मनोरंजन (ऑर्काइव)
परेश रावल ने बॉलीवुड फिल्मों में निभाया अपना रोल, गुजराती फिल्म से की थी शुरुआत....
30 May, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग से अमिट छाप छोड़ने वाले परेश रावल मंझे हुए कलाकार माने जाते हैं। उन्होंने हर तरह के किरदार में अपना हुनर साबित किया है। कभी दर्शकों को 'हेरा फेरी' के बाबूराव गणपतराव आप्टे बनकर हंसाया तो कभी 'ओह माय गॉड' के कांजी लालजी मेहता बनकर लोगों में विश्वास पैदा करने की कोशिश की। ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि खलनायक बनकर भी परेश रावल ने तारीफें बटोरी हैं। वह पद्मश्री, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड्स जैसे कई सारे सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं।
एक्टर बनना नहीं थी पहली ख्वाहिश
30 मई, 1950 को मुंबई में जन्मे परेश रावल यूं तो आज दमदार अभिनय की वजह से फेमस हैं, मगर उनका इरादा कभी सिविल इंजीनियर बनना था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी ढूंढनी चाही, तो इसके लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी, लेकिन आज वो सफलता के जिस मुकाम पर हैं, वहां सफलता उनके कदम चूम रही है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानेंगे उन फिल्मों के बारे में, जिसने परेश रावल को शून्य से शिखर तक पहुंचा दिया।
'नाम' से रोशन हुआ परेश रावल का नाम
परेश रावल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से की थी। इसके बाद 1984 में आई 'होली' में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई। एक अभिनेता के नाम पर उन्हें पहचान मिली 1986 में आई 'नाम' से। परेश रावल ने 1980 से लेकर 1990 तक 80 से अधिक फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आए। इनमें कब्जा, राम लखन, बाजी समेत कई मूवीज शामिल हैं।
इन फिल्मों में निभाया रोल बन गया यादगार
सरदार
परेश रावल एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। इनके व्यक्तित्व के कई रंग हैं, जो कि हर रंग में फिट बैठते हैं। 1994 में आई केतन मेहता की फिल्म 'सरदार' में वह वल्लभ भाई पटेल की एक यादगार भूमिका में नज़र आये थे। इस फिल्म के बाद एक कलाकार के तौर पर उनका कदम बढ़ता चला गया।
अंदाज अपना अपना
राजकुमार संतोषी की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्म दोबारा फिर कभी बॉलीवुड में नहीं बनी। आमिर खान और सलमान खान की कॉमेडी से सजी इस फिल्म में परेश रावल ने डबल रोल प्ले किया था। उनकी परफॉर्मेंस पूरी मूवी में सबसे हाइलाइटिंग प्वाइंट में से एक थी। उनका कहा गया डायलॉग ''तेजा हूं मैं, मार्क इधर है'' आज भी मशहूर कॉमेडी डायलॉग में गिना जाता है। इसके बाद 1997 में आयी 'तमन्ना' में उन्होंने एक किन्नर की भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने अपने अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल भी जीत लिया।
जुदाई
'जुदाई' यूं तो अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की लव स्टोरी वाली फिल्म है। मगर यह फिल्म शायद उतनी मजेदार नहीं लगती, अगर परेश रावल हसमुख लाल के रोल को इतनी खूबसूरती से न निभाया होता। यह वह रोल था, जिसमें परेश रावल हर किसी से किसी भी बात पर सवाल पर सवाल दागते थे।
हेरा फेरी
फिल्म हेरा फेरी और इसका हर एक कैरेक्टर हमेशा यादगार रहेगा। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में जितना जरूरी अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी का रोल था, उतना ही महत्वपूर्ण परेश रावल का किरदार था। उन्होंने फिल्म में 'बाबू राव' का रोल प्ले किया था, लेकिन उनका कैरेक्टर बाबू भैया के नाम से फेमस हुआ। यह परेश रावल के आइकॉनिक कैरेक्टर्स में से एक है।
हंगामा
प्रियदर्शन की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म में परेश रावल ने मल्टी मिलियनर राधेश्याम तिवारी का रोल प्ले किया था, जो अपनी पत्नी अंजलि उसे धोखा देने का इल्जाम लगाता है। उनके शकी किरदार ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था।
संजू
राजकुमारी हिरानी द्वारा बनाई गई इस फिल्म में परेश रावल ने संजू यानी कि रणबीर कपूर के सौम्य और सभ्य व्यवहार वाले पिता का रोल प्ले किया था। फिल्म के लिए जितनी तारीफ रणबीर कपूर और बाकी कलाकारों की हुई, उतनी ही तारीफ परेश रावल को भी मिली कि उन्होंने सुनील दत्त को रोल को कितनी परिपक्वता के साथ बड़े पर्दे पर उकेरा।
ओह माय गॉड
फैंटेसी ड्रामा फिल्म 'ओह माय गॉड' इन दिनों सीक्वल को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अगर फिल्म के पहले पार्ट को देखें, तो परेश रावल की भूमिका इसमें उनकी कॉमेडी और खलनायक वाली भूमिका से बिल्कुल अलग लगेगी। फिल्म भगवान में विश्वास को दिखाती है, जिसमें परेश रावल ने ऐसे व्यक्ति (कांजी) का रोल किया था, जो अपनी हर समस्या के लिए गॉड को दोष देता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, कांजी का विश्वास भगवान में उतना ही पक्का होता चला जाता है।
