मनोरंजन (ऑर्काइव)
'क्लिनिकली डेड', खतरनाक था बिग बी और जया की जिंदगी का वो पल....
3 Jun, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी लोगों के बीच आज भी काफी पसंद की जाती है। इन दोनों कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय पूरा हो चुका है। एक-दूसरे के सुख दुख के साथी अमिताभ और जया ने एक-दूसरे के साथ कई बेहतरीन लम्हे गुजारे हैं। इन लम्हों में कुछ खट्टी-मीठी तो कुछ भयावह यादें भी हैं। आज इनकी शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर जानेंगे अमिताभ बच्चन से जुड़े उस किस्से के बारे में, जब मिलियन फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे थे।
जब पूरा देश कर रहा था अमिताभ की सलामती की दुआ
सभी जानते हैं कि 'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन को एक सीन में चोट लग गई थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ गया। ये वो दिन था, जब बिग जिंदगी और मौते से जंग लड़ रहे थे। एक ओर जया बच्चन उनके लिए परेशान थीं, तो दूसरी ओर पूरा देश उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा था। उनकी दुआ कबूल हुई, और अमिताभ बच्चन ठीक होकर घर लौटे। लेकिन ये उनके लिए बहुत बुरा वक्त था।
'क्लीनिकली डेड' डिक्लेयर हो चुके थे अमिताभ बच्चन
एक बार जया बच्चन ने बताया था कि जब अमिताभ बच्चन की रिकवरी के चांस बहुत ही कम थे, तो कैसे डॉक्टर्स ने उनसे दुआ करने के लिए कहा था, क्योंकि सिर्फ यही एकमात्र तरीका था। अमिताभ बच्चन की हालत इतनी गंभीर थी, कि उन्हें 'क्लीनिकली डेड' डिक्लेयर कर दिया गया था। वह कोमा में रहे, और कई सर्जरी के बाद भी उन्हें ट्रीटमेंट में कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। यह वक्त उनके व उनके करीबियों के लिए बहुत बुरा था।
सिमी ग्रेवाल के शो में किया था खुलासा
अमिताभ ने सिमी ग्रेवाल के शो में इस इंसीडेट से जुड़ी पूरी बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि 'कुली' के सेट पर एक्शन सीन के दौरान गलत तरीके से उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगाई थी, जिससे कि वह घायल हो गए, और उन्हें ब्लीडिंग होने लगी। अमिताभ ने कहा, ''मैं कोमा में था। सेट पर हुए हादसे में मेरी आंत फट गई थी। सर्जरी इमरजेंसी में की गई थी। पांच दिन बाद हम मुंबई आए, टांके टूट गए और मुझे एक सर्जरी करनी पड़ी। यह उस सर्जरी का अंत था, जहां मैं 12-14 घंटे एनेस्थीसिया से बाहर नहीं जा सका।''
'सिर्फ प्रार्थना ही कर पाएगी मदद'
उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि वह अब नहीं बचेंगे। शायद ही कोई पल्स बची थी, बीपी भी लगभग शून्य हो गया था। फिर जया बच्चन ने बताया कि जब वह हॉस्पिटल गईं, तो उनके हाथ में हनुमान चालीसा थी। डॉ. दस्तूर वहां से गुजरे और कहा कि यह केवल उनकी प्रार्थनाओं और दुआओं का असर है, जो शायद क्लिनिकली डेड अमिताभ की मदद कर पाएगी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं। उनसे अमिताभ की हालत नहीं देखी जा रही थी।
फर्स्ट डे 1 करोड़ कमाने वाली पहली फ्लॉप मूवी, फिल्म के लागत तक न कमा पाई त्रिमूर्ति....
3 Jun, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिसने एक नहीं बल्कि कई सुपरस्टार्स ने एक साथ स्क्रीन शेयर किया है। इस तरह की फिल्मों को लेकर न सिर्फ स्टारकास्ट, बल्कि दर्शकों को भी काफी उम्मीदें रहती हैं, लेकिन कई बार ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाती हैं। एक ऐसी ही फिल्म साल 1995 में आई थी और ये सुभाष घई के प्रोडक्शन हाउस मुक्ता आर्ट्स की पहली मूवी थी। हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ की, जो उस दौर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इसमें एक नहीं, बल्कि तीन सुपरस्टार्स अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और शाह रुख खान ने काम किया था। फिल्म को डायरेक्ट मुकुल आनंद ने किया था। हैरानी की बात ये है कि ये मूवी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहले दिन 1 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अगले ही दिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई।
क्या है त्रिमूर्ति की कहानी?
