मनोरंजन (ऑर्काइव)
विक्रम भट्ट की बेटी की शादी हुई फिक्स, वेदांत शारदा के साथ अगले महीने लेंगी सात फेरे....
27 May, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर-फिल्म मेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट अब अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं। वह वेदांत शारदा के साथ अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने पिछले साल ही सगाई की थी।
कब शादी करेंगी विक्रम भट्ट की बेटी?
विक्रम भट्ट और उनकी पहली पत्नी अदिति भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट इसी साल 11 जून को मंगेतर वेदांत के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। 'ट्विस्टेड 3' की डायरेक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा- "मैं नई जर्नी शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं। तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।"
कब शुरू होंगी कृष्णा भट्ट की शादी की रस्में?
कृष्णा भट्ट की शादी की सारी रस्में मुंबई में होंगी। उनकी शादी का फंक्शन प्राइवेट रखा जाएगा, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी फ्रेंड्स शामिल होंगे। शादी की सारी रस्में गुजराती और मारवाड़ी रीति रिवाज से होंगी। कृष्णा की प्री-वेडिंग सेरेमनी 8 जून से शुरू हो जाएंगी। पहले दिन हल्दी, फिर संगीत और मेहंदी के फंक्शन होंगे।
कृष्णा भट्ट की लव स्टोरी
कृष्णा भट्ट ने 5 दिसंबर 2022 को वेदांत से गुपचुप तरीके से सगाई की थी। एक इंटरव्य में कृष्णा ने बताया था कि उन्हें वेदांत से पहली नजर का प्यार हो गया था। जिस दिन वे मिले, उसी वक्त दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। कृष्णा ने इंगेजमेंट के बाद एचटी संग बातचीत में कहा था- "हम ठीक 6 महीने पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें उसी दिन प्यार हो जाएगा। पहली मुलाकात में ही हमें पता चल गया था कि हम एक-दूसरे के सोलमेट हैं। पहले हफ्ते में हमने फैमिली को बता दिया था।"
कौन हैं कृष्णा भट्ट?
कृष्णा भट्ट ने साल 2020 में फिल्म 'बदनाम' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। फिर उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म 'हैक्ड 3' बनाई। 'ट्विस्टेड 3' के लिए वह बेस्ट डायरेक्टर का खिताब भी जीत चुकी हैं। वह 'माया' और 'वंस अपॉन ए टाइम विद विक्रम भट्ट' जैसी वेब सीरीज का भी निर्देशन किया है।
आईफा अवॉर्ड्स 2023 बॉलीवुड में आई अच्छी खबर, किम कार्दशियन ने वरुण धवन की तारीफ की....
27 May, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की सबसे पॉपुलर अवॉर्ड सेरेमनी आईफा आवॉर्ड सेरेमनी का आगाज हो चुका है। सभी सितारे इस हसीन शाम को अटेंड करने के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं। अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की ज्वाइंट होस्टिंग से सजे इस शो में हर बार की तरह इस बार भी बहुत कुछ खास देखने को मिलने वाला है। सितारों से सजने वाली इस शाम के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस बीच एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसमें हॉलीवुड क्वीन किम कार्दशियन ने बॉलीवुड अभिनेता की तारीफों के पुल बांधे हैं।
किम कार्दशियन ने की इस बॉलीवुड एक्टर की तारीफ
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स 2023 अबू धाबी के यास आईलैंड में होगा। यह अवॉर्ड शो पूरे शबाब पर है। इस शो में सलमान खान, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही जैसे टैलेंटेड स्टार परफॉर्म करते देखे जाएंगे। नाच गाने और धेर सारे धूम धड़ाके के साथ यह शाम पूरी होगी। इस बीच आईफा से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि किम कार्दशियन ने वरुण धवन की तारीफ की है।
वरुण ने कही ये बात
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें पैपराजी वरुण से कहते हैं कि किम कार्दशियन उनके काम की बहुत बड़ी फैन हैं। यह सुनते ही वरुण क्यूट सी स्माइल देकर कहते हैं, ''पता नहीं वह मेरे काम की फैन हैं या नहीं, लेकिन मैं जरूर उनके काम का फैन हूं।
आईफा में देंगे परफॉर्मेंस
ऑडियंस को इस बार के आईफा अवॉर्ड्स में वरुण धवन की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। हालांकि, यह परफॉर्मेंस किस गाने पर होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
कौन-कौन सी फिल्में हैं नॉमिनेटेड?
बेस्ट फिल्म के लिए भूल भुलैया 2, डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, विक्रम वेधा और दृश्यम 2 नॉमिनेटेड हैं।
टीवी पर कब होगा टेलीकास्ट?
