मनोरंजन (ऑर्काइव)
सारा को जिम के बाहर स्पॉट किया, एक फैन ने लिखा है, "तेरे वास्ते फलक से में चांद लाऊंगा"....
23 Jun, 2023 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान को मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने एक खूबसूरत बैग ले रखा था। वहीं, उनके हाथ में कॉफी का मग भी था। उन्होंने ऑल ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। उन्होंने ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट पहन रखी थी। वह गाड़ी से उतरकर अंदर जाती हुई नजर आ रही है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके चेहरे पर स्माइल है और वह पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
सारा अली खान का लेटेस्ट वीडियो किसने शेयर किया है?
सारा अली खान का वीडियो इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "आप जहां भी रहे, पानी पीते रहे, सारा अली खान अपनी छोटी बोतल के साथ। उनके चेहरे पर ग्लो है और क्यूट स्माइल भी।" विरल भयानी की वीडियो को इंस्टाग्राम पर साढ़े 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले है। वहीं, इस पर 52 कमेंट किए गए हैं। एक फैन ने लिखा है, "तेरे वास्ते फलक से में चांद लाऊंगा।"
सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का फेमस गाना कौन-सा है?
गौरतलब है कि यह सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का गाना है। इस फिल्म में उनके अलावा विक्की कौशल की अहम भूमिका थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक ₹70 करोड़ का व्यापार किया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। यह फिल्म 4 हफ्ते पहले रिलीज हुई थी। आदिपुरुष को मिल रहे नेगेटिव कमेंट के चलते इस फिल्म की कमाई बढ़ी है।
सारा अली खान के माता-पिता का नाम क्या है?
सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैं। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। वह अपने फैंस से बातचीत भी करती है। सारा अली खान जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली है। उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया था। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है।
करण और द्रिशा शादी के बाद पहुंचे हनीमून मनाने मनाली शेयर की तस्वीरें....
23 Jun, 2023 05:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल के बेटे करण देओल ने 18 जून को द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। करण और दिशा की शादी और रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इस कपल को आशीर्वाद पूरे परिवार सहित इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल हुए थे। वहीं, अब दोनों शादी के बाद हनीमून पर निकल गए हैं। दोनों इस वक्त हिमाचल के खूबसूरत शहर मनाली में अपना हनीमून मना रहा है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मनाली में अपने कॉटेज पर वक्त बिता रहे हैं न्यूली कपल करण देओल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मनाली से कई सारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में करण के साथ उनकी पत्नी द्रिशा आचार्य नजर नहीं आ रही हैं। बता दें कि मनाली में देओल फैमिली का अपना कॉटेज भी है। अक्सर परिवार के लोग यहां पर जाते हैं। इसी कॉटेज में अब दिशा और करण भी अपने खास पल बिता रहे हैं। ऐसे में अब करण एक-एक करके तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
करण-द्रिशा की हनीमून तस्वीरें आईं सामने
करण देओल की शेयर की गई तस्वीरों में वह कभी अपने पेट्स के साथ खेलते दिख रहे हैं तो कभी अकेले ही फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान करण करण फॉर्मल लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। खास बात ये है कि करण ने अपनी पत्नी द्रिशा की तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी में रिशेयर किया है, जिसमें उन्होंने मनाली के खूबसूरत नजारे को दिखाया है।
पोते को शुभकामनाएं देने वालों के लिए को धर्मेंद्र ने लिखा खास नोट
धर्मेंद्र ने अपनी अपने पोते करण देओल और द्रिशा की शादी के बाद ट्विटर पर कपल को शुभकामनाएं देने वालों के लिए खास नोट लिखा है। एक्टर ने लिखा, 'दोस्तों में करण की मैरिज सेरेमनी में आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं।' करण की बारात में बाराती बनकर पहुंचे धर्मेंद्र ने बेटे और पोते संग खूब डांस किया था।
काजोल अपनी आगामी वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 का कर रही है प्रमोशन....
23 Jun, 2023 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काजोल इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 का प्रमोशन कर रही है। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने अमित आर. शर्मा जो कि इसके निर्देशक हैं से पूछ लिया कि उनके और उनके पति अजय देवगन के बीच अच्छा कलाकार कौन है।
काजोल जल्द किस वेब सीरीज में नजर आएंगी?
