मनोरंजन (ऑर्काइव)
खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान नायरा बनर्जी को लगी चोट....
11 Jun, 2023 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी का फेमस स्टंट रियलिटी शो एक 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन की शूटिंग इन दिनों केप टाउन में हो रही है। कंटेस्टेंट्स की शूटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रहे है। इसी बीच नायरा एम बनर्जी की एक फोटो सामने आई है, जिसमे उन्होंने अपनी पैरे में लगी चोट दिखाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नायरा एक नाव पर थी और स्टंट के लिए उनको एक छोर से दूसरे छोर पर जाना था, लेकिन इस बीच काफी बैरियर्स थे, जिनको उन्हें पार करना था। इस वक्त उन्होंने कोई भी सेफ्टी पैड्स नहीं पहने थे। न ही लंबे मोजे और न ही घुटने पर कोई बैंड। ऐसे में उनके घुटनों पर चोट लगी। एक्ट्रेस ने शेयर की है, उसमें उनके दोनों पैर के घुटने लाल-नीले दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चोट लगने के बावजूद नायरा बनर्जी ने स्टंट पूरा किया।
बता दें, इससे पहले रोहित रॉय को भी स्टंट करते समय चोट लगी थी, जिसके बाद वह मुंबई वापस आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित रॉय के घाव भर रहे हैं, लेकिन बहुत धीरे-धीरे। इसीलिए शायद अब वो दोबारा इस में वापस नहीं जाना चाहते हैं।
वह अभी पूरी तरह से रिकवर होने के बाद ही कुछ सोचेंगे। उधर, चैनल ने भी उनको होल्ड पर रख दिया है। खबर है कि मेकर्स का प्लान उनको बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर लाने का है, जिससे उनका शो और एक्साइटिंग हो जाएगा।
खबरों के मुताबिक, टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान शो में एंट्री लेंगी। मेकर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान से केपटाउन जाने के लिए संपर्क किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना और दिव्यांका गेस्ट के तौर पर नजर आ सकती हैं। अब देखना होगा इस बार शो में यह पुराने खिलाड़ी नजर आएंगे या नहीं।
शाहिद की अपकमिंग फिल्म 'कोई शक' को लेकर एक नई जानकारी सामने आई....
10 Jun, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इसमें शाहिद के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच शाहिद की अपकमिंग फिल्म 'कोई शक' को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
रीमेक नहीं है फिल्म
हाल ही में मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रूज की फिल्म 'कोई शक' में शाहिद को साइन किया गया है, जिसके बाद इंडस्ट्री में यह चर्चा थी कि अभिनेता ने इसके लिए अपनी फीस में कटौती की है। हालांकि, अब इस फिल्म से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। शुरुआत में इस फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'मुंबई पुलिस' का रीमेक बताया जा रहा था, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि यह फिल्म रीमेक नहीं बल्कि ओरिजनल होगी।
ओरिजनल है स्क्रिप्ट
इस बारे में एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि शाहिद कपूर के साथ रोशन एंड्रयूज फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है। हालांकि, यह सच्चाई से बहुत दूर है। 'कोई शक' नामक प्रोजेक्ट वास्तव में एक मूल स्क्रिप्ट है जिसे विकसित किया गया है।'' इस बारे में सूत्र ने और अधिक डिटेल में बताते हुए कहा, “चीजें अभी भी प्रारंभिक अवस्था में हैं। हां, कास्ट और स्क्रिप्ट भी तय कर ली गई है, लेकिन एंड्रयूज चीजों को छुपा रहे हैं। शूटिंग शुरू होने के बाद और जानकारी सामने आएगी।”
ये अभिनेत्री आएंगी नजर
बता दें कि हाल ही में शाहिद वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे। इस सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वहीं, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ब्लडी डैडी' को भी दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। 'कोई शक' इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर कर रहे हैं।
कटरीना की इस बात से विक्की कौशल को लगता है डर....
