उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
पैसों के लेन-देन में युवक को बुलाकर सिर में मारी गोली, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती...
13 Dec, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के कटिहार से डराने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को दबंगों ने अपने घर बुलाकर सिर में गोली मार दी. पैसों की लेन-देन में इस घटना को अंजाम दिया गया है. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के भोराबाड़ी फील्ड की बताई जा रही है. घायल की पहचान नयाटोला फुलवारी निवासी राजीव मंडल के 34 वर्षीय पुत्र प्रीतम मंडल के रूप में हुई. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई.
जख्मी युवक प्रीतम ने बताया कि वह नया टोला निवासी है. भोराबाड़ी फील्ड में कुणाल और विजय के बुलाने पर आया था. बातचीत करके जब वापस जाने के लिए बाइक स्टार्ट कर रहा था, तभी सिर के पिछले हिस्से में बिजली का करंट जैसा झटका लगा. जब सिर के पीछे हाथ लगा कर देखा तो खून बह रहा था. घायल ने कहा कि उन्हें शक है कि कुणाल, विजय एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे ही गोली मारी है. घायल ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर कुणाल और विजय ने मिलने के लिए भोरा बाड़ी फील्ड बुलवाया था. पुलिस मामले को लेकर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
वहीं समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा और चचेरे भाई को गोली मार दी. घटना में दोनों जख्मी हो गए. दोनों जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी पिता-पुत्र की पहचान बाघोपुर वार्ड संख्या दस निवासी रामाशीष महतो और राज कुमार महतो के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी रामाशीष महतो का अपने सगे भाइयों के साथ पूर्व से जमीन विवाद चलता आ रहा था. इसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज था. मंगलवार को दोनों पिता-पुत्र अपने खेत मे गेहूं बो रहे थे. इसी बीच उनका भतीजा अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा.
डस्टबिन घोटाला! लाखों रुपये के कूड़ेदान नरकटियागंज नगर परिषद ने कचरे में फेंके..
13 Dec, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी योजनाओं में घोटालों की जब बात होती है तो शायद बिहार का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है. कुछ मामलों ने तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की फजीहत कराई है. चारा घोटाला ने तो सूबे की सियासत की दिशा और दशा बदल कर रख दी. इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव को सजा होने के बाद भी प्रदेश में घोटालों में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. इसी कड़ी में अब बेतिया में कथित कूड़ादान घोटाला सामने आया है. यहां नरकटियागंज नगर परिषद की ओर से 50 से 60 कूड़ेदानों को कचरे में फेंक दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, एक कूड़ेदान कि कीमत करीब 50 हजार से 60 हजार के बीच है. बिहार में सरकारी संसाधनों का अक्सर अभाव देखने को मिलता है. वहीं नरकटियागंज नगर परिषद की ओर से संसाधनों की इस कदर की बर्बादी से बड़े घोटाले की बदबू आ रही है. कचरे के ढेर में इतनी ज्यादा संख्या में कूड़ेदान मिलने के बाद कहा जा रहा है कि नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से नए कूड़ेदान का टेंडर निकालने के लिए ये षड़यंत्र किया गया है.
जानकारी के अनुसार, शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद ने 2020 में 50 से 60 लोहे के बड़े कूड़ेदान की खरीददारी की थी. इन कूड़ेदानों को शहर में रखने की बजाय कचरे में फेंककर बर्बाद कर दिया गया. अब नगर परिषद एक बार फिर से कूड़ादान का टेंडर करने वाला है. इससे पहले भी एक टेंडर निकल चुका है और उसमें खरीददारी भी हो चुकी है. वहीं मीडिया ने जब कूड़ेदान की बर्बादी की खबर चलाई तो प्रशासन हरकत में आया.
JDU है उत्साहित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी रैली को लेकर...
