छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बारिश से होगा नववर्ष का स्वागत, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
30 Dec, 2023 03:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नया साल 2024 का स्वागत बारिश से होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि एक जनवरी सोमवार से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा, विशेषकर सरगुजा संभाग व उससे लगे जिलों में बारिश का असर रहेगा। इसके बाद तीन जनवरी से बस्तर संभाग में भी बारिश का सिलसिला शुरू होगा। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है और इसके चलते शनिवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आ रही गर्म हवाओं व नमी के चलते इन दिनों न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर सहित कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी प्रकार प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
पांच जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पांच जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के भी आसार है। इसके बाद सात जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड ज्यादा पड़ने की उम्मीद है। इन दिनों गर्म कपड़े के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ भी देखी जा सकती है। गर्म कपड़ों में 20 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 37, 194 दिनों बाद कोरोना मरीज की मौत
30 Dec, 2023 03:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारने लगा है। महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। प्रदेश में 194 दिनों बाद कोरोना संक्रमित की एक मौत दर्ज की गई है। दुर्ग जिले के भिलाई कैंप वन निवासी 81 वर्षीय बुज़ुर्ग की सेक्टर-9 हास्पिटल में मौत हुई है। एंटीजन जांच में कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। इससे पहले 14 जून को दुर्ग जिले में ही एक मौत दर्ज हुई थी।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 10 नए मरीजों की पहचान हुई है। गुरूवार को 12 मरीज मिले थे। प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा मरीज रायगढ़ जिले से चार मिले हैं। बस्तर से दो की पहचान की गई है। दुर्ग, कोरिया, सूरजपुर और सुकमा से एक-एक मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज 13 तथा रायपुर में छह हैं। प्रदेश में 4678 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 10 मरीजों की पहचान हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।
आनलाइन ठग ऐसे बना रहे शिकार, राजधानी में साइबर ठगी के 300 शिकायतें पेंडिंग
30 Dec, 2023 03:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आनलाइन ठगी के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। राजधानी में साइबर ठगी के 300 के करीब शिकायतें पेंडिंग पड़ी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक ज्यादातर ठगी की घटनाएं लालच में आने की वजह से होती है। इस तरह की ठगी से बचने पुलिस जनजागरुकता अभियान भी चलाती है। बावजूद इसके लोग ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
आनलाइन फ्राड करने वाले वर्ष के अंत में लोगों को इनाम के अलावा खरीदी पर भारी भरकम छूट देने का झांसा देने नामी आनलाइन बिजनेस साइट्स के नाम पर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं। जालसाज लोगों को खरीदी में शामिल होने क्यूआर कोड स्कैन करने मैसेज भेज रहे हैं।
इस तरह के मैसेज भेजने का सिलसिला पिछले 15 दिनों से चल रहा है। इस तरह के मैसेज मिलने के कई लोगों ने साइबर सेल में शिकायत की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के प्रलोभन वाले मैसेज आने पर उसे इग्नोर करें साथ ही अनजान नंबर से आए किसी भी तरह के क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचने की सलाह दी है।
साइबर सेल से लेकर थानों में शिकायतों का अंबार
साइबर ठगी के मामलों के शिकार लोगों को अपने ठगी की रकम होल्ड कराने के लिए थानों से लेकर साइबर सेल तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बड़ी रकम ठगी होने पर पुलिस एक्शन तो लेती है, लेकिन पीड़ितों को उनकी ठगी की पूरी रकम मिलना असंभव है।
इसकी वजह जालसाज भी समझ गए हैं कि जिन लोगों को उन लोगों ने ठगी का शिकार बनाया है, मामला पुलिस में या बैंक में पहुंचने पर रकम होल्ड हो सकती है। इस वजह से ठग क्यूआर कोड भेजकर या फिर मोबाइल हैक कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ठगी की रकम डायरेक्ट ठग के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। शिकायत होने पर ठगी की रकम को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।
चार राज्यों के जालसाज ठगी कर रहे
साइबर सेल के अफसरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में वर्तमान में झारखंड के अलावा हरियाणा, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के ठग गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को अलग-अलग प्रकार से अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया में मैसेज भेजकर या मोबाइल में काल कर परिचित बनकर ठगी करने वाले गिरोह राजस्थान के हैं। हरियाणा, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल गिरोह के जालसाज लोगों को आनलाइन ट्रेडिंग करने के साथ शेयर मार्केट में पैसा लगाने तथा इंटरनेट मीडिया में सब्सक्राइब, शेयर करने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं।
