मनोरंजन (ऑर्काइव)
ऐश्वर्या के 'श्रीवल्ली' वाले बयान पर रश्मिका मंदाना ने दी प्रतिक्रिया....
19 May, 2023 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश इन दिनों अपनी तमिल फिल्म 'फरहाना' को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह रश्मिका के ऊपर किए गए अपनी टिप्पणी को लेकर भी सुर्खियां बटोरी रही हैं। रश्मिका से खुद की तुलना करने पर अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, जिस पर उन्होंने सफाई पेश की थी। अब इस मामले में खुद रश्मिका मंदाना ने प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, ऐश्वर्या राजेश ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के बारे में चौंकाने वाली बात कही थी। ऐश्वर्या ने कहा था कि फिल्म में वह 'श्रीवल्ली' का किरदार रश्मिका मंदाना से बेहतर निभा सकती थीं। उन्होंने 'फरहाना' के एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान यह टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा। ट्रोलिंग के बाद उन्होंने बयान जारी करते हुए सफाई पेश की। ऐश्वर्या की प्रमोशनल टीम के जरिए यह बयान ट्विटर पर साझा किया गया है।
अपनी सफाई में ऐश्वर्या ने कहा कि मैं जब से इंडस्ट्री में आई हूं, मुझे आप सभी का भरपूर सपोर्ट और प्यार मिला है। उसके लिए शुक्रिया। मैंने बीते दिनों अपने काम और किरदारों को लेकर बात की। इस दौरान मैंने 'श्रीवल्ली' के रोल को लेकर कहा था कि यह रोल मुझे बेहद पसंद है और मुझ पर सूट करता है, लेकिन दुर्भाग्य से इसे गलत समझ लिया गया। इससे ऐसा प्रभाव गया कि मुझे रश्मिका मंदाना का काम अच्छा नहीं लगा। मैं स्पष्ट कर दूं कि उनका काम मुझे बेहद पसंद है और मैं सभी स्टार्स का सम्मान करती हूं। आग्रह है कि कृपया कोई अफवाह न फैलाएं।
रश्मिका ने अब अभिनेत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। ऐश्वर्या के पब्लिसिस्ट द्वारा ट्वीट किए गए नोट का जवाब देते हुए रश्मिका ने लिखा, 'हाय प्यार, बस इस बारे में पता चला। बात यह है कि मैं पूरी तरह से समझ गई कि आपका क्या मतलब है और काश हमारे लिए खुद को समझाने का कोई कारण नहीं होता और जैसा कि आप जानते हैं कि मैं आपके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार और सम्मान है।
दरअसल, फिल्म 'पुष्पा' में 'श्रीवल्ली' का किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद भी आया। इसे लेकर ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्हें 'पुष्पा' में ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभाने का मौका मिलता तो वह उसे कभी भी हाथ से जाने नहीं देतीं, शायद वह रश्मिका मंदाना से अच्छा ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभा सकती थीं। इसी के बाद एक्ट्रेस का विरोध हुआ, जिस पर उन्होंने सफाई दी और अब रश्मिका ने भी कहा कि वह समझ गई है कि उनका क्या मतलब था और इस बात को उन्होंने खुद पर नहीं लिया।
मृणाल ठाकुर ने रेड कार्पेट लुक से फैंस को किया क्रेजी....