फिल्म आदिपुरुष का नया गाना 'राम सिया राम' हुआ रिलीज
29 May, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन और प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा गाना 'राम सिया राम' आज रिलीज हो गया है। इस गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज रिलीज हुए इस गाने में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रेम गाथा पिरोई गई है। गाने में राम और सीता के प्रेम से लेकर विरह तक को दर्शाया गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना छा गया है।
'राम सिया राम' गाने को टी सीरीज ने यूट्यूब पर रिलीज किया है। इस गाने को सचेत-परम्परा ने गाया है। साथ ही इस गाने का संगीत भी सचेत टंडन और परंपरा टंडन की जोड़ी ने दिया है। गाने को फिल्म के लीड स्टार्स प्रभास और कृति पर फिल्माया गया है। गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है।
फिल्म का यह गाना पांच भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में जारी किया गया है। इस गाने के रिलीज की जानकारी कृति सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आदिपुरुष की आत्मा राम सियाराम।' बता दें कि यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस गाने पर फैंस की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। दोनों का लुक भी खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'श्रीराम के रूप में प्रभास और सीताजी के रूप में कृति....परफेक्ट मैच है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पवित्रता और खूबसूरती आंखों में झलक रही है। शानदार गाना।' एक यूजर ने लिखा, 'यह गाना मैं लगातार सुन रहा हूं, यह बहुत सुकून देने वाला गाना है।'
यूट्यूब पर यह गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। रिलीज के बाद अब तक इस गाने को करीब 14 लाख लोग देख चुके हैं। रामायण की कहानी पर आधारित और ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में सनी सिंह लक्ष्मण का रोल अदा करेंगे।
इस तारीख को ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही 'जॉन विक 4'
29 May, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर एक्शन पैक्ड फ्रेंचाइजी जॉन विक चैप्टर 4 ओटीटी पर भी तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस फ्रेंचाइजी ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर अपना कमाल दिखाया है। कियानू रीव्स स्टारर इस फिल्म को सिनेप्रेमियों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करके सभी को चौंका दिया। कियानू रीव्स की यह फिल्म बेहद सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में शामिल है। अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं तो अब यह फिल्म आपके लिए ओटीटी पर आ रही है।
'जॉन विक 4' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लायंसगेट प्ले पर 23 जून से स्ट्रीम की जा रही है। जॉन विक एक स्टाइलिश एक्शन वाली फिल्म सीरीज है, जिसमें तेज भागती कारें, गनफाइट्स और हैरतअंगेज फाइट सीन देखने को मिलते हैं। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'जॉन विक: चैप्टर 4' ने अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर करते हुए अब दुनिया भर में 400 मिलियन डॉलर यानी 327 करोड़ 78 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
कीनू रीव्स स्टारर फिल्म 24 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसने फ्रेंचाइजी के लिए 137.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 1131 करोड़ रुपये की कमाई करके दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। अप्रैल के बीच तक आते-आते 'जॉन विक: चैप्टर 4' फ्रैंचाइजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। फिल्म में किआनु रीव्स के साथ डॉनी येन, बिल स्कार्सगार्ड, लॉरेंस फिशबर्न, हिरोयुकी सनाडा, शामीर एंडरसन आदि ने अहम भूमिकाएं निभायी हैं। लायंसगेट की इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसके बाद 2017 में 'जॉन विक चैप्टर 2' और 2019 में 'चैप्टर 4- पैराबेलम' आयी थी।
पिता इरफान खान की फिल्म को रिक्रिएट करेंगे बाबिल? एक्टर ने किया खुलासा
29 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला' के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में बाबिल बहुत लंबे रोल में नहीं नजर आए, लेकिन जितना हिस्सा उन्हें मिला, उसी में उन्होंने दर्शकों के दिलों पर जादू चला दिया। हाल ही में आईफा 2023 में बाबिल को 'कला' में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस दौरान बाबिल अपने पिता से जुड़ी यादों पर भी बात करते नजर आए।