आईफा अवॉर्ड्स 2023' कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा, लेकिन कब होगा, अभी तक डेट फाइनलाइज नहीं हुई है।
अरिजीत सिंह के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर हुई FIR दर्ज....
27 May, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह अपनी बेहतरीन सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने रिलीज होने के साथ ही फैंस की प्ले लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। अरिजीत गाने के अलावा अपने फैंस को लाइव कॉन्सर्ट का भी तोहफा देते हैं। सिंगर कई बार अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर भी मुश्किलों में फंस जाते हैं। हाल ही में, अरिजीत के कॉन्सर्ट को लेकर एक बड़ी मुश्किल सामने आ खड़ी हुई है। अरिजीत अपने गानों से अपने फैंस का मन मोह लेते हैं। सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक लोग उन्हें और उनके गानों को काफी पसंद करते हैं। सिंगिंग इंडस्ट्री में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में, अरिजीत का चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन फैंस को ये खबर पढ़कर झटका लग सकता है, क्योंकि सिंगर के इस कॉन्सर्ट को टाल दिया गया है। सिंगर द्वारा इस इवेंट को टालने के बाद इवेंट मैनेजमेंट ने यह एलान किया कि नई डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। मौसम खराब होने की वजह से इस कॉन्सर्ट की डेट को टाल दिया गया था। इसके बाद इसी कॉन्सर्ट से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है कि इस इवेंट को लेकर कुछ फर्जी प्रमोशन भी किए जा रहे हैं, जिसे लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
अरिजीत सिंह
चंडीगढ़ में मौसम खराब होने की वजह से इस इवेंट को टाल दिया गया था। अरिजीत का यह कॉन्सर्ट 27 मई को होने वाला था और मैनेजमेंट ने फैंस को आश्वासन देते हुए यह कहा था कि इस इवेंट का आयोजन दोबारा और बहुत जल्द ही किया जाएगा। इसी को लेकर 'ग्रीन हाउस इंडिया' नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट, फर्जी पोस्टर के माध्यम से खुद को कॉन्सर्ट के निर्माता बता रहा है और अपने रेस्त्रां को प्रमोट करने लिए फ्री में टिकट देने की पेशकश कर रहा है। इस शिकायत को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर 17 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है।
फिल्म ‘सेल्फी’ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में मजदूरों को अभी तक नहीं मिला वेतन....
27 May, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्माता करण जौहर की बतौर निर्देशक अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद से उनकी फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इसी कंपनी की बनाई फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करने वाले मजदूरों के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। फिल्म में काम करने वाले मजदूरों ने अब फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन से अपना पैसा दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
सेल्फी
फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के दौरान सेट लगाने वाले कर्मचारियों में से अधिकतर का अब तक पैसा नहीं मिला है। यही स्थिति मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बाप’ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘ओम’ की भी है। आरोप है कि इन फिल्मों में काम करने वाले सेटिंग मजदूरों का पैसा अब तक नहीं दिया गया है। इस बारे में मजदूरों ने बीजेपी नेता और सांसद सनी देओल से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
फिल्म ओम
यूनियन के प्रेसिडेंट अशोक दूबे ने जानकारी दी है कि फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन के सेटिंग मेंबर्स ने फिल्म ‘ओम’ फिल्म के लिए जनवरी से लेकर अप्रैल 2021 तक काम किया। इसका 21.50 लाख रुपये से अधिक का बकाया निर्माता अहमद खान ने अब तक नहीं दिया है। पेपर डॉल एंटरटेनमेंट नामक उनकी कंपनी की एक और फिल्म ‘बाप’ में काम करने वाले मजदूरों का भी करीब इतना ही पैसा फिल्म के निर्माता पर बाकी है। इस बकाये को लेकर मामला मजदूरों और फिल्म के कला निर्देशक में गर्मागर्मी भी हो चुकी है, तब ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था।
फिल्म की शूटिंग
यूनियन के बयान के मुताबिक, इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करने वाले मजदूरों के करीब 13.50 लाख रुपये का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इस फिल्म के लिए सेट लगाने का ठेका भी पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के पास ही था। दूबे के मुताबिक 14 जुलाई 2021 को कामगार आयुक्त कार्यालय ने सभी फिल्म निर्माताओं को लिखित निर्देश दिए थे कि मजदूरों का भुगतान सीधे फिल्म निर्माता ही करेंगे लेकिन अब भी तमाम निर्माता अपना काम ठेकेदारों से करा रहे हैं। बकाया भुगतान जल्द न मिलने पर यूनियन ने पेपर डॉल एंटरटेनमेंट और निर्माता अहमद खान के साथ काम न करने की चेतावनी भी इस बयान में जारी की है।
फिल्म बाप
इस पूरे मामले में बीजेपी नेता और सांसद सनी देओल की फिल्म ‘बाप’ का किस्सा और भी दिलचस्प है। यूनियन पदाधिकारियों के मुताबिक इसी महीने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म सिटी में काम कर रहे मजदूरों ने वेतन भुगतान न होने के चलते काम करने से मना कर दिया था। इस फिल्म का सेट भी पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने ही लगाया था और मामला बिगड़ता देख लिखित आश्वासन दिया गया कि इस बारे में बैठक कर पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा। लेकिन, अब तक ये भुगतान हुआ नहीं है। इस बारे में पेपर डॉल एंटरटेनमेंट की तरफ से कार्यकारी निर्माता सुनीता त्रिपाठी का पक्ष ये रहा है कि उन्होंने अपने ठेकेदार प्रभात ठाकुर को इस बाबत पूरा भुगतान कर दिया है।
अगली फोटो गैलरी देखें|
प्रियंका चोपड़ा ने इस अंदाज में किया, सिटाडेल के दूसरे सीजन का एलान....
