मनोरंजन (ऑर्काइव)
सलमान खान के फैन ने एयरपोर्ट पर तोडा सुरक्षा का घेरा देखते रहे बॉडीगार्ड शेर....
25 May, 2023 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान पिछले काफी समय से उनको लगातार मिल रही धमकियों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इन धमकियों का ही नतीजा है कि सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अभिनेता जहां भी जाते हैं उनके साथ पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा के साथ ही ढेरों गार्ड्स रहते हैं। ऐसे में अगर कोई सलमान के पास आने की जरा भी कोशिश करता है, शेरा उसका बुरा हाल कर देते हैं। लेकिन हाल ही में एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ कि शेरा भी देखते रह गए और सलमान का एक छोटा फैन सिक्योरिटी को तोड़ता हुआ उनके पास चला गया। इसके बाद शेरा का क्या रिएक्शन था और आगे क्या हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान अपने नए लुक के चलते फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर अपने लेटेस्ट लुक में स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर उनके साथ बहुत सारे सिक्योरिटी गार्ड्स थे, जो उन्हें कड़ी सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। लेकिन जैसे ही अभिनेता आगे बढ़े, वैसे ही सलमान खान का एक छोटा सा फैन उनके पास दौड़ते हुए गया। इस बच्चे ने ऐसी दौड़ लगाई कि सभी देखते रह गए। वह जैसे ही सलमान खान के पास पहुंचा, वैसे ही उसने अभिनेता को कसकर गले लगा लिया। सलमान खान अपने फैन का प्यार देखकर बेहद खुश दिखे। अभिनेता के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी, जो इस पल को और भी खास बना रही थी। विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में जिस चीज ने सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा वह एक छोटे से बच्चे के प्रति सलमान खान का रिएक्शन था, जिसने सबका दिल छू लिया। वीडियो में अभिनेता को एक बच्चे के साथ हाथ मिलाने के लिए रुकते हुए देखा गया। बच्चा उन्हें देखते ही गले मिलने के लिए दौड़ा और अभिनेता ने उसे प्यार से गले लगाया। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को अभिनेता के पीछे खड़े होकर बच्चे को देखते हुए देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स को सलमान खान का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। नेटिजंस लगातार कमेंट कर अभिनेता की प्रशंसा कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, अंदर और बाहर दोनों से कितने खूबसूरत इंसान हैं।' दूसरे ने लिखा, 'शानदार सलमान खान.. क्या आदमी है, कमाल है। उनकी शैली और दिल बहुत अच्छा है।' एक अन्य ने लिखा, 'मिस्टर हैंडसम खान बहुत दयालु हैं।' एक अन्य फैन ने कमेंट किया, 'तुम्हारा यह अंदाज हमें बुहत पसंद है।'
सलमान खान
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते देखा गया था। अभिनेता अगली बार फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई देंगे, जिसमें इमरान हाशमी और कटरीना कैफ भी हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेता का एक विशेष एक्शन सीक्वेंस भी है। एक्शन थ्रिलर फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी....