13 Dec, 2023 10:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव 2024 में अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी चुनावी अभियान का शंखनाद पीएम मोदी के गढ़ यानी वाराणसी से करने जा रहे हैं. वे 24 दिसंबर को मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. इसको लेकर जेडीयू काफी उत्साहित नजर आ रही है. जेडीयू नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार बनारस से ही मोदी की विदाई को तय कर देंगे.
इसी कड़ी में बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने नीतीश कुमार की वाराणसी रैली को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की वाराणसी में रैली की घोषणा होते ही बीजेपी वालों को सर्दी में भी पसीना आ रहा है. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री जमा खान ने कहा कि बनारस की रैली अंगड़ाई है. उनको (बीजेपी) पसीना आ चुका है. बनारस में हल्ला मच चुका है. जमा खान ने कहा कि बिहार में हमेशा इतिहास लिखा गया है. हमारे नेता विकास के लिए जाने जाते हैं जाति के लिए नहीं. नीतीश कुमार जोड़ने वाले नेता हैं.
जमा खान ने आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि 2024 में देश में परिवर्तन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिल्ली में लालकिले पर झंडा फहराया जाएगा. जमा खान ने आगे कहा कि देश की जनता अब भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी. इनकी असलियत को अब देश की जनता समझ चुकी है. भाजपा के लोग किसी के भी सगे नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी को साथ लेकर चलने की बात करते हैं. जबकि, भाजपा जाति और धर्म के नाम पर समाज में उन्माद फैलाती है और समाज को तोड़ने का काम करती है.
छापा मार कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो सगे भाई समेत चार आरोपित गिरफ्तार
12 Dec, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नगला सिंघी थाने की पुलिस ने रविवार रात यमुना किनारे बीहड़ में छापा मार कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से बने-अधबने नौ तमंचे और उसे बनाने के औजार समेत पिता-पुत्र और भाई समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए। ये सभी 10 वर्ष से इस काम में लिप्त थे।
एसपी सिटी ने सोमवार को अपने कार्यालय में बताया कि नगला सिंघी पुलिस ने रविवार देर रात गांव घुरकुंआ के पास बीहड़ में छापामार कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चार बने और पांच अधबने तमंचे और उसे बनाने के औजार बरामद किए गए।
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में पप्पू उर्फ मोहन, उसका भाई बानासुर, बेटा विपिन और पड़ोसी वीरभान निवासी गांव घुरकुआं शामिल हैं। एसपी ने पप्पू और वीरभान को मास्टरमाइंड बताते हुए कहा कि ये दोनों 10 वर्ष से अलग-अलग जगह हथियार बनाने का काम कर रहे थे। ये दोनों असलहे बनाते और बाकी दो आरोपित बेचते थे। एक तमंचा तीन से पांच हजार रुपये में बेचते थे। पप्पू और वीरभान को टूंडला थाने की पुलिस ने वर्ष 2021 में अवैध शस्त्र बनाने के मामले में जेल भेजा था।
एसपी ने बताया कि आरोपितों ने असलहे खरीदने वाले कुछ लोगों के नाम बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जिस जगह पुलिस ने कार्रवाई की, बीहड़ होने की वजह से वहां अक्सर कोई आता-जाता नहीं है। वार्ता के समय टूंडला सीओ और नगला सिंघी थाने के इंस्पेक्टर उपस्थित थे।
सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, लगी आग, एक की हुई मौत
12 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निगोही क्षेत्र के उदरिया गांव निवासी ओमप्रकाश मंगलवार सुबह बाइक से पुवायां जा रहे थे। निगोही- पुवायां मार्ग स्थित गनपुतपुर हर्रैया गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे ओमप्रकाश की मौत हो गई। उनकी बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई।
ट्रक बाइक को करीब आधा किमी तक घसीटते ले गया। जिससे बाइक में आग लग गई। आग की लपटें ट्रक में पहुंचने से उसमें भी आग लग गई। घटना से निगोही-पुवायां मार्ग पर आवागमन भी बंद हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया चालक की तलाश की जा रही है।
93 किलोमीटर लंबी होगी कानपुर रिंग रोड, तीन जिलों से होकर गुजरेगी, बनेगी आठ लेन की सड़क
12 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ का अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कानपुर रिंग रोड 93.2 किलोमीटर लंबी होगी, जो तीन तीन जिलों से होकर गुजरेगी। रिंग रोड में गंगा पुल, पांडु नदी पुल व नहर पुल, रेलवे उपरगामी पुल और हाईवे से ऊपर से गुजरने वाला सड़क का हिस्सा एलीवेटेड होगा।
रिंग रोड का यह 11 किमी का हिस्सा आठ लेन का होगा। वहीं, 82.2 किमी का हिस्सा छह लेन का होगा, जिसे भविष्य में आठ लेन तक करने का विकल्प भी रहेगा। एनएचएआइ के अति महत्वाकांक्षी परियोजना में 93.2 किमी लंबी कानपुर रिंग रोड है, जिसके निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
चार चरणों में हो रहा काम
इसका निर्माण बेहतर ढंग से कराने के लिए चार चरणों में बांटा गया है, जिसमें मंधना से सचेंडी चौथे चरण और सचेंडी से रमईपुर पहले चरण का ठेकेदार तय हो गया है। राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने भूमि समतलीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया है। दूसरे चरण में रमईपुर से उन्नाव के आटा तक 19.25 किमी हिस्से के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उत्तराखंड के हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को दी गई है, जो फरवरी तक कार्य शुरू कर देगा। तीसरे चरण आटा से मंधना तक 27.90 किमी हिस्से की टेंडर प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
रिंग रोड से एयरपोर्ट तक एलीवेटेड रोड
चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 1.40 किमी लंबी एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी ताकि शहर और आसपास के जिलों के लोग बिना रुकावट सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकें।
मंधना से आटा तक 65.075 किमी सड़क की निविदा पूरी रिंग रोड के मंधना, सचेंडी, रमईपुर होते हुए उन्नाव के आटा तक 65.075 किमी सड़क की निविदा पूरी हो चुकी है। ठेकेदार तय होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मशीनरी भी उतरने लगी है। इंजीनियरों व कर्मचारियों के रहने के लिए साइट कैंप भी बना रहे हैं।
रिंग रोड के 93.2 किमी में से 11 किमी हिस्सा एलीवेटेड होगा। ये हिस्सा भविष्य को ध्यान में रखते हुए आठ लेन का बनाया जाएगा। इसमें गंगा नदी पर पुल, फ्लाईओवर और रेलवे पुल होंगे। एयरपोर्ट की भी सड़क है। अंतिम चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। नए साल से कार्य धरातल पर दिखने लगेगा।
बनना था इंजीनियर बन गया साइबर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार...
