मनोरंजन (ऑर्काइव)
गूची की ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर बनीं एक्ट्रेस, बुरी तरह ट्रोल हुईं आलिया....
6 Jun, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट इंटरनेशनल फैशन ब्रांड गूची की हाल ही में ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर बनी हैं। अब उन्होंने गूची के कैंपेन में हिस्सा लिया, जिसकी वजह से वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, आलिया भट्ट ने गूची के इस कैंपेन में जेंडर इक्वैलिटी को लेकर बात की। उनका ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया एक्ट्रेस की फजीहत हो गई। कुछ लोगों ने आलिया को ट्रोल करते हुए कहा कि वो अपनी स्पीच रट्टा मारकर बोल रही हैं।
क्या बोलीं आलिया ?
सोमवार को एक रेडिट यूजर ने आलिया भट्ट के गूची कैंपेन में दिए स्पीच का वीडियो शेयर किया। इवेंट में लैंगिक समानता पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “अगर एक औरत सशक्त है, अगर वो अपने अंदर प्रोडक्टिव है, तो वह घर पर, अपने बच्चों के लिए, समाज के लिए, अपने देश के लिए प्रोडक्टिव होगी और इसका महिला से जुड़े सभी लोगों पर प्रभाव पड़ता है।”
लोगों ने उड़ाई खिल्ली
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने आलिया भट्ट को उनके बात करने के तरीके के लिए भला-बुरा कह दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "बहुत अच्छा रट्टा मारा है आलिया।" एक अन्य यूजर ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि वो कोई स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं।"
बुरी तरह ट्रोल हुईं आलिया
एक यूजर ने आलिया से पूछते हुए कहा, "अच्छा तो हमें महिलाओं का सशक्ति करण इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि ये उनका हक है, बल्कि इसलिए करना चाहिए ताकि वो अपने परिवार और समाज की सेवा कर सकें।" वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, "बहुत अच्छा रिहर्सल किया लेकिन विश्वास की कमी है।"
गूची की ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर बनीं एक्ट्रेस
आलिया भट्ट को गूची ने कुछ दिनों पहले ही अपने ब्रांड की ग्लोबल ब्रांड एंबेसेजर घोषित किया है। हाल ही में एक्ट्रेस साउथ कोरिया की राजधानी सियोल गई थीं, जहां उन्होंने गूची के इवेंट में रैम्प वॉक भी किया था।
शारवानंद और रक्षिता रेड्डी ने जयपुर के लीला पैलेस होटल में की शादी, तस्वीरे मीडिया पर वायरल....
5 Jun, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स की शादी की खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों वरुण तेज की सगाई की खबर सामने आई थी। वहीं अब एक्टर शारवानंद ने रक्षिता रेड्डी संग सात फेरे ले लिए। इस कपल ने 3 जून को साउथ रीति-रिवाजों से जयपुर में शादी की।
जयपुर के लीला पैलेस होटल में की शादी
इस कपल ने जयपुर के लीला पैलेस होटल में धूम-धाम से शादी रचाई। इस वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। शारवानंद और रक्षिता रेड्डी की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत शुक्रवार से हुई थी, जिसमें हल्दी और मेहंदी सेरेमनी शामिल रहे। इस दौरान शारवानंद के चचेरे भाइयों ने जोड़े को पूल में भी धकेला और जमकर मस्ती की।
शारवानंद और रक्षिता की शादी में पहुंचे राम चरण
इस शाही शादी में ग्लोबल स्टार राम चरण भी शामिल हुए। राम चरण ने इस खास मौके पर जोड़े को आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने इस खास मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहने थे। राम चरण के अलावा शादी में सिद्धार्थ, प्रोड्यूसर वामसी और कई राजनेताओं ने भी शिरकत की।
इसी साल जनवरी में हुई थी सगाई
शारवानंद और रक्षिता रेड्डी ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी। रक्षिता एक आईटी एम्पलाई हैं और तेलुगु देशम पार्टी के राजनीतिज्ञ बोज्जला गोपाल कृष्ण रेड्डी की पोती हैं।
खत्म हुई सुष्मिता सेन की 'आर्या 3' की शूटिंग, जल्द रिलीज होगी फिल्म....
