उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
नवंबर माह के वेतन का नहीं हुआ भुगतान, राज्यपाल से लगाई गुहार
17 Dec, 2023 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है। पहले गबन को लेकर चर्चा थी। दस लाख रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया था। आरोपित व्यक्ति ने पांच साल बाद उसे जमा किया। इसके बाद अब एक और मामला आ गया है।
इस बार प्रभार में रह रहे बोर्ड के प्रभारी राखाला चंद्र बेसरा पर वेतन नहीं देने व कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है। ज्ञापन में लिखा गया है कि राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद नवंबर का ससमय वेतन भुगतान नहीं किया गया।
मनमाने ढंग से कर रहे हर कार्य का संपादन
विगत कुछ माह से वर्तमान प्रभारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी खादी बोर्ड को अपनी जागीर समझते हुए मनमाने ढंग से हर कार्य का संपादन कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया कि प्रभारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पूर्व में झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में उपमुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे।
वर्ष 2020 में कोरोना काल में जब लाकडाउन था तब बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर उद्योग विभाग से अनुरोध किया गया था। उद्योग विभाग के आदेश द्वारा तत्कालीन उप मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य संपादन का आदेश दिया गया था।
विगत तीन वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किसी भी पदाधिकारी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापन नहीं किया गया है। प्रभारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से सारे कार्यों का संपादन किया जा रहा है। सीमित शक्ति के बावजूद बोर्ड द्वारा मनमाने ढंग से नियुक्ति की जा रही है।
विभूति राय, रवि बहादुर सहित आधा दर्जन कर्मचारियों ने कहा है कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन प्रताड़ित किया जाता है। कर्मचारियों ने यहां से इनको हटाने की गुहार भी लगाई है। ज्ञापन को मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्य सचिव, उद्योग विभाग को भी प्रेषित किया गया है।
सारे आरोप बेबुनियाद है। बोर्ड में कुछ कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है। वह प्रक्रियाधीन है। विभाग के आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले दो कर्मियों का वेतन रुका है। ज्ञापन में भी कई फर्जी सिगनेचर है।
अंकेक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति पर उठ रहा सवाल
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में लेखा-अंकेक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति पर भी सवाल उठ रहा है। इस साल 17 जून से हिमांशु कुमार योगदान दे रहे हैं। इनकी नियुक्ति एक साल के लिए हुई है और हर तीन महीने में इनके काम की समीक्षा होगी।
इस पर सवाल उठ रहा है कि इनकी नियुक्ति में नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है। साक्षात्कार के लिए यही एकमात्र अभ्यर्थी थे और इनकी नियुक्ति कर दी गई। जबकि कम से कम तीन लोगों को होना चाहिए। प्रभारी सीईओ ने कहा कि बोर्ड को लेखा पदाधिकारी की जरूरत थी। काम प्रभावित हो रहा था।
विधायक का पीए बनकर लोगों को ठगने का नय तरीका, फोन कर कही ये बात....
17 Dec, 2023 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधायक सीपी सिंह का पीए बनकर एक ठग लोगों को झांसे में ले रहा है और उनके साथ ठगी कर रहा है। सीपी सिंह का कहना है कि प्रज्ञा केंद्र के संचालक सौरव गुप्ता को एक नंबर से फोन आया और बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह सीपी सिंह का पीए बोल रहा है।
सौरव गुप्ता से ठग ने कहा कि उसे 28 हजार रुपये की जरूरत है। ठग ने सौरव को अपना अकाउंट नंबर भी भेजा है। इसकी जानकारी सीपी सिंह को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी। सीपी सिंह ने लिखित शिकायत की है।
पुलिस को एक ऑडियो भी सौंपा
सीपी सिंह ने पुलिस को एक ऑडियो भी दिया है, जिसमें ठग पैसे की मांग कर रहा है। सीपी सिंह ने लालपुर पुलिस से कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई व्यक्ति ठग के झांसा में नहीं आए। लालपुर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है। जिस नंबर से फोन आया है उसका डिटेल निकाला जा रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।
शराब घोटाला: योगेंद्र ने ऐसे मैनेज किया था शराब का टेंडर, ईडी ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
