मनोरंजन (ऑर्काइव)
9 जून को फिर से रिलीज होगी गदर, दर्शकों के लिए मेकर्स ने रखे खास ऑफर्स....
8 Jun, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। तारा और सकीना की जोड़ी पर्दे पर फिर से देखने को मिलेगी। जल्द फिल्म 'गदर-2' रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने पहले पुरानी गदर को एक बार फिर से दर्शकों के लिए रिलीज करने का मन बनाया है। ऐसे में उन्होंने इसके लिए एक खास ऑफर भी रखा है।
9 जून को फिर से रिलीज होगी गदर
सनी और अमीषा पटेल की गदर जो साल 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म अब 9 जून 2023 को फिर से पर्दे पर नजर आएगी। मेकर्स इस फिल्म पर कई तरह के डिस्काउंट लेकर आए थे।
दर्शकों के लिए मेकर्स ने रखे खास ऑफर्स
फिल्म के प्रोड्यूसर ने तय किया है कि फिल्म गदर की टिकट 150 रुपये की होगी। इतना ही नहीं फिल्म की टिकट खरीदने पर एक और ऑफर भी है। जब भी आप फिल्म की टिकट खरीदेंगे तो आपको 'एक टिकट पर एक टिकट फ्री' मिलेगी।
11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर 2'
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर एक प्रेम कथा' में सनी देओल तारा सिंह के रूप में नजर आए। फिल्म की कहानी तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अमरीश पुरी भी अहम रोल में नजर आए थे। 'गदर' के 22 साल बाद अब 'गदर 2' आ रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
फिल्म में बदले ये किरदार
गदर-2 में पहली फिल्म के मुताबिक कई किरदारों को बदला गया है। अशरफ अली यानी अमरीश पुरी इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। इसी के साथ ओमपुरी, विवेक शौक, मिथलेश चतुर्वेदी, डॉली बिंद्रा, मुस्ताक खान, टोनी मीरचंदानी इस बार नजर नहीं आने वाले हैं। अमरीश पुरी का साल 2005 में निधन हो गया था, जिसके कारण अब फिल्म में उनकी जगह कोई और लेने वाला है। साल 2017 में ओम पुरी का निधन हुआ। साल 2011 में विवेक शौक का भी निधन हो गया था। मिथलेश चतुर्वेदी ने भी साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह दिया। अब देखना होगा इन कलाकारों की जगह किस किस ने ली है।
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा का थ्रोकबैक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल....
8 Jun, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। फिलहाल वो सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, वह कभी भी अपने फैशन सेंस से इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं चूकती हैं।
वायरल हुआ नीस का थ्रोकबैक वीडियो
अब नीसा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां काजोल के साथ एक इवेंट में शिरकत करती नजर आ रही हैं। क्लिप में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। वीडियो को फिल्मीकुक ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है, "हाउ क्यूट काजोल अपने बच्चों के साथ, नीसा देवगन लुकिंग सो क्यूट।"
लोगों का पहचानना हुआ मुश्किल
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। उनमें से एक ने लिखा, "नीसा, ओरी की खोज कर रही है।" दूसरे ने कहा, 'बड़े स्टार्स के बच्चे क्यूट ही लगते हैं... अगर हम में से कोई इस वीडियो में होता तो कोई क्यूट नहीं बोलता। तो किसी ने लिखा- कि अब देखो तो नीसा पहचान में ही नहीं आ आएगी, युग भी देखो कितना छोटा है।"
सोशल मीडिया पर है बेहद पॉपुलर
बता दें कि नीसा देवगन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में की। वह यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के लिए सिंगापुर गई। वो फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटॉलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।
फिल्मों में एंट्री पर आ चुकी है सफाई
24 फरवरी, 1999 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले काजोल और अजय ने कहा है कि नीसा की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन यह भी कहा है कि यह उनके ऊपर है कि वह अपने करियर में क्या करना चाहती हैं। इस कपल का युग देवगन नाम का एक बेटा भी है, जिसका जन्म 13 सितंबर, 2010 को हुआ था।
7 जून को गुरुद्वारे में रचाई शादी, सोनाली ने आशीष के साथ किया रोमांटिक डांस....