26 May, 2023 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देसी गर्ल से लेकर ग्लोबल आइकॉन बनने तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। एक्शन हो या रोमांस या फिर कोई किरदार, प्रियंका चोपड़ा उसमें कुछ इस तरह से रम जाती हैं कि मानों वह उनके लिए ही बना लो। उनकी लास्ट अमेजन प्राइम रिलीज वेब सीरीज 'सिटाडेल' को ऑडियंस का बहुत ही प्यार मिला था। रिचर्ड मैडेन को उन्होंने अपने एक्शन में पूरी-पूरी टक्कर दी थी।
गुरुवार को हुई 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन की घोषणा
सिटाडेल के दूसरे सीजन की घोषणा हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्टर के साथ की। सिटाडेल ऑन प्राइम ने प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन का एक नया पोस्टर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर करते हुए फैंस को दूसरे सीजन की जानकारी दी। आपको बता दें कि इस ग्लोबल सीरीज के दूसरे वर्जन को रिन्यू किया गया है। पहले सीजन को जहां जो रूसो ने प्रोड्यूस किया था, तो वहीं दूसरे सीजन में वह खुद निर्देशक की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर डेविड नील फिर से शो रनर के रूप में लौटेंगे। प्रियंका चोपड़ा ने भी इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिपोस्ट किया है, लेकिन सिटाडेल-2 के दूसरे सीजन की रिलीज डेट क्या होगी, ये जानकारी मेकर्स ने नहीं शेयर की है।
प्रियंका चोपड़ा का ये था किरदार
सिटाडेल के पहले सीजन की सफलता के एक महीने बाद इसके दूसरे सीजन की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि पहले सीजन में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने एजेंट नादिया सिंह का किरदार निभाया था। अब अपने इसी किरदार को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका चोपड़ा नए सस्पेंस के साथ फिर से नजर आएंगी और रिचर्ड मेडेन के साथ मिलकर दुनिया को बचाने का जिम्मा उठाएंगी। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में 'सिटाडेल' की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी, जिसमें उनके चेहरे से खून निकल रहा है और वह खूब धूम-धड़ाम कर रही हैं। इस सीरीज के अलावा वह जॉन सीना के साथ 'हेड्स ऑफ स्पेस' में नजर आएंगी। उनकी फिल्म 'लव अगेन' भी रिलीज हो चुकी है।
शशांक खेतान की इस फिल्म में कियारा-सिद्धार्थ एक साथ आएंगे नजर....
26 May, 2023 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों ने इस साल फरवरी में राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे। जहां प्रशंसक उनकी शादी से बेहद खुश थे, वहीं दूसरे तरफ वे उन्हें फिर से एक साथ किसी बॉलीवुड फिल्म में देखना चाहते हैं। लगता है 'शेरशाह' में स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ-कियारा जल्द ही फैंस की इस इच्छा को पूरा करने जा रहे हैं। फैंस को दोनों को एक फिल्म में काम करते देखने के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कथित तौर पर, कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद एक साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म शशांक खेतान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म की घोषणा करेंगे। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि, 'सिद्धार्थ और कियारा एक साथ इस फिल्म को करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह दोनों पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे। बद्रीनाथ और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया बनाने वाले निर्देशक शशांक से इस फिल्म से स्क्रीन पर भी एक अजीब सा जादू पैदा करने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने फिल्म के लिए तारीखें तय कर ली हैं और जुलाई के महीने में फिल्म के लिए वर्कशॉप शुरू करेंगे। इस वर्कशॉप के बाद वे अगस्त में शूटिंग शुरू करेंगे।'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
हालांकि, अभी निर्माताओं या अभिनेताओं में से किसी ने भी फिल्म के बारे में पुष्टि नहीं की। लेकिन, सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में हिंट दिया था कि वह कियारा के साथ बड़े पर्दे पर फिर से नजर वाले हैं और जल्द ही एक घोषणा करेंगे। सिद्धार्थ ने कहा था, 'एक अच्छे समय में, मैं और कियारा सही तरीके से एक घोषणा करना चाहते हैं। जब और जैसे ही सब कुछ सही होगा और एक साथ होगा इसकी घोषणा की जाएगी। फिलहाल, मुझे लगता है कि मेरे पास अभी बहुत कुछ है और 2023 में मैं बहुत बिजी हूं। इस साल मेरे पास अलग-अलग तीन बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके साथ मैं दर्शकों का मनोरंजन करूंगा।'
सिद्धार्थ-कियारा
इस बीच, कियारा आडवाणी इस समय कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में व्यस्त हैं। मेकर्स ने कुछ ही दिनों पहले इसका टीजर रिलीज किया था, जिसे फैंस का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था। 'भूल भुलैया 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद यह कियारा और कार्तिक की एक साथ दूसरी फिल्म होगी। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपनी पहली वेब सीरीज, 'इंडियन पुलिस फोर्स' और बॉलीवुड फिल्म 'योद्धा' में दिखाई देंगे।
द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ी फिल्म की हालत, 21वें दिन आंकड़े आए सामने....
