मनोरंजन (ऑर्काइव)
‘टिंकू जिया’गाने के भोजपुरी वर्जन ने किया धमाल, गानें में लिरिक्स और म्यूजिक अन्नू मालिक ने दिया....
13 Jun, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2011 में आई धर्मेन्द्र और बॉबी देओल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'यमला पगला दीवाना' का गाना ‘टिंकू जिया’लोगों के जुबान पर ऐसा चढ़ा की अभी तक नहीं उतरा। इस गाने को खूब पसंद किया गया था। ऐसे में अब इस गाने को भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। इस गाने को भोजपुरी में युवा सुपर स्टार अंकुश –राजा और भोजपुरी सिंगर स्नेह उपाध्याय ने अपनी खूबसूरत आवाज दी। इनकी आवाज और ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री ने धमाल मचा दिया है। गाने को भोजपुरी वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
गाने के भोजपुरी वर्जन ने किया धमाल
भोजपुरी वर्जन ‘टिंकू जिया’गाने को लेकर अंकुश –राजा ने कहा, 'एक सुपर हिट गाने को रीक्रिएट करना आसान नहीं होता है। लेकिन फिर भी हमने एक कोशिश की है कि यह गाना सबों को पसंद आए। यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी – सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है। मैं सबों से अपील करूंगा कि आप हमारे इस गाने को प्यार और आशीर्वाद दें।' उन्होंने आगे कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस गाने को बड़े चाव से एक श्रोता की तरह सुना करते थे, उसको रीक्रीएट करने का अवसर मिला। टी–सीरीज हमार भोजपुरी का इसके लिए आभार।
ओरिजिनल ट्रैक के लिरिक्स अन्नू मालिक का है
गाना ‘टिंकू जिया’के ओरिजिनल ट्रैक को ममता शर्मा और जावेद अली ने गाया है। लिरिक्स और म्यूजिक अन्नू मालिक का है। जबकि रीक्रीएट भोजपुरी गाने को अंकुश –राजा और स्नेह उपाध्याय ने गाया है। गाने के म्यूजिक वीडिओ में भी अंकुश –राजा और स्नेह उपाध्याय की जोड़ी धमाल मचा रही है। गाने का लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक शिशिर पांडेय का है। निर्देशक बिभानशु तिवारी है। प्रोजेक्ट सोनू श्रीवास्तव हैं। कोरियोग्राफी रौनक राऊत हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी वजीर आर्ट हैं। एडिट आर निनजा हैं।
10 दिनों में हुआ, 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन सारा और विक्की ने लूटी महफिल....
13 Jun, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान और विक्की कौशल ने जरा हटके जरा बचके के साथ लंब वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। दोनों के पिछले प्रोजेक्टस ओटीटी पर रिलीज किए गए थे। ऐसे में जरा हटके जरा बचके की सफलता सारा और विक्की के लिए जरुरी हो गई थी। फिल्म की रिलीज से पहले दोनों ने खूब प्रमोशन किया और उनकी मेहनत रंग भी लाई। जरा हटके जरा बचके ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करते हुए तीन दिनों में ही 35 करोड़ कमा लिए। वहीं, रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे कर लिए और इसके साथ ही जरा हटके जरा बचके ने 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भी कर लिया।
टीम ने सेलिब्रेट की सक्सेस
जरा हटके जरा बचके की सफलता से गदगद मेकर्स ने बीते दिन एक सक्सेस पार्टी रखी। जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स जरा हटके जरा बचके की सफलता को सेलिब्रेट करने पहुंचे।
सारा और विक्की ने लूटी महफिल
जरा हटके जरा बचके की पार्टी से सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे है। एक वीडियो में सारा अली खान और विक्की कौशल पैपराजी के लिए पोज करते हुए नजर आए। सेलिब्रेशन में सारा व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आईं, जिस पर फिल्म का टाइटल प्रिंटेड था।
विक्की कौशल का लुक
वहीं, विक्की कौशल ब्लैक कलर की हुडी में पहुंचे और उनके आउटफिट पर भी जरा हटके जरा बचके लिखा हुआ था।
ये सितारे भी पहुंचे
जरा हटके जरा बचके की पार्टी में सारा और विक्की के साथ डायरेक्टर लक्ष्मण उतेरकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजन भी पहुंचे। इनके अलावा अभिनेत्री कृति सेनन, तमन्ना भाटिया और वरुण शर्मा समेत कई सेलेब्स भी पहुंचे।
फिल्म ने अब तक की कितनी कमाई ?
