उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला थोड़ी देर में,शाही ईदगाह मस्जिद का होगा सर्वे या नहीं
14 Dec, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वे होगा या नहीं, इस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला आज आ सकता है। थोड़ी देर में सुनवाई होगी। इस मामले में बीती 16 नवंबर को सुनवाई हुई थी। हिंदू पक्ष की ओर से जस्टिस मयंक कुमार जैन की एकल पीठ के सामने सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की याचिका दायर की गई थी। पिछली सुनवाई में जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
कांग्रेस की ‘‘यूपी जोडो यात्रा’’ को मिला नैतिक पार्टी का समर्थन- अजय राय
14 Dec, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । ‘‘यूपी जोडो यात्रा’’ के समर्थन में बुधवार को नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र भूषण पाण्डेय ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष ‘साथी पार्टी’ के रूप में जुड़कर 2024 लोकसभा चुनाव में कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद नकवी ने बताया कि ‘‘यूपी जोडो यात्रा’’ आगामी 20 दिसंबर से प्रदेश के जनपद सहारनपुर से आरंभ हो रही है। 16 दिसंबर से खरमास के लागू होने के कारण यात्रा की औपचारिक शुरुआत 15 दिसंबर 2023 से महादेव की नगरी ‘‘काशी’’ से ‘‘बाबा विश्वनाथ’’ का दर्शन कर संकल्प के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय यात्रा का सांकेतिक शुभारम्भ करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्रा 20 दिसंबर को सहारनपुर से आरंभ होकर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, होते हुए जनपद सीतापुर पहुंचेगी। इस प्रकार यह यात्रा प्रदेश के 10 जनपदों से होकर गुजरेगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस यात्रा के दौरान कई नुक्कड़ सभाएं की जायंेगी तथा जन सम्पर्क भी किया जायेगा। यात्रा में किसानों, युवाओं, कारीगरों, बेरोजगारों तथा महिलाओं से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को सुना जायेगा तथा घोषण पत्र में उनकी आवाज को स्थान दिया जायेग। भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों एवं जीएसटी को गलत तरीके से लागू करने के कारण छोटे एवं मंझोले व्यापारियों के कारोबार लगभग सामप्त हो गये हैं।
साकिब हुसैन चेन्नई के लिए नेट बॉलर के रूप मे हुए चयनित, गोपालगंज के रहने वाले हैं साबिक..
14 Dec, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोपालगंज का लाल साकिब हुसैन का नाम आईपीएल 2024 में प्लेयर ऑक्शन के लिए नीलामी सूची में आने के बाद परिजनों समेत पूरे मुहल्ले में खुशी का माहौल है. साकिब नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मुहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन का पुत्र है उसके पिता सेंट्रिंग मजदूरी का काम करते हैं. साकिब 4 भाइयों में तीसरे नम्बर का हैं.
साकिब को बचपन से क्रिकेट से लगाव था. वह मिंज स्टेडियम में दौड़ने जाता था, क्रिकेट देखता था. मिंज स्टेडियम में टूर्नामेंट में साल 2021 में खेलने का मौका मिला. बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुआ. वहीं, अंदर 19 खेलने चंडीगढ़ गया, जिसमें हाइयेस्ट विकेट टेकर थे. अच्छा प्रदर्शन के बाद चेन्नई और केकेआर मुम्बई, दिल्ली से बुलावा आया.
बेस प्राइस 20 लाख रुपये
साकिब चेन्नई के लिए नेट बॉलर के रूप में चयनित हुए, जिसमें बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. वहीं, 19 दिसम्बर से दुबई में होने वाले खेल में भारत के 214 खिलाड़ियों में साकिब का भी नाम शामिल है.
साबिक का परिवार खुश
साकिब की मां सुबुकतारा खातून बेहद खुश हैं. बता रहीं हैं कि साकिब बचपन से ही क्रिकेट के पीछे लगा रहता था. पढ़ने में ध्यान नहीं था. क्रिकेट के पीछे ध्यान रहता था. आज उसके चयन से पूरा मुहल्ला और रिश्तेदार सब खुश हैं जब वो खेलेगा और टीवी पर देखेंगी तब और खुशी होगी. साकिब के पिता बेटे को इंडियन क्रिकेट टीम में खेलता देखना चाहते हैं उनका सपना है कि बेटा इंडिया के लिए खेले.