सुभाष घई के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस 'त्रिमूर्ति' की कहानी तीन भाइयों पर बनी है। ये तीनों ऐसे भाई होते हैं जो एक-दूसरे से प्यार नहीं, बल्कि नफरत करते हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शाह रुख खान ने तीनों भाइयों की भूमिका निभाई थी। वहीं, अपने जमानें की फेमस एक्ट्रेस प्रिया तेंदुलकर ने इन तीनों की मां के साथ एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में भी थीं। प्रिया के गलत आरोपों के चलते जेल में डाल दिया जाता है। यहीं से शुरू होती है, फिल्म की असली कहानी और तीनों भाई के बीच नफरत से प्यार तक का सफर।
फिल्म के लागत तक न कमा पाई त्रिमूर्ति
बता दें कि त्रिमूर्ति की स्क्रिप्ट आलिया भट्ट के मामा यानी करण राजदान ने लिखी थी। वहीं, ‘त्रिमूर्ति’ सुभाष घई के करियर की ऐसी पहली फिल्म थी, जिसको उन्होंने प्रोड्यूस किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म को बनाने में 11 करोड़ रुपये की लागत लगी थी। वहीं, पहले दिन 1 करोड़ कमाने के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह केवल करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। त्रिमूर्ति की कहानी और उसके गाने दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही थी।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां ने शेयर किया था ये पोस्ट, 190 करोड़ का बंगला झूठी निकली खबर....
3 Jun, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी ऋषभ पंत के साथ नाम जुड़ने की वजह से, तो कभी अपने लुक्स की वजह से एक्ट्रेस लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला 190 करोड़ का बंगला खरीदे जाने को लेकर सुर्खियों में आ गईं। उन्हें लेकर ऐसी चर्चा थी कि इस घर में शिफ्ट कर चुकी हैं। अब उर्वशी रौतेला की मां ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
झूठी निकली खबर
उर्वशी रौतेला की मदर मीरा रौतेला को लेकर खबर आई है कि उन्होंने बेटी के 190 करोड़ के बंगले खरीदने की खबर को फेक बताया है। इंस्टैंट बॉलीवुड की तरफ से इस मामले में पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें बताया गया कि उर्वशी रौतेला के 190 करोड़ का बंगला खरीदने की खबर गलत है। मीडिया में इस तरह की खबर आई थी कि उर्वशी ने जुहू में चार मंजिला बंगला खरीदा है, और वहां शिफ्ट भी हो गई हैं।
एक्ट्रेस की मां ने शेयर किया था ये पोस्ट
मीरा रौतेला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसपर फेक लिखा। इस आर्टिकल में लिखा था, 'उर्वशी रौतेला अपने 190 करोड़ के जुहू वाले घर में शिफ्ट हो गई हैं। उनकी चार मंजिला बिल्डिंग की डिटेल्स पढ़ें...।' इस पर मीरा ने कैप्शन देकर बताया था कि यह खबर गलत है। हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
कांस फिल्म फेस्टिवल में लुक से बटोरी थी सुर्खियां
हाल ही में उर्वशी में लुक की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में आईं थीं। कांस फिल्म फेस्टिवल में पहने गए क्रोकोडाइल नेकलेस और ब्लू शेड लिपस्टिक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बार के पूरे फिल्म फेस्टिवल में सबसे ज्यादा उर्वशी रौतेला का लुक ही चर्चा में बना रहा।
अमिताभ के पिता ने रखी थी शादी के लिए कुछ शर्त, शादी के फैसले से खुश नहीं थे पिता....
