छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ में 366 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती
6 May, 2023 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी नौकरी का सपना संजोए युवाओं का अरमान पूरा हो सकता है। प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा खत्म होने के बाद राज्य सरकार विभिन्न नौकरियों के लिए भर्ती निकाल रही है। प्रदेश में इन दिनों बंपर वैकेंसी निकल रही है। उम्मीदवार 8 मई को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के 366 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकला है। इन पदों के भर्ती व्यापमं के जरिए किया जाएगा। इन रिक्त पदों के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
इन पदों पर होगी भर्ती
विभाग के विज्ञापन के अनुसार, इंफारमेंशन एंड कम्युनिकेशन टेक्रॉलाजी सिस्टम मेंटेनेंस के 1, इलेक्ट्रिशियन के 51, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86, कारपेंटर के 2, टर्नर के 6, ड्राईवर कम मैकेनिक के 6, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल के 1, फिटर के 48, मशीनिष्ट के 4, मशीनिष्ट ग्राइंडर के1, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 1, मैकेनिक ट्रैक्टर के 2, मैकेनिक डीजल के 32, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 5, मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 2, वर्कशॉप कैल्युलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72, वायरमैन के 2, वेल्डर के 30, शीट मेटल वर्कर के 1, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 2, सिविंग टेक्रॉलाजी के 6, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 2 और एम्लायबिलिटी स्किल के 3 को मिलाकर कुल 366 पदों पर भर्ती होगी।
इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें
रिक्त पदों की संख्या और ट्रेड के साथ विषय में बदवाल किया जा सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तिथि व्यापमं की ओर से अलग से जारी होगा। आवेदन पत्र व्यापम के वेबसाइट पर 8 मई को सुबह 10 बजे से भर सकते हैं। इन पदों की आवश्यक अर्हताएं, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत विवरण और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए व्यापमं की वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं।
बजरंगबली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है, बीजेपी ने 15 सालों में कभी रामायण नहीं कराई : सी.एम. भुपेश बघेल
6 May, 2023 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छ्त्तीसगढ़ की राजनीति में भगवान हनुमान को लेकर सियासत जोर पकड़ रही है। कभी बंजरग बली, तो हनुमान चालीसा तो कभी सुंदरकांड पाठ को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक-दूसरे से सवाल-जवाब कर रही है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर भगवान हनुमान को लेकर चल रहे बयानबाजी पर बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बजरंग बली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है। भाजपा ने कभी प्रदेश में रामायण कराई, कौशल्या माता का मंदिर बनवाया? हमने यहां रामायण कराई है। सीएम ने कहा कि हम न केवल रामायण करवा रहे हैं बल्कि पूरे राज्य के रामायण समिति को सम्मान स्वरूप 5 हजार रुपए भी दे रहे हैं। ये दोनों को एक न करें। बजरंग बली हनुमान जी हमारे आराध्य है। मोदी जी 40% कमीशन, अडानी, अरुणाचल प्रदेश हिंसा आदि पर क्यों नहीं बोल रहे? बीजेपी करप्ट लोगों की पार्टी बन गई है, इसके बारे में बोले पीएम मोदी।
बता दें बीते दिन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा था कि बहुत सारे कांग्रेस नेता बीजेपी के संपर्क में हैं, विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही वे सभी बीजेपी का थामन थामेंगे। इस पर सीएम बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की चुटकी लेते हुए कहा कि वे पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें। बस्तर में बैठक होती लेकिन वे ही गायब रहते हैं। बीजेपी के जितने भी पुराने नेता है, चाहे व रमन सिंह हो, धर्मलाल कौैशिक हो, या खुद नारायण चंदेल हो, सबको पीछे ढकेल दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के एक सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि नारायण चंदेल पूरे बजट में थे। बजट भाषण में मैने कहा था कि तीन राज्य है, जिसने कर्ज नहीं लिया है, ओडिशा, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था इतनी अच्छी है कि, यदि खराब अर्थव्यवस्था होती तो हम योजनाओं को लागू नहीं कर पाते। राजीव गांधी किसान योजना हो गोधन न्याय योजना, चाहे बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो, इसको हम लागू नहीं कर पाते। जहां तक सैलरी देने की बात है, कोरोना काल भी हमने किसी विभाग में वेतन कटौती नहीं की है। जबकि उस समय देश के 6 राज्यों में 30 प्रतिशत वेतन कटौती की गई थी। भारत सरकार की या छत्तीसगढ़ सरकार की अर्थव्यवस्था अच्छी है? भारत सरकार ने जितना कर्ज लिया है, उतनी किसी ने नहीं लिया है। नारायण चंदेल जनता को गुमराह कर रहे हैं।
