मनोरंजन (ऑर्काइव)
अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड आर्ट्स के सदस्य बनेंगे करण जौहर
29 Jun, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने अपनी शानदार उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। करण जौहर को अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड आर्ट्स का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। नए आमंत्रित सदस्यों की घोषणा करते हुए अकादमी ने 398 कलाकारों और अधिकारियों को इस वर्ष संगठन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें भारतीय सिनेमा के लोग भी शामिल हैं। करण जौहर उन कुछ भारतीयों में से हैं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है।
दरअसल, अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड आर्ट्स ने इस साल अपने साथ जुड़ने वाले 398 नए सदस्यों की नई सूची की घोषणा की। टेलर स्विफ्ट और के हुई क्वान जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के बीच करण जौहर को भी अकादमी का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान निश्चित रूप से भारतीय फिल्म उद्योग में जौहर के असाधारण योगदान को स्वीकार करता है।
करण जौहर के साथ अकादमी का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले भारतीयों में 'आरआरआर' अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण, सिद्धार्थ रॉय कपूर, निर्देशक मणिरत्नम और चैतन्य ताम्हाणे, संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी और चंद्रबोस, कास्टिंग निर्देशक केके सेंथिल कुमार और वृत्तचित्र निर्माता शौनक सेन शामिल हैं। इसके अलावा सूची में बेला बजारिया भी हैं।
हॉलीवुड फिल्म उद्योग की सर्वोच्च संस्था के रूप में देखी जाने वाली अकादमी हर साल निमंत्रण का एक दौर जारी करती है। ऑस्कर विजेताओं के लिए केवल अकादमी सदस्य ही वोट कर सकते हैं। अगले साल का ऑस्कर 10 मार्च को होने वाला है। अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर ने कहा कि अकादमी को अपनी सदस्यता में इन कलाकारों और पेशेवरों का स्वागत करते हुए गर्व है। वे सिनेमाई विषयों में असाधारण वैश्विक प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने मोशन पिक्चर्स की कला और विज्ञान और दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।
अरिजीत और श्रेया का गाने में तालमेल, 'तुम क्या मिले' में दिखा भरपूर रोमांस....
28 Jun, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली है। इस फिल्म का टीजर पहले से ही फैंस का दिल जीत चुका है, जिसके बाद करण जौहर ने बीते सोमवार को फिल्म के पहले गाने 'तुम क्या मिले' की रिलीज की घोषणा की थी। इस गाने की एक झलक टीजर में भी दिखाई गई थी। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना अब फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है, जोकि विजुअली शानदार होने के साथ-साथ कानों को सुकून देने वाला है। इतना ही नहीं इस गाने को देखकर आपको आलिया और रणवीर को देखकर शाह रुख खान और काजोल की याद आ जाएगी।
'तुम क्या मिले' में दिखा भरपूर रोमांस
शाह रुख खान अगर रोमांस के बादशाह हैं, तो करण जौहर रोमांटिक कहानियां कहने में माहिर। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ करण एक और रोमांटिक सुपरहिट जोड़ी फैंस को देने की पक्की तैयारी में हैं। फिल्म के पहले गाने 'तुम क्या मिले' को देखने के बाद आपके चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी और साथ ही 90 का वो दौर याद आएगा, जब रोमांस की परिभाषा बिल्कुल अलग थी। फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ये पहला रोमांटिक ट्रैक करण जौहर ने यश चोपड़ा को डेडीकेट किया है। गाने में आलिया भट्ट शिफॉन साड़ी को लहराती दिखीं, तो वहीं रणवीर सिंह भी रोमांटिक स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हुए नई इमेज बिल्ड करते नजर आए। 'तुम क्या मिले' गाने को कश्मीर में शूट किया गया है, जहां खूबसूरत वादियां रणवीर-आलिया के इस गाने में चार चांद लगा रही हैं।
अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल का दिखा गाने में तालमेल
करण जौहर अपनी फिल्मों के गानों को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पहले रोमांटिक ट्रैक को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, तो वहीं प्रीतम दा ने गाने का म्यूजिक दिया है।
आलिया सिद्दीकी हुई घर से बाहर, पूजा भट्ट से भी हुई थी नोंकझोंक....
