि प्यार उम्र और मजहब नहीं देखता, बस हो जाता है। एक्ट्रेस के पति जैद एक कोरियोग्राफर हैं। यह म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
कान के रेड कारपेट पर दिखेंगी मृणाल ठाकुर....
16 May, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सिनेमा में लगातार अपनी दमदार पहचान बना रहीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फ्रांस के कान में शुरू हो चुके कान फिल्म फेस्टिवल में हिंदुस्तान की नुमाइंदगी करने पहुंच रही हैं। मृणाल ठाकुर की लोकप्रियता में उनकी पिछली फिल्म ‘सीता रामम्’ के बाद जबर्दस्त उछाल आया है और दक्षिण भारत के तमाम फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्म में लेने को उत्सुक हैं। इन दिनों वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी के साथ एक फिल्म कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक मृणाल ठाकुर 17 से 19 मई तक कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए फ्रेंच रिवेरा में होंगी। बहुत कम समय में मृणाल न केवल भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे अधिक मांग वाला युवा चेहरा बन गई हैं, बल्कि अपने सहज फैशन विकल्पों के लिए भी वह जानी जाती हैं। 2022 में ‘सीता रामम’ के साथ दक्षिण में अपनी शुरुआत के बाद मृणाल बहुत कम समय में एक राष्ट्रीय अभिनेत्री बन गईं।
मृणाल के बहुमुखी अभिनय कौशल और उनके शिल्प के प्रति उनके समर्पण ने भारतीय फिल्म उद्योग में उनकी जगह को मज़बूत किया है और उन्हें कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ है। मृणाल वर्तमान में अपनी अगली फिल्म ‘नानी’ 30 के लिए शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही ‘पूजा मेरी जान’, ‘पिप्पा’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी।
अपने कान डेब्यू के बारे में बात करते हुए मृणाल कहती हैं, "मैं पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रोमांचित हूं। इस तरह के प्रतिष्ठित मंच पर उपस्थित रहना एक सम्मान की बात है। मैं वैश्विक फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत, नए मौकों की तलाश और भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।"
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हुईं ट्रोल बाइक राइड के दौरान हुई इस गलती के कारण....
16 May, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने काम पर पहुंचने के लिए बाइक राइड चुनी, लेकिन इस दौरान उनसे ऐसी गलती हो गई कि वो लोगों के निशाने पर आ गईं।
दरअसल, अनुष्का शर्मा को डबिंग के लिए जाना था, लेकिन पेड़ टूटने की वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया। इस स्थिति में उन्होंने कार छोड़ बाइक से जाना मुनासिब समझा।
अनुष्का से हुई बड़ी गलती
अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड ने बाइक चलाई तो वहीं, एक्ट्रेस पीछे बैठी, लेकिन दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया। एक्ट्रेस की यही गलती उन पर भारी पड़ गई और वो सोशल मीडिया पर वो ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
बिना हेलमेट निकलीं एक्ट्रेस
अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड के साथ बिना हेलमेट पहने बाइक पर बैठकर जाते हुए नजर आ रही हैं। नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को उनकी इस हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाई।
नेटिजन्स ने किया कमेंट
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ना मैडम ने हेलमेट पहना है ना उनके बॉडीगार्ड ने।' एक अन्य ने कहा, 'नो हेलमेट, सेलिब्रिटी की तरफ से गलत मैसेज दिया जा रहा है।'
अनुष्का की आने वाली फिल्म
अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जीरो के बाद उन्होंने कोई फिल्म तो नहीं की, लेकिन उन्होंने पाताल लोक जैसी कुछ वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है। एक्ट्रेस जल्द नेटफ्लिक्स की फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी, जो भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।
स्पोर्ट्स ड्रामा में आएंगी नजर
चकदा एक्सप्रेस पर अनुष्का शर्मा पिछले काफी वक्त से काम कर रही हैं। फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए एक्ट्रेस ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को करीब से फॉलो किया है और जबरदस्त वर्कआउट किया, जिससे वो झूलन जैसा शरीर पा सकें और उनकी एक्टिविटी को सीख सकें।
फिल्म के डायरेक्टर
अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी चकदा एक्सप्रेस के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कान फेस्टिवल के लिए हुई रवाना....
