छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
चोरी और चोरी के सामानों की बिक्री रोकने कबाड़ियों और यार्ड में छापा, 10 पर कार्रवाई, छड़ और एंगल जब्त
2 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । जिले के कबाड़ियों और यार्ड संचालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान कार्रवाई की गई। लगभग पांच लाख रुपये की कीमत के भारी मात्रा में अवैध कबाड़ का सामान और चार पहिया वाहन कार्रवाई में जब्त किए गए। चोरी को रोकने और चोरी के सामानों की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए कार्रवाई की गई। उरला, खमतराई, धरसींवा, कबीरनगर, गोबरानयापारा, डीडी नगर, मुजगहन एवं टिकरापारा क्षेत्र के 10 कबाड़ियों व यार्ड संचालकों के ऊपर कार्रवाई की गई। चोरी का सामान खरीदते व बेचते पाए जाने पर 10 आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा गया। सभी कबाड़ियों व यार्ड संचालकों को चोरी का माल नहीं खरीदने और ऐसा माल बेचने वालों की तत्काल पुलिस में शिकायत करने के लिए दी गई सख्त हिदायत।
यहां की गई कार्रवाई :
- थाना कबीरनगर क्षेत्र में कबाड़ी नंदन चौधरी के यार्ड से अवैध रूप से रखे 120 किलो लोहे की छड़ जब्त की गई।
- थाना टिकरापारा क्षेत्र में कबाड़ी धर्मेंद्र नाई के यार्ड में अवैध रूप से रखे लगभग 200 किलो लोहे के एंगल जब्त किया गया।
- थाना मुजगहन क्षेत्र में कबाड़ी भूपेंद्र सोनवानी के यार्ड में अवैध रूप से रखे लगभग 100 किलो लोहे के एंगल जब्त किए गए।
- थाना डीडी नगर क्षेत्र में कबाड़ी खगेश निर्मलकर के यार्ड में अवैध रूप से रखे लगभग 100 किलो लोहे के छड़ एवं कबाड़ को जब्त किया गया। - थाना गोबरानयापारा क्षेत्र में कबाड़ी कमलेश पटेल के यार्ड में अवैध रूप से रखे लगभग 200 किलो लोहे का शटर का गेट जब्त किया गया।
- थाना खमतराई क्षेत्र में कबाड़ी कन्हैया टंडन के पास अवैध रूप से एक ट्रक मे रखे लोहे के कबाड़ को जब्त किया गया।
- थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी आदित्या प्रकाश साहू और एक अन्य कबाड़ी के पास दो नग छोटा हाथी चारपहिया वाहन में रखे लोहे के कबाड़ को जब्त किया गया।
- चौकी सिलतरा थाना धरसींवा क्षेत्र में कबाड़ी प्रदीप यादव के पास ट्रक में रखे लोहे के कबाड़ को जब्त किया गया।
कोरोना रफ्तार में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 219 नए केस
2 May, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है। बीते 24 घंटे में 219 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई और 482 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। हालांकि इस दौरान एक कोविड संक्रमित की मौत हो गई जोकि कोमार्बिडिटी मरीज था। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2239 रह गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना के पाजिटिविटी दर में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में पाजिटिविटी दर 5.20 प्रतिशत रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 4211 सैंपलों की जांच में 219 नए कोरोना संक्रमित मिले। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 29 कोरोना संक्रमित मरीज कांकेर जिले से मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर में 20 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी तरह रायगढ़ में 17, सरगुजा में 13, दुर्ग में भी 13, महासमुंद में 12, सूरजपुर में भी 12, बेमेतरा में 11, बालोद में भी 11 मरीज मिले हैं।
तेंदुए का शावक मिलने से वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
2 May, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम गनियारी में तेंदुआ का शावक मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को अपने कब्जे में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मादा तेंदुआ के आसपास होने की आशंका जताई है।यह मामला फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी का है। जानकारी के अनुसार रोजगार गारंटी के तहत ग्राम गनियारी में कुछ मजदूर काम रहे थे। इसी दौरान मंगलवार को मजदूरों ने वहां एक तेंदुए के शावक को देखा।
इसके बाद इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी।मौके पर पहुंचे वन अमले ने तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि मादा तेंदुआ आसपास ही मौजूद हो सकती है। इसलिए तेंदुए के शावक को ग्रामीणों से अलग रखकर अभी वाच किया जा रहा है। शावक को मादा तेंदुुए से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि शावक की तलाश में मादा तेंदुआ गांव की ओर रुख करेगी। ऐसे में गांव वालाें को अलर्ट किया गया है।