जरा हटके जरा बचके के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वीकेंड के बाद सोमवार को भी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की। मंडे टेस्ट में फिल्म ने लगभग 2.70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही जरा हटके जरा बचके ने अब तक देशभर में लगभग 56.20 करोड़ की कुल कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे दो सग्गे भाई, एनिमल और गदर 2 का टीजर हुआ रिलीज....
13 Jun, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस के लिए काफी अच्छी हुई। शाह रुख खान ने चार साल बाद आते ही बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा दिया, उनकी फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय-इमरान की सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स रही, लेकिन रणबीर की 'तू झूठी, मैं मक्कार' ने सब कुछ संभाल लिया। साल 2023 में कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इस साल बॉक्स ऑफिस पर दो सग्गे भाईयों के बीच कांटे की टक्कर ऑडियंस को देखने को मिलेगी।
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे ये सग्गे भाई
जून में 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद अगस्त में तीन बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' , सनी देओल की 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' एक ही दिन पर थिएटर में दस्तक देगी। ये तीनों ही फिल्में सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होंगी। हालांकि, ओह माय गॉड से ज्यादा लोगों को अगर किसी फिल्म की टक्कर देखने का इंतजार है, तो वह है गदर 2 और एनिमल। रणबीर कपूर के अलावा फिल्म 'एनिमल' में सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म के सेट से रैपअप शूट की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें बॉबी देओल रणबीर को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक तो तीनों फिल्मों की डेट वही है, लेकिन आगे क्या होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं है।
एनिमल और गदर 2 का टीजर हो चुका है रिलीज
आपको बता दें कि गदर 2 के मुकाबले 'एनिमल' का बज थोड़ा कम है। 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी इस फिल्म के बज को बनाए रखने के लिए 'गदर-एक प्रेम कथा' को 9 जून को थिएटर में री-रिलीज किया। इस फिल्म ने वीकेंड तक ही 75 लाख का बिजनेस कर लिया, जोकि 22 साल पुरानी फिल्म के लिए खुद में ही काफी मायने रखता है। इसके अलावा गदर 2 के टीजर के रिलीज होते ही 21 घंटों के अंदर 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि गदर 2 से एक दिन पहले रिलीज हुए 'एनिमल' के टीजर को महज 18 मिलियन व्यूज मिले हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपनी 90s की फोटो देख खुद को समझा एआई रोबोट, उनकी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्में....
12 Jun, 2023 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक वक्त था, जब 'सदी के महानायक' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के आगे बड़े-बड़े अभिनेता का स्टारडम फीका पड़ गया था। सैकड़ों फिल्म में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा को कई हिट मूवीज से नवाजा है और ये सिलसिला अभी भी चल रहा है। अमिताभ बच्चन के दीवानों की कमी नहीं है। बिग बी अपने हर फैंस को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। 80 की उम्र में अमिताभ न केवल फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका दबदबा बरकरार है। वह सोशल मीडिया पर सिर्फ मजेदार पोस्ट ही शेयर नहीं करते हैं, बल्कि कभी-कभी खुद का ही मजाक उड़ा देते हैं। हाल ही में, कुछ ऐसा ही हुआ।
अमिताभ बच्चन ने क्यों खुद को समझा एआई रोबोट?