रायपुर के गुढि़यारी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कप सिरप के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
28 Dec, 2023 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राजधानी रायपुर के गुढि़यारी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कप सिरप के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर नाबालिग लड़की इससे पहले भी कई मामले में जेल जा चुकी है। उसे आजाद चौक थाना पुलिस ने हत्या के केस में भी गिरफ्तार किया था। आरोपित राहुल साहू के साथ मिलकर वह शहर में नए वर्ष में कप सिरप की सप्लाई करने वाली थी। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से कप सिरप लेकर आया था। वहीं, लड़की ने पुलिस को बताया कि वह ईरानी गैंग के लिए काम करती है। उनके कहने पर ही वह सिरप लेने आई थी। इसके लिए एडवांस में रकम भी दी गई थी। पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपितों से पूछताछ नहीं की है। गुढि़यारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का और लड़की बैग में कप सिरप रखे हुए हैं। सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। उसने पास रखे बैग की तलाशी ली गई। ट्राली बैग में कप सिरप भरी हुई थी। उनसे जब दस्तावेज की मांग की गई तो उसके संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने राहुल और नाबालिग हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 172 नग कप सिरप जब्त की गई है।
हत्या केस में गई थी जेल
हिस्ट्रीशीटर लड़की पर आजाद चौक थाने में हत्या का केस दर्ज है। उसने रास्ता नहीं देने पर गूंगे की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। इसके अलावा वह कई बार नशे के काम में संलिप्त रही है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी
28 Dec, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in से डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
कब से शुरू होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी। बतादें कि इस बार दसवीं में 3,47,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।
माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। दसवीं में 3,47,000 विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं।
1- स्टूडेंट्स सबसे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर सूचना पटल पर हाई स्कूल/ हायर सेकण्डरी/डी. पी.एड (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 समय -सारिणी लिंक पर क्लिक करें।
3- लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।
4- स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को नागपुर की राष्ट्रव्यापी रैली में पूर्व CM बघेल समेत दिग्गज होंगे शामिल
28 Dec, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को नागपुर की राष्ट्रव्यापी रैली में प्रदेश के 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 139वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार कांग्रेस स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे। प्रदेश के सभी जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक मुख्यालय सहित प्रत्येक मतदान केंद्रों में सुबह नौ बजे पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर में ‘है तैयार हम’ राष्ट्रीय स्तर की रैली निकाली जाएगी। कांग्रेस की इस रैली पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई दिग्गज शामिल होंगे।
खींचकर ले जाए जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता-भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने तंज कसा है कि कांग्रेस की स्थापना दिवस पर भी कार्यकर्ताओं को ढोकर ले जाना पड़ रहा है। कोई स्वस्फूर्त इस कार्यक्रम में जाना नहीं चाहता। कार्यकर्ताओं को ढोने के लिए जिला अध्यक्षों को 10 गाड़ी और विधायकों को 50 गाड़ी का टारगेट दिया गया है। अपने कार्यकर्ताओं को खींच-खींचकर स्थापना दिवस पर ले जाना पड़ रहा है, यह बड़े शर्म की बात है।
प्रधानमंत्री मोदी का लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद
27 Dec, 2023 10:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कलेक्टर अवनीश शरण सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एनआईसी कक्ष से जुड़कर संवाद कार्यक्रम का अवलोकन किया। जिले के ग्रामीण इलाकों में चल रही मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी से भी प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण सुना गया। ग्रामीणों ने शिविरों में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्साह के साथ प्रधानमंत्री जी के संवाद एवं संदेश को सुना और इसे काफी उपयोगी एवं प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने बताया कि मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी से हमें बहुत लाभ मिल रहा है। योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। लोगों की उम्मीदें पूरा कर रही है। विकसित भारत के संकल्प से जुडऩे और देशवासियों को जोडऩे का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है।
आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन द्वारा मो.अशरफ मेमन जोनल सेक्रेटरी नियुक्त
27 Dec, 2023 09:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन मुम्बई द्वारा बिलासपुर (छ.ग.) के वरिष्ठ समाज सेवी, पत्रकार एवं बिलासपुर मेमन जमात के पूर्व अध्यक्ष मो.अशरफ मेमन को जोनल सैक्रेटरी मनोनीत किया गया है। मो. अशरफ मेमन को यह नियुक्ति पत्र गत दिवस आयोजित मेमन समाज के कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष हाजी इकबाल आफिसर एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल जी के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
नव नियुक्त जोनल सैक्रेटरी 50 वर्षीय मो. अशरफ मेमन 1991 से यंग मेमन ऐसोसिएशन एवं बिलासपुर मेमन जमात के 2008 में निर्वाचित अध्यक्ष सहित जोनल सैक्रेटरी का दायित्व 2009 से 2018 तक तीन बार पदभार संभालते हुए बिलासपुर, कोरबा एवं उडीसा, मुगेली, तखतपुर, सरगांव, चांपा, अकलतरा में मेमन जमातों में सक्रियता लाने एवं जमात के रचनात्मक उद्देश्यो को पूर्ण करने में सक्रिय भागीदारी का निर्वहन कर चुके है। बिलासपुर मेमन जमात खाने के निर्माण में मेमन की भूमिका उल्लेखनीय रही है। गुमटी व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष रहते हुए अशरफ मेमन से मेमन समाज के पीडित परिवारों को आर्थिक, सामाजिक एवं चिकितसकीय व्यवस्था में अपना भागीदारी एवं सहयोग से पूरे मेमन समाज में अपना स्थान गुणी बनाने में सक्रिय रहे है। इसके अतिरिक्त जिला श्रमजी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष पद का निर्वहन कर चुके है। इन समस्त उपलब्धियों का अवलोकन कर आल इंडिया मेमन फेडरेशन मुम्बई द्वारा चौथी बार मो.अशरफ मेमन को जोनल सैक्रेटरी पद से नवाजा गया है। नव नियुक्त जोनल सैक्रेटरी बिलासपुर अंचल की समस्त मेमन जमातों से सक्रियता लाने तथा फेडरेशन के रचनात्मक कार्यक्रमों को सुदृढ बनाने का प्रयास करते हुए उनकी वार्षिक रिपोर्ट तैयार कर फेडरेशन को प्रेषित करेगे, तथा अंचल की जिस जमात की सक्रियता एवं उपलब्धिया में कमी रहेगी, उसके पुनर्गठन करने की भी अनुशंसा करने का प्रयास अधिकारी की आल इंडिया मेमन फेडरेशन द्वारा नव नियुक्त जोनल सैक्रेटरी मो. अशरफ मेमन को प्रदत्त किया गया है आपने दायित्वो को संभालते हुए मो. अशरफ मेमन सक्रिय हो चुके है उन्हें इस पद नियुक्त प्रदान करने पर अकलतरा, चाँपा, सरगांव, मुंगेली, तखतपुर एवं बिलासपुर मेमन जमात के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनो ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की धीमी प्रगति पर भड़के कलेक्टर
27 Dec, 2023 08:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर रबी फसलों के लिए संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीमा की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है। रबी फसलों की बीमा के लिए अब केवल 4 दिन ही शेष रह गए हैं। अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए अधिकाधिक किसानों को बीमा करा लेने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों से अधिसूचित गांवों के एक-एक किसानों से प्रत्यक्ष सम्पर्क कर बीमा हेतु समझाइश एवं मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए । कृषि, उद्यान एवं बीमा कम्पनी के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ बचे 4 दिनों में अभियान छेड़कर तेजी से काम करने को कहा है। सीएससी अथवा बैंकों में आवश्यक कागजात लेकर जाने से आसानी से बीमा हो जायेगा। उन्होंने बैंक अधिकारियों को भी इसके लिए निर्देशित कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में इस बार रबी फसल बीमा के लिए 77 गांव अधिसूचित किये गये हैं। गेहूं, चना, अलसी एवं सरसों की फसलों का रबी में बीमा कराया जा सकता है। इस बार 800 किसानों की रबी बीमा का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरूद्ध अब तक केवल 155 किसानों को बीमा कराया गया है। जबकि पिछले साल 239 किसानों ने बीमा कराया था। कलेक्टर ने इतनी कम संख्या में किसानों को बीमा कवर दिलाने पर असंतोष प्रकट किया है। उन्होंने चिन्हित गांवों का सघन दौरा कर प्रत्येक पात्र किसानों को बीमा सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बीमा का प्रीमियम अत्यंत कम होता है। थोड़ी सी रकम प्रीमियम के रूप में अदा कर हम बड़े नुकसान से बच सकते हैं। प्रति एकड़ गेहू असिंचित के लिए 128 रूपये, सिंचित के लिए 158 रूपये, सरसों प्रति एकड़ 128 रूपये, चना 188 रूपये तथा अलसी प्रति एकड़ 110 रूपये के हिसाब से प्रीमियम राशि देना होगा।
कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि सीएससी अथवा बैंक में बीमा कराया जा सकता है। इसके लिए किसानों को नवीनतम आधार कार्ड कॉपी, नवीनतम बी-1 एवं पी-2, बैंक पास बुक के पहले पन्ने की कापी, फसल बुआई प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर एवं काश्तकार को घोषणा पत्र जरूरी है। अधिक जानकारी बीमा कम्पनी के टॉल फ्री नम्बर 14447 पर प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक पीडी हथेश्वर, केवीके के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.एके त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, अधीक्षक भू अभिलेख केएस यादव, उप संचालक उद्यान एनएस लाउत्रे, सीएससी मैनेजर विवेक सिंह, बीमा कम्पनी के डीएम अवनीन्द्र सिंह समेत कृषि विभाग के एसएडीओ उपस्थित थे।
नौकरशाह सावधान, आदतों से बाज आएं : अमर
26 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा नेताओं ने नगर विधायक अमर अग्रवाल की अगुवाई में भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्दासुनमन भेंटकर पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यों को याद किया। उन्होने बताया कि अटल बिहारी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र निर्माण को समर्पित किया। नगर विधायक ने दो चूक कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास का विगुल फूंक दिया है। नौकरशाहों को तन मन से विकास की गंगा को दिशा देना है। साथ ही चेतावनी भी दिया कि विकास में बाधा बनने वाले किसी को नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान उन्होने दुहराया कि जनता ने कुशासन के भरोसे को दरकिनार कर सुशासन का दाम थामा है। विश्वुास दिलाता हूं कि बिलासपुर का विकास रूकने नहीं दिया जाएगा।
सरकार ने उठाया विकास का जिम्मा
भाजपा नेताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। नगर विधायक अमर अग्रवाल की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व मंत्री नगर विधायक अमर अग्रवाल ने इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताया। अमर ने कहा कि साल 2000 में छ्त्तीसगढ़ वासियों को भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी ने ही राज्य का तोहफा दिया है। एक बार फिर जनता ने प्रदेश को सजाने संवारने और विकसित करने का जिम्मा भाजपा सरकार को दिया है। अमर ने दावा किया कि अटल के आदर्शाे पर चलकर भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी की अगुवाी में ना केवल तेजी से विकास करेगा। बल्कि सरकार सुशासन को स्थापित करेगी।
अमर ने बताया देश इस समय अमृत काल के दौर से गुजर रहा है। देश का तेजी से विकास भी हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार मेहनत कर देश के मान सम्मान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ना केवल स्थापित किया है। बल्कि विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत भी किया है।
युवा पीढ़ी को मिला मौकाज्पूरी होगी घोषणाएं
अमर अग्रवाल ने कहा मोदी की गारंटी से जनता का अपार समर्थन मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सादगी के साथ जन सेवा और सुशासन के लिए राज्य मंत्रिमंडल में युवा पीढ़ी की सहभागिता लोकतंत्र की अनूठी मिसाल है। नगर विधायक ने दुहराया कि जनता के समर्थन से कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिली है। संकल्प पत्र में जारी सभी घोषणाओं को समय पर पूर्ण किया जाएगा। सुशासन दिवस पर 12 लाख किसानों के खाते में 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान किया गया।
शहर विकास का पूरा करेंगे वादा
अमर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसे के नाम पर झांसेबाजो को नकार दिया है। मोदी की गारंटी पर विश्वुास जाहिर किया है। न्यायधानी बिलासपुर के लोकसमुदा की सुख,शांति,समृद्धि और सुनियोजित विकास का संकल्प पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास सुशासन के कार्यों में सहभागी बन जनसेवा का कार्य करूंगा।
अधिकारियों को चेतावनी
अमर ने चेतावनी दिया कि नौकरशाहों से जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कुशासन से त्रस्त राज्य के सरकारी महकमे को सेवा का बीड़ा उठाकर सुशास का बिगुल फूंक दिया है। अनावश्यक परेशान करने वालों माफ नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की देरी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात
26 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कोनी स्थित अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय परिसर में सौजन्य मुलाकात की। प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने उनका बुके देकर स्वागत किया। सामान्य मुलाकात में उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों से रायपुर में आकर मिलने एवं चर्चा करने की बात कही है।
इस मौके पर प्रेस क्लब के सहसचिव दिलीप जगवानी, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे,वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुआ,अखलाक खान, जितेंद्र थवाईत,सतीश मिश्रा, रोशन वैद्य,जेपी अग्रवाल,श्याम पाठक,दिव्येंदु सरकार,आलोक अग्रवाल, शाहिद अली,पंकज गुप्ते,आशीष मौर्य,संजू सिंह ठाकुर,मनीष मिश्रा सहित अन्य पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का करगी रोड कोटा में हुआ भव्य स्वागत