10 Jun, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पहली बार विक्की और सारा की जोड़ी साथ नजर आ रही है। मिडिल क्लास फैमिली की कहानी पर आधारित यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर जरा हटके जरा बचके कलेक्शन भी अच्छा कर रही है। सारा और विक्की इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। विक्की कौशल अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बातें करते नजर आते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कटरीना कैफ को लेकर खुलासा किया है।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था। लेकिन शादी के बाद से दोनों अक्सर एक-दूसरे के बारे में खुलकर बातें करते नजर आते हैं। अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के दौरान विक्की से पूछा गया कि क्या वह और कटरीना उन्हें दी जाने वाली स्क्रिप्ट और उन फिल्मों की चर्चा करते हैं, जिनकी वे शूटिंग कर रहे हैं। इसपर विक्की ने कहा कि यह घर में बहुत ही आम चर्चा है। विक्की ने यह भी कहा कि कटरीना को उनका डांस रिहर्सल देखना पसंद है जब वह गाने की तैयारी कर रहे होते हैं और अपनी गलतियों को सुधारते हैं।
विक्की ने बताया, अगर मैं किसी फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहा होता हूं तो वह रिहर्सल देखना चाहती है। क्योंकि वह डांस में बहुत अच्छी है। बाद में जब मैं उसे रिहर्सल का वीडियो दिखाता हूं तो मैं बहुत डर जाता हूं, क्योंकि उसको इसमें 36,000 दिक्कतें पता चल जाती हैं। ऐसे में वह कहेगी कि मेरे हाथ, मेरे पैर, मेरा एंगल सही नहीं है और मुझे इसे ठीक करना चाहिए।
विक्की ने बताया कि नई स्क्रिप्ट मिलने पर वह फिल्मी प्रोजेक्ट पर भी चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा, जब भी कोई नई स्क्रिप्ट होती है, या जब हम किसी फिल्म को चुनने के बारे में सोचते हैं, तो हम अक्सर इस पर एक साथ चर्चा करते हैं।' विक्की ने आगे बताया कि उनके घर में फिल्मों पर चर्चा करना एक आम बात है। वहीं कटरीना के बारे में विक्की ने कहा, 'वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उसने वास्तव में अपनी कड़ी मेहनत से खुद के लिए एक जगह बनाई है जो कि बहुत अच्छी बात है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की हाल ही में जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं कटरीना की बात करें तो वह सलमान खान की टाइगर की तीसरी किश्त में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह पठान वर्सेज टाइगर में भी नजर आ सकती हैं।
शर्ट के खुले बटन में नजर आईं मलाइक, उनकी इन अदाओं पर फिदा हुए फैंस....
10 Jun, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर पैपराजी के कमरे में कैद हो गईं। हालांकि, इस बार उन्हें जिम के बाहर या अर्जुन कपूर के साथ नहीं देखा गया। मलाइका अरोड़ा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं, जहां से उनकी कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें उनका स्वैग जमकर नजर आ रहा है।
कपड़ों को लेकर सुर्खियों में आईं मलाइका
हर बार की तरह इस बार भी मलाइका ने कैमरे के सामने कई तरह के पोज दिए। मगर इस बार पोज से ज्यादा खास बात उनके पहने हुए कपड़ों में रही, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी एक्टिव हो गए, और उन्होंने मलाइका के कर से उतरने से लेकर एयरपोर्ट तक जाने तक उनकी तस्वीर खींची।
शर्ट के खुले बटन में नजर आईं मलाइका
मलाइका अरोड़ा के कपड़ों की बात करें, तो उन्होंने जींस और शर्ट पहनी हुई थी। शर्ट का बटन खुला हुआ था। मलाइका ने जिस तरह से या जिस अंदाज में शर्ट के बटन खुले रखे, बस स्टाइल कुछ को पसंद आया तो कुछ ने हमेशा की तरह उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
मलाइका अरोड़ा की अदाओं पर फिदा हुए फैंस
इस शर्ट के अंदर मलाइका ने क्रॉप टॉप पहना हुआ था, जिसे वह फ्लान्ट कर रहीं थीं। एक्ट्रेस की कई तरह की तस्वीर सामने आई है, जिनमें उनकी अदाओं को देख फैंस ने तारीफ भी की है। ड्रेसिंग सेंस के अलावा मलाइका अरोड़ा की स्माइल ने भी लोगों को आकर्षित किया। गौरतलब है कि मलाइका फिल्मों में कम और रियलिटी शो को जज करते हुए या फैशन शो में ज्यादा नजर आती हैं। साल 2022 में उनके नाम पर बना वेब शो मूविंग इन की मालिका शुरू हुआ था। इस शो में उनकी प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को भी दिखाया गया था।
आदिपुरुष पर फिर उठा विवाद, साउथ एक्ट्रेस ने उठाए 'आदिपुरुष' पर सवाल....