24 May, 2023 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने फिल्म हो या राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई है। सुनील दत्त के जीवन में काफी संघर्ष रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत और लगन से सफलता के झंडे लहराए गए। सुनील दत्त की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सुनील और नरगिस की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी की कहानी से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी...क्या आप जानते हैं सुनील से पहले राज कपूर से बढ़ी थीं नरगिस की नजदीकियां? सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी की चर्चा आज भी बी-टाउन में खूब होती हैं, लेकिन आपको बता दें कि सुनील से पहले नरगिस का नाम राज कपूर के साथ खूब चर्चा में रहा है। दोनों की नजदीकियों की खबरें उस वक्त खूब सुर्खियों में रहीं थीं। नरगिस ने बरसात, आवारा, दीदार, जैसी कई हिट फिल्मों में राज कपूर के साथ काम किया है। नरगिस ने राज कपूर के साथ 16 फिल्में की और ज्यादातर फिल्में सफल साबित हुईं थीं। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और उन्हें प्यार हो गया था। लेखिका मधु जैन की किताब "द कपूर्स" के मुताबिक, दोनों ने शादी करने का मन भी बना लिया था, लेकिन शादीशुदा राज कपूर के साथ अपनी पत्नी कृष्णा से तलाक आसान नहीं था और दोनों के रिश्ते का अंत हो गया।
जानें नरगिस की जिंदगी में कैसे हुई थी सुनील दत्त की एंट्री
राज कपूर से रिश्ता खत्म होने के बाद नरगिस काफी टूट गई थीं। इसके बाद उनकी जिंदगी में सुनील दत्त की एंट्री हुई। सुनील दत्त और नरगिस की पहली मुलाकात एक रेडियो स्टेशन में काम करने के दौरान हुई थी। इस रेडियो स्टेशन में सुनील काम करते थे और उन्हें नरगिस का इंटरव्यू लेना था। इसके बाद दोनों की दूसरी मुलाकात फिल्म "दो बीघा" के सेट पर मिले थे। उस वक्त नरगिस इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी थीं और सुनील काम की तलाश कर रहे थे। हालांकि, इस वक्त दोनों के बीच कोई खास दोस्ती नहीं हुई थी। इसके बाद साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म मदर इंडिया ने नरगिस और सुनील दत्त ने एक साथ काम किया था।
नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे सुनील
नरगिस ने राज कपूर से अलग होने के बाद फिल्म मदर इंडिया साइन की थी। फिल्म के सेट पर जहां, नरगिस और सुनील दत्त के बीच दोस्ती बढ़ रही थी। वहीं, सुनील पहले से ही नरगिस को काफी पसंद करते थे। इसी सेट पर एक हादसा हुआ, जिसने दोनों को करीब ला दिया था। बता दे कि फिल्म के सेट पर आग लग गई थी और नरगिस इसमें फंस गई थीं। ऐसे में नरगिस को बचाने के लिए सुनील इस आग में बिना अपनी जान की परवाह किए कूद गए थे। इस दौरान एक्ट्रेस तो बच गईं थीं, लेकिन सुनील खुद झुलस गए थे। इस एक घटना ने ही दोनों की जिंदगी को बदल दिया था। इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली।
शाहिद कपूर ने मचाया बवाल, फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज....
24 May, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर की एक्शन और खतरों से भरपूर फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहिद कपूर का जबरदस्त एक्शन अवतार भी नजर आ रहा है। किलिंग मशीन बन शाहिद कपूर जबरदस्त तरीके से वार करते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने शुरू की 'फाइटर' के इमोशनल सीन की शूटिंग....
24 May, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इन दिनों आगामी फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही दोनों इस फिल्म के एक इमोशनल सीन की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में करने वाले हैं। शूटिंग से कोई सीन लीक न हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कोई सीन बाहर न आए, इसके लिए शूटिंग कम से कम क्रू के बीच की जाएगी, कम रखे गए हैं क्रू सदस्य खबरों की मानें तो सिद्धार्थ आनंद, ऋतिक और दीपिका के इमोशनल सीन की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। चांदीवली में सोमवार से दोनों सितारों की शूटिंग शुरू हो गई है। यह सीन फिल्म के एक अहम मोड़ पर हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद ने सेट पर न्यूनतम क्रू मेंबर रखे हैं। हालांकि, इस दौरान करीब 20 से 30 अतिरिक्त क्रू मेंबर को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
विदेश में होगी शूटिंग
मुंबई में शूटिंग जून के मध्य तक हो जाएगी। इसके बाद टीम जुलाई में इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग के लिए रवाना होगी। विदेश में फिल्म के दो गानों की शूटिंग की जाएगी और इसके अलावा एक एक्शन क्लाइमेक्स भी शूट होगा। 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के किरदार शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के देश के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
अगले साल होगी रिलीज
फिल्म में दीपिका पादुकोण भी फाइटर पायलट के रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म फाइटर में पहली बार सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में आई गिरावट, 200 करोड़ क्लब के बाद थमी रफ्तार....
24 May, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस को लेकर खबरों में छाई हुई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही छप्परफाड़ कमाई की और कुछ ही दिनों में 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली है, लेकिन अब पहली बार फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।
क्या प्रॉफिट निकाल पाई फिल्म?