28 Jun, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बिग बॉस ओटीटी 2' को टेलीकास्ट हुए पूरे 12 दिन हो चुके हैं। इन 10 दिनों के अंदर बिग बॉस हाउस से 3 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके है, जिसमे पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरसवानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी देर रात शो से बाहर हुई। बता दें, इस हफ्ते के लिए जिया शंकर और आलिया को इविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया था। इविक्शन इस हफ्ते के आखिरी में होना था, लेकिन बिग बॉस ने मिड वीक इविक्शन का ट्विस्ट लाकर सबको हैरान कर दिया।
आलिया सिद्दीकी हुई घर से बाहर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में आई थी तो उन्होंने कहा था कि वह इस शो से अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है। इस शो के जरिए अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती थीं, लेकिन अब उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रातों-रात शो से इविक्ट हो गई है।
शो में कैसा रहा आलिया का सफर
शो में आलिया के सफर की बात करे तो उनके लिए शुरुआत दिनों में काफी उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। वह एक स्वीट महिला के तौर पर उभर कर आई, जो अपने में ही खोई रहती थीं। आलिया के बॉन्ड की बात करे तो उनकी घरवालों में से अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और आकांक्षा पुरी के साथ देखने को मिला। हालांकि शुरुआत में उनकी बेबिका धुर्वे से काफी अच्छी बनी थी, लेकिन शो के तीसरे ही दिन दोनों के बीच दूरियां देखने को मिली।
पूजा भट्ट से भी हुई नोंकझोंक
शो में आलिया की नोंकझोंक पूजा भट्ट से देखने को मिली। बीते दिनों पूजा ने आलिया को फटकार लगाई थी कि वह बार-बार घर में अपने तलाक की बात न करे। उन्होंने कहा था कि सिर्फ उनका ही तलाक नहीं हुआ है, वह भी तलाकशुदा है, लेकिन उनकी तरह वह सिम्पैथी कार्ड नहीं खेल रही हैं। सोमवार वाले नॉमिनेशन टास्क एपिसोड में पूजा ने आलिया को नॉमिनेट किया था। उन्होंने कारण देते हुए कहा कि था, ' मैं आलिया को लेकर शुरू से कंफ्यूज रही हूं। मैं उन्हें समझ नहीं पा रही हूं। लेकिन आखिरी 24 घंटों में उन्होंने जिस तरह अपना फेस दिखाया है, वह डरावना है। जब बेबिका और जिया की लड़ाई हो रही थी तो आलिया ने उसमें घी डालने की कोशिश की। जब उन्हें बेबिका से इतनी ही प्रॉब्लम थी तो उन्होंने उनका केक क्यों खाया।'
कंगना रनोट ने संदीप सिंह के साथ एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का किया एलान....
28 Jun, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वालीं कंगना रनोट हाल ही में 'इमरजेंसी' के टीजर को लेकर सुर्खियों में रहीं। इस फिल्म में वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। 'इमरजेंसी' के बाद कंगना अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'मणिकर्निका फिल्म्स' के बैनर तले बनी 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में रहीं। फिल्मों को लेकर कंगना के चर्चे यहीं नहीं रुके। एक्ट्रेस एक और फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं कंगना रनौत जाने-माने फिल्मकार संदीप सिंह के साथ एक बड़े बजट की फिल्म पर काम करेंगी।
मेगा फिल्म का हुए एलान
कंगना रनोट ने बुधवार को संदीप सिंह के साथ एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का एलान किया। यह फिल्म किस नाम से होगी, और इसका निर्देशक कौन होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर इतना जरूर है कि संदीप सिंह के साथ मिलकर कंगना रनोट एक बड़ी फिल्म की प्लानिंग में हैं।
'मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म'
इस बारे में कंगना रनौत ने कहा, "संदीप और मैं पिछले 13 सालों से अच्छे दोस्त हैं, और एक लम्बे अर्से से साथ में काम करना चाह रहे थे। अब जाकर हमें एक बेहतरीन विषय और सशक्त किस्म का किरदार मिला है, जिसमें काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। यह फिल्म मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म में मेरा किरदार अद्भुत किस्म का होगा। फिल्म को लेकर अन्य जानकारियां जल्द ही सभी के साथ साझा की जाएंगी।"
'इस फिल्म के जरिये साकार हो रहा मेरा सपना'
उधर, संदीप सिंह ने कहा, "हर किसी के लिए यह किसी सपने के पूरा होने जैसा है कि उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ काम करने का मौका मिले। मैं पिछले एक दशक से उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आखिरकार इस फिल्म के जरिए मेरा विजन और सपना दोनों ही साकार होने जा रहा है।" उन्होंने कहा, "मैंने एक निर्माता के तौर पर इससे पहले भी कंगना को कुछ और फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन वे तमान ऑफर उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं थे। ऐसे में मैंने सही विषय और सही समय का इंतजार करना बेहतर समझा। कंगना की अभिनय प्रतिभा को मद्देनजर रखते हुए कंगना के लिए उचित कहानी ढूंढना मुश्किल काम था।'' उन्होंने कहा, ''जब मेरे पास एक ऐसी ऐसी सशक्त कहानी आई, जिसके साथ सिर्फ कंगना ही न्याय कर सकती थी, तो मैंने फौरन कंगना से संपर्क किया और उन्हें यह कहानी सुनाई। इस बार वो मुझे मना नहीं कर पाईं।'' इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
जैस्मिन भसीन करीब 11 करोड़ की संपत्ति की है मालकिन....