12 Dec, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने के आरोप में हरला थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा अंगवाली पेटवार निवासी देवकुमार नायक को घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे। इसे बीआइटी मेसरा में आटोमोबाइल डिप्लोमा कराने के लिए परिजनों ने भेजा था।
यहां वह सफल नहीं हो सका। यहां से असफल होने के बाद वह रामगढ़ में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां कराने का कोचिंग संस्थान खोला। इसमें भी सफल नहीं हो सका। इसी के साथ बीआइटी मेसरा में डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाला देवघर चीतरा निवासी मिथिलेश कुमार दास भी असफल हो गया।
दोनों ने साइबर अपराध के धंधे में उतरने की योजना बनाई
दोनों ने मिलकर साइबर अपराध के धंधे में उतरने की योजना बना ली। पुलिस को अपने इकबालिया बयान में देव ने बताया है कि कि यूट्यूब से वह साइबर अपराध का गुर सिखा। यहां से वह जानकारी जुटाया कि एयरटेल पेमेंट बैंक से कैसे फ्राड किया जाता है। जानकारी जुटाकर वह लोग इस धंधे में उतर गए।
चंद्रपुरा में एक ठगी के मामले में वह जेल जा चुका है। लातेहार के भी एक मामले में वह अग्रिम जमानत पर बाहर है। उनसे बताया कि वह कुछ दिनों से हरला थाना इलाके के सेक्टर नौ ए में आवास लेकर लोगों को ठग रहे थे। यहां उसका रिश्ते का भतीजा राजू गुप्ता व भांजा दीपक भी साथ थे। इन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को सभी आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
ऐसे करते थे लोगों को झांसे में लेकर पैसे की निकासी
एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते से ही कोविड का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का झांसा दे रुपये की निकासी कर लेते थे। बताया कि कोविड-19 एपीके फाइल का लिंग भेजकर इसे क्लीक करने को वह लोग कहते थे। इसे क्लीक करते ही एक एप मोबाइल में डाउनलोड हो जाता था।
यह एप संबंधित मोबाइल के धारक को नहीं दिखता था। इसी के माध्यम से वह लोग उसके मोबाइल की जानकारी लेकर खाते से रुपये की निकासी करते थे। इधर हरला थाना पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।
देव ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि वह कोलकाता से सीम कार्ड फर्जी कागजातों पर खरीदकर लाता था। इसे यूज करने के बाद पंद्रह से बीस दिनों के अंदर ही तोड़कर नष्ट कर देता था। अपने गांव के इलाके को वह पुलिस को झांसा देने के लिए छोड़कर शहर में आकर ठिकाना बनाया था।
लोकसभा में धीरज साहू को लेकर हुआ जोरदार हंगामा, राहुल-सोनिया से BJP ने कर दी ये मांग
12 Dec, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां से बरामद नकदी को लेकर सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में सवाल रखा। सांसद संजय सेठ के बोलते ही पूरे सदन में हंगामा छा गया। सांसद ने इस मुद्दे पर कांग्रेस, राहुल गांधी व सोनिया गांधी सबसे जवाब मांगा।
भाजपा के अन्य सांसद भी संजय सेठ के साथ खड़े होकर जवाब मांगने लगे। सांसद ने लोकसभा में कहा कि यह मामला सिर्फ नकद बरामदगी का नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, जो झारखंड खनिजों के खदान के लिए जाना जाता है। उस झारखंड को आइएनडीआइ गठबंधन से जुड़े झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार ने भ्रष्टाचार का खदान बना दिया है। पांच सौ करोड़ रुपये की बरामदगी कोई छोटी बात नहीं है।
'झारखंड में ईडी के अधिकारियों पर सुरक्षा का खतरा'
उन्होंने सदन में यह बात भी रखी कि झारखंड में ईडी के अधिकारियों पर सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा है। यह सब कुछ राज्य सरकार द्वारा संपोषित भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा है। राज्य में ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और इतने बड़े पैमाने पर नगदी रखने वाले भ्रष्ट सांसद की तत्काल गिरफ्तारी हो। संजय सेठ ने कहा कि ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दिया है, वह चिंताजनक है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं है।
जेलर की हत्या की साजिश रची थी गैंगस्टर अमन ने, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलाशा..
