मनोरंजन (ऑर्काइव)
फहद फाजिल ने किया खुलासा, पुष्पा द रूल में उनके और अल्लू अर्जुन के बीच तीखी लड़ाई....
1 Jul, 2023 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुष्पा द राइज से फेमस हुए फहद फाजिल ने खुलासा किया है कि सुकुमार के निर्देशन में बनने वाली पुष्पा द रूल में उनके और अल्लू अर्जुन के बीच लड़ाई तीखी होने वाली है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म बहु प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म मई या अगस्त 2024 में रिलीज हो सकती है।
पुष्पा द रूल फिल्म का एक्शन कैसा है?
पुष्पा द रूल फिल्म का एक्शन काफी दमदार है। यह एक गैंगस्टर की कहानी है। इस फिल्म में फहद फासिल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म के अगले भाग में बहुत कुछ होने वाला है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा। फहद फासिल ने पिंकविला से बातचीत की है। उन्होंने कहा है, "पुष्पा का दूसरा भाग भंवर सिंह के लिए है। इन दोनों के बीच बहुत ज्यादा लड़ाइयां होगी और सारी कहानी इन दोनों की लड़ाईयों के आसपास ही होगी।"
फहद फाजिल किन फिल्मों में नजर आएंगे?
फहद फाजिल पुष्पा के अलावा मलयालम फिल्म में भी नजर आएंगे। उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, "हम अगले वर्ष फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल निर्देशक अपनी फिल्म के साथ व्यस्त हैं। मेरे अपने कमिटमेंट है। हम तैयार होंगे फिर कई फिल्मों में भी नजर आएंगे।"
पुष्पा द राइज ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कैसा व्यापार किया था?
पुष्पा द राइज ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा व्यापार किया था। इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे। वहीं, फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को भी काफी सराहा गया था। दोनों इस फिल्म के माध्यम से भारतीयों के दिल में जगह बनाने में सफल हो गए थे। वह एक अच्छे कलाकार के तौर पर जाने जाते है।
पुष्पा द रुल फिल्म को लेकर फैंस के क्या विचार है?
पुष्पा द रुल फिल्म को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है। सभी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। सभी को रश्मिका मंदाना और पुष्पा राज की केमेस्ट्री देखनी है। वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले है।
कलाकंद का नया गाना 'नजरिया नजरिया से' रिलीज होते ही यूट्रयूब पर मचा धमाल....
1 Jul, 2023 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कलाकंद' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर अब तक कई नई अपडेट्रस सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब इसका एक बेहद रोमांटिक साॅन्ग रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का टाइटल ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से' है। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्रयूब पर धमाल मचा दिया।
बेहद रोमांटिक है 'कलाकंद' का नया गाना
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद' का रोमांटिक गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से' ऑडियंस के बीच आ चुका है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में आप एक निरहुआ और आम्रपली के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को देख सकते हैं। दोनों की जोड़ी एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में आ गई है। इसका वीडियो बहुत शानदार फिल्माया गया है। गाने की वीडियो में जहां निरहुआ ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं वहीं ब्लैक साड़ी में आम्रपाली कयामत ढाह रही हैं।
कुछ ऐसे हैं गाने को बोल
इस गाने में आम्रपाली निरहुआ से कहती है कि ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जबसे, मनवा बेआकुल भईल बा तब से...' यही रोमांटिक बोल निरहुआ भी आम्रपाली की आंखों में देखते हुए दोहराते हैं। फिर आम्रपाली कहती हैं कि ‘सपने में डूबल बानी, हम नईखे जागल‘तो आगे की लाइन निरहुआ बोलते हैं ‘कुछ त भईल बा खबर नईखे लागल....'। ये गाना बहुत ही प्यारा है। ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से‘गाने को सिंगर सुगम सिंह, शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। इसके गीतकार तरूण पांडेय, संगीतकार आर्या शर्मा हैं।
लव ट्राइएंगल बेस्ड है मूवी
आपको बता दें कि फिल्म ‘कलाकंद' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशसे से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। बता दें कि इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राइएंगल देखने को मिलने वाला है। वहीं फिल्म में कई ऐसी घटनाएं है जो दर्शकों को कभी हंसने पर तो कभी रोने पर मजबूर कर देंगी। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। बता दें कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा।
रणवीर ने आलिया के मजे लेते हुए समंदर के किनारे 'तुम क्या मिले' गाने पर बनाया रील....