3 Jun, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन की जोड़ी हमेशा से फैंस के बीच में हिट रही है। आज से पांच दशक पहले इनकी प्रेम कहानी का नया चैप्टर शुरू हुआ था, जिसे आज 50 साल पूरे हो चुके हैं।
मशहूर है अमिताभ-जया की शादी से जुड़ा यह किस्सा
आज ही के दिन मुंबई में बॉलीवुड की इस मशहूर जोड़ी ने शादी की थी। अमिताभ और जया बच्चन की जोड़ी जितनी मशहूर है, उतना ही मशहूर इनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा भी है।
शादी के फैसले से खुश नहीं थे पिता
जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में एक बार अमिताभ बच्चन से जुड़े अपने शादी के कुछ मशहूर किस्सों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनके जल्दी शादी करने के फैसले से खुश नहीं थे। जया ने कहा, "मैं अमिताभ से कहा, 'लेकिन आपको मेरे माता-पिता से बात करनी होगी।' उन्होंने (जया) मेरे पिता को बुलाया और उनसे बात की। मेरे पिता बहुत खुश नहीं थे। वह कभी नहीं चाहते थे कि मेरी जल्दी शादी हो। हम तीन बहनें थीं।"
इस बात से नाराज हुए थे जया बच्चन के पिता
जया बच्चन ने आगे बताया की शादी का प्रस्ताव सुनते ही उनके पिता ने कहा, "मैं तुम्हें इस दुनिया में सिर्फ खुद को शिक्षित करने, शादी करने, घर बसाने और बच्चे पैदा करने के लिए नहीं लाया हूं। मैं चाहता हूं कि आप सभी अपने जीवन में कुछ करें।"
ऐसे मनाया था अमिताभ नअमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी करने के लिए उनके पिता को मनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। इसी इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनके पिता की बात सुनने की बात कहा था, "कोई बात नहीं हमें ज्यादा बड़ी शादी नहीं चाहिए। मेरे पिता अभी जिंदा हैं, मैं चाहता हूं वह मेरी शादी में आएं।"
अमिताभ के पिता ने रखी थी शादी के लिए यह शर्त
एक ओर जया बच्चन के पिता उनके जल्दी शादी करने के फैसले से खुश नहीं थे, तो दूसरी ओर अमिताभ बच्चन के पिता (हरिवंश राय बच्चन) ने जया बच्चन से शादी के लिए अमिताभ के सामने एक शर्त रखी थी। दरअसल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने तय किया था कि अगर फिल्म जंजीर हिट हो जाएगी, तो वह लंदन घूमने जाएंगे। फिल्म हिट तो हुई, लेकिन उनके लंदन जाने के प्लान पर लगभग पानी फिर चुका था। जब हरिवंश राय बच्चन को इस बारे में पता चला कि अमिताभ बच्चन और जया भादुरी (जया बच्चन) शादी से पहले ही साथ घूमने के लिए लंदन जा रहे हैं, तो उन्होंने इस बात के लिए मना कर दिया। उनकी शर्त थी कि बिना शादी के अमिताभ और जया घूमने न जाएं। लिहाजा, पिता की बात का मान रखते हुए अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से जल्दी-जल्दी में शादी की, ताकि वह उनके साथ लंदन घूमने जा सकें।
मनोज तिवारी ने खास अंदाज में दी, पत्नी सुरभि को जन्मदिन की बधाई....
3 Jun, 2023 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार सिंगिंग और अभिनय के दम पर दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले सांसद मनोज तिवारी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं मनोज ने अभिनय से लेकर राजनीति तक खुद को साबित किया है। आज भले ही वह फिल्मों से दूर पूरी तरह से राजनीति में बिजी हैं, लेकिन वह हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। पिछले साल 51 साल के मनोज तीसरी बेटी के पिता के बने। वहीं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी सुरभि तिवारी का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं।
मनोज तिवारी ने खास अंदाज दी पत्नी को जन्मदिन की बधाई
मनोज तिवारी ने 2 जून को अपनी पत्नी सुरभि तिवारी का बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी सुरभि के साथ उनका जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मनोज की पत्नी सुरभि केक काटती दिख रही हैं। वहीं, उनकी गोद में छोटी बेटी बैठी हुई है। मनोज पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सुरभि केक काट कर सबसे पहले मनोज को खिलाती हैं, फिर अपनी बेटी को। इस दौरान सुरभि तिवारी के फेस पर इस पल की खुशी साफ देखी जा सकती है।
पत्नी के जन्मदिन पर कही दिल की बात
मनोज तिवारी ने पत्नी सुरभि तिवारी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए खास कैप्शन लिखा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'सांसद की पत्नी के रूप में जिम्मेदारियां भी अलग होती हैं और जीवन भी.. पर आप अच्छा निभा रही हो सुरभि.. happy birthday... stay blessed खुश रहिए स्वस्थ रहिए।' इस वीडियो पर कमेंट कर फैंस सुरभि को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
कंगना रनोट कैसे बनी कैपिटलिज्म की विक्टिम, क्यों कहा कंगना ने एयरपोर्ट लुक को 'अलविदा'....