8 Jun, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग गुरुद्वारे में शादी रचाई। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे है। इसी बीच अब एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जो आफ्टर वेडिंग का है।
सोनाली और आशीष का कपल डांस
शादी की वीडियो और तस्वीरों के बाद इस कपल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे सोनाली रेड कलर के खूबसूरत अनारकली सूट में पति आशीष के साथ रोमांटिक डांस किया। इस दौरान सोनाली ने गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने नजर आई।
शादी के बाद सोनाली ने बदला अपना सरनेम
शादी के ठीक घंटों बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नाम बदल लिया है। जहां पहले एक्ट्रेस अपने नाम के साथ 'सोनाली सहगल' लगाती थी। वहीं अब उन्होंने सहगल हटाकर 'सोनाली सजनानी' (आशीष सजनानी) कर दिया है।
वायरल हुई सोनाली का विदाई वीडियो
सोनाली ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई। एक्ट्रेस का विदाई वीडियो सामने आया था, जिसमे सोनाली मां के गले लगकर रोती नजर आ रही है। सोनाली को देख उनके आस-पास खड़े लोगों की भी आंखें नम हो गई थी।
पिंक साड़ी में नजर आई सोनाली
सोनाली सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पिंक और सिल्वर साड़ी में नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़िया, मांग टीका, कलीरे और झुमके से अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं उनके पति आशीष व्हाइट कलर की शेरवानी और पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने पिंक कलर की पगड़ी कैरी कर रखी है।
शिल्पा शेट्टी ने 'बाजीगर' फिल्म से हिंदी सिनेमा में पहला कदम रखा, बदल गई जिंदगी....
8 Jun, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर सेकंड लीड पारी शुरू की, लेकिन मेहनत और हुनर के दम पर सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में जगह बनायी। शिल्पा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। जीवन के इस पड़ाव पर शिल्पा की सक्रियता फिल्मों में कम हो गयी है, मगर फिटनेस और बिजनेस उन्हें बिजी रखते हैं। एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने वाले हैं। 1993 में उन्होंने 'बाजीगर' फिल्म से हिंदी सिनेमा में पहला कदम रखा था। तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने करियर में काफी लंबी छलांग लगाई है। शिल्पा के फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले, लेकिन 'बाजीगर' एक्ट्रेस ने उन सभी का डटकर मुकाबला किया।
शिल्पा शेट्टी को था इस बात का डर
शिल्पा शेट्टी आज एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ ही फिटनेस एक्सपर्ट और बिजनेस वुमन भी हैं। एक्टिंग से अलग उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई बिजनेस खड़े किए हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आज लगभग हर काम को एक चुटकी में और सही ढंग से पूरा करने वालीं शिल्पा शेट्टी कभी कैमरा फेस करने से भी डरती थीं। इसी डर के कारण शिल्पा ने बाजीगर फिल्म में एक गलती कर दी थी, जिसके लिए उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई गई है। हालांकि, शाह रुख खान की मदद से सब ठीक हो गया था।
'घबराना आ गया मेरे काम'
एक इंटरव्यू के दौरान कभी शिल्पा ने खुलासा किया था कि 'बाजीगर' की शूटिंग के दौरान वह कैमरा फेस करने में बहुत असहज थीं। उन्होंने बताया था कि बाजीगर की शूटिंग के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी, और फिल्मों के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था। शिल्पा ने कहा ''मैंने पहली बार ऐ मेरे हमसफर गाने के लिए कैमरा फेस किया था। इगतपुरी में आठ डिग्री टेंप्रेचर था, और मैं एक सलवार कमीज में कांप रही थी। तब बहुत सारे लड़के मुझे पसंद किया करते थे, लेकिन मैंने किसी को गले भी नहीं लगाया था, जबकि मुझे उसके उल्टे स्वभाग वाला गाना करना था। मैं बहुत नर्वस थी, लेकिन गाने के लिए मुझे घबराना था, और यह काम कर गया।''
कोरियोग्राफर मुझ पर चिल्लाती रहीं
शिल्पा ने बताया, ''मैं लिप-सिंक करना तक नहीं जानती थी, और अपने पहले सीन के लिए कैमरे के सामने पीठ करके खड़ी थी। कोरियोग्राफर रेखा चिन्नी बार-बार 'कट' चिल्लाती रहीं, और मुझसे कहा कि मेरे बाल शॉट में दिक्कत दे रहे हैं। शाह रुख वहां थे। वह मुझे साइड में ले गए, और मुझसे कहा कि कैमरा मेरा ऑडियंस है, भले ही मैं सुंदर एक्सप्रेशन्स दूं, लेकिन कोई देख नहीं सकता।'' किंग खान से मिली इस सलाह को शिल्पा आजतक फॉलो करती हैं।
विग्नेश-नयनतारा ने 6 साल तक छुपाकर रखी थी अपनी शादी, फिर यूं किये खुलासा