10 Jun, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास और कृति सेनन-स्टारर पौराणिक ड्रामा आदिपुरुष साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जहां कई लोग फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं समाज का एक वर्ग फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स, पात्रों के चित्रण से खुश नहीं है। साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने भी फिल्म में भगवान राम के किरदार के लिए निर्माताओं की खिंचाई की और सवाल किया कि उनके चेहरे पर बाल क्यों हैं। इस पर, प्रभास के फैंस ने फिल्म पर उनकी कमेंट्स के लिए एक्ट्रेस का तगड़ा जवाब दिया है।
आदिपुरुष पर फिर उठा विवाद
गुरुवार को, एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म आदिपुरुष पर अपने विचार साझा किए। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "क्या कोई परंपरा है जहां भगवान राम जी और लक्ष्मण को मूंछों और चेहरे के बालों के साथ चित्रित किया जाता है? फिर ये सब क्यो? खास तौर पर प्रभास के तेलुगु वर्जन में। मुझे लगता है कि प्रभास कर्ण की तरह दिखते हैं, राम की तरह नहीं।"
प्रभास के लुक पर सवाल
प्रभास के फैंस को कस्तूरी शंकर की बातें कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस से तरह-तरह से सवाल पूछे। एक कमेंट में लिखा था, "क्या आपने राम को व्यक्तिगत रूप से देखा?" एक अन्य ने लिखा, 'सिर्फ मूंछों का ही बखेड़ा क्यों? क्या मानव रूप में अवतार सहित एक आदमी के लिए मूंछ और दाढ़ी बढ़ाना स्वाभाविक नहीं है?! एक अन्य फैन ने कहा, “वह कस्तूरी शंकर ने टाइम ट्रैवल करके वापस आईं है, मुझे वह टाइम मशीन भी चाहिए।" एक अन्य टिप्पणी में लिखा है, "क्या कोई ऐसा स्रोत है जो बताता है कि श्री राम के पूरे अवतार में चेहरे पर बाल नहीं थे?”
16 जून को रिलीज हो रही है फिल्म
ओम राउत द्वारा निर्देशित, आदिपुरुष संस्कृत महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास राघव (भगवान राम), कृति सेनन जानकी (सीता) के रूप में, सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में, और सैफ अली खान लंकेश (रावण) के रूप में हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म के ट्रेलर ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है।
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 के अवसर पर ‘प्रस्थान’ को दिखाया जाएगा....
10 Jun, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल गांधी नगर के निदेशक और मशहूर रंगकर्मी टीपी जालान द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘प्रस्थान’ का चयन टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए हुआ है। स्कूल के प्राचार्य समरेश जालान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 के अवसर पर ‘प्रस्थान’ को दिखाया जाएगा। मालूम हो कि ‘प्रस्थान’ की चर्चा खूब है।
मानवीय संवेदना से भरी है फिल्म
यह मानवीय संवेदना से भरी हुई फिल्म है। इस फिल्म में टीपी जालान ने अभिनय भी किया है। फिल्म के अधिकांश कलाकार खगड़िया के ही हैं। टीपी जालान खगड़िया के सांस्कृतिक जगत की मशहूर हस्ती हैं।
काजोल-अजय देवगन की लाडली नीसा देवगन रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को कर रही है डेट....
10 Jun, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अक्सर चर्चा में रहती हैं। दुनिया भर के कई शहरों में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की उनकी तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। उन सभी तस्वीरों में, दो लोग हमेशा दिखाई देते हैं: उनकी बीएफएफ ओर्हा अवात्रमणि उर्फ ओरी और वेदांत महाजन, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह इन्हें डेट कर रही हैं।
कौन हैं वेदांत महाजन?
