मनोरंजन (ऑर्काइव)
रश्मिका मंदाना को इंडस्ट्री में पूरे हुए 7 साल, एक्ट्रेस ने कही अपने दिल की बात
31 Dec, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इंडस्ट्री में रश्मिका का 7 साल का सफर बहुत शानदार रहा। एक्ट्रेस ने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों से सिनेमा को नवाजा है और ये जर्नी अभी जारी है।
रश्मिका मंदाना को इंडस्ट्री में पूरे हुए 7 साल
30 दिसंबर 2023 को रश्मिका मंदाना को इंडस्ट्री में पूरे 7 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद कहते हुए अपने दिल की बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सात साल की जर्नी कैसी रही और इसमें उनके फैंस ने उनका कितना सपोर्ट किया है।
इमोशनल हुईं रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए इंडस्ट्री में सात साल पूरे होने पर अपनी फीलिंग्स बयां की है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, "7 साल। यह वाकई एक अच्छी जर्नी रही है। आपने मेरा सपोर्ट किया। आपने मेरे साथ धैर्य रखा। आपने मुझे आगे बढ़ते हुए देखा है, जो आज मैं बनी हूं और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद। एक साथ कई और खूबसूरत सालों के लिए चीयर्स। थैंक्यू। आई लव यू।"
रश्मिका मंदाना का करियर
रश्मिका मंदाना की पहली फिल्म किरिक पार्टी साल 2016 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। अपनी पहली ही फिल्म में रश्मिका ने सावी के किरदार में ऐसी जान फूंकी की कि लाखों दिलों की जान बन गईं। क्रिटिक्स से भी उन्हें खूब तारीफें मिलीं। उन्होंने बेस्ट डेब्यू का SIMA अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके बाद रश्मिका ने चमक, अंजनी पुत्र, और चलो जैसी कई फिल्मों में काम किया।
रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका मंदाना की फिल्म गीता गोविंदम (2018) ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई। साल 2021 में ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) में काम करने के बाद रश्मिका ने बॉलीवुड की ओर रुख किया और फिल्म गुडबाय से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में भी नजर आईं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एनिमल के साथ ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म अपने नाम की है।
हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टॉम विल्किंसन का निधन, 75 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
31 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल के अंत में फिल्मी दुनिया से एक बुरी सामने आ रही है। चार दशक से सिनेमा पर राज करने वाले अभिनेता थॉमस जेफ्री विल्किंसन उर्फ टॉम विल्किंसन अब नहीं रहे। बाफ्ता और गोल्डन ग्लोब जैसे अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके टॉम ने 30 दिसंबर 2023 को 75 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
टॉम विल्किंसन का अचानक निधन
फैमिली के एजेंट द्वारा जारी स्टेटमेंट के जरिए टॉम विल्किंसन के निधन की जानकारी दी है। स्टेटमेंट में कहा गया, "बड़े दुख के साथ टॉम विल्किंसन का परिवार यह घोषणा कर रहा है कि 30 दिसंबर को घर पर उनका अचानक निधन हो गया। उनकी पत्नी और परिवार उनके साथ थे।" हालांकि, टॉम के निधन के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
टॉम विल्किंसन के निधन से सदमे में हॉलीवुड
टॉम के निधन से हॉलीवुड को गहरा झटका लगा है। कई हॉलीवुड सेलेब्स ने टॉम के निधन पर दुख जताया है। डेड इन ए वीक में टॉम के साथ काम कर चुके एन्यूरिन बरनार्ड ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "टॉम विल्किंसन के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। उन्हें जानने और उनके साथ काम करते हुए मैंने बहुत अच्छा समय बिताया। हमारे शानदार लीजेंड्स में से एक, जिसे हम अलविदा कहते हैं। अभी के लिए अलविदा टॉम।"
एन्यूरिन के अलावा रिचर्ड रोपर, फिल्ममेकर स्कॉट डेरिकसन और गैरेट हेडलंड समेत कई सितारों ने शोक जताया है। गैरेट ने लिखा, "सबसे प्रिय टॉम विल्किंसन। दुखद दिन। बुरी खबर। मैं चाहता हूं कि हर कलाकार और इंसान को उसके दिल, आत्मा, करुणा और हास्य की गहराई का अनुभव मिले, जैसा कि मुझे हुआ। बर्डन में टॉम के साथ काम करना एक सम्मान की बात थी।"
टॉम विल्किंसन बनने वाले थे वकील
100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके टॉम विल्किंसन एक्टिंग फील्ड में आने से पहले वकालत की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ केन्ट से लॉ की पढ़ाई की, लेकिन वकील बनने की बजाय टॉम ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।
टॉम विल्किंसन की फिल्में
ब्रिटिश एक्टर टॉम विल्किंसन ने अपने करियर की शुरुआत Smuga cienia से की थी। उन्हें पहली बार पहचान फिल्म पार्कर से मिली। वह पेपर मास्क, प्रीस्ट, इन द नेम ऑफ द फादर, ए बिजनेस अफेयर, द घोस्ट एंड द डार्कनेस, इन द बेडरूम, ब्लैक नाइट, बैटमैन बिगिन्स, गुड पीपल, लिटिल ब्वॉय, डेनियल, द हैप्पी प्रिंस और द चॉइस जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार उन्हे टीवी सीरीज द फुल मोन्टी (2023) में देखा गया था।
