मनोरंजन (ऑर्काइव)
महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करके इंदौर पहुंचे, विक्की और सारा ने '56 दुकान' का लिया आनंद....
1 Jun, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का हर तरह से प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उनसे जुड़ा कुछ न कुछ ऐसा सामने आता रहा है, जो मिनटों में वायरल हो गया। पहले ऑटो रिक्शा में सवारी और अभी कुछ दिनों पहले दोनों ने मंदिर में दर्शन किए। इन सबके बाद इस क्यूट कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों कुल्हड़ पिज्जा और आलू ट्विस्टर का मजा लेते देखे जा सकते हैं। सारा अली खान और विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' कल यानी कि दो जून को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है। ऐसे में विक्की और सारा जगह-जगह जाकर लोगों के बीच फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हैं।
उज्जैन के बाद इंदौर पहुंचा कपल
हाल ही में यह कपल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। सारा अली खान और विक्की कौशल की मंदिर से कई तस्वीरें सामने आई हैं। उज्जैन में भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद यह कपल इंदौर के लिए रवाना हो गया। यहा उन्होंने यूथ क्राउड के बीच ढेर सारी मस्ती की। सारा और विक्की ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इंदौर में प्रमोशन के दौरान की गई मस्ती से कई अपडेट शेयर किए हैं।
'कपिल' और 'सौम्या' की हुई घर वापसी
विक्की कौशल ने इंदौर की पॉपुलेशन के बीच 'जरा हटके जरा बचके' गाना गया। उनके साथ-साथ पूरी क्राउड ने भी गाने को रिपीट किया। फोटो शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में बताया कि इंदौर आना कपिल और सौम्या की घर वापसी है। दरअसल, फिल्म में विक्की ने कपिल और सारा ने सौम्या का किरदार निभाया है। यह दोनों कॉलेज लवर्स होते हैं। इनकी स्टोरी इंदौर के बैकड्रॉप को ध्यान में रखते हुए गढ़ी गई है। इसलिए विक्की ने इंदौर को कपिल और सौम्या की घर वापसी बताया है।
सारा-विक्की ने लिया पिज्जा का मजा
इंदौर में जमकर किए गए प्रमोशन के बाद दोनों ने वहां के फूड का भी आनंद लिया। विक्की और सारा ने '56 दुकान' का कुल्हड़ पिज्जा और ट्विस्टर का आनंद लिया। इस दौरान हमेशा की तरह सारा अली खान दर्शकों के लिए थोड़ी सी रिपोर्टिंग करती भी नजर आईं। सारा और विक्की को इसके पहले आईपीएल के फाइनल में भी देखा गया था।
'पवित्र रिश्ता' के 14 साल पूरे होने पर शेयर किया वीडियो, याद आए सुशांत सिंह राजपूत....
1 Jun, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंकिता लोखंडे को उनके पहले टीवी शो पवित्र रिश्ता ने घर-घर में पहचान दिलाई। शो सुपरहिट रहा और अंकिता पॉपुलर स्टार बन गईं। अब 1 जून को पवित्र रिश्ता ने 14 साल पूर कर लिए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने शो से एक वीडियो शेयर किया है। अंकिता लोखंडे के साथ-साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्रेक पवित्र रिश्ता ने दिया। शो में मानव और अर्चना की जोड़ी में दोनों फैंस के दिलों में उतर गए और आज तक राज तक कर रहे हैं।
अंकिता ने शेयर किया वीडियो
अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पवित्र रिश्ता का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस अर्चना के कई अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं।
अंकिता ने कही दिल की बात
अंकिता लोखंडे ने पोस्ट में अपने दिल की बात कहते हुए शो के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, "पवित्र रिश्ता को 14 साल हो गए और आज भी लगता है कि पवित्र रिश्ता से जुड़ाव कितना ताजा है...हर चीज के लिए भगवान का शुक्रिया !!"