19 May, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान फिल्म फेस्टिवल ने आज पूरी दुनिया में धूम मचा रखा है। हर बार की तरह इस बार भी देश के कोने से आए स्टार्स अपने हुस्न का रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रहे हैं।
इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब मृणाल ठाकुर का रेड कार्पेट लुक सामने आया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है।
मृणाल ने अपने लुक से फैंस को किया क्रेजी
मृणाल ठाकुर का कान फिल्म फेस्टिवल से एक और रेड कार्पोट लुक सामने आया है, जो काफी सुर्खियों में है। मृणाल की नई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने मृणाल ने व्हाइट कलर का गाउन कैरी किया है। उनकी इस ड्रेस में कमर से लेकर शोल्डर तक कट्स लगा हुआ है, जो उनके लुक को काफी बोल्ड बना रहा है।
इस ड्रेस के साथ मृणाल ने भले ही गले में कुछ नहीं पहना हो, लेकिन उन्होंने कानों में लीफ शेप वाला डायमंड ईयरिंग कैरी किया है, जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है। इसके साथ ही मृणाल ने अपने बालों को ओपन कर स्टाइल दिया है। इस लुक पर यूसर्ज के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते भी दिख रहे हैं।
अनामिका खन्ना की ड्रेस में भी ढहाया था कहर
इसके साथ ही मृणाल ठाकुर का एक और लुक भी काफी सुर्खियों में रहा है। इससे पहले मृणाल ने अनामिका खन्ना के द्वारा डिजाइन की गई ऑफ व्हाइट शेड की हुड ड्रेस कैरी की थी। इस ड्रेस को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फुल स्लीव्स की ड्रेस में परी से कम नहीं लग रहीं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने इस ड्रसे के साथ न्यूड मेकअप मैचिंग ईयररिंग्स और स्टाइलिश हील्स के साथ पूरा किया है।
सारा अली खान के कान लुक की हुई तुलना शर्मिला टैगोर से, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी....
19 May, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। रेड कार्पेट पर चलते हुए एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी को चौंका दिया। अभिनेत्री के दूसरे दिन के लुक की तुलना उनकी दादी शर्मिला टैगोर से की गई। अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की है।
कान के रेड कार्पेट पर दूसरे दिन सारा अली खान अबू जानी संदीप खोसला की सफेद साड़ी और मोनोक्रोम हॉल्टर-नेक ब्लाउज में नजर आईं। अभिनेत्री ने साड़ी के साथ एक साधारण, लेकिन बहुत प्यारा बन हेयरडू रखा और अपने रॉयल लुक से सुर्खियां बटोरीं। सारा का यह लुक देख फैंस को उनकी दादी शर्मिला टैगोर याद आ गईं। फैंस उन्हें उनकी दादी की कॉपी बताने लगे। एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह शामिल टैगोर का हेयर स्टाइल है।' एक अन्य ने लिखा, 'आपकी पहली तस्वीर में 60-70 के दशक की आपकी दादी शर्मिला टैगोर जी की तरह है, जो बहुत प्यारी है।
शर्मिला टैगोर से उनकी तुलना किए जाने पर सारा ने अपनी खुशी जाहिर की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की और लिखा कि सौंदर्य और अनुग्रह का प्रतीक है मेरी प्यारी बड़ी अम्मा। इस तुलना की कल्पना बहुत प्यारी है।
सारा अली खान के अलावा अनुष्का शर्मा, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता और डॉली सिंह भी इस साल कान में डेब्यू कर रही हैं। 76वें फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना पेंटी, विजय वर्मा, उर्वशी रौतेला और गुनीत मोंगा भी रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाएंगे।
सलमान खान को 'सर' कहना भूलने पर तापसी पन्नू हुई ट्रोल....
19 May, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तापसी पन्नू बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालांकि, अक्सर वह किसी न किसी वजह से वह ट्रोल के निशाने पर आ जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू 'लार्जर दैन लाइफ' हीरो के बारे में बात कर रही थीं जब उन्होंने शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और सलमान खान का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने शाहरुख के नाम के साथ सर लगाया लेकिन बाकी दोनों सितारों को नाम से ही संबोधित किया।
तापसी हुईं ट्रोल
जब साक्षात्कारकर्ता ने बीच में रोकते हुए उनसे बताया कि सलमान को उन्होंने सर नहीं कहा। इस पर तापसी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "कहूंगी ना? कहा नहीं क्या?” फिर, उन्होंने कहा, “सलमान सर। सॉरी सलमान के फैन्स।” उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान के प्रशंसक अब आगे बढ़ेंगे और उन्हें ट्रोल करेंगे। तापसी का यह अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ। सलमान खान के फैंस तापसी को इस बात पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक्टर के एक प्रशंसकों ने वीडियो को एक फैन पेज पर पोस्ट किया है, जिसमें लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
जल्द शाहरुख के साथ आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी जल्द ही शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। फिल्म का नाम डंकी है, जिसे मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बना रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब तापसी और किंग खान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
'द केरल स्टोरी' ने पकड़ी रफ्तार, दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार....