25 के इंडस्ट्रियलिस्ट वेदांत महाजन अपने दोस्तों माणक ढींगरा और मोहित रावल के साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एमवीएम एंटरटेनमेंट के को-ओनर हैं। वे तीनों मुंबई, दिल्ली और लंदन में ग्रैंड पार्टियों की मेजबानी करते हैं, जिसमें जान्ह्ववी कपूर, अहान शेट्टी, महिका रामपाल, आर्यन खान और निसा देवगन सहित कई स्टार किड्स शामिल होते हैं।
नीसा देवगन के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड
यह सब तब शुरू हुआ जब वेदांत और उनके दो दोस्तों ने 2014 से 2016 तक लगातार तीन सालों तक अपने स्कूल के साथियों के लिए टेरेस पर न्यू ईयर की पार्टियों का आयोजन किया, क्योंकि उन्हें क्लब्स में एंट्री लेने में परेशानी हुई। 500 से अधिक लोगों की उपस्थिति के साथ, उनके लिए कार्यक्रमों की योजना बनाने के लिए मुंबई के नाइट क्लबों और होटलों से संपर्क किया गया।
ग्रैंड पार्टीज करते हैं ऑर्गेनाइज
2019 में, वेदांत आंत्रप्रेन्योरशिप में मास्टर्स करने के लिए लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज गए और शहर में दक्षिण एशियाई छात्रों के लिए पर्सनल पार्टीज की मेजबानी करना शुरू कर दिया। जब कोविड-19 महामारी ने उनकी योजनाओं को रोक दिया, तो वेदांत मजबूत होकर प्लान चेंज किया और लंदन में नाइट क्लबों के लिए पार्टियां आयोजित करना शुरू कर दिया। रणवीर सिंह, कनिका कपूर, इमरान खान, डिवाइन, टेशर, रित्विज, गैरी संधू और रेमोन रोचेस्टर जैसी कई हस्तियों ने उनकी पार्टीज में परफॉर्म किया है।
फिल्मों में कभी नहीं आएंगे नीसा
अपनी नौकरी के दबावों के बारे में बात करते हुए, वेदांत ने जीक्यू इंडिया से कहा, "यह उतना ही ग्लैमरस और कूल है जितना कि इवेंट के आखिरी तीन घंटों के दौरान लगता है, जिसे आप लोग इंटरनेट पर देखते हैं। लेकिन बहुत कम लोग हमारे काम और तनाव को समझते हैं।" जहां तक बात है नीसा देवगन की तो काजोल पहले ही बात चुकी हैं कि वो फिल्मों में एंट्री नहीं करना चाहती हैं।
'जरा हटके जरा बचके' ने सिनेमा घरों में वीकेंड पर की अच्छी कमाई, सोमवार से घट रहा है कलेक्शन....
9 Jun, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और सारा अली खान की फैमिली ड्रामा जरा हटके जरा बचके ने सिनेमाघरों में पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। फिल्म, जिसने अच्छी शुरुआत की थी और वीकेंड के दौरान अच्छी ग्रोथ दर्ज की। वीकेंड में इसका खेल खराब हो गया और सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई, जो कि बदस्तूर जारी है। तो आइए देखते हैं कि एक हफ्ते के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर फिल्म पास हुई या फेल...
जरा हटके जरा बचके वन वीक कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पहले हफ्ते के कलेक्शन को शेयर किया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, “जरा हटके जरा बचके पहले हफ्ते का इम्प्रेसिव नोट के साथ बंद हुआ… शुक्र 5.49 करोड़, शनिवार 7.20 करोड़, रविवार 9.90 करोड़, सोमवार 4.14 करोड़, मंगलवार 3.87 करोड़, बुधवार 3.51 करोड़ , गुरुवार 3.24 करोड़।"
वीकेंड पर की अच्छी कमाई
आगे उन्होंने लिखा- " 37.35 करोड़। भारत का कुल बिजनेस। इस मध्य-श्रेणी की फिल्म के पहले हफ्ते के बिजनेस ने सभी अपेक्षाओं को पार कर लिया है और एक बार फिर साबित कर दिया है कि दर्शकों का जनादेश ही अंत में मायने रखता है।"
सोमवार से घट रहा है कलेक्शन
सप्ताह 2 के लिए प्रिडिक्शन को शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा, “जरा हटके जरा बचके को दूसरे हफ्ते में बाजार पर हावी होना चाहिए, जब तक कि 16 जून को मोस्ट अवेटेड बिग बजट फिल्म आदिपुरुष नहीं आ जाता … वीकेंड का कारोबार फिर से ऊपर की तरफ जाना चाहिए, उम्मीद है कि यह रविवार रात तक 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।"
विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा बनने जा रही हैं दुल्हन, इस तारीख को लेंगी साथ फेरे....