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरल स्टोरी को अपनी कहानी के कारण काफी विवाद झेलना पड़ा। यहां तक कि कुछ राज्यों में फिल्म की रिलीज भी रोक दी गई। फिर भी दे केरल स्टोरी शानदार बिजनेस कर ले गई। कम बजट में बनी अदा शर्मा की इस फिल्म ने रिलीज के चंद दिनों में अपनी लागत निकाल ली और अब सिर्फ प्रॉफिट कमाती जा रही है।
क्या गिरा फिल्म का कलेक्शन?
द केरल स्टोरी ने बीते दिन 23 मई को 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारी। इसके साथ ही फिल्म के कलेक्शन में एक और माइल स्टोन जुड़ गया। हालांकि, मंगलवार को फिल्म के बिजनेस में कुछ गिरावट आई।
वर्क डेज में कैसी है द केरल स्टोरी की हालत?
बॉक्स ऑफिस पर वर्क डेज में ज्यादातर फिल्मों को ठीक-ठाक कमाई करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसा ही हाल द केरल स्टोरी का भी रहा। 23 मई को फिल्म ने रिलीज के बाद पहली बार अब तक की सबसे कम कमाई की है।
फिल्म ने वीकेंड में कमाए कितने करोड़?
द केरल स्टोरी के तीसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार (19 मई) को 6.60 करोड़, शनिवार (20 मई) को 9.15 करोड़ और रविवार (21 मई) को 11.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
कैसे पहुंची 200 करोड़ क्लब में?
मंडे टेस्ट में द केरल स्टोरी के कलेक्शन में कुछ गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने फिर भी 4.50 करोड़ के साथ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।
प्रियंका चोपड़ा ने निर्देशक को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा....
24 May, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड से निलकर हॉलीवुड में अपने पैर पसार चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री जहां पिछले काफी दिनों से अपने प्रोफेशनल फ्रंट के चलते चर्चा में बनी हुई थीं, वहीं इसके साथ ही वह लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुलासे कर रही हैं। बॉलीवुड में गैंग कलचर को लेकर बड़े बयान देने के बाद अब एक बार फिर 'देसी गर्ल' ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सबका दिमाग खराब कर दिया है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि एक निर्देशक की हरकत से उन्हें इतना अपमानित महसूस हुआ था कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक बार अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है। पुराने दौर को याद करते हुए अभिनेत्री ने दावा किया है कि जब वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर रही थीं, तो एक बार एक निर्देशक ने उन्हें फिल्म के सेट पर असहज महसूस कराया था। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि निर्देशक की हरकत से उन्हें इतना अपमानित महसूस हुआ कि उन्होंने फिल्म से ही किनारा कर लिया था।
प्रियंका चोपड़ा के अनुसार, एक स्ट्राइपिंग सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक उनका 'अंडरवियर' देखना चाहता था। अभिनेत्री ने एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभानी थी जो अंडरकवर हो जाता है। वह बोलीं, 'यह 2002 या 2003 की बात हो सकती है ... मैं अंडरकवर हूं, मैं लड़के को बहका रही थी - जाहिर है कि जब वे अंडरकवर होते हैं तो लड़कियां यही करती हैं। लेकिन मैं उस लड़के को बहला-फुसला रही हूं और आपको कपड़ा उतारना होगा। मैं चादर से ढकना चाहती थीं, लेकिन फिल्म निर्माता ने कहा, नहीं, मुझे अंडरवियर देखना है। वरना कोई इस फिल्म को देखने क्यों आएगा?' प्रियंका ने आगे कहा, 'उसने मुझसे यह नहीं कहा। उसने इसे मेरे सामने स्टाइलिस्ट से कहा। यह इतना अपमानजनक क्षण था। मैं यह सोच रही थी कि मुझे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बाहर मैं और कुछ नहीं हूं, मेरा टैलेंट महत्वपूर्ण नहीं है, मैं जो योगदान देती हूं वह महत्वपूर्ण नहीं है। दो दिन बाद, मैंने फिल्म छोड़ दी। मैं उस निर्देशक को हर दिन नहीं देख सकती थी।' प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री में लोगों ने उन्हें एक कोने में धकेल दिया था, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। प्रियंका ने यह भी खुलासा किया था कि वह वहां की राजनीति से थक गई थीं। अभिनेत्री बोलीं, 'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है इसलिए मैं यह कहने जा रही हूं क्योंकि आप मुझे सुरक्षित महसूस कराएंगे। मुझे बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मैं खेल, खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई थीं और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।'
पिछले कुछ दिनों से हो रही घटना, किसी का एक्सीडेंट तो किसी का घर में मिला शव....