19 May, 2023 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' अन्य फिल्मों के लिए चुनौती बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हर दिन के साथ दमदार कमाई कर रही है। विवादों से घिरी इस फिल्म पर से पश्चिम बंगाल में भी बैन हटा दिया गया है।
सलमान खान की किसी का भाई, किसी की जान को पहले ही पछाड़ चुकी ये फिल्म अब जल्द ही 'पोन्नियिन सेल्वन-2' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी ब्रेक कर सकती है। चलिए बिना देरी किये देखते हैं कि घरेलू और दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक टोटल कितनी कमाई कर ली है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' पहले ही दिन से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। 8 करोड़ से ओपनिंग करने वाली द केरल स्टोरी की कमाई हर दिन के साथ बढ़ी। हालांकि, किसी का भाई, किसी की जान और PS2 की तरह इस फिल्म के कलेक्शन पर भी हल्का असर जरूर पड़ा, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब हुई।
14वें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे पर 6.25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। हिंदी भाषा में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 169.33 करोड़ का हुआ है। हिंदी के अलावा सात दिनों पहले फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज किया गया, जहां एक हफ्ते में फिल्म महज 1.59 करोड़ की कमाई कर पाई। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 170.92 करोड़ का बिजनेस किया है।
दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने वाली ये फिल्म कुछ दिनों पहले ही वर्ल्डवाइड रिलीज की गई है। 'द केरल स्टोरी' को टोटल 40 देशो में रिलीज किया गया है। दुनियाभर में रिलीज इस फिल्म ने गदर मचा दिया है। कुछ दिनों के अंदर ही इस मूवी ने 200.1 करोड़ की टोटल कमाई कर रही है।
द केरल स्टोरी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आने वाले दो दिनों में ही ये फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंचकर ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' को कड़ी टक्कर दे रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में ये फिल्म टैक्स फ्री है।
कांस के दूसरे दिन सारा अली खान रेट्रो लुक में आई नजर....
18 May, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। इस फेस्टिवल को शुरू हुए दो दिन बीत चुके है। इस दौरान कई सेलेब्स रेड कारपेट पर नजर आए। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। पहले दिन रेड कारपेट पर सारा ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। वहीं अब दूसरा रेड कारपेट लुक भी सामने आ गया है।
दूसरे दिन सारा का कांस लुक
दूसरे दिन सारा अली खान ब्लैक और व्हाइट मोनोक्रोम आउटफिट पहन रेड कारपेट पर चली। सारा का दूसरा लुक रेट्रो वाइब्स दे रहा है। ब्लैक बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने दूसरे दिन अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने इसे एक मोनोक्रोमैटिक हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया और विंग्ड आईलाइनर लुक दिया। एक्ट्रेस ने एक बुफैंट बन बनाया और मैचिंग नेकपीस के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया।
सारा के इस आउटफिट को भी फेमस डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। पहले दिन भी सारा ने इसी डिजाइनर का लहंगा पहना था।
एकदम शर्मिला टैगोर जैसी लग रही हो-यूजर
इन तस्वीरों पर यूजर कमेंट कर रहे है। एक ने लिखा, 'शर्मिला टैगोर जैसे बाल बनाए हैं।' एक और फैन ने लिखा है, 'एकदम दादी शर्मिला टैगोर की कॉपी लग रही हैं।
सारा का आफ्टर पार्टी लुक
इससे पहले सारा का आफ्टर पार्टी लुक सामने आया था, जिसमे वह गोल्ड एम्बेलिशमेंट के साथ ब्लैक स्ट्रैपलेस आउटफिट में दिखाई दी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक पर्स भी कैरी किया था।
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब 2 जून, 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था।
ऋचा चड्ढा की एक और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का हुआ एलान, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग....
