उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
मेडिकल कालेजों के प्रमुख भवनों में लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र
28 Dec, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख भवनों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। बिजली की बचत होगी। बिजली पर होने वाले खर्च में भी कमी लाई जा सकेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को सौर उर्जा प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी। संस्थानों को आर्थिक बचत भी होगी। संस्थानों में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी बनी रहेगी।
मेडिकल संस्थान यूपीनेडा के अफसरों से उर्जा क्रय अनुबंध भी कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के कई मेडिकल संस्थानों ने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए हैं। इसमें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल संस्थान शामिल हैं। सोलर पैनल से बिजली निर्माण का फायदा संस्थानों को मिलेगा। बिजली संकट से संस्थानों को काफी हद तक निजात मिल सकेगी। रोगियों को और बेहतर व सुगम उपचार मिल सकेगा। बिजली के अभाव में उपचार थमने की आशंका कम होगी।
बड़ी राहत-22 से बढ़ाकर 25 साल हुई पुलिस आरक्षी भर्ती की आयु सीमा
28 Dec, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए इस वर्ष की परीक्षा के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा है कि इस साल की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष को बढ़ाकर 25 वर्ष किया जाए। भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही बड़ी संख्या में युवा आयु सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं की मांग को जायज मानते हुए आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के युवाओं के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। विदित हो कि योगी सरकार ने 23 दिसंबर को प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रदेश के युवाओं को काफी समय से यूपी पुलिस में सिपाही के 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का इंतजार था। इसमें से अनारक्षित के लिए 24102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद आरक्षित हैं। नोटिफिकेशन में महिलाओं के लिए आरक्षण भी निर्धारित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दिए गए क्षैतिज आरक्षण में दी गयी जानकारी के तहत सम्पूर्ण पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। लंबे समय बाद शुरू हुई आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के चलते युवाओं की मांग थी कि आयु सीमा में छूट मिलनी चाहिए, ताकि कई साल से तैयारी कर रहे युवा ओवर एज के कारण प्रक्रिया से बाहर ना हो सकें। युवाओं की इस मांग को जायज मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को आयु सीमा में छूट देने के निर्देश दे दिये हैं।
गुजरात से लाकर बिहार में नकली नमक का कारोबार खपाने की थी योजना,पुलिस ने रेलवे का माल अधीक्षक को किया गिरफ्तार
28 Dec, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में ब्रांडेड कंपनी के नमक के नाम पर नकली नमक खिलाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर में ब्रांडेड कंपनी के नमक के पैकेट से मिलते-जुलते पैकटों का इस्तेमाल कर घटिया नमक घरों के किचन तक पहुंचाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने मालगोदाम से जब्त कर लिया है. यहां रेल पुलिस ने टाटा कंपनी का नमक के पैकेट से मिलते-जुलते पैकटों का इस्तेमाल डुप्लीकेट नमक का कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में रेलवे पुलिस ने रेलवे के माल अधीक्षक को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने रेलवे की मालगाड़ियों से टाटा नमक के पैकेट जैसा नमक आपूर्ति करने वाले वाले से लेकर नमक मंगवाने वालो और सराय मालगोदाम के अधीक्षक पर मुजफ्फरपुर रेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर टाटा कंपनी से जुड़ी अनुसंधान इन्वेस्टिगेशन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी भोजेंद्र कुमार सिंह के ब्यान पर सराय मालगोदाम के अधीक्षक भरत कुमार, गुजरात के कारोबारी आत्माराम चौधरी और नमक मंगवाने वाले सराय के कारोबारी सुजीत कुमार पर मुजफ्फरपुर रेल थाना दर्ज करवाई गई है.
बताया गया है कि टाटा कंपनी के लिए काम करने वाली एजेंसी के निदेशक भोजेंद्र कुमार सिंह और रेल पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड स्थित सराय मालगोदाम पहुंच कर जांच की तो टाटा कंपनी के पैकेट से मिलता-जुलता 7 हजार 102 बोरी नमक मिला. रेल पुलिस की टीम ने नमक के संबंध में छानबीन की तो नमक गुजरात से आने की जानकारी दी गई. रेल पुलिस ने पूरे मामले में नमक भेजने वाले,नमक मंगवाने वाले के अलावा नमक की आपूर्ति में सहयोग करने वाले सराय मालगोदाम के अधीक्षक की भूमिका संदेहास्पद माना है.
2023 के नवंबर में हाईकोर्ट ने पकड़ौआ विवाह को अवैध करार करने के बाद, पटना से सामने आया मामला..