26 May, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
द केरल स्टोरी ने अदा शर्मा के करियर को एकदम से बूस्ट कर दिया है। इक्का-दुक्का फिल्म में नजर आने वाली अदा अब चर्चा में छाई हुई हैं। हालांकि, अब उनकी फिल्म की हालत खस्ता होती हुई दिख रही है।
विवाद से कैसे मिला फायदा ?
द केरल स्टोरी ने रिलीज के पहले विवाद के कारण और रिलीज के बाद अपने बिजनेस को लेकर सुर्खियां बटोरी। हाल ही में फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की है, जिसके बाद से केरल स्टोरी पिछड़ती जा रही है।
कैसी है फिल्म की हालत ?
द केरल स्टोरी की कमाई इस हफ्ते की शुरुआत से गिरती जा रही है। अब फिल्म के 21वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए है, जो बेहद निराशाजनक है।
इस हफ्ते कमाए कितने करोड़ ?
द केरल स्टोरी न सोमवार (22 मई) को देशभर में 4.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, मंगलवार (23 मई) को 3.50 करोड़ और बुधवार (24 मई) को 3.20 करोड़ का नेट बिजनेस किया।
21वें दिन हुई कितनी कमाई ?
द केरल स्टोरी का कलेक्शन 25 मई को थोड़ा और गिरा। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को लगभग 3 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही द केरल स्टोरी ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 213.17 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
कितना है फिल्म का बजट ?
पहले दिन से द केरल स्टोरी छप्परफाड़ कमाई करती जा रही थी। लगभग 40 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने अपनी लागत और प्रॉफिट दोनों निकाल ली है। इसके साथ ही एक सफल फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर क्यों पिछड़ी द केरल स्टोरी ?
हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है। द केरल स्टोरी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स बनकर आई है। रिलीज के 7 दिनों में फास्ट एक्स ने भारत में लगभग 80 करोड़ की कमाई कर ली है।
सारा अली और विक्की कौशल का ये गाना 'बेबी तुझे पाप लगेगा' हुआ रिलीज....
26 May, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों ही स्टार्स जी जान से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुट गए हैं। इस बीच फिल्म का नया तड़कता भड़कता गाना 'बेबी तुझे पाप लगेगा' रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्की और सारा जबर्दस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
सचिन-जिगर ने गाया है
दमदार बीट्स और मसाला लिरिक्स के साथ गाना पूरी तरह से धमाकेदार हैं। वहीं, गायक हिमेश रेशमिया के सिग्नेचर वोकल्स, ट्रैक में एक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। गाने की फंकी कोरियोग्राफी भी एक बड़ा आकर्षण है। सचिन-जिगर का कंपोज किया गया, हिमेश रेशमिया और सचिन-जिगर का गाया हुए इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, बेबी तुझे पाप लगेगा, अपने फ्रेंड्स, फैमिली के साथ मस्ती करने और डांस करने के लिए एकदम सही मेलोडी है।
गाने को लेकर कही यह बात
गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर कहते हैं, “यह गाना आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। हम इस धुन में उस मस्ती भरे वाइब को बनाना चाहते थे जो फिल्म की आत्मा को भी परिभाषित करता है।''
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर, जरा हटके जरा बचके एक साधारण पति-पत्नी की असाधारण कहानी है। फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे कपिल और सौम्या, जो कि कभी एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे, वो अब एक दूसरे को बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं। लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
41 साल की उम्र में बॉलीवुड के नील नितिन मुकेश की ये तस्वीर तेजी से वायरल....