18 May, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा की दमदार अदाकारा ऋचा चड्ढा अब एक और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म करने जा रही हैं। लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में फिल्म का ऑफिशियल लॉन्च हुआ। ऋचा ने इसके पहले इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन ‘मसान’ और ‘लव सोनिया’ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी नई फिल्म ‘आइना’ की पृष्ठभूमि लंदन और भारत है। यह इंडो-ब्रिट प्रोडक्शन ऋचा के प्रभावशाली करियर में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसमें वह ब्रिटिश अभिनेता विलियम मोस्ले के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
‘आइना’को फिल्म के निर्माताओं द्वारा प्रतिष्ठित हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। जहां सांसद आर टी होन स्टुअर्ट एंड्रयू ने फिल्म के मुख्य कलाकारों, निर्देशक और निर्माताओं के साथ फिल्म की घोषणा की। वह सांसद होने के साथ साथ संस्कृति, मीडिया और खेल विभाग में भी अहम पद रखते हैं।
फिल्म ‘आइना के निर्देशक मार्कस मीड्ट हैं और यह फिल्म बड़े पैमाने पर मानव और समाज पर युद्ध के कारण होने वाली हिंसा के प्रभाव के बारे में एक सामाजिक ड्रामा है। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, ‘मैं दुनिया के एक नए हिस्से में काम करने के लिए उत्साहित हूं, मुझे प्रयोग करना पसंद है। उन्होंने भारत और यूके की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का एक प्रभावशाली दल तैयार किया है। इस तरह के एक महत्वपूर्ण विषय से संबंधित फिल्म को शुरू करने के लिए यह वास्तव में एक सहयोगी प्रयास होने जा रहा है।’
फिल्म की शूटिंग के बारे में ऋचा बताती हैं,‘फिलहाल हम लंदन में फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और शूटिंग 2 जून से शुरू होने की उम्मीद है। मैंने हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए प्रयास किया है और यह निश्चित रूप से मेरे द्वारा लिए गए सबसे कठिन हिस्सों में से एक है।’इस फिल् में उनके साथ विलियम मोस्ले दिखेंगे जो फिल्म ‘द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया’में एक बाल कलाकार के रूप में काफी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं।
मोसले ने एक अभिनेता के रूप में अपनी असाधारण प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारतीय फिल्म "मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ" में भी प्रभावशाली भूमिका निभाई। इस फिल्म का निर्माण बिग कैट फिल्म्स यूके कर रही है और निर्माता गीता भल्ला और पीजे सिंह हैं। ऋचा जल्द ही जी स्टूडियोज की फिल्म 'नर्स मनजोत' में नजर आने वाली हैं, जो मेगा हिट कॉमेडी फ़्रैंचाइज़ी 'फुकरे 3' की तीसरी किस्त है और संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'हीरामंडी' में भी वह एक प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।
कांस रेड कारपेट पर छाईं उर्वशी रौतेला का दिखा ऑरेंज गाउन में 'बार्बी डॉल' लुक....
18 May, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर आ रही है। कांस के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर वॉक किया। अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। अभिनेत्री ने अपने स्टनिंग लुक से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया।
ऑरेंज गाउन में 'बार्बी डॉल' दिखीं उर्वशी
उर्वशी रौतेला ने कांस फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कारपेट पर वॉक किया। '76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' के रेड कार्पेट पर शिरकत की। इस दौरान उर्वशी रौतेला ने ऑरेंज कलर का बिल्विंग सिल्हूट रफल्ड गाउन पहना। अपने लुक को ग्लैमरस रखते हुए एक्ट्रेस ने ब्राइट आई मेकअप, ब्लश चीकबोन्स और ग्लॉसी लिपस्टिक कैरी की। वहीं बालों का हाई बन उनके लुक को कंप्लीट करता नजर आया।
कांस में परवीन बाबी की बायोपिक करेंगी प्रेजेंट
उर्वशी रौतेला इस साल कांस में दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक पेश करेंगी। उर्वशी एक फोटोकॉल लॉन्च इवेंट में भाग लेंगी, जहां उन्हें परवीन की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायोग्राफी परवीन बाबी को ट्रिब्यूट होगी।
दूसरी बार कांस में आई एक्ट्रेस
बता दें, उर्वशी ने साल 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। इस साल वह दूसरी बार रेड कारपेट पर नजर आई।
16 मई से हुई कांस की शुरुआत
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो गई है. 76वें कान्स फेस्टिवल में देश-विदेश के बहुत से सितारे पहुंचे हैं।
सान्या मल्होत्रा फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान संग काम करने पर हैं उत्साहित....