24 May, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पिछले कुछ दिनों से बहुत बुरे दौर से गुजर रही है...न जाने इसे किसकी नजर लग गई है। पिछले 4 दिनों में इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स की मौत की खबर सामने आ रही है। हाल ही में जहां टीवी स्टार आदित्य सिंह राजपूत के गम से फैंस उबर नहीं पाए थे कि बुधवार की सुबह एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। टीवी इंडस्ट्री के दो मशहूर सितारें वैभवी उपाध्याय और नितेश पांडे का निधन हो गया। वैभवी उपाध्याय ने महज 32 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। तो वहीं 51 साल की उम्र में नितेश ये दुनिया छोड़ गए। पिछले चार दिनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मशहूर सितारों को खोया है। आइए बताते है आपको किस किस ने पिछले 4 दिनों से दुनिया को कहा अलविदा।
कैसे हुई वैभवी उपाध्याय की मौत ?
साराभाई वर्सेज साराभाई में जैस्मिन का रोल प्ले करने वाली फेमस वैभवी उपाध्याय का मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कार एक्सीडेंट हुआ, जिसकी चलते उनकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, 'चंडीगढ़ के करीब उनका एक्सिडेंट हुआ था और फैमिली बॉडी लेकर मुंबई पहुंच रही है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह कार में अपने मंगेतर के साथ थीं जब सड़क पर एक टर्न के दौरान कार खाई में फिसल गई।
कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ नितेश का निधन
वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर से सबको हैरान कर दिया तो वहीं कुछ ही घंटों बाद दिग्गज एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है।
घर में मिला था आदित्य सिंह राजपूत का शव
सोमवार 22 मई की सुबह स्प्लिट्सविला फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। एक्टर अपने अंधेरी स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। आदित्य को संदिग्ध परिस्थितियों में उनके बाथरूम में जमीन पर गिरा हुआ था। मंगलवार को एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में किया गया था।
कैसे हुआ था सुचंद्रा दासगुप्ता का एक्सीडेंट ?
रविवार 21 मई को बंगाल इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की मौत की खबर सामने आई थी। 29 साल की सुचंद्रा दासगुप्ता की जान एक बाइक एक्सीडेंट में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुचंद्रा शूटिंग से घर लौट रही थी। उन्होंने घर आने के लिए ड्राइविंग ऐप से बाइक बुक की थी। वह रास्ते में थीं, उनकी बाइक के सामने अचानक एक साइकिल वाला आ गया, तभी ड्राइवर ने ब्रेक मारी। तभी एक्ट्रेस उछलकर दूर जा गिरी, तभी पास से गुजर रही लोरी जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भयानक एक्सीडेंट में सुचंद्रा दासगुप्ता की जान चली गई।
लंबे वक्त से बीमार थे एक्टर सरथ
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सरथ बाबू भी इस दुनिया में नहीं रहे। तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके सरथ बाबू ने सोमवार को 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सरथ बाबू लंबे समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे और उनकी हालत भी गंभीर थी।
बाथरूम में फिसलने से हुई थोटकुरा की मौत
तेलुगु इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी राज-कोटी के राज यानी थोटकुरा सोमराजू का निधन हो गया था। रविवार को बाथरूम में फिसलने की वजह से राज का निधन हो गया था। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के लिए गानों को कंपोज किया था। थोटकुरा के इस तरह जाने पर साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर साई राजेश तक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया था।
प्रियंका चोपड़ा के इस को-स्टार ने लंबे समय बाद की एक्टिंग में वापसी....