अभी तक नहीं हुई वतन वापसी सऊदी अरब में फंसे 45 मजदूरों की, सरकार से लगाई गुहार...
14 Dec, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. रोजगार की तलाश में आए दिन मजदूर दूसरे देश पलायन करते हैं. ये मजदूर अपने वतन को छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर कमाने के लिए जाते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार के लोगों की भरन-पोषण अच्छे से कर सके. लेकिन आये दिन खबर मिलती रहती है कि कंपनी वाले गरीब मजदूरों को बुलाकर शोषण करते हैं.
इसी कड़ी में सऊदी अरब में झारखंड के गिरिडीह,बोकारो और हजारीबाग के फंसे 45 मजदूर फंसे हुए हैं. सप्ताह दिन बीत जाने के बाद भी इनकी वतन वापसी का गतिरोध अब तक दूर नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से परेशान होकर मजदूरों ने फिर से विडियो बनाकर राज्य एवं केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि पिछले 11 मई 2023 को मोबाइल टाॅवर खडे करने वाली कमर्शियल टेक्नोलॉजी पल्स नामक कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब गये थे. हम लोग 55 हजार रुपये कमीशन देकर यहां आए थे. भारत से सऊदी अरब ले जाते समय हमारे साथ एग्रीमेंट किया गया था कि लाइनमैन को 1500 रियाल,ओवरटाइम का 700 रियाल मिलेंगे. हम यहां सात महीने से काम कर रहे हैं, जिसमें से हमें सिर्फ दो महीने का वेतन दिया गया है. हमें बकाया नहीं दिया जा रहा है.अगर हम उनसे बकाये की मांग करते हैं तो हमसे जबरदस्ती काम कराया जाता है और जेल में डालने की धमकी दी जाती है.जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है.
इधर मजदूरों के परिजन परेशान हैं. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी मजदूरों की आवाज उठाने वाले सिकन्दर अली का कहना है कि सरकार कंपनी पर दबाव बनाकर मजदूरों को बकाया मजदूरी और वतन वापसी का टिकट दिलाए. मजदूर के परिजन यहां बिलख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं, तब उन्हें वहां कई तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती है और बड़ी मुश्किल से वे वतन लौट पाते हैं. इसके बावजूद प्रवासी मजदूर पुरानी घटनाओं से सबक नही ले रहे है. ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
मोबाइल पर दूसरी लड़की की तस्वीर देख भड़की पत्नी, कर दिया ऐसा काम जीवन भर होगा पछतावा
14 Dec, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया सुखसेना घाट निवासी जयदेव मंडल और उसकी पत्नी पिंकी देवी ने बुधवार को आपसी विवाद में कीटनाशक खा लिया। इससे दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में स्वजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे तथा भर्ती करवाया, जहां इलाज के क्रम में पिंकी देवी की मौत हो गई। जयदेव मंडल का इलाज चल रहा है।
पति के मोबाइल पर देख ली थी किसी और की तस्वीर
बताया जाता है कि पिंकी देवी ने पति के मोबाइल में एक महिला का फोटो देख लिया, जिससे उसे शक हो गया कि उसका संबंध उस महिला के साथ है।
इस वजह से विवाद बढ़ गया और पिंकी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पिंकी देवी को जहर खाते देखकर जयदेव ने भी अपने आप को सही साबित करने के लिए कीटनाशक दवा खा ली। इसके बाद दोनों की स्थिति बिगड़ने लगी। दोनों छटपटाने लगे।
दोनों की है तीन साल की एक बेटी
जब उनके परिवार की ही एक महिला ने पति-पत्नी से पूछताछ की, तो दोनों ने जहर खाने की बात कही। इसके बाद महिला ने दोनों पति-पत्नी को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के क्रम में देर शाम पिंकी देवी की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा। सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। दंपती की एक बेटी मात्र तीन साल की है। जयदेव मंडल केरल में काम करता था। कुछ दिन पूर्व ही यहां आया था।
भाजपा को सत्ता से बाहर करेगा इंडिया गठबंधन-शिवपाल
14 Dec, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
औरैया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन बना है। सभी गैर भाजपाई दल एकजुट होकर इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है और छुटकारा पाने का अवसर तलाश कर रही है।