5 Jun, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जल्द फैंस के लिए वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा पार्ट लेकर आ रही है। एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों से इसकी शूटिंग कर रही थी, जो अब पूरी हो गई है। इसकी जानकरी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है।
खत्म हुई 'आर्या 3' की शूटिंग
सुष्मिता सेन ने 'आर्या 3' की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्ट्रेस ने शूटिंग पूरी होने के बाद सेट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुष्मिता कुर्ता-पजामा और शॉल लपेटे नजर आ रही हैं। इस दौरान काफी खुश भी नजर आ रही है। वह पहले सिकंदर खेर को गले लगाती हैं और फिर डायरेक्टर राम माधवानी के साथ डांस करती हैं। वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'आर्या 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बहुत ही बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ काम किया। थैंक यू आर्या फैमिली।
हार्ट अटैक के बाद रुकी थी शूटिंग
बता दें, सुष्मिता ने जनवरी से ही सीरीज की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही सेट पर एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आ गया था। इसके चलते कुछ दिनों के लिए 'आर्या 3' की शूटिंग रुक गई थी। सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था।
कब रिलीज होगी 'आर्या 3'
एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद अब फैंस 'आर्या 3' के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे है। बता दें, 2020 में बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था। आर्या के दोनों सीजन जबरदस्त तरीके से पसंद किए गए। पहले सीजन के बाद दूसरे और दूसरे के बाद तीसरे सीजन की डिमांड होने लगी थी। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
'ताली' में नजर आएंगी सुष्मिता
'आर्या' सीरीज के अलावा सुष्मिता सेन 'ताली' में नजर आएंगी। इसमें वह ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के रोल में दिखेंगी।
सकीना और तारा के मिलन के पीछे बेहद दिलचस्प कहानी....
5 Jun, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टार फिल्म 'गदर 2' का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मेकर्स जब भी कोई वीडियो शेयर करते हैं, फैंस उत्सुक हो उठते हैं। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर' के बाद अब 'गदर-2' के साथ तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर लौट रही है, लेकिन उससे पहले मेकर्स अपने फैंस को एक के बाद एक सरप्राइज दे रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने गदर की री-रिलीज से पहले फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने गदर कैसे बनी और कैसे सकीना और तारा की जोड़ी मिली, हर डिटेल्स अपने फैंस के साथ शेयर की।
सकीना का किरदार निभाने के लिए अमीषा पटेल को पापड़
पार्टिशियन की पृष्ठभूमि पर आधारित 'गदर-एक प्रेम कथा' की कहानी सुनते ही अनिल शर्मा ने फिल्म बनाने के लिए हामी भर दी थी। तारा और सकीना की जोड़ी आज के समय में हिंदी सिनेमा की ऑनस्क्रीन सबसे बेस्ट जोड़ियों में से एक है। हालांकि, मुस्लिम लड़की सकीना के किरदार में खुद को ढालने के लिए अमीषा पटेल को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने इस फिल्म के लिए बहुत पढ़ाई की है। मुस्लिम कल्चर को समझने के लिए मुझे बहुत पढ़ना पढ़ा था, मैंने लाहौर के कल्चर के बारे में पढ़ा, इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ा। एक महीने तक यही मैंने फॉलो किया"। अमीषा पटेल ने ये भी बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने किसी भी तरह के हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके साथ ही इस लुक के लिए उन्हें लगभग अपने एक महीने देने पड़े थे।
9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी गदर-एक प्रेम कथा
गदर-एक प्रेम कथा की बात करें तो ये फिल्म 9 जून को ऑडियंस को पुराने पलों की याद दिलाने के लिए सिनेमाघरों में एक बार फिर से री-रिलीज की जाएगी। हाल ही में मेकर्स ने रिमास्टर करके एक बार फिर से पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देखने के बाद एक बार फिर से ऑडियंस खुशी से झूम उठी थी। गदर 2 की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, गुजराती कल्चर में रंगे कियारा और कार्तिक....