23 May, 2023 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री भले ही आउटसाइडर्स के मुकाबले आसानी से हो जाती है, लेकिन वह दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं, इसका निर्णय सिर्फ और सिर्फ ऑडियंस के हाथों में होता है। इंडस्ट्री में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान सहित कई अभिनेत्रियों ने जहां अपनी एक जगह बनाई, तो वहीं कई ऐसे एक्टर्स भी आए, जो कब आए और कब स्क्रीन से गायब हो गए, किसी को पता ही नहीं चला। इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं निर्माता हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा, जिनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। अब एक लंबे समय बाद एक बार फिर से वह स्क्रीन पर लौटे हैं। एक्टर ने हाल ही में बताया कि उन्होंने आखिर इतना लंबा ब्रेक क्यों किया।
हरमन बावेजा ने एक्टिंग से लिया था लंबा ब्रेक
हरमन बावेजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म 'लव स्टोरी 2050' और 'विक्ट्री' से की थी। इसके बाद वह प्रियंका चोपड़ा संग साल 2009 में व्हाट्स योर राशि और में नजर आए। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से मूव करके बतौर प्रोड्यूसर काम किया। उनकी फिल्म 'इट्स माय लाइफ' को 10 साल की देरी के साल 2020 में जी सिनेमा पर रिलीज किया गया था। अब वह जल्द ही टीवी सीरीज स्कूप से एक्टिंग की दुनिया में अपनी दमदार वापसी करने के लिए कमर कस चुके हैं। हाल ही में एक्टर ने बताया कि आखिर वह इतने समय तक स्क्रीन से दूर क्यों थे। इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मुझे नहीं लगता इसका स्क्रिप्ट से कुछ लेना देना है"।
आपको निजी तौर पर हर्ट करने लगती हैं चीजें- हरमन बावेजा
हरमन बावेजा ने कहा, "मेरे लिए ऐसा है कि मैंने कुछ फिल्में की। जिसके बाद बहुत ज्यादा क्रिटिसिज्म आया, जोकि अकारण था। लोगों ने क्रिटिसाइज किया, वो ठीक है। मैंने क्रिटिसिज्म का स्वागत करता हूं, क्योंकि जब मैं कुछ देखता हूं, तो उसमें मैं अपना समय और पैसा देता हूं। मुझे कोई चीज पसंद है या नापसंद मैं अपनी बात कह सकता हूं और वह बातें वहीं खत्म हो जानी चाहिए, लेकिन जब वो वहां नहीं खत्म होती और लगातार वह निजी तौर पर आपका दिल दुखाती हैं, तो आपको सच में ये सोचना चाहिए कि आपको ये चाहिए, या फिर आपके दिमाग की शांति निजी तौर पर ज्यादा महत्वपूर्ण है"।
मैं खुद से ज्यादा प्यार करता हूं- हरमन बावेजा
हरमन बावेजा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं अपने काम से प्यार करता हूं, लेकिन लोगों की नजरों में खुद को एक सब्जेक्ट बनने और उनकी खरी-खोटी सुनने से ज्यादा मैं खुद से प्यार करता हूं। मुझे ये कभी समझ भी नहीं आया था और ना ही मैं समझना चाहता हूं, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं"। हंसल मेहता की टीवी सीरीज नेटफ्लिक्स पर 2 जून को रिलीज होगी। आपको बता दें कि हरमन बावेजा जब इंडस्ट्री में आए थे, तो उनके फेस और डांस की तुलना अक्सर ऋतिक रोशन से होती थी।
केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार, देहरादून में कर रहे फिल्म की शूटिंग....
23 May, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को घूमने का बहुत शोक है। वह जब भी अपनी फिल्म्स की शूटिंग के फ्री होते हैं तो परिवार या फिर अकेले ही घूमने निकल जाते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक्टर इन दिनों उत्तराखंड में है। मंगलवार सुबह अक्षय ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है।
केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार
मंगलवार सुबह-सुबह अक्षय कुमार पुलिस सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने दर्शन कर बाबा केदार की पूजा अर्चना की। इस वीडियो में देख सकते है। मंदिर बाहर आने के बाद एक्टर ने 'जय भोलेनाथ' के जयकारे भी लगाए। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है। एक्टर के आस-पास कड़ी सुरक्षा की गई है। इस दौरान एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।
देहरादून में कर रहे है फिल्म की शूटिंग
खबरों के मुताबिक इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे थे। ऐसे में मंगलवार को वह हेलीपैड से केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि देहरादून के बाद एक्टर दो दिन के लिए रुड़की में भी शूटिंग के लिए रुकेंगे।
The Rule में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएगा ये सुपरस्टार ? जबरदस्त होगा किरदार....