बाबिल खान हमेशा से ही अपनी अभिनय यात्रा को लेकर मुखरता से यह कहते नजर आए हैं कि वह अपना अलग मुकाम तय करेंगे। पिता के साथ तुलना किए जाने पर उन्होंने हमेशा यही कहा है कि वह बिल्कुल भी वैसा बनने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाएंगे। हाल ही में अवॉर्ड इवेंट के दौरान भी बाबिल ने यही बात दोहराई।
पिता को किया याद
दरअसल, बाबिल से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता की किसी फिल्म या किरदार को रिक्रिएट करना चाहेंगे? इस पर बाबिल ने तुरंत जवाब दिया, 'नहीं...आप बाबा की किसी भी परफॉर्मेंस को रिक्रिएट करने की कोशिश क्यों करेंगे? मुझे लगता है कि उन्होंने अपना हर किरदार वाकई में बहुत अच्छे तरीके से अदा किया।' इस दौरान अपने पिता को याद करते हुए बाबिल ने कहा, 'अपनी जिंदगी में हर दिन मुझे उनकी कमी महसूस होती है। जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे बहुत ज्यादा दोस्त नहीं थे तब वह मेरे इकलौते दोस्त थे। बाबा के साथ हंसना मेरी सबसे यादगार यादों का हिस्सा है।'
माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रियान की पूरी हुई स्कूलिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की खुशी..
29 May, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने काफी खुश हैं। दरअसल, उनके छोटे बेटे रेयान नेने की स्कूली शिक्षा पूरी कर ली है। अभिनेत्री और उनके पति ने बेटे के स्कूल अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में के दीक्षांत समारोह में भाग लिया और इस सफलता का जश्न मनाया।
इस पोस्ट के साथ माधुरी और उनके पति ने लिखा, "प्राउड पेरेंट मोमेंट: मेरे ब्रिलियंट स्टार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए बधाई।" इन तस्वीरों में से एक फोटो में रियान फॉर्मल में पोज दे रहे हैं। एक अन्य फोटो में वह अपने माता-पिता और बड़े भाई आरिन नेने के साथ दिख रहे हैं। दोनों ने इन फोटोज के साथ दीक्षांत समारोह का एक वीडियो भी साझा किया है।
सोशल मीडिया पर मिल रहीं बधाइयां
इन फोटोज और वीडियो को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री को लोग जमकर बधाई देने लगे। एक फैन ने लिखा, "रेयान और उनके माता-पिता को बधाई!!'' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "परिवार के सभी सदस्यों को बधाई और भगवान आपको आशीर्वाद दें बेटा।" एक यूजर ने लिखा, 'हैंडसम रेयान बधाई हो और भविष्य के लिए शुभकामनाएं सभी को गौरवान्वित करें।'
दिग्गज अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने की बेंगलुरु में फिल्म सिटी बनाने की अपील
29 May, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के दिग्गज अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ देकर दर्शकों का मन मोह लिया है। फिल्म की सफलता के बाद इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने के बाद ऋषभ को प्रसारण और सूचना मंत्रालय द्वारा आयोजित 9वीं सेवा, सुशासन गरीब कल्याण नेशनल कॉन्क्लेव में एक पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किए गए थे।
इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति, शक्तिशाली बल पर प्रकाश डाला जा सके था। कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि भारत के युवा पूरे देश में एक बदलाव ला सकते हैं। मौके का फायदा उठाते हुए ऋषभ ने बताया कि कैसे उन्हें सरकार से समर्थन मिल रहा है और उन्होंने बेंगलुरु में फिल्म सिटी बनाने का अनुरोध भी किया।ऋषभ ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘दर्शकों तक पहुंचना एक चुनौती है और हमें सरकार से समर्थन मिल रहा है। बेंगलुरु में फिल्म सिटी जैसी कुछ मांगे हैं, उम्मीद है कि इन मांगों को पूरा किया जाएगा और दर्शक भी अपनी पसंदीदा फिल्मों को आसानी से देख सकेंगे।’ ऋषभ के इस मांग से उनके फैंस बेहद खुश हैं और उनके इस फैसले की सराहना भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 'कांतारा' की सक्सेस के बाद ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान कर दिया है। फिल्म के दूसरे पार्ट में 'कांतारा' से पहले की कहानी बताई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,'कांतारा 2' की कहानी सीक्वल नहीं होगी, बल्कि प्रीक्वल होगी और इस पार्ट की कहानी में पहले पार्ट की कहानी से ज्यादा दमदार होगी।
पहली भारतीय महिला WWE रेसलर कविता देवी पर बनेगी बायोपिक