शहर के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि पीडीए पिछड़े, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, सामान्य जाति के ऐसे लोगों का गठबंधन है, जो अभी तक उपेक्षित है। सपा ऐसे सभी वर्गाे को एकजुट करने का काम कर रही है, जिससे उन्हें सत्ता में भागीदारी दिलाई जा सके। प्रदेश में सपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनके सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी समय है। यह अब इंडिया गठबंधन के साथ बैठक करने के बाद रणनीति तैयार होगी। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला है। कानून व्यवस्था के नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं। कहा कि भाजपा सरकार के पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए धार्मिक उन्माद, जातिवाद और सांप्रदायिकता फैलाकर समाज के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़कर अपना राजनैतिक उल्लू सीधा कर रही है।
हेमंत सोरेन आज विधायकों संग बनाएंगे रणनीति, जांच एजेंसी ने भी किया काम शुरू
14 Dec, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र तथा ईडी की कार्रवाई समेत अन्य राजनीतिक मुद्दों पर विमर्श होगा। मुख्यमंत्री हेमंत को पूछताछ के लिए ईडी छह समन भेज चुकी है। पिछला समन उन्हें मंगलवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रेषित किया गया था।
ईडी के सामने उपस्थिति के लिए कोर्ट से बनाया जा सकता दबाव
उन्होंने ईडी से पूछा है कि उन्हें किस वजह से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके बाद ईडी के अगले रुख पर सबकी नजरें टिकी हैं। ईडी ने विकल्पों पर विमर्श करना आरंभ कर दिया है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, अब कोर्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री की उपस्थिति के लिए दबाव बनाया जा सकता है। हालांकि, समन की कोई सीमा नहीं है।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी इसके लिए विधि विशेषज्ञों से सलाह कर रहे हैं। बताया जा रहा है किह जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने के बाद ईडी इस मामले में अगला कदम उठाएगी। ईडी के अधिकारियों ने पूरी वस्तुस्थिति से मुख्यालय को भी अवगत करा दिया है। मुख्यालय से निर्देश आने के बाद ईडी के अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे।
झामुमो के विधायकों को एकजुट करने पर रणनीति
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक शाम चार बजे शुरू होगी। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद समेत सरकार को समर्थन दे रहे अन्य विधायक शामिल होंगे। बैठक बुलाने का कारण विधानसभा का शीतकालीन सत्र बताया जा रहा है, लेकिन इसी बहाने विधायकों को एकजुट रखने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। इसकी वजह राजभवन का रुख है।
बताते चलें कि हाल ही में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने निर्वाचन आयोग के उस पुराने लिफाफे का उल्लेख कर सरगर्मी बढ़ा दी है, जिसमें हेमंत सोरेन के नाम पत्थर खनन लीज प्रकरण को लेकर निर्देश का जिक्र है। राज्यपाल ने कहा था कि जिन्होंने गलत किया है, उन्हें सजा मिलेगी।
हालांकि, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिफाफे को महज शिगूफा बताया है, लेकिन राज्यपाल के बयान के मायने निकाले जा रहे हैं। जब निर्वाचन आयोग ने पत्राचार किया था तो खूब आपाधापी मची थी। यही वजह है कि झामुमो के विधायकों को एकजुट रखने को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। निर्देश दिया गया है कि सभी विधायक बैठक में उपस्थित रहें।
भाजपा विधायक दल की बैठक आज, बाबूलाल करेंगे अध्यक्षता
झारखंड विधानसभा के 15 दिसंबर से आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तय करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार शाम सात बजे से आयोजित की गई है। प्रदेश कार्यालय में शाम सात बजे से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ,मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जेपी पटेल सहित पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे। बैठक में हेमंत सरकार की नाकामियों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी।
कल से आरंभ होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से आरंभ होगा। सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। संभावना जताई जा रही है कि सरकार सत्र के दौरान स्थानीयता के निर्धारण के लिए 1932 के खतियान की बाध्यता संबंधी संशोधित विधेयक पेश कर सकती है।
राज्यपाल ने इसे पुनर्विचार के लिए सरकार को वापस किया था। राजभवन ने चतुर्थ वर्गीय पदों पर स्थानीय लोगों की बहाली की अनिवार्यता पर हामी भरी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा आरंभ से खतियान को स्थानीयता का आधार बनाने का पक्षधर है। शुक्रवार को ही सीएम ने मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई है।