काजोल जल्द नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अमित शर्मा ने किया है। इसमें कुमुद मिश्रा भी नजर आएंगे। अमित शर्मा ने इसके पहले काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म मैदान का निर्देशन किया है।
लस्ट स्टोरी 2 में काजोल की क्या भूमिका है?
अब जब निर्देशक से पूछा गया कि उन दोनों में क्या समानताएं और क्या भिन्नताएं हैं। इसी बीच, काजोल ने पूछ लिया कि उन दोनों में से उन्हें अच्छा कलाकार कौन है, यह भी बताना होगा। यह बात सुनकर निर्देशक की बोलती बंद हो गई। लस्ट स्टोरी 2 का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। एक्ट्रेस का सेगमेंट काफी मजेदार है। इसमें उनके पति की भूमिका संदेहास्पद है। वह घर की नौकरानी पर डोरे डाल रही होती हैं। इसके बाद काजोल उन्हें बदल देती है।
काजोल और अजय देवगन के बीच क्या समानताएं और भिन्नताएं हैं?
अमित शर्मा और काजोल द क्विंट को एक इंटरव्यू दे रहे थे। इसमें इन दोनों से पूछा गया कि उनके और अजय के बीच क्या समानताएं और भिन्नताएं हैं। इसके पहले कि निर्देशक कुछ कह पाते हैं। काजोल ने बीच में ही पूछ लिया, "इनसे पूछिये, कौन हम दोनों में ज्यादा अच्छा कलाकार है?" इस पर अमित हंसने लगे और वह काजोल की ओर इशारा कर देते हैं। जब उनसे दोबारा पूछा गया, तब एक्ट्रेस की ओर देखकर अमित मुस्कुराते हैं और कहते हैं, "मैंने उत्तर दे दिया है।" अमित शर्मा ने काजोल और अजय की तुलना करते हुए कहा, "दोनों समय के पाबंद है। दोनों समय पर सेट पर पहुंचते हैं। दोनों के कोई नखरे भी नहीं है। दोनों भी अच्छे कलाकार है।"
अजय देवगन की मैदान कब रिलीज होगी?
अजय देवगन की मैदान कई बार डिले हो चुकी है। अभी तक इस फिल्म की अंतिम रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
नोरा फतेही लगाएंगी ठुमके उन्होंने सेक्सी इन माई ड्रेस गाने को बनाने का लिया निर्णय....
23 Jun, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो के साथ प्रोड्यूसर बन गई है। उन्होंने सेक्सी इन माई ड्रेस गाने का निर्माण करने का निर्णय लिया है।
नोरा फतेही के गाने के बोल क्या है?
बॉलीवुड में अपनी दिलकश अदाओं और डांसिंग से लोगों को इंप्रेस करने वाली नोरा फतेही अब प्रोड्यूसर बन गई है। उन्होंने बतौर सोलो सिंगर एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया है। इस गाने के बोल सेक्सी इन माई ड्रेस है। यह भारतीय समय के अनुसार 24 जून को शाम 5:00 बजे रिलीज होगा। यह उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है।
नोरा फतेही क्या इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर रही है?
नोरा फतेही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक है। उनकी शानदार डांस और अदाएं फैंस को दीवाना बना देती हैं। उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया है। अब वह एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर रही है। नोरा फतेही ने इस बात की जानकारी देते हुए खुशी जताई है। उन्होंने इस बारे में कहा, "मेरे करियर के नए वर्ष में सेक्सी इन माई ड्रेस बतौर गायक मेरा पहला सोलो एल्बम रिलीज हो रहा है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक इंटरनेशनल ट्रैक है। इसे शूट करने में मुझे काफी मजा आया और मैंने इसका निर्माण भी किया है। वहीं, डांसर्स ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है। मैं इसे लेकर काफी खुश हूं। मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं कि मैंने विपरीत परिस्थितियों के बीच इसे बना दिया है। मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि आप लोग भी इस गाने पर डांस करेंगे और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करेंगे।"
नोरा फतेही के गाने का निर्देशन किसने किया है?
नोरा फतेही ने अपनी वीडियो के बारे में बताते हुए जानकारी दी है कि सोलो म्यूजिक वीडियो बनाना उनके लिए सरल नहीं था, उन्हें म्यूजिक, कंपोजिशन, वीडियो प्रोडक्शन जैसे टेक्निकल जॉब को भी समझना पड़ा है। एक्ट्रेस इसे लेकर भी काफी मेहनत करती नजर आई। इस गाने का निर्देशन मोरक्कन डायरेक्टर अब्दुल राफिया अल अब्दुई ने किया है। इसका कोरियोग्राफर अजीत देव ने किया है। नोरा फतेही भारत के अलावा मोरक्को में भी काफी ज्यादा फेमस है।
मूवी माफिया पर भड़कीं कंगना रनोट, फिल्म को मिले ख़राब रिव्यूज....