23 May, 2023 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा-द राइज' अब फैंस को इसके सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन यानी कि 8 अप्रैल 2023 को 'पुष्पा-द रूल' का तीन मिनट का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके सामने आने के बाद से ही दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई थी। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई जानकारी सामने आ रही है। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का बड़ा एक्टर 'पुष्पा-द रूल' में जल्द ही एंट्री ले सकता है।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 में इस बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री?
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-द रूल' की रिलीज डेट भले ही अभी तक सामने नहीं आई हो, लेकिन फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर फैंस के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी सियासत.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-द रूल' में बॉलीवुड के सिंबा यानी कि रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार 'पुष्पा राज' को एक पुलिस ऑफिसर द्वारा फिल्म में इंट्रोड्यूज किया जाएगा और इस पुलिस ऑफिसर के किरदार को 'पुष्पा-द रूल' में रणवीर सिंह निभाएंगे। रणवीर सिंह का फिल्म में कितना बड़ा रोल होगा, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद दो सुपरस्टार्स को एक ही फ्रेम में देखने के लिए ऑडियंस काफी उत्सुक हो गई है।
एक्शन से भरपूर होगी 'पुष्पा-द रूल'
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-द रूल' में रणवीर सिंह के अलावा कई और बड़े सितारे कैमियो करते हुए नजर आ सकते हैं। फहद फासिल भी साउथ स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में कई एक्टर्स ने अपने सीन्स शूट किये हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा-द राइज, आर्या और आर्या 2 जैसी फिल्में कर चुके हैं। फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी देवी श्री प्रसाद के कंधों पर हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर से फैंस को एंटरटेन करेगी।
विराट कोहली का जादू देखकर, एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की आँखे हुई नम....
23 May, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्रिकेटर विराट कोहली का जादू फैंस सिर चढ़कर बोलता है। वह एक अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े लोगों को टक्कर देते हैं। सितारे भी विराट कोहली के बल्लेबाजी की सराहना करते नहीं थकते। हाल ही में चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हुए प्ले ऑफ रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस से छह विकट से हार गया, जिसकी वजह से RCB आईपीएल 2023 के फाइनल से बाहर हो गई। हालांकि, हार के बाद भी फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उनकी टीम का हौंसला बढ़ा रहे हैं। अब इस बीच शाकुंतलम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह विराट कोहली को आइडल बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध रही हैं।
सामंथा ने विराट कोहली को बताया आइडल
सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के चैट शो में पहुंची थीं। इसी शो में बातचीत के दौरान वह विराट कोहली के क्रिकेट को लेकर कमिटमेंट की तारीफ करते हुए नजर आईं। एक्ट्रेस ने कहा बताया कि विराट कोहली उनके लिए एक आइडल हैं, जो दूसरों को उनके फुट स्टेप फॉलो करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा जिस तरह से विराट कोहली अपने बुरे दौर से गुजरकर एक बार फिर से फॉर्म में आए, एक्ट्रेस ने उसकी भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "विराट कोहली प्रेरणादायक हैं, उनका डेडिकेशन और कमिटमेंट बहुत ही शानदार है, जो देखने में इंस्पायर करती है। अपने साहस और कड़ी मेहनत से उन्होंने बहुत लोगों की जिंदगी बदली है"।
विराट कोहली का फील्ड पर कमबैक देखकर रो पड़ी थीं एक्ट्रेस
सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी बातचीत में आगे कहा, "जब विराट कोहली ने लो फेज के बाद जब अपनी वापसी की थी, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे, उन्होंने उस दौर के बाद फील्ड पर अपने शानदार कमबैक से सेंचुरी मारी थी"। सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म की बात करें तो साउथ स्टार लास्ट 'शाकुंतलम' में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में असफल रही थी। वह जल्द ही वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' की हिंदी सीरीज में नजर आने वाली हैं।
क्या तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता होगा, एक्टर ने कह दी इतनी बड़ी बात....