9 Jun, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्माता विक्रम भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। विक्रम ने दर्शकों को कई हिट फिल्में दी हैं। अब विक्रम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी बेटी कृष्णा भट्ट को लेकर। खबर यह आ रही है कि विक्रम की बेटी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने दिसंबर 2022 में अपने बॉयफ्रेंड वेदांत सारदा से सगाई कर ली थी। विक्रम भट्ट ने बेटी की सगाई समारोह से कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थीं। अब, कृष्णा जल्द ही वेदांत सारदा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। खबर आ रही है कि कृष्णा इसी 11 जून यानी इसी रविवार को शादी करेंगी।
हाल ही में, कृष्णा भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी की पुष्टि करते हुए बताया, “हमने फैसला किया था कि हम जून में शादी करेंगे और किस्मत से यह फिल्म (1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट) भी जून में रिलीज हो रही है तो जैसा कि पापा कहते हैं, मेरी दो शादियां एक साथ हो रही हैं। एक मेरे जीवन के प्यार के साथ और दूसरा मेरे दर्शकों के साथ।"
हालांकि कृष्णा ने अपने इंटरव्यू में अभी तक शादी के वेन्यू का खुलासा नहीं किया है। कृष्णा ने यह भी कहा कि वह शादी को परंपराओं के साथ करना चाहती हैं क्योंकि वह रीति रिवाजों को बहुत मानती हैं। अपने रिश्ते पर बात करते हुए कृष्णा ने कहा, वह एक साल पहले मिले थे और यह पहली नजर का प्यार था। हम एक साल से डेटिंग कर रहे हैं। अब ठीक एक साल बाद मेरी और वेदांत की शादी हो रही है। हमारी एक साल की सालगिरह हमारी शादी के दिन ही है।
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में कृष्णा भट्ट ने वेदांत सारदा से सगाई की थी। विक्रम भट्ट ने सगाई समारोह से तस्वीरें साझा कीं और वह पहली तस्वीर में अपनी बेटी को गले लगाते नजर आए। इसके कैप्शन में उन्होंने फिल्म फिडलर ऑन द रूफ के सनराइज सनसेट गाने के बोल शेयर किए हैं।
फिल्म बल्डी डैडी शुक्रवार को हुई रिलीज, फ्री स्ट्रीमिंग पर विवेक अग्निहोत्री ने उठाया सवाल....
9 Jun, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर की एक्शन से भरपूर फिल्म बल्डी डैडी शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। फिल्म पिछले काफी दिनों से चर्चा बटोर रही थी। वहीं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जा रही है। शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी को ओटीटी प्लेटफॉर्म फ्री में स्ट्रीम कर रही है। वहीं, अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ब्लडी डैडी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्यों परेशान हुए विवेक ?
विवेक अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर न्यूज पेपर से ब्लडी डैडी एक विज्ञापन शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म की फ्री स्ट्रीमिंग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "आखिर कोई क्यों 200 करोड़ की फिल्म को फ्री में दिखा रहा है ? ये किस तरह का पागलपन वाला बिजनेस मॉडल है ? बुरी खबर ये है कि बॉलीवुड अपनी ही बर्बादी का जश्न मना रहा है।"
विवेक को मिला जवाब
शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी पर विवेक अग्निहोत्री के इस सवाल पर एक ट्विटर यूजर ने जवाब दिया और उन्हें फ्री स्ट्रीमिंग के पीछे का गणित समझाया। यूजर ने कहा, "ये जियो का बिजनेस मॉडल है। वो शुरू के कुछ महीनों तक सब कुछ फ्री में देते हैं, ताकि यूजर बेस बढ़ा सकें। इसके बाद वो ग्राहक को बनाए रखने के लिए पैसे चार्ज करने लगते हैं।"
समझाया बिजनेस मॉडल
यूजर ने आगे कहा, "जल्द बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के पास भी कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा और वो कुछ पैसे ग्राहक से चार्ज करने लगेंगे, ताकि, ऐड के जरिए रेवेन्यू जनरेट कर सकें। ओटीटी ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ऐड फ्री होने की उम्मीद की जाती है, लेकिन जल्द ये भी टीवी बन जाएगा।"
किसने किया है डायरेक्ट ?