23 Jun, 2023 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर कंगना रनोट की पहली प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू आखिरकार रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनोट ने दावा किया कि 'मूवी माफिया उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।'
फिर भड़कीं कंगना रनोट
शुक्रवार को, कंगना रनोट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि 'मूवी माफिया' उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू को 'नुकसान' पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, "लोग मुझे मैसेज भेज रहे हैं कि उन्हें फिल्म में कविताएं पसंद आ रही हैं, हां फिल्म में सभी शायरी मैंने लिखी हैं। साथ ही मूवी माफिया मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, फर्जी रिव्यूज और बदनाम करने की साजिश शुरू हो चुकी है।
मूवी माफिया का किया पर्दाफाश
कंगना ने आगे लिखा- यह अभी स्ट्रीमिंग हो रही है, प्लीज आप ये फिल्म खुद देखें किसी के रिव्यू पर भरोसा नहीं करें। क्योंकि ज्यादातर रिव्यूज नकली हैं। फिल्म देखने के बाद खुद का रिव्यू शेयर कीजिए। अवश्य लिखें... टीकू वेड्स शेरू देखकर खुशी हुई।''
इंस्टा स्टोरी में जताई नाराजगी
इससे पहले भी उन्होंने 'मूवी माफिया' पर लव अफेयर के कारण उन्हें जेल भेजने की कोशिश करने का आरोप लगाया था और कहा था, 'मैंने कभी नहीं माना कि किसी का जीवन मुझसे ज्यादा नाटकीय हो सकता है। यह पूरे फिल्म माफिया के मुझे एक लव अफेयर के लिए जेल में डालने की कोशिश से भी अधिक रोमांचक लगता है…।”उनके ट्वीट के बाद, नेटिजन्स ने तुरंत उनसे प्यार की परिभाषा के बारे में पूछा।
प्यार पर दिया था ये जवाब
जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “प्यार कई तरह का होता है 1) माता-पिता, भाई-बहन, पालतू जानवर, रिश्तेदारों/दोस्तों के लिए प्यार (लेन-देन वाला) 2) यौन/भावुक प्यार (लेन-देन वाला) 3) आध्यात्मिक प्यार/दिव्य प्यार (गैर-लेन-देन वाला) कोई देने वाला नहीं या लेने वाला, दोनों एक हो जाते हैं। पहला, दो हर कोई जानता है कि आखिरी वाला हर किसी के लिए नहीं है।
नितेश तिवारी 'रामायण' से जुड़ी फिल्म बनाने की कर रहे हैं प्लानिंग....
23 Jun, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में एक बार फिर से माइथोलॉजिकल फिल्मों का दौर चल पड़ा है। 'आदिपुरुष' की रिलीज के साथ ही सालों बाद एक बार फिर से रामानंद सागर की 'रामायण' को लेकर चर्चा तेज हो गई ह आदिपुरुष के बाद अब जल्द ही 'बवाल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी 'रामायण' से जुड़ी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की डायरेक्टर संग मीटिंग भी हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए नितेश तिवारी ने ऋतिक रोशन को 'लंकापति रावण' के किरदार के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया।
भगवान राम का किरदार निभाने से पहले भी ऋतिक का इंकार?