29 May, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय पहलवान कविता देवी की पहचान दुनिया में एक ऐसे शख्स के तौर पर होती है, जिन्होंने पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में WWE में हिस्सा लिया और साबित किया कि भारतीय महिलाएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं। इन्हीं कविता देवी पर एक अब एक बायोपिक बनाने की तैयारी हो रही है। कविता देवी की जिंदगी पर फिल्म बनाने से संबंधित अधिकार निर्माता प्रीति अग्रवाल ने खरीदे हैं और वह इसे भव्य अंदाज में बनाने का इरादा रखती हैं।
जानकारी के मुताबिक 36 साल की कविता देवी और दुनिया भर में एक भारतीय रेसलर के तौर पर मशहूर द ग्रेट खली का भी खास रिश्ता रहा है। खली ने ही कविता देवी को WWE के लिए अपने मातहत प्रशिक्षण दिया था। कविता देवी WWE की खिलाड़ी बनने से पहले स्वतंत्र रूप से कविता और हार्ड केडी के नाम से रेसलिंग किया करती थीं।
हरियाणा में जींद जिले के एक छोटे से गांव मालवी में एक बेहद साधारण परिवार में जन्मी कविता देवी पर फिल्म बनाने के लिए प्रीति अग्रवाल ने निर्माता के तौर पर अब फिल्म निर्माता जीशान अहमद को भी बतौर निर्माता इस परियोजना में शामिल कर लिया है और अब दोनों निर्माता के रूप में साझेदारी में इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
प्रीति अग्रवाल बताती हैं, ‘कविता देवी की पूरी जिंदगी बेहद प्रेरणादायक रही है। जिंदगी के हर मोड़ पर उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया और जिंदगी से कभी हार नहीं मानी। इरफान खान स्टारर चर्चित फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' के निर्माताओं में से एक और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर 'मैं अटल हूं' के निर्माण में साझेदार निर्माता जीशान अहमद कविता देवी की बायोपिक के निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह बताते हैं कि फिलहाल कविता देवी पर प्रस्तावित फिल्म की पटकथा पर काम तेजी चल रहा है और लेखन कार्य पूरा हो जाने के बाद इस शूटिंग शेड्यूल और कलाकारों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
विक्की कौशल ने किया पत्नी कटरीना के गाने 'शीला की जवानी' पर डांस....
28 May, 2023 02:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल की तरह इस साल भी 'अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार' (आईफा 2023) का आगाज हो चुका है। इस बार भी ये अवॉर्ड नाइट अबू धाबी के यास आइलैंड में हो रही है। इस इवेंट की शुरुआत 25 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुई। इस हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट में सिनेमा जगत के सितारों की महफिल सज रही है।
विक्की, सारा और राखी का डांस
ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स के वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही है। इसी बीच अब एक्टर विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे विक्की आईफा के स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे है। एक्टर का यह डांस कोई परफॉर्मेंस नहीं है बल्कि सारा अली खान और राखी से साथ अपनी ही मस्ती में स्टेज पर ठुमके लगा रहे है।
विक्की कौशल ने 'शीला की जवानी' पर लगाए ठुमके
वीडियो में विक्की कौशल, सारा अली खान और बॉलीवुड की ड्राम गर्ल राखी सांवत नजर आ रही है। बैगग्राउंड में कटरीना कैफ का गाना शीला की जवानी बजचा नजर आ रहा है और तीना इसपर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे है। ऐसे में अचानक राखी डांस करते हुए थोड़ा ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं, जिस वजह से विक्की कौशल का पैर उनकी ड्रेस में अटक जाता है और वह बीच स्टेज पर गिरते-गिरते बचते है। इस दौरान सारा रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही है तो वहीं राखी भी हॉट रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही है।
विक्की कौशल की स्टेज पर मस्ती
इसके अलावा विक्की का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमे वह अकेले की स्टेज पर शाली की जवानी के हुक स्टेप करते नजर आ रहे है। उनके आस-पास मौनी रॉय, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, चक्की पांडे खड़े नजर आ रहे है। बता दें, इस साल आईफा में कटरीना कैफ शामिल नहीं हुई। एक्ट्रेस के न आने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।ट
विक्की कौशल की आने वाली फिल्में
बता दें, विक्की कौशल जल्द सारा अली खान के साथ फिल्म ‘ज़रा हट के ज़रा बच के’ में नजर आने वाले हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया था जो एक शादी शुदा कपल के तलाक की कहानी है। ट्रेलर तो मज़ेदार था दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया थ। अब फिल्म 2 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट की है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो....