26 May, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्सर देखा जाता है कि स्टार्स लीक से हटकर कुछ करने की चाह रखते हैं। ऐसे में वह यंग एज में भी कई स्टार्स ऐसा मेकअप करा लेते हैं कि उन्हें पहचान पाना आपको लिए बेहद ही मुश्किल होता है। एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर 41 साल के एक्टर को देखकर हर कोई दंग रह गया है। आप भी अगर इस तस्वीर को देख रहें तो जरा दिमाग पर जोर दें और सोचें कि आखिर 70 साल का दिखने वाला ये एक्टर कौन है?
आखिर कौन है तस्वीर में दिखने वाला ये एक्टर?
फोटो में दिखने वाले इस एक्टर को अगर आप पहचान नहीं पाए हैं तो बता दें कि ये कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश हैं। 41 साल के नील ने अपना ऐसा मेकअप कराया है कि उन्हें देखकर किसी के लिए भी पहचान पाना बेहद मुश्किल होगा। इस तस्वीर में नील करीब 70 साल के ज्यादा के पुरुष नजर आ रहे हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि नील फटे पुराने कपड़ों में दिख रहे हैं। उन्होंने हाथ में डंडा और चश्मा लगाया है। उनका मेकअप इस तरह से किय गया है कि वह बुजुर्ग लगें।
फोटो को देखकर कंफ्यूज हुए फैंस
नील नितिन मुकेश की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में उनको देखकर कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि वह बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन जैसे दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "इस पर विश्वास नहीं कर सकता और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि आगे क्या होने वाला है।" एक ने लिखा, "हे भगवान वास्तव में आप हैं... आप अद्भुत लग रहे हैं... अविश्वसनीय प्रयास जो आप करते हैं जो यहां बहुत लोगों को प्रेरित करता है... इसको हमेशा ही जारी रखें और चमकते रहें...।" ऐसे कई और कमेंट इस तस्वीर पर आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी बेटी खुशी को बनाना चाहती थीं, एक्ट्रेस....
26 May, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। जान्हवी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। वहीं, अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी बहुत जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। खुशी, जोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने जा रही हैं।अब उनके पिता बोनी कपूर ने उनके एक्टिंग करियर प्लान को लेकर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि खुशी कपूर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
बेटी खुशी को लेकर कही यह बात
एक मीडिया संस्थान से बातचीक के दौरान उन्होंने बताया कि, जब उनकी पत्नी श्रीदेवी का निधन हुआ था, तब उस वक्त खुशी कपूर 16 साल की थीं। उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त दोनों को खुशी को लेकर कुछ भी उम्मीद नहीं थी। हो सकता है कि शायद खुशी एक्ट्रेस बनना चाहती हो, लेकिन हमने ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था। बतौर पैरेंट्स हम बस यह सुनिश्चित करने में बिजी थे कि वह अच्छी तरह से पढ़ाई करें और अपनी स्कूलिंग कंप्लीट कर लें।
खुशी कपूर
'द आर्चीज' से खुशी के साथ-साथ किंग खान की बेटी सुहाना खान भी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगी जान्हवी
वहीं, जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह बहुत जल्द साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म का नाम पहले 'एनटीआर 30 था, जिसे बदलकर अब 'देवरा' कर दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'बवाल' जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।
जैकलीन की येलो फाउंडेशन ने स्ट्रे एनिमल्स की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम
25 May, 2023 11:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जैकलीन फर्नांडीज न सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक बेहद खूबसूरत इंसान भी हैं। सनशाइन गर्ल जैकलीन अपने योलो फाउंडेशन के साथ अक्सर सोशल वर्क करते नजर आ जाती हैं। हाल में इस फाउंडेशन के 2 साल पूरे होने पर जैकलीन द्वारा स्ट्रे एनिमल्स की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने और मानवता को चैनल बनाने और एनिमल वेलफेयर के महत्व का जश्न मनाने के लिए यह एक अच्छी पहल थी।
एक एनिमल लवर होने के नाते, जैकलीन वास्तव में इस कॉज में यकीन करती हैं और स्ट्रे एनिमल्स की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने के लिए पूरे दिल से जुट गई हैं। वह अक्सर इस चिलचिलाती धूप में स्ट्रे एनिमल्स और बर्ड्स को खाना खिलाती और मिट्टी के बर्तनों में उन्हें पानी पिलाती दिख जाती हैं।
इस इवेंट में, जैकलीन को अपने सभी प्यारे दोस्तों के साथ बातचीत करते देखा गया और उन्होंने अपनी पहल योलो के नाम पर एक इंडी डॉग को भी गोद लिया। ये शाम इंडस्ट्री के सोनू सूद, पूजा हेगड़े, सुज़ैन खान, एमसी स्टेन, सिद्धार्थ निगम और कुछ और दूसरे सेलिब्रिटीज से भरी हुई थी जो इस नेक काम का समर्थन करने के लिए आगे आए थे।
इस बीच, काम के मोर्चे पर, जैकलीन नेक्स्ट सोनू सूद के साथ फतेह में दिखाई देंगी, जबकि उनके पास विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ क्रैक भी हैं।
इंस्टाग्राम पर अदा शर्मा का फोन नंबर हुआ लीक, मिल रहीं धमकियां....