1 Jul, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणवीर सिंह की गिनती बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में होती है। शायद ही कोई सितारा है, जो उनकी एनर्जी से भरी वाइब्स को मैच करता हो। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के गाने पर एक्टर ने एक मजेदार रील शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज हुआ है। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था। आलिया भट्ट ने भी गाने के प्रमोशन के लिए इस पर एक रील बनाया था। वह समंदर के किनारे इस गाने पर गुनगुनाती हुई नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने रील के साथ कैप्शन में लिखा था, 'पहले पहाड़ों पर और अब बीच पर... हम तो गाते रहेंगे।' ये काफी वायरल हुआ था।
रणवीर सिंह ने लिए आलिया भट्ट के मजे
अब रणवीर सिंह ने आलिया भट्ट की तरह एक रील शेयर किया है, बस फर्क वीएफएक्स का है। रणवीर ने मजे में कहा कि उनका आलिया की तरह बजट नहीं है, इसलिए उन्होंने वीएफएक्स के जरिए समंदर के किनारे 'तुम क्या मिले' गाने पर रील बनाया। शॉर्ट हेयर और शर्ट-जींस में रणवीर बहुत हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, 'आलिया के रील जितना बजट नहीं था।' उन्होंने आलिया को टैग भी किया। 'गंगूबाई' एक्ट्रेस ने रणवीर के वीडियो पर कमेंट कर उन्हें 'लीजेंड' बताया। साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी रील रीशेयर कर 'हाहाहा' लिखा है।
लोगों ने रणवीर के रील की आदिपुरुष से की तुलना
रणवीर सिंह के इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिया। किसी को रणवीर शॉर्ट हेयर में हैंडसम लगे, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आदिपुरुष से बेहतर रणवीर के रील का वीएफएक्स है। एक और यूजर ने मजे लेते हुए कहा, 'रणवीर सिंह भाई ये कोई तरीका है आदिपुरुष की वीएफएक्स टीम को ट्रोल करने का।' एक ने कहा, 'आदिपुरुष टीम अभी भी आपको सर्च कर रही है।'
'गदर 2' में अमीषा का खुलासा-प्रोडक्शन हाउस ने नहीं दिया टीम को पैसा....
1 Jul, 2023 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 22 साल लंबे गैप के बाद सनी और अमीषा एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैंस सकीना और तारा को एक साथ फिर से देखने के लिए बेताब हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर और इसका दूसरा गाना 'उड़ जा काले कावां' रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। इसी बीच अमीषा पटेल ने फिल्म से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली बातों का खुलासा किया है।
अमीषा का खुलासा-प्रोडक्शन हाउस ने नहीं दिया टीम को पैसा
दरअसल, सकीना यानी अमीषा पटेल इस वक्त चंडीगढ़ में ‘गदर 2‘ की शूटिंग कर रही हैं। वहीं, शूटिंग के दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट किए, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। अपने इस ट्वीट में अमीषा ने लिखा, ‘फिल्म का प्रोडक्शन निर्देशक अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने संभाला था, लेकिन फिल्म से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कॉस्ट्यूम डिजाइनर और ना जाने कितने ही कर्मचारियों को प्रोडक्शन हाउस ने उनकी सैलरी नहीं दी है।'
साधन मिलने पर रास्तों में घंटों तक फंसे थे लोग
अमीषा पटेल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘इन सभी लोगों को सैलरी ही नहीं, बल्कि शूटिंग पर रहने के दौरान हुए खर्चे और फ्लाइट के टिकट्स जैसे बिलों का भी पैसा नहीं मिला। यहां तक कि शूटिंग पर कहीं आने जाने के लिए कोई कार तक उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वो रास्तों में फंसे रहे। फिर सभी परेशानियों को देखते हुए इस मामले में ZEE स्टूडियो ने एक्शन लिया और सभी के पैसों का भुगतान किया।' इसके साथ ही अमीषा ने अपने ट्वीट में शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को धन्यवाद भी दिया।
'टीकू वेड्स शेरू' की सक्सेस पार्टी में कंगना रनोट बार्बी डॉल लुक में आयी नजर....