Raid: ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार
6 May, 2023 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | विधानसभा चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। कोल कारोबारी, शराब कारोबारी और राजनेता के बाद अब ईडी ने रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीते 3 दिनों से ईडी ने अनवर को समन भेजा था। ईडी ने बीती रात को अनवर को वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल से सोते वक्त गिरफ्तार किया है। खबर है कि मेयर को फिर से पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है। एजाज ढेबर उनके दफ्तर पहुंच चुके हैं।
इससे पूर्व ईडी ने पूछताछ के लिए अनवर ढेबर को बुलाया था। इसके बाद कुछ सबूत हाथ मिलने पर ईडी ने ढेबर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत से ढेबर को लेकर रिमांड की मांग की गई है। फिलहाल सुनवाई चल रही है। सीआरपीएफ जवान कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मार्च में महापौर ढेबर के घर और ऑफिस में छापा मारी की। मामले में लगातार पूछताछ और जांच की जा रही थी। चर्चा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की है। टीम मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कारोबारी अनवर रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई हैं।
बजरंग बली मंदिर में आज हनुमान चालीसा का पाठ करेगा बजरंग दल
6 May, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करने और बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। जरूरत पड़ने पर बजरंग दल पर बैन लगाने के सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बजरंग दल ने निशाना साधा है। उनके बयान के विरोध में बजरंग दल 6 मई को पूरे प्रदेश के बजरंग बली मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा। इससे पहले बजरंग दल ने बीते दिनों सीएम के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तुलना रावण से की थी। संगठन ने कहा कि सीएम के पास बजरंग दल को बैन करने की ताकत नहीं है। यदि है, तो बैन लगाकर देख लें। उनके बयान के विरोध में बजरंग दल 6 मई को पूरे प्रदेश के बजरंग बली मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की इस बयान की वह घोर निंदा करते हैं। मुख्यमंत्री का बयान घोर आपत्तिजनक और अलोकतांत्रिक है। सन 2011 जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब पार्टी के प्रमुख सलाहकार केएम नारायण ने गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मंगाई थी। रिपोर्ट के आधार पर सोनिया गांधी ने बजरंग दल पर बैन लगाने से मना किया था। बजरंग दल शुद्ध रूप से हिंदू सनातन धर्म और राष्ट्र हित में काम करने वाला धार्मिक संगठन है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन और नियमों के अनुसार काम करता है। बजरंग दल चेतावनी देते हुए कहा कि बैन लगाने की स्थिति में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, कहा- बजरंग बली की जय
6 May, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बजरंग बली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है।भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 40 प्रतिशत कमीशन, अदाणी, अरुणाचल प्रदेश हिंसा आदि पर क्यों नहीं बोल रहे हैं।दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी, जिसके बाद से कर्नाटक का सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा ने कांग्रेस पर बजरंग बली का अपमान करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने भी अपनी रैलियों में 'बजरंग बली की जय' के नारे लगाए। उन्होंने कांग्रेस पर भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को बंद करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि पार्टी जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस को इसे लेकर बजरंग दल, विहिप और अन्य दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा भारी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है।बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एजेंडा सेट कर रही कांग्रेस के चुनाव अभियान की रफ्तार को 'बजरंग बली' के सहारे धीमा कर दिया है, लेकिन जमीनी पर अभी भी जनता से जुड़े मुद्दे ही प्रभावी नजर आ रहे हैं। इस लिहाज से महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार का संकट अब भी लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे नजर आ रहे हैं।
रायपुर एयरपोर्ट में बदलेगा एक्जिट बूथ का लोकेशन