फैंस का अदा किया शुक्रिया
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "एकता कपूर आपका बहुत शुक्रिया उन्होंने मुझ पर विश्वास रखा कि मैं आपकी अर्चू बन सकती हूं और अर्चना के रूप में मुझे नई पहचान देने के लिए थैंक्यू, क्योंकि जो लोग शो के दौरान मुझसे प्यार करते थे जब वे मुझे देखते या मिलते थे, अब भी, सबसे पहले उनके दिमाग में जो नाम आता है वह अर्चू है और मैं इसे बहुत प्यार करता हूं..उन सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने पवित्र रिश्ता को प्यार किया है और इस खूबसूरत शो को पूरे दिल और आत्मा से देखा है.. मैं हमेशा के लिए आभारी हो गई हूं।"
याद आए सुशांत सिंह राजपूत
अंकिता लोखंडे का पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस को सुशांत सिंह राजपूत याद आ गए है। पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए फैंस ने पवित्र रिश्ता के मानव को याद किया।
स्टार्स ने कई चौंकाने वाले किये खुलासे, कटरीना को लेकर विक्की ने बताये राज....
1 Jun, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को प्रमोशन के लिए विक्की और सारा हाल ही में काॅमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में भी पहुंचे। इस दौरान शो पर खूब मस्ती हुई। वहीं, स्टार्स ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्मों में पत्तियों में जमकर मार खाते हैं विक्की
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बच के का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि विक्की फिल्म में सारा जो उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं उनसे खूब मार खाते हैं। ऐसे में विक्की का मजाक उड़ाते हुए कपिल उनसे कहते हैं, "पाजी ये हो क्या रहा है। पिछली कुछ फिल्मों में आप शादीशुदा होते हैं और आपका लड़ाई-झगड़ा होते रहता है।"
कटरीना को लेकर विक्की ने खोला राज
कपिल शर्मा की बात सुनकर विक्की कौशल जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद वह कटरीना को लेकर कहते हैं, "पाजी बहुत हो रहा है। पिछली फिल्म में था उसमें भी मार खा रहा था। इसमें भी मार खा रहा हूं। रियल लाइफ में तो नहीं हो रहा है ऐसा।" ये सुनते ही शो पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। कपिल के शो पर सारा ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब बातें की।
लीक हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म....
1 Jun, 2023 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'रॉकी और रानी की प्रेम' कहानी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। करण जौहर लंबे समय के बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म, जो कि फैमिली ड्रामा फिल्म है, इसके साथ ही इसमें रोमांस और कॉमेडी का भी तड़का है। फिल्म के पोस्टर आउट हो चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों की बेचैनी को और भी बढ़ा दिया है। तो हम आपकी एक्साइटमेंट को थोड़ा और इजाफा कर देंगे ये बता कर कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लीक हो गई है।
लीक हो गई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टोरी?
फिल्म के पोस्टर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जो कि पहले भी हम गली ब्वॉय में देख चुके हैं। फिल्म में शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज भी हैं। सर्कस, 83' और भूलने योग्य जयेशभाई जोरदार के फ्लॉप होने के बाद रणवीर सिंह को एक हिट की सख्त जरूरत है। कई बॉलीवुड प्रेमी एक अच्छी पारिवारिक फिल्म चाहते हैं और इसलिए उनकी नजर इस पर है। तो बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया की भी ये पहली फिल्म है।
ये है रणवीर सिंह और आलिया की कहानी
बता दें कि किसी ने कथित तौर पर रेडिट पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्लॉट लीक कर दिया है। इस यूजर ने फिल्म की पूरी कहानी बताई है। फिल्म में दिल्ली का बैकग्राउंड है। रणवीर सिंह एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जिसे फिजूलखर्ची पसंद है। दूसरी तरफ, आलिया भट्ट ईमानदार ऑडिटर्स के परिवार की एक बंगाली लड़की हैं। वैसे इससे ये पता नहीं चलता कि फिल्म की कहानी क्या है, लेकिन फिर भी यूजर्स इसे पढ़कर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग से रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ये तो तू झूठी मैं मक्कार की स्टोरी लग रही है। तो किसी का कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई इतनी बड़ी फिल्म की कहानी लीक कर दे। करण जौहर ने इस फिल्म के लिए अर्जुन बिजलानी, श्रीति झा और श्रद्धा आर्या को भी लिया है। टॉप टीवी एक्टर्स ने फिल्म में कैमियो भी किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल....