25 May, 2023 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदा शर्मा स्टारर मूवी 'द केरल स्टोरी' रिलीज के बाद से ही विवादों में है। इन विवादों का असर अब अदा शर्मा की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ रहा है। हाल ही में, उनका फोन नंबर और पर्सनल डीटेल्स लीक हो गया। इसकी वजह से उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं। अब एक्ट्रेस का इस पर गुस्सा फूटा है।
क्यों लीक हुआ अदा शर्मा का फोन नंबर?
विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' में काम करने की वजह से अदा शर्मा भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर अदा शर्मा का फोन नंबर लीक कर दिया। यूजर ने धमकी भी दी कि अगर अब उनके पास मुस्लिम के खिलाफ कोई मूवी आती है तो वह उसे रिजेक्ट कर दें। एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है।
फोन नंबर लीक होने पर अदा शर्मा ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा फोन नंबर लीक होने की वजह से काफी परेशान हैं। उन्हें फोन पर बहुत सारी धमकियां भी मिल रही हैं। अदा ने कहा- "मुझे भी उन लड़कियों की तरह महसूस हो रहा है, जिसकी एडिट की हुई तस्वीर और नंबर लीक हो जाता है। यह उस व्यक्ति की विकृत मानसिकता को दर्शाता है जो इतना नीचे गिर जाएगा और ऐसा करने में उसे मजा आएगा। यह मुझे 'द केरल स्टोरी' का एक सीन याद दिलाता है, जिसमें एक लड़की को उसका नंबर लीक करके परेशान किया जाता है।" अदा शर्मा का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उनका नंबर लीक किया है, वह अन्य गलत गतिविधियों में भी शामिल था। 31 साल की एक्ट्रेस ने कहा- "जिस शख्स ने इसे लीक किया है, वह लंबे समय से दूसरी एक्टिविटीज में भी शामिल है, जिसके बारे में पुलिस को पता चला है। इसलिए मुझे अपना नंबर बदलना पड़ रहा है। खैर, उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए ये कीमत बहुत छोटी है।" अदा शर्मा अब अपना नंबर चेंज करा रही हैं। एक्ट्रेस मानती हैं कि उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की वजह से उन्हें आलोचना सहनी पड़ रही है, लेकिन वह अपनी फिल्म के साथ खड़ी हैं। बकौल अदा, "मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ी हूं जो आतंकवाद के खिलाफ है। हमारी नेशनल सिक्योरिटी खतरे में है और यह एक उदाहरण है। जब मुसीबत आती है तो आपको पता है कि कौन आपके साथ खड़ा है और मैं कहना चाहूंगी कि भारत में लोग साथ खड़े हैं। केरल स्टोरी एक आतंकी गठजोड़, उनके कदम दर कदम योजना का पर्दाफाश कर रही है। जो लोग इससे जुड़े हैं, वो इसी वजह से नाराज हैं।"
बॉलीवुड की ये हसीनाएं जिन्होंने बिखेरे अपने नए अंदाज में अपने जलवे....