5 May, 2023 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में अगले 15 दिनों में एक्जिट बूथ का लोकेशन बदल जाएगा, इससे एक्जिट के समय होने वाली गाड़ियों का जाम नहीं लगेगा और यात्री भी आसानी से निर्धारित समय में अपनी गाड़ी ले जा सकेंगे। इसके साथ ही आपके साथ पार्किंग को लेकर किसी भी प्रकार से कोई गलत व्यावहार होता है या बदतमीजी की जाती है, तो इसकी शिकायत आप तत्काल अधिकारी से कर सकते है। वहां डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा, इसमें स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि पार्किंग में आपके साथ गलत व्यावहार हुआ तो आप इसकी शिकायत इस अधिकारी के पास कर सकते है।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट में मिल रही अवैध वसूली को लेकर शिकायत पर पार्किंग संचालक को भारतीय एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा नोटिस दियागया था। गुरुवार दोपहर पार्किंग स्थल में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। सात दिनों के अंदर पार्किंग संचालक से जवाब भी मांगा गया है। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट में किसी को लेने या छोड़ने आने वाली गाड़ियों को टर्मिनल भवन के सामने चार मिनट तक ही रखा जा सकता है।
रेलवे स्टेशन में मेगा ब्लाक शुरू होने के कारण सात से आठ घंटे लेट चल रही ट्रेनें
5 May, 2023 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में मेगा ब्लाक शुरू होने के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। सात से आठ घंटे कई एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट आने के कारण यात्रियों को मजबूरी में टिकट रद कराने काउंटर पर आना पड़ा। पिछले तीन दिनों में चार हजार से अधिक यात्रियों ने अपना कंफर्म टिकट रद कराया है।रायपुर स्टेशन के यार्ड के आधुनिकरण के लिए ही सात दिनों का मेगा ब्लाक रेलवे लिया है। इस दौरान एक भी ट्रेन गुरूवार को रायपुर स्टेशन में नहीं आई।एलटीटी और दानापुर एक्सप्रेस के लेट होने के कारण उरकुरा से सरोना बाइपास से आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं टाटा इतवारी भी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
रायपुर रेलवे स्टेशन से लेकर वाल्टेयर रेललाइन के आरवीएच कालोनी तक सुबह से रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों का गैंग केबलिंग डालने, दूसरी रेललाइन को स्टेशन तक जोड़ने में जुटा हुआ है।रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन में ब्लाक के कारण रायपुर स्टेशन आने वाली सभी 65 ट्रेनें उरकुरा स्टेशन से मालगाड़ी लाइन से 10 मई तक चलेंगी। वहीं 32 ट्रेनों को गतंव्य से पहले उसलापुर, बिलासपुर, दुर्ग और महासमुंद रेलवे स्टेशनों में रोक दिया जाएगा और इन्हीं स्टेशनों से वापस चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। इसलिए रायपुर स्टेशन के यात्रियों को या तो उरकुरा स्टेशन में ट्रेनें मिलेंगी या फिर बसों से लोग दुर्ग,बिलासपुर और महासमुंद से सफर कर पाएंगे। इस काम के पूरा होते ही ट्रेनों की निर्धारित समय और रफ्तार में तेजी आएगी।
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दो मासूमों की मौत, खेत में जुताई के बाद घर लौटते वक्त हुआ हादसा
5 May, 2023 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार 3 लोग घायल हो गए, वहीं उसकी चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भानपुरी भेज दिया है।
खेत में जुताई का काम खत्म कर घर लौटते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे ग्राम कावड़गांव के सुखरु कोर्राम अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम करा रहा था। जुताई वाले ट्रैक्टर में एक ही परिवार के सदस्य अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत में हल जोतने का काम कर रहे थे। खेत में जुताई का कार्य खत्म हो गया और सभी ट्रैक्टर में वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। ट्रैक्टर में कुलु कश्यप (6 वर्ष), कंवल कोर्राम (7 वर्ष), राधे कोर्राम (8 वर्ष), हरि कोर्राम (20 वर्ष), हरजुन कोर्राम (25 वर्ष) सभी निवासी कांवड़गांव उसी ट्रैक्टर में बैठे थे।
ट्रैक्टर में सवार लोग वाहन की चपेट में आ गए
इसी दौरान खेत के भीतर ही वाहन चलते-चलते अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिसमें कुलु और कंवल ट्रैक्टर में दब गये और दोनों की मौत हो गई। वहीं अन्य ट्रैक्टर में सवार लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। वाहन चालक सहित अन्य दो लोग पलटने के दौरान ट्रैक्टर से कूदने की कोशिश किए जिसकी वजह से उन्हें चोटें आई, लेकिन दो मासूम ट्रैक्टर में दबने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से अस्पताल तक पहुंचने के बीच ही मासूमों ने अपना दम तोड़ दिया। जबकि घायलों का भानपुरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके एक व्यक्ति को डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां स्थिति खतरे से बाहर बताए जाने पर वे अपने घर वापस लौट गया है। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल देखने को मिल रहा है।
धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 159 कोरोना मरीज
5 May, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। यहां दिनों दिन अब कोरोना पर लगाम लग रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 159 नए कोरोना मरीज आए है। वहीं, 4,330 सैम्पलों की जांच हुई है।आपको बता दें कि सात कोरोना पीड़ित हॉस्पिटल से व 388 मरीज होम आइसोलेशन से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,445 हो गई है।