31 May, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की तरह ही उनकी बेटी राशा थडानी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। राशा भले ही एक्टिंग से अभी कोसो दूर हो, लेकिन वह पैपराजी की फेवरेट बन रहती हैं। राशा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई हैं। इस दौरान उनका लुक काफी पसंद किया जा रहा है। राशा ने एयरपोर्ट पर पैपराजी एक खास चीज के लिए प्रॉमिस किया है। रवीना टंडन की बेटी बा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एयरपोर्ट पर कूल लुक में दिखीं रवीना की बेटी राशा
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई हैं। इस दौरान राशा का कूल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनके वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राशा ब्लैक कलर के स्पेगिटी क्राॅप टाॅप और ब्लू डेनिम जींस में नजर आ रही हैं। राशा थडानी की ड्रेस के साथ-साथ उनका पर्स भी लोगों का काफी पसंद आया। राशा थडानी इस तस्वीर में ब्लैक कलर का पर्स लिए हुए दिखाई दीं। वहीं, उनके बाल ओपन हैं, जो उनके लुक को काफी सूट कर रहा है।
राशा ने पैपराजी से किया ये वादा
राशा थडानी को देखते ही पैपराजी ने उन्हें कहा, "राशा जी मिठाई नहीं लाए। मिठाई नहीं लाए ग्रेजुएशन पूरा हुआ।" ये सुनते ही राशा ने कहा, "अगली बार प्रॉमिस, प्राॅमिस।" राशा का सिंपल नेचर देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो राशा के लुक की तुलना उनकी मां रवीना टंडन से की है।
बेटी के साथ रवीना टंडन का है खास बॉन्ड
आपको बता दें कि रवीना टंडन की बेटी राशा ने भले ही अभी तक इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। रवीना अपनी लाडली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करना नहीं भूलती हैं। यहां तक कि राशा भी अपनी मॉम को स्पेशल फील कराने का मौका नहीं छोड़ती हैं।
रणवीर सिंह ने एंटरटेनमेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर के साथ मिलाया हाथ....
31 May, 2023 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्सटाइल एक्टर माने जाने वाले रणवीर सिंह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना टैलेंट साबित किया है। बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद रणवीर सिंह अब हॉलीवुड की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने ग्लोबल एंटरटेनमेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर के साथ हाथ मिलाया है।
कई हॉलीवुड स्टार्स को करती है मैनेज
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वही एजेंसी है, जिसे 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की उनकी को-स्टार आलिया भट्ट ने 2021 में साइन किया था। यह विदेशी टैलेंट कंपनी है, जो रॉबर्ट पैटिंसन, रिहाना, क्रिस्टन स्टीवर्ट जैसे बड़े हॉलीवुड सितारों को मैनेज करती है।
कई हिट फिल्में कर चुके हैं रणवीर
रणवीर सिंह ने 2010 में यश राज फिल्म्स की 'बैंड बाजा बारात' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 'सिम्बा', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावती' जैसी कई हिट फिल्में की हैं। साल 2020 में गली ब्यॉय फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था। इस फिल्म से उनका रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा स्पोर्ट्स बायोपिक '83' में कपिल देव के किरदार में रणवीर की भूमिका को काफी पसंद किया गया। इन हिट फिल्मों का हिस्सा बनन के बाद रणवीर अब करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक बार फिर आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
विदेश में भी है फैन फॉलोइंग
रणवीर, बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाली पर्सनालिटीज में से एक हैं। इंडिया के साथ-साथ विदेश में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 181.7 मिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ रणवीर 2022 में भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी थे। रणवीर को कई इंटरनेशनल ऑर्जनाइजेशन के लिए ब्रांड एंबेसडर भी नामित किया गया है। साथ ही वह कई टॉप प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करते हैं।
राजेश खट्टर ने बचपन के प्यार को लेकर इंटरव्यू में शाहिद कपूर का किया खुलासा....