2 Jun, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रनोट ने एयरपोर्ट लुक को अब अलविदा कह दिया है। उन्होंने भारत में एयरपोर्ट लुक शुरू करने का क्रेडिट लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने 2018 के लुक की तस्वीर शेयर की है जो कि मुंबई एयरपोर्ट की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "इसी व्यक्ति को एयरपोर्ट के स्टुपिड ट्रेंड को शुरू करने के लिए ब्लेम किया जाना चाहिए।"
कंगना रनोट कैसे बनी कैपिटलिज्म की विक्टिम?
गौरतलब है कि कंगना रनोट ने एयरपोर्ट पर लैवेंडर ड्रेस पहन रखी थी। इसके अलावा उन्होंने प्राडा का ओवर कोट पहन रखा था। उन्होंने ब्लैक हील और सनग्लासेस पहन रखे थे। कई लोगों ने उनके इस फैशन चॉइस की सराहना की थी। कंगना रनोट इस बात की भी जानकारी दी थी उनकी आई कैचिंग एयरपोर्ट लुक के कारण वह कैपिटलिज्म की विक्टिम रही है। वह कहती हैं, "मुझे मैगजीन एडिटर और फैशन इंडस्ट्री के लोगों ने ब्रेनवाश कर दिया था। मैं बहुत अधिक वेस्टर्न नजर आती थी ताकि मैं इंटरनेशनल डिजाइनर की जेब भर सकूं। अब मुझे इन सभी बातों पर पछतावा होता है कि मेरी चॉइस ने पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाया है।"
कंगना रनोट ने एयरपोर्ट लुक को अलविदा क्यों कहा है?
कंगना रनोट ने एयरपोर्ट लुक को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कई फोटो की एक कोलाज शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक प्रश्न पूछा है, "अगर एक भारतीय महिला ऐसी नजर आती है तो फिर एक अमेरिकी महिला कैसी नजर आती होगी। मैं इस ट्रेंड को गुडबाय कहती हूं।" इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है, "बाय-बाय एयरपोर्ट लुक। अब हम उस दौर से आगे बढ़ गए हैं। अब वह समय आया है कि अगर मैं एक कपड़ा भी खरीदती हूं तो सोचती हूं कि इससे कितने भारतीयों को लाभ होगा।"
कंगना रनोट क्या पहनना पसंद करती है?
कंगना रनोट को अक्सर कॉटन के सलवार-कुर्ता या साड़ी में देखा जाता है। वह कई बार वेस्टर्न वियर पहने भी नजर आती है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते है। वह जल्द फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई, शादी के कुछ दिनों बाद ही प्रेग्नेंट हुईं स्वरा भास्कर....
2 Jun, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग निकाह किया और सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बहस का विषय बन गईं। अब उन्हें लेकर एक और न्यूज सामने आई है, हाल ही में ये खबर आग की तरह फैल गई कि स्वरा मां बनने वाली हैं। ट्विटर पर स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी की खबरें जमकर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे है कि इस जोड़े के घर जल्द की किलकारी गूंजने वाली है। पर हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इस खबर में सच्चाई है कि नहीं...
प्रेग्नेंट हैं स्वरा भास्कर?
हुआ ये कि सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि स्वरा भास्कर प्रेग्नेंट हैं। वायरल होते-होते जब ये खबर संबंधित न्यूज पोर्टल तक पहुंची, तो उन्होंने ऑफिशियली ट्वीट करके दावा किया ये खबर पूरी तरह से फर्जी है। तब जाकर सोशल मीडिया यूजर्स ने राहत की सांस ली और एक्ट्रेस से सवाल पूछना बंद किया।
क्या है वायरल ट्वीट का सच?