5 Jun, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म सत्य प्रेम की कथा टीजर रिलीज के बाद से ही खबरों में बनी हुई है। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार फिल्म भूल भुलैया में नजर आई थी। दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री पसंद भी आई थी। वहीं, अब एक बार फिर दोनों सत्यप्रेम की कथा में रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं।
शादी की उलझने पड़ी भारी
इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम सत्यप्रेम है। वहीं, कियारा आडवाणी, कथा का रोल निभा रही हैं। फिल्म में दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई है, लेकिन इस बार कहानी का एंगल थोड़ा अलग है। फिल्म में शादी के बाद कपल्स के बीच आने वाली परेशानियों को दिखाने की कोशिश की गई है।
गुजराती कल्चर में रंगे कियारा और कार्तिक
सत्यप्रेम की कथा को गुजराती बैकग्राउंड में सेट किया गया है। फिल्म में कार्तिक एक सीधे-सादे गुजराती लड़के के किरदार में है, जो शादी के करने के लिए उतावला है। वहीं, कियारा एक मॉडर्न गुजराती लड़की के रोल में हैं, जो पहले से एक रिलेशनशिप है, लेकिन कार्तिक को भी उससे प्यार हो जाता है।
क्या साथ निभा पाएंगे ?
कथा को पाने के लिए सत्यप्रेम हर जोखिम उठाने के लिए तैयार है। इस बीच कहानी कुछ ऐसे घूमती है कि दोनों की शादी हो जाती है। जीवन के इस नए सफर में सत्यप्रेम इतना खुश है कि वो सातवें आसमान पर बैठा हुआ, लेकिन कथा को कुछ परेशान कर रहा है, जो उसे इस रिश्ते को निभाने नहीं दे रहा है। अब शादी की इन उलझनों के बीच दोनों साथ रह पाएंगे या अलग हो जाएंगे ये जानने के लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। वहीं, फिल्म के प्रोडक्शन की कमान साजिद नाडियाडवाला ने उठाई है। सत्यप्रेम की कथा की इस साल 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
विवाद में पड़ चुकी है फिल्म
सत्यप्रेम की कथा अपने नाम के कारण पहले ही विवादों का शिकार हो चुकी है। फिल्म का नाम शुरुआत में सत्यनारायण की कथा रखा गया था। मेकर्स ने बीते साल जैसे ही फिल्म के टाइटल का ऐलान किया वैसे ही कुछ समुदायों ने आपत्ति जताई।
कैसे सुलझा मामला ?
फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मेकर्स ने समझदारी दिखाते हुए विवाद में ना उलझना बेहतर समझा और तुरंत फिल्म का नाम बदलते हुए सत्यनारायण की कथा से सत्यप्रेम की कथा कर दिया।
सिर में आई गंभीर चोट, एक्टर कोल्लम सुधी का 39 साल की उम्र में हुआ निधन....
5 Jun, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है। 5 जून को मॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और टेलीविजन शख्सियत कोल्लम सुधी का निधन हो गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस के कहा, "कार में कोल्लम सुधी के साथ उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश सफर कर रहे थे। उनकी कार सोमवार सुबह 4.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई। यह आमने-सामने की टक्कर थी। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सुधी की मौत हो गई। अन्य तीन का इलाज चल रहा है।"
सिर में आई गंभीर चोट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा केरल के कैपमंगलम में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, चारों आर्टिस्ट एक शो अटेंड करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। इस बीच उनकी कार एक खतरनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक्सीडेंट में सुधी के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, बाकी तीन लोगों का इलाज कोडुंगल्लूर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
कोल्लम सुधी के निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि कोल्लम सुधी टेलीविजन शो में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था।
किन फिल्मों में किया काम ?