28 Jun, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन लाखों दिलों पर राज करती हैं। जैस्मिन बिग बॉस 14 में भी नजर आई थी। 28 जून को अदाकारा अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। इस खास मौके पर उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने उनके लिए शानदार सरप्राइज भी प्लान किया है। हालांकि, प्लान क्या है और रखा है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हम आपको सिंपल-क्यूट जैस्मिन की नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं। एक्ट्रेस टीवी की उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दम पर अपना करियर बनाया है और आज करोड़ों रुपये कमाती हैं।
जैस्मिन की कुल कमाई
दिल तो हैप्पी है जी,नागिन और दिल से दिल तक जैसे तमाम सीरियल्स में काम कर चुकी जैस्मिन ने ‘बिग बॉस 14’ के दौरान एक हफ्ते के लिए 3 लाख रुपए फीस वसूले थे। घर के अंदर जितने हफ्ते रहीं उनकी कमाई में शानदार इजाफा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैस्मिन की कुल नेट वर्थ 1.5 मिलियन है। यानी की एक्ट्रेस के पास करीब 11 करोड़ की संपत्ति है। एक्ट्रेस ने अपनी ये कमाई मॉडलिंग, विज्ञापन और एक्टिंग के जरिए की है।
मुंबई लेकर कोटा में है आलीशान घर
पिछले कई सालों से जैस्मिन भसीन सपनों के शहर मुंबई में रह रही हैं। हालांकि एक वक्त था जब वह इस शहर में किराए के मकान में रहती थी, लेकिन आज उनके साथ मुंबई में खुद का एक आलीशान फ्लैट है। इस घर को एक्ट्रेस साल 2021 में खरीदा था। इसके अलावा उनके पास अपने होम टाउन कोटा में भी एक आलीशान घर मौजूद है, जिसमें उनका पूरा परिवार रहता है।
एक्ट्रेस के पास है लग्जरी गाड़ियां
एक्ट्रेस को लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शोक है। उनके पास एक Audi और एक ब्लू कलर की मर्सिडीज कार है। इस गाड़ी को उन्होंने साल 2022 में ही खरीदा था। सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी वायरल हुई थी।
इटली में सेलिब्रेट करेंगी अपना बर्थडे
बता दें, एक्ट्रेस अपना जन्मदिन इस बार खूबसूरत शहर इटली में अपना जन्मदिन मनाने वाली है। ब्वॉयफ्रेंड अली के साथ हाल ही में इटली पहुंची है। सोशल मीडिया पर दोनों अपनी-अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं।
‘गदर 2‘ रिलीज से पहले दरगाह चादर चढ़ाने पहुंची अमीषा....