Accident: बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोगों की हुई मौत
5 May, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरपदर हाई स्कूल के सामने बीती रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार मेकाज में चल रहा है।मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया की कोलचूर निवासी नेहरू बघेल पिता बंशीराम कश्यप 28 वर्ष अपने पिता बंशीराम को लेकर अपने बाइक पर कोसमी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहा था। उधर, बकावंड के किजोली गुड़ापारा निवासी राजेंद्र कश्यप पिता बोलो कश्यप 18 वर्ष अपने साथी रामधर कश्यप के साथ टिकरालोहगा के शासकीय चावल गोदाम से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक बोरपदर हाई स्कूल के सामने दोनों की बाइक टक्कर हो गई, जिसमें नेहरू व राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं साथ बैठे लोगों को भी गंभीर चोट आई। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां नेहरू व राजेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायलों का उपचार चल रहा है।
छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी, 12 हजार 489 पदों पर निकली भर्ती
5 May, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। सीजी व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो रही है। सीजी व्यापम भर्ती 2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ में 12 हजार 489 शिक्षकों की डायरेक्ट भर्ती की जाएगी। सीजी शिक्षक भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी किया किया है। इसके माध्यम से 6285 शिक्षक सहायक, 5772 शिक्षक व 432 व्याख्याता सहित कुल 12489 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 6 मई से सबमिट किए जा सकते हैं।
भर्ती के लिए परीक्षा सीजी व्यापम के जरिए कराई जाएगी।बता दें कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए गए हैं।सीजी व्यापम भर्ती आवेदन फॉर्म छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2023 परीक्षा की तिथियां जल्द ही जारी की जाएगी।
उद्यानिकी फसलों के लिए ज्यादा से ज्यादा ऋण उपलब्ध कराएं: मुख्य सचिव जैन
4 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उद्यानिकी फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार उन्होंने अधिकारियों को सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण करने कहा। उन्होंने वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग के अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु व्यापक कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सहकारिता, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू विशेष रूप से मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग के अधिकारियों को जीएसटी/वेट में वृद्धि के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि व्यवसायी द्वारा प्रस्तुत डाटा का विश्लेषण समय पर किया जाए और राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करें। बैठक में सहकारी बैंकों में एटीएम सेवाओं का विस्तार, प्राथमिक सहकारी समितियों में कम्प्यूटरीकरण एवं गोदाम निर्माण, बस्तर एवं सरगुजा में सहकारी बैंकिंग सुविधाओं, वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों को ऋण वितरण सहित उद्यानिकी फसलों की खेती हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन ऋण वितरण सहित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सचिव सहकारिता एवं वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी हिमशिखर गुप्ता, आयुक्त वाणिज्यिक कर भीम सिंह, एमडी मार्कफेड मनोज सोनी सहित सहकारिता, वाणिज्यिक कर एवं योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने मक्का प्रसंस्करण एवं एथेनॉल प्लांट की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को प्लांट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोण्डागांव जिले के ग्राम कोकोड़ी में 18 एकड़ भूमि प्लांट हेतु चयन की गई है, प्लांट निर्माण का कार्य जारी है। शीघ्र ही आगामी महीनों में प्लांट में उत्पादन कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। इसी तरह से कवर्धा जिले के भोरमदेव में देश के प्रथम एथेनॉल प्लांट हेतु अनुबंधकर्ता एन.के.जे. बॉयो फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड भिलाई को 35 एकड़ भूमि प्रदान की गई और इस पर एथेनॉल प्लांट निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्लांट का ट्रॉयल रन 21 मई 2023 में और वाणिज्यिक उत्पादन 20 जून 2023 से प्रारंभ हो जाएगा।
धमेला और कुदाल चलाने वाली मजदूर की बेटी बनेगी डॉक्टर
4 May, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : हर बड़े से बड़े काम की सफलता की शुरुआत एक छोटी कोशिश से होती है। छत्तीसगढ़ के मजदूर की बेटियों ने आज इस वाक्य को चरितार्थ किया है। धमेला और कुदाल चलाने वाली मजदूर मां की बेटियां आज इतिहास रच रही हैं, अब अल्का डॉक्टर बनने वाली है। यह कहानी है कांकेर के ग्राम बागोडार की रहने वाली मजदूर कलाबाई मरकाम की बेटी अल्का मरकाम की।