31 May, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहिद कपूर ने अपने जीवन के 11 साल अपने सौतेले पिता राजेश खट्टर के साथ बिताए। राजेश खट्टर ने हाल ही में उस समय को याद किया, जब वह अपनी पूर्व पत्नी नीलिमा अजीम और सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ रह रहे थे। उन्होंने शाहिद के बचपन के क्रश के बारे में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया और बताया कि कैसे शाहिद को सिर्फ नौ साल की उम्र में एक लड़की से प्यार हो गया था।
राजेश खट्टर
हाल ही में दिए इंटरव्यू में राजेश खट्टर ने खुलासा किया कि वह 11 साल तक शाहिद के लिए पिता समान थे। उस किस्से को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शाहिद ने अपने स्कूल में एक लड़की को पसंद किया और उसकी फोटो ली और अपने घर में रख दी। उन्होंने कहा कि वह बहुत डरे हुए थे और उन्हें नहीं पता कि इस स्थिति को कैसे संभालना है।
शाहिद कपूर
उसके बाद शाहिद बहुत उत्साहित हो गए थे और राजेश को लगा कि शाहिद उस लड़की से शादी करने जा रहा है। हालांकि, नीलिमा ने उन्हें शांत किया और कहा कि यह इस तरह काम नहीं करता है। उन्होंने राजेश से कहा कि फोटो है तो रहने दो, बाद में कोई बात नहीं। राजेश हंसे और उसने कहा कि शाहिद इतना हैंडसम लड़का है और वह लड़की कौन थी? यह सोचकर वह ज्यादा ही सोचने लगे थे। राजेश ने शाहिद के स्कूल के दिनों का एक और किस्सा भी साझा किया। राजेश ने कहा कि शाहिद एक उज्जवल छात्र नहीं थे। उन्हें हमेशा औसत नंबर ही प्राप्त होते थे, लेकिन उन्होंने डांस क्लास में शामिल होने के लिए 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और यह पहली बार था जब शाहिद ने इतनी अच्छे मार्क्स हासिल किए थे। वहीं बात करें शाहिद कपूर की आने वाली फिल्मों के बारे में तो उन्होंने 'फर्जी' वेब सीरीज के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया था। 'फर्जी' सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब वह जल्द ही एक्शन ड्रामा फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहिद का धांसू अंदाज देखने को मिला। 'ब्लडी डैडी' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर नौ जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहिद के साथ रोनित रॉय, संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल, डायना पैंटी भी लीड रोल में नजर आएंगे।
''द केरल स्टोरी'' फिल्म में 32 हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन के फैसले पर विरोध....
31 May, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विपुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी इस साल की सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। रिलीज से पहले फिल्म की कहानी और तथ्यों को लेकर खूब हंगामा मचा था। यहां तक कि मामला कोर्ट में भी पहुंच गया था।
फिल्म को लेकर क्यों मचा बवाल ?
द केरल स्टोरी को लेकर दावा किया गया कि फिल्म में 32 हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन और आईएसआईएस में उन्हें जबरन शामिल कराने की सच्ची कहानी दिखाई गई है। फिल्म के इसी दावे पर भयंकर बवाल मचा था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट के कहने पर मेकर्स को इसे फिल्म से हटाना पड़ा और एक डिस्क्लेमर भी जोड़ना पड़ा।
क्या 32 हजार महिलाओं का हुआ धर्म परिवर्तन ?
वहीं, अब विपुल शाह ने द केरल स्टोरी के दावा का एक बार फिर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भले उन्होंने फिल्म से 32 हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन वाली बात हटा दी हो, लेकिन बात अभी खत्म नहीं हुई है।
कोर्ट ने क्या कहा ?
विपुल शाह ने एक अख़बार के साथ बातचीत में आंकड़ों के गलत होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, "ये मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है। कोर्ट में सुनवाई सिर्फ बैन को लेकर हुई थी। उस सुनवाई में इस 32,000 नंबर को लेकर बहस हुई और कोर्ट ने बाद में इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया। इसकी सुनवाई 18 जुलाई को होने वाली है।"
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कम फीस मिलने के मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा को किया सपोर्ट....
31 May, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाॅलीवुड प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रियंका ने हाल ही में अपनी फीस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। प्रियंका ने हाल ही में कहा था कि उन्हें उनके एक्टिंग करियर के 22 सालों में कभी मेल को-एक्टर के बराबर फीस नहीं मिली है। प्रियंका ने ये भी बताया कि 22 साल के करियर में सिटाडेल उनकी पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस पे की गई। वहीं, अब प्रियंका की इस बात पर कंगना रनोट ने रिएक्ट किया है।
कंगना ने किया प्रियंका को सपोर्ट
हमेशा की अपने बात को खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने प्रियंका चोपड़ा के बयान पर सहमति जताते हुए एक पोस्ट शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "यह सच है कि मुझसे पहले की लगभग सभी एक्ट्रेसेस सदियों से चली आ रही इस परंपरा के आगे झुक गईं। मैं पहली थी जो समान पेमेंट पाने की बात पर लड़ी थी और इस दौरान जो सबसे खराब चीज मैंने झेली वो ये थी कि मेरे साथ काम कर रही कलाकारों ने उन्हीं रोल्स के लिए फ्री में काम करना शुरू कर दिया, जिनके लिए मैं लड़ रही थी।"
दीपिका-रणबीर की प्रेम कहानी, इस फिल्म से मजेदार सीन्स को किया था डिलीट....