28 Jun, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2‘ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अमीषा कई सालों के बाद ‘गदर 2' से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। सनी और अमीषा 22 साल के बाद अब एक बार फिर से सकीना और तारा के किरदार में नजर आएंगे। सनी और अमीषा इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जो काफी दमदार था। टीजर के बाद अब फैंस को ‘गदर 2' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब अमीषा मंगलवार को अपनी फिल्म की सफलता के लिए दरगाह में चादर चढ़ाने गई थीं। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अमीषा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही हैं।
दरगाह चादर चढ़ाने पहुंची अमीषा
अमीषा पटेल हाल ही में माहिम स्थित दरगाह गईं थी। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहना था। एक्ट्रेस ने अपने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। वहीं, अमीषा अपने सिर पर थाल लिए हुए दरगाह के अंदर जाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह लोगों को खाना भी बांट रही हैं। इस दौरान अमीषा के आस-पास काफी भीड़ देखी जा सकती है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।
अमीषा सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल
अमीषा पटेल के इस नेक काम की जहां सोशल मीडिया पर कई यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कई उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं। ऐसे में अमीषा को ट्रोल करते हुए कई यूजर्स ने कहा कि वह 'गदर 2' को फ्लॉप होगी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता है गदर 2 फ्लॉप होने वाली है।' एक ने लिखा, ‘राम मंदिर जाओ। अब वही कुछ कर सकते हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हिट होने के लिए तो किसी भी लेवल तक जाते हैं ये लोग।' एक लिखता है, ‘सकीना फिर पाकिस्तान चली गई।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
आलिया ने शूट किया था RRKPK का पहला गाना, चोपड़ा ने रोमांटिक गाना किया डेडीकेट....
28 Jun, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म से करण जौहर कई सालों के बाद निर्देशन में कदम रख रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर जब सामने आया था, तो लोगों को 90 का दौर याद आ गया था। अब मेकर्स जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज करने जा रहे हैं। धर्मेंद्र स्टारर फिल्म का पहला गाना कुछ ही समय में ऑडियंस के सामने होगा, लेकिन उससे पहले अब करण जौहर ने बताया कि राहा के जन्म के बाद उन्होंने आलिया से कुछ ऐसा करवाया, जिसका उन्हें काफी मलाल हुआ था।
राहा के जन्म के बाद आलिया भट्ट ने शूट किया था RRKPK का पहला गाना
करण जौहर ने कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की 'तुम क्या मिले' गाने से एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस फोटो में आलिया-रणवीर वादियों में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में बताया कि कैसे आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म के बाद इस गाने को शूट किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, "उन्होंने ने इस गाने के लिए अपनी जान लगा दी। ये आलिया का राहा के जन्म के बाद पहला गाना था और मैं उन्हें मनीष मल्होत्रा के शिफॉन साड़ी में कैद करने के लिए माफी मांगता हूं। मैं इस शूट के बाद गंभीर रूप से बीमार पड़ गया था (ये शायद कर्म दंड है)। रणवीर सिंह भी अपने लव सॉन्ग का लिप सिंक करने से पहले काफी नर्वस थे, लेकिन वह सच में कमाल हैं"।
अपने गुरु यश चोपड़ा को रोमांटिक गाना किया डेडीकेट
करण जौहर ने कैप्शन में आगे लिखा, "कुछ ही घंटों में तुम क्या मिले आपके बीच होगा। मुझे याद है जब मैं सेट पर था, तो मैं एक ऐसा लव सॉन्ग बनाना चाहता था, जो मेरे गुरु यश चोपड़ा के लिए एक श्रद्धांजलि हो। मेरा दिमाग मुझे बार-बार ये कह रहा था कि, तुम उनसे मैच नहीं कर सकते और इसे बनाने की हिम्मत भी नहीं कर सकते। लेकिन एक फैन ब्वॉय, बर्फ के प्रेमी , शिफॉन साड़ी और कश्मीर की वादियों में रोमांस के लिए उत्साहित करने वाली चीजों ने मुझ पर बेहतर प्रभाव डाला"। करण ने अपने इस कैप्शन में 'तुम क्या मिले' के कम्पोजर प्रीतम दा की तारीफ की, तो वहीं यश चोपड़ा के साथ सालों से जुड़ीं वैभवी मर्चेंट ने गाने को कोरियोग्राफ किया।
28 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
आपको बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
विक्की और कटरीना को भी फॉलो करना पड़ता है घर के नियम....