कोल्लम सुधी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में निर्देशक अजमल की कंथारी के साथ की थी। वो एक पॉपुलर मिमिक्री आर्टिस्ट थे। उन्हें पहचान टेलीविजन चैनलों पर स्टेज शो और कॉमेडी शोज ने दिलाई। सुधी ने 'कट्टापनयिले ऋत्विक रोशन', 'कुट्टानदन मरप्पाप्पा', 'केसु ई वेदीन्ते नाधन', 'एस्केप' और 'स्वर्गथाइल कट्टुरुम्बु' कोल्लम' समेत कई फिल्मों में काम किया।
टीवी के सबसे चर्चित 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल का निधन....
5 Jun, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी के सबसे चर्चित माइथोलॉजिकल ड्रामा महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है। एक्टर पिछले कुछ दिनों से दिल की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे।
महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल का निधन
सोमवार की सुबह मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई। टीवी सीरियल महाभारत में शकुनि मामा यानी फेमस एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया। कुछ दिनों पहले एक्टर की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई थी। एक्टर गूफी पेंटल शकुनि मामा के किरदार से अलग ही पहचान बनाई थी।
आमिर रजा हुसैन ने 66 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस, नहीं रहे रजा हुसैन....
4 Jun, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले कुछ दिनों फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक स्टार्स के निधन की खबरे सामने आ रही है। पिछले दिनों टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत, वैभवी उपाध्याय और नितेश पांडे के निधन ने सभी सदमे में डाल दिया था। वहीं अब रविवार को एक और एक्टर के निधन की खबर सामने आई है। पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का 66 की उम्र में निधन हो गया है।
आमिर रजा हुसैन का निधन
खबरों के मुताबिक, आमिर का निधन उनके दिल्ली वाले घर पर हुआ है। उन्होंने शनिवार, 3 जून को अंतिम सांस ली। आमिर रजा हुसैन की निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लरह है।
सिंगर बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में झूमी प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती संग वॉक पर निकली देसी गर्ल....
4 Jun, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आई थी। इस सीरीज में प्रियंका का शानदार एक्शन अवतार देखने को मिला था। सिटाडेल को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ऐसे में पीसी इन दिनों अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही है। शनिवार को प्रियंका चोपड़ा मां मधु और अपने दोस्तों के साथ हॉलीवुड सिंगर बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में शामिल हुई थी।
सिंगर बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में झूमी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। प्रियंका की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिल रहा है, जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं दूसरे वीडियो में, बेयॉन्से स्टेज पर एंट्री करते नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर का आउटफिट पहना है, जिसमे लॉन्ग सफेद बूट्स कैरी किए हुए थे।
बेटी मालती संग वॉक पर निकली देसी गर्ल
इसके अलावा प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ तस्वीर साझा कीं। फोटो में उनकी दोस्त तमन्ना दत्त भी थीं। पहली फोटो में प्रियंका मालती को गोद में लिए हुए तमन्ना के साथ सड़क पर चल रही हैं।
प्रियंका की आने वाली फिल्में
प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में नजर आई थी। अब एक्ट्रेस जल्द डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी हैं।
केआरके ने कसा नवाजुद्दीन पर तंज, केआरके ने नवाजुद्दीन के बारे में कमाल की लगाई लताड़....