28 Dec, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बिहार में पकड़ौआ विवाह या जबरन शादी के मामले सामने आ रहे हैं. पकड़ौआ विवाह का सनसनीखेज मामला पटना सिटी से सामने आया है. दरअसल, पटना सिटी के बाहरी बेगमपुर के रहने वाले पिता रविनेश प्रसाद ने बाईपास थाने में अपने पुत्र गणेश कुमार का जबरिया शादी किए जाने का मामला दर्ज कराया. जिसमें लड़की के परिवार सहित एनजीओ के कुछ महिलाओं को आरोप लगाया है. वहीं जबरन शादी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि पटना सिटी के नगला इलाके की रहने वाली लड़की पूजा कुमारी, एक एनजीओ के कुछ लोगों के साथ बाहरी बेगमपुर के रहने वाले गणेश कुमार के घर पहुंची. यहां ग्रामीणों के मदद से एढ़ेंक शिव मंदिर में पूजा कुमारी और गणेश का विवाह कराया गया. इसके बाद लड़की को गणेश के घर ले जाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया. गणेश के माता-पिता ने इस शादी का विरोध किया, लेकिन लोगों ने लड़की को जबरन गणेश के घर में प्रवेश कराया.
इस मामले को लेकर गणेश के पिता रवनीश कुमार ने इस शादी के विरोध में थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं दुल्हन बनी पूजा का कहना है कि वह गणेश के साथ पिछले 5 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं. उसने जब गणेश के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह शादी की बात टाल रहा था. जिसके बाद निराश हो कर पूजा ने यह कदम उठाया गया है. फिलहाल, पुलिस दोनों परिवार के सदस्यों से बात कर रही है और न्याय संगत कानूनी करवाई किए जाने की बात कह रही है.
बता दें कि बिहार में पकड़ौआ विवाह का चलन 1980 के बाद शुरू हुआ था. 1990 के दशक आते-आते इसमें बड़ी बढ़ोतरी हुई. 2023 के नवंबर महीने में ही पकड़ौआ विवाह या जबरन बंदूक की नोक पर हुई शादी को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. पटना हाईकोर्ट ने साफ-साफ कहा कि जबरदस्ती सिंदूर लगाना या दवाब में लगवाना, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत विवाह नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक दोनों की इच्छा न हो और दूल्हा और दुल्हन सात फेरे नहीं ले लेते, तब तक इसे विवाह नहीं माना जाएगा.
कोहरे और शीतलहर की डबल मार के लिए नए साल में हो जाएं तैयार, कई जगह बारिश का भी अनुमान..
28 Dec, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। दाेपहर में खिली के बीच गर्मी का अहसास तो रात में सर्दी का सितम...। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, आगामी चार दिनों तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
बारिश के बाद ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान
राजधानी समेत पूरे राज्य में सर्द हवा के थमने के कारण सर्दी से राहत मिली है। वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची व पूरे राज्य में अगले चार दिनों तक सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।
वहीं नववर्ष में 1 और 2 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है, जिसके बाद ठंड के बढ़ने के पूर्वानुमान हैं।
इस तारीख से राज्य में बढ़ेगी ठंड
राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं कई हिस्सों में आने वाले दिनों में शीतलहर चल सकता है और रांची से सटे कांके का तापमान न्यूनतम 1 या 2 डिग्री तक रहने की संभावना है।
बता दें की 5 जनवरी से राज्य में ठंड का असर बढ़ेगा जबकि इससे पूर्व 3 और 4 जनवरी को राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है। 5 जनवरी से मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने और कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
ऐसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री गोड्डा का, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गढ़वा का रिकाॅर्ड किया गया। इस दौरान रांची का अधिकतम 25.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंंत सोरेन का अनिश्चितकालीन आवास का आज से किया जाएगा घेराव, आवास के 200 मीटर परिधि में लागू रहेगी धारा 144
28 Dec, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 28 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास घेरा डालो डेरा डालो राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा। राज्य के सहायक अध्यापक मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होकर रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए कूच करेंगे।
मोरहाबादी व सीएम आवास के 200 मीटर की परिधि तक निषेधाज्ञा
मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होना है। वहीं गुरुवार को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा गुरुवार को मोराबादी मैदान से रैली के रूप में चलकर सीएम आवास तक अनिश्चितकालीन डेरा डालो डेरा की सूचना है।
सीएम आवास के 200 मीटर परिधि में धारा 144
इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान और सीएम आवास के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लगा दिया है।
निषेधाज्ञा 28 दिसंबर के पूर्वाद्ध 6 बजे से 29 दिसंबर के रात्रि 11 बजे तक के लिए लागू रहेगा। इस दौरान किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घराव, जुलूस, रेली या आमसभा का आयोजन करना, किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र, हथियार को लेकर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
रांची में सड़क हादसा में हुई चार लोगों की मौत, बिजली के खंभे से टकराई थी कार.
