छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आ सकता हैं 15 मई तक
9 May, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे 6.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई), रायपुर द्वारा हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षाफल की घोषणा जल्द ही की जानी है। बोर्ड के सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा 15 मई तक कर सकता है। हालांकि, सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ 10वीं रिजल्ट 2023 और छत्तीसगढ़ 12वीं रिजल्ट 2023 डेट, टाइम का औपचारिक एलान एक रिजल्ट नोटिस के माध्यम से करेगा।
इस छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2023 नोटिफिकेशन को कभी जारी किया जा सकता है।छत्तीसगढ़ बोर्ड से सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर मिले अपडेट के मुताबिक हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षाफल की निर्धारित तिथि व समय पर घोषणा के बाद परिणाम और अंक-तालिका देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, results.cg.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर को भरकर सबमिट करके अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक देख सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस समय दोनों ही कक्षाओं के मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं।बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च तक किया गया था। इस बार की दसवीं की परीक्षाओं के लिए 3,37,293 छात्र-छात्राएं और बारहवीं के लिए 3,27,935 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे थे। परीक्षाओं के आयोजन के बाद इन परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समय पर पूरी कर लिया गया।
राइस मिल में भीषण आग लगने से मिल सहित डेढ़ करोड़ का धान खाक
8 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में रविवार देर रात एक राइस मिल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी उसकी लपटें बाहर तक आ रही थीं और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मिल सहित सारा धान जलकर खाक हो चुका था। आग से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रमतला गांव में सिद्धार्थ जैन की सिद्धार्थ राइस मिल थी। रोज की तरह कर्मचारी रविवार रात भी काम खत्म कर लौट गए थे। बताया जा रहा है कि चौकीदार मिल के सामने वाले अपने कमरे में सो रहा था। कुछ कर्मचारी भी सामने स्थित कमरे में सो रहे थे। इसी बीच रात करीब दो बजे हादसा हो गया। आग लगने का पता किसी को नहीं चला। जब मिल से लपटें बाहर निकलीं तो चौकीदार की नींद खुली। इसके बाद उसने अन्य कर्मचारियों को जगाया और मिल मालिक को सूचना दी।
तेंदूपत्ता फड़ में बिजली गिरने से एक की मौत, 20 घायल
8 May, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार शाम तेंदूपत्ता फड़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो बच्चों सहित सात महिलाएं शामिल हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में चार घंटे का समय लग गया। ये सभी लोग तेंदूपत्ता बेचने के लिए पहुंचे थे। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बासागुड़ा से करीब 15 किमी दूर पोलमपल्ली गांव में तेंदूपत्ता बेचने के लिए रविवार को ग्रामीण पहुंचे थे। इसी दौरान शाम करीब बजे मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। तभी तेज आवाज के साथ वहां बिजली गिर पड़ी। थोड़ी देर में जब स्थिति सामान्य हुई तो आसपास के लोगों ने देखा कि कई ग्रामीण जमीन पर पड़े हुए हैं। बिजली की चपेट में आकर माड़वी देवा (22) गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिलाओं और बच्चों सहित 20 अन्य ग्रामीण भी झुलस गए थे।
युवक ने पत्नी के सामने दरवाजा बंद कर खुद पर लगा ली आग
8 May, 2023 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । हिर्री क्षेत्र के ग्राम छतौना में रहने वाले 28 साल के युवक ने कमरे का दरवाजा बंद कर खुद पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान युवक की पत्नी और उसका मामा भी घर में ही मौजूद था। जब तक वे दरवाजा तोड़कर अंदर गए तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा सील कर दिया है।हिर्री क्षेत्र के ग्राम छतौना मंदिरपारा में रहने वाले रमेश डहरिया रोजी मजदूरी करते थे। रविवार की शाम वे घर में थे। उनकी पत्नी जमुना भी घर में ही थी। शाम को महिला किसी काम से छत पर गई। इस दौरान युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। इसकी जानकारी होते ही महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया।
युवक की शादी 10 साल पहले हुई थी
आसपास के लोगों की मदद से वे दरवाजा तोड़कर कमरे में गई। तब तक युवक की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक शादी 10 साल पहले हुई थी। उसकी चार बेटियां है। युवक आए दिन शराब पीता था। इसके कारण परिवार में कलह भी होता था। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। स्वजन की मौजूदगी में सोमवार की सुबह पंचनामा और पीएम कराया जाएगा।
शराब घोटाले पर सीएम बघेल बोले- चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए सरकार को बदनाम करने ईडी रच रही साजिश