आपको बता दें कि 'रामायण' पर बनने वाली नितेश तिवारी की फिल्म का हिस्सा बनने से सिर्फ ऋतिक रोशन ने मना नहीं किया, बल्कि इससे पहले वह भगवान राम का किरदार निभाने से भी मना कर चुके हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन के ससुर और एक्टर संजय खान रामायण पर आधारित एक फिल्म बना रहे थे, जिसका टाइटल 'लीजेंड ऑफ रामा' था। वह चाहते थे कि ऋतिक रोशन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाए। फिल्म में जायेद खान 'लक्ष्मण' की भूमिका निभाने वाले थे। जायेद ने खुद इस बात को एक खास बातचीत के दौरान कन्फर्म किया था कि उनके पिता 'लीजेंड ऑफ रामा' बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्हें लगा था ऋतिक रोशन भगवान राम का किरदार निभाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
डेट्स की वजह से छोड़ी ऋतिक ने छोड़ी थी फिल्म
जायेद खान ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, "पहले ऋतिक रोशन के पास डेट्स नहीं थी और अब वह बहुत ही सलेक्टिव फिल्में कर रहे हैं"। आपको बता दें कि संजय खान ब्रिटेन बेस्ड इंडियन राइटर फारुख धोंडी के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर 'रामायण' का मॉडर्न वर्जन बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के विवाद को देखने के बाद अब ये कहा जा रहा है कि संजय खान और फारुख धोंडी की फिल्म 'गेम ऑफ थ्रोंस' से इंस्पायर थी। हालांकि, किन्हीं कारणों की वजह से अब तक ये फिल्म नहीं बन पाई है। आपको बता दें कि 'आदिपुरुष' देखने के बाद अब फैंस बिल्कुल भी इस मूड में नहीं हैं कि वह 'रामायण' के किसी भी मॉर्डन वर्जन को देखें। ऋतिक रोशन की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'वॉर 2' में नजर आएंगे, इसके अलावा वह दीपिका के साथ 'फाइटर' में काम कर रहे हैं।
अमरीश पुरी बॉलीवुड के नंबर वन विलेन बने, फिल्मों में आने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी....
22 Jun, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मायानगरी मुंबई में रोज हजारों लोग लाखों सपने लेकर आते हैं। कोई एक्टर, कोई डायरेक्टर तो किसी को नाम कमाने की भूख होती है, लेकिन शायद ही कोई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में विलेन बनने का सपना संजोता है। बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय विलेन की बात करें तो अमरीश पुरी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। उन्होंने 40 की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और छा गए। देखते- देखते ही अमरीश पुरी बॉलीवुड के नंबर वन विलेन बन गए। हालांकि, इस सफलता के पीछे उन्होंने खूब खून-पसीना भी बहाया। यहां तक कि अपनी जमी जमाई सरकारी नौकरी को भी छोड़ दिया था।
अमरीश पुरी की सरकारी नौकरी
अमरीश पुरी ने 21 सालों तक कर्मचारी बीमा निगम में बतौर क्लर्क काम किया था। रोजी-रोटी कमाने के साथ-साथ अमरीश पुरी ने अपने एक्टर बनने के सपने को भी जिंदा रखा। वो नौकरी के साथ-साथ थिएटर भी करते थे। जहां से उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखी।
एक्टर बनने के सपने को यूं रखा जिंदा
अमरीश पुरी पृथ्वी थिएटर में काम करते थे और सत्यदेव दुबे के लिखे प्ले में एक्टिंग करते थे। लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार एक दिन किस्मत ने अमरीश की मेहनत के आगे घुटने टेक ही दिए। 40 साल की उम्र के करीब उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला।
40 साल की उम्र में मिला ब्रेक
कुछ फिल्में करने के बाद ही अमरीश पुरी ने लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया। 1971 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में अमरीश पुरी की एक्टिंग ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया। फिर क्या था भारी आवाज, गुस्सैल आंखें और रौबदार अंदाज ने अमरीश पुरी के खलनायक अवतार को ऐसा सूट किया कि उन्हें बॉलीवुड का मोस्ट आइकोनिक विलेन बना दिया।
शानदार एक्टिंग ने बनाया अमर
मोगैंबो खुश हुआ, जा सिमरन जा...अमरीश पुरी के बोले गए कुछ ऐसे डायलॉग है जिन्होंने अमरीश पुरी को अमर बना दिया। उन्होंने गदर, नागिन, घायल, कोयला, मिस्टर इंडिया, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, करण- अर्जुन, इलाका, दामिनी और चाची 420 समेत ना जाने कितनी यादगार फिल्मों में काम किया है।
आमिर को दी थी फिल्म लगान न बनाने की सलाह, रिलीज के बाद रचा इतिहास....