7 Jun, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ इंडस्ट्री का फेमस कपल नयनतारा और विग्नेश 9 जून को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह कपल 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधा था। दोनों ने चेन्नई में ग्रैंड वेडिंग की थी। इस कपल की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको इनकी लव स्टोरी और शादी की अनदेखी तस्वीरें दिखा रहे है।
नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी साउथ इंडस्ट्री में मशहूर रही। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जाता था। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में रेड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने गले में हर रंग का बेशकीमती हार पहना था। लाल साड़ी में नयनतारा काफी खूबसूरत लग रही थी। तो वहीं विग्नेश ने क्रीम कलर का धोती कुर्ता पहना था उसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की ही शॉल कैरी किया था।
6 साल पहले की थी रजिस्टर्ड मैरिज
नयनतारा और शिवन ने शादी से पहले एक-दूसरे को सात सालों तक डेट किया था। 7 साल डेट करने के बाद नयनतारा और शिवन ने शादी रचाई। शादी के यह कपल महज चार महीने में पेरेंट्स बना था, जिसको लेकर कई विवाद भी हुए थे।
इस दौरान इस कपल ने तमिलनाडु हेल्थ डिपार्टमेंट को एक एफिडेविट सौंपा था। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी 6 साल पहले ही रजिस्टर्ड हो चुकी थी। यह बात तब सामने आई जब तमिलनाडु हेल्थ मिनिस्टर मा सुब्रमण्यम ने सरोगेसी कानून का उल्लंघन करने के लिए कपल पर जांच बैठाने की बात कही।
फिल्म के सेट पर हुई थी लव-स्टोरी की शुरुआत
साल 2015 में नयनतारा और विग्नेश शिवन की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों ने फिल्म नानुम राऊडी धान मे साथ काम किया था। कहा जाता है फिल्मी की शूटिंग के दौरान प्यार में पड़े थे। दोनों की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं।
वहीं साल 2017 में एक अवॉर्ड फंक्शन में साथ शिरकत कर प्यार का ऐलान किया था। दोनों साथ में अवॉर्ड शो को अटेंड करने सिंगापुर गए थे। 25 मार्च 2021 को विग्नेश ने नयनतारा संग अपनी सगाई का ऐलान किया था।
सरोगेसी से बने माता-पिता
शादी के ठीक चार महीने बाद 9 अक्टूबर को विग्नेश शिवन ने ट्विटर पर फैन्स को खुशखबरी दी थी कि उन्हें जुड़वा बेटे हुए हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा था- नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हमें जुड़वा बेटे हुए हैं।
डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम'
7 Jun, 2023 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सिनेमा के कुछ मंझे हुए कलाकारों में शामिल अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने के लिए पहचाने जाते हैं। अपनी अदाकारी से हर छोटे से छोटे किरदार में जान डालने वाले मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में अपनी जानदार एक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में, खबर आ रही मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ अगले महीने आगामी डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) में दिखाई जाएगी।
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ के मेकर्स ने हाल ही में, फिल्म को लेकर यह घोषणा किया गया कि ‘जोरम’ अगले महीने आगामी डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) में दिखाई जाएगी। फैंस इस खबर के बाद काफी उत्सुक और उत्साहित हैं और अभिनेता को खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं।
देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित यह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए भाग रहा है। झारखंड में सेट की गई फिल्म, सामाजिक असमानताओं, आदिवासी समुदायों के साथ हुए अन्याय और वनों की कटाई जैसे मुद्दों से संबंधित है।
अपनी फिल्म की इस उपलब्धि को देखते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘जोरम’ को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में मिल रहे प्यार और पहचान के लिए वह आभारी हैं। मनोज ने कहा, ‘जोरम एक बहुत ही खास फिल्म है और वैश्विक स्तर पर फिल्म को मिल रहे प्यार से मैं बहुत खुश हूं। देवाशीष ने काफी काम किया है और जी स्टूडियोज से बेहतर कोई भी इस प्रोजेक्ट का समर्थन नहीं कर सकता था। मुझे खुशी है कि अब फिल्म डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा रही है।’
मखीजा ने भी फिल्म में मनोज के दमदार प्रदर्शन और ‘जोरम’ के कलाकारों की सराहना की। उन्होंने कहा,इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान से हम बेहद खुश हैं और डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं।'
शादी के बंधन में आज बंधेंगी सोनाली सहगल....