12 Dec, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गैंगस्टर अमन सिंह ने धनबाद के जेलर मो. मुस्तकीम अंसारी की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में उसका साथ फरार अपराधी धनबाद के जेसी मल्लिक रोड निवासी आशीष रंजन उर्फ छोटू ने दिया था।
इसी साजिश के तहत उसने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से शूटर सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव को धनबाद बुलाया, फिर नाटकीय तरीके से पुलिस से पकड़वाकर धनबाद जेल के भीतर भिजवाया। सुंदर ने जब जेलर की हत्या करने से इनकार कर दिया तो अमन सिंह ने उसे उसके भाई और पिता की हत्या करवा देने की धमकी दी।
आशीष रंजन ने रितेश यादव को उकसाया
इसके बाद आशीष रंजन ने रितेश यादव को उकसाया और कहा कि उसके पास अब एक ही विकल्प बचा है कि वह अमन सिंह की हत्या कर दे। आशीष ने कहा कि यदि जेलर की हत्या नहीं करोगे तो अमन सिंह मेरे और तुम्हारे घरवालों को मार डालेगा। इसके बाद सुंदर अमन सिंह को मारने के लिए तैयार हो गया। अमन सिंह की हत्या के लिए धनबाद जेल में बंद विकास बजरंगी ने दो पिस्टल उपलब्ध कराई।
उसी पिस्टल से सुंदर उर्फ रितेश यादव ने अमन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। जेल में अमन सिंह को मारने में उसका साथ सतीश साव उर्फ गांधी ने भी दिया। अमन सिंह को ढेर करने में संलिप्त सारे लोग अमन सिंह के ही गुर्गे रहे हैं। यह पर्दाफाश शूटर सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में किया है। पुलिस ने सुंदर का स्वीकारोक्ति बयान अदालत को सौंप दिया है।
बता दें कि तीन दिसंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह को गोलियों से भून दिया गया था। जेल प्रशासन ने शूटर के रूप में सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव की पहचान की थी। इसके बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने उसे पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
अब गांधी और बजरंगी को रिमांड पर लेगी पुलिस
अमन सिंह की हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने धनबाद जेल में पूर्व से बंद विकास बजरंगी एवं सतीश साव उर्फ गांधी को न्यायिक हिरासत में लेने की प्रार्थना की है। प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत ने सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश की दलील सुनने के बाद जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि वह विकास बजरंगी व सतीश साव उर्फ गांधी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करें।
मामले के अनुसंधानकर्ता व सरायढेला थानेदार विनय कुमार ने सोमवार को अदालत में आवेदन दायर कर कहा कि अमन सिंह को गोली मारने के आरोपित रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो ने पुलिस के समक्ष दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगी के रूप में सतीश साव उर्फ गांधी एवं विकास बजरंगी के नाम बताए हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी इनकी संलिप्तता दिख रही है।
शिक्षिका के साथ स्कूल के कर्मचारी किया छेड़खानी,मामला दर्ज;
12 Dec, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची के एक प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका के साथ स्कूल के कर्मचारी संजीव डुंगडुंग ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है। शिक्षिका ने संजीव पर आरोप लगाते हुए लोअर बाजार थाना में केस किया है। पुलिस का कहना है कि घटना छह दिसंबर की है।
शिक्षिका ने बताया कि स्कूल परिसर में ही आरोपित ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपित को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया है। आरोपित मंगलवार को अपना बयान देगा। शिक्षिका का कहना है कि वह कई दिनों से थाना में आवेदन देना चाह रही थी, लेकिन नहीं दे पा रही थी।
लातेहार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
उधर, लातेहार के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार की रात की है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गांव के ही एक लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित साक्ष्य के अभाव में बरी
जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में स्पेशल कोर्ट पोस्को कवलजीत चोपड़ा की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। इस संबंध में नाबालिग के बयान पर आरोपित शादिक इमरान के खिलाफ आजादनगर थाना में पोस्को एक्ट का मामला दर्ज कराया गया था।
नाबालिग के साथ यह घटना इसी साल 2023 में घटी थी। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में सभी गवाह अदालत के समक्ष अपने बयान से मुकर गए थे। आरोपित घटना के बाद से ही जेल में बंद था
शूटर अमन सिंह की हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई...