1 Jul, 2023 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ये तो सभी जानते हैं कि कंगना रनोट एक उम्दा अदाकारा और एक शानदार निर्देशक हैं, लेकिन फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' फिल्म बनाकर उन्होंने ये भी साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं। प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' के बैनर तले बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' कंगना रनोट की पहली निर्मित फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं। हाल ही में, कंगना ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी, जहां वह बार्बी डॉल बनकर पहुंचीं।
सक्सेस पार्टी में कंगना रनोट का बार्बी लुक
अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में कंगना रनोट ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी। उन्होंने स्ट्रेपलेस पिंक, येलो और ऑरेंज कलर की लॉन्ग फ्रॉक पहनी थी, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने रेट्रो स्टाइल पॉनीटेल और हार्ट शेप इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। नो-डाउट वह अपने ओवरऑल लुक में कहर ढा रही थीं। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा कैप्शन लिखा। एक्ट्रेस ने कहा, "मां कहती थीं कि एक समय खेलने का होता है और एक समय पढ़ने का होता है। मेरा कहना है, काम करने का एक समय है और पार्टी करने का एक समय है। खासकर मणिकर्णिका फिल्म्स की पहली प्रोडक्शन सुपरहिट हो। यह ग्रैंड पार्टी का समय है।"
किलर लुक में दिखीं अवनीत कौर
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अवनीत कौर ने 'टीकू वेड्स शेरू' से बॉलीवुड में कदम रखा है। मूवी में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है। मूवी की सक्सेस पार्टी में अदाकारा किलर लुक में पहुंचीं। स्ट्रेपलेस शॉर्ट शिमरी ड्रेस में अवनीत बहुत स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कंगना ने पैपराजी को मिठाइयां भी बांटी। कंगना मजाक में पैपराजी से कहती दिखीं, 'ये शादी के लड्डू आप भी खाइए।' बता दें कि 'टीकू वेड्स शेरू' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में टीकू अवनीत कौर बनी हैं, जबकि नवाजुद्दीन शेरू का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं।
जाह्नवी ने गोल्डन शिमरी कटआउट गाउन किया कैरी, उनकी अदाओ ने जीता दिल....
30 Jun, 2023 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने ब्यूटी और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। जाह्नवी आज सोशल मीडिया पर किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच जाह्नवी का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है। इन तस्वीरों में वह बेहद गॉर्जियस लग रहीं हैं। एक्ट्रेस की फोटोज देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेगें।
शिमरी कट आउट गाउन में दिखीं बला की हाॅट
जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट फोटोज में आप देख सकते हैं कि उन्होंने गोल्डन शिमरी कटआउट डिटेलिंग गाउन कैरी किया है। इस गाउन को पहन कर जाह्नवी बालकनी में खड़े होकर एक से बढ़कर एक हॉट पोज देती नजर आ रहीं हैं। जाह्नवी ने इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और ब्राउन शेड लिपस्टिक से अपना लुक पूरा किया है। वहीं, उन्होंने अपने इस गोल्डन गाउन के साथ एक लॉयन मास्क भी हाथ में कैरी किया हुआ है। हर तस्वीर में उनकी अदा आपका दिल जीत लेगी। बता दें, जाह्नवी कपूर का यह स्टाइलिश गाउन बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
तस्वीरों पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन पर कमेंट कर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स को उनका ये लुक बवाल लग रहा है तो कई उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘पहली और आखिरी बात, इतने ज्यादा कपड़े से 4 गरीब लोगों के सूट बन सकते थे। आपने खुद पर ही पर्दे लटका लिए।' वहीं, एक दूसरा लिखता है, ‘जनता आपको क्वीन और बाॅलीवुड मानती है।' एक ने बोला, ‘आप बवाल हैं बवाल।' ऐसे कई कमेंट एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने कहा- "मैं नकल अच्छा करती हूं। रणवीर ने दीपिका के अंदर देखा नया टैलेंट....