18 May, 2023 10:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में 'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में पैर पसार रही हैं। एक के बाद एक फिल्म में अभिनय के लिए तारीफ लूटने वाली सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कटहल' के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन इसके साथ-साथ अभिनेत्री जिस फिल्म के लिए चर्चा में हैं वह और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'जवान' है। जी हां, सान्या मल्होत्रा 'जवान' में भी एक अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। हाल ही में सान्या ने अपने इस रोल और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा कर उन्हें कैसा लगा इस बारे में बात की है।
सान्या मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म 'कटहल' और फिर शाहरुख खान स्टारर 'जवान' के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस साल सान्या मल्होत्रा के पास एक के बाद एक कई दिलचस्प फिल्में हैं। इनमें विक्की कौशल के साथ 'सैम बहादुर' और मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, सान्या ने चर्चा की कि जब वह फिल्में चुनती हैं, तो उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कैसे 'जवान' में काम करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। सान्या का कहना है कि उन्होंने साल 2021 में आई 'पगलैट' के लिए दर्शकों से मिले प्यार के बाद फिल्म की पिच को सुनने के बाद ही 'कटहल' साइन की थी।
सान्या मल्होत्रा ने कहा, 'यह पगलैट के ठीक बाद हुआ। मुझे गुनीत मोंगा का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और यह बहुत दिलचस्प है। मैं चाहती हूं कि आप इसकी एक पंक्ति सुनें। निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा तब भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। गुनीत ने मुझे कॉल किया और मुझे वन-लाइनर दिया। पगलैट के दौरान सिख्या, बालाजी और नेटफ्लिक्स के साथ मेरा जुड़ाव इतना फलदायी रहा कि मैं कभी भी कटहल को न नहीं कह सकी। मुझे लगता है कि मैं जब भी कोई फिल्म करती हूं तो मेरी राजनीति सबसे आगे रहती है। इसलिए, कभी-कभी मैं ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं, जो मुझे और इसे देखने वाले अन्य लोगों को प्रेरित करें।'
सान्या मल्होत्रा ने शाहरुख खान की 'जवान' में उनके साथ काम करने को लेकर अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की। सान्या ने पिछले साल 'जवान' की शूटिंग पूरी की थी। शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और अन्य के साथ एटली के निर्देशन के बनी फिल्म के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए सान्या ने कहा कि मैं खुश की अब आखिरकार मैं फिल्म के बारे में बात कर सकती हूं।
सान्या ने बताया, 'मैं उत्साहित हूं क्योंकि मैं आखिरकार इसके बारे में बात कर सकती हूं। इससे पहले हर बार जब मुझसे पूछा जाता था कि मैं जवान हूं या नहीं, तो मैं कुछ अजीबोगरीब जवाब देती थी। मैं हमेशा से एक दिन शाहरुख खान के साथ काम करने की उम्मीद करती थी, इसलिए यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं खुद को उनके आसपास देखने का इंतजार नहीं कर सकती... यह एक ड्रीम रोल है, एक ड्रीम फिल्म है। बस उनके आस-पास रहने से मुझे वास्तव में खुशी मिलती है।'
कान फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला अतरंगी नेकपीस पहनने पर हुईं ट्रोल....