टॉम विल्किंसन अवॉर्ड्स
टॉम ने अपने उम्दा अभिनय से कई नामी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्होंने द फुल मोन्टी के लिए बाफ्ता अवॉर्ड, इन द बेडरूम और माइकेल क्लैटन के लिए दो बार ऑस्कर में नॉमिनेशन, गोल्डन ग्लोब और एमी अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।
बात करें पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने एक्ट्रेस डायना हार्डकैसल से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं।
शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल
31 Dec, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान और विक्की कौशल की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन कर रही है। कॉमेडी, ड्रामा और सोशल मैसेज से सजी ये फिल्म लोगों को हंसाने के साथ ही सीख देने का प्रयास करती है। साल 2023 के अंत तक किंग खान की ये मूवी उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रही है।
'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
'डंकी' पांच दोस्तों की कहानी है, जो विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास वीजा नहीं है। ऐसे में वो आढ़े टेढ़े जुगाड़ लगाते हुए अपने सपने को पूरा करने की फिराक में लगे होते हैं। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' में कॉमेडी का तगड़ा है। यही वजह है कि उतार-चढ़ाव के बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ये मूवी डबल सेंचुरी के करीब पहुंच गई है।
डबल सेंचुरी बनाने से बस इतनी दूर
शनिवार 30 दिसंबर तक 'डंकी' की कमाई में हर दिन गिरावट देखी गई। वहीं, शनिवार को इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 'डंकी' ने रिलीज के 10वें दिन 9.25 करोड़ की कमाई की है। जबकि, इसके पहले फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 176.47 करोड़ तक का टोटल बिजनेस कर लिया है।
'सालार' के आगे मजबूती से खडी है 'डंकी'
शाह रुख खान की ये फिल्म प्रभास की 'सालार' से एक दिन पहले रिलीज हुई थी। ऐसे में दोनो मूवीज के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिल रहा है। 'सालार' 300 करोड़ के पार का बिजनेस कर गई है। जबकि, 'डंकी' के 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में अभी भी वक्त है। हालांकि, जिन आंकड़ों पर किंग खान की इस फिल्म का कलेक्शन रुका है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि नए साल पर फिल्म 200 करोड़ का बिजनेस कर ले जाएगी।
कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'एनमिल'
30 Dec, 2023 05:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इसी महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब ये रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. एनिमल ने रिलीज के चार दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फैंस को अब इंतजार है कि एनिमल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी.
एनिमल की बात करें तो इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक पिता और बेटे के रिश्ते के बारे में दिखाया गया है. एनिमल में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब रिपोर्ट्स की माने तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
किस तारीख को होगी रिलीज?
एनिमल की ओटीटी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी.ट्रेंड्स के मुताबिक कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 45-60 दिन बाद ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. इस मुताबिक एनिमल जनवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में रिलीज होगी.
कितना कर चुकी है कलेक्शन
रणबीर कपूर की एनिमल ने पहले हफ्ते में ही 337.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. जिसके बाद दूसरे हफ्ते में 139.26 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 54.45 करोड़ का कलेक्शन किया था. इंडिया में एनिमल अब तक 540.84 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड बात की जाए तो इसने 882.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जल्द ही ये फिल्म 900 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
इस दिन OTT पर रिलीज होगी मृणाल ठाकुर की फैमिली ड्रामा 'हाय नन्ना
30 Dec, 2023 04:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नया साल आने वाला है और अगर आप इस नए साल में ओटीटी पर किसी फैमिली ड्रामा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अपनी वॉचलिस्ट में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ एक्टर नानी की हालिया फिल्म 'हाय नन्ना' को शामिल कर सकते हैं।
शौरयुव निर्देशित 'हाय नन्ना' 7 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मृणाल और नानी की फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 21 दिनों में इस फैमिली ड्रामा ने करीब 46 करोड़ कमा लिए हैं। खैर, सिनेमाघरों में अगर आपने फिल्म को मिस कर दिया है तो आप ओटीटी पर भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी हाय नन्ना?