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जो उनके 90 के दशक की है। अमिताभ ने इस तस्वीर को एडिटेड बताया है। अपनी फोटो देख बिग बी खुद को एआई रोबोट समझ रहे हैं। तस्वीर में वह कलरफुल प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट में हैंडसम लग रहे हैं। काउच पर बैठकर अमिताभ ने बिंदास तरीके से पोज दिया है।
फोटो शेयर कर बिग बी ने कैप्शन में लिखा-
"हाहाहा… जिसने भी मुझे यह फोटो भेजी है कितने बेहतरीन तरीके से इस फोटो को एडिट किया है। मुझे एक एआई रोबोट दिखा रहा है!! हाहाहा…"
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल में व्यस्त हैं। वह अपने मोस्ट अवेटेड अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास बैक-टू-बैक कई फिल्में हैं, जिनमें 'प्रोजेक्ट के', 'गनपथ- पार्ट 1' और 'सेक्शन 84' है। 'प्रोजेक्ट के' में वह दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे। जल्द ही उनका शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' भी शुरू होने वाला है। आखिरी बार अमिताभ बच्चन को फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने भी बढ़िया कमाई की थी। पिछले साल उनकी फिल्म 'गुडबाय' ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया था, जिससे रश्मिका मंदाना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
एआर रहमान की बेटी संगीत की दुनिया में रखेंगी कदम, फैंस ने खातिजा रहमान के डेब्यू पर जताई खुशी....
12 Jun, 2023 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एआर रहमान अपने म्यूजिक और मधुर आवाज से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने इंडस्ट्री में अपना एक मार्क छोड़ा है। हिंदी के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी उनके म्यूजिक ने हर किसी का दिल जीता। अब एआर रहमान की बेटी उनके नक्शे कदम पर चलकर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ए आर रहमान की बेटी खातिजा रहमान जल्द ही बतौर म्यूजिक कंपोजर अपना डेब्यू करने वाली हैं।
इस फिल्म से बतौर म्यूजिक कंपोजर खातिजा करेंगी शुरुआत
खातिजा रहमान तमिल फिल्म 'मिनमिनी' से बतौर म्यूजिक कंपोजर अपनी शुरुआत कर रही हैं। हाल ही में तमिल सिनेमा की मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर हलिथा शमीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खातिजा रहमान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उनके साथ कंपोजिंग सेशन में बैठी हुई हैं। एआर रहमान की बेटी संग फोटो शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने लिखा, "मिनमिनी में इस खास टैलेंटेड खातिजा रहमान के साथ काम करके बेहद खुश हूं, जो एक मधुर सिंगर होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छी म्यूजिक कंपोजर भी हैं। एक अच्छे म्यूजिक की तैयारियां चल रही है"।
फैंस ने खातिजा रहमान के डेब्यू पर जताई खुशी
हलिथा शमीम ने जैसे ही ये खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, फैंस ने एआर रहमान की बेटी खातिजा को बधाई देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ये बहुत ही अच्छी खबर है। मुझे खातिजा की आवाज बहुत पसंद है और अब हमें उनके द्वारा कंपोज किये गए म्यूजिक को सुनने का भी मौका मिलेगा। बहुत ही शानदार, खातिजा और उनकी पूरी टीम को ऑल द बेस्ट। इसके अलावा उन्होंने इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट 'कुहू-कुहू' का भी बेसब्री से इंतजार है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "वाऊ, बहुत ही शानदार...मिनमिनी मैजिक का बेसब्री से इंतजार है"।
अपने डेब्यू पर खातिजा ने कही ये बात
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खातिजा ने अपने डेब्यू पर बात करते हुए कहा था, "बीते साल, मुझे ये पता लगा कि मैं क्या करना चाहती हूं। हालांकि, उस समय पर मैं सिंगिंग के साथ-साथ बहुत सारे काम कर रही थी। मुझे उस वक्त लगता था मैं बहुत कुछ कर रही हूं। लेकिन, बाद में मेरे पास एक प्रोजेक्ट आया, जिसका निर्देशन एक फीमेल डायरेक्टर कर रही थीं। मैंने हलिथा मैम को कॉल किया और पूछा अगर वह चाहेंगी। मैंने मेरा इंडिपेंडेंट ट्रैक उन्हें सुनाया, जिसे सुनने के बाद उन्होंने कहा यही मेरी वाइब है, मुझे तुम्हारी आवाज पसंद है। इसलिए मैं तुम्हारे साथ काम करना चाहती हूं"।
'आदिपुरुष' तोड़ चुकी है केजीएफ 2 का रिकॉर्ड, अनन्या बिरला ने बुक की 'आदिपुरुष' की टिकट....