23 May, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सेलिब्रिटीज के बीच अफेयर की खबरें चर्चा में छाई रहती हैं। कुछ समय से दो सितारों का नाम जोड़ा जा रहा है। ये हैं ग्लैमर वर्ल्ड के न्यूली रूमर्ड कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया काफी समय से चर्चा है कि तमन्ना और विजय एक-दूसरे के प्यार में हैं। अभी तक इस खबर पर मुहर दोनों ने लगाई तो नहीं है, लेकिन उनका साथ में अक्सर स्पॉट होना, ये गवाही देता है कि वाकई उनके बीच कुछ तो पक रहा है। खैर, अब एक्टर गुलशन देवैया ने उनके रिश्ते पर रिएक्शन दिया है।
तमन्ना-विजय के रिश्ते पर क्या बोले 'दहाड़' एक्टर?
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जो 'दहाड़' के ट्रेलर लॉन्च का था। वायरल वीडियो में गुलशन को अपने को-एक्टर विजय वर्मा को तमन्ना का नाम लेकर चिढ़ाते हुए देखा गया था। महज इसी वीडियो से फैंस उनके रिश्ते को कन्फर्म मान रहे थे। अब गुलशन ने इस बारे में बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में गुलशन ने कहा, "हां, मैंने तमन्ना का नाम लेकर मजाक किया था और ये वायरल हो गया था और इस चीज को उसने स्पोर्टिंगली लिया। हम दोस्त हैं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। मैं कभी भी उन्हें नीचे नहीं रखना चाहूंगा। मैं जानता हूं कि मैं उन्हें थोड़ा बहुत चिढ़ा सकता हूं। ये सीमा के अंदर सही भी है। रियलिटी में तो मैं उन्हें इससे ज्यादा चिढ़ाता हूं।"
क्या वाकई एक-दूसरे के प्यार में हैं तमन्ना-विजय?
गुलशन ने तमन्ना और विजय के रूमर्ड अफेयर पर भी कमेंट किया और इशारों-इशारों में उनके रिश्ते पर मुहर लगाई है। 'बधाई हो' एक्टर ने कहा, "मुझे कोई आइडिया नहीं है। मैं तो उनसे मिला तक नहीं। मैंने बस मीडिया रिपोर्ट्स में ये सब देखा और उनकी साथ में फोटोज देखी हैं और मजाक करना शुरू कर दिया। मेरे कन्फर्म करने की बजाय उनका चेहरा बहुत कुछ कहता है। कुछ तो है। क्या है ये नहीं पता। उन्हें देखकर लगता है कि उनकी के मिस्ट्री बहुत अच्छी है। मुझे यकीन है कि इसका कुछ मतलब है।"बता दें कि, गुलशन ने फिल्म 'दहाड़' में विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया है। ये फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज हुई थी। सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं।
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कांस में किया डेब्यू, ग्रीन गाउन में बिखेरा जलवा....
23 May, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी अपने कांस प्रीमियर को लेकर खबरों में बनी हुई है। अब फिल्म की एक्ट्रेस सनी लियोनी भी कांस पहुंच गई हैं और पहले दिन खूबसूरत ग्रीन गाउन में हुस्न का जलवा बिखेरा।
सनी का कांस लुक
सनी लियोनी ने फिल्म कैनेडी के साथ कांस में डेब्यू किया है। पहले दिन उन्होंने डिजाइनर मारिया कोखिया की ड्रेस पहनी। एक्ट्रेस इस ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही थीं। सनी लियोनी का गाउन वन साइड शोल्डर के साथ वेस्ट कट लिए हुए है। ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग हाई हील्स कैरी की और बालों को खुला रखते हुए सिंपल मेकअप किया।
सनी ने शेयर किया लुक
कांस से डेब्यू का लुक शेयर करते हुए सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में कहा, कैनेडी के लिए फेस्टिवल दी कांस में शानदार रहा पहला दिन। इलिया वनजाटो आपका शुक्रिया मुझे खूबसूरत महसूस कराने के लिए।
कैनेडी की स्टारकास्ट
कैनेडी की बात करें तो फिल्म में सनी लियोनी के साथ लीड रोल में राहुल भट्ट हैं। कैनेडी को कांस के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाया जाएगा। अनुराग कश्यप की कैनेडी भारत की तरफ से इकलौती फिल्म है, जिसे प्रीमियर के लिए चुना गया है।
अनुराग का वायरल इंटरव्यू
अनुराग कश्यप, कैनेडी के अलावा अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए थे, जो उन्होंने कांस 2023 के दौरान दिया। डायरेक्टर ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैनेडी के लिए उनकी पहली पसंद साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम थे।
चियान विक्रम थे पहली पसंद
अनुराग ने ये भी बताया कि उन्होंने चियान विक्रम को ध्यान में रखकर ही इस फिल्म को लिखा था, लेकिन जब उन्होंने फिल्म के लिए एक्टर को अप्रोच किया तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने फिल्म राहुल भट्ट को ऑफर कर की और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।