'हाय नन्ना' एक महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होगी। आप इस फिल्म को 4 जनवरी 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 30 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है। ओटीटी पर आप इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं।
क्या है हाय नन्ना की स्टोरी?
'हाय नन्ना' एक रोमांटिक स्टोरी होने के साथ-साथ एक पिता और बेटी के बंधन को भी खूबसूरत तरीके से दर्शाती है। विराज (नानी) जो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर होता है और वह अपनी बेटी माही (कियारा) की अकेले परवरिश करता है। माही यह जानने के लिए बेताब होती है कि आखिर उसकी मां कौन है? मगर विराज इस सवाल को हमेशा इग्नोर कर देता है। आखिरकार वह याशना (मृणाल ठाकुर) से मिलने के बाद माही की असली मां के बारे में बताता है।
हाय नन्ना की कास्ट
इस तेलुगु फैमिली ड्रामा में मृणाल ठाकुर और नानी (नवीन बाबू घन्टा) ने मुख्य भूमिका निभाई है। मृणाल और नानी के अलावा फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट कियारा खन्ना, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, अंगद बेदी और विराज अश्विन जैसे कलाकार सहायक भूमिका में दिखाई दिए।
राजकुमार हिरानी 'मुन्ना भाई 3' की कहानी पर कर रहे काम, कहा.....
30 Dec, 2023 04:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ सहयोग किया। राजकुमार ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'मुन्ना भाई' भी शामिल है। 2003 में राजकुमार ने अपनी प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' बनाई, जिसके जरिए उन्होंने मुन्ना भाई यानी संजय दत्त और सर्किट यानी अरशद वारसी को दर्शकों के सामने पेश किया। दो फिल्मों के बाद दर्शकों को तीसरी किस्त का इंतजार है, जिस पर राजकुमार ने बड़ा अपडेट दिया है।
संजय और अरशद की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की साझेदारी और कहानी की बदौलत यह फिल्म आज तक दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। निर्माताओं ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के सीक्वल के साथ दर्शकों को गुदगुदाना जारी रखा। 2006 में संजय और अरशद ने 'लगे रहो मुन्ना भाई' में मुन्ना और सर्किट की अपनी भूमिकाओं को दोहराया और 'गांधीगिरी' दिखाते हुए दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे। वहीं दर्शक अब बेसब्री से फिल्म की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने 'मुन्ना भाई 3' बनाने की ओर इशारा किया।
राजकुमार हिरानी ने 'मुन्ना भाई 3' बनाने की बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के साथ मेरा संघर्ष यह है कि पहली दो फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रहीं और मेरे पास अब पांच आधी-अधूरी स्क्रिप्ट हैं। मुझे लगता है कि अगर मैं उन दो फिल्मों के स्तर तक नहीं पहुंच पाया तो तीसरी फिल्म नहीं बना पाऊंगा। मेरे पास एक कहानी है, जिसे बनाया जा सकता है, लेकिन कुछ कहानियां पुरानी हो जाती हैं, इसलिए समय ही बताएगा।
राजकुमार हिरानी ने आगे कहा कि मेरी संजू (संजय दत्त) अक्सर बात होती रहती हैं। वे कहते हैं कि एक और कहानी बनानी चाहिए। अभी यह 'डंकी' खत्म हुई है तो अब मैं अपनी पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा। मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है, पर कब वह मुझे अभी नहीं पता। वहीं अब फिल्म निर्माता की इस बात के बाद से दर्शकों के दिल में एक बार फिर फिल्म की तीसरी किस्त को लेकर उम्मीद जाग गई है।
वहीं बात करें राजकुमार हिरानी की हाल ही में रिलीज हुई 'डंकी' के बारे में तो फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी के जरिए निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस दिन रिलीज होगा फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर
30 Dec, 2023 04:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ स्टार प्रभास फिल्म 'सालार' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसकी स्टोरी ने फैंस को जबरदस्त इम्प्रेस किया है। 'आदिपुरुष' की फ्लॉप के बाद प्रभास ने 'सालार' के रूप में हिट डिलीवर कर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर जलवा कायम किया है। वहीं, अब प्रभास के फैंस को उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार है।