12 Jun, 2023 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा सैफ अली खान 'लंकेश' और सनी सिंह 'लक्ष्मण' के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो चुकी है और पहले दिन आदिपुरुष की 25 हजार से ज्यादा बिक चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही ये खबर आई थी कि रणबीर कपूर कृति और प्रभास की फिल्म की 10 हजार टिकट्स अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए बुक करेंगे। अब एक्टर के इस नक्शे कदम पर चलने का फैसला अनन्या बिरला सिंगर और एंटरप्रेन्योर ने भी किया है और वह भी बच्चों को टिकट डिस्ट्रीब्यूट करने वाली हैं।
अनन्या बिरला ने बुक की 'आदिपुरुष' की इतनी टिकट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस दिशा में अनन्या बिरला ने भी एक कदम बढ़ाया है और इस बात को सुनिश्चित किया है कि 'आदिपुरुष' जैसी मैग्नम ऑप्स फिल्म का आनंद लोग थिएटर में ले सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या बिरला ने आदिपुरुष 10 हजार टिकट अलग-अलग अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के संगठनों में बांटी हैं, ताकि वह भी इस माइथोलॉजिकल फिल्म का आनंद उठा सके। आपको बता दें कि अनन्या बिरला मेंटल हेल्थकेयर, आर्थिक निवेश और एज्युकेशन जैसे कई सोशल कार्यों से जुड़ी हुई हैं। उनका अनन्या बिरला फाउंडेशन कई अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन संग मिलकर काम करता है, जो स्कूल के बच्चों को खाना, एसिड अटैक सरवाइवर को सर्जरी के लिए फाइनेंस जैसी मदद उपलब्ध करवाता है।
'आदिपुरुष' तोड़ चुकी है केजीएफ 2 का रिकॉर्ड
आदिपुरुष से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि 'पठान' के बाद प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' इस साल की दूसरी फिल्म होगी, जो ग्लोबल स्तर पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। आपको बता दें कि आदिपुरुष एडवांस बुकिंग कलेक्शन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पहले ही केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इस फिल्म ने 7 दिन पहले ही 16000 डॉलर का 8 जगहों पर कलेक्शन किया था, जबकि केजीएफ 2 ने 6 जगहों पर महज 2500 डॉलर कमाए थे। प्रभास और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
नसीरुद्दीन शाह को अपने बयान के लिए सिंधी भाषियों से मांगनी पड़ी माफी....
12 Jun, 2023 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नसीरुद्दीन शाह अक्सर ही अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद अब ये दिग्गज एक्टर सफाई देते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि "सिंधी भाषा अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती।" इस पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं। हालात ये हो गए कि अब नसीरुद्दीन शाह को अपने बयान के लिए माफी भी मांगनी पड़ी है।
सिंधी भाषा 'विवाद' में फंसे नसीरुद्दीन शाह
हाल ही में, नसीरुद्दीन शाह ने दावा किया कि सिंधी अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है। रविवार को, उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा- ओके ओके, मैं पाकिस्तान की पूरी सिंधी भाषी आबादी से माफी मांगता हूं, जो मुझे लगता है कि मेरी गलत राय से बहुत आहत हैं। मैं मानता हूं कि मुझे गलत जानकारी थी, लेकिन क्या इसके लिए मुझे सूली पर चढ़ाना जरूरी है? जैसा कि यीशु ने कहा, 'उसे मुक्त होने दो ...'। सच में कई सालों तक खुद को एक समझदार व्यक्ति समझे जाने के बाद भी मुझे 'अज्ञानी' और 'दिखावा करने वाला बौद्धिक' कहलाने में काफी मजा आ रहा है। यही बदलाव है।
सिंधी भाषियों से मांगी माफी