22 Jun, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। अभिनेता अपने स्क्रिप्ट के चुनाव को लेकर काफी फेमस हैं। अब तक उन्होंने दर्शकों के सामने बहुत सी मनोरंजक कहानियां पेश की हैं। इनमें से ही एक फिल्म 'लगान' भी है। साल 2001 में रिलीज यह फिल्म कल्ट क्लासिक की श्रेणी में आती है, लेकिन उस जमाने में इस तरह की फिल्म बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। आज के थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको इस फिल्म की मेकिंग से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं कि क्यों जावेद अख्तर ने आमिर खान को यह फिल्म न बनाने की सलाह दी थी।
जावेद को पसंद नहीं आई कहानी
जावेद अख्तर 70 और 80 के दशक के मशहूर पटकथा लेखक रहे हैं। उन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखी है। 'लगान' जब बन रही थी तो आमिर के साथ आशुतोष गोवारिकर को भी पूरा भरोसा था कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी, लेकिन दिग्गज लेखक जावेद अख्तर नहीं चाहते थे कि यह फिल्म फ्लोर पर आए। दरअसल, जावेद को फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं लगी थी।
आमिर को दी फिल्म न बनाने की सलाह
उनका मानना था कि क्रिकेट के आसपास गढ़ी गई कहानियों से दर्शक कनेक्ट नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि लेखक ने इस बारे में आमिर से भी बात की थी और उन्हें फिल्म न बनाने की सलाह तक दे डाली थी। हालांकि, आमिर और आशुतोष अपने फैसले पर टिके रहे और फिल्म पर काम शुरू हो गया।
रिलीज के बाद लगान ने रचा इतिहास
जावेद से नेगेटिव फीडबैक मिलने के बावजूद आमिर ने उनसे अपनी फिल्म के गाने लिखवाए, जो आगे चलकर चार्टबस्टर साबित हुई। रिलीज के बाद इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। दर्शकों के साथ क्रिटिक्स को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। बाद में, इसे ऑस्कर के लिए भी भेजा गया। हालांकि, यह फिल्म एकेडमी अवॉर्ड जीतने से चूक गई।
महेश भट्ट ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, आलिया भट्ट की करी तारीफ....
22 Jun, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अब उनके पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अपनी खुशी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने आलिया की तारीफ भी की है।
महेश भट्ट
हाल ही में दिए साक्षात्कार में महेश भट्ट ने आलिया के हॉलीवुड डेब्यू पर खुलकर बात की और कहा, “जब मैं आलिया को गैल गैडोट और जेमी डोर्नन जैसे अंतरराष्ट्रीय अभिनेताओं के साथ खड़ा देखता हूं तो मेरा दिल गर्व महसूस करता है। इस विचार से विचलित हुए बिना कि यह हॉलीवुड है, वहां खड़े रहना अच्छा है। वहीं, जब अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा की बात आती है तो आज के युवा खुद को किसी भी तरह से तुच्छ या कमतर महसूस नहीं करते हैं।''
आलिया भट्ट
उन्होंने आलिया भट्ट के साथ हुई बातचीत को भी याद किया, जहां उन्होंने खुलासा किया था कि बॉलीवुड में क्या कमी है। महेश ने कहा, “मुझे याद है कि एक बार मैंने आलिया से पूछा था कि ऐसा क्या है, जो हॉलीवुड में है और बॉलीवुड में नहीं है? और आलिया का सीधा जवाब था 'पैसा'। आलिया ने बड़ी विनम्रता से यह कहा था। आलिया ने यह भी कहा कि उनके पास काम करने का एक तरीका है और वे बहुत पेशेवर हैं, लेकिन उनके पास पैसा है, वरना हमारे पास सब कुछ है। मुझे लगता है कि आत्मविश्वास देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
आलिया भट्ट फिल्म 'हॉट ऑफ स्टोन' में
टॉम हार्पर के जरिए निर्देशित फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में गैल गैडोट, जेमी डोर्नन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण स्काईडांस के डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और डॉन ग्रेंजर के साथ-साथ मॉकिंगबर्ड के बोनी कर्टिस और जूली लिन और गैल और जारोन वर्सानो के पायलट वेव बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 11 अगस्त को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अब उनके पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अपनी खुशी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने आलिया की तारीफ भी की है।
महेश भट्ट
हाल ही में दिए साक्षात्कार में महेश भट्ट ने आलिया के हॉलीवुड डेब्यू पर खुलकर बात की और कहा, “जब मैं आलिया को गैल गैडोट और जेमी डोर्नन जैसे अंतरराष्ट्रीय अभिनेताओं के साथ खड़ा देखता हूं तो मेरा दिल गर्व महसूस करता है। इस विचार से विचलित हुए बिना कि यह हॉलीवुड है, वहां खड़े रहना अच्छा है। वहीं, जब अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा की बात आती है तो आज के युवा खुद को किसी भी तरह से तुच्छ या कमतर महसूस नहीं करते हैं।''
आलिया भट्ट
उन्होंने आलिया भट्ट के साथ हुई बातचीत को भी याद किया, जहां उन्होंने खुलासा किया था कि बॉलीवुड में क्या कमी है। महेश ने कहा, “मुझे याद है कि एक बार मैंने आलिया से पूछा था कि ऐसा क्या है, जो हॉलीवुड में है और बॉलीवुड में नहीं है? और आलिया का सीधा जवाब था 'पैसा'। आलिया ने बड़ी विनम्रता से यह कहा था। आलिया ने यह भी कहा कि उनके पास काम करने का एक तरीका है और वे बहुत पेशेवर हैं, लेकिन उनके पास पैसा है, वरना हमारे पास सब कुछ है। मुझे लगता है कि आत्मविश्वास देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
थलपति विजय ने बर्थडे के दिन शेयर किया, लियो का फर्स्ट लुक....