4 Jun, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने बलबूते अपनी पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन के खाते में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी हिट फिल्म शामिल है, जिसने बॉलीवुड में उनके करियर का कद बढ़ा दिया था।
केआरके ने कसा नवाजुद्दीन पर तंज
नवाजुद्दीन की दमदार अदाकारी हर किसी ने देखी है। कहा जाता है कि अगर किसी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हों, तो परफॉर्मेंस की चिंता नहीं करनी पड़ती। लेकिन नवाजुद्दीन को अच्छी फिल्में करने के बाद भी बिग बजट फिल्मों की दरकार है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि उनके जैसे कलाकारों के साथ किसी ने बिग बजट फिल्में नहीं बनाई हैं। नवाजुद्दीन के इस स्टेटमेंट पर खुद को सेल्फ मेड क्रिटिक बताने वाले केआरके ने तंज कसा है।
नहीं ऑफर हुई बिग बजट फिल्में
केआरके यानी कि कमाल राशिद खान, जो लगभग हर एक्टर पर तंज कसते हैं, उन्होंने इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी नहीं छोड़ा। केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन की खूब बेइज्जती की है। उन्होंने लिखा, ''नवाजुद्दीन ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि किसी ने भी उन्हें सोलो हीरो के तौर पर बिग बजट फिल्म ऑफर नहीं की है। डियर नवाजुद्दीन आप शीशे में अपना चेहरा देखें और आपको समझ में आएगा, कि अगर आपको कोई छोटा रोल भी ऑफर कर रहा है, तो ये बहुत बड़ी बात है, क्योंकि आप लुक्खे जैसे दिखते हैं।''
कमाल को लगाई लताड़
केआरके के नवाजुद्दीन के बारे में इस तरह का ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई है। किसी ने उन्हें भूखा कहा, तो किसी ने रेसिस्ट कमेंट करने पर खरीखोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, 'वो आपसे लाख गुना अच्छा दिखता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उसका दिल भी आपसे बड़ा होगा।' एक ने लिखा, 'आपको भी अपने आप को शीशे में देखने की जरूरत है, और यह सोचने की जरूरत है कि इतना कॉन्फिडेंस आपको कहां से आ रहा है। कम से कम नवाज को बैक टू बैक दो फिल्में मिल तो रही हैं, लेकिन इस दुनिया में कोई आपको गेटकीपर तक की नौकरी नहीं देगा, फिल्में तो दूर की बात हैं। '
परवीन बाबी की बायोपिक में उर्वशी रौतेला को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे....
4 Jun, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से बायोपिक्स का दौर चल रहा है। हर कोई एक्टर किसी-न-किसी की कहानी पर्दे पर दिखाता नजर आ रहा है। अब इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल हो चुका है । जी हां, अदाकारा भी अब पर्दे पर इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक लेकर आ रही है। इसकी चर्चा पिछले काफी समय से थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्राउड फील करने की बात कही है।
पर्दे पर परवीन बाबी बनकर उतरेगी उर्वशी
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है जिसमे लिखा है फिल्म बाय वसीम एस खान। आगे बोल्ड लेटर्स में परवीन बाबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ हैं, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएगी । उसके सुनहरे पलों को पर्दे पर पेश करेगी। एक्ट्रेस ने कैप्शन ने लिखा है, 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बाबी। ऊं नम: शिवाय। वाकई ये नया सफर जादुई है।' परवीन बाबी की बायोपिक में उर्वशी रौतेला को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शानदार था परवीन बाबी का फिल्मी करियर
परवीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी और साल 1973 में उन्होंने फिल्म चरित्र से अपने फिल्मी करियर शुरू किया था । पर्दे पर उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ परवीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही थी। एक्ट्रेस का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा था। 22 जनवरी 2005 को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं
डायरेक्टर अनुराग कश्यप 30 साल पहले, पहली बार सपनों के शहर मुंबई आए थे....