यह पहली बार नहीं है जब नसीरुद्दीन शाह ने सिंधी भाषा के बारे में अपने बयान के लिए आलोचना की है। कुछ दिनों पहले, नसीरुद्दीन ने सिंधी और मराठी भाषाओं पर अपने कमेंट पर हो रही ट्रोलिंग का जवाब दिया। 8 जून को अपने फेसबुक पोस्ट में, उन्होंने अपने गलत बयानों को स्वीकार किया था और लिखा था... ऐसा लगता है कि दो पूरी तरह से अनावश्यक विवाद छिड़ गए हैं। हाल ही में मैंने जो कुछ कहा है, उस पर। पाकिस्तान में सिंधी भाषा के बारे में मेरे गलत बयान के बारे में। मैं मानता हूं कि मैं गलत था उन्होंने उसी फेसबुक पोस्ट में मराठी और फारसी भाषाओं के बीच संबंध के बारे में अपना कमेंट भी साफ किया।
इस बयान की वजह से उठा विवाद
डिवाइडेड बाय ब्लड सीजन 2' के हालिया प्रमोशन के दौरान, नसीरुद्दीन ने पाकिस्तान में बोली जाने वाली सभी भाषाओं के बारे में बात की। अभिनेता ने दावा किया कि सिंधी अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है। उन्होंने ट्राई एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शंस के चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “उनके पास बलूची है, उनके पास बारी है, उनके पास सिरैकी है और उनके पास पश्तो है। बेशक, सिंधी अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है।"
कंगना रनोट ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक....
12 Jun, 2023 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रनोट ने बतौर अभिनेत्री इंडस्ट्री में तो अपनी एक खास पहचान बनाई ही है, लेकिन अब वह बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं। उन्होंने जहां 'इमरजेंसी' को डायरेक्ट करने का जिम्मा अपने मजबूत कंधों पर लिया है, तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को प्रोड्यूस कर रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस फिल्म से 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' में यासमीन का किरदार निभाने वाली अवनीत कौर बतौर युवा अभिनेत्री अपनी शुरुआत कर रही हैं। फिल्म का पहला पोस्टर काफी समय पहले आ चुका है। अब एक लंबे समय के बाद अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
कंगना रनोट ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
कंगना रनोट ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जो काफी कलरफुल है। पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ग्रीन रंग की शेरवानी और बिखरे बालों में काफी यंग लग रहे हैं, तो वहीं अवनीत कौर पिंक रंग के अनारकली सूट के साथ हैवी ज्वेलरी, मांग टीका लगाए काफी जंच रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की प्रोड्यूसर कंगना रनोट ने कैप्शन में लिखा, "प्यार के साथ एक मजेदार और आनंदमयी राइड पर जानने के लिए कस के अपनी सीट को पकड़ लीजिये, क्योंकि टीकू और शेरू अपने बॉलीवुड के ख्वाब का पीछा करते हुए आपको लगातार हंसाने आने वाले हैं ।
इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'टीकू वेड्स शेरू' देगी दस्तक
टीकू वेड्स शेरू के इस नए पोस्टर को शेयर करने के साथ ही कंगना रनोट ने ये भी क्लियर किया कि ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को कंगना अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने वाली हैं। फिल्म में पहली बार फिल्म को बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टीवी में बतौर चाइल्ड अपना करियर शुरू करने वालीं अवनीत कौर की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं और फिल्म 'मणिकर्णिका' प्रोडक्शन में बन रही है।
अविका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की और नेपोटिज्म के गंभीर आरोप लगाए....