ड्राइवर को सिग्नल की जानकारी देने में फॉग सेफ डिवाइस होगा।मददगार;
14 Dec, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोहरे के दौरान सुरक्षित रेल परिचालन के लिए ट्रेनों में फाॅग सेफ डिवाइस लगाए गए हैं। जीपीएस आधारित इस डिवाइस से चालक को आगे आने वाले सिग्नल की जानकारी मिलेगी, जिससे ट्रेन की गति नियंत्रित कर सकेंगे। साथ ही रेलवे ट्रैक पर फाॅग मैन भी तैनात रहेंगे, जो कोहरे के दौरान रेलवे ट्रैक पर सिग्नल की स्थिति की निगरानी करेंगे।
कोहरे के चलते दुर्घटनाएं अधिक होने की संभावना
सिग्नल में किसी भी तरह की गड़बड़ी की तत्काल सूचना देंगे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सकेगी। ठंड के दौरान पटरी पर दरार की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसके लिए कर्मचारी नियमित ट्रैक पेट्रोलिंग कर रहे हैं। अधिकारियों को भी इसकी माॅनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है।
ट्रैक पर काम करने वाले लाइनमैन व पेट्रोलमैन जीपीएस ट्रैकर से लैस किए गए हैं। इससे विशेष परिस्थितियों में भी सूचना तत्काल उपलब्ध करा सकेंगे। वहीं स्टेशन मास्टर व चालकों को कोहरा होने पर तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को देने का निर्देश दिया गया है। ऐसे स्थिति में विजुअलिटी टेस्ट आब्जेक्ट से दृश्यता की जांच करेंगे। दृश्यता बाधित होने की स्थिति में चालक ट्रेनों की गति नियंत्रित कर चलाएंगे।
2,777 बेटिकट यात्रियों से 11 लाख का जुर्माना
धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशन पर चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान में 2,777 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। धनबाद, गोमो समेत अन्य स्टेशन पर ऐसे यात्री भी पकड़े गए, जिन्होंने अपना सामान बुक नहीं कराया था। रेलवे ने जुर्माने के तौर पर 10.93 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। डीआरएम के निर्देश पर चल रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आज से फिर चलेगी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
कोहरे को लेकर चार दिसंबर से 29 फरवरी तक रद की गई हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस गुरुवार से चलने लगेगी।
वापसी में आनंद विहार से 15 दिसंबर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। आनंद विहार से हटिया के बीच चलने वाली ट्रेन को पहले एक मार्च तक रद किया गया था।
राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी यूपी में करेंगी पदयात्रा !
13 Dec, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 को देखते कांग्रेस ने यूपी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस जल्द ही यूपी में परिवर्तन यात्रा की तैयारी कर रही है। कांग्रेस की इस परिवर्तन यात्रा में खुद प्रियंका गांधी शामिल हो सकती है। कांग्रेस की ये परिवर्तन यात्रा 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। ये पदयात्रा प्रदेश नौ जिलों से होकर गुजरेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन स्तर पर लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने पर काम किया जाएगा। इस पदयात्रा के लिए 25 दिनों का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 20 दिसंबर से सहारनपुर के गंगोह से होगी, जहां से ये यात्रा बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद होते हुए सीतापुर पहुंचेगी। इसी के साथ काग्रेस अपना स्थापना दिवस भी जनता के बीच ही मनाएगी। इस दौरान प्रदेश के तमाम हिस्सों से बड़े स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। पिछले दिनों लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें यूपी में कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर परिवर्तन पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया गया था, पार्टी के तमाम अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति जताई थी, जिसके बाद आगामी चुनाव को देखते हुए इसे बेहद अहम माना जा रहा है।
जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक है ‘मोदी जी की गारंटी वैन’-मोदी