27 Jun, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। फिल्म के लिए सारा अली खान और विक्की ने खूब मेहनत भी की थी। वहीं, अब एक्टर बिजी शेड्यूल से चंद दिनों का ब्रेक लेकर वेकेशन मनाने न्यूयॉर्क गए हुए हैं। उनके साथ पत्नी कटरीना कैफ भी गई हुई हैं। विक्की कौशल कुछ दिनों पहले तक जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने फैमिली और मैरिड लाइफ को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि उनके घर का खास एक नियम है, जो हर किसी को मानना पड़ता है। यहां तक कि कटरीना कैफ को भी।
कौशल फैमिली में है खास नियम
विक्की कौशल ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उनके घर के इस नियम को उनकी मां वीणा कौशल ने बनाया है। एक्टर ने कहा कि उनके घर में पिता, भाई और पत्नी समेत ज्यादातर लोग फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं। ऐसे में सभी एक- दूसरे से अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा करते हैं। ताकि कुछ अच्छे आइडिया और टिप्स मिल सकें।
सबको मानना पड़ता है ये नियम
विक्की कौशल ने कहा, "मेरे परिवार में लगभग सभी लोग फिल्म इंडस्ट्री से हैं - मेरे पिता शाम कौशल और भाई सनी से लेकर मेरी पत्नी कैटरीना तक। हम अक्सर एक-दूसरे के साथ अपने प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते हैं और अपनी राय साझा करते हैं। एक बार, हम खाने की मेज पर एक काम को लेकर इतनी देर तक बात करते रहे थे कि मेरी मां ने एक नियम बना दिया कि एक परिवार के तौर पर हम कभी भी डिनर के दौरान काम को लेकर बात नहीं करेंगे।"
विक्की का वर्कफ्रंट
विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनका अगला प्रोजेक्ट सैम बहादुर है। इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। वहीं, रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है।
आरडी बर्मन ने आशा भोसले के साथ गए कई सुपरहिट गीत....
27 Jun, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरडी बर्मन ने आशा भोसले के साथ कई सुपरहिट गीत दिये हैं, जो आज भी चार्टबस्टर हैं। आशा भोसले के साथ आरडी ने 1980 में शादी की थी। यह उनकी दूसरी शादी थी। रियल लाइफ में हुई यह जुगलबंदी गी दम मारो दम, यादों की बारात, तीसरी मंजिल, इजाजत, सागर कुछ फिल्में हैं, जिनमें आरडी बर्मन और आशा ने विभिन्न जॉनर के गीतों का निर्माण किया।
तीसरी मंजिल- आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा
तीसरी मंजिल का गाना 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' यह बहुत ही शानदार गाना है। इसमें वेस्टर्न म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का उपयोग किया गया है। वहीं, इसके डांस स्टेप कोरियोग्राफ हरमन बेंजामिन ने किए थे। इस फिल्म का दूसरा गाना 'ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां' भी काफी पॉपुलर हुआ था। ये गाने 1960 के दशक में आये थे। फिल्म में आशा पारेख और शम्मी कपूर की अहम भूमिका थी। गाने के स्टेप्स काफी वेस्टर्न थे।इन गानों को आशा भोंसले और मोहम्मद रफी ने गाए थे। यह गाने काफी पसंद किए गए थे।
यादों की बारात- चुरा लिया है तुमने जो दिल को
यह गाना 1969 में आई फिल्म यादों की बारात का है। यह काफी शानदार गाना था। इस गाने को जीनत अमान और विजय अरोड़ा पर फिल्माया गया था। वहीं, इस गाने को भी मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया था। इस गाने के बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे। यह गाना भी काफी पसंद किया गया था और आज भी यह गाना गुनगुनाया जाता है।
द ग्रेट गैंबलर- दो लफ्जों की है दिल की कहानी
तीसरे नंबर पर फिल्म द ग्रेट गैंबलर का गाना दो लफ्जों की है दिल की कहानी है। यह गाना भी काफी पसंद किया गया था। इसे आशा भोसले ने गाया था। वहीं, इसमें आरडी बर्मन की कंपोजीशन थी। अमिताभ बच्चन और शरद कुमार की आवाज का भी इस गाने में उपयोग किया गया था। इस गाने में अमिताभ और जीनत अमान नजर आए हैं। इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था। इसमें गाने में इटालियन शब्द भी थे।
हरे रामा हरे कृष्णा- दम मारो दम
चौथे नंबर पर हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म का गाना दम मारो दम है। आरडी बर्मन ने 1970 के दशक में आशा भोसले को एक लीडिंग फीमेल सिंगर के तौर पर एस्टाब्लिश कर दिया था। इसके बाद वे पीछे मुड़कर नहीं देख रहे थे। यह गीत जीनत अमान और देवानंद पर फिल्माया गया था। इस गाने को फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इस गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था, क्योंकि गाने में 'हरे कृष्णा हरे राम' मंत्र को हिप्पी स्टाइल में लिया गया था। इसके बावजूद, यह गाना फैंस को काफी पसंद आया था।
सागर- जाने दो ना
पांचवें नंबर पर सागर फिल्म का गाना 'जाने दो ना' है। इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। इसमें ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की अहम भूमिका थी। वहीं, इसमें आरडी बर्मन और जावेद अख्तर में साथ काम किया था। इस गाने को आशा भोसले और शैलेंद्र सिंह ने गाया था।
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का कल रिलीज होगा पहला गाना....