इस मूवी में पहली बार प्रभास को दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा। 'कल्कि 2898 एडी' के कुछ पोस्टर्स सामने आ चुके हैं और अब इस बात से पर्दा उठ चुका है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
'कल्कि 2989 एडी' की ट्रेलर रिलीज से उठा पर्दा
डायरेक्टर अश्विन नाग के डायरेक्शन में बनकर तैयार होने वाली 'कल्कि 2898 एडी' प्रभास की बिग बजट फिल्मों में से एक है। इस मूवी के पोस्टर्स और स्टार कास्ट को लेकर एक समां पहले से बंध चुका है। अब फैंस की नजर ट्रेलर पर है, जो कब रिलीज होगा, इसका खुलासा अश्विन नाग ने आईआईटी बॉम्बे में हुए प्रोग्राम में किया है।
शुक्रवार को यहां एक इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि 'कल्कि 2989 एडी' का ट्रेलर 93 दिनों के बाद रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि ट्रेलर मार्च एक एंड या अप्रैल की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। बता दें कि दीपिका के अलावा यह प्रभास का मेगस्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी पहला प्रोजेक्ट है। इसके अलावा फिल्म में और भी नामी लोगों का अभिनय देखने को मिलने वाला है।
'कल्कि 2898 एडी' की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट में कमल हासन और दिशा पाटनी का नाम भी शामिल है। अश्विन नाग ने कहा कि इन सभी एक्टर्स में सिनेमा के लिए ढेर सारा प्यार है। दावा किया जा रहा है कि 'कल्कि...' एक ऐसी फिल्म होगी, जो फैंस को गजब का सिनेमाटिक एक्सपीरियंस देगी।
मुनव्वर फारुकी ने मनारा से कही ऐसी बात, टूटी दोनों की दोस्ती
28 Dec, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ समय पहले बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड एंट्री बनकर आईं मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के आने के बाद घर में काफी बदलाव आ गया। सिर्फ इतना ही नहीं शो में मुनव्वर और मनारा की महीनों पुरानी दोस्ती में भी दरार आ गई। दोनों के बीच झगड़े और बहस देखने को मिली। अब बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है।
इस प्रोमो में फिर दोनों के बीच बहस होते हुए नजर आ रही है। मुनव्वर, मनारा से अपनी दोस्ती खत्म करते हुए नजर आ रहे हैं। मुनव्वर उनसे साफ-साफ कह देते हैं कि वो उनकी दोस्त नहीं हैं।
टूट गई मुनव्वर-मनारा की दोस्त
कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने बिग बॉस 17 का एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें मुनव्वर और मनारा बात करते हुए नजर आते हैं। कैप्टेंसी टॉस्क के बाद मनारा मुनव्वर से कहती हैं कि वो यह सब इसलिए कर रहा है, ताकि आयशा को नॉमिनेशन से बचा सके।
इसके बाद बात करते-करते मुनव्वर ने जवाब दिया कि 'आपकी जो उम्मीदें हैं मुझसे, वो मैं कही पूरी नहीं कर पाऊंगा'। इसके बाद मनारा कहती हैं कि 'यही तेरी सच्चाई है लाइफ की, जो तू अधूरी चीजें छोड़ता है न'। फिर मुनव्वर कहते हैं कि मुझे इस गेम में आपसे दोस्ती नहीं रखनी, आप बोल रहे हो न पूरा नहीं करता, यह पहली चीज है जो मैं पूरी कर रहा हूं, फुल स्टॉप'।
इसके बाद मुनव्वर कहते हैं कि आपको रिश्तों में क्लैरिटी चाहिए थी, आप मेरे दोस्त नहीं हो। इसके मनारा कहती हैं कि हां, वो नहीं हैं उनकी दोस्त।
पहले भी हो चुका है झगड़ा
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली हो। जब से आयशा ने घर में एंट्री मारी है, तभी से ही दोनों के बीच बहस और लड़ाई देखने को मिलती रही है।
'खल्लास गर्ल' ईशा कोप्पिकर हुई पति टिम्मी नारंग से अलग, शादी के 14 साल बाद लिया तलाक
28 Dec, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर और टिमी नारंग कथित तौर पर अलग हो गए हैं. एक्ट्रेस अब अपनी नौ साल की बेटी रिआना के साथ अपने पति का घर छोड़ चुकी हैं. ईशा कोप्पिकर ने अपनी 14 साल की शादी खत्म कर ली है और पिछले महीने अपने पति टिम्मी नारंग से तलाक ले लिया है. ईशा कोप्पिकर ने 29 नवंबर, 2009 को होटल व्यवसायी टिम्मी नारंग से शादी की थी. इस जोड़े की एक बेटी रियाना है.