7 Jun, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली सहगल 'प्यार का पंचनामा 2' से लोगों के बीच चर्चा में आई थीं। अब वह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस आज (सात जून) शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बिजनेसमैन आशीष सजनानी के साथ वह सात फेरे लेने वाली हैं। सोनाली लंबे समय से उन्हें डेट कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
आज सात फेरे लेंगी सोनाली
रिपोर्ट के अनुसार सोनाली सात जून को बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। इस समारोह में केवल करीबी लोगों के ही शिरकत करने की संभावना है। रिपोर्ट के दावों की मानें तो दोपहर में दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। इस शादी को यह कपल काफी सीक्रेट रखना चाहता है। यही वजह है कि अब तक इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीें आई थी। बता दें कि दोनों की शादी की रस्में पांच जून से ही शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को मेहंदी का फंक्शन था।
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
सोनाली लगभग 12 वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। हालांकि, उन्हें उम्मीद के मुताबिक अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। साल 2011 में उन्होंने अपनी शुरुआत प्यार का पंचनामा से की थी। इसके बाद वह वेडिंग पुलाव, प्यार का पंचनामा 2, जय मम्मी दी, जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाली जल्द ही नूरानी चेहरा में नजर आने वाली हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
शादी के बयान को लेकर ट्रोल हुए शाहिद कपूर
7 Jun, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म के लिए एक्टर लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ इंटरव्यू में भी हिस्सा लिया।
इस दौरान शाहिद कपूर शादी को लेकर कुछ ऐसा बोल गए कि ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी को लेकर अपनी राय देते हुए दिख रहे हैं।
मंगलवार को रेडिट ने शाहिद कपूर के फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने शादी को लेकर बात करते हुए कहा, "पूरी शादी सिर्फ एक बात के बारे में है कि लड़के की जिंदगी बिखरी हुई है और लड़की उसे ठीक करने के लिए आई है। ताकि उसकी बाकी बची हुई जिंदगी एक स्थिर और सभ्य व्यक्ति बनने में गुजरे। लाइफ काफी हद तक इसी के बारे में है।"
शादी को लेकर शाहिद कपूर के ये विचार कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आए और उन्होंने एक्टर को फटकार लगा दी। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "ठीक है आपने कबीर सिंह का किरदार निभाया था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि रियल लाइफ में भी आप उसके जैसे व्यवहार करने लगे।"
एक अन्य यूजर ने कहा, "उसने कबीर सिंह का रोल प्ले किया था, क्योंकि वो ऐसा ही था।" औरतों का पक्ष रखते हुए एक यूजर ने कहा, "अच्छा तो औरतों इसलिए होती हैं ? मर्दों को ठीक करने के लिए ? बच्चों जैसी बातें।" वहीं, एक यूजर ने कहा, "ये औरतों का काम नहीं है कि आदमियों को ठीक करें। शादी पति और पत्नी दोनों की बराबर की जिम्मेदारी होती है।"
एक्टर प्रभास ने शादी को लेकर किया खुलासा बताया कहां करेंगे वेडिंग
7 Jun, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आने वाले हैं। मंगलवार को मेकर्स ने इसका एक्शन ट्रेलर रिलीज किया।यह ट्रेलर लॉन्च इवेंट तिरुपति में रखा गया था। जहां प्रभास और कृति सेनन भी शामिल रहे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोगों की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। इस दौरान एक्टर ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया के सामने कबूल किया है कि वह शादी करेंगे।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास काफी मस्ती के मूड में नजर आए और फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं तिरुपति में शादी करूंगा।' उनका ये बात सुनकर फैंस उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड हो गए है।इसी बीच प्रभास ने फैंस से वादा भी किया कि वो हर साल 2 फिल्में जरूर करेंगे और हो सके तो तीसरी फिल्म भी करेंगे। वहां मौजूदा फैंस ये बात खुशी से झूम उठे।