साउथ के दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
22 May, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। साउथ सिनेमा में गम का माहौल पसरा हुआ है। और कोई इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। सरथ अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। दर्शक भी उनकी फिल्म का खूब लुत्फ उठाते हैं, लेकिन अब यह सिलसिला और नहीं चल पाएगा क्योंकि अभिनेता हमारे बीच नहीं रहें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों सरथ की तबीयत काफी खराब चल रही थी, लेकिन उनकी बहन ने उनकी हेल्थ का अपडेट शेयर किया है। उन्होंने कहा 'सरथ बाबू के बारे में सोशल मीडिया पर सभी खबरें गलत आ रही हैं। सरथ बाबू थोड़ा ठीक हो गए हैं और रूम शिफ्ट कर दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि सरथ बाबू पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और जल्द ही मीडिया से मुखातिब होंगे। मेरा अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर किसी भी खबर पर विश्वास न करें'।
सरथ बाबू पिछले काफी दिनों से सेप्सिस की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके गुर्दे, फेफड़े सब फेल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। अभिनेता की यूं चले जाना सबको लिए गमगीन हो गया है। पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर साउथ सेलेब्स तक, सभी लोग अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फैंस को यह बात अब तक हजम नहीं हो पाई है और वह अभी तक इस बात पर विश्वास नहीं कर पाए हैं। आपको बता दें कि साल 1973 में उन्होंने तेलुगु फिल्म राम राज्यम से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही गई।
एक्ट्रेस नयनतारा ने चेन्नई में खरीदा पुराना थिएटर...
22 May, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री नयनतारा साउथ सिनेमा की सफलतम एक्ट्रेस में शुमार हैं। ‘नेट्रिकान’, ‘गॉडफादर’, ‘इरु मुगन’, ‘गोल्ड’, और ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकीं नयनतारा एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। नयनतारा के हाथ अब एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'गॉडफादर' एक्ट्रेस ने अब फिल्म थिएटर बिजनेस में एंट्री की है। इसके लिए उन्होंने चेन्नई में एक प्रॉपर्टी भी खरीदी है।
खरीदी 53 साल पुरानी बिल्डिंग
खबरों की मानें तो नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवन के साथ नॉर्थ चेन्नई में अपनी प्रोडक्शन कंपनी, राउडी पिक्चर्स के तहत अगस्तया थिएटर की पुरानी बिल्डिंग खरीदी है। अगस्त्य थिएटर देवी थिएटर ग्रुप का था और 1967 से नॉर्थ चेन्नई में फंक्शनल था। इस थिएटर ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एमजीआर, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत, कमल हासन, अजित कुमार और थलपति विजय जैसे तमाम सुपरस्टार्स की फिल्मों की स्क्रीनिंग की हैं। हालांकि, लगभग 53 सालों तक चलते रहने के बाद साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण यह बंद हो गया था। इस वजह से स्क्रीन थिएटर को काफी नुकसान हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा और उनके पति ने थिएटर को रेनोवेट करने और इसे टू स्क्रीन फैसिलिटी में बदलने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि दोनों स्क्रीन एक साथ एक हजार से ज्यादा लोगों को एकोमोडेट कर सकेंगी।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
बता दें कि नयनतारा इससे पहले भी कई बिजनेस चलाती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2021 में अपने बिजनेस पार्टनर और दोस्त के साथ एक स्किनकेयर कंपनी भी शुरू की थी। लिप बाम बनाने वाली कंपनी भारत में लिप बाम के लगभग 100 वेरिएंट वाली पहली कंपनी होने का दावा करती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने पति के साथ एक प्रोडक्शन हाउस की भी मालिक हैं और उन्होंने कुछ सफल फिल्मों का निर्माण भी किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा आखिरी बार तमिल फिल्म ‘कनेक्ट’ में नजर आई थीं। वह जल्द एटली की हिंदी फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी, जो 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।