30 Jun, 2023 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी-टाउन के फेवरेट कपल्स हैं, जिन्हें फैंस प्यार से 'दीपवीर' भी कहते हैं। हाल ही में, दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है कि पति रणवीर सिंह ने उनके अंदर एक नए टैलेंट की खोज की है, जिससे वह खुद भी वाकिफ नहीं थीं।
दीपिका पादुकोण का छुपा हुआ टैलेंट
दीपिका पादुकोण ने ट्वीक इंडिया में ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में रिवील किया है कि उनके पास कौन सा अजीब टैलेंट है, जो लोगों से छिपा है। एक्ट्रेस ने खुद को मिमिक यानी नकल करने वाला बताया। एक्ट्रेस ने कहा- "मैं नकल अच्छा करती हूं। मेरे पति (रणवीर सिंह) के मुताबिक, मेरे पास छुपा हुआ टैलेंट नकल करना है, जिसे अभी तक मैंने नहीं खोजा और इस टैलेंट के बाहर निकलने का इंतजार कर रही हूं, लेकिन मैं नहीं कर सकती हूं। जब कभी कैमरा ऑन होता है और मुझे किसी की नकल करने के लिए कहा जाता है तो मैं नहीं कर पाती हूं, लेकिन मैं अपनी बहन और पति के साथ अच्छा नकल करती हूं।"
क्या अलग होने वाले थे रणवीर और दीपिका?
कुछ महीने पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते में खटपट हो गई है। मीडिया में भी कई बार दोनों को अलग-थलग होते हुए देखा गया। हालांकि, बाद में दीपिका ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। अब वे अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखे जाते हैं।
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्में
बात करें कपल के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में व्यस्त हैं। रणवीर की मच अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
कियारा ने किया खुलासा, कार्तिक को फिल्म हिट होने के बाद उपहार में दी नई कार....
30 Jun, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर जोड़ी अपनी फिल्म सत्य प्रेम की कथा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और उनका दिल जीतने में कामयाब रही है। फिल्म को सिनेमाघरों और सोशल मीडिया पर पॉजिटिव एक्शन मिल रहे हैं। लोग कियारा और कार्तिक की केमिस्ट्री तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में कियारा ने खुलासा किया कि निर्माता कार्तिक को बॉक्स ऑफिस पर हर हिट के लिए एक नई कार उपहार में देते हैं और उनका रिएक्शन आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी।
कार्तिक को मिलने वाली है नई कार
मिर्ची प्लस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, कियारा आडवाणी ने कार्तिक की टी-शर्ट की ओर इशारा किया, जिस पर एक कार छपी थी और कहा, “यह एक संकेत है। क्योंकि आप सही जानते हैं, जब भी कार्तिक की फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है, तो उनके निर्माता उन्हें एक कार उपहार में देते हैं। इस पर कार्तिक आर्यन ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'इसलिए मेरा नाम कार-टिक है।'
कियारा ने किया बड़ा खुलासा
कार्तिक आर्यन ने आगे खुलासा किया कि भूषण कुमार ने उन्हें भूल भुलैया 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद एक कार गिफ्ट में दी थी और अपनी टी-शर्ट पर कार प्रिंट की ओर इशारा करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि सत्य प्रेम की कथा की सफलता के बाद मुझे यह कार मिलेगी।"
भूल भुलैया 2 के बाद मिली थी नई कार
आपको बता दें कि भूल भुलैया 2 के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर भूषण कुमार ने उपहार में दी गई अपनी नई कार की तस्वीरें प्रशंसा के प्रतीक के रूप में साझा कीं। भूषण ने उन्हें मैकलेरन जीटी तोहफे में दी, जिसकी कीमत 4.7 करोड़ रुपये है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई मेहनत का फल मीठा होता है सुना था..इतना बड़ा होगा नहीं पता था भारत का पहला मैकलेरन जीटी अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर, आभार।
29 जून को रिलीज हुई फिल्म
समीर विदवान्स की निर्देशित, सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ-साथ सुप्रिया पाठक, गजराज राव और रितु शिवपुरी भी शामिल हैं। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
आशिकी 3 का हिस्सा बनना चाहते थे आदित्य रॉय, बीते साल हुई फिल्म की घोषणा....