बता दें स्वरा भास्कर पहली नहीं है जो इस तरह की अफवाह का शिकार बनीं हैं, अभी हाल ही में मलाइका अरोड़ा को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आईं थीं, जिसपर अर्जुन कपूर को सामने आकर जवाब देना पड़ा। कुछ ऐसा ही पिछले साल करीना कपूर के साथ हुआ था और सैफ ने इस पर मजेदार जवाब भी दिया था।
इसी साल की है शादी
जहां तक बात स्वरा की है तो वो और फहद हमेशा से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के फेवरेट रहे हैं। शादी के समय में भी लोगों ने स्वरा का वो ट्वीट वायरल किया जा जिसमें बर्थडे मैसेज में स्वरा ने होने वाले पति को भाई कहकर संबोधित किया था। बता दें कि फहद अहमद और स्वरा भास्कर की पहली मुलाकात साल 2019 के एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी।
अनुष्का-वरुण की जोड़ी 'सुई धागा' के बाद फिर बड़े पर्दे पर वापस लौट रही है....
2 Jun, 2023 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुष्का शर्मा बेटी के जन्म के बाद एक लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि, उनकी फिल्म 'चकदा एक्स्प्रेस' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। यह एक बायोपिक है, जिसमें एक्ट्रेस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। लेकिन अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के बाद एक बार फिर से वह बड़े पर्दे पर अपने ऑडियंस के बीच आने की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह वरुण धवन के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जवान के निर्देशक एटली की फिल्म में नजर आ सकती हैं।
अनुष्का-वरुण की जोड़ी फिल्म मचाएगी धमाल?
पिछले काफी समय से मीडिया में ये खबर आ रही थी कि वरुण धवन जल्द ही साउथ के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक एटली के साथ जल्द ही काम करने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। अब एंटरटेनमेंट पोर्टल पीपिंगमून की रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन के अपोजिट इस फिल्म में मेकर्स ने अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया है। ये अनटाइटल फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जिसे जवान के डायरेक्टर एटली कुमार, मुराद खेतानी के साथ मिलकर प्रोड्यूसर करेंगे, जो इससे पहले 'कबीर सिंह' और 'भूलभुलैया 2' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन स्टारर इस फिल्म में दो लीड एक्ट्रेस होंगी, जिसमें से एक रोल में अनुष्का शर्मा दिखाई देंगी और दूसरी लीडिंग लेडी की तलाश अब भी मेकर्स कर रहे हैं।
इस एक्ट्रेस को फिल्म के लिए किया गया था अप्रोच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एटली की अनटाइटल फिल्म में अनुष्का से पहले वरुण के साथ 'बवाल' में नजर आने वालीं जाह्नवी कपूर को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन डेट इश्यू की वजह से उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि अनुष्का शर्मा को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और उन्होंने इसका बनने के लिए हामी भर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि जून में निर्देशक एटली के साथ फाइनल डिस्कशन के बाद वह ये फिल्म साइन कर सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म एटली की साल 2016 में रिलीज हुई तमिल हिट फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को नॉर्थ ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए मेकर्स बनाएंगे।
पांच साल पहले यशराज की फिल्म में दिखेंगे वरुण-अनुष्का
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सुईधागा' में साथ काम किया था। इस फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया गया था। फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा दोनों ने ही देसी अवतार निभाया था, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फुस्स रही, लेकिन दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया।
टाइगर 3 के सेट पर एक साथ नजर आये, सलमान और शाह रुख झूम उठेंगे फैंस....
2 Jun, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'किसी का भाई किसी की जान' के बाद सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही हैं सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जब से फिल्म में पठान यानी शाह रुख खान के कैमियो की खबर सामने आई है। फैंस की एक्साटमेंट चार गुनी बढ़ गई है। हाल ही में दोनों खान ने मुंबई में एक साथ एक्शन सीन शूट किए थे। वहीं, अब टाइगर 3 के सेट एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है। इस वीडियो में सलमान और शाह रुख की हल्की सी झलक देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
शाह रुख के लुन ने बढ़ाई फैंस की एक्साटमेंट!
'टाइगर 3' के सेट से वायरल हुए वीडियो को नीली खान नाम के एक फैन पेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले सलमान खान और फिर शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। दोनों सेट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में उनकी बस हल्की सी झलक ही नजर आ रही है। लुक की बात करें तो शाह रुख का काफी हद तक अपने पठान वाले में नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने ब्राउन शेड की टीशर्ट और ब्लैक कार्गो पैंट पहने दिख रहे हैं। वहीं, एक्टर के फेस पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि ये शूटिंग का हिस्सा है।
सलमान ने भी अपने लुक से किया इंप्रेस
वीडियो में टाइगर यानी सलमान खान के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्राउन टीशर्ट और ब्लैक पैंट कैरी किया है। एक्टर अपनी दबंग स्टाइल वाॅक के साथ सेट पर जाते नजर आ रहे हैं। दोनों एक्टर्स के साथ कई सारे लोग भी वीडियो में दिख रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस के बीच दोनों खान को एक साथ पर्दे पर देखने की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
वीर बजरंगी का नया पोस्टर रिलीज, बजरंग बली का विकराल रूप देखने लायक....