ब्लडी डैडी को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है, जो पहले सुल्तान और एक था टाइगर जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो शाहिद कपूर के साथ डायना पेंटी, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और संजय कपूर अहम किरदारों में हैं।
भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय और चांदनी सिंह का धमाकेदार गाना हुआ रिलीज....
9 Jun, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर रितेश पांडेय और चांदनी सिंह भोजपुरी सिनेमा का जाना मान नाम हैं। रितेश पांडे ने एक्टिंग के साथ ही गायकी में भी अपने हुनर का परचम लहराया है। उन्होंने ऑडियंस को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। रितेश पांडे का सबसे फेमस सॉन्ग 'हैलो कौन' रहा है। कई धमाकेदार गाने देने वाले रितेश और चांदनी सिंह अब एक और गाने के साथ हाजिर हो गए हैं।
रितेश पांडे ने किया धन्यवाद
भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय और चांदनी सिंह का धमाकेदार गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा। रितेश पांडे इस सॉन्ग को काफी एंटरटेनिंग मानते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भोजपुरी के लोगों ने प्यार करते हैं, और आशीर्वाद देते हैं और उन पर कर्ज है। यह उन्हें और अच्छा गाना गाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
हर गाना भोजपुरी के लोगों को समर्पित
गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' के को लेकर रितेश पांडेय ने बताया कि यह एक कमर्शियल गाना है, जो लोगों को पसंद आ रही है। मेरा हर गाना भोजपुरी और भोजपुरी से जुड़े लोगों को समर्पित रहा है। इसलिए मैं आशा करता हूं कि मेरे इस गाने को भी भोजपुरी को चाहने वाले बड़ा बनाएंगे।
लोगों को आकर्षित कर रही ये तीन चीजें
उन्होंने कहा कि इस गाने में मस्ती, रोमांस और आकर्षण है, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं हर तरह के गाने कोई करने में यकीन रखता हूं। इसलिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक गाना लेकर दर्शकों के दरवाजे पर दस्तक देना मुझे अच्छा लगता है। भोजपुरी के दर्शकों ने मुझे इतना प्यार दिया है कि जीवन भर उसके लिए मैं आभारी रहूंगा।
पसंद आएगी लोगों को रितेश और मेरी केमेस्ट्री
सॉन्ग रिलीज पर चांदनी सिंह ने कहा कि गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' से मैं एक बार फिर आदिशक्ति फिल्म्स के बैनर पर वापसी कर रही हूं। यह बेहद उत्साहित करने वाला है। आदिशक्ति फिल्म्स मेरे लिए हमेशा से लकी रहा है, इसलिए मैं इस बैनर से अपना जुड़ाव महसूस करती हूं। रही बात इस गाने की तो यह अब आपके बीच है इसे खूब सुने और बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दें। रितेश पांडे के साथ काम करके खूब मजा आया। हमारी केमिस्ट्री इस गाने में लोगों को भी पसंद आने वाली है।
आदिपुरुष स्टार कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत के किस को लेकर बवाल मचा....