22 Jun, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के सुपरस्टार विजय जिन्हें प्यार से थलपति विजय के नाम से जाना जाता है, उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता आज यानी 22 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर, विजय ने अपने फैंस के लिए अपकमिंग फिल्म लियो का एक दिलचस्प फर्स्ट-लुक पोस्टर पेश किया है। पोस्ट को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
लियो का फर्स्ट पोस्टर
गुरुवार को, विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' का एक शानदार फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में अभिनेता को गुस्से में खून से सना हथौड़ा पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिससे खून के फव्वारा निकल रहा है। अभिनेता को जंगल में खड़े देखा जा सकता है और उसके ठीक पीछे एक भेड़िया खड़ा है।
सामने आया विजय का फर्स्ट लुक
पोस्टर पर लिखा है, "अदम्य नदियों की दुनिया में, शांत पानी या तो दिव्य देवता बन जाते हैं या भयानक राक्षस।" इतना ही नहीं, फिल्म का पहला सिंगल 'ना रेडी' भी आज रिलीज होगा और प्रशंसक इसके लिए इंतजार में बेचैन हो रहे हैं।
फैंस हुए एक्साइटेड
दिलचस्प पोस्टर ने फैंस को काफी उत्सुक कर दिया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपना एक्साइटमेंट दिखा भी दिया। एक ने कमेंट में लिखा- "जस्ट प्योर इंटेंस किलर लुक।" एक अन्य ने लिखा, "यह 'एक हेल की सवारी' होने वाली है।" एक अन्य ने कमेंट में लिखा था, "रोंगटे खड़े हो जाते हैं।" एक अन्य ने लिखा, 'यह बिल्कुल अजीब है, दहाड़ता हुआ लग रहा है।' एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, 'एक और ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है।'
लोकेश कनगराज ने किया बर्थडे विश
फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर साझा करते हुए और थलपति विजय को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए, लोकेश कनगराज ने ट्विटर पर लिखा, "Leo First Look यहां है! जन्मदिन मुबारक हो actor vijay अन्ना! आपके साथ फिर से हाथ मिलाने के लिए उत्साहित हूं ना! खूब मजा करो!"
एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा शेयर किया, जो गुलशन कुमार की हत्या से जुड़ा है....