12 Jun, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अविका गौर का नाम जब भी लिया जाता है तो टीवी शो बालिका वधू की नन्ही आनंदी जहन में आ जाती हैं। इस डेली सोप के साथ अविका छोटी उम्र में ही बड़ी स्टार बन गई थीं। इसके बाद उनका दूसरा शो ससुराल सिमर का भी सुपरहिट रहा था। अविका गौर ने टीवी से निकलने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, अब वो जल्द बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच अविका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की और नेपोटिज्म के गंभीर आरोप लगाए।
साउथ इंडस्ट्री पर लगाए इल्जाम
अविका गौर ने सिद्धार्थ कनन के शो में बात करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नेपोटिज्म की दुकान बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को सिर्फ बॉलीवुड में नेपोटिज्म दिखता है, लेकिन सबसे ज्यादा तो साउथ में है।
बॉलीवुड को लेकर बायस है नजरिया
अविका ने कहा, "देखिए जब स्टार पावर की बात आती है, तो साउथ पूरी तरह से स्टार पावर के बारे में है। जब नेपोटिज्म की बात आती है, तो हम सभी यह शब्द सुनते-सुनते थक गए हैं ... साउथ नेपोटिज्म के बारे में है। तो चीज बिल्कुल वही है... बस इतना है कि दर्शक इसे वहां नहीं देखना पसंद कर रहे हैं, जिस तरह से वे इसे बॉलीवुड में देख रहे हैं।"
जब बनी साउथ फिल्मों की रीमेक
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हिंदी फिल्मों के लिए एक बायस क्रिएट हो चुका है, बॉलीवुड फिल्मों की ये जो भी बनाएंगे हम पहले जज करेंगे...समय के साथ ये एक पक्षपाती रवैया बन चुका है और इंडस्ट्री का हिस्सा होते हुए मुझे लगता है कि काफी टाइम वो फेज चला जहां पर साउथ की बहुत सारी रीमेक बनी ... तो लोगों ने सोचा कि हम बस कॉपी करते हैं... मुझे लगता है कि यह सिर्फ उस पक्षपात के बारे में है।"
'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे ने किया नुसरत को रिप्लेस....
11 Jun, 2023 05:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की केमिस्ट्री ने पर्दे पर आग लगा दी थी। फिल्म का सीक्वल जल्द ही रिलीज होने वाला है, लेकिन इस बार मूवी में नुसरत को रिप्लेस कर दिया गया है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने फिल्म में कास्ट न किए जाने पर रिएक्ट किया है।
ड्रीम गर्ल 2 में नुसरत क्यों नहीं हुईं कास्ट?
नुसरत भरूचा ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर नाम कमाया है। कभी सफलत मिली तो कभी असफलता, लेकिन एक्ट्रेस पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ हमेशा आगे की ओर देखना पसंद करती हैं। जब आयुष्मान स्टार मूवी 'ड्रीम गर्ल 2' से बाहर किया गया तो उन्होंने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा- "यह सवाल आपको फिल्म के निर्माताओं से पूछना चाहिए। मुझे वास्तव में उनसे पूछने का दिल नहीं किया कि आपने मुझे क्यों नहीं लिया? मैं ऐसा नहीं कर सकी। मैं बहुत एक्सेप्टिंग बन गई हूं। यह हर पहलू पर अप्लाई होता है। मैंने एक्सेप्ट कर लिया है। इसलिए कोई स्ट्रेस नहीं है।"
अनन्या पांडे ने किया नुसरत को रिप्लेस!
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिल्म में परेश रावल, विजय राज, असरानी और राजपाल यादव भी लीड रोल में हैं। मूवी 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि, आखिरी बार अनन्या को फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।
नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्में
नुसरत को आखिरी बार लीड रोल में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतु' और 'सेल्फी' में देखा गया था। दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। हालांकि, फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नुसरत के कैमियो को काफी पसंद किया गया था। नुसरत के पास अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'छोरी 2' और 'अकेली' जैसी फिल्में हैं।
कार हादसे का शिकार हुईं रूबीना दिलैक....
11 Jun, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रूबीना दिलैक का एक्सीडेंट हो गया है। एक्ट्रेस के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। उन्होंने इस कार हादसे की वजह बताते हुए रूबीना की सेहत का हाल भी बताया है। अभिनव ने बताया कि रूबीना फिलहाल ठीक हैं, उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रहे हैं।
अभिनव शुक्ला ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर की है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ लिखा है, 'यह हमारे साथ हुआ, आपके साथ भी हो सकता है। फोन पर बात करते हुए ट्रैफिक लाइट्स जंप करने वाले मूर्खों से सावधान रहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद सें साझा की जाएगी। रूबीना कार के अंदर थीं, वह ठीक हैं। उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रहे हैं।'
अपनी इस पोस्ट में अभिनव ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है और लिखा है, 'मुंबई पुलिस आपसे सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं। एक्टर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई पुलिस ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी है।
रूबीना दिलैक के फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद चिंतित हो उठे हैं। हर कोई अपनी चहेती एक्ट्रेस की सलामती की दुआ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'क्या वह ठीक हैं? प्लीज हमें उनकी सेहत का हाल बताइए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रूबीना मैम अपना ख्याल रखिए और अभिनव सर आप भी।' एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों अपना ख्याल रखिए और जल्द से जल्द थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराइए।'
पोते करण देओल की शादी को लेकर धर्मेंद्र ने जाहिर की खुशी....