28 Dec, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची में तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले रूट पर हुआ।
ओवरस्पीड कार से हटा चालक का कंट्रोल
दुर्घटनाग्रस्त कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। सूचना मिली कि वाहन चालक कार को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था और कार पर वह नियंत्रण नहीं रख सका।
जिस कारण ओवरस्पीड कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। टकराने के बाद कार पलट गई और इसमें सवार 4 युवकों की मौत हो गई। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस की जांच जारी
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि सड़क हादसा न हो इसके लिए यातायात विभाग की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जाता है। ताकि सड़क हादसे को कम किया जा सके।
महाकुंभ से पहले बड़े हनुमान मंदिर के कायाकल्प की योजना
26 Dec, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । योगी सरकार 2025 में होने वाले महाकुंभ को यादगार बनाने में जुट गई है। मेला क्षेत्र में स्थित बड़े हनुमान मंदिर के कायाकल्प का भी प्रस्ताव है। भीड़ होने पर यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसलिए सरकार ने महाकुंभ से पहले 40 करोड़ की लागत से बड़े हनुमान मंदिर परिसर के कायाकल्प की योजना बनाई है। इसमें आसपास की जमीन को लीज पर लेकर मंदिर का विस्तार किया जाएगा। साथ ही पर्यटक सुविधाओं में भी इजाफा होगा।
जमीन के झगड़े में एक भाई की मौत
26 Dec, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्नौज । दस बीघा जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में रविवार को हुई मारपीट में बड़े भाई की मौत हो गई उसकी पत्नी और दो बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
सरायदायमगंज गांव के शेरसिंह का 10 बीघा खेत को लेकर छोटे भाई भूप सिंह से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। पहले भी दोनों भाई कई बार मारपीट कर चुके थे जिसे पुलिस ने शांत कराया था। आरोप है कि रविवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद शेर सिंह को भूप सिंह ने अपने घर के सामने रोक लिया। कुछ ही देर में भूप सिंह के परिजन भी वहां लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए। शेर सिंह को पिटता देख उसकी पत्नी और दोनों बेटे वहां पहुंचे। उन्हें भी खूब पीटा गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शेर सिंह, उसकी पत्नी ममता और बेटों मनसुख और विश्राम को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
हिस्ट्रीशीटर से हुई मुठभेड़ में घायल हुए सिपाही सचिन की मौत
26 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव की गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई है। उन्होंने कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान सिपाही की जांघ में गोली लगी थी। रात 12:50 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार कन्नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में सोमवार को वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर पूर्व प्रधानपति और हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से घायल सिपाही सचिन राठी को कन्नौज जिला अस्पताल से गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया था। वहां रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। देर रात आपरेशन के बाद डाक्टर ने सचिन को आइसीयू में शिफ्ट किया था जहां उपचार के दौरान रात 12:50 बजे सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांच फरवरी 2024 को ही सिपाही सचिन की शादी होनी थी। सचिन मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। वह 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। चार घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने भी दस गोलियां दागीं।
इस दौरान हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पैर में भी गोलियां लगी थीं। पुलिस ने आरोपित और उसके बेटे को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उधर हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। धरनीधरपुर नगरिया की पूर्व प्रधान श्यामादेवी के हिस्ट्रीशीटर पति अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली समेत कई थानों में 20 से अधिक मुकदमे हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे छिबरामऊ कोतवाली और विशुनगढ़ थाने की पुलिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोश़िश कर ही रही थी कि तभी घर के अंदर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे, लेकिन एक गोली विशुनगढ़ में तैनात सिपाही सचिन राठी के पैर में जा लगी।
कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी डॉ। संसार सिंह, सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई के साथ कई थानों की फोर्स पहुंची और बदमाश के घर को 300 मीटर की दूरी पर घेर लिया था। चार घंटे तक घर के अंदर से करीब 30 राउंड फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। अंधेरा होने पर हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव और उसके बेटे टिंकू ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। घर के अंदर से बाप-बेटे दोनों ने गोलियां चलायीं और पूर्व प्रधान पत्नी श्यामादेवी ने भी साथ दिया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