13 Dec, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत गांव-गांव नगर-नगर पहुंच रही ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ को हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक कहा है। मंगलवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत एक साथ चार लाख से अधिक लोगों से वर्चुअल संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में-नगर में मोदी जी की गारंटी वैन पहुंचे, वहां स्थानीय लोग गाजे-बाजे के साथ स्वागत इसका करें। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वह मोदी जी की गारंटी वैन के पास आएं। ‘अपनी जुबानी-अपनी कहानी’ सुनाएं। लोगों को अपने अनुभव बताएं, यह औरों के लिए प्रेरणास्पद होगा। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हों, उन्हें वैन के पास लाएं और तत्काल योजना से लाभान्वित करायें।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर प्रदेशवासी मोदी जी की गारन्टी वैन पर प्रधानमंत्री जी का संदेश सुनें, सरकार की योजनाओं से परिचित होकर लाभान्वित हों। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार का लक्ष्य डबल इंजन सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से पूरे प्रदेश को 100 प्रतिशत संतृप्त करने का है। 490 ग्रामीण क्षेत्रों और 18 नगरीय क्षेत्रों में संचालित श्विकसित भारत संकल्प यात्राश् में सहभागी 04 लाख से अधिक लोगों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘सबका साथ-सबका विकास’ एक नारा भर नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है, एक कार्यसंस्कृति है। बीते साढ़े 09 वर्षों में पूरे देश ने इस संकल्प को देखा, जाना और स्वीकार किया है और यथार्थ में बदलते देखा है। वर्ष 2014 से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था, लेकिन मोदी जी के शासनकाल में गरीब, महिला और वंचित तबके तक बिना भेदभाव हर योजना का लाभ मिल रहा है।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोककल्याण के लिए योजनाएं संचालित करना भर पर्याप्त नहीं होता, आवश्यक है कि योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक आसानी से और समय पर मिले। तमाम प्रयासों के बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो सके हैं। ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा जनजातीय दिवस (15 नवंबर) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रारंभ की गई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी वर्ग सहित हर जागरूक नागरिक का आह्वान करते हुए कहा कि यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं से वंचितअपने आस-पास के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ जरूर दिलायें। विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष यात्रा में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ थीम पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आप लोगों के लिए ही है। मोदी जी की गारंटी वैन के पास एकत्रित लोगों को अपने अनुभव बताएं, यह औरों के लिए प्रेरणास्पद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ने का अर्थ है जीवन में खुशहाली लाना। पूर्ववर्ती सरकारों के समय की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सेक सूची जब बनी थी तब केंद्र व राज्य में भाजपा सरकारें नहीं थीं। ऐसे में आवास आदि योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग वंचित रह गए। मोदी सरकार में नए सिरे से लाभार्थियों का चयन हुआ और परिणामस्वरूप बीते साढ़े 09 वर्षों में देश मे 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बने हैं, जिसमें साढ़े 03 करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश में हैं। गरीब के घर शौचालय बने यह कोई सोचता नहीं था। किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का सपना मोदी सरकार में पूरा हो रहा है। 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है। अकेले यूपी के 2.63 करोड़ किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। देश में 4 करोड़ और प्रदेश में 55 लाख लोगों को आवास की सुविधा मिली है। देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सालाना 05 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की गारंटी मिली है। प्रदेश में 10 करोड़ लोग इस योजना से जुड़ हैं। 80 करोड़ लोग निःशुल्क राशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ का संकल्प साकार होने की परिकल्पना की है। यह स्वप्न सभी के सहयोग से सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री जी के ‘पंच प्रण’ विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में हम सभी पथ प्रदर्शित कर रहे हैं।
कोल इंडिया में काम कर रहे कोयलाकर्मियों को अब पढ़ाई के लिए कंपनी देगी स्टडी लीव...