25 May, 2023 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड स्टार्स जिस चकाचौंध भरी दुनिया में रहते हैं उसका असर कहीं न कहीं उनकी पर्सनैलिटी पर पड़ता है। स्टार्स के पहनने, खाने की आदतों के अलावा उनके बर्ताव में भी इंडस्ट्री में आकर बहुत चेंज देखा जाता है। जहां इंडस्ट्री में बहुत से सितारे अपनी लेट लतीफी और अखड़ अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी अजीबोगरीब आदतें लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाती हैं। जी हां, ऐसी स्टार्स की बहुत सी आदतें हैं, जिनसे लोग परेशान हैं। यूं तो इनमें अभिनेता और अभिनेत्रियों दोनों के नाम शामिल हैं, लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको सिर्फ और सिर्फ नखरीली एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
कटरीना कैफ
बॉलीवुड की खूबसूरत बालाओं में से एक कटरीना कैफ यूं तो अक्सर अपनी सुंदरता और स्टाइल के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कैट में भी एक ऐसी आदत है, जिसकी वजह से एक बार फ्लाइट के एक केबिन क्रू मेंबर को खूब सुनने को मिली थी। दरअसल, कटरीना कैफ, जब भी फ्लाइट में सफर करती हैं वह किसी से बोलना पसंद नहीं करती हैं। एक बार एक्ट्रेस को केबिन क्रू की एक मेंबर ने नींद से जगा दिया था, जिसके कारण कटरीना उससे इस कदर गुस्सा हो गई थीं कि वह चिल्ला पड़ी थीं। कटरीना ने उस एटेंडेंट से यह तक कह दिया था कि वह उन्हें छू नहीं सकती है क्योंकि वह नहीं जानती कि आखिर कटरीना हैं कौन।
कंगना रणौत
अपने विचारों को मुखरता से रखने के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत को 'पंगा गर्ल' के नाम से जाना जाता है। अब तो लोगों को लगने लगा है कि दूसरों की कमियां और उनकी खामियां गिनाने में कंगना को मजा आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा ही कई बार कंगना फ्लाइट के केबिन क्रू मेंबर्स के साथ कर चुकी हैं। दरअसल, 'पंगा गर्ल' के बारे में प्रसिद्ध है कि जब खाने की बात आती है तो वह एयरहोस्टेस को खूब आगे-पीछे दौड़ाती हैं क्योंकि उनकी बहुत सी जरूरतें होती हैं।
विद्या बालन
हमेशा अपनी प्यारी सी मुस्कान से लोगों की दिल जीतने वाली विद्या बालन वैसे तो बहुत ही शांत रहती हैं, लेकिन कई बार उनकी भी कुछ आदतें लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। इन्हीं में से एक किस्सा उस दौर का है जब विद्या बालन 'किस्मत कनेक्शन' की शूटिंग में व्यस्त थीं। इस समय पर विद्या बालन के सामने जब फिल्म के लिए उनकी कॉस्ट्यूम लगाई गई, तब उन्हें वो कपड़े बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे। अभिनेत्री को वो कपड़े इतने खराब लगे थे कि उन्होंने गुस्से में वह सेट पर ही फेंक दिए थे।
प्रियंका चोपड़ा
पीसी के स्टाइल और फैशन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अभिनेत्री न केवल असल जिंदगी में बल्कि फिल्मों में भी अपने फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं। कहा जा सकता है कि प्रियंका ऐसा करने में माहिर हैं, लेकिन अभिनेत्री को इसकी आदत पड़ चुकी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक बार प्रियंका ने भी फिल्म के सेट पर कपड़े न पसंद आने के बाद उन्हें फेंक दिया था। फिल्म 'अनजाना अनजानी' के सेट पर प्रियंका को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट्स पसंद नहीं आए थे।
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की 'बेबो' को गॉसिप क्वीन कहा जाता है। लेकिन करीना अपनी गॉसिप के साथ-साथ इंडस्ट्री में अपने नखरों के लिए भी प्रचलित हैं। करीना कपूर खान ने एक बार फिल्म निर्माता के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रखी थी और यह निर्देशक और कोई नहीं बल्कि मधुर भंडारकर थे। करीना कपूर खान ने फिल्म 'हीरोइन' साइन करने से पहले मधुर भंडारकर के सामने शर्त रखी थी कि इस फिल्म में उनके सभी स्टार्स ए-लिस्टर्स होने चाहिए तभी वह इसमें काम करेंगी।
सोनम कपूर
सोनम कपूर, बढ़ती उम्र में भी बॉलीवुड के यंग एक्टर्स को मात देने वाले अनिल कपूर की बेटी हैं। सोनम कपूर अपने अभिनय से ज्यादा अपनी फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं। लेकिन अभिनेत्री के फैशन और स्टाइल के अलावा, जिस एक चीज की चर्चा जोरों पर होती है वह उनके नखरे हैं। जी हां, सोनम कपूर को भी बॉलीवुड की नखरीली अभिनेत्रियों में गिना जाता है। अभिनेत्री का एक किस्सा बहुत मशहूर है कि फिल्म 'मौसम' के सेट पर उन्हें मेकअप रूम और टीम नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से वह फिल्म का सेट छोड़कर चली गई थीं। सोनम इसके बाद तब तक सेट पर नहीं लौटी, जब तक उन्हें फिल्म का पूरा क्रू मनाने नहीं पहुंचा।
प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज 'सिटाडेल' के जरिए जीता फैंस का दिल....