16 May, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
76वां कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज यानी 16 मई से शुरू हो गया है। यह फेस्टिवल 27 मई तक होने वाला है। इस साल रेड कारपेट पर कई सेलेब्स अपना जलवा बिखेरने वाला है।
इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कान के लिए रवाना हो चुकी है। इस बार कान फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में होने जा रहा है। मुंबई एयरपोर्ट पर देर रात एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया।
कान फेस्टिवल के लिए रवाना हुई उर्वशी
उर्वशी रौतेला इस मौके पर रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आई, जिस पर उन्होंने मैचिंग बूट्स, जैकेट और हैड बैग कैरी किया हुआ था। बता दें, उर्वशी ने साल 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। इस साल वह दूसरी बार कान के रेड कारपेट में नजर आएंगी। उर्वशी पर अब सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी
पिछले काफी दिनों से उर्वशी परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर काफी चर्चा में रही थी। अब खुद एक्ट्रेस ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो इस मूवी को कर रही है। उर्वशी ने कहा, हां आपने सही सुना है मैंने आधिकारिक तौर पर साइन कर लिया है और एक अभिनेत्री के रूप में परवीन बाबी बायोपिक का नेतृत्व करूंगी।
मैं वास्तव में कान फिल्म फेस्टिवल की आभारी हूं, क्योंकि यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है और करियर में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। बता दें, उर्वशी रौतेला अपनी अपकमिंग फिल्म परवीन बाबी पर एक बायोपिक के लिए फोटोकॉल लॉन्च में भी भाग लेंगी।
इस साल 'कान' में डेब्यू करने जा रहे हैं विजय वर्मा....
16 May, 2023 10:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुनिया के टॉप मूवी इवेंट्स में से एक गिने जाने वाले 'कान फिल्म फेस्टिवल' का आगाज जल्द ही होने वाला है। हर साल होने वाले इस इवेंट का 76वां संस्करण 16 मई से 27 मई तक फ्रेंच रिवेरा में होने वाला है। फेस्टिवल में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी और नामी हस्तियां पहुंचकर अपने हुस्न का जादू रेड कार्पेट पर बिखेरती हैं। जहां पिछली बार भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में शामिल किया गया था और दीपिका बतौर ज्यूरी इसमें हिस्सा लेने पहुंची थीं। वहीं इस साल अनुष्का शर्मा, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता, अदिति राव हैदरी और विजय वर्मा जैसे कई भारतीय कलाकार समारोह में रेड कार्पेट पर चलते नजर आएंगे। लेकिन खबर चल रही है कि विजय वर्मा इस बार कान में डेब्यू करने वाले हैं, जो बिल्कुल गलत है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने किया है।
पिछले काफी दिनों से मीडिया के गलियारों में खबर चल रही है कि साउथ अभिनेता विजय वर्मा इस साल कान में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। तमन्ना भाटिया और विजय के रिश्ते की अटकलों के बीच ऐसी खबरें सुन अभिनेता के फैंस काफी खुश हो गए थे। लेकिन यह बिल्कुल गलत है कि विजय वर्मा इस साल कान में अपना डेब्यू कर रहे हैं। विजय वर्मा इस साल कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होंगे, लेकिन यह उनका डेब्यू नहीं है।
अपने डेब्यू न होने के बारे में खुद विजय वर्मा ने खुलासा किया। दरअसल, जब एक मीडिया पोर्टल ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनेता के फ्रेंच शहर के लिए रवाना होने की खबर साझा करते हुए लिखा, ' विजय वर्मा अपने पहले कान के लिए तैयार हैं!' तो अभिनेता ने खुद पोर्टल को सही किया और खुलासा किया कि वह आज से 10 साल पहले यानी 2013 में ही कान में डेब्यू कर चुके हैं। अपनी फिल्म 'मानसून शूटआउट' के वर्ल्ड प्रीमियर के दस साल पहले की तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने ट्वीट किया।
मीडिया में फैली गलत जानकारी को सही करने के लिए विजय वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी साल 2013 के कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से एक तस्वीर साझा की। अपनी तस्वीर साझा करते हुए, विजय वर्मा ने लिखा, 'यह मेरा पहली बार नहीं है। मैंने साल 2013 में फिल्म मानसून शूटआउट के साथ कान में डेब्यू किया था। मैं एक दशक के बाद वापस कान के रेड कार्पेट पर चलने जा रहा हूं।' आपको बता दें, 'मानसून शूटआउट' अमित कुमार द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। विजय वर्मा के अलावा, फिल्म में गीतांजलि थापा, श्रीजिता डे, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तनिष्ठा चटर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विजय वर्मा इस समय क्राइम ड्रामा सीरीज 'दाहाड़' में सीरियल किलर आनंद स्वर्णकार के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस किरदार में विजय अपने अभिनय के लिए फैंस की खूब तारीफें लूट रहे हैं। रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा बनाए गए प्राइम वीडियो शो में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
सारा अली खान और विक्की कौशल ने की ऑटो की सवारी, ढोल नगाड़े संग किया डांस....