4 Jun, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। आए दिन वह सोशल मीडिया पर कई मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। एक बार फिर फिल्म निर्देशक अपनी एक पोस्ट साझा किया है। हालांकि यह पोस्ट बाकी सभी पोस्ट से अलग है। इसमे डायरेक्टर ने बताया है कि वह कब और कैसे पहली बार सपनों के शहर मुंबई आए थे।
30 साल पहले मुंबई आए थे डायरेक्टर
अनुराग कश्यप द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट में उन्होंने एक ट्रेलर की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, पंजाब मेल.. मुंबई से फिरोजपुर। इस फोटो के कैप्शन में डायरेक्टर ने लिखा, 'तीन जून, 1993! इसी दिन मैं दादर स्टेशन पर उतरा था। बारिश हो रही थी। मुझे नहीं पता था कि बॉम्बे में मॉनसून इतना लंबा है। मुझे याद है जब मैंने दादर से अंधेरी तक पहली लोकल ट्रेन पकड़ी थी। मुझे अपने एक दोस्त से मिलने जाना था, जो मुझसे पहले दिल्ली से मुंबई पहुंच गया था। वही था, जो इम्तियाज अली की सबसे स्पेशल फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए इंस्पिरेशन बना था। मुझे जग्गू और इम्ती दोनों से ही मुंबई आने की हिम्मत मिली, लेकिन फिर वे मास कॉम करने के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज चले गए। 'मैं इस शहर के प्रति शुक्रगुजार हूं...., सभी दोस्तों और यादों के प्रति भी कि इन्होंने इतना कुछ दिया। अनुराग कश्यप ने हैशटैग के साथ लिखा है, 'कर्मभूमि।'
अनुराग की आने वाली फिल्म
अनुराग कश्यप ने अपने 30 साल के इस सफर में फिल्मी पर्दे पर देवडी, गुलाल, ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, 'रमन राघव 2.0, 'अग्ली' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'कैनेडी' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक ऑनर मिला है। इस फिल्म को द ग्रैंड लुमियर थिएटर में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
कैंसर की खबर उड़ी भड़के मेगास्टार चिरंजीवी, बोले- 'बकवास मत करो....
4 Jun, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार और एक्टर राम चरण के पिता चिरंजीवी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट साझा करते रहते है, लेकिन इस बार एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है, जिसके बाद से एक्टर सुर्खियों में आ गए है।
मीडिया में उड़ी थी एक्टर के कैंसर की खबर
दरअसल, एक्टर को लेकर खबर सामने आई थी उन्होंने कैंसर हो गया था और वह इलाज से बच गए। चिरंजीवी को कैंसर होने की खबर से उनके फैन्स भी टेंशन में आ गए थे। ऐसे में अब एक्टर ने न सिर्फ इसकी सच्चाई बताई है बल्कि ऐसी खबरें फैलाए जाने पर गुस्सा भी जाहिर किया है। चिरंजीवी ने कहा है कि उन्हें नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे, जिन्हें निकाल दिया गया है।
नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट
शनिवार की शाम चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमे लिखा, 'कुछ समय पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते वक्त मैंने बताया था कि कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है। मैंने आपसे कहा था कि अगर आप रेगुलर मेडिकल टेस्ट करवाएं तो कैंसर से बच सकते हैं। मैं अलर्ट था और मैंने कोलोन स्कोप टेस्ट करवाया। मैंने कहा था कि नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे और उन्हें निकाल दिया गया। मैंने कहा था कि अगर मैं टेस्ट नहीं करवाता तो यह कैंसर बन जाता।' इसलिए हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट करवाने चाहिए। मैंने सिर्फ इतना ही कहा था।'
समझे बिना बकवास न लिखें- चिरंजीवी
चिरंजीवी ने आगे लिखा है, 'लेकिन कुछ मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' जैसे पोस्ट लिख डाले। ऐसे पत्रकारों से अपील है कि इस तरह की झूठी खबरें न दें। विषय को समझे बिना बकवास न लिखें। इस वजह से बहुत से लोग डरे हुए हैं और आहत हैं।'
फैंस को मिली राहत
एक्टर की इस पोस्ट के बाद उनके लाखों फैंस अब राहत की सांस लेते नजर आ रहे हैं। एक्टर के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर भगवान का शुक्रिया कर रहे है। साथ ही साथ एक्टर को भी धन्यवाद कर रहे है कि उन्होंने दुनिया के सामने सच बताया। एक्टर की मूवी की बात करे तो जल्द भोला शंकर की मूवी में नजर आने वाले हैं।
मैगजीन के लिए आलिया भट्ट ने फोटोशूट कराया, बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल....
3 Jun, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। यह उनके फोटोशूट से जुड़ा हुआ है। इसमें उन्हें रेड और येलो कलर की आउटफिट पहनकर फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने हारपर बाजार अरेबिया मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था। इसमें उन्होंने ओवरसाइज और कलरफुल ड्रेस पहन रखी थी। अब इसका बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें गाने पर डांस करते हुए और फोटोशूट को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।
आलिया भट्ट को वीडियो को लेकर क्यों ट्रोल किया जा रहा है?