12 Dec, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद जेल में शूटर अमन सिंह की हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। यह मामला हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
पांच दिसंबर को सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि इस मामले में बड़ी साजिश प्रतीत हो रही है। जेल में हथियार पहुंचना बड़ी बात है। हो सकता है कि यह हत्या राजनीतिक या आर्थिक साम्राज्य के लिए की गई हो, क्योंकि रंगदारी वसूलने के चलते ऐसे लोगों के कई दुश्मन बन जाते हैं।
मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित किया गया
ऐसे में इस पूरे मामले की जांच एसआइटी से कराना चाहिए ताकि साजिश का खुलासा हो सके। उन्होंने महाधिवक्ता राजीव रंजन से पूछा कि क्या सरकार इस मामले की एसआइटी जांच करने की इच्छुक है या नहीं? महाधिवक्ता ने कहा कि वह इस मामले में गृह सचिव से बातचीत करेंगे। इस मामले की जांच के लिए वरीय अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
इस दौरान कारा महानिरीक्षक उमाशंकर सिंह आनलाइन कोर्ट में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि जेल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वहां के कर्मियों की मिलीभगत से ही हथियार उस जगह से अंदर से ले जाने की संभावना है।
आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ
अमन सिंह की हत्या के आरोपित सुंदर महतो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जेल में बंद चार-पांच लोगों को इस हत्या में शामिल होने के लिए चिह्नित किया गया, जिन्हें रिमांड पर लेने के लिए निचली अदालत में आवेदन दिया गया है।
फिलहाल, अभी सीसीटीवी सहित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। एक-दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी। जेलर सहित पांच कक्षपाल को निलंबित कर दिया गया है। सुरक्षा में चूक होने वाले जगहों को चिह्नित किया गया है।
एफडीआई के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बना रहा यूपी
11 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । वर्ष 2017 में प्रदेश की कमान संभालने के बाद सीएम योगी ने लॉ एंड ऑर्डर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर प्रदेश का जो परिदृश्य बदला है, उसके चलते उत्तर प्रदेश न सिर्फ देश के अंदर बल्कि दुनिया में निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभरकर सामने आया है। प्रदेश में आ रहा विदेशी निवेश (एफडीआई) इसका उदाहरण है कि बदलते यूपी के प्रति न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में भी धारणा बदली है। योगी सरकार ने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से वित्त वर्ष 2017 से 2022 के बीच लगभग 10,000 करोड़ रुपए का विदेश निवेश आकर्षित किया था, जबकि 2023 में अब तक 3372 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश धरातल पर उतारा जा चुका है और अगली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में 3700 करोड़ रुपए के एफडीआई आने की पूरी संभावना है।
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए नोडल विभाग इन्वेस्ट यूपी के डेटा के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश में 1738 करोड़ रुपए का एफडीआई आया था, जो देश में आए कुल एफडीआई का 0.49 प्रतिशत था। वहीं 2021 में उत्तर प्रदेश में 4861 करोड़ रुपए का एफडीआई आया। यह देश में आए कुल एफडीआई का 1.10 प्रतिशत रहा। इसी तरह उत्तर प्रदेश ने वित्त वर्ष 2022 में 3357.57 करोड़ रुपए का एफडीआई आकर्षित किया, जो पूरे देश में कुल एफडीआई का 0.77 प्रतिशत रहा। इन्वेस्ट यूपी के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में अब तक यूपी में 3372.72 करोड़ रुपए का एफडीआई आ चुका है जो देश में हुए कुल एफडीआई का 0.92 प्रतिशत है। इस दौरान कई प्रमुख विदेशी निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में अपनी व्यावसायिक योजनाओं का विस्तार किया है। इसमें सैमसंग (दक्षिण कोरिया), माइक्रोसॉफ्ट (यूएसए), उबर (यूएसए), पेप्सिको (यूएसए), फेयरफॉक्स (यूएसए), हिंदुस्तान यूनिलीवर (यूके), एबी मौरी (यूके), एयर लिक्विड (फ्रांस), सिफी (यूएसए), एसटीटी ग्लोबल (सिंगापुर), एनटीटी (जापान), लुलु ग्रुप (यूएई), वीवो (चीन), हायर (चीन), होलीटेक (चीन), सनवोडा (चीन), लुआचुआंग एलसीई (चीन) आदि शामिल हैं।