16 May, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। मंगलवार को इस फ्रेश जोड़ी की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद फैंस की फिल्म देखने की इच्छा बढ़ गई है। वहीं, मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए शानदार इवेंट रखा गया, जिसमें सारा और विक्की की एनर्जी देखने लायक थी।
कार की जगह की ऑटो की सवारी
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी फिल्म को प्रमोट करने का नायाब तरीका निकालते रहते हैं। कोई सिर्फ सोशल मीडिया पर जानकारी देता है, तो कोई हुलिया बदलकर लोगों के बीच बैठ जाता है। सारा अली खान और विक्की कौशल ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए सरल और डाउन टू अर्थ अप्रोच अपनाया। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के लिए सारा और विक्की लग्जरी गाड़ी से नहीं, बल्कि ऑटो की सवारी कर वेन्यू पहुंचे।
ढोल नगाड़े संग किया डांस
सारा अली खान और विक्की कौशल ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वेन्यू में धमाकेदार स्टाइल में एंट्री ली। उन्होंने ऑटो के गेट पर खड़े होकर पोज दिए। यहां तक कि ढोल और नगाड़ों की ताल पर डांस भी किया। फैंस को दोनों का यह नायाब तरीका काफी पसंद आया।
कपिल और सौम्या की है लव स्टोरी
फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, जबकि दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है। मूवी की स्टोरी इंदौर के दो प्रेमियों (कपिल और सौम्या) पर आधारित है, जिन्हें कॉलेज के दिनों में एक दूसरे से प्यार हो गया। शादी से पहले तक इनकी लव स्टोरी काफी हैपनिंग होती है। मगर शादी के बाद रोमांस लड़ाई-झगड़े में तब्दील हो जाती है।
विरोध के बीच लव जिहाद और धर्मांतरण पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' का जलवा कायम
15 May, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लव जिहाद और धर्मांतरण पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' दिन प्रतिदिन अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। शनिवार की तरह फिल्म को रविवार का भी पूरा फायदा मिला, या फिर यूं कहें कि कुछ ज्यादा ही बेनिफिट मिला। हर दिन बेहतरीन कमाई करने के साथ ही यह फिल्म साबित कर रही है कि कंटेंट ही किंग है।
अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 8 करोड़ 3 लाख रहा। फिल्म ने ठीकठाक ओपनिंग ली, जिसके बाद कुछ ही दिनों में मूवी ने 100 करोड़ पार कर लिया। आइये जानते हैं कि 10वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ कमा लिए।
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' को लेकर देश के कुछ राज्यों में विरोध है। बावजूद इसके फिल्म सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने सातवें दिन यानी कि एक हफ्ते तक 8.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने और भी ज्यादा कमाई की। दूसरे हफ्ते की ओपनिंग में यानी कि शुक्रवार को फिल्म ने 12 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 19.5 करोड़ कमाए, और रविवार को आंकड़ा बढ़ ही गया।
फिल्म ने रविवार यानी कि 10वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ हो गया है। वहीं, 12 मई को इस फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया गया, जहां ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली। पहले ही दिन फिल्म ने 44 लाख का बिजनेस कर लिया।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा को एक फैन ने ट्वीट कर अच्छी फिल्म के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि उसने यह फिल्म यूएसए में देखी है, और उसे यह मूवी काफी पसंद आई। इस ट्वीट पर अदा ने उन्हें थैंक्यू कहा है।
ट्रैफिक से बचने के लिए अमिताभ बच्चन ने अनजान शख्स से ली लिफ्ट