28 May, 2023 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मां बनने के फेज को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं। वह अपनी लाडली बेटे मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी लाडली के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
बेटी के साथ प्रियंका
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका चोपड़ा जब से मां बनी हैं, वह इस फेज को बहुत एंजॉय कर रही हैं। प्रियंका अपने फुरसत के पल अपनी नन्ही परी मालती के साथ स्पेंड करना पसंद करती हैं। हाल ही में, प्रियंका ने अपनी बेटी को अपनी पूरी दुनिया बताया है। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। फोटो में प्रियंका अपनी बेटी के नन्हे पैर पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के साथ 'देसी गर्ल' ने कैप्शन में लिखा, "मेरा पूरा प्यार और मेरी दुनिया।" प्रियंका और उनकी लाडली की इस तस्वीर पर फैंस बहुत प्यार लुटा रहे हैं।
क्यों सरोगेसी से मां बनीं प्रियंका?
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस पिछले साल माता-पिता बने थे। प्रियंका सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें कुछ मेडिकल कॉम्पलीकेशन हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें मां बनने के लिए सरोगेसी का रास्ता अपनाया।
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ 'लव अगेन' में दिखाई दीं। उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट और कटरीना कैफ भी हैं। फिल्म को अख्तर की हिट फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की तरह एक रोड-ट्रिप फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन और अभय देओल ने भी अभिनय किया था। इसके अलावा प्रियंका वेब सीरीज 'सिटाडेल' में भी नजर आई थीं। सीरीज में वह लीड रोल में थीं। इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द ही आ रहा है, लेकिन अभी तक प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 'सिटाडेल' में प्रियंका की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है।
केदारनाथ के बाद अब बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार....
28 May, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों चार धाम यात्रा पर निकले है। एक्टर इन दिनों उत्तराखंड में है। मंगलवार सुबह अक्षय ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, तो वहीं आज रविवार को बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
कड़ी सुरक्षा के दर्शन करने पहुंचे अक्षय
इस दौरान अक्षय ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में प्रवेश किया और भगवान भोले नाथ के आगे सिर झुकाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर फैंस का अभिवादन भी किया। इस मौके पर अक्षय कुमार ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। साथ में उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी नजर आ रही है। अक्षय ने अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ है।
एक्टर ने लगाए 'जय भोलेनाथ' के जयकारे
इस वीडियो में देख सकते है। मंदिर बाहर आने के बाद एक्टर ने 'जय भोलेनाथ' के जयकारे भी लगाए। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है। एक्टर के आस-पास कड़ी सुरक्षा की गई है।
दहरादून में कर रहे है फिल्म की शूटिंग
खबरों के मुताबिक इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे थे। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो जल्द बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले है। इस मूवी में पहली बार दो सुपरस्टार नजर आएंगे। अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले है। फिल्म 2024 ईद पर रिलीज हो रही है।
'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी', के सितारों को मिला 'बेस्ट परफॉर्मेंस' अवॉर्ड....