30 Jun, 2023 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में उनकी जोड़ी एक बार फिर से अनिल कपूर संग नजर आ रही है। पहले सफल सीजन के बाद अब फैंस दूसरे पार्ट को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन इस बीच हाल ही में उन्होंने आशिकी 3 को लेकर बातचीत की। आपको बता दें कि 'आशिकी-2' से आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड के ए लिस्टर्स एक्टर की लिस्ट में शुमार हुए थे। उनकी जोड़ी फिल्म में श्रद्धा कपूर संग नजर आई थी। अब आशिकी 3 से पत्ता साफ होने और कार्तिक आर्यन के फिल्म का पार्ट बनने पर आदित्य रॉय कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
आशिकी 3 का हिस्सा बनना चाहते थे आदित्य रॉय कपूर
हाल ही में एक मीडिया से बातचीत करते हुए जब आदित्य रॉय कपूर से कार्तिक आर्यन के आशिकी 3 में मुख्य अभिनेता होने पर सवाल किया गया, तो एक्टर काफी शॉक्ड हो गए। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "कार्तिक और फातिमा, क्या यह सच है? जब मैंने इसके बारे में पहली बार सुना था, तो लोगों ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं इसका पार्ट बनना चाहता हूं, तो मैंने कहा कि मेरे किरदार ने दूसरे पार्ट में ज्यादा स्वीमिंग कर ली थी, तो अब तीसरे पार्ट में वापस आने का कोई चांस नहीं है। मैंने सुना था कि आशिकी 3 के लिए एक अच्छी टीम साथ आई है"। आदित्य रॉय कपूर ने ये भी बताया कि वह आशिकी 3 देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कार्तिक सहित पूरी टीम को बधाई दी।
पिछले साल हुई थी कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' की घोषणा
आपको बता दें कि बीते साल कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी-3' की घोषणा हुई थी। उनके अपोजिट इस फिल्म में सारा अली खान से लेकर दीपिका पादुकोण सहित कई एक्ट्रेसेज के नाम सामने आए थे। लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो फातिमा सना शेख की जोड़ी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ सकती है। महेश भट्ट और मोहित सुरी की बाद अब बड़े पर्दे पर रोमांटिक फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग बसु संभालते हुए नजर आएंगे, जो इससे पहले लाइफ-इन अ मेट्रो और लूडो जैसी फिल्में कर चुके हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है, जिसकी बॉक्स ऑफिस कमाई काफी अच्छी है।
फैंस ने कार्तिक और कियारा की खुशी को किया दोगुना....
30 Jun, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले है। पहले दिन ही फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। फैंस से मिले इस सपोर्ट ने कार्तिक और कियारा की खुशी को दोगुना कर दिया है। दोनों ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। सत्यप्रेम की कथा एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की खूबसूरत जोड़ी लीड रोल में है। फिल्म के गाने इसकी जान है। वहीं, रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ हुई। लोगों ने सत्यप्रेम की कथा की कहानी और सोशल मैसेज को पसंद किया।
खुशी से झूम उठे कार्तिक- कियारा
सत्यप्रेम की कथा को मिले इतने प्यार के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फैंस के लिए पोस्ट शेयर किया। दोनों स्टार्स ने फैंस के इस साथ और अपनेपन के लिए आभार जताया।
इमोशनल हुईं कियारा
कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में नोट शेयर करते हुए कहा, "फिल्म को मिले रिव्यू पढ़कर बेहद इमोशनल महसूस कर रही हूं। कथा मेरे लिए एक खास किरदार है, जो सोशल मैसेज देती है और आज आप सभी को उसे इतना प्यार देते हुए देखकर मेरे दिल भर गया है।"
भगवान के दर्शन करने पहुंचे एक्टर
कार्तिक आर्यन भी सत्यप्रेम की कथा को मिले प्यार से गदगद हैं। एक्टर रिलीज के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करने सीधा सिद्धिविनायक मंदिर गए। उन्होंने अपने इस टेंपल विजिट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में कहा, "आप सभी का सच्चा प्यार पाकर बेहद खुश हूं।"
पहले दिन फिल्म ने कमाए कितने करोड़
सत्यप्रेम की कथा के बॉक्स ऑफिस बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन शानदार बिजनेस किया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सत्यप्रेम की कथा ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के साथ ही 9 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जो एक SPKK की अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है।
राम चरण और उपासना की बेटी का आज होगा नामकरण सेरेमनी....