11 Jun, 2023 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी टाउन में शादी का सीजन शुरू हो रहा है। धर्मेंद्र के पोते करण जल्द दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं। ऐसे में जुहू में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला चहल-पहल और तैयारियों से गुलजार है। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। अब पोते की शादी को लेकर धर्मेंद्र ने करण की शादी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। तो चलिए जानते हैं कि धर्मेंद्र ने क्या कहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पत्नी शादी की पूरी तैयारियां में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि यह शादी तीन दिन तक चलेगी, 16 जून, 17, 18 जून। रिसेप्शन 18 जून को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में है। मुंबई में 18 जून को करण दृशा का शादी के बाद रिसेप्शन होगा। धर्मेंद्र ने अब करण की शादी को लेकर कुछ खास बातें की हैं।
धर्मेंद्र ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ' हमारे परिवार में लंबे समय के बाद शादी होने जा रही है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। हम सब बहुत दिनों से करण की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। करण बहुत ही अच्छा लड़का है। वह अपने जीवनसाथी का पूरा ध्यान रखेगा। हम सभी को करण पर पूरा भरोसा है। वह कभी हमें निराश नहीं करेगा।’
इंटरव्यू में धर्मेंद्र से यह भी पूछा गया कि उनको अपने पोते और दृशा आचार्य के प्यार के बारे में कैसे पता चला। इसपर अभिनेता ने खुल जवाब दिया और कहा, ‘करण ने अपने जीवन की इस अहम बात को सबसे पहले अपनी मां को बताया था। कोई भी बात छुपती नहीं है। करण की मां ने फिर सनी को बताया और बाद में सनी से यह बात मुझ तक आई और यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।’
आगे धर्मेंद्र से पूछा गया कि यह खबर सुनकर उनका क्या रिएक्शन था। इसपर अभिनेता ने कहा, 'मैंने तो बस यही कहा कि अगर करण को पसंद है तो इस बात को आगे बढ़ाओ फिर मैंने दृशा से मुलाकात की। दोनों की मेरे घर पर ही मीटिंग हुई थी। वह बहुत ही समझदार और खूबसूरत बच्ची है और वह बहुत ही अच्छे घराने से आती है। हमें तो पहली मुलाकात में ही वह पसंद आ गई थी।’
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया मजेदार मीम, रणवीर को किया टैग....
11 Jun, 2023 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के मजेदार कपल में से एक हैं। दोनों के बीच बढ़िया बॉन्ड है। रणबीर और दीपिका अक्सर फनी मोमेन्ट्स भी साझा करते रहते हैं। अब दीपिका ने हाल ही में एक मीम शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने रणवीर सिंह को टैग किया है। दीपिका ने इस पोस्ट के साथ एक फनी मैसेज भी लिखा है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस की हंसी नहीं रुक पा रही है। हालांकि रिलेशनशिप में कौन पौधों का शौकीन है इस बात का दीपिका ने खुलासा नहीं किया है।
क्या है मीम
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक मीम शेयर किया है, जिसमें एक शख्स पौधे खरीदने की जिद करते नजर आ रहा है तो वहीं दूसरा उसको रोक रहा है। जो पौधा खरीदने से रोक रहा है उसके कैप्शन में लिखा है, तुम्हारे पास बहुत से पौधे हैं, वहीं खरीदने वाले के में लिखा है, मेरे पास ये वाले पौधे नहीं हैं। इस मजेदार से मीम में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को भी टैग किया है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आई थीं। वहीं खबर है कि अब वह पठान वर्सेज टाइगर में भी नजर आ सकती हैं। वहीं रणवीर सिंह अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आने वाली हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर भीड़ के बीच फंसी रश्मिका मंदाना....