13 Dec, 2023 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोयलाकर्मियों को अब पढ़ाई के लिए भी कंपनी अवकाश देगी। इस बाबत कोल इंडिया प्रबंधन ने सात दिसंबर को आदेश जारी किया है। आदेश की काॅपी सभी कोयला कंपनियों को मिल गई है। हालांकि, स्टडी लीव के दौरान कर्मियों को सालाना बोनस (परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) का भुगतान नहीं किया जाएगा।
प्रमोशन पर नहीं पड़ेगी स्टडी लीव की आंच
कंपनी नो वर्क नो पे के तहत पढ़ने की छुट्टी देने पर राजी हुई है। इस दौरान स्टडी लीव पर रहने वाले कर्मचारियों के प्रमोशन में वरीयता पर किसी तरह की आंच नहीं आएगी। उन्हें प्रमोशन का लाभ उसी वरीयता के आधार पर मिलेगा।
बताया जाता है कि करीब 500 से अधिक युवा कर्मचारी हैं, जिन्होंने स्टडी लीव के लिए कंपनी स्तर पर आवेदन दिया हुआ है। अब इन आवेदनों का सत्यापन कर स्टडी लीव के लिए अधिकारियों से राय ली जा रही है।
कोल इंडिया के आदेशानुसार देश के पांच भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) संस्थान में स्टडी लीव की सुविधा मिलेगी। इनमें बेंगलुरु, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद और इंदौर शामिल है।
ट्रेनिंग के दौरान नहीं मिलेगी स्टडी लीव की सुविधा
वहीं आदेश के अनुसार, कंपनी में ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी को स्टडी लीव नहीं मिलेगी। कंपनी में उनके स्थाई होने की सूचना व इससे संबंधित पत्र कंपनी को मिलने के बाद ही उन्हें स्टडी लीव मिलेगा। इसके लिए भी उनके अधिनस्त अधिकारी की अनुमति जरूरी है।
भारत भ्रमण पर मिलेगा एक को लाभ
कोल इंडिया प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोल इंडिया व सिंग्रेनीज कंपनी में पति-पत्नी काम करते हैं, तो इस स्थिति में प्रबंधन एक ही व्यक्ति को भारत भ्रमण को लेकर राशि का भुगतान या लाभ देगी।
प्रबंधन की ओर से होम टाउन के लिए आठ हजार व होम टाउन से बाहर घूमने जाने पर 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसमें टिकट या होटल बिल देने की आवश्यकता नहीं है। केवल प्रबंधन को इनफाॅर्म कर देना होगा। यह सुविधा चार साल में एक बार मिलती है।
धीरज साहू के लोहरदगा वाले घर में सर्विलांस सिस्टम से कर रहे है जांच
13 Dec, 2023 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स की जांच लोहरदगा में एक बार फिर शुरू हो गई है। इनकम टैक्स की टीम जिओ सर्विलांस सिस्टम के साथ बुधवार को लोहरदगा पहुंची। लोहरदगा के थाना टोली स्थित राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास में आईटी की टीम पहुंचकर जिओ सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।
धीरज प्रसाद साहू के आवास में पहुंची इनकम टैक्स की टीम।
घर के बाहर तैनात किए गए CISF के जवान
आईटी के अधिकारी तीन वाहनों में लोहरदगा पहुंचे हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों के लोहरदगा पहुंचने के साथ ही राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है।
सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हो गए हैं। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जैसे ही लोगों को पता चला कि इनकम टैक्स की टीम फिर से जांच के लिए पहुंची है, वैसे ही राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर के बाहर भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। हालांकि, पूरे मामले में कोई भी कुछ नहीं कह रहा है।
लोहरदगा में हलचल भरा माहौल
राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े हुए ओडिशा के उनके व्यावसायिक ठिकानों से विगत दिनों 351 करोड़ रुपये बरामदगी के बाद आईटी की टीम ने राज्यसभा सदस्य के रांची रेडियम रोड स्थित उनके आवास में मंगलवार को जिओ सर्विलांस सिस्टम से जांच की थी, जिसमें जमीन के अंदर सोने, चांदी के जेवरात और दूसरी कीमती चीज छुपाकर रखने की जांच की गई थी।
इसके बाद आईटी की टीम बुधवार को लोहरदगा पहुंच गए। लोहरदगा में भी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की बरामदगी की जानकारी नहीं मिली है। इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद फिर से लोहरदगा में हलचल शुरू हो गई है।
क्लैट परीक्षा में श्रेयस पाण्डेय व अग्रिमा साहू ने टॉप कर पूरे प्रदेश में लखनऊ का गौरव बढ़ाया
13 Dec, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के दो मेधावी छात्रों श्रेयस पाण्डेय एवं अग्रिमा साहू ने कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। जहाँ एक ओर, श्रेयस ने ऑल इण्डिया 25वीं रैंक व यूपी में प्रथम रैंक अर्जित की है, तो वहीं दूसरी ओर अग्रिमा साहू ने ऑल इण्डिया ओबीसी 12वीं रैंक व यूपी ओबीसी प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ के गौरव में चार चांद लगा दिये है। विदित हो कि इस वर्ष सी.एम.एस. के सर्वाधिक 37 छात्र क्लैट परीक्षा में चयनित हुए हैं।