आपको बता दें की ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का तलाक पिछले महीने ही हुआ है. पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि कम्पैटबिलटी मुद्दों के कारण कपल अलग हो गए हैं.उन्होंने अपनी शादी को बचाने की हरसंभव कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. ईशा घर छोड़कर अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं.
ईशा ने कहा- प्राइवेसी का सम्मान करें
पोर्टल ने जब ईशा कोप्पिकर से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने सिर्फ मैसेज कर अपना जवाब दिया. ईशा ने जवाब दिया, ''कहने के लिए कुछ नहीं बचा. अभी बहुत जल्दी है. मुझे अपनी प्राइवेसी चाहिए. मैं चाहूंगी कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें.'' टिम्मी नारंग की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.
जिम में शुरू हुई थी लव स्टोरी
ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की लव स्टोरी जिम में शुरू हुई थी. तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने नवंबर 2009 में शादी की. दोनों की लवस्टोरी में प्रीति जिंटा का बड़ा हाथ था. प्रीति जिंटा ने ही ईशा को एहसास करवाया था कि उनके और टिम्मी के बीच गहरा रिश्ता है और दोनों को अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए.
कई भाषाओं की फिल्मों में किया है ईशा कोप्पिकर ने काम
ईशा कोप्पिकर ने कृष्णा कॉटेज, डॉन, क्या कूल हैं हम, फिजा, एलओसी कारगिल, 36 चाइना टाउन जैसी कई अन्य फिल्मों में अपने किरदारों से प्रसिद्धि हासिल की है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा ईशा ने तेलुगु और मराठी सहित क्षेत्रीय फिल्म जगत में भी समान रूप से योगदान दिया है. 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी के तहत राजनीति में शामिल हो गई थीं. उन्हें भाजपा की महिला परिवहन विंग की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
सवाई माधोपुर की बेटी नीलम टटवाल ने टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 में लिया हिस्सा, खिताब किया अपने नाम.
28 Dec, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टिस्का पेजेंट्स इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले 24 दिसंम्बर 2023 को नई दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला एम्बियंस में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर की बेटी नीलम टटवाल ने भी हिस्सा लिया. सुशील टटवाल की पत्नी नीलम ने भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई प्रतिभागियों के साथ इसमें भाग लिया और टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब अपने नाम किया.
टिस्का पेजेंट्स इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया 2023 प्रतियोगिता कई चरणों मे सम्पन्न हुई. पहला राउंड इंट्रोडक्शन का था, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ स्वयं का परिचय दिया. इस राउंड ने जूरी और दर्शको के मन को मोह लिया. दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड पहनकर वॉक कर सभी दर्शको और जूरी को लुभाया.
टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब नीलम टटवाल ने जीता
तीसरा और अंतिम राउंड सवाल जवाब राउंड था, जिसमे सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ जूरी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पर करने के बाद टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब नीलम टटवाल ने जीता.
मिसेज ग्लैमर राजस्थान 2022 का खिताब भी जीत चुकीं
टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब जीतने से पहले नीलम टटवाल मिसेज ग्लैमर राजस्थान 2022 का खिताब भी जीत चुकी हैं. उनकी इस जीत से परिवार मे सबने उन्हें बधाई दी. शो को कई सेलेब्रिटीज ने जज किया, जिसमे मुख्य अतिथि श्वेता शारदा (मिस यूनिवर्स इंडिया 2023) थी.
खुद को बहुत फिट रखती हैं नीलम टटवाल
टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब जीतने वाली नीलम टटवाल खुद को बेहद फिट रखती हैं. वह अपने एक्सरसाइज और फिटनेस के वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. नीलम टटवाल अक्सर अपने घूमने-फिरने और मॉडलिंग की वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी इंटिमेट वीडियो को लेकर हुए ट्रोल, भड़के लोगों ने कर दी ये डिमांड.