17 Dec, 2023 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शनिवार को ईडी की रांची स्थित विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट 19 अक्टूबर को गिरफ्तार शराब माफिया योगेंद्र तिवारी के विरुद्ध दाखिल की गई है।
ईडी ने चार्जशीट में इस बात का पर्दाफाश किया है कि योगेंद्र तिवारी ने अधिकारियों के सहयोग से शराब बिक्री का टेंडर मैनेज किया था। ईडी ने चार्जशीट में योगेंद्र तिवारी के खास सहयोगी प्रेम प्रकाश के बारे में भी जानकारी दी है और बताया है कि योगेंद्र तिवारी ने प्रेम प्रकाश की मदद से शराब के धंधे में बड़ी पैठ बनाई थी।
चार्जशीट के अनुसार, जामताड़ा के स्टेशन रोड मिहिजाम निवासी योगेंद्र तिवारी अवैध तरीके से बालू के भंडारण व खनन, अवैध शराब के कारोबार व अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री में संलिप्त रहा है। इससे उसने भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की। अवैध धंधे से प्राप्त धन का उपयोग उसने वर्ष 2021 में शराब की थोक बिक्री के लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने में किया।
जमीन घोटाले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश का मिला साथ
इसमें उसे प्रेम प्रकाश का भी साथ मिला, जो वर्तमान में अवैध खनन व जमीन घोटाले में जेल में बंद है। योगेंद्र तिवारी के ठिकाने से बरामद दस्तावेज से यह स्पष्ट हुआ है कि योगेंद्र तिवारी ने बालू व शराब का कारोबार अपने सहयोगियों व निजीकर्मियों आदि के नाम पर किया था। उनके नाम पर बैंक खाते भी खुलवाए। इनमें ऐसे कर्मचारी भी थे, जो योगेंद्र तिवारी की शराब दुकान के सेल्समैन थे।
सबका नियंत्रण उसी के पास था। अवैध धंधे से उसे भारी मात्रा में अवैध धन मिले, जिसे उसने अपने सहयोगियों व कर्मियों के उन बैंक खातों में जमा किया, जिसका नियंत्रण उसके पास था। उसने अपने व अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की थी। ईडी ने कोर्ट को यह भी जानकारी दी है कि योगेंद्र तिवारी ने अपने दो ईमेल आइडी को भी डिलीट कर दिया था।
ये ईमेल आइडी उसकी व्यवसायिक सक्रियता से संबंधित थे। उसने सबूत मिटाने की कोशिश की थी। उसने ईडी के सामने भी उक्त ईमेल आइडी से स्वयं को अनभिज्ञ बताया था। हालांकि, अनुसंधान के क्रम में उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय केशरी व अजय सिन्हा ने ईडी की पूछताछ में यह स्वीकार किया था कि उपरोक्त ई-मेल आइडी योगेंद्र तिवारी से संबंधित थे।
ईडी ने दो अन्य ईमेल आइडी की भी जांच की थी, जिससे यह पता चला था कि बहुत सी फाइल व दस्तावेज कई निजी लोगों व फर्म से संबंधित थे। ये बालू व शराब के व्यवसाय से संबंधित थे। सभी फाइल व दस्तावेज योगेंद्र तिवारी व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय केशरी की देखरेख में शेयर किए गए थे। यह साबित करता है कि बालू व शराब के सभी व्यवसाय योगेंद्र तिवारी ही नियंत्रित करता था।
देवघर के चार कांडों में एक ईसीआइआर दर्ज कर योगेंद्र तिवारी तक पहुंची थी ईडी ईडी ने देवघर के विभिन्न थानों में दर्ज अलग-अलग चार कांडों को एक साथ शामिल कर गत वर्ष 31 मार्च 2022 को ईसीआइआर दर्ज की थी। ये केस अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर कब्जा व फर्जी दस्तावेज पर खरीद-बिक्री, अवैध बालू कारोबार व अवैध तरीके से शराब की खरीद-बिक्री से संबंधित थे।
इस केस में अनुसंधान के दौरान 23 अगस्त 2023 को ईडी ने योगेंद्र तिवारी से संबंधित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इस बात का पर्दाफाश हुआ कि योगेंद्र तिवारी ने अपने कर्मियों, सहयोगियों के नाम पर बालू व शराब का कारोबार किया। ऐसे ही निजी व्यक्तियों पर कई अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुईं जो अवैध तरीके से बालू बेचने, अवैध शराब के भंडारण व धमकी से संबंधित थे।
फर्जी दस्तावेज पर राय बंगला की जमीन पर किया था कब्जा
ईडी ने चार्जशीट में बताया है कि देवघर में दर्ज एक प्राथमिकी की शिकायतकर्ता शशि कुमार सिंह की पत्नी किरण सिंह थी। आरोप है कि किरण सिंह से संबंधित देवघर थाना क्षेत्र के श्यामगंज मौजा के कास्टर टाउन, बसूरी स्थित घर को योगेंद्र तिवारी ने फर्जी दस्तावेज पर ढहवा दिया, लूटपाट की।
यह घर राय बंगला के नाम से प्रसिद्ध था। योगेंद्र तिवारी ने फर्जी तरीके से राय बंगला को अपने मेसर्स सारण अल्कोहल प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स स्वास्तिक ट्रेडर्स के नाम पर खरीदा था। ईडी की छापेमारी में योगेंद्र तिवारी से संबंधित विभिन्न ठिकानों बहुत से अवैध दस्तावेज मिले थे।
देश की पहली ‘एआई सिटी’ के तौर पर होगा लखनऊ का कायाकल्प