31 May, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' उनके करियर में टर्निंग प्वॉइंट बनी। रणबीर और दीपिका की परफॉर्मेंस को फिल्म में काफी पसंद किया गया। आज भी लोगों के जहन में ये फिल्म जिंदा हैं। ये जवानी है दीवानी' में सीधी सादी नैना के आगे तेज तर्राट बनी की एक न चलना। कभी प्यार में विश्वास न करने वाले बनी को नैना से प्यार हो जाना, फिल्म के एक-एक सीन से ऑडियंस ने खुद को कनेक्ट किया। फिल्म के डायलॉग्स हो, या फिर लोकेशन या एक्टर्स के किरदार, हर चीज को अयान मुखर्जी ने बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था। आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि इस फिल्म से कई ऐसे सीन्स डिलीट कर दिए गए थे, जो अगर फिल्म में होते, तो शायद फिल्म की कहानी कुछ और ही हो सकती थी।
सब्जी खरीदते हुए नैना और उनकी मां
आपको वो सीन तो याद होगा ही, जब नैना अपनी मां के साथ ग्रोसरी शॉप में सब्जी खरीदने जाती है और वहां पर उसकी मुलाकात अदिति से होती है, जहां पर नैना की मां अदिति को लेकर कमेंट करती हैं। हालांकि, इस बीच एक छोटी सी क्लिप भी फिल्म में थी, जहां नैना की मां उससे पूछती हैं कि वह कौन सी सब्जी लें, तो नैना उन्हें भिंडी सजेस्ट करती है। हालांकि, नैना की मां गाजर उठा लेती है और कहती हैं कि इससे तेरी आंखों की रोशनी अच्छी होगी।
नैना की मां से बनी का सामना होना
'ये जवानी है दीवानी' में नैना और बनी की लव स्टोरी तो दिखाई गई, लेकिन कहीं भी नैना उर्फ दीपिका पादुकोण की मां के साथ रणबीर का सामना नहीं दिखाया। वो इसलिए हुआ, क्योंकि इस सीन को भी अयान मुखर्जी ने फाइनल एडिट में फिल्म से हटा दिया था। इस सीन में नैना के साथ उसकी मां भी उदयपुर में शादी अटेंड करने आती हैं। इस सीन को फाइनल फिल्म में नहीं दिखाया है। इस दौरान जब बनी नैना के कमरे में आ धमकता है, तो बाथरूम से पानी की आवाज आती है। बनी को लगता है कि बाथरूम में नैना नहा रही है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि वह नैना नहीं, उसकी मां हैं|
कैसे होती है अदिति और नैना की दोस्ती
मनाली ट्रिप इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बनी, अदिति और अवि से मिलती है और उनकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाती है। हालांकि, बनी तो समय-समय पर नैना को कंफर्ट करता है, लेकिन उसकी दोस्ती अवि और अदिति से कैसे गहरी होती है, इसे फिल्म में बहुत हाइलाइट नहीं किया, दरअसल जब नैना मनाली ट्रिप पर जाती है और वहां पर सब टेंट में रुकते हैं, तो अदिति नैना से पूछती है कि तुम खराटे तो नहीं लेती, जिस पर नैना ना में जवाब देती है, इसके बाद अदिति-नैना को अपना रूममेट बना लेती है और दोनों की दोस्ती की शुरुआत वही से होती है।
विक्की कौशल और सारा अली खान प्रमोशन के लिए हुए लखनऊ रवाना....
30 May, 2023 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ ही दिनों में फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद शहर गए हुए थे। जहां दोनों ने प्रमोशन के साथ-साथ खूब मस्ती की। बीती रात सारा और विक्की ने आईपीएल का फिनाले मैच भी एंजॉय किया। दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर स्टेडियम में जमकर जश्न भी मनाया।
कहां जा रहे हैं विक्की और सारा ?
अहमदाबाद के बाद अब सारा अली खान और विक्की कौशल जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं। इस बीच एक्टर ने जर्नी से अपना एक वीडियो इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है।
कैसी है सारा की कंडीशन ?