26 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी करगी रोड कोटा मंडल के तत्वाधान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर के सुशासन सुशासन दिवस मनाया गया उसी तारतम्य में लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में जाते हुए।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कहना करगी रोड कोटा के जय स्तंभ नाका चौक में करगी मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही राधा रानी राइस मिल में भी श्री साव का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखा मिठाई माला द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
115 नग कफ सिरप के साथ पकड़ा गया नशे का सौदागर
26 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को 115 नग कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इसी तारतम्य में कल 24 दिसंबर को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी निवासी साहिल धनवानी पिता दीपक धनवानी बड़ी मात्रा में श्वस््यस्न नामक कफ सिरप बिक्री कर रहा है , सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर एवम सिविल लाइन पुलिस के द्वारा आरोपी साहिल धनवानी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से इसका कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप 115 नग जप्त किया गया है , कफ स्वरूप का अनुमानित बाजार मूल्य ?20000 है। मामले में थाना सिविल लाइन में धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक उप निरीक्षक प्रदीप आर्य, एसीसीयू प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, उप निरीक्षक आदित्य कुमार आदित्य सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहूप, आरक्षक सरफराज खान एवं आरक्षक सत्या पाटले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण
26 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। केन्द्रीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराने और योजनाओं का फायदा दिलाने विकसित भारत संकल्प की मोबाइल वैन कोटा ब्लॉक के रानीगांव पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पांचवे दिन आज विकासखंड कोटा में ग्राम रानीगांव मे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रानीगांव के जनप्रतिनिधि जनक राम देवांगन, जनपद पंचायत कोटा सीईओ युवराज सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। शिविर में कृषि विभाग के स्टॉल में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जैविक कीटनाशक बनाने और उसका उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। महिला एंव बाल विकास विभाग के स्टॉल में केंद्र सरकार की योजनाओं और पोषण अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिंग जांच, टीबी स्क्रीनिंग, शुगर जांच, बीपी जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। शिविर में 75 व्यक्तियों की जांच की गई। बैंकर्स द्वारा स्टॉल में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी गई।
चुनाव के बाद कहां है भाजपा-कांग्रेस, आखिर कौन लेगा जनता की सुध: उज्वला
25 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । यात्री सुविधाओं को दरकिनार करना तो पुरानी बात रही है लेकिन वर्तमान में लगातार ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नए साल में ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है बता दें कि कोरबा से कोचुवेली तिरुनेलवेली बिलासपुर यशवंतपुर कोरबा हैदराबाद रक्सौल पटना सिकंदराबाद सहित 10 से अधिक ट्रेनों को रेल विभाग ने रद्द करने का निर्णय लिया है जिसके पीछे रेलवे ने तीसरी लाइन की कमिश्निंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को कारण बताया है।
रेलवे में लंबे समय से हो रही ट्रेनों की लेट लतीफी और लगातार ट्रेन बंद करने के मामले को एक बार ने फिर उठाते हुए आम आदमी पार्टी की डॉ. उज्वला कराड़े ने रेल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सबसे कमाऊ जोन के रूप में प्रसिद्ध है फिर भी यहां के यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार रेलवे की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है और मोदी सरकार की पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से बिना विकल्प रेलवे ने एकाएक 10 ट्रेनों को बंद कर दिया है इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने रेल प्रशासन से मांग की है कि जब भी इस तरह की कोई कार्यवाही करनी हो तो पहले उसका विकल्प तैयार करें उसके बाद ही ट्रेनों को बंद करें ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
डॉ. उज्वला कराड़े ने भाजपा कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी ट्रेनों की लेट लतीफी और ट्रेन बंद होने को लेकर कांग्रेस हमेशा हमलावर थी लेकिन जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी कांग्रेस की बोलती बंद हो गई इसे हम क्या समझे दोनों पार्टियों आपस में मिलकर काम करती हैं जैसे चोर चोर मौसेरे भाई। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि केवल यात्री ट्रेनों के लिए ब्लॉक है मेंटेनेंस का कार्य है लेकिन माल गाडिय़ों को बाकायदा चलाया जा रहा है।