8 May, 2023 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए ईडी के जरिए साजिश रची जा रही है। यह (शराब) नीति भाजपा सरकार ने 2017 में बनाई थी। 2017-18 में आबकारी मद से ₹3900 करोड़ की प्राप्ति हुई। हमारे शासनकाल में यह बढ़कर ₹6000 करोड़ हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा, सीएजी तो भारत सरकार का विभाग है। सीएजी ने छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग को क्लीनचिट दी है। जब राजस्व में 1.5 गुना से अधिक वृद्धि हो गयी तो ईडी का आरोप तो वैसे ही असत्य साबित हो जाता है। सीएम बघेल ने कहा, ईडी द्वारा लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं। केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के राजनीतिक एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। ईडी का काम चुनाव में बीजेपी की मदद करना है।
ईडी ने पकड़ा छत्तीसगढ़ में पकड़ा दो हजार करोड़ का घोटाला
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने 500 करोड़ के कोयला परिवहन घोटाले के बाद अब दो हजार करोड़ का शराब घोटाले को पकड़ा है। ईडी ने शनिवार को शराब कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। ईडी ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को शराब सिंडिकेट का सरगना बताया है।
सरकारी दुकानों में बेची जाती थी अवैध शराब
इससे पहले नवंबर 2022 में ईडी ने कोयला परिवहन घोटाले में आइएएस समीर बिश्नोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि साल 2019-22 में राज्य में शराब की कुल बिक्री का करीब 30-40 फीसद अवैध बिक्री हुई। इससे 1200-1500 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा हुआ। ईडी ने शराब घोटाले को लेकर मार्च में कई स्थानों पर तलाशी और छापेमारी की थी।
ईडी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट छत्तीसगढ़ में काम कर रहा था। इस सिंडिकेट में शराब कारोबारी, नेता और उच्च प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। इस सिंडिकेट को प्रदेश में बिकने वाली शराब की हर बोतल से अवैध राशि प्राप्त होती थी। छत्तीसगढ़ राज्य में बेची जाने वाली शराब की प्रत्येक बोतल से अवैध रूप से पैसा एकत्र किया जा सके। ईडी ने कोर्ट में पेश आरोप पत्र में कहा है कि अनवर ढेबर इस पूरे अवैध धन के संग्रह के लिए जिम्मेदार है, लेकिन इस घोटाले का अंतिम लाभार्थी नहीं है। एक प्रतिशत कटौती के बाद उन्होंने शेष राशि अपने राजनीतिक आकाओं को दे दी थी।
कर्नाटक चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की आशंका, भाजपा नेता पर एफआइआर दर्ज कराने थाने पहुंची कांग्रेस
8 May, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश की आशंका को लेकर भाजपा नेता पर एफआइआर दर्ज कराने कांग्रेस नेता थाने पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव डा चंदन यादव ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत की। इसमें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वह वीडियो भी सौंपा गया, जिसमें भाजपा नेता यह धमकी देते हुए सुना जा रहा है कि वह खरगे और उनके परिवार को मार देगा।
कांग्रेस ने थाने में एफआइआर करने की मांग की
प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं की पहले हत्या हुई है। ऐसे में यह आडियो सामने आने के बाद खरगे की सुरक्षा की चिंता है। राजधानी रायपुर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे पार्टी पदाधिकारियों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे। वहीं रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा ने विधानसभा थाने में शिकायत देकर एफआइआर करने की मांग की।
कर्नाटक में चुनाव, छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म
बतादें कि कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा को यह कहकर घेर रही है कि भाजपा के नेता हार के डर से उनके नेताओं को मरवाने की साजिश कर रहे हैं।
मोहन मरकाम ने भाजपा पर लगाया आरोप
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में हार की डर से भाजपा बौखला गई है। इसलिए वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मरवाना चाहती है। भाजपा ने पलटवार किया कि कांग्रेस सहानुभूति का वोट बटोरने के लिए इस तरह की राजनीति में उतर आई है।
डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
8 May, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजा इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।सुकमा पुलिस ने कहा, 'मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा खुद पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।'सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि इससे पहले एक मई को नक्सलियों ने सुकमा जिले के इट्टापारा इलाके में निर्माण कार्य में लगे दो टिप्पर ट्रकों में आग लगा दी थी। घटना फूलबागदी थाना क्षेत्र की है। एसपी शर्मा के मुताबिक तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया और फूलबगड़ी थाने लाया गया।
नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा से पहले फांसी लगाकर दे दी जान....