नक्सलियों ने युवक को अगवा कर धारदार हथियार से की हत्या
2 May, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी और उसके शव को थाने से एक किमी दूर खेत में फेंक दिया। मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मंगलवार को इस घटना को अंजाम दिया है।मृतक युवक का नाम अवलम हड़मा है, उसकी उम्र 28 साल है। जानकारी के अनुसार, युवक स्थानीय ग्रामीणों के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक को रात भर अपने साथ रखा और इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने उसका शव खेत में फेंक दिया।वहीं, युवक का शव खेत में पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तर्रेम थाना में दी। ग्रामीणों के अनुसार, देर शाम जंगल से ही नक्सलियों ने युवक का अपहरण किया था। उन्होंने मंगलवार की सुबह धारदार हथियार से हमला कर वारदात को अंजाम दिया है।
सीएम ने आरक्षण मामले पर SC के फैसले के बाद ली हाईलेवल बैठक
2 May, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में जल्द ही सरकारी पदों पर बंपर भर्तियां होंगी। मुख्यमंत्री ने मिशन मोड में भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम हाउस में उच्च अधिकारियों की एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में भर्ती का फैसला भूपेश बघेल ने लिया है।सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में आरक्षण मामले की सुनवाई करते हुए 58 प्रतिशत आरक्षण को सही बताया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से 58 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। अब इसी आरक्षण रोस्टर के अनुसार प्रदेश में भर्तियां करने का फैसला लिया गया है। भूपेश बघेल की ओर से बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, पीएससी के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और सीएम के सचिव अंकित आनंद मौजूद रहे।
तेज रफ्तार वाहन ने 11 बेजुबानों गायों को रौंदा, सड़क पर बिछ गई लाशें
2 May, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां हाइवा चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। यह जिसने घटना जिसने भी देखी उसका दिल दहल गया। घटना देर रात तीन बजे की बताई जा रही है। सड़क पर करीब 13 मवेशी बैठे हुए थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई।जब हाइवा टिकरी सिकोसा मार्ग से गुजर रही थी और टिकरी गांव पहुंचते ही रास्ते पर बैठे 13 मवेशियों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जिसके चलते 11 मवेशियों ने मौके पर दम तोड़ दिया तो वहीं 2 मवेशियों की हालत नाजुक है। जिसका ग्रामीणों की ओर से उपचार किया जा रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं, घटना के बाद गौ सेवकों में काफी आक्रोश है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली आसपास के ग्रामीण पहुंचे और राहत बचाव उपचार कार्य शुरू कर दिया।
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम भूपेश ने 27 हजार पदों पर जल्द भर्तियां शुरू करने की घोषणा की
1 May, 2023 09:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर । कांकेर में साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। सुप्रीम कोर्ट में लंबित आरक्षण मामले पर हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। अब स्टे हट जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। विभागों में लंबित भर्ती प्रक्रिया जिसमे नियुक्ति पत्र जारी करना शेष है जल्द जारी किया जाएगा। साथ ही अन्य विभिन्न विभागों में कुल 27 हजार पदों पर भर्तियां प्रारंभ करने की बात कही है।
कर्मा महोत्सव में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की दो दिसंबर को आरक्षण बिल पास कर राजभवन भेजा गया था जिसमे ओबीसी को 27 प्रतिशत, आदिवासी 32 प्रतिशत अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत तथा ईडब्लूएस को चार प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इस प्रकार से बिल बनाकर विधानसभा से पारित कर राजभवन भेजा गया है। लेकिन राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किया है। कल पूरा पांच माह हो जायेगा राजभवन बिल भेजे। लेकिन पिछले सरकार के द्वारा 2012 में दिए 58 प्रतिशत आरक्षण को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
कोरबा में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस...