17 May, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
76वें कान फिल्म की शुरुआत हो चुकी है। 16 मई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 27 मई तक चलने वाला है। कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर कई सेलेब्स नजर आए। सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर और उर्वशी रौतेला पहले दिन नजर आई हैं। इस दौरान सभी बेहद खूबसूरत लग रहे थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उर्वशी रौतेला के नेकलेस ने खींचा है। इस दौरान उर्वशी पिंक कलर के खूबसूरत से लेयर्ड वाले गाउन में नजर आईं, लेकिन उनके नेकलेस पर सबसे ज्यादा ध्यान गया है।
कान फिल्म फेस्टिवल में अपने दिलकश अंदाज से उर्वशी ने सभी का दिल लूट लिया। इस दौरान वह पिंक कलर के खूबसूरत से गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं और महफिल जमा दी। पिंक गाउन में वह किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। हालांकि उनके लुक की तुलना दीपिका पादुकोण से की जा रही थी। इस लॉन्ग लेयर्ड टुले गाउन के साथ उनकी एक्सेसरीज और मेकअप भी काफी खास था।
इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह उनका अनोखा नेकपीस था जो मगरमच्छ की तरह लग रहा था। इस पर नेटिजेंस ने अभिनेत्री को ट्रोल किया, उनमें से एक ने लिखा, 'गले में पड़ी छिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोडकर ऐसे भगोगी।' दूसरे ने कहा, 'हे भगवान, मुझे लगा कि हार असली छिपकली का है।' वहीं एक और शख्स ने कहा, 'तुम इतनी सुंदर हो तो ये तुम अपने गले में छिपकली क्यों लटका रही हो?
बता दें कि उर्वशी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। उर्वशी अपनी जो भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं उसपर वह जमकर ट्रोल होती थीं। इसके बाद उन्होंने अपने आरपी का भी खुलासा किया था। अभिनेत्री ने बताया था उनके आरपी ऋषभ पंत नहीं हैं, बल्कि राम पोथिनेनी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह करण जौहर की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटी सी क्लिप के जरिए लिखा था, नई शुरुआत और उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन को भी टैग किया था।
शिल्पा शेट्टी ने 'शार्क टैंक इंडिया' की कंपनी में किया निवेश....
17 May, 2023 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने अभिनय के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। अभिनेत्री की कातिल फिगर देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। अपने आप को फिट रखने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाती हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। लेकिन आज शिल्पा के लाइमलाइट में आने की वजह उनका एक ब्रांड में निवेश करना है। हेल्दी प्रोडक्ट्स में उत्सुकता से निवेश करने वाली शिल्पा शेट्टी ने मुंबई स्थित एक स्वस्थ स्नैक्स कंपनी में निवेश किया है, जो शार्क टैंक इंडिया 2 में दिखाई दी थी।
शिल्पा शेट्टी ने विकेड गुड नाम की कंपनी में 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इतना ही नहीं अभिनेत्री उनकी बिक्री और मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए कंपनी की ब्रांड एंबेसडर भी बन गई हैं। डी2सी कंपनी की शुरुआत भुमन दानी, मोनीश देबनाथ और सौम्या बिस्वास ने की थी। रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद, कंपनी को फायदा हुआ था। 'शार्क टैंक इंडिया' में आने के बाद कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, मॉरीशस और नेपाल जैसे देशों में भी होने लगी।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार को खाने से प्यार है और हमेशा आपके लिए बेहतर खाने की तलाश में रहते हैं। मैंने विकेड गुड स्पेगेटी को आजमाया और इसके स्वाद और स्वास्थ्य लाभ से प्रभावित हुई। बड़ों को यह पसंद आना एक बात है, लेकिन जब मेरे बच्चों ने इसे खाया, तो मैं उनके रिएक्शन पर फिदा हो गई थी। इसने मुझे न केवल ब्रांड का समर्थन करने बल्कि इसमें निवेश करने के लिए भी प्रेरित किया। मैं भारत को अनजंक करने के विकेड गुड के मिशन का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं।'
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार 'निकम्मा' में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। फिल्मों के अलावा शिल्पा शेट्टी ने टीवी पर 'नच बलिए', 'जरा नचके दिखा' और 'सुपर डांसर' जैसे डांस टीवी शो में जज के तौर पर भी काम किया है। शिल्पा बिग बॉस के दूसरे सीजन को भी होस्ट कर चुकी हैं।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किए गए....