2023-24 में कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय निवेशक उत्तर प्रदेश में अपनी व्यावसायिक योजनाओं का विस्तार करने जा रहे हैं। ऐसे निवेशकों से 3,700 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर यूके का सस्टीन लि. मुजफ्फरनगर में 500 करोड़ के निवेश से सस्टेनेबल प्रोटीनः चीनी से प्रोटीन की परियोजना स्थापित करने जा रहा है। इससे 100 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। इसी तरह यूएई का शराफ ग्रुप कानपुर में 1250 करोड़ की लागत से लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना भी करेगा। इससे 1250 लोगों को रोजगार मिलेगा। यूएसए का पेरोस्फीयर इंडिया गौतमबुद्धनगर में 570 करोड़ के निवेश से नोवेल कोगुलोमीटर प्रणाली से संबंधित प्रोजेक्ट लगाएगा जिसमें कोगुलोमीटर रीडर और क्यूवेट (डिस्पोजेबल घटक) दोनों शामिल हैं। इससे 225 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा।
निवेशकों की यह सूची काफी लंबी है। इसमें यूएसए का ही ई कुबेर वेंचर्स भी शामिल है जो श्रावस्ती में फॉर्महाउस और इको टूरिज्म पर 82 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। सिंगापुर का इंटरनेशनल ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स पीटीई लि. लखनऊ में फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट पर 50 करोड़ निवेश करेगा, जिससे 200 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। यूएसए का यूनिवेस्ट इंटरनेशनल लखनऊ में रेसीडेंशियल टाउनशिप के लिए 550 करोड़ निवेश करेगा और 250 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा, वहीं आस्ट्रेलिया का एसजीसी सिटी सेंटर डेवलपर्स पीटीवाई लि. सिद्धार्थ नगर में 25 करोड़ के निवेश के आईटी पार्क बनाएगा, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। स्विट्जरलैंड का एडटिंगो इंटरनेशनल (बिग हार्ट्स) आगरा में 330 करोड़ से फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगा, जिसमें 800 रोजगार उपलब्ध होंगे। यूएई का डीपी वर्ल्ड कानपुर नगर में लॉजिस्टिक पार्क के लिए 220 करोड़ रुपए निवेश करेगा और एक हजार लोगों को रोजगार प्रदान करेगा तो जापान का फूजी सिल्वरटेक गौतमबुद्धनगर में 150 करोड़ के निवेश से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का निर्माण करेगा। इससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। फूजी सिल्वरटेक उत्तर प्रदेश में एफडीआई पॉलिसी के तहत पहली लैंड सब्सिडी पाने वाला भी उद्यम है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जाएंगे बोकारो, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास...
11 Dec, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 12.30 बजे बोकारो पहुंचेंगे। यहां चास प्रखंड के सोनाबाद उच्च विद्यालय स्थित प्रांगण में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, सांसद पीएन सिंह, चंद्रप्रकाश चौधरी, विधाययक अमर कुमार बाउरी, बिरंची नारायण, लंबोदर महतो, कुमार जयमंगल, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
208 परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे CM
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 49.23 करोड़ की 15 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 118.98 करोड़ की 193 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
सीएम यहां 18502 लाभुकों के बीच 321.56 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे। इसमें बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा एवं महिला, बाल विकास एवं सामाजिक, आंगनबाड़ी, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के साथ-साथ झामुमो नेता और कार्यकर्ता भी तैयारी में लगे हैं।
गुटखा विज्ञापन के मामले में केंद्र ने अक्षय, शाहरुख व अजय देवगन को नोटिस दिया
11 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को बताया है कि अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को गुटखा कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में यह नोटिस दिया है। केंद्र के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई कर रहा है। इसलिए याचिका खारिज कर दी जाए।
इसके बाद बेंच ने 9 मई 2024 को सुनवाई तय की। जस्टिस राजेश सिंह चौहान की बेंच ने एक अवमानना याचिका पर आदेश में कहा कि हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। जिन्होंने दलील दी थी कि इन अभिनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जिन्हें सम्मान दिए गए हैं, लेकिन वे गुटखा कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि 22 अक्टूबर को सरकार को प्रतिवेदन दिया गया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया था। सुनवाई के दौरान डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने बताया कि केंद्र ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने हाईकोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने अभिनेताओं अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अनोखी पहल; झारखंड सरकार बच्चों को पढ़ाएगी पोक्सो एक्ट का पाठ...