27 Jun, 2023 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर फैंस के लिए खास अपडेट है। फिल्म का पहला गाना 'तुम क्या मिले' कल रिलीज होगा। धर्मा प्रोडक्शंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी साझा की गई है।
बता दें कि फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन करण जौहर ने किया है। इस फिल्म का पहला गाना कल दस्तक देने वाला है। धर्मा प्रोडक्शंस के ट्विटर हैंडल से गाने का टीजर जारी किया गया है, जो काफी दिलचस्प है। इसके साथ लिखा है, 'हमने आपकी बात सुनी! फिल्म का बेहद प्यारा गाना 'तुम क्या मिले' कल रिलीज होने जा रहा है! यह गाना आपको जरूर पसंद आएगा, तो फिर आप भी इसे सुनने के लिए तैयार हो जाइए!'
साझा किए गए टीजर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रोमांटिक लुक में नजर आ रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक रोमांटिक ट्रैक है। बता दें कि 'तुम क्या मिले' गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिखा है और अरिजीत सिंह ने इसे अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। इस गाने को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए करण जौहर करीब सात साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कटरीना और विक्की इन दिनों न्यूयॉर्क वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते आए नजर....
27 Jun, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर जब अपनी फोटो शेयर करती हैं, उनकी पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाती है। इन दिनों एक्ट्रेस पति विक्की कौशल संग वेकेशन पर गई हुई हैं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वो एक रेस्ट्रॉन्ट में बैठी हुई नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट और ब्लू कलर की फ्लोरल ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं।
कटरीना का पोस्ट हुआ वायरल
कटरीना कैफ के बैक ग्राउंड में खूबसूरत लोकेशन नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को कोई कैप्शन नहीं दिया, लेकिन कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया। कटरीना की खास दोस्त मिनी माथुर ने कमेंट करते हुए कहा, हाय प्रिटी। प्लीज जल्दी आ जाओ। इसके अलावा विक्की कौशल ने भी रिएक्ट करते हुए हार्ट इमोजी बनाई।
कटरीना की आने वाली फिल्में
कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कटरीना के साथ सलमान खान और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आलिया भट्ट के साथ करेंगी काम
कटरीना कैफ के पास आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ वाली जी ले जरा भी है। इस फिल्म का निर्देशक फरहान अख्तर कर रहे हैं। इन दो प्रोजेक्ट के साथ कटरीना के हाथ में विजय सेतुपति के साथ वाली मैरी क्रिसमस भी है, जिसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं।
विक्की की आने वाली फिल्में
विक्की कौशल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो हाल ही में सारा अली खान के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आए थे। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
सैम मानेकशॉ की बायोपिक में आएंगे नजर
इसके बाद विक्की मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का कहानी पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है।
फैंस ने बनवाया तमन्ना भाटिया का टैटू, सोशल मीडिया पर हुई उनकी तारीफ....