25 May, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों को लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी हिट वेब सीरीज 'सिटाडेल' के जरिए फैंस का दिल जीता। इस सीरीज में दर्शकों को अभिनेत्री का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला था। अब अभिनेत्री ने एक बार फिर प्राइम वीडियो स्पाई सीरीज 'सिटाडेल' के लिए स्टंट करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। प्रियंका चोपड़ा ने रूसो ब्रदर्स 'सिटाडेल' में एक अंडरकवर एजेंट नादिया सिंह की भूमिका निभाई थी। सीरीज में उन्होंने ज्यादातर स्टंट खुद किए थे। प्रियंका ने सिटाडेल का बीटीएस वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री की सीरीज के लिए की गई मेहनत दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि सीरीज की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने सेट पर काफी खून, पसीना और आंसू बहाए हैं। वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'खून, पसीना और आंसू, सचमुच। अपनी टीम और शानदार स्टंट समन्वयकों के लिए बहुत आभारी हूं कि आपने मेरे खुद के स्टंट करने को केक वॉक जैसा महसूस कराया। अभिनेत्री ने स्टंट करने में उनकी सहायता करने वाली टीम को भी खासतौर पर धन्यवाद दिया।
सिटाडेल
'सिटाडेल' वेब सीरीज की बात करें तो इसका निर्माण जोश एपेलबाउम, डेविड वील और ब्रायन ओह के जरिए किया गया है। स्टार-स्टडेड इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी जैसे सितारे हैं। यह सीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी। 'सिटाडेल' के अलावा प्रियंका ने हाल ही में रोमांटिक कॉमेडी 'लव अगेन' में अभिनय किया, जहां उन्होंने सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। अब वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।
फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने विक्की कौशल से पूछा, 'तुम्हारा ब्रेकअप कब'....
25 May, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शादी के बाद सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बाद उनकी दूसरी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' थियेटर में 2 जून को रिलीज होने जा रही है। और, इस बात की सबसे ज्यादा खुशी फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को है। इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान खूब व्यस्त चल रहे हैं। बुधवार की शाम मुंबई में आयोजित इस फिल्म के म्यूजिकल प्रमोशन में विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपनी इस फिल्म के गानों पर जमकर डांस किया और इसी बीच विक्की कौशल के ब्रेकअप का मामला भी भरी महफिल में उछल गया।
जरा हटके जरा बचके
फिल्म के गीत 'जरा हटके जरा बचके' के गाने पर विक्की कौशल और सारा अली खान ने खूब जमकर डांस किया। इसके बाद जब फिल्म का दूसरा गाना 'बेबी तुझे पाप लगेगा' स्क्रीन पर चला तो इस गाने को सुनकर विक्की कौशल कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए। इस गाने पर भी विक्की कौशल और सारा अली खान ने डांस किया। विक्की कौशल ने कहा, 'यह गाना उन लोगों को समर्पित है जिनकी गर्लफ्रेंड फोन नहीं उठाती हैं। यह साल का ब्रेकअप का सबसे बड़ा हिट गीत होगा।' विक्की कौशल की इस बात पर फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने कुछ ऐसा कहा जिसकी उम्मीद विक्की कौशल को तो कतई नहीं रही होगी। दरअसल, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ये गीत 'बेबी तुझे पाप लगेगा' न सिर्फ विक्की कौशल का पसंदीदा गीत है, बल्कि यह गीत महफिल में मौजूद लोगों को भी पसंद आया। एक बार इस गाने पर विक्की कौशल और सारा अली खान के परफार्म करने के बाद वंस मोर की आवाजें देर तक आती रहीं। विक्की कौशल ने इस पर फिर से दोहराया, 'ब्रेकअप वाला यह गाना साल का सबसे बड़ा हिट गाना होगा।’और, तभी फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने विक्की कौशल से पूछ लिया, 'तुम्हारा ब्रेकअप कब हो रहा है?' निर्माता दिनेश विजन के यह कहने के पीछे उनकी क्या मंशा थी, ये तो पता नहीं। लेकिन विक्की कौशल ने उनकी इस बात को सुनकर भी अनसुना कर दिया और ऐसे भाव चेहरे पर बनाए रखे कि जैसे उन्होंने कुछ सुना ही ना हो। विक्की कौशल अपने आप में ही मस्त रहे। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की बात निकलने पर उन्होंने कहा, 'लक्ष्मण सर के साथ मैंने बहुत पहले एक विज्ञापन फिल्म में काम किया था। तभी से सोच रहा था कि लक्ष्मण सर के निर्देशन में काम करने का मौका कब मिलेगा। आज उनके साथ इस फिल्म में काम करके मेरा सपना पूरा हो गया। वहीं, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के निर्देशक लक्ष्मण लक्ष्मण उतेकर ने कहा, 'मुझे इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि मेरी फिल्म 2 जून को थियेटर में रिलीज हो रही है। वरना लोगों की फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होती हैं और ओटीटी -ओटीटी खेलती रहती है। फिल्म की कहानी एक आम परिवार की है, मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी।'