एक अनौपचारिक वार्ता में इन दोनों ही छात्रों ने एक स्वर से कहा कि दुनिया में कानून का ही शासन होना चाहिए, जिससे कि सारी दुनिया में एकता व शान्ति का ही बोलबाला रहे। ये दोनों छात्र सी.एम.एस. द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन से काफी प्रभावित हैं और एकता व शान्ति स्थापना में इस सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हैं। जहाँ तक श्रेयस की बात है तो श्रेयस पाण्डेय की सम्पूर्ण शिक्षा सी.एम.एस. में ही हुई है। वर्तमान में वह सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस में 12वीं का छात्र है और इस वर्ष की आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में बैठेगा। आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा श्रेयस ने 97.40 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। क्लैट परीक्षा में अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सी.एम.एस. को देते हुए श्रेयस ने कहा कि ‘मेरे स्कूल की सबसे अच्छी बात यह है कि हम किसी भी समय अपने परेशानियों व जिज्ञासा को शान्त करने के लिए अपने शिक्षकों के पास जा सकते हैं और हमें हमारे शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिलता है। मैं अपने विद्यालय का आभारी हूँ जहाँ मुझे सभी प्रकार की सुविधा व उच्चस्तरीय शैक्षिक वातावरण मिलता है’। श्रेयस अपने नाना-नानी व अपनी माँ से बेहद प्रेरित है। श्रेयस की माताजी हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं।
इसी प्रकार, अग्रिमा साहू ने भी क्लैट में अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के आध्यात्मिक शान्ति से परिपूर्ण वातावरण को दिया। अग्रिमा अपने अंग्रेजी शिक्षक श्री अजहर से बेहद प्रभावित हैं जिन्होंने उसे सदैव आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया। बातचीत करते हुए अग्रिमा ने प्रफुल्लित होकर कहा कि ‘मैं अपने विद्यालय के संस्थापक डा जगदीश गाँधी को आदर्श मानती हूँ। वे कहते हैं बड़ा सोचो और खुद को अपनी मेहनत के दम पर ऊपर उठाओ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने क्लैट परीक्षा में सभी सी.एम.एस. छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की गति कम की जायेगी
13 Dec, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की गति सीमा घटाई जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर चौपहिया वाहनों की गति 75 किमी. घंटा और भारी वाहनों के लिए 50 किमी. घंटा रहेगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोएडा एक्सप्रेस-वे की एमपी-2 एलिवेटेड रोड समेत शहर की आंतरिक सड़कों पर भी गति सीमा कम की जाएगी।
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म में तीन को हुआ कारावास, मॉर्निंग वॉक पर निकली थी लड़की...
13 Dec, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पोक्सो के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने एकतरफा प्यार में दोस्तों के साथ नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में तीन अभियुक्तों को सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी सोहन कुमार, कुद्दुस अंसारी एवं इरशाद अंसारी को 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही सभी पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीनों को अतिरिक्त छह महीने जेल काटनी होगी।
मॉर्निंंग वॉक पर निकली लड़की का किया अपहरण
सोहन कुमार ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 15 वर्षीय छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। तीनों अभियुक्त घटना 17 जनवरी 2022 से जेल में है। घटना को लेकर पीड़िता के परिवार ने चान्हो थाना में 16 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पीड़िता अपनी सहेली के साथ माॅर्निंग वाॅक पर निकली थी। तभी कार में सवार युवकों ने छात्रा का अपहरण कर लिया। उसे सुनसान जगह पर लेकर कार में ही सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पीड़िता सहित 10 गवाहों को प्रस्तुत किया गया था, जिसके आधार पर अभियुक्तों को अदालत ने सजा सुनाई है।
नाबालिग को गाड़ी में कंबल से ढक ले गए सूनसान जगह
छात्रा का अपहरण करने के बाद युवकों ने एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराया था। कार में छात्रा का मुंह और हाथ-पैर बांधकर कंबल से ढक रखा था।
छात्रा ने पुलिस को बताया था कि अपहरण के दौरान उन लोगों ने गाड़ी में तेल भराया था। इस आधार पर पुलिस ने चान्हो से रांची तक के सभी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।