हारपर बाजार अरबिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "फोटोशूट 2023 की भारतीय मेगास्टार आलिया भट्ट के साथ।" जहां कई लोगों ने आलिया भट्ट की वीडियो पर कमेंट किया है। वहीं, कई लोगों ने उन्हें इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया है। एक ने लिखा है, "आलिया भट्ट की पर्सनालिटी के साथ कॉस्ट्यूम मैच नहीं करता।" एक ने लिखा है, "पैंट बहुत लंबी है। वे उनके लिए अच्छे कपड़े चुन सकते थे।" एक ने लिखा है, "स्टाइलिश और बहुत अच्छा कर सकता था।" आलिया भट्ट को हाल ही में गुची ब्रांड का ग्लोबल एंबेस्डर नियुक्त किया गया है।
आलिया भट्ट की जल्द कौन-सी फिल्म रिलीज होने वाली है?
आलिया भट्ट जल्द फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। इसमें उनके अलावा रणवीर सिंह की अहम भूमिका होगी। वह फिल्म आज हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आने वाली है। इसमें गल गैडोट की अहम भूमिका है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसे लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। आलिया भट्ट का अंदाज फैंस को काफी आता है।
आलिया भट्ट ने किससे शादी की है?
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी कर ली है। उनसे उन्हें एक बेटी भी है। तीनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके अलावा मौनी रॉय की भी अहम भूमिका है। सभी को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। इस फिल्म ने नोक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था।
आदित्य की इस बात से इंप्रेस हुईं थी यामी गौतम, जाने आदित्य और यामी गौतम की लव स्टोरी....
3 Jun, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर सफलता का स्वाद चखा है। यामी ने करियर के शुरुआत से ही फिल्म के बजट से ज्यादा उसकी कहानी को महत्व दिया। यामी के फैंस हमेशा ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनकी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते हैं। अगर आप यामी और आदित्य धर की लव स्टोरी के बारे में नहीं जानते हैं तो हम उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर आपको उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।
शादी में शामिल हुए थे सिर्फ 18 लोग
यामी गौतम ने 6 साल बड़े डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून, 2021 में बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की है। दोनों ने शादी में होने वाले तमाम तामझाम से खुद को दूर रखते हुए परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी कोरोना के दौरान हुई थी। ऐसे में उनकी शादी में सिर्फ 18 लोग शामिल हुए थे। वहीं, शादी में यामी ने अपनी मां की 33 साल पुरानी सिल्क की साड़ी पहनी थी। उनका सिंपल लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। यामी और आदित्य की शादी की तस्वीरें देखने के बाद लोग हैरान रह गए थे।
6 साल बड़े डायरेक्टर पर दिल हार बैठीं थीं यामी
यामी गौतम की लव लाइफ काफी दिलचस्प है। दोनों की दोस्ती 2019 में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर बातचीत से शुरू हुई थी। फिल्म के प्रमोशन के साथ दोनों की दोस्ती और भी गहरी होती चली गई। ऐसे में कब वो एक दूसरे को दिल दे बैठे उन्हें खुद भी पता नहीं चला, लेकिन उन्होंने हमेशा ही अपने रिश्ते की भनक किसी को लगने नहीं दी।
आदित्य की इस बात से इंप्रेस हुईं थीं यामी
यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और आदित्य अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते हैं। यामी ने आदित्य का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि सेट पर क्रू की सदस्य जमीन पर बैठी थीं और आदित्य कुर्सी पर थे। ऐसे में आदित्य ने उन्हें जमीन पर बैठे देखा तो उन्हें तुरंत अपनी कुर्सी दे दी। दूसरों के लिए ये बात काफी छोटी होगी, लेकिन मेरे ये बात काफी अहम थी। इन्हीं छोटे बातों के कारण हमारा रिश्ता प्रोफेशनल से आगे बढ़ा और शादी तक पहुंचा।