नोएडा की जेल में 14 बंदियों को एड्स विभाग चुप्पी साधे बैठा
26 Dec, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 14 बंदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा जेल में टीबी के 36 हेपेटाइटिस बी और सी के भी मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बंदियों का इलाज शुरू करा दिया है। उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर 12 से 18 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला लुक्सर जेल में स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाना था, लेकिन शिविर का आयोजन 21 दिसंबर तक हुआ। इनमें 2600 से अधिक बंदियों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीडी), इम्यूनो डिफीशिएंसी वायरस (एचआईवी), टीबी (क्षय रोग) और हेपेटाइटिस की जांच की गई। जांच के दौरान जेल में बंद 14 बंदी एचआईवी पॉजिटिव मिले है। इसी तरह 36 टीबी के मरीज भी मिले हैं। हेपेटाइटिस के भी मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जेल में संक्रमित मिले बंदियों का इलाज शुरू करा दिया गया है। जिले जेल में तैनात चिकित्सीय स्टाफ की मांग के आधार पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सकों को जेल में मिले बंदियों की निगरानी करने और पूरा उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। जेल से इतने एचआईवी के मामले सामने क्यों आ रहे हैं इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। जिला अस्पताल के डॉक्टर बताते हैं कि एचआईवी के कई कारण हो सकते हैं। यह ऐसा वायरस जो शरीर के रोगों से लड़ने की क्षमता यानी इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है। इसी वायरस से एड्स फैलता है। एचआईवी शरीर में कई तरीकों से घुस सकता है पहला, असुरक्षित यौन संबंध से, दूसरा खून से और तीसरा एचआईवी पॉजिटिव मां से बच्चे को या फिर संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया गया इंजेक्शन अगर कोई अन्य व्यक्ति इस्तेमाल करे तो। कई लोगों में एचआईवी के लक्षण नहीं दिखते हैं। कुछ लोगों में दो, पांच या 10 साल बाद पता चलता है कि उनके शरीर में यह वायरस है। एचआईवी शरीर की इम्युनिटी पर हमला करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले सेल्स को खाने लगता है। इससे शरीर में सीडी4 का काउंट कम होने लगता है। यह एक तरह का प्रोटीन होता है। शरीर में सीडी-4 प्रोटीन की संख्या 500 से ज्यादा होनी चाहिए। अगर यह संख्या घटकर 200 से कम हो जाए तब एचआईवी इंफेक्शन को एड्स कहा जाता है।
नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन 14 दिनों से जारी
25 Dec, 2023 05:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी रहा। रविवार को हवन के साथ धरने की शुरुआत की गई। इसके बाद यहां लगाए गए टैंट को बढ़ाकर पूरी सड़क तक फैला दिया गया। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि मंगलवार को धरना स्थल पर महापंचायत की जाएगी। इसमें तय किया जाएगा कि प्राधिकरण पर तालाबंदी करनी है या अन्य रणनीति के तहत धरने को आगे बढ़ाया जाएगा। महापंचायत में जो भी निर्णय होगा, उसके अनुरूप धरने की आगे की दिशा तय होगी। वहीं एनटीपीसी के सामने भी लगातार प्रदर्शन जारी है। वहां भी दादरी के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है। उनका कहना है जब तक वो अपना हक नहीं लेंगे यहां से नहीं जाएंगे। दोनों धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कई बार जन प्रतिनिधियों से मांगों के बारे में बताया गया, बैठक भी की गई। हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ऐसे में यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। महापंचायत में भारी संख्या में किसानों को शामिल किए जाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया जा रहा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी पर रोजाना हो रहे प्रदर्शन के वीडियो डाले जा रहे हैं। परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल गांव-गांव जाकर किसानों को महापंचायत में आमंत्रित कर रहा है।
बीजेपी के 12 नेताओं ने डीएम को चाय के पैसे लौटाये
25 Dec, 2023 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद। पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर समेत बीजेपी के 12 नेतओं को सीएम योगी से मिलने नहीं दिया गया। जिससे वे नाराज हो गये। इन नेताओं का कहना है कि वे सभी संगठन के बुलावे पर सीएम योगी से मिलने प्रताप विहार स्थित गंगा वॉटर प्लांट पर पहुंचे थे। इन नेताओं का आरोप है कि अधिकारियों और बीजेपी से जुड़े कुछ नेताओं ने उन्हें सीएम के जाने के दौरान निकलने वाले स्थान पर लाइन में लगने के लिए कह दिया। इससे यह नेता सीएम से नहीं मिल पाये।