17 May, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री अनन्या पांडे के अफेयर की अफवाह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के रिश्ते की खबरें तब से आ रही हैं, जब से उन्होंने सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखना शुरू किया है। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जिसने उनकी डेटिंग की अफवाह को और हवा दी है। बुधवार तड़के आदित्य और अनन्या को एक बार फिर एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान आदित्य ऑल ब्लैक ऑउटफिट में डैशिंग लग रहे थे तो वहीं बॉडी-हगिंग ड्रेस में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वह दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। पैपराजी ने उन्हें तब स्पॉट किया, जब वह बांद्रा मुंबई में एक चीनी रेस्तरां से साथ बाहर निकल रहे थे। इसके बाद दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए।
आदित्य और अनन्या दोनों ने अपने रिश्ते की चल रही अफवाह को न तो स्वीकार किया है और न ही इसका खंडन किया है। फैमली पार्टियों में भाग लेने से लेकर फीफा विश्व कप के सेमी-फाइनल तक, दोनों को कई बार सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया है, लेकिन दोनों रिश्ते में हैं या नहीं इस पर असमंजस बना रहता है।
हाल ही में, रणबीर कपूर एक चैट शो में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने आदित्य और अनन्या के रिश्ते पर टिप्पणी की थी। रणबीर ने कहा था, 'मुझे पता है कि आदित्य 'ए' अक्षर से शुरू होने वाली लड़की को पसंद करता है। भले ही रणबीर ने महज 'ए' शब्द कहा है, बावजूद इसके भी लोग यह कयास लगाने लगे हैं कि रणबीर ने अनन्या और आदित्य के रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है।
इससे पहले अनन्या की मां भावना पांडे ने अपनी बेटी के लिंकअप की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि अनन्या सिंगल हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह नकारात्मकता के बजाय सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करना चुनती हैं।
इवेंट में आलिया भट्ट खाली बैग ले जाने पर हुईं ट्रोल....
17 May, 2023 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कभी अपने अभिनय तो कभी अपने चुलबुले अंदाज की वजह से लोगों के बीच चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस न केवल देश में बल्कि विदेशी लोगों के दिलों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस महीने की शुरुआत में मेट गाला में डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट को हाल ही में एक बड़े इतालवी लग्जरी फैशन हाउस का पहला भारतीय वर्ल्ड ब्रांड एम्बेसडर चुना गया था। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में अभिनेत्री हाल ही में सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में ब्रांड के क्रूज 2024 शो में पहुंची। लेकिन यहां आलिया ने कुछ ऐसा किया, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल की जा रही हैं।
आलिया भट्ट इस इवेंट में कटआउट डिटेल वाली ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित किया वह ब्रांड का जैकी 1961 का ट्रांसपेरेंट बैग था, जिसे वह फैशन इवेंट में अपने साथ लेकर पहुंची थीं। इंस्टाग्राम पर इवेंट से आलिया की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। जहां बहुत से लोग आलिया की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ अभिनेत्री को 'खाली' बैग ले जाने के लिए बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
वैसे तो आलिया हमेशा सोशल मीडिया यूजर्स को अपने स्टाइल और फैशन से चौंकाती रहती है, लेकिन कई बार उन्हें भी नेटिजन्स के गुस्से का सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ इस इवेंट में खाली बैग लेकर पहुंचने पर हो रहा है। गुस्साए नेटिजन्स आलिया को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बैग खाली है तो आलिया इसे क्यों ले जा रही हैं।' एक अन्य ने कमेंट में लिखा है, 'पर्स कम से कम कुछ चीजें रखने के लिए होता है।'
हालांकि, कुछ अन्य नेटिजन्स भी हैं, जो आलिया के बचाव में आगे आए। उन लोगों के अनुसार आलिया ने इस इवेंट में जगह बनाकर भारत को गौरवान्वित किया है। एक ने लिखा, 'देखिए छोटे बैग को कितना महत्व मिल रहा है! लोग वास्तव में एक 5'5 लंबे व्यक्ति को खड़े होकर वैश्विक स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए नहीं देख सकते हैं। यह एक कारण है कि भारत एक देश के रूप में कभी नहीं बढ़ता: भारतीय'
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री अगली बार करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार। धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री इस साल स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ईशा गुप्ता का दिखा गॉर्जियस लुक....