वीडियो में विक्की कौशल ने अपनी कार का व्यू भी दिखाया। विक्की के बगल में नींद के नशे में धुत सारा अली खान सोती हुई नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपनी आंखों पर स्लीपिंग मास्क लगा रखा था और चलती कार में मस्त होकर सो रही थीं।
पोस्ट में एक्टर ने क्या कहा ?
विक्की कौशल ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनकी नींद नहीं पूरी हो पाई है और अब वे फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ जा रहे हैं। एक्टर ने लिखा, "नींद हुई नहीं है पूरी, आपसे मिलना है जरूरी...नवाबों के शहर है हम आ रहे! इस शुक्रवार मूवी जो हम ला रहे!"
कब रिलीज होगी फिल्म ?
जरा हटके जरा बचके के बारे में बात करें तो ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। सारा अली खान और विक्की कौशल फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं, लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। जरा हटके जरा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने पब्लिक प्लेस में किया ऐसा काम, हॉलीवुड एक्टिंग से जीता सबका दिल....
30 May, 2023 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2021 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वालीं प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल नाम बन चुकी हैं। बॉलीवुड में तो उन्होंने अपनी अदायगी का जादू चलाया ही, लेकिन हॉलीवुड में भी उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया। बॉलीवुड से दूर हॉलीवुड में प्रियंका एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, लेकिन इसी के साथ वह इन दिनों अपने बयानों को लेकर भी खूब चर्चा बटोर रही हैं। अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाया, जिसमें उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर दिए, लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी एक ऐसी पोल खोल दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
पब्लिक प्लेस में प्रियंका चोपड़ा ने किया था ऐसा काम
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन के साथ लौटने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। सीरीज में एक बार फिर से देसी गर्ल दमदार एक्शन करती हुई नजर आएंगी। अब हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्वांटिको एक्ट्रेस का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया। इस दौरान प्रियंका से उनकी फिल्मों के बारे में तो पूछा ही गया, लेकिन एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब सुन सब हक्के-बक्के रह गए। पोलिग्राफ मशीन ने प्रियंका चोपड़ा से ये पूछा कि क्या उन्होंने कभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फार्ट किया है, जिसका जवाब देते हुए देसी गर्ल ने कहा, "हां, मैंने पब्लिकली फार्ट किया है, लेकिन वह साइलेंट और डेडली था"।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने झूठ से उठाया पर्दा
इतना ही नहीं, प्रियंका अपने लाई डिटेक्टर टेस्ट में अपने कई झूठ पर से पर्दा उठाती हुई नजर आईं। जब एक्ट्रेस से ये पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी से ये झूठ बोला है कि वह 10-15 मिनट में पहुंच रही हैं मिलने, जबकि वह घर पर हों? इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने बोला, "मैं ये हमेशा करती हूं, जब मैं ये कहूं कि मैं पहुंच रही हूं, तो कभी भी मेरी बात पर यकीन नहीं करना"। प्रियंका ने इस मजेदार टेस्ट में ये भी बताया कि उन्हें बर्गर नहीं, बल्कि पराठा खाना ज्यादा पसंद है।
आदिपुरुष कुछ हफ्तों में रिलीज होने वाली है, कृति सेनन दर्शन करने भगवान के दरबार पहुची....
30 May, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। वहीं, अब कृति सेनन फिल्म के लिए भगवान के दरबार पहुंच गई हैं। कृति सेनन के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस वीडियो में एक प्राचीन मंदिर में पूजा- अर्चना करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ सिंगर जोड़ी सचेत और परंपरा भी वीडियो में उनके साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
किस मंदिर में कृति ने की पूजा ?
वीडियो में कृति सेनन पिंक कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहने श्रीराम और माता सीता की आरती करते हुए दिख रही हैं। पूजा के दौरान एक्ट्रेस ने भजन भी गाया। ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते एक यूजर ने कैप्शन में बताया कि कृति नासिक के पंचवटी मंदिर पहुंची थीं।
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "जानकी यानी कृति सेनन ने सिंगर सचेत और परंपरा के साथ पंचवटी श्री राम मंदिर में आज आरती की और राम सिया राम गाया।"
किस दिन रिलीज होगी फिल्म ?
आदिपुरुष की बात करें तो फिल्म इस साल 16 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
कौन हैं जानकी, राघव और लंकेश ?