28 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस सीजन 17 में दर्शकों की नजरों में आने के लिए कंटेस्टेंट किसी भी हद तक जा रहे हैं। सलमान खान के विवादित शो की ट्रॉफी जीतने के लिए घर में मौजूद 13 कंटेस्टेंट सभी हथकंडे अपना रहे हैं।
इस घर में जो कंटेस्टेंट पहले दिन से ही अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वह हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन। दोनों के घर में लगातार हो रहे झगड़े को देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन नेशनल टीवी पर इंटीमेट होते हुए नजर आए।
दोनों की ये हरकत कैमरे में कैप्चर हुई। उनके इंटिमेट वायरल वीडियो को देखकर दर्शकों का गुस्सा भी फूट पड़ा। अब यूजर्स ने मेकर्स से ये डिमांड कर दी है।
अंकिता-विक्की की हरकत से ना खुश दिखे यूजर्स
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों कंबल के अंदर लेटे हुए हैं। हाथ उठाने वाले इंसिडेंट के बाद विक्की भैया अंकिता लोखंडे को मनाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कुछ फैंस इस वायरल वीडियो के लिए पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस को डिफेंड कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
एक यूजर ने दोनों की इंटिमेट वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "सलमान भाई आपके शो में ये सब क्या हो रहा है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इन दोनों ने तो बिग बॉस 17 का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया"। अन्य यूजर ने लिखा, "कुछ तो शर्म कर लो दोनों, ये पारिवारिक शो है, अपने घर जाकर ये सब करो"।
अंकिता- विक्की को लेकर यूजर्स ने मेकर्स से की ये डिमांड
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की नेशनल टीवी पर इंटिमेट होने वाली इस वीडियो को कुछ फैंस सही नहीं बता रहे हैं और उन्हें बिग बॉस 17 से तुरंत एविक्ट करने की डिमांड कर रहे हैं।
वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान के शो में 150 कैमरा के सामने कोई कैमरा के सामने इंटिमेट हुआ है, इसी सीजन में इससे पहले ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल भी बिग बॉस के घर की लाइट्स बंद होने के बाद कैमरा के सामने किस करते हुए नजर आए थे।
करण जौहर शो कॉफी विद करण 8 में पहली बार नजर आये मां-बेटे की जोड़ी, सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर..
28 Dec, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में इस बार बॉलीवुड की मशहूर मां-बेटे की जोड़ी नजर आई। हम बात कर रहे हैं एक्टर सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर की। काफी समय के बाद शर्मिला टैगोर पर्दे पर नजर आ रही हैं।
इस मौके पर करण जौहर ने मां-बेटे की इस जोड़ी संग काफी मजाक मस्ती की। इस दौरान सैफ ने पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ अपने तलाक को लेकर बातचीत की। अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने पहली बार इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी।
बेटे के तलाक पर बोलीं शर्मिला टैगोर
सैफ अली खान ने 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी, लेकिन इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और करीब 12 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इस शो में शर्मिला ने कहा कि, वो दौर परिवार के लिए बहुत मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त न सिर्फ सैफ बल्कि पूरा परिवार अमृता और बच्चों को खोने के गम था, लेकिन मैंने कोशिश की और हमने मिलकर इसे हल किया।
सैफ ने तलाक को लेकर मां से की थी चर्चा
इतना ही नहीं सैफ अली खान ने करण के शो में बताया कि अमृता सिंह से अलग होने के बारे में सबसे पहले उन्होंने मां शर्मिला को बताया था। ''मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अलग होने से पहले मैंने सबसे पहले इसके बारे में अपनी मां को बताया। तब मुझे उन्होंने कहा था कि, 'अगर तुम यही चाहते हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं।
सैफ अली खान की आने वाली फिल्में
आखिरी बार सैफ अली खान प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने लंकेश का रोल प्ले किया था। हालांकि उन्हें इसके लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं अब वह जल्द 'देवरा' में नजर आएंगे जो 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।
तमिल एक्टर विजयकांत का हुआ निधन, सदमे में हैं साउथ इंडस्ट्री..