27 Jun, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमन्ना भाटिया पिछले कई दिनों से अलग-अलग वजह से सुर्खियों में हैं। इस साल की शुरुआत में विजय वर्मा के साथ वह अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने विजय के साथ अपना रिलेशन कबूल किया, जिसके बाद फैंस में इनकी जोड़ी को साथ में देखने का उत्साह बढ़ गया है। इसके बाद तमन्ना 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा के साथ इंटिमेट सीन देने को लेकर सुर्खियों में आईं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस के चर्चे हो रहे हैं। तमन्ना एक फैन का प्यार देख इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
फैन ने बनवाया तमन्ना का टैटू
हाल ही में 'बाहुबली' एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। तमन्ना जब एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए कई फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान तमन्ना एक फैन से मिलीं, जिन्होंने एक्ट्रेस को गिफट्स और फ्लावर्स दिए। इतनी ही नहीं, उस फैन ने तमन्ना के पैर तक छुए। इसके बाद उसने एक्ट्रेस को अपने हाथ पर बने टैटू को दिखाया, जिसमें तमन्ना का चेहरा बना था। यह सब देखते ही एक्ट्रेस इमशनल हो गईं। तमन्ना भाटिया फैंस का अपने लिए प्यार देखकर खुद को रोक नहीं पाईं। सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फीमेल फैन तमन्ना का पैर छू रही है, और अपने हाथ पर बना उनका टैटू उन्हें दिखा रही हैं। तमन्ना यह सब देखते ही इमोशनल हो जाती हैं। वह अपने फैन को गले लगा लेती हैं।
फैंस ने की तमन्ना की तारीफ
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तमन्ना की तारीफ की है। उन्हें तमन्ना का अपने फैंस को बिना इग्नोर किए उनसे मिलने का अंदाज काफी पसंद आया। एक ने कमेंट किया, "ऐसी इज्जत नसीब वालों को मिलती है, खुदा इस फैन और तमन्ना को हमेशा खुश रखे।'' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ''तमन्ना भाटिया से कुछ सीखना चाहिए जो भी घमंडी सेलिब्रिटी हैं बॉलीवुड में।''
तमन्ना भाटिया वर्कफ्रंट
तमन्ना भाटिया की विजय वर्मा के साथ 'लस्ट स्टोरीज 2' 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसके बाद एक्ट्रेस दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। अगस्त में चिरंजिवी के साथ उमकी मूवी 'भोला शंकर' रिलीज होगी। इस फिल्म में 'दसरा' एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी होंगी। इसके अलावा तमन्ना तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म 'जेलर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में रजनीकांत, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमाप और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार एक्टिंग करते देखे जाएंगे।
बचपन में पायलट बनी थी यह एक्ट्रेस, अनन्या पांडे की क्यूटनेस के कायल हुए फैंस....
26 Jun, 2023 04:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री में आज कितने ही स्टार्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है। इन स्टार्स के अतीत के पन्नों में देखें मतलब अगर इनकी बचपन की तस्वीरों को देखा जाए, तो पाएंगे कि आज बोल्ड कंटेंट देने वाले ये एक्टर्स एक वक्त में कितने नटखट और क्यूट थे। ऐसा ही एक वीडियो एक एक्ट्रेस का आज सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बचपन में पायलट बनी थी यह एक्ट्रेस
वीडियो देखकर एक बार में तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि वह कौन है, और अगर पता लग जाए, तो उनका चेहरा दिमाग से हटता नहीं। ये वीडियो है अनन्या पांडे का। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है, लेकिन जब उनके डैडी चंकी पांडे की आवाज सुनाई पड़ती है, तो समझ आता है कि यह क्यूट सी लड़की अनन्या पांडे है। अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बचपन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है, जैसे वह छुट्टी पर जाने के मूड में हैं। उन्होंने कैप्शन पर लिखा है, 'आपके लिए फिलहाल एक हॉलिडे कितना जरूरी है?'
क्यूटनेस के कायल हुए फैंस
अनन्या के वीडियो पर उनकी मां भावना पांडे ने हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया है। इस वीडियो पर फैंस ने भी कई तरह से पॉजिटिव कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, 'अनन्या सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'अनन्या कितनी अच्छी और इनोसेंट लग रही है।' लगभग हर फैन ने उनकी क्यूटनेस की तारीफ की है।
अनन्या पांडे वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस अमेजन प्राइम की सीरीज 'कॉल मी बेबी' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनकी झोली में 'ड्रीम गर्ल 2' है, जिसमें उनके हीरो आयुष्मान खुर्राना होंगे। फिल्म फ्रैटरनिटी में अनन्या पांडे के आदित्य रॉय कपूर को डेट करने की चर्चा तेज है।
शाह रुख की दोनों फिल्में साल के अंत तक होगी रिलीज, सुहाना प्रोजेक्ट में आ सकती है नजर....