11 Dec, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, 2012, जल एवं ऊर्जा संरक्षण, सड़क सुरक्षा, लैंगिक समानता जैसे प्रासंगिक विषयों को अपनी पाठ्य-पुस्तकों में पढ़ेंगे।
राज्य सरकार ने कक्षा एक से आठ के बच्चों को उपलब्ध कराने वाली पुस्तकों में कक्षा के अनुसार इन विषयों को पहली बार सम्मिलित किया है। झारखंड में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में झारखंड से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए, पहली पाठ्य-पुस्तकों में झारखंड से जुड़े टापिक बढ़ाए गए हैं।
इससे बच्चे झारखंड के भूगोल और इतिहास खासकर झारखंड आंदोलन तथा यहां की कला संस्कृति आदि को अच्छी तरह जान सकेंगे। साथ ही व्यावसायिक शिक्षा के भी टापिक जोड़े गए हैं। राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए झारखंड शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद (जेसीईआरटी) द्वारा तैयार की गई हैं।
2024-25 सत्र के लिए सिलेबस में कई बदलाव
प्रत्येक वर्ष पुरानी पुस्तकों का ही प्रकाशन किया जाता था। इस बार वर्ष 2024-25 सत्र के लिए उपलब्ध कराने वाली पुस्तकों में न केवल नए टॉपिक जोड़े गए हैं। वहीं, इसमें त्रुटियों का भी निराकरण किया गया है। साथ ही तस्वीरों की गुणवत्ता बढ़ाई गई है।
परिषद के संकाय सदस्य सह पाठ्य-पुस्तक समन्वयक मणिलाल साव के अनुसार, पाठ्यपुस्तकों में नए टापिक तो सम्मिलित किए गए हैं, लेकिन पुराने टापिक हटाए नहीं गए हैं। इसके बदले भार कम करने के लिए विषय विवरणी तथा संदेश के पृष्ठों को कम किया गया है।
इधर, नए सत्र में बच्चों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए परिषद ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह टेंडर प्रक्रिया कक्षा एक से 12वीं तक की पुस्तकों के प्रकाशन के लिए शुरू की गई हैं। बता दें कि वर्ष 2014-25 का सत्र मई माह से शुरू होगा।
नौवीं से 12वीं के बच्चों को दी जाती NCERT की पुस्तकें
राज्य सरकार जहां कक्षा एक से आठ के बच्चों को जेसीईआरटी द्वारा तैयार कराई गई पाठ्य-पुस्तकों को देती है, वहीं कक्षा नौवीं से 12वीं के बच्चों को एनसीईआरटी की पुस्तकें देती हें। हालांकि राज्य सरकार एनसीईआरटी से कापीराइट लेकर पुस्तकों का प्रकाशन स्वयं कराती है। इन कक्षाओं की पुस्तकों के प्रकाशन के लिए भी टेंडर प्रक्रिया साथ में शुरू की गई है।
105 दिनों में प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करानी होगी पुस्तकें
जेसीईआरटी द्वारा किए जा रहे टेंडर में यह शर्त रखी गई है कि प्रकाशकों को पुस्तकें वर्क आर्डर जारी होने के 105 दिनों के भीतर उपलब्ध करानी होंगी। पुस्तकें प्रखंड स्तर पर प्रखंड संसाधन केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएंगी जहां से विद्यालयों को भेजी जाएंगी।