2 Jun, 2023 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्देशक ओम राउत की माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष इसी महीने 16 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म से लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके कई गाने रिलीज कर दिए गए हैं। ऐसे में अब बजरंग बली का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में वीर बजरंगी का विकराल रूप देखने लायक है।
वीर बजरंगी का विकराल रूप आया सामने
निर्देशक ओप राउत ने ट्विटर पर आदिपुरुष फिल्म से बजरंग बली का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में बजरंगी विकराल रूप में कंधे पर गधा रखे दिखाई दे रहे हैं। उनका ऐसा रूप देखकर आप भी अपनी नजरों को हटा नहीं पाएंगे। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए ओम राउत ने कैप्शन में लिखा, ‘हम हैं केसरी, क्या बराबरी।‘ इस पर लगतार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोग जय श्री राम लिख रहे हैं।
सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी आदिपुरुष
आदिपुरुष 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के लिए बढ़ते क्रेज को देखते हुए मेकर्स जल्द ही इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर सकते हैं। पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु के साथ-साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता, सैफ अली खान लंकेश और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे डिजिटल राइट्स?
कुछ महीनों पहले मीडिया पर खबर वायरल हुई थी कि मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष के सिर्फ तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स ही नहीं बिके हैं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ भी डील हो चुकी है। खबर थी कि आदिपुरुष की सभी भाषाओं में राइट्स का कॉन्ट्रैक्ट 250 करोड़ के आसपास हुआ है। हालांकि अभी तक ओम राउत और UV फिल्म्स ने ओटीटी राइट्स और तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स पर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
श्वेता बच्चन ने अपनी खुशी व्यक्त की स्टारकास्ट को मिला बड़ा मौका, ब्राजील में होगा इवेंट....
2 Jun, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का स्पेशल फैन इवेंट 'टुडम' एक बार फिर से होने वाला है। बीते दो सालों से ये इवेंट कोरोना महामारी की वजह से वर्जुअली हो रहा था, लेकिन अब एक बार फिर से हजारो फैंस की मौजूदगी में इस खास इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होने वाली है। ब्राजील में होने वाले इस खास इवेंट में इस बार आलिया भट्ट सहित कई भारतीय स्टार्स शिरकत करने वाले हैं। खास बात ये है कि इस बार नेटफ्लिक्स के 'टुडम' इवेंट में शामिल होने का मौका शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा सहित 'द आर्चीज' की पूरी स्टारकास्ट को मिला है।
श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी
सुहाना खान-अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर सहित 'द आर्चीज' की टीम के ब्राजील के साओ पाउलो में होने वाले इस इवेंट में शामिल होने पर श्वेता बच्चन ने अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने टुडम-2023 के बारे में पोस्ट करते हुए सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा सहित पूरी कास्ट का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "क्या आपने सुना, ये पूरी गैंग ब्राजील जा रही है। बहुत-बहुत बधाई और कोई नॉक करो, क्योंकि मैं तो मर गई"। आपको बता दें कि बॉलीवुड में अपने अभिनय से सबका दिल जीत चुकीं आलिया भट्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' की स्टारकास्ट गैल गैडोट, जेमी डोर्नन के साथ इस बड़े इवेंट में हिस्सा लेंगी।
दो दिन तक ब्राजील में होगा TUDUM इवेंट
टुडम इवेंट नेटफ्लिक्स पर आने वाली किसी फिल्म या सीरीज से पहले उसके बारे में एक ध्वनि प्रेरित करता है। ग्लोबल लेवल पर होने वाले इवेंट्स में ये सबसे बड़े इवेंट में शामिल है। दो साल के बाद इस इवेंट को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ से काफी तैयारियां की गई हैं। इस इवेंट की शुरुआत 16 जून 2023 को ब्राजील के साओ पाउलो में होगी, दो दिन यानी कि 18 जून तक ये इवेंट चलेगा। 17 को फैंस के लिए इसकी लाइफ स्ट्रीमिंग होगी, जहां दो घंटे के लिए इस इवेंट को यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा, जहां पर नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली तमाम सीरीज और फिल्मों के ट्रेलर को फैंस इस इवेंट में देख सकेंगे। आपको बता दें कि 'द आर्चीज' से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है।
मलाइका का स्टाइल और उनका ड्रेसिंग सेंस फैंस के बीच काफी चर्चा में....