26 Jun, 2023 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान ने इस साल 'पठान' फिल्म से पूरे चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया। इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद किंग खान 'जवान' और 'डंकी' में भी अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। शाह रुख की यह दोनों फिल्में इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएंगी। शाह रुख की अपकमिंग फिल्मों के साथ ही फैंस को सुहाना खान की डेब्यू का भी इंतजार है। इस बीच खबर आई है कि शाह रुख और सुहाना बहुत जल्द एक ही प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं।
साथ दिखेगी शाह रुख-सुहाना की जोड़ी?
पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद ने शाह रुख खान के साथ 'पठान' में पहली बार काम किया था। यह फिल्म टिकट विंडो पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 'पठान' के बाद किंग खान और सिद्धार्थ आनंद दूसरी बार 'टाइगर वर्सेज पठान' के लिए कोलैबोरेट करेंगे, जो कि 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा इनकी पाइपलाइन में एक दूसरे के साथ एक और फिल्म है, जिसमें सुहाना खान के भी होने की चर्चा है।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करेगा प्रोड्यूस
रिपोर्ट के अनुसार, इस अनटाइटल्ड फिल्म में सुहाना खान भी होंगी। अगर ऐसा होता है, तो यह सुहाना की थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म को लेकर ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है, मगर इतना जरूर है कि इसे शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म में शाह रुख का किरदार 'डियर जिंदगी' जैसा हो सकता है।
शाह रुख-सुहाना खान वर्कफ्रंट
बता दें कि सुहाना खान इन दिनों 'द आर्चीज' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। टेक्निकली यह सुहाना की पहली फिल्म होगी, जिसे इस साल नवंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। उधर, शाह रुख खान कि इस साल सितंबर में 'जवान' और दिसंबर में 'डंकी' रिलीज होगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पर गर्व महसूस करते हैं रणवीर सिंह, बोले- 'वह शाम बहुत अद्भुत थी'....
26 Jun, 2023 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है। चाहे ऑस्कर हो या फिर फीफा वर्ल्ड कप, दीपिका पादुकोण ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत को रिप्रेजेंट किया है। पिछले साल दीपिका को फीफा वर्ल्ड कप की ट्र्रॉफी का अनावरण करने का मौका मिला था, जो किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है। हाल ही में, रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी की तारीफ की है। दीपिका पादुकोण जब वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रॉफी का अनावरण कर रही थीं, उस वक्त स्टेडियम में रणवीर सिंह भी मौजूद थे, जो खुद उस पल को एन्जॉय कर रहे थे। रणवीर ने पोस्ट शेयर कर फीलिंग्स शेयर की थीं कि वह अपनी पत्नी पर गर्व महसूस करते हैं। अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में भी उन्होंने अपनी पत्नी को मिले इस सम्मान पर गर्व महसूस किया है।
दीपिका पर गर्व महसूस करते हैं रणवीर सिंह
ईटाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बताया कि कतर में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 उनके लिए काफी खास था। रणवीर खुद भी फुटबॉल के दीवाने हैं। ऐसे में जब उन्होंने अपनी पत्नी को स्टेडियम पर भारत को रिप्रेजेंट करते हुए देखा तो उन्हें बहुत खुशी हुई। एक्टर ने कहा- "अपनी पत्नी के साथ वहां मौजूद होकर मुझे बहुत खुशी हुई। जिस प्लेयर इकर कैसिलस (स्पेनिश कीपर) को मैं इतना एडमायर करता हूं और उनके साथ दीपिका को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण करते हुए देखना वाकई गर्व की बात है। वह शाम बहुत अद्भुत थी। मैं बहुत धन्य हूं।"
WC में न पहचाने जाने पर रणवीर ने क्या कहा?
वर्ल्ड कप में पूर्व रेसर और कमेंटेटर मार्टिन ने रणवीर सिंह को पहचानने से इनकार कर दिया था और उनसे उनके बारे में पूछा था। तब एक्टर ने उन्हें अपना इंट्रोडक्शन दिया था। इसी इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा। जो उन्हें नहीं जानते हैं, उन्हें खुद के बारे में बताने में उन्हें थोड़ी भी झिझक महसूस नहीं होती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही रणवीर सिंह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। वहीं, दीपिका 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में बिजी हैं।