17 May, 2023 10:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस बार के फिल्म फेस्टिवल में कई सितारे शिरकत करते नजर आएंगे, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहली बार शामिल हुई हैं। फैंस अपने चहेते स्टार्स के लुक्स को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं ईशा गुप्ता का रेड कार्पेट लुक सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ईशा गुप्ता का कान फिल्म फेस्टिवल में गॉर्जियस लुक
गॉर्जियस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने पहले कान फिल्म फेस्टिवल के लिए डिजाइनर निकोलस जेबरान के व्हाइट कलर थाई हाई स्लिट गाउन को चुना। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में एलिगेंट और क्लासी लुक को फ्लॉन्ट किया। गाउन की सबसे बड़ी खासियत इसकी नेकलाइन है, जिसे फ्लोरल टच देकर पूरा किया गया है।
मिनिमम मेकअप में नजर आईं एक्ट्रेस
कान फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू लुक को ईशा गुप्ता ने मिनिमम मेकअप से पूरा किया। अपनी नैचुलर ब्यूटी को बरकरार रखते हुए एक्ट्रेस ने सॉफ्ट पिंक ब्लश के साथ ही खुद का लुक नो मेकअप लुक में पूरा किया। लो बन हेयरस्टाइल, हाई हील्स और ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने कान फिल्म फेस्टिवल के लुक को कम्पलीट किया। ईशा गुप्ता की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
इससे पहले ईशा गुप्ता ने कान फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी की झलक दिखाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया था। इसी के साथ उन्होंने ेक अन्य वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह इंडियन गवर्नमेंट डेलिगेशन का हिस्सा बनकर खुश हैं।
इन एक्ट्रेस का होगा डेब्यू
इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, मृणाल ठाकुर और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी रेड कार्पेट वॉक करेंगी। ईशा गुप्ता के साथ ही यह इन एक्ट्रेस का भी पहला कान फिल्म फेस्टिवल होगा।
कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान का छाया देसी लुक, ब्राइडल लुक में आई नजर....
17 May, 2023 10:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
76वें कान फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। मंगलवार फ्रेंच रिवेरा में लगे रेड कारपेट पर सितारों ने अपना जलवा दिखाया। इस दौरान हॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं ने भी अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाई। पहले दिन कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान ने डेब्यू किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का कान लुक वायरल हो रहा है।
सारा अली खान का छाया देसी लुक
विदेशी रेड कारपेट पर सारा अली खान ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अबू जानी का डिजाइन किया लहंगा पहना। सारा आइवरी क्रीम कलर के लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसके साथ उन्हें सर पर दुपट्टा भी कैरी किया है।
इसे साथ उन्होंने कानों में मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट कैरी किया हुआ है। इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया। एक्ट्रेस का ये लुक ब्राइडल लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया।
यूजर्स ने की सारा के लुक की तारीफ
कुछ यूजर ने लिखा है, सारा हमारा देश और हमारे कल्चर को रिप्रेजेंट किया हैं। दूसरे ने लिखा- बेस्ट लुक बॉलीवुड का। तो वहीं कई यूजर्स ने लिखा, हमें आप पर गर्व है सारा।
16 मई से 27 मई तक चलने वाला है। इस दौरान फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां शिरकत करेंगी। कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी।
इतने खान की है इस फेस्टिवल का टिकट प्राइस
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 5 से 20 लाख रुपये है।
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। फिल्म 23 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा ऐ वतन मेरे वतन में भी नजर आएंगी।