7 May, 2023 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के भिलाई में नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे एक छात्र ने परीक्षा के एक दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र रिसाली के प्रगति नगर के एक किराये के मकान में रह रहा था। रविवार को नीट की परीक्षा होने वाली है। इसके पहले ही उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की मिली लाश
हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर, स्वजनों का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। नेवई पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नेवई पुलिस को मृतक के कमरे से एक कापी मिली है। जिसमें उसने काफी कुछ लिखा है, लेकिन उससे कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
किराये के मकान पर रहकर NEET परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र
पुलिस ने बताया कि ग्राम सोढ़ थाना बेरला जिला बेमेतरा निवासी प्रभात कुमार निषाद (21) ने शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता शत्रुघन निषाद बेरला में शिक्षक हैं। शनिवार की दोपहर में करीब तीन बजे उसके पिता शत्रुघन निषाद ने फोन किया तो प्रभात का मोबाइल बंद मिला।
इसके बाद उसके पिता ने बगल के कमरे में रहने वाले ठाकेश्वर साहू नाम के छात्र को फोन कर पता करने के लिए बोला। इस पर ठाकेश्वर साहू ने पहले दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो उसकी लाश फंदे पर झूलती मिली।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में वनडे वर्ल्ड कप मैच की तैयारियां....
7 May, 2023 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आइसीसी वनडे विश्व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, खबर आ रही है कि आइसीसी वनडे विश्व कप का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड विश्व कप के एक मैच के आयोजन पर मुहर लगा सकता है। बीसीसीआई और आइसीसी इसे लेकर विचार कर रही है। हालांकि अभी इसकों लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मैच रायपुर को भी मिला है। यह मैच छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि आइसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।
इससे पहले भी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा कई इंटरनेशनल स्तर के कई मैच खेले जा चुके हैं। यहां इसी साल 2023 में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया था।
अब तक रायपुर स्टेडियम में हुए ये मैच
वर्ष-2013 में आइपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आइपीएल, वर्ष 2016 से लगातार रणजी ट्राफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के मैच व बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम नवा रायपुर में किया जा चुका है। इसके अलावा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के कई मुकाबले खेले गए हैं।
डबरी बना मछली पालन का केंद्र, राह हुई आसान....
7 May, 2023 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे डबरी से किसानों की जिंदगी ही बदल गई है। किसान खेती-किसानी के साथ ही साथ मछली पालन में आगे बढ़ रहे है। कभी खेती तक सीमित रहने वाले ये किसान मछली पालन की सम्पूर्ण जानकारी ले रहे है और अपने क्षेत्र से ही अच्छा मुनाफा भी कमा रहे है।
जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत बहतराई के किसान गंगा राम कौशिक पूर्व में खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके पास स्वयं की अतिरिक्त भूमि थी, जो कि बंजर होने के साथ अनुपयोगी थी। कौशिक बताते हैं कि वे अपने परिवार के भविष्य के लिए बहुत ही चिंतित थे।
अपनी समस्याओं को उन्होंने रोजगार सहायक से साझा किया। रोजगार सहायक ने उन्हें अपनी बंजर भूमि पर मनरेगा के तहत डबरी निर्माण करवाने की सलाह दी। कौशिक ने अपनी भूमि पर मनरेगा के तहत डबरी निर्माण के लिए आवेदन दिया। स्वीकृत मिलने के पश्चात उनकी भूमि पर डबरी का निर्माण कराया गया। डबरी बन जाने के बाद अब वे उसमें मछली पालन का व्यवसाय कर रहे है।
कौशिक ने बताया कि डबरी निर्माण होने से मछली पालन करने के साथ ही, खेतों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का संचय भी हो जाता है। वे पानी का उपयोग डबरी के आस-पास सब्जी लगाकर उन्हें सिंचाई के लिए कर रहे है। मनरेगा योजना से उन्हें एक स्थायी रोजगार मिला है।
आज उनकी डबरी मछली पालन का केंद्र बन गई है। परिवार की चिंता से अब वे पूरी तरह से मुक्त है। श्री गंगा राम कौशिक मनरेगा योजना की प्रशंसा करते हुए उनके भविष्य को संवारे के लिए शासन का आभार व्यक्त किया।
तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर हुई मौत....