28 May, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में से एक 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड' को 23 साल हो गए। इस साल ये फिल्म फेस्टिवल अबू धाबी के यास आईलैंड में आयोजित हुआ। हर साल की तरह इस साल भी हिंदी सिनेमा में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सेलिब्रिटीज को सम्मानित किया गया। आइए आपको बताते हैं कि किन्हें कौन सा अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट पिक्चर
फिल्म 'दृश्यम 2' को 'बेस्ट पिक्चर' का अवॉर्ड मिला, जिसका क्रेडिट भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक को जाता है।
बेस्ट एक्ट्रेस
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में आलिया भट्ट को अवॉर्ड मिला। एक्ट्रेस की बजाय ये अवॉर्ड प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा ने रिसीव किया था।
बेस्ट डायरेक्टर
आर. माधवन को अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए बेस्ट डायरेक्शन का आईफा अवॉर्ड मिला।
बेस्ट एक्टर
फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिए ऋतिक रोशन को बेस्ट एक्टर कैटेगरी का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
अनिल कपूर को फिल्म 'जुग जुग जियो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन' के लिए मौनी रॉय को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
अचीवमेंट अवॉर्ड
'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन इन सिनेमा' का अवॉर्ड मनीष मल्होत्रा और 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन सिनेमा' का अवॉर्ड कमल हासन की झोली में गिरा। वहीं, 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा' का अवॉर्ड रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया डीसूजा को मिला।
बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)
बेस्ट एडेप्टेड स्टोरी (दृश्यम 2) कैटेगरी में आमिल कियाल खान और कुमार पाठक को अवॉर्ड मिला।
बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल)
परवीज शेख और जसमीत के रीन को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी (डार्लिंग्स) का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट डेब्यू (मेल)
शांतनु माहेश्वरी ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए और इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने 'कला' के लिए बेस्ट डेब्यू (मेल) का अवॉर्ड जीता।
बेस्ट डेब्यू (फीमेल)
भूषण कुमार की बहन कुशाली कुमार ने फिल्म 'धोखा- राउंड डी कॉर्नर' के लिए बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड अपने नाम किया।
इन सेलेब्स को भी मिला अवॉर्ड
सिंगिंग सेंसेशन श्रेया घोषाल को 'रसिया' (ब्रह्मास्त्र) के लिए बेस्ट सिंगर, 'केसरिया' (ब्रह्मासत्र) के लिए अमिताभ भट्टाचार्या को बेस्ट लिरिक्स और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (ब्रह्मास्त्र) का अवॉर्ड प्रीतम को मिला।
कौन था आईफा 2023 का होस्ट?
26 मई और 27 मई को आयोजित हुआ आईफा 2023 को पहले दिन फराह खान और राजकुमार राव ने होस्ट किया, जबकि दूसरे दिन विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन ने होस्ट बनकर महफिल में चार-चांद लगाया।
कपिल शर्मा का बेटा त्रिशान काफी शरारती है घर आए मेहमानों को करता है, परेशान....
28 May, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने शो को लेकर काफी सुर्खियों में है। शो में हर हफ्ते कोई न कोई सेलेब्स नजर आते है। ऐसे में शनिवार को बॉलीवुड के कई मशहूर सिंगर्स कपिल के शो में पहुंचे। इस दौरान 90 के फेमस शान, रोमी, निकिता, शाश्वत सिंह, शंकर महादेवन और प्रकृति कक्कड़ अपनी मम्मी संग नजर हैं। ऐसे में सभी ने जमकर हंसी मजाक किया। इसी बीच कपिल ने अपने बच्चों के लेकर एक खुलासा किया, जिससे सुन हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा।
कपिल के बच्चे हैं शरारती
इस दौरान कपिल ने अपने बेटे त्रिशान को लेकर कई मजेदार किस्से सुनाए। कपिल कहते हैं कि उनका बेटा छोटा बेटा त्रिशान काफी शरारती है। जब किसी के पास दो बच्चे होते हैं तो उनमें जो छोटा बच्चा होता है वो बहुत शरारती होता है। मेरी बेटी अनायरा शांत स्वभाव की है और बेटा उतना ही शरारती है। आगे कपिल बेटे के शरारत भी बताते है, मेरा छोटा बच्चा, जब भी मेहमान आए, उनके पास आकर उनकी कॉफी में टीवी का रिमोट डाल देता है। कपिल की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग बहुत तेज हंसी का ठहाका लगे। कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 2018 में शादी की थी। शादी के एक साल बाद कपिल बेटी अनायरा शर्मा के पिता बने थे। वहीं साल 2021 को दूसरी बार बेटे के पिता बने। 1 फरवरी, 2021 को उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम इन्होंने त्रिशान रखा।
क्या बंद होने जा रहा है कपिल का शो ?
पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा के शो को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी कि जल्द शो बंद होने जा रहा है। ऐसे में अब नया अपडेट आया है, जिसमे बताया गया है कि कपिल अपनी टीम के साथ जुलाई और अगस्त में इंटरनेशनल टूर पर रवाना होने वाले है। जुलाई में वे अमेरिका के 6 शहरों में परफॉर्म करेंगे और अगस्त में वह यूके में होंगे। इसके चलते द कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड मिड जून में शूट किया जाएगा। इसके बाद इसमें एक शार्ट ब्रेक लिया जाएगा।
राहुल का स्ट्रिप क्लब वीडियो वायरल होने पर अथिया ने दी सफाई....
28 May, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने पति केएल राहुल को लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पस साझा किया है। इस में एक्ट्रेस ने उन खबरों को खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि एक्ट्रेस और उनके पति केएल राहुल को लंदन के एक स्ट्रिप क्लब में देखा गया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ था।
अथिया शेट्टी ने दी सफाई ?
शनिवार रात केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई देते हुए कहा लिखा, 'मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन कभी-कभी खुद के लिए खड़ा होना भी जरूरी होता है। राहुल, मैं और हमारे दोस्त एक रेगुलर जगह गए थे, जैसा कि कोई भी करता है। चीजों को संदर्भ से बाहर करना बंद करें, और पहले अपने तथ्यों की जांच करें। शांति और प्यार।' राहुल इन दिनों लंदन में हैं। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ लंदन से तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कुछ हफ्ते पहले क्रिकेटर की सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से वह IPL से बाहर हो गए थे। सर्जरी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट भी दिया कि वह फिलहाल रिकवर कर रहे हैं।
ये वीडियो हो रहा है वायरल
इस बीच अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे केएल राहुल और अथिया क्लब में मस्ती करते नजर आ रहे है। वीडियो में देख सकते क्रिकेटर को म्यूजिक के लिए थिरकते हुए देखा जा सकता है। लोगों ने वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोलिंग शुरू कर दी।
अथिया और राहुल की शादी
इस कपल इस साल 23 जनवरी को शादी की थी। कई सालों तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में शादी की थी।
बॉलीवुड के इन स्टार्स के सामने रखी गई थीं कुछ शर्तें, वरना नहीं बनती ये जोड़ियां....
27 May, 2023 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में सितारों के इश्क के चर्चे आए दिन आम रहते हैं। किसी न किसी अभिनेत्री के दिल के तार किसी न किसी अभिनेता से अक्सर जुड़ते रहते हैं। प्यार का यह रिश्ता कभी-कभी लंबा चलता है, तो कभी-कभी कुछ ही समय में दोनों की राहें अलग होगा जाती है। लेकिन जिन दो सितारों की किस्मत में एक होना लिखा होता है, वे किसी भी तरह एक हो ही जाते हैं। आपने शादी से पहले इश्क में दो सितारों को एक-दूसरे के लिए कसमें धर्मे खाते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी को शादी से पहले शर्त रखते देखा है? अगर नहीं तो हमारे बॉलीवुड सितारों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्होंने अपने पार्टनर्स के सामने शर्त रखी थीं। चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से सितारे हैं...