15 May, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। वह 80 साल की उम्र हो जाने के बाद भी एकदम युवाओं की तरह काम करते नजर आते हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को नई जानकारी देते रहते हैं। इसके अलावा बिग बी लोगों का मनोरंजन करना भी नहीं भूलते हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ दिलचस्प चीजें साझा करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो कि फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
सदी के महानायक की सादगी और शालीनता किसी से छिपी नहीं है। वह अक्सर इन चीजों का परिचय देते हुए दिख जाते हैं। अमिताभ बच्चन वक्त के भी बहुत पाबंद हैं और हमेशा अनुशासन में रहना पसंद करते हैं। बिग बी की कोशिश होती है कि वो सेट पर लेट न पहुंचें। इसी क्रम में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे सभी लोग उनके इस कदम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म्स को पूरा करने में लगे हुए हैं। उनको फिल्म के सेट पर समय से पहुंचना था लेकिन मुंबई के ट्रैफिक के कारण ऐसा हो नहीं पा रहा था तो अभिनेता ने एक अंजान शख्स से बाइक पर लिफ्ट ले ली। बिग बी जाकर उस शख्स की बाइक पर बैठ गए। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस अभिनेता के डेडिकेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा ने रोमांटिक अंदाज में राघव के लिए गाया सॉन्ग.....
14 May, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शनिवार रात को आखिरकार सगाई हो गई है। इस सगाई के दौरान परिवार के कुछ खास लोग, दोस्त मौजूद थे। इसके साथ ही परिणीति और राघव के इस बड़े दिन पर उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की थी। परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, कपल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में कपल एक दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं।
राघव ने किया परिणीति को किस
दरअसल, सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपल अपने खूबसूरत पलों को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के दौरान कपल मेहमानों के बीचोबीच खड़े हैं और तभी परिणीति माही मेनू छडयो ना गाना गाती हैं। इस दौरान उन्होंने राघव को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ था। एक्ट्रेस को गाना गाता देख, उनके मंगेतर राघव चड्ढा खुद को रोक नहीं पाते हैं और उन्हें वह प्यार से गाल पर किस करते हैं। उसके बाद वह परिणीति को अपनी बाहों में भर लेते हैं।
यूजर्स ने दी बधाई
कपल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर, आशीर्वाद। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- राघव थोड़ा थोड़ा शर्मा रहे हैं। वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया- इस वीडियो को बार बार देख रहा हूं, यह वाकई में बहुत प्यारा है।
सगाई में 150 मेहमानों ने की शिरकत
आपको बता दें कि परिणीति और राघव की सगाई सेंट्रल दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई है। इस दौरान राजनीति से जुड़े कई लोग भी वहां पर मौजूद थे। इसके साथ ही सगाई में लगभग 150 मेहमानों ने शिरकत की थी। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं। हालांकि परिणीति के जीजा निक जोनस बिजी शेड्यूल के चलते नहीं पहुंच पाए थे। वहीं, सगाई के बाद एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में कपल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
सगाई के बाद परिणीति राघव के रिश्ते पर लगी मुहर
आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त पहले कपल को पहली बार मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट के लिए देखा गया था। इसे बाद कई बार दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। साथ ही बीते दिनों दोनों को आईपीएल के मैच के दौरान भी एक साथ देखा गया था। हालांकि इसके बाद भी दोनों ने अपने रिश्तो को लेकर कुछ भी नहीं कहा था, जिसके चलते अफवाहें लगातार बढ़ती रही थीं। वहीं, शनिवार को सगाई होने के बाद उनके रिश्ते पर मुहर लग गई है।
ओटीटी पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को टक्कर देने आ रही यह फिल्म....