फिल्म के दूसरे ट्रेलर की बात करे तो, राणव के छल से होता है। भिक्षा देने के लिए जानकी यानी कृति सेनन लक्ष्मण रेखा पार करती हैं और रावण उनका अपहरण कर लेते जाता हैं। रावण के अन्याय का सिर कुचलने के लिए राघव यानी प्रभास अपने जंग की शुरुआत करते हैं। राघव अपनी वानर सेना के साथ रावण की लंका में आग लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं।
इवेंट से पहले प्रभास ने तिरुमाला के दर्शन करने पहुंचे थे। अभिनेता इस दौरान पारंपरिक पोशाक में नजर आए थे। उन्होंने मंदिर के दर्शन के लिए सफेद लुंगी और शर्ट पहनी थी। एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां उनके फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई।
शुरू हुई सनी देओल के बेटे करण की शादी की तैयारियां
7 Jun, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में शादी का माहौल शुरू हो रहा है। धर्मेंद्र के पोते करण जल्द घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं और दूल्हा बनने जा रहे हैं। ऐसे में जुहू में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला चहल-पहल से गुलजार है। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। कहा जा रहा है कि करण देओल की शादी की फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे। इतना ही नहीं वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू की जानकारी भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार शादी धर्मेंद्र और उनकी पत्नी शादी की तैयारियों के लिए बेकरार हैं। कहा जा रहा है कि यह शादी तीन दिन तक चलेगी, 16 जून, 17, 18 जून। रिसेप्शन 18 जून को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में है। मुंबई में 18 जून को करण दृशा का शादी के बाद रिसेप्शन होगा। इन्विटेशन छप चुका है और बॉलीवुड व साउथ इंडस्ट्री में भी लगभग सभी को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
करण देओल और दृशा रॉय ने इसी साल सगाई की थी। खबर थी कि दोनों ने धर्मेंद्र और पहली पत्नी प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सगाई की थी। लंबे समय से दोनों के डेटिंग के अटकलें थीं। होने वाले दूल्हा-दुल्हन को मुंबई में सगाई के बाद एक साथ स्पॉट किया गया था। दृशा आचार्य और करण छह साल से डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन कथित तौर पर बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पल पल दिल के पास' एक्टर करण जल्द ही अपने 2 और देखो जरा में नजर आएंगे। एक्टिंग के अलावा करण ने यमला पगला दीवाना 2 से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू भी कर लिया है।
भगवन के दर्शन करने तिरुमाला मंदिर पहुंचे प्रभास, तिरुपति में होगा 'आदिपुरुष' का प्री-रिलीज इवेंट....
6 Jun, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास एक्ट्रेस कृति सेनन और सैफ अली खान की स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट करीब आ रही है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के राम यानी प्रभास सोमवार को तिरुमाला मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं।
तिरुमाला मंदिर पहुंचे प्रभास
प्रभास ने तिरुमाला का दौरा किया और भगवान से आशीर्वाद मांगा। अभिनेता इस दौरान पारंपरिक पोशाक में नजर आए। उन्होंने मंदिर के दर्शन के लिए सफेद लुंगी और शर्ट पहनी थी। एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां उनके फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई।
तिरुपति में होगा 'आदिपुरुष' का प्री-रिलीज इवेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम को पांच बजे तिरुपति में 'आदिपुरुष' का प्री-रिलीज इवेंट। कहा जा रहा है कि इसमें फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा। इस मौके पर चिन्ना जीयर स्वामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
टीम ने लिया बड़ा फैसल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रिलीज से पहले टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमे कहा गया है कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर एक थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी, जिसकी टिकट बेची नहीं जाएगी। यह सीट भगवान हनुमान की होगी।
पांच भाषा में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'
बता दें कि आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म पांच भाषाओं, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
एक्ट्रेस बेबीमून पर निकली इलियाना, अप्रैल में दी थी उन्होंने गुड न्यूज....