2 Jun, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका का स्टाइल और उनका ड्रेसिंग सेंस फैंस के बीच काफी चर्चा में रहता है। मलाइका की फिटनेस को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह 49 साल की हैं। अक्सर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इसी बीच मलाइका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर रही है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बोल्ड लुक में स्पॉट हुईं मलाइका
बाॅलीवुड ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा गुरुवार को अपने बेटे अरहान खान के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान दोनों को कार से उतरते हुए पपाराजी ने स्पॉट किया। मलाइका एक बार फिर से अपने लुक को लेकर खबरों में आई हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका ने ब्लैक कलर की पतली स्ट्रिप वाली गाउन पहनी है। इस ड्रेस का गला बेहद डीप है, जिसमें वह अपने क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक छोटा सा हैंड बैग और ब्लैक चश्मा कैरी किया है। वहीं, अरहान के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे ट्रैक पैंड और कैप लगाया हुआ था। इस ड्रेस में अरहान काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। मां-बेटे का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
20 साल के बेटे संग बोल्ड ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं मलाइका
मलाइका अरोड़ा को कई बार अपने लुक की वजह से ट्रोल होना पड़ाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 20 साल के बेटे अरहान खान संग मलाइका का इस तरह से बोल्ड ड्रेस पहनना लोगों को पसंद नहीं आया। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अपनी मां को क्यों नहीं समझाते हो।' एक लिखता है, ‘बेटे के साथ ऐसी ड्रेस पहनने से पहले आपने एक बार भी नहीं सोचा।' एक ने गुस्से में कहा,‘कम से कम बेटे के साथ तो ऐसे कपड़ें न पहनती।' इस तरह के कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।
'द केरल स्टोरी' को लेकर क्या कहा नसीरुद्दीन शाह ने किस बात पर भड़के मनोज तिवारी....
2 Jun, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो अपनी बात को बड़ी ही बेबाकी से कहते हैं। इस वजह से कभी-कभी उनके बयान उन पर ही उल्टे पड़ जाते हैं और उन्हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ती है। कई सितारों के बाद नसीरुद्दीन शाह ने भी सुदीप्तो सेन की निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने हाल ही में एक बातचीत में फिल्म की सफलता को खतरनाक ट्रेंड बताते हुए उसकी तुलना नाजी जर्मनी से की थी। उनके इस बयान पर अब बीजेपी नेता और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक्टर पर निशाना साधा है
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भड़के मनोज तिवारी
मनोज तिवारी से जब नसीरुद्दीन शाह के 'द केरल स्टोरी' पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए एक्टर के स्टेटमेंट पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, "वह एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है और ये बात मैं बहुत ही भारी मन से कह रहा हूं"। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज तिवारी ने आगे कहा, "नसीर साहब ने उस समय अपनी आवाज क्यों नहीं उठाई, जब फिल्मों में ये दिखाया जाता था कि दुकान पर बैठा हुआ आवारा आदमी आने-जाने वाली महिलाओं को छेड़ता था"। हालांकि, अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि 'द केरल स्टोरी' और द कश्मीर फाइल्स सच्ची कहानी पर आधारित फिल्में हैं।
उन्हें दिक्कत है, तो वह कोर्ट जा सकते हैं-मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए आगे कहा, "अगर उन्हें कुछ दिक्कत है, तो वह कोर्ट जाए। किसी भी चीज पर पर अपनी टिप्पणी देना बेहद ही आसान काम है। वह जिस तरह से अपनी चीजें कहते हैं, उन्होंने भारतीय नागरिक और एक इंसान के तौर पर अच्छी पहचान नहीं बनाई है"।
'द केरल स्टोरी' को लेकर क्या था नसीरुद्दीन शाह का बयान
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान द केरल स्टोरी के बारे में पूछे जाने पर ये बयान दिया था कि भीड़, अफवाह और फराज तीनों देखने लायक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। कोई भी उन फिल्मों को नहीं देखने गया, लेकिन जब 'द केरल स्टोरी' आई, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो मैंने अभी तक देखी नहीं है। मेरा उस फिल्म को देखने का कोई इरादा भी नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही फिल्म के बारे में काफी पढ़ लिया है"।
ये जवानी है दीवानी ने 31 मई को 10 साल पूरे कर लिए है, नैना को फिर मिला बनी का साथ....