22 Jun, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता मानव कौल ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर काम किया है और अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर रहे हैं। इन दिनों एक्टर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों का ऐसा किस्सा शेयर किया है, जो टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या से जुड़ा है। अभिनेता ने बताया कि कैसे उनके आसपास रहने वाले लोगों ने उन्हें गलत समझ लिया था, जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें और दोस्तों को हिरासत में ले लिया था।
गुलशन कुमार की हत्या को लेकर एक्टर से हुई थी पूछताछ
मानव कौल ने सिद्धार्थ कन्नन संग एक इंटरव्यू में पूरा किस्सा सुनाया, जिसके बाद यह चर्चा में है। कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से तारीफें बटोर चुके मानव ने बताया- हम पांच लोग तब दहिसर में साथ रहते थे। हमारे पास ज्यादा पैसा होता नहीं था। रात को 2 बजे तक जागते थे चाय पीते-पीते और सुबह 11 बजे जागते थे, ताकि ब्रेकफास्ट स्किप हो जाए। सीधा लंच करते थे। दिनभर घूमते रहते थे। फिल्मसिटी, ये स्टूडियो, वो स्टूडियो, फोटो बांट रहे हैं। मिल रहे हैं लोगों से। जिस सोसाइटी में हम रहते थे, उन्हें शक होने लगा। ये पांच लोग आते हैं रात में, पत्ते खेलते हैं, सुबह लेट उठकर पांचों एक साथ जाते हैं। उन्हें लगा कुछ तो है और उन्होंने कम्प्लेंट की। हम लोग पत्ते खेल रहे थे। चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया और सीधे पूछा- गुलशन कुमार को किसने मारा। दहिसर पुलिस स्टेशन ले गये। फिर छूट गये थे।
मुंबई ने मेरा स्वागत ऐसे किया- मानव कौल
इस बातचीत में आगे उन्होंने कहा, "मैं तब छोटा था तो मुझे लगा कि मुंबई ने मेरा स्वागत ऐसे किया है। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद सभी को छोड़ दिया था।" बता दें, 12 अगस्त 1997 को गुलशन कुमार की मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गयी थी।
एक्टर ने टी-सीरीज के साथ किया काम
एक वक्त ऐसा भी आया, जब मानव ने टी-सीरीज की फिल्मों में काम भी किया। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में उन्हें विद्या बालन के साथ देखा गया था। मानव 'ट्रायल पीरियड' फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा 'CA टॉपर त्रिभुवन मिश्रा' वेब सीरीज का हिस्सा हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
10 दिनों के अंदर ही 50 करोड़ रुपये कमाए, 20 दिनों में अच्छी-खासी कमाई....
22 Jun, 2023 10:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके को रिलीज हुए अब 20 दिन हो चुके हैं। फिल्म की कमाई धीरे-धीरे घटनी शुरू हो गई है। हालांकि, फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी और अब सिर्फ मुनाफे पर नजर बनाए हुए है। जरा हटके जरा बचके 5 जून को रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की और 10 दिनों के अंदर ही 50 करोड़ कमा लिए। वहीं, अब रिलीज के 20 दिनों में फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली।
कैसी रही ZHZB की शुरुआत ?
जरा हटके जरा बचके ने ओपनिंग डे पर देशभर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन बढ़ता गया और फिल्म ने पहले हफ्ते में 37 करोड़ की कमाई कर ली।
20 दिन में कमाए कितने करोड़
जरा हटके जरा बचके के लेटेस्टे कलेक्शन की बात करें तो बुधवार को जरा हटके जरा बचके का कलेक्शन काफी कम रहा है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 21 जून को देशभर में लगभग 95 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही जरा हटके जरा बचके ने रिलीज के 20 दिनों में 71.33 करोड़ की टोटल नेट कमाई कर ली है।
सौम्या और कप्पू की लव स्टोरी
जरा हटके जरा बचके की शुरुआत सौम्या (सारा अली खान) और कप्पू (विक्की कौशल) के कॉलेज रोमांस से होती है। सारी मुश्किलें पार करके दोनों शादी भी कर लेते हैं, लेकिन असली परेशानी शादी के बाद ही शुरू होती है। भरे पूरे परिवार के बीच सौम्या पति के साथ कुछ पल अकेले बिताना चाहती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता, इससे परेशान होकर सौम्या अपना घर लेने की कसम खाती है और फिर शुरू होता है तलाक का झूठा नाटक।
खत्म हुई फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग, सितंबर में रिलीज होगी कंगना-राघव लॉरेंस की फिल्म
21 Jun, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रणौत जल्दी ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले काफी समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है। जहां मेकर्स पहले ही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की रिलीज डेट का एलान कर चुके हैं, वहीं अब 'चंद्रमुखी 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, निर्माताओं ने एलान कर दिया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ऐसा करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम की एक तस्वीर भी साझा की है।