11 Jun, 2023 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग साउथ के देश के कोने-कोन में है। यही वजह है कि जब वह मुंबई में उतरीं तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया। लंबे समय के बाद अभिनेत्री को शहर में देखकर फैंस समेत पैपराजी उत्साहित हो उठे और उन्होंने अभिनेत्री का जोरदार स्वागत किया।
हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही वह कई प्रशंसकों से घिर गईं, जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, रश्मिका ने हामी भरी और कुछ तस्वीरें लीं, लेकिन देखते ही देखते भीड़ बढ़ती चली गई और वह थोड़ी असहज महसूस करने लगीं। सौभाग्य से, उनका अंगरक्षक उनके आसपास मौजूद था, जिसकी मदद से वह इस भीड़ से बाहर निकलने में सफल रहीं। मुंबई पहुंची रश्मिका को डेनिम पैंट के साथ पीले रंग का कुर्ता पहने देखा गया। इस दौरान उन्होंने चश्मा भी पहन रखा था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका इन दिनों अपने काम में काफी बिजी चल रही हैं। अभिनेत्री के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। वह वर्तमान में दे 'रेनबो' के लिए शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में शुरुआत में सामंथा रुथ प्रभु थीं। हालांकि, अभिनेत्री को किसी कारण से पीछे हटना पड़ा और रश्मिका ने उनकी जगह ली। अभिनेत्री 'एनिमल' में भी जल्द नजर आने वाली हैं। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के अपोजिट दिखेंगी। इसे 11 अगस्त को रिलीज रिलीज करने की तैयारी है। इसके अलावा उनके पास पुष्पा: द रूल भी है।
संजय कपूर ने 'ब्लडी डैडी' में की अपने किरदार की सराहना....
11 Jun, 2023 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में उतनी सफलता नहीं मिली, जो अनिल कपूर को मिली है। बाद में संजय ने फिल्मों को छोड़कर प्रोडक्शन का रुख किया। अभिनय में भले ही संजय औंधे मुंह गिरे हो, लेकिन प्रोडक्शन से उनकी किस्मत जरूर चमक गई है। अब हाल ही में, संजय ने फिल्म ब्लडी डैडी में अपने किरदार के बारे में बताया है।
संजय ने फिल्म में अपने किरदार और अपने लुक्स पर बात करते हुए कहा, ‘फिल्म ब्लडी डैडी में मेरा किरदार नेगेटिव रोल में था। मैं भले ही विलेन का रोल प्ले कर रहा था, लेकिन मैं इस बात को जरूर जानता हूं कि मेरे किरदार को देखकर ऑडियंस के चेहरे पर स्माइल आ जाती होगी। मैं ऐसा इस लिए नहीं कर रहा हूं कि फिल्म में कुछ कॉमेडी है या मेरे डायलॉग्स मजेदार है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स है, जिसमें मेरा किरदार बिल्कुल फिट बैठता है।’
संजय ने आगे कहा, ‘फिल्म ब्लडी डैडी में मेरा किरदार बिल्कुल अलग था। मैंने इससे पहले कभी इस तरह के विलेन का रोल नहीं प्ले किया था। यह विलेन बेहद कूल है और मुझे ऐसा लगता है कि जब मेरा लुक किसी किरदार में फिट बैठता है तो आधी फिल्म मेरे नजरिए से हिट हो जाती है। फिल्म में मेरे डायलॉग्स भले ही अलग हैं, लेकिन ऑडियंस को मेरा लुक ही आकर्षित करने में कामयाब हुआ होगा।’
फिल्म ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए संजय ने कहा, ‘शाहिद के साथ मैंने इससे पहले फिल्म शानदार में काम किया था। छह-सात साल बाद उनके साथ दोबारा काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है। शाहिद बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं। ऐसा कम ही लोगों के साथ होता है उम्र बढ़ने के साथ वह और डैशिंग लगने लगते हैं और शाहिद उन्हीं में से एक हैं।’