कलाबाई बताती है कि वह रेजा के रूप में कार्य करती है और उनके पति कृषि कार्य करते है। बेटी अल्का ने गांव में ही अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद नीट की परीक्षा पास कर आज स्वर्गीय बलीराम कश्यप मेमोरियल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर से एमबीबीएस कर रही हैं। अभी वह चतुर्थ वर्ष में है। कलाबाई खुशी से आगे बताती है कि मेरी पुत्री को छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल से मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है जिससे उसको अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में बड़ी मदद मिली है। अल्का को 1 मई को राजधानी रायपुर में आयोजित श्रम सम्मेलन में सम्मानित भी किया गया। कलाबाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे लाखों युवाओं के सपने पूरे हो पा रहे है।
मजदूर की बेटी बनी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
कांकेर जिले के चारामा तहसील के ग्राम डोकला के रहने वाले चेतन राम साहू बताते है कि वह पेशे से मजदूर है और बढ़ई का काम करते हैं। परिवार का भरण-पोषण भी मजदूरी से ही होता था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पुष्पलता बचपन से ही पढाई में होनहार थी। गांव में उसकी पढ़ाई हुई और 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने वह गांव से दूर भर्रीटोला पैदल जाती थी। स्कूल के बाद उसने बीएससी की पढ़ाई शुरू की। हम उसकी उच्च शिक्षा को लेकर चिंतित थे, पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल में कुली प्रवर्ग में पंजीयन होने से विभागीय योजनाओं का लाभ मिला और आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। श्रम विभाग द्वारा दी गई सहायता से ही उन्होंने अपनी पुत्री की नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कराई। आज पुष्पलता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में चारामा के चारभाठा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में पदस्थ है। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर उसे राजधानी में आयोजित श्रम सम्मेलन में सम्मानित किया गया। पुष्पलता के पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को श्रमिक हितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने तंबू लगाकर सड़क जाम की
4 May, 2023 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद में गुरुवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भड़क गए और उन्होंने तंबू लगाकर सड़क जाम कर दी। जिस युवक की मौत हुई, उसके घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी तैयारी को लेकर तीनों एक ही बाइक पर निकले थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।हादसे का पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। वहीं परिजन भी पहुंच गए और सड़क पर टेंट लगा दिया गया। लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। चक्काजाम के कारण सैकड़ों गाड़ियां सड़क पर फंस गई हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर, एसडीएम लोहारा मनोज मरकाम, तहसीलदार दीपिका देहारी पहुंचे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म कराया। इसके बाद जाम खत्म कराकर यातायात को सुचारू किया जा सका है।
दो बहनों की नदी में डूबने से मौत, खेलते-खेलते नदी किनारे पहुंचीं
4 May, 2023 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार को दो बहनों की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहने अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान खेलते-खेलते नदी किनारे पहुंच गईं। कुछ देर बाद जब परिजन नहाने के लिए नदी में पहुंचे तो बच्चियों के कपड़े तैरते दिखाई दिए। इसके बाद उनकी मौत का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद हुए। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, कुदुरमाल गांव निवासी संतोष पटेल का छोटा भाई करीब आधा किमी दूर हसदेव नदी के पास रहता है। उसी का शादी कार्यक्रम था।
उसमें शामिल होने के लिए संतोष अपने परिवार के साथ पहुंचा था। घर में हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। सभी नाचने-गाने में लगे हुए थे। संतोष की दोनों बेटियां तीन साल की रेयांश और छह साल की ज्योत्सना पटेल भी वहीं खेल रहीं थी। इसी बीच दोनों खेलते हुए कब नदी किनारे पहुंच गईं, किसी को पता ही नहीं चला।कुछ देर बाद बाद जब उनके बड़े पिताजी रामेश्वर नहाने के लिए नदी किनारे पहुंचे तो वहां बच्ची का कपड़ा तैरता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने कपड़े पहचाने और घर में इसकी सूचना दी। इसके बाद पूरा परिवार नदी किनारे एकत्र हो गया। गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए और बच्चियों की तलाश शुरू हुई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।