6 Jun, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है, तब से सुर्खियों में है। लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती नजर आती है। अब एक्ट्रेस बेबीमून पर निकल पड़ी हैं और वहां से जमकर फोटोज शेयर कर रही हैं। इन फोटोज में इलियाना बिकनी पहने हुए बीच में एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।
बेबीमून पर निकली इलियाना
इन फोटोज में इलियाना येलो कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस को कैरी किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। इस खूबसूरत फोटो को शेयर कर इलियाना ने लिखा, 'सूरज की किरणों का आनंद लिया।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मुझे लग रहा है कि बेबी नगेट को भी यह बहुत अच्छा लगा होगा।'
अप्रैल में दी थी इलियाना ने गुड न्यूज
दो महीने पहले इलियाना ने दो मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीर में एक बच्चे की ड्रेस है जिस पर लिखा था, 'एडवेंचर की शुरुआत' जबकि दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट है जिस पर लिखा था 'मामा'। तस्वीरों के साथ इलियाना ने लिखा, 'जल्द आ रहा है। मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का अब और इंतजार नहीं कर सकती।'
दिल्ली के जामा मस्जिद एरिया में पहुंचे अक्षय कुमार,उन्हें देख खुशी से झूम उठे फैंस....
6 Jun, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार इन दिनों धार्मिक स्थल पर जाने को लेकर सुर्खियों में है। अभी कुछ दिन पहले एक्टर उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए थे। यहां बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की, और मंदिर के बाहर खड़े सैकड़ों फैंस का अभिवादन किया। बद्रीनाथ के बाद उन्होंने जागेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए। उत्तराखंड के बाद अब अक्षय कुमार को दिल्ली के जामा मस्जिद के पास स्पॉट किया गया।
जामा मस्जिद एरिया में दिखे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। बताया जा रहा है कि वह 'शंकरा' फिल्म की शूटिंग के लिए एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन जा रहे हैं। इससे पहले उत्तराखंड में फिल्म की शूट से फ्री टाइम निकाल उन्होंने बद्रीनाथ और जागेश्वर मंदिर में दर्शन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होने लगा। उत्तराखंड के बाद दिल्ली पहुंचे अक्षय कुमार को जामा मस्जिद के पास देखा गया। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
अक्षय को अपने बीच देख खुशी से झूम उठे फैंस
अक्षय को लाइट कलर शर्ट और डेनिम में देखा गया। वह जैसे ही बाहर निकले, लोगों ने उन्हें देखकर हूटिंग शुरू कर दी। अक्षय की एक झलक पाने के लिए जोरदार तालियों और सीटियों के साथ फैंस ने उनका स्वागत किया। अक्षय ने भी फैंस को स्माइल के साथ वेव किया, और अपनी कार में बैठकर चले गए।
सुरक्षाकर्मियों के साथ नजर आए अक्षय
बता दें कि पुरानी इमारत से शूटिंग करने के बाद अक्षय जैसे ही बाहर आए, वैसे ही उन्हें देख फैंस खुशी से झूम उठे। उन्होंने अक्षय की फोटो क्लिक करने के साथ ही उनके साथ सेल्फि क्लिक कराने की भी कोशिश की। खिलाड़ी कुमार ने भी अपने फैंस के साथ हाल मिलाया, और अपनी कार की ओर चलते हुए नमस्ते का इशारा किया। अक्षय कुमार सुरक्षाकर्मियों के साथ कार की ओर जाते हुए दिखाई दिए।
छोटी उम्र में ऐसा गुजरा था बचपन, आज नेहा कक्कड़ अपना 35वां जन्मदिन मना रही है....