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
खिलाड़ी कुमार का नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। इतना ही नहीं 'मस्त-मस्त गर्ल' यानी रवीना टंडन से तो उनके इश्क इतना गहरा था कि दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की राहें जुदा हो गई थीं। रवीना, शिल्पा जैसी हसीनाओं से इश्क फरमाने के बाद अक्षय कुमार का दिल जिस अभिनेत्री पर आया था वह ट्विंकल खन्ना थीं। ट्विंकल खन्ना के प्यार में खिलाड़ी कुमार इस कदर पागल थे कि वे उनसे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे। जब ट्विंकल के सामने अक्षय ने शादी का प्रपोजल रखा था, अभिनेत्री ने उनके सामने एक अजीब सी शर्त रखी थी। ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि अगर फिल्म मेला फ्लॉप हुई तो वह उनसे शादी कर लेंगी। अक्षय ने यह मान लिया था और हुआ भी ऐसा ही था 'मेला' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश अभिनेताओं में से एक महेश बाबू पर जिस जमाने में लाखों-करोड़ों लड़कियां फिदा रहती थी, वह अपना दिल नम्रता शिरोडकर को हार बैठे थे। फिल्मी सेट पर अपने से बड़ी हसीना से हुई पहली मुलाकात में ही महेश बाबू उनके इश्क में पागल हो गए थे और दोनों में यह प्यार समय के साथ बढ़ता गया। लेकिन जब शादी की बात आई तो महेश बाबू ने नम्रता के सामने एक शर्त रखी थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू ने सात फेरे लेने से पहले नम्रता से कहा था कि वह शादी के बाद फिल्मों काम नहीं करेंगी और सिर्फ और सिर्फ परिवार का ध्यान रखेंगी। सुनने में यह बात बहुत ही अजीब है, लेकिन नम्रता, महेश बाबू से कुछ इस कदर प्यार करती थीं कि उन्होंने तुरंत हां कर दी थी। दोनों आज एक-दूसरे के साथ काफी खुशी से रहते हैं।
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को प्यार में कुछ भी कर गुजरने के लिए भी पहचाना जाता है। इन दोनों सितारों ने प्यार के लिए धर्म और उम्र की दिवार को तोड़कर शादी रचाई थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर सैफ, करीना की एक शर्त नहीं मानते तो इनकी शादी कभी नहीं हो पाती। जी हां, सैफ अली खान को अपना पति स्वीकार करने से पहले करीना ने उनके सामने एक शर्त रखी थी, जो उनके करियर से जुड़ी हुई थी। शादी से पहले बेबो ने सैफ के सामने पटौदी खानदान की बहू बनने के बाद भी फिल्मों में काम करने की शर्त रखी थी, जिसे सैफ अली खान ने मान लिया था।
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
आज के समय में कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के आइडल कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं। दोनों की जोड़ी जितनी प्यारी तस्वीरों में लगती हैं उतनी ही प्यारी असल जिंदगी में इनकी लव स्टोरी है। विक्की कौशल को कटरीना के रूप में न केवल उनकी पत्नी मिल रही थीं, बल्कि उन्हें उनके जीवन का क्रश भी मिल रहा था। जी हां, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कटरीना, विक्की की क्रश थीं। एक-दूसरे को चोरी-छिपे डेट करने के बाद जब दोनों ने शादी का फैसला लिया तब कटरीना ने उनके सामने एक बेहद प्यारी सी शर्त रखी थी, जिसे अभिनेता ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था। कटरीना चाहती थीं कि विक्की उनके परिवार को भी उतना ही प्यार और सम्मान दें, जितना वह अपनी फैमिली को देते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर सुर्खियां में नजर आये....
27 May, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन गिने-चुने अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने अभिनय कौशल की वजह से लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। नवाज ने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश किया है। अभिनेता अपनी हर नई फिल्म में तारीफ बटोरते हैं। लेकिन इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता नवाज इन दिनों अपनी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा 'को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार की फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्क्रीन पर अभिनेता और नेहा शर्मा संग उनकी जोड़ी भी खूब जम रही है। अब हाल ही में, नवाज ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिस पर उनके फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है। तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बातें हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में नवाज ने खुलासा किया कि वह असल जीवन में भी एक मैचमेकर रहे हैं और उन्होंने अपने कुछ दोस्तों और परिचितों को प्यार पाने में काफी मदद की है। हालांकि, अभिनेता का अपना प्यार अपनी पत्नी आलिया के साथ तो असफल रहा, लेकिन आज भी उनके अंदर वह पुराना लड़का जिंदा है, जिसे सिर्फ प्यार करना आता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी-आलिया
नवाज ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘प्यार करना, प्यार में गिरना, प्यार करना और प्यार फैलाना अच्छी बात है।’ प्यार बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह बेहद रोमांटिक इंसान हैं। उन्हें अपनी फिल्में और जीवन में बहुत सी चीजें पसंद हैं। सच्चा रोमांस छोटे शहरों में ही होता है। बड़े शहरों में लोगों के बीच रोमांस के नाम पर जो होता है वह समझौता होता है। नवाज ने आगे कहा कि छोटे शहरों में लोग एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहने से डरते नहीं हैं क्योंकि वह एक-दूसरे को जज नहीं करते हैं। यही असल प्यार का मतलब भी होता है कि आप सामने वाले को खुद को समर्पित कर दें। तभी प्यार जैसा एहसास सफल माना जाता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन इन दिनों अपना हालिया रिलीज फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा 'को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता के अलावा नेहा शर्मा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।