30 Jun, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कुछ दिन पहले ही माता-पिता बने हैं। आज उनकी बेटी की नामकरण सेरेमनी है। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना अपनी शान-ओ-शौकत के लिए जाने जाते हैं। जब उपासना की डिलीवरी हुई तो हॉस्पिटल को भी सजा दिया गया था। आज उनकी नन्ही परी की नामकरण सेरेमनी है, तो ऐसे में दोनों इसे स्पेशल बनाने का मौका कैसे गंवा सकते हैं।
ग्रैंड तरीके से होगी राम चरण की बेटी की
आज यानी 30 जून 2023 को राम चरण और उपासना की लाडली बेटी का नामकरण है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। उनके घर को फूलों से सजा दिया गया है। उपासना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियोज शेयर कर सेरेमनी के डोकेरेशन की झलक दिखाई है। राम चरण के माता-पिता के घर में बेटी की नामकरण सेरेमनी आयोजित की गई है। राम चरण और उपासना 20 जून 2023 को पहली बार माता-पिता बने थे। कपल ने शादी के 11 साल बाद एक बेटी का अपनी जिंदगी में स्वागत किया। बेटी के जन्म के बाद राम चरण और उनकी पत्नी अपनी लाडली के साथ एक्टर के माता-पिता के घर में शिफ्ट हो गए हैं।
बेटी का राम चरण के घर में हुआ था शानदार स्वागत
उपासना कामिनेनी ने बेटी के जन्म के बाद पति राम चरण, बेटी और पेट डॉग के साथ पहली फैमिली फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उपासना ने लिखा था- 'हमारी नन्ही बच्ची के गर्मजोशी से स्वागत से अभिभूत हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।'
राम चरण-उपासना लव स्टोरी
राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। कपल ने शादी से पहले एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया था। दोनों कॉलेज में एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड थे। जब राम चरण एक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश गए थे, तब दोनों को प्यार का एहसास हुआ था और उस वक्त से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं।
अमिताभ बच्चन लेकर आए KBC का नया प्रोमो
29 Jun, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। शो का हर नया एपिसोड दिलचस्प और ज्ञान बढ़ाने वाले सवालों से भरा होता है। इसके साथ ही केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन की मस्ती भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है। अब शो जल्द टीवी पर एक बार फिर वापसी करने वाला है।कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर की है। केबीसी सीजन 15 का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी कि इस बार कौन बनेगा करोड़पति एक नए अंदाज के साथ वापसी करेगा।
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का प्रोमो रिलीज किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने एक अनोखे अंदाज में बदलते इंडिया के बारे बताया। बिग बी ने कहा, "सब कुछ बदल रहा, बड़े ज्ञान से, बड़े शान से। देखो सब कुछ बदल रहा।"
इसके बाद क्लिप में एक महिला वर्चुअली मीटिंग अटेंड करते हुए दिखाई देती है और साथ टेबल के नीचे से बेटे संग फुटबॉल खेल रही होती है। क्लिप में आगे सड़क पर समान बेचते हुए एक लड़का नजर आता है और जब उसे कैश दिया जाता है तो वो तो वह अपने हाथ पर क्यूआर स्कैनर का टैटू दिखाता है।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में अलग- अलग उदाहरणों के साथ दिखाया गया है कि कैसे टेक्नॉलॉजी छोटे-छोटे बिजनेस को आगे बढ़ा रही है। प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है, "कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही एक नए रूप में।"
तारा सिंह और सकीना का फिर दिखा रोमांस, 'गदर 2' का पहला गाना रिलीज
29 Jun, 2023 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