आदिपुरुष की स्टारकास्ट पर नजर डाले तो फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के साथ सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नाग अहम किरदारों में हैं। कृति सेनन ने आदिपुरष में जानकी, प्रभास ने राघव और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है। वहीं, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग, हनुमान के रोल में हैं।
फिल्म को लेकर क्यों हुआ था विवाद ?
आदिपुरुष ने बीते साल ट्रेलर रिलीज के बाद खूब कॉन्ट्रोवर्सी झेली थी। फिल्म में सैफ अली खान के लुक से लेकर वीएफएक्स तक कई मुद्दों पर बवाल मचा था। जिसके बाद मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करने में काफी वक्त ले लिया। हालांकि, आदिपुरुष के ट्रेलर को लोगों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के कुछ गाने भी हाल ही में रिलीज किए गए हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा को मजबूरी में करनी पड़ी फिल्मे, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया....
30 May, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। चाहे किसी मुद्दे पर अपनी राय रखना हो या फिर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स शेयर करना हो, ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा कुछ भी कहने से पहले कभी झिझक महसूस नहीं करती हैं। हाल ही में, प्रियंका ने खुलासा किया कि एक बार उन्हें एक ऐसी फिल्म में काम करना पड़ा, जिससे वह नफरत करती थीं। एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।
जब प्रियंका को मजबूरी में करनी पड़ी फिल्म
प्राइम वीडियो इंडिया ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें प्रियंका लाई डिटेक्टर टेस्ट का सामना करना करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे गए, जिसके उन्हें सही जवाब देने थे। 'देसी गर्ल' ने सभी सवालों के ईमानदारी के साथ जवाब दिए। एक सवाल था- क्या उन्होंने किसी ऐसी फिल्म में काम किया है, जिससे वह नफरत करती थीं। एक्ट्रेस ने हां में जवाब दिया और एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा- "मैं आपको ये नहीं बता सकती कि कौन सी फिल्म थी, लेकिन हां ये नफरत भरा एक्सपीरियंस था। मैं बस घंटों इंतजार किया करती थी। मेरी लाइंस में कोई सेंस नहीं था। मैं वहां बस एक कुंवारी लड़की थी। यह बहुत कठिन था।"
क्या प्रियंका लेती हैं खर्राटे?
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लाइफ से जुड़े कई और राज खोले। एक्ट्रेस ने बताया कि, उनके पति निक जोनस कहते हैं कि वह सोते समय खर्राटे लेती हैं, लेकिन वह इस बात से इनकार करती हैं। यही नहीं, प्रियंका ये भी बताती हैं कि उन्हें बर्गर से ज्यादा पराठे पसंद हैं।
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
बात करें प्रियंका के वर्क फ्रंट की तो उन्हें हाल ही में स्पाई थ्रिल सीरीज 'सिटाडेल' में देखा गया। उन्होंने रिचर्ड मैडन के साथ लीड रोल प्ले किया था। इस सीरीज का निर्माण रूसो ब्रदर्स ने किया है। उनकी इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म 'लव अगैन' में भी नजर आईं।
बिपाशा बसु और करण ने अपनी बेटी के लिए लग्जरी 'ऑडी क्यू 7' कार खरीदी....
30 May, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन के सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी शान-ओ-शौकत की झलक दिखाते रहते हैं। कभी वे करोड़ों का घर खरीदते हैं तो कभी महंगी गाड़ियां। ग्लैमर वर्ल्ड के पावर कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी एक नई लग्जरी कार खरीदी है। भले ही बिपाशा बसु फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां दिखाती रहती हैं। हाल ही में, बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर अपने कार कलेक्शन में शामिल की गई नई कार की झलक दिखाई है।
बिपाशा-करण ने खरीदी नई कार
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में बिपाशा और करण अपनी नई कार को दिखा रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। इस मोमेंट को दोनों ने केक काटकर सेलिब्रेट भी किया। वीडियो शेयर कर बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा- इसके साथ बिपाशा ने हैशटैग के जरिए रिवील किया है कि उन्होंने 'ऑडी क्यू 7' कार खरीदी है। लुक की बात करें तो बिपाशा ने ब्लैक-व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट जींस कैरी की थी। गॉगल्स और खुले बाल में वह स्टाइलिश लग रही थीं। वहीं, करण ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जींस में कूल लग रहे थे।