कंगना रणौत और राघव लॉरेंस अभिनीत 'चंद्रमुखी 2' का निर्माण पूरा हो गया है, निर्माताओं ने इसकी घोषणा की है। यह फिल्म पी वासु निर्देशित साल 2005 में तमिल कॉमेडी हॉरर 'चंद्रमुखी' की अगली किस्त है। लाइका प्रोडक्शंस ने बीते दिन अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपडेट साझा किया और शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी। प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर लिखा, 'और ... कट! चंद्रमुखी 2 की शूटिंग आधिकारिक तौर पर खत्म हो गई है। हम आप लोगों को इस फिल्म का बड़े पर्दे पर मजा लेने का इंतजार नहीं सकते।'
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स 'चंद्रमुखी 2' को 15 सितंबर को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फेस्टिवल रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 'चंद्रमुखी 2' तमिल क्लासिक फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है जो 2005 में रिलीज हुई थी। रजनीकांत, ज्योतिका, नयनतारा और प्रभु की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 500 से अधिक दिनों तक सिनेमाघरों में चली और यह एक ब्लॉकबस्टर हिट रही।
मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'नीयत' का टीजर हुआ रिलीज
21 Jun, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विद्या बालन अपनी आखिरी रिलीज 'मिशन मंगल' के बाद फिल्म 'नीयत' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्राइम वीडियो और विक्रम मल्होत्रा के जरिए निर्मित इस फिल्म के लिए अभिनेत्री अपनी फिल्म 'शकुंतला देवी' के निर्देशक अनु मेनन के साथ सहयोग करती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
आज बुधवार को विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'नीयत' का धमाकेदार टीजर साझा किया। कैप्शन में लिखा, "रहस्यों और उद्देश्यों की दुनिया का खुलासा होगा। देखिए 'नीयत'। सात जुलाई को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" टीजर की शुरुआत एक आवाज के साथ होती है। टीजर में कहा गया कि "संदिग्ध आ रहे हैं, मकसद बन रहे हैं, तैयार हो जाओ दोस्तों, एक रहस्य आ रहा है।" मर्डर मिस्ट्री फिल्म के टीजर में एक जासूस के रूप में विद्या बालन का पहला लुक भी नजर आया है।
अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर दिलचस्प पोस्टर के साथ फिल्म से अपना लुक को साझा किया और लिखा, "मीरा राव से मिलें। एक क्लासिक मर्डर मिस्ट्री में इतनी क्लासिक जासूस नहीं। ट्रेलर कल आएगा। 'नीयत' सात जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'' 'नीयत' की कहानी की बात करें तो यह एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके शक के दायरे में कई किरदार हैं। हालांकि, असली कातिल कौन है? यह देखना काफी दिलचस्प होगा। 'नीयत' का जारी किया गया पोस्टर फैंस के उत्साह को बढ़ा रहा है।
भतीजी के जन्म पर खुशी से झूम उठे अल्लू अर्जुन
21 Jun, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रामचरण के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी हुई। उनकी फिल्म RRR को ग्लोबल स्तर पर सम्मान मिला, तो वहीं बीते दिन 20 जून को उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने बेबी गर्ल को स्वागत किया।उनकी इस खुशी में साउथ इंडस्ट्री भी शामिल हुई। जहां दादा बने चिरंजीवी खुशी से झूम उठे, तो वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपने RRR को-स्टार रामचरण और उपासना को उनके घर में लक्ष्मी के आगमन पर खूब बधाई दी।अब जूनियर एनटीआर के बाद पुष्पा-द रूल स्टार और नन्ही परी के अंकल अल्लू अर्जुन ने भी रामचरण की बेटी के जन्म पर खूब प्यार लुटाया है।
अल्लू अर्जुन ने रामचरण और उपासना को बेटी के जन्म के बाद बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी बेटी के जन्म पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "सोने की तरह प्योर दिल रखने वाले मेरे भाई रामचरण और मेरी सबसे प्यारी उपासना को इस खास आगमन के लिए बहुत-बहुत बधाई। गर्वित दादा चिरंजीवी और दादी सुरेखा गारू के लिए बेहद ही खुश हूं"।पुष्पा: द रूल एक्टर ने नन्ही परी के लिए मेगाप्रिंसेस हैशटैग किया। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और रामचरण रिश्ते में एक-दूसरे के कजिन ब्रदर हैं।
उम्र में अल्लू रामचरण से दो साल बड़े हैं। रिश्ते में रामचरण और उपासना की बेटी अल्लू अर्जुन की भतीजी लगती हैं। अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है। ऐसे में वह अल्लू अर्जुन के रिश्ते में फूफा हैं।आपको बता दें कि रामचरण की पत्नी और एंटरप्रेन्योर उपासना कामिनेनी ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया था। 14 जून 2012 में शादी के बंधन में बंधे रामचरण और उनकी पत्नी ने 11 साल के बाद अपनी पहली संतान का स्वागत किया।बीते साल साउथ सिनेमा के मेगास्टार और रामचरण के पिता चिरंजीवी ने फैंस के साथ बहू उपासना की प्रेग्नेंसी की खुशी शेयर की थी। रामचरण के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे, जो साल 2023 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।