9 Jun, 2023 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिरुपति मंदिर के बाहर आदिपुरुष स्टार कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत के किस को लेकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे नॉर्मल बता रहे हैं। अब इस पर 'रामायण की सीता' कृति सेनन पर भड़कीं 'रामायण की सीता' आज तक से बात करते हुए दीपिका ने कहा कि कृति और प्रभास जैसे कलाकार आध्यात्मिक स्तर पर फिल्म और उनके किरदारों से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताते हुए कहा, "आजकल अभिनेताओं के साथ, क्योंकि वे न तो चरित्र में प्रवेश करते हैं और न ही इसकी भावनाओं को समझते हैं। उनके लिए, रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी। शायद वे आध्यात्मिक स्तर पर इससे जुड़े नहीं हैं।"
दीपिका चिखलिया को आया गुस्सा
दीपिका ने यह भी कहा कि कृति ने कभी भी खुद को सीता जी नहीं समझा। उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी के अभिनेताओं का एक-दूसरे को चूमना और गले लगाना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। "मैंने सीता के किरदार को जिया है, जबकि आज की अभिनेत्रियां उसे सिर्फ एक रोल समझती हैं। फिल्म या प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।"
"उस जमाने में लोग हमारे पैर छूते थे"
एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि सेट पर किसी का नाम लेने की हिम्मत नहीं होती थी। उन्होंने कहा, "जब हम अपने किरदारों में होते थे तो बहुत से लोग सेट पर सीधे हमारे पैर छूते थे। वह एक अलग युग था। उस समय वे हमें अभिनेताओं के रूप में नहीं देखते थे, वे हमें भगवान के रूप में देखते थे। हम ये सब करने की सोच भी नहीं सकते थे। यहां तक कि किसी को गले भी लगाएं, चूमना तो दूर की बात है।”
16 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष
अंत में अभिनेत्री ने कहा कि आदिपुरुष से जुड़े कलाकार भी अपने अगले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और रिलीज के बाद अपने किरदारों को भूल सकते हैं। उन्होंने आखिर में कहा- हमने कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों।" आदिपुरुष में लंकेश के रूप में सैफ अली खान और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह भी हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस डेट को सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2'
9 Jun, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। मोस्ट अवेटेड फिल्म की सीक्वल 'ओह माय गॉड 2' अब सिनेमाघरों में होगी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है साथ ही ओह माय गॉड की रिलीज डेट का भी एलान किया है। फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं।
ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार अपनी सोशल कॉमेडी ओह माय गॉड 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में... पोस्ट में अक्षय कुमार, भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं।
पिछले दिनों खबर आई कि अक्षय कुमार की ये फिल्म ओटीटी के माध्यम से लोगों कर पहुंचेगी। लेकिन अब क्लियर हो गया है कि ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं और यह भारत में यौन शिक्षा की पृष्ठभूमि के खिलाफ है। इसका निर्देशन अमित राय ने किया है, जिसमें निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं।
हाल ही में, अक्षय कुमार ने ओह माय गॉड 2 के बारे में बात की थी और इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया था। “ओह माय गॉड 2 जैसी पसंदीदा चीज की फ्रेंचाइजी स्पिन करना एक जिम्मेदारी है और टीम दर्शकों की सभी अपेक्षाओं से अच्छी तरह वाकिफ है। इस समय परदे के पीछे से रिलीज की योजना पर काम किया जा रहा है और टीम इस साल बड़े पर्दे पर अपनी सामाजिक कॉमेडी लाने के लिए तैयार है।”
रोहनप्रीत ने सोशल मीडिया पर नहीं किया विश, यूजर्स पूछ रहे हैं सवाल....