22 साल बाद 'गदर 2' इस गाने को दोबारा रिक्रिएट किया गया है। लोगों को तारा-सकीना की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। 3 मिनट और 18 सेकंड के इस गाने में दिखाया गया है कि तारा सिंह, सकीना के लिए गाना गा रहे हैं।तो वहीं सकीना तारा की आवाज सुनकर खो हुई नजर आ रही हैं। सनी-अमीषा का लुक भी बात करे तो कई हद तक मेकर्स ने उन्हें पुराने लुक में ढालने की कोशिश की है। हालांकि इन 22 सालों में सनी-अमीषा का लुक भी काफी बदल गया है।
इस गाने को आवाज उदित नारायण ने दी है, जिन्होंने इसका पिछला वर्जन गाया था। एक यूजर ने लिखा, लौट आया तारा सिंह-सकीना। एक यूजर ने लिखा, गदर एक फिल्म नहीं बल्कि हम 90 के दशक के बच्चों के लिए एक इमोशन है।यह फिल्म अनिल शर्मा के डायरेक्शन मे बनी हैं। 'गदर 2' फिल्म 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी। इसके साथ ही एक बार फिर से तारा और सकीना की लव स्टोरी को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा की अहम भूमिका नजर आने वाले हैं। बता दे, फिल्म 'गदर' में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का रोल निभाया था।
बेबी बॉय के माता-पिता बने जॉन लीजेंड और क्रिसी टेगेन
29 Jun, 2023 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जॉन लीजेंड और क्रिसी टेगेन ने अपनी चौथी संतान का स्वागत किया है। 19 मार्च को उनके घर एक प्यारे से बेटे का जन्म हुआ। कपल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा की। साथ ही तस्वीर साझा करते हुए बेटे का नाम भी बताया है।जॉन लीजेंड और क्रिसी टेगेन ने अपने बेटे का नाम व्रेन अलेक्जेंडर स्टीफंस रखा है। कपल को यह बेबी सरोगेसी के जरिए हुआ है। उन्होंने अपनी सरोगेट के बारे में लिखा, "एलेक्जेंड्रा हम आपको इस अविश्वसनीय उपहार के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं, जो आपने हमें दिया है और हमें दुनिया को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि वह यहां है। एक नाम के साथ जो, आपसे हमेशा के लिए जुड़ा हुआ है।"
कार्तिक-कियारा की फिल्म रिलीज के साथ ऑनलाइन लीक
29 Jun, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'भूल-भुलैया 2' के बाद 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ ये जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर लौटी है।थिएटर में इस रोमांटिक फिल्म को देखकर आई ऑडियंस कार्तिक-कियारा की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रही है। हालांकि, अब पठान और आदिपुरुष की तरह कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म की कहानी भी सामने आ चुकी है।
बॉलीवुड को एक लंबे समय से पाइरसी की मार झेलनी पड़ रही है। लोग थिएटर में पैसे खर्च न करके फ्री में फिल्म प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड कर लेते हैं, जिसका नुकसान कभी-कभी फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर भी होता है।अब सत्यप्रेम की कथा भी कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर लीक हुई, तो वहीं कुछ ऐसी भी साइट्स हैं, जहां इस फिल्म की HD क्वालिटी भी उपलब्ध है। इंडियन सिनेमा एक लंबे समय से पाइरसी रोकने की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद अब तक इंडस्ट्री इस पर काबू नहीं पा सकी है।
'भूलभुलैया 2' में कार्तिक-कियारा की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था, ऐसे में जब सत्यप्रेम की कथा की घोषणा हुई थी, तो फैंस खुशी से झूम उठे थे। अब जब ये फिल्म थिएटर में आ चुकी है, तो लोग दोनों को साथ में देखकर खूब प्यार लुटा रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सत्यप्रेम की कथा के लिए आप शो बुक कर लीजिये और सत्यप्रेम और उसकी कथा अपने पूरे परिवार के साथ देखें"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इस फिल्म को स्क्रीन पर देखना एक ट्रीट है। फिल्म के सभी गाने बहुत ही शानदार है।