7 May, 2023 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे के लगभग हुंडई शोरूम के सामने एक बुजुर्ग पैदल जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शासकीय आईटीआई सारंगढ़ में 8 मई को प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला
6 May, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़ , छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार के निर्देशानुसार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार के निर्देशानुसार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय आईटीआई सारंगढ़ में सोमवार 8 मई 2023 को सुबह 10 बजे फीटर, वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया है। चयनित युवाओं को हिंडाल्को स्टील एंड पावर लिमिटेड में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
महामाया एयरपोर्ट के रनवे को देखकर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी, कहां सरगुजा की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यहां पर्यटन को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा
6 May, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने रनवे देखा और गुणवत्तायुक्त कार्य तय समय पर पूरा होने अधिकारियों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरगुजा में महामाया एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए लंबे समय से चर्चा प्रदेश स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही थी। मैं हमेशा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंह देव से तथा खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत से इस संबंध में चर्चा करता था। साथ ही हम लगातार दिल्ली में विमानन मंत्रालय से भी संपर्क में थे। आज यह एयरपोर्ट बड़े विमानों को उतारने के लिए भी तैयार हो गया है। 48 करोड़ रुपये की लागत से बनी अट्ठारह सौ मीटर एयर स्ट्रिप से यह संभव हो गया है। यह पूरा क्षेत्र 374 एकड़ में है और भविष्य में अधिक संख्या में बड़े विमानों के उतारने के लिए हमने एयरपोर्ट के अधिक विकास के लिए भी कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 दिनों बाद डीजीसीए की टीम यहां निरीक्षण के लिए आने वाली है। इसके तुरंत बाद हम लाइसेंस के लिए आवेदन लगा देंगे। लाइसेंस के आवेदन लगाने के बाद सामान्यतः 25 दिनों में लाइसेंस जारी हो जाता है। हम अंबिकापुर से दिल्ली बनारस और रायपुर की फ्लाइट शुरू करने का सुझाव विमानन मंत्रालय को देंगे। सुझाव के स्वीकृत हो जाने से इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास की बड़ी संभावनाएं बनेंगी। 3 दिन बनारस की फ्लाइट और 3 दिन दिल्ली की फ्लाइट आरंभ होने से सरगुजा की सुंदरता विमानन रूट के माध्यम से भी उपलब्ध हो जाएगी और लोग सहजता से सरगुजा पहुंच पाएंगे। सरगुजा की खूबसूरती विलक्षण है और अब विमानन सुविधा उपलब्ध होने से पूरे देश के पर्यटक यहां के जंगल और पहाड़ियां की प्राकृतिक सुंदरता निहार सकेंगे। वे मैनपाट देख सकेंगे और सरगुजा में रामगढ़ की पहाड़ियां देख सकेंगे। इसके साथ ही तातापानी के गर्म जल के स्रोत भी देख सकेंगे। इस तरह से सरगुजा पर्यटन नक्शे में तेजी से प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा एयरपोर्ट देश के सबसे पुराने एयरपोर्ट में से एक है। आजादी के बाद 1950 में यहां डब्ल्यूबीएम एयरपोर्ट बनाया गया था। 1974 में इंदिरा जी यहां आईं थीं। अब जब यह एयरपोर्ट विकसित हो गया है तो निजी विमान भी यहां उतर सकेंगे और बड़े विमानों की लैंडिंग से सरगुजा के पर्यटन का तेजी से विकास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर का समय सरगुजा को देखने के लिए सबसे अच्छा समय होता है विमानन सुविधा आरंभ होने से यहां पर बड़े पैमाने पर टूरिस्ट इस मौके पर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां रामवन गमन पथ भी पर्यटक देख सकेंगे। सरगुजा का स्वर्ग जैसा दृश्य देख सकेंगे।
पुराना अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब यहां विमान की लैंडिग होती थी तो गोता लगाने जैसा अनुभव होता था। अब शानदार एयर स्ट्रिप बन जाने से स्मूथ लैंडिंग हो रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट निर्माण में लगी 5 महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया।
जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी, बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
6 May, 2023 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी कंपनियों के निर्वाचित संस्थाओं के अधिकार हड़पने वाली जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी हो गई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की बेंच ने तीन दिनों तक याचिकाओं पर सुनवाई की। अधिवक्ता विनय दुबे की ओर से दायर जनहित याचिका में बिलासपुर और रायपुर नगर में कार्यरत स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों को चुनौती दी गई है।
जनहित याचिका में कहा गया है कि, स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों ने निर्वाचित नगर निगमों के सभी अधिकारों और क्रियाकलाप का असंवैधानिक रूप से अधिग्रहण कर लिया है। जबकि ये सभी कंपनियां विकास के वही कार्य कर रहीं जो संविधान के तहत संचालित प्रजातांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचित नगर निगमों के अधीन है। पिछले पांच सालों में कराए गए कार्य की प्रशासनिक या वित्तीय अनुमति नगर निगम मेयर इन काउंसिल या सामान्य सभा से नहीं ली गई है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि, कंपनी का स्वामित्व राज्य शासन और निगम की 50 फीसदी भागीदारी होने के बाद भी राज्य सरकार का है। अधिकारियों को ही डायरेक्टर बनाया गया है, यह स्थानीय निकाय को कमजोर करने का प्रयास है। मामले पर तीन मई को बहस शुरू हुई थी। इस दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव और स्मार्ट सिटी कंपनियों की तरफ से अधिवक्ता सुमेश बजाज ने पक्ष रखा। सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षि रखा है।
एक काल करके घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड, खाद्य विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
6 May, 2023 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को घर बैठे राशन कार्ड बनवाने की सुविधा देने जा रही है। इतना ही नहीं, नए सदस्यों का नाम जोड़ने, मृत सदस्यों का नाम काटने, किसी भी तरह के पता-विवरण आदि में बदलाव के लिए भी कार्यालयों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। ये सारे काम मितानों के माध्यम से होगा। इसके लिए योजना में सुविधाओं की संख्या बढ़ाई गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसे मुख्यमंत्री मितान योजना में राशन कार्ड सुविधा को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में शुरू किए गए मितान योजना में राशन कार्ड की व्यवस्था को भी शामिल करने की सहमति मिल गई है। राज्य सरकार की ओर से कराए जा रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में ऐसे लोग सामने आ रहे हैं, जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनको बीपीएल कार्ड की पात्रता है और एपीएल कार्डधारी हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब तक 67 हजार से अधिक नागरिकों को उनकी आवश्यकता के शासकीय दस्तावेज घर बैठे ही दिए गए हैं। योजना अंतर्गत अब तक 72 हजार से अधिक नागरिकों ने दस्तावेज संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 14545 पर काल करके प्राप्त की है।
क्या है मितान योजना ?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम लोगों को उनके घरों तक नागरिक सुविधाएं देने के लिए मितान योजना की शुरुआत की है। ताकि आम लोगों को शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए बार-बार नगर निगमों, तहसीलों और अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े।
योजना के प्रथम चरण में 13 नागरिक सेवाओं को प्रारंभ किया गया है। योजना का उद्देश्य एक प्रभावी होम डिलीवरी माडल की मदद से नागरिकों को लगभग 100 सरकारी सेवाएं प्रदान करना है। अभी तक ये सुविधाएं मिल रही घर बैठे: इस योजना में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना, आधार कार्ड पंजीकरण (5 वर्ष तक के बच्चों के लिए) आधार के मोबाइल नंबर में सुधार आदि जैसे प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहे हैं। उन्हें विवाह और मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्राप्त हो रही है।