1 Jun, 2023 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयान मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी ने 31 मई को रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर फिल्म की टीम एक बार फिर साथ आई। अब इस रियूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अयान मुखर्जी ने ये जवानी है दीवानी के रियूनियन पार्टी की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और काल्कि कोचलिन मस्ती करते हुए नजर आए। इन चारों को एक बार फिर साथ देखकर फैंस को ये जवानी है दीवानी याद आ गई।
नैना को मिला बनी का साथ
ये जवानी है दीवानी के रियूनियन की अयान मुखर्जी ने तीन फोटो शेयर की है। पार्टी में रणबीर और दीपिका ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए। फिल्म की कास्ट के अलावा पार्टी में सिद्धार्थ रॉय कपूर, कुणाल रॉय कपूर, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और म्यूजिशियन प्रीतम भी शामिल हुए।
क्या आएगी YJHD 2 ?
ये जवानी है दीवानी के पोस्ट पर कमेंट करते फैंस ने फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ की। वहीं, कुछ यूजर्स ने फिल्म के पार्ट 2 को लाने की डिमांड की। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "क्या जल्दी- जल्दी बड़े हो गए सब।" एक अन्य यूजर ने पूछा, "क्या फिल्म का पार्ट 2 बन सकता है।"
अयान के लिए बच्चा है YJHD 2
अयान मुखर्जी ने बीते दिन ये जवानी है दीवानी का एक वीडियो शेयर किया था। फिल्म के 10 साल पूरे करने पर उन्होंने अपनी लाइफ में YJHD की अहमियत पर बात की। अयान ने कहा, "YJHD- मेरा दूसरा बच्चा है, मेरे दिल का टुकड़ा और मेरी आत्मा है, आज 10 साल का हो गया। मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि...इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था और हमने इसके साथ जो हासिल किया - इसकी कमियों और खूबियों के साथ- मेरे लिए बहुत बड़ा गर्व है।"
अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट, मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की अफवाह पर फूटा गुस्सा....
1 Jun, 2023 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बीते कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। हाल ही में मलाइका की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह उड़ी थी। ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई थी। ऐसे में अब मलाइका के ब्वाॅयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने इस पर बात आपत्ति जताई है। उन्होंने इस पर अपनी बात रखते हुए ऐसी झूठी अफवाह फैलाने वालों को खरी खोटी सुनाई।
नवंबर में उड़ी थी मलाइका की प्रेग्नेंसी की अफवाह
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आईं थी। मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आईं थी कि मलाइका, अर्जुन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। यही नहीं इन रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि दोनों अक्टूबर 2022 में लंदन गए थे जहां उन्होंने अपने करीबियों को प्रेग्नेंसी की बात बताई थी। अब अर्जुन कपूर ने इसी बात को लेकर रिएक्ट किया है।
मलाइका की प्रेग्नेंसी पर अर्जुन ने किया रिएक्ट
इस पूरे मामले को लेकर अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड बबल से बात की। अर्जुन ने कहा, "मेरा मानना ये है कि इस तरह करी खबरें फैलाने के पीछे का खास मकसद होता है लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना। हम स्टार्स हैं, हमारी निजी जिंदगी हमेशा निजी नहीं होती है। आप कई बार हमारी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशन से जुड़ते हैं। हम ऑडियंस तक पहुंचने के लिए हमेशा ही मीडिया का सहारा लेते हैं और उनपर काफी भरोसा करते हैं। हम बस आपसे इतनी अपेक्षा करते हैं कि आप ये समझें कि हम भी इंसान हैं। अगर आप किसी के बारे में कुछ लिख रहे हैं तो कम से कम उसे एक बार चेक कर लें और कम से कम एक बार सोच लें। कई बार चीजें मान लेने से ज्यादा उन्हें जांचना जरूरी होता है। आपके कुछ भी लिख देने से किसी की पर्सनल लाइफ पर काफी असर पड़ता है।"