14 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है,जिसमे पलक तिवारी, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला जैसे कलाकार नजर आए थे। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब दर्शक इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सलमान खान की यह फिल्म ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही फैंस को अजय देवगन की फिल्म भोला का भी बेसब्री से इंतजार है। भोला भी जल्द ही ओटीटी पर दस्त देने जा रही है। आइये जानें पूरी डिटेल्स।
किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि सलमान की इस फिल्म ने भी हमेशा की तरह 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह एक्शन, ड्रामा फिल्म ओटीटी पर नजर आएगी। किसी का भाई किसी की जान 26 मई को जी5 पर रिलीज होगी। इसके बाद अब सलमान खान के फैंस फिल्म का ओटीटी पर मजा ले सकेंगे।
भोला
वहीं, अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला भी ओटीटी पर नजर आने वाली है। यह फिल्म भी 26 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में दर्शकों को जमकर एक्शन देखने को मिलेगा।
दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाईं कमाल
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। सलमान खान और अजय देवगन की तरह दर्शकों को भी इनकी फिल्मों से काफी उम्मीदें थी। हालांकि किसी का भाई किसी की जान और भोला ने कुछ खास इंप्रेस नहीं किया। अब देखना है कि इन फिल्मों को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
सोनाक्षी ने 'दबंग' से लेकर 'दहाड़' तक अपने करियर एक्सपीरियंस को किया साझा....
14 May, 2023 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रीमा कागती के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'दहाड़' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस सीरीज को फैंस और दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'दहाड़' एक आठ एपिसोड का क्राइम ड्रामा है। इस सीरीज के साथ सोनाक्षी ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। अपने फिल्मों से लेकर सीरीज तक के सफर पर अब सोनाक्षी खुलकर बात करती नजर आई हैं।
वेब सीरीज 'दहाड़' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सोहम शाह, गुलशन देवैया और विजय वर्मा जैसे सितारे लीड रोल में हैं। सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के किरदार के साथ सोनाक्षी ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। वहीं, लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस 'दबंग' से लेकर 'दहाड़' तक के अपने करियर एक्सपीरियंस को साझा करती नजर आई हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है, 'दबंग में अपनी शुरुआत के 13 साल बाद, जहां मैंने एक पुलिस-पत्नी की भूमिका निभाई, मुझे अपने ओटीटी डेब्यू ‘दहाड़’ के साथ एक पुलिस वाले का किरदार निभाने का अवसर मिला। मेरा मानना है कि मैं इस भूमिका को निभाने के लिए पैदा हुई थी, और यह मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक था। अंजलि भाटी, एक किरदार, जिसे दर्शकों और प्रशंसकों से इतना प्यार मिला है। अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय है।'
सोनाक्षी ने अपने किरदार पर बात करते हुए आगे कहा, 'वह उन महिलाओं की तरह हैं जिनसे हम हर दिन मिलते हैं, जो घर और काम को बखूबी बैलेंस करती है। स्क्रिप्ट के लिए हां कहने में मुझे एक घंटे से भी कम समय लगा, और आज मैं इस फैसले के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि हर किरदार इतनी करुणा और प्रामाणिकता के साथ लिखा गया है कि वे हमारे दर्शकों के साथ प्रतिध्वनित होते हैं। शक्तिशाली पात्रों का समय- मजबूत, बोल्ड और कार्रवाई के लिए तैयार है, खासकर अगर वे महिलाएं हैं।'
सोनाक्षी सिन्हा स्टारर वेब सीरीज 'दहाड़' रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय के जरिए निर्देशित है। इसका निर्माण एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के जरिए किया गया है। सीरीज के निर्माता फरहान अख्तर, जोया अख्तर, रीमा कागती और रितेश सिधवानी हैं।
परिणीति और राघव की सगाई समारोह में प्रियंका चोपड़ा ग्रीन साड़ी में आई नजर, वायरल हुई तस्वीरें....