8 Jun, 2023 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगर नेहा कक्कड़ ने 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाया है। इस खास दिन को एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरे साझा की है। अब सिंगर की फोटो देख सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो गए है। दरअसल, नेहा की इस बर्थडे पार्टी में उनके पति रोहनप्रीत सिंह नजर नहीं आए। अब फोटोज देखने के बाद फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं, रोहन इस पार्टी का हिस्सा क्यों नहीं है। इतना ही नहीं कई लोगों ने कयास लगाए है कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है।
नेहा कक्कड़ की बर्थडे सेलिब्रेशन फोटो
नेहा पति संग अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती नजर आई है। उन्होंने 6 जून को अपने पेरेंट्स के घर (मुंबई) पर बर्थडे सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज शेयर कीं, लेकिन इनमें रोहनप्रीत नहीं थे। साझा की गई इन तस्वीरों में नेहा ने सभी के साथ पहले चाय पार्टी की और फिर बर्थडे केक काटा।
रोहनप्रीत ने सोशल मीडिया पर नहीं किया विश
इन तस्वीरों में नेहा के साथ उनकी फैमिली, दोस्त, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी के साथ नजर आए, लेकिन रोहनप्रीत तस्वीरों से गायब दिखे। ना ही रोहन ने अपनी लेडीलव के लिए कोई बर्थडे पोस्ट लिखा। ये देखने के बाद फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा कि आखिर रोहन कहां है। क्या उनके रिश्ते में दरार तो नहीं आ गया।
यूजर्स पूछ रहे हैं सवाल
पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, लेकिन रोहनप्रीत कहां है? दूसरे यूजर ने लिखा, तस्वीरों में आपके पति कहां हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, रोहन जी का खेल खत्म। चौथे यूजर ने लिखा, आपके जन्मदिन पर रोहनप्रीत नहीं दिखे। क्या इनवाइट नहीं किया था। एक और यूजर ने लिखा, दीदी भाई से लड़ाई हो गई है क्या? दिख नहीं रहे है आपके जन्मदिन पर।
साल 2020 में की थी शादी
नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी की थी। नेहा और रोहनप्रीत ने परिवार और दोस्तों के बीच शादी की थी। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हुए थे।
विक्की कौशल अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन कर रहे, विक्की ने खोले रणबीर के राज....
8 Jun, 2023 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन कर रहे हैं। अब तक एक्टर कई इवेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, एक ऐसे ही इंटरव्यू में विक्की कौशल ने रणबीर कपूर के बारे में बात की और उनके कुछ दिलचस्प राज खोलें।
विक्की ने खोले रणबीर के राज
विक्की कौशल और रणबीर कपूर ने साल 2018 में आई संजय दत्त की बायोपिक संजू में साथ काम किया था। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त गुजारा। जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के दौरान एक चैनल संग बातचीत में विक्की कौशल ने रणबीर कपूर की एक हटके और एक बचके आदत के बारे में बताया। तू झूठी मैं मक्कार एक्टर की हटके आदत के बारे में बताते हुए विक्की ने कहा कि रणबीर जब भी अपने किसी रोल के लिए खूब मेहनत करते तो वो इसे सेट पर बिल्कुल भी जाहिर नहीं होने देते।
ये है रणबीर की सबसे बड़ी खूबी
विक्की ने कहा, "रणबीर मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं। रणबीर की सबसे हटके चीज है कि वो एक व्यक्ति और एक एक्टर के रूप में सिक्योर रहते हैं। वो बेहद सुरक्षित हैं और वो जब किसी रोल के लिए मेहनत करते हैं, तो वो इसे कभी भी सेट पर नहीं लाते। एक अभिनेता के रूप में वो कभी जताते नहीं कि देखो मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं। वो इसे गंभीरता से नहीं लेते। जो भी करते हैं वो चुपके से पीछे से करते हैं और सेट पर वो केवल काम करते हैं, जो शानदार है।"
गॉसिप क्वीन हैं रणबीर
रणबीर कपूर की बचके आदत के बारे में बात करते हुए विक्की ने खुलासा किया कि एक्टर कई बार कोई बात बताकर कहते हैं कि ये सिर्फ तुझे बता रहा हूं और किसी को पता नहीं चलनी चाहिए। बाद में पता चलता है कि ये बात आधी दुनिया को उन्होंने खुद बता रखी है।
विक्की ने खोली पोल
विक्की ने कहा, "रणबीर की बचके चीज ये है कि वो आपको बोल देंगे कि 'यार सुन मैं तेरे को एक चीज बता रहा हूं, किसी को मत बताना। मैं सिर्फ तेरे को बता रहा हूं।' और तुम्हें टेंशन होगी कि कहीं बाहर निकल गई ये बात तो मेरा बिल फटेगा कि मैंने किसको बोला होगा। फिर तुम्हें एहसास होता है कि कम से कम 150 लोगों को ये बात पहले से पता है। और इन 150 लोगों को इन्होंने बोला हुआ है कि किसी को मत बताना भाई मैंने सिर्फ तुझे बताया है।"