28 Dec, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और DMDK के चीफ विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर और पॉलिटिशियन का निधन कोरोना की वजह से हुआ है।
रिपोर्ट की मानें तो विजयकांत पिछले कुछ समय से कोरोना इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, जहां 71 वर्षीय एक्टर का इलाज चल रहा था। चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में भर्ती एक्टर पिछले 14 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, जहां कोरोना की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
उनके निधन की खबर से उनका हर चाहने वाला शोक में है, साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया पर एक्टर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
चियान विक्रम साहित इन सितारों ने विजयकांत को दी श्रद्धांजलि
1979 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजयकांत के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
पोन्नियिन सेल्वन स्टार चियान विक्रम ने विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "सबसे प्यारे और केयरिंग विजयकांत के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हम आपको बहुत याद करेंगे कैप्टन"।
विक्रम के अलावा साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय भाई विजयकांत के निधन की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है। NPDA के फाउंडर और तमिल सिनेमा के एक यूनिक एक्टर और कैप्टन को सभी बहुत प्यार करते थे। उनके हर एक्शन में इंसानियत झलकती थी"।
जूनियर एनटीआर और सोनू सूद ने भी किया याद
RRR स्टार जूनियर एनटीआर ने विजयकांत ने निधन पर दुःख जताते हुए लिखा, "विक्रम गारू के निधन की खबर सुनकर बेहद दुःख हुआ। वह सिनेमा और राजनीति दोनों ही जगह के पावरहाउस थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाए"।
उनके अलावा सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कालाजगर, मेरी पहली फिल्म ही मुझे लीजेंड विजयकांत सर की तरफ से तोहफे के रूप में मिली थी। उन्हें मेरी एक फोटो मिली और अगले ही पल मैं उनके साथ शूटिंग कर रहा था। मेरा करियर उनकी देन है। आपको बहुत याद करुंगा सर। रेस्ट इन पीस कैप्टन"।
विजयकांत के निधन की खबर ने तोड़ा फैंस का दिल
राजनेता और एक्टर विजयकांत के निधन की खबर ने सिर्फ सितारों का ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों का भी दिल तोड़ दिया है। फैंस एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "ये कॉलीवुड फैंस के लिए एक बहुत ही दुखद न्यूज है"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "हम थलापति के फैंस आपको हमेशा याद करेंगे"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे कैप्टन"। आपको बता दें कि विजयकांत ने सिवप्पू माली, ओम शक्ति, राजनदाई, पोनमाना सेल्वन, जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
सालार कमाई में कामयाब
27 Dec, 2023 11:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में रीलिज हुई फिल्म सालार ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है। प्रभास की इस मूवी का मेकर्स ने वीडियो रिलीज कर दिया है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे इस शानदार फिल्म की शूटिंग की गई है। पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की मूवी सलार पार्ट 1: सीजफायर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसका डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। फैंस का कहना है कि ये फिल्म उनके लिए एक त्योहार बन गया है, क्योंकि थिएटर्स में बहुत ही जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सेट से लेकर एक्शन और वीएफएक्स तक की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इसके पीछे अलग-अलग टीम की कड़ी मेहनत भी लगी है, जिसकी झलक अब मेकर्स ने शेयर की है। शुक्रवार को विश्वभर में फिल्म ने 178.7 करोड़ रुपये कमा डाले। सालार एक ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है, जो शानदार ओपनिंग हासिल करने में कामयाब रही। इसे इस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर मूवी कहा जा रहा है।
मुंह छुपाते अरबाज और शूरा खान
27 Dec, 2023 10:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निकाह के बाद अरबाज खान अपनी नई नवेली दुल्हन शूरा खान को लेकर पहली बार घर से बाहर निकले।अरबाज वीडियो में कार ड्राइव कर रहे हैं तो वहीं उनकी बेगम उनके बगल में बैठी हुई हैं। अरबाज ने जैसे ही पैपराजी को देखा तो अपना मुंह छिपाते दिखे। अरबाज का अब ये मुंह छिपाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निकाह के बाद अरबाज खान अपनी बेगम शूरा खान को लेकर लॉग ड्राइव पर निकले। घर से अरबाज जैसे ही निकले तो पैप्स उनकी फोटोज और वीडियो बनाने लगे। अरबाज ने जैसे ही पैपराजी के कैमरे को देखा तो नीचे झुक गए। अरबाज का कार के अंदर इस तरह से मुंह छिपाने वाला वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है। वहीं अरबाज के बगल में उनकी वाइफ शूरा बैठी हुई हैं। शूरा ने पिंक कलर की कैप लगाई है और डेनिम की शर्ट पहनी हुई हैं। बता दें कि 24 दिसंबर को अरबाज खान ने शूरा खान से निकाह किया। ये निकाह अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर हुआ।