इन नेताओं का कहना है कि उन्होंने जब डीएम से इस पर नाराजगी जताई और इसे वरिष्ठ नेताओं का अपमान बताया तो डीएम ने यह कह दिया कि आपको पूरा सम्मान दिया और आपको चाय भी पिलाई। इस पर एक नेता ने कहा कि चाय पिलाई तो उसके पैसे ले लो। बाद में इन 12 नेताओं ने एक लेटर लिखकर डीएम को 50 रुपये प्रति चाय के हिसाब से 600 रुपये और 100 रुपये अतिरिक्त मिलाकर 700 रुपये लेटर के साथ भेज दिए। ये रुपये डीएम कैंप ऑफिस में भेजे गए। हालांकि वहां इसे लेने से इनकार कर दिया गया। डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन ने सभी नेताओं के सम्मान दिया था। संगठन के लेटर पर केवल सीएम की विदाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए ही इन नेताओं को पास भी जारी हुआ था। इनके पास उनसे मिलने और मीटिंग का पास नहीं था। जहां तक इन नेताओं की ओर से रुपये भेजने का मामला है तो उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। इस संबंध में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना था कि उन्होंने तो सभी वरिष्ठों को बुलवाया था चूंकि सभी के समक्ष पास मौजूद थे इसलिए वे निश्चिंत होकर किसी काम से चले गए थे बाद में उन्हें प्रकरण के बारे में पता लगा। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इससे किसी नेता का अपमान नहीं हुआ, कंफ्यूजन की वजह से ऐसा हुआ है।
मथुरा में चल रही है ईदगाह के सर्वे की तैयारी
25 Dec, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा । मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वेक्षण की तैयारियां चल रही हैं। इस सर्वेक्षण में लोगों में मनमुटाव नहीं हो इस पर काम किया जा रहा है। मथुरा के मूल लोकाचारों में से एक की याद दिलाते हुए तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है।
शाही ईदगाह मस्जिद के चारों तरफ भारी किलेबंदी है। सुरक्षा के चाक- चौबंद इंतजाम किए गए हैं। शाही ईदगाह के रास्ते में अंतिम सड़क पार करने पर सद्भावना डीग गेट पुलिस चौकी है। लोगों की मांग पर पिछले साल चौकी में सद्भावना शब्द जोड़ा गया था। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हिंदू आबादी करीब 80 फीसदी है। यहां पर हिंदू समुदाय मुस्लिम धर्म मानने वालों के साथ हमेशा सद्भावना के साथ मिलकर रहते हैं। आगे भी वे किसी भी प्रकार की स्थिति में इस सद्भावना को बरकरार रखने की बात कर रहे हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वेक्षण की अनुमति दी है। इसको लेकर हवा का रुख बदल रहा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मथुरा और वृंदावन में रहने वाले मुस्लिम परिवार हो रहे बदलावों को लेकर सावधान हैं। मथुरा में रहने वाले कई हिंदुओं का कहना है कि हम श्रीकृष्ण को उनका हक मिलते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा अयोध्या से अलग है। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के संरक्षक महेश पाठक ने कहा कि कृष्ण का यहां हमेशा एक भव्य स्थान था। अयोध्या में राम एक अस्थायी स्थान पर रहते थे। मथुरा में शांति की कीमत पर कुछ भी नहीं होना चाहिए। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के संरक्षक महेश पाठक कहते हैं कि मथुरा के लोगों ने वास्तव में जन्मभूमि और आसपास की मस्जिद से संबंधित मुद्दे नहीं उठाए हैं। कुछ बाहरी लोगों ने अदालत में मामला दायर किया है। वर्ष 1968 में दोनों पूजा स्थलों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक समझौता हुआ था। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर से संबंधित मामला सुलझने के बाद लगातार केस दर्ज कराए जाने के समय पर सवाल उठाया। मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि यहां पहले से ही एक कृष्ण मंदिर है। हेमा मालिनी कहती हैं कि शाही ईदगाह और जन्मभूमि के विवादास्पद मुद्दे को करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी के साथ मिलकर हल किया जाना चाहिए।
जामताड़ा का मामला; पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस कर रही है जांच
23 Dec, 2023 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सदर थाना क्षेत्र के सहरपूरा पंचायत के जोड़भीठा गांव के बोनपाड़ा जंगल में एक अज्ञात युवक की लाश ग्रामीणों ने सुबह देखी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जामताड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर जामताड़ा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने युवक की लाश को अलकसिया के पेड़ में फांसी के फंदा से लटका हुआ बरामद किया है।
अज्ञात युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला
मौके पर पुलिस ने कहा कि एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया है। यह हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है। युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं सहरपुरा पंचायत के मुखिया पति परेश मुर्मू ने बताया कि जोड़भीठा गांव से एक ग्रामीण ने फोन कर शव मिलने की सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर यहां पहुंचे हैं।
मृत युवक कहां का है, यह अभी पता नही चल पाया है। मौके पर पुलिस पहुंची है, मामले की जांच की जा रही है। साथ स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि युवक की हत्या कर यहां शव पेड़ से लटका दिया गया है।