14 May, 2023 10:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की समारोह में भाग लेने पहुंची हैं। इसमें परिवार के लोगों के अलावा कई नेताओं ने भी भाग लिया है। यह सगाई समारोह नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ है। परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा भी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची है। वह रेड कारपेट पर नजर आई।
प्रियंका चोपड़ा ग्रीन साड़ी में आई नजर
प्रियंका चोपड़ा ने इस अवसर पर हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी। उन्होंने ब्लाउज भी पहन रखा था। वह अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और परिणीति के पिता पवन चोपड़ा के साथ पोज करती नजर आई। सगाई समारोह शाम 5:00 बजे शुरू हुआ। यह सिख परंपरा के अनुसार हुआ। इसमें सुखमणि साहिब के पाठ के बाद 6:00 बजे अरदास किया गया है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। दोनों कॉलेज में भी साथ थे। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया और सगाई करने की जानकारी दी। अब दोनों ने विधिवत सगाई कर ली है और दोनों की आधिकारिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। कई लोगों ने उन्हें सगाई के लिए शुभकामनाएं भी दी है।
प्रियंका चोपड़ा जल्द जी ले जरा में आएंगी नजर
प्रियंका चोपड़ा जल्द जी ले जरा में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की अहम भूमिका होगी। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। उनकी हाल ही में, वेब सीरीज सिटाडेल रिलीज हुई है।
अमेरिका, कनाडा के 200 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी'.....
14 May, 2023 10:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका और कनाडा के 200 से अधिक सिनेमाघरों में विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हो गई है। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा है कि यह फिल्म एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है। सेन ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में भारतीय व अमेरिकी पत्रकारों से कहा, देश केरल राज्य में लंबे समय से जारी समस्या को अनदेखा कर रहा था।
‘द केरल स्टोरी’ एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है, एक ऐसा आंदोलन है जिसे दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ानी चाहिए। निर्माता विपुल शाह ने कहा, फिल्म में जो दिखाया गया है, उसे लोगों से छिपाया गया था और इसे बताया जाना चाहिए था।
इस्लाम कुबूलने वाली तीन लड़कियों की है कहानी
निर्माता विपुल शाह ने कहा, हमने दुनिया भर में इस बारे में चर्चा शुरू करने के लिए फिल्म बनाई। फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी बताई गई है जो कथित तौर पर इस्लाम धर्म कबूल करके आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। भाजपा सहित हिंदू दक्षिणपंथियों ने इस फिल्म का समर्थन किया है। तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने फिल्म का बहिष्कार किया है।
परिणीति और राघव चड्ढा सगाई के बाद पहली बार आए मीडिया के सामने, दिया कपल पोज....
14 May, 2023 10:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने शनिवार शाम दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली। मैचिंग आउटफिट में ये कपल एक साथ परफेक्ट लग रहा था। सगाई की खबरों पर अब तक चुप्पी साधने वाला ये जोड़ा फंक्शन के बाद बाहर मीडिया के सामने आया है। दोनों ने काफी रोमांटिक पोज भी दिए। परिणीति और राघव की सगाई के बाद मीडिया वालों में मिठाई भी बांटी गई।
मीडिया के सामने परिणीति-राघव ने किया पोज
इस दौरान परिणीति ने पेस्टल कलर का कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए मैचिंग लेस दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जबकि राघव चड्ढा ने पवन सचदेव की अचकन पहनी थी। इस कपल ने एक जैसी पोस्ट शेयर कर इस बड़ी खबर की घोषणा की।
शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
परिणीति ने लिखा, "जिस चीज के लिए मैंने प्रार्थना की...मैंने हां कह दिया। वाहेगुरु जी मेहर करना...।" राघव चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, "सब कुछ मैंने प्रार्थना की.. उसने हां कह दिया। वाहेगुरु जी मेहर करना...।" परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा, जो शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचीं, उन्हें शाम को भी कार्यक्रम स्थल पर देखा गया। उन्होंने खुशी-खुशी वेन्यू पर खड़े पैपराजी को पोज भी दिए।
इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो, परिणीति चोपड़ा अगली बार 'चमकीला' और 'कैप्सूल गिल' में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार सूरज बड़जात्या की ऊंचाई में देखा गया था। परिणीति चोपड़ा कोड नेम: तिरंगा, द गर्ल ऑन द ट्रेन, साइना नेहवाल की बायोपिक, संदीप और पिंकी फरार, हंसी तो फंसी, केसरी, शुद्ध देसी रोमांस और इश्कजादे जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
साल 2011 में की थी करियार की शुरुआत
परिणीति चोपड़ा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2011 की रोमांटिक कॉमेडी लेडीज वर्सेस रिकी बहल, को-स्टार अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह से की। तो वहीं राघव आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। जब वो राजनीति में आए हैं, उन्हें पॉलिटिक्स का मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता था।