6 Jun, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज यानी 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। आज नेहा की आवाज का बच्चा-बच्चा दीवाना है। नेहा ने पंजाबी गानों से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने गाए है। नेहा की इस कामयाबी के पीछे की कहानी में बहुत स्ट्रगल है। एक वक्त था जब नेहा जागरण में भगवान के गाने गाया करती थी। जब नेहा कक्कड़ महज 4 साल की थीं तब उन्होंने अपने पिता के साथ जगराता में गाना शुरू किया था। आइए जानते है जन्मदिन पर नेहा की लाइफ के अनुसने किस्से।
4 साल की उम्र में गाती है नेहा
ऋषिकेश की रहने वाली नेहा ने छोटी उम्र में ही अपने पिता के साथ घर चलाने के लिए गाना शुरू कर दिया था। सिंगर का बचपन बेहद मुश्किलों से भरा रहा है। नेहा के पिता तीनों बच्चों को लेकर दिल्ली के आसपास जागरण में गाने के लिए निकला करते थे और दूसरी सुबह घर आया करते थे। नेहा ने अपनी जिंदगी की दर्द भरी कहानी खुद एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर बयां की है।
एक कमरे में रहता था पूरा परिवार
उन दिनों नेहा ऋषिकेश में अपने माता-पिता और दो भाई-बहन सोनू और टोनी कक्कड़ के साथ सिर्फ एक कमरे में रहा करती थीं। उसी एक कमरे में एक टेबल के ऊपर किचन बनाया गया था। वह घर भी उनका अपना नहीं था। वह एक कमरे में किराए पर रहते थे।
इंडियन आइडल 2 में आई थी नजर
जिंदगी की इसी मुश्किलों ने उन्हें स्कूल तक जाने का वक्त नहीं दिया। नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 2 में भी नजर आई थी, लेकिन उन दिनों शो के जज अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपने काम के चलते उनकी लोकप्रियता में इजाफा होता गया। आज इस शो को नेहा जज करती है।
इस गाने से किया बॉलीवुड डेब्यू
नेहा ने फिल्म मीराबाई नॉट आउट में कोरस गाकर अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन वह लाइमलाइट में तब आईं जब उन्होंने दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डियाना पेंटी की फिल्म कॉकटेल में सेकंड हैंड जवानी गाना गाया था। आज नेहा कक्कर बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाने के साथ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी फेमस हैं।
आज नेहा लग्जरियस गाड़ियों की है मालकिन
आज नेहा लग्जरियस गाड़ियों की मालकिन हैं। उनके पास ऑडी मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और अन्य कार का शानदार कलेक्शन है। नेहा कक्कड़ का ऋषिकेश में एक बेहद आलीशान बंगला भी है।
साल 2020 में की शादी
नेहा कक्कड़ ने साल 2020 को अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी की। नेहा और रोहनप्रीत ने परिवार और दोस्तों के बीच शादी की थी। समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल थे। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हुए थे।
प्रियंका चाहर चौधरी ने चोरी-छुपे सगाई तो नहीं कर ली, जानें क्या है रिंग की सच्चाई....
6 Jun, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 में नजर आ चुकी प्रियंका चाहर चौधरी सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस को अपने एक फैन से शानदार तोहफा मिला था। वहीं अब एक्ट्रेस एक खास वजह से चर्चा में आ गई है।
प्रियंका ने दिया अपनी रिंग फिंगर
दरअसल, प्रियंका चाहर चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपनी रिंग फिंगर में अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है। प्रियंका ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी हां है।" बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी की इस फोटो को लेकर फैंस और सितारे भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस की इस फोटो के बाद सोशल मीडिया पर उनकी सगाई के कयास लगाए जा रहे है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे है। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने चोरी-छुपे सगाई तो नहीं कर ली है।
दोस्तों ने दी प्रियंका को बधाई
विकास मानकतला ने अंकित गुप्ता का नाम लेकर उनकी टांग खींचने की भी कोशिश की। एक्टर ने लिखा, "तो फिर बात आगे बढ़ाएं? बैंड बाजा लेकर? अंकित गुप्ता?" वहीं राजीव अदातिया ने कमेंट करते हुए लिखा, "ये वक्त है। मैं तुम दोनों से ही शादी करने के लिए तैयार हूं।"
जानें क्या है रिंग की सच्चाई
इस फोटो के साथ प्रियंका ने रिंग की सच्चाई भी बताई है। एक्ट्रेस ने नीचे कैप्शन में लिखा- इस हीरे की अंगूठी के लिए एक लाख बार हां। इतनी शानदार अंगूठी के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। इसे करीब से देखने के लिए बाएं स्वाइप करें। चेक आउट करें उनका कलेक्शन और बनाएं अपने खास दिन को और भी खास। बता दें एक्ट्रेस का यह एक शूट था। उनकी कोई सगाई नहीं हुई है।