1 May, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को एक युवका का शव संदिग्ध हालत में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला है। शव के पास ही युवक की बाइक भी बरामद हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी और वह वीडियोग्राफी का काम करता था। पुलिस का कहना है कि हादसे में युवक की मौत हुई है। वहीं परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बालको-रिस्दी मार्ग पर सतनाम नगर के पास सोमवार को झाड़ियों में युवक का शव मिला। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद शव की शिनाख्त कांजी हाउस परसाभांटा निवासी धीरज लहरे के रूप में की गई। धीर का एक साल का एक बेटा भी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक की मौत का कारण क्या है। पुलिस हादसे की आशंका जता रही है, लेकिन परिजनों को संदेह है।
कोरबा में युवक की तीर मारकर हत्या, कुल्हाड़ी से भी किया गया वार
1 May, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की तीर मारकर हत्या कर दी गई। उसके ऊपर कुल्हाड़ी से भी वार करने के निशान मिले हैं। युवक का शव हसदेव नदी के किनारे मिला है। पुलिस को इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति पर संदेह है। वह वारदात वाले दिन से लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल संदेही आरोपी की तलाश में पुलिस ने जंगल में ही डेरा डाला हुआ है। मामला मोरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सागबाड़ी निवासी प्रताप गोंड़ (35) पुत्र लालमन गोंड़ का शव जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर हसदेव नदी के किनारे मिला है। मामले की सूचना प्रताप को गोद लेने वाले रामप्रसाद गोंड़ (75) ने पुलिस को दी। उन्होंने कुछ साल पहले ही प्रताप को गोद लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवक की तीर मारकर हत्या की गई है। शव के पास ही पुलिस को धनुष और तीर मिला है। वहीं प्रताप के शरीर पर कुल्हाड़ी से वार करने के भी निशान मिले हैं।
जांच के दौरान अभी तक सामने आया है कि वारदात वाले दिन से इलाके का एक व्यक्ति चरण धनुहार उर्फ घीवा लापता है। आसपास से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस उसको लेकर संदेह जता रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि प्रताप की हत्या का कारण क्या है और उसमें कौन लोग शामिल हैं। यह जरूर सामने आया है कि प्रताप और चरण दोनों साथ में मछली मारते थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ होगा और फिर हत्या कर दी होगी।
छत्तीसगढ़ : सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर लगी रोक हटाई, अब हो सकती है नई भर्तियां
1 May, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके साथ ही इसी आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए हैं। अब प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती, प्रमोशन और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले बिलासपुर हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताते हुए 58 प्रतिशत आरक्षण को खारिज कर दिया था।
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने 2012 में 58 फीसदी आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी की थी। इसमें प्रदेश की आबादी के हिसाब से सरकार ने आरक्षण का रोस्टर जारी किया था। इसके तहत अनुसूचित जनजाति को 20 की जगह 32 फीसदी, अनुसूचित जाति को 16 की जगह 12 फीसदी और ओबीसी को 14 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया। इससे आरक्षण का दायरा संविधान द्वारा निर्धारित 50 फीसदी से ज्यादा हो गया।
हाईकोर्ट के फैसले से पूरी तरह खत्म हो गया था आरक्षण
हाईकोर्ट के 58 प्रतिशत आरक्षण को खारिज किए जाने के बाद प्रदेश में आरक्षण पूरी तरह से समाप्त हो गया था। सभी भर्तियों और प्रमोशन पर ब्रेक लग गया था। जिसकी वजह से पीएससी सहित कई भर्तियों का फाइनल रिजल्ट रोक दिया गया था। आरक्षण नहीं होने से शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पर भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राज्य सरकार ने खुशी जताई है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि लड़ेंगे-जीतेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि, 58% आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का हम सब स्वागत करते हैं, पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरूद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा। राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा। लड़ेंगे-जीतेंगे
लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, दो मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी
1 May, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आए परिवर्तन से लगातार हो रही बारिश आठ दिन बाद आज भी जारी है, गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई।अप्रैल माह में जिले में अब तक 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 22 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है जो छत्तीसगढ़ में सबसे कम है। जिले के साथ छत्तीसगढ़ के कई इलाके में दो मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सली ढेर, 36 लाख से ज्यादा का था इनाम
1 May, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। इन नक्सलियों पर 36 लाख से ज्यादा के इनामी थे। जिले के भामरा गढ़ क्षेत्र के केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई।गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरीमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरीमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सी-60 फोर्स की दो इकाइयों को जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए प्रहिता से भेजा गया था। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
आज कांग्रेस में शामिल होंगे आदिवासी नेता नंदकुमार साय
1 May, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | आदिवासी नेता नंदकुमार साय आज कांग्रेस में शामिल होंगे। वे थोड़ी देर में राजीव भवन पहुंचेंगे। कल ही नंदकुमार साय ने भाजपा पार्टी का साथ छोड़ा था। साय सीएम भूपेश की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता कांग्रेस भवन में मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 100वे एपिसोड में इस महिला स्वयं सहायता समूह की तारीफ की
30 Apr, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 100वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देउर गांव की एक स्व सहायता महिला समूह के स्वच्छता अभियान का उल्लेख किया है। पीएम मोदी ने कहा कि देउर गांव की महिलाएं एक स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। इस समूह की सभी महिलाएं मिलकर सड़कों, चौराहों और मंदिरों की सफाई करती हैं। पीएम मोदी ने गांव के ग्रामीण और बुजुर्ग महिलाओं की सक्रियता की सराहना की। यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने मन की बात में देउर गांव की इस महिला स्वयं सहायता समूह का प्रशंसा की है। इससे पहले पीएम मोदी ने अक्टूबर माह 2021 में भी इस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का जिक्र किया था।
तेजी से बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, मिले 307 नए मरीज
30 Apr, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दिनों दिन कोरोना में इजाफा देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में 307 कोरोना मरीज मिले हैं। और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,567 हो गई है। औसत पॉजिटिविटी दर 8.45 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, 3631 लोगों की कोरोना सैंपल जांच हुई है।वहीं, जिलेवार की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग में मिले हैं। दुर्ग में आज 26 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। दो की कोरोना से मौत हो गई।