17 Dec, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक उन्नति को नए आयाम देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। योगी का विजन उत्तर प्रदेश को अगले कुछ वर्षों में वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश के उभरते हुए आईटी हॉस्पॉट के तौर पर स्थापित करने के लिए नादरगंज क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिटी के विकास की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है। लखनऊ में एआई सिटी के विकास के लिए योगी के दिशा-निर्देश में एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है जिसको क्रियान्वित करते हुए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीएलसी द्वारा इस उद्देश्य से ‘यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति (यूपीईएमपी)’ के अंतर्गत दिग्गज रियल स्टेट डेवलपर कंपनियों व एजेंसियों से शहर के डिजाइन, विकास व संचालन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट के जरिए आवेदन मांगे हैं। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के तहत आईटी कंपनियों के लिए ग्रेड-ए सर्टिफाइड कमर्शियल स्पेस, स्टेट ऑफ द आर्ट डाटा सेंटर, ग्रेड-ए फ्लेक्सिबल वर्क प्लेसेस व टेक लैब्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं, कमर्शियल स्पेसेस के साथ लग्जरी व अफोर्डेबल हाउसिंग रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स, रीक्रिएशन एरिया, हरित क्षेत्र समेत कई वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज के निर्माण का रास्ता भी साफ होगा।
परियोजना के तहत आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर एआई सिटी के विकास के लिए संभावित लैंड पार्सल की पहचान की है। इस क्रम में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के स्वामित्व वाले 40 एकड़ भूमि पार्सल को एआई सिटी के लिए संभावित विकास स्थल के रूप में पहचाना गया है। यह भूमि नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर स्थित है और लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। भूमि क्षेत्र तक दो-लेन की सड़क के माध्यम से पहुंचा जा सकता है और यह फिलहाल पूरी तरह से बाड़ से घिरा हुआ है। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग के निकटता, उत्तम कनेक्टिविटी, प्राइम लोकेशन बेस व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह क्षेत्र एआई सिटी की स्थापना के लिए अनुकूल अवसर प्रस्तुत करता है। ऐसे में, यूपीएलसी ने ईओआई के जरिए जिन दिग्गज रियल स्टेट डेवलपर्स से आवेदन मांगे हैं उन्हें इस क्षेत्र में एआई सिटी से संबंधित सभी अवसंरचनाओं व सुविधाओं का खाका खींचने, निर्माण करने व संचालन करने की विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य करना होगा।
परियोजना के लिए नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर 40 एकड़ भूमि विकासकर्ता कंपनियों को दी जाएगी। इसके अंतर्गत भूमि अधिग्रहण, ज़ोनिंग नियमों और अन्य प्रासंगिक मंजूरी में सहायता दी जाएगी। वहीं, आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहनों के माध्यम से डेवलपर को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी जिसके अंतर्गत आईटी पार्क के लिए एकमुश्त 20 करोड़ रुपये तक का कैपेक्स सपोर्ट और आईटी सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये तक का कैपेक्स समर्थन मुख्य है। वहीं, आईटी और आईटीईएस नीति 2022 के अनुसार 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क में छूट, गैर-वित्तीय सहायता, लीज रेंटल, क्लाउड सेवा लागत, बिजली शुल्क और बैंडविड्थ खर्च के लिए भी वित्तीय व गैर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। डेवलपर्स को एआई सिटी में प्रतिष्ठित अत्याधुनिक संरचना के विकास करना होगा जिसके तहत प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित ग्रेड-ए एलईईडी प्रमाणित कार्यालय का निर्माण करना होगा। इनक्यूबेटरों, स्टार्टअप और कॉर्पाेरेट के लिए ग्रेड-ए कार्यालय स्थान के साथ एक टावर का विकास, एआई परीक्षण और प्रोटोटाइप सुविधाओं के लिए एक समर्पित क्षेत्र का भी विकास करना होगा जो अनुसंधान केंद्रों और शीर्ष प्रौद्योगिकी शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा। आईटी पेशेवरों के लिए आकर्षक हरित स्थान, मनोरंजक और सामाजिक बुनियादी ढांचे का निर्माण, एआई-संचालित जलवायु नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों से सुसज्जित संज्ञानात्मक भवन विकसित करने के साथ ही एआई सिटी का सफल संचालन और रखरखाव का कार्य करना होगा। इस कार्य के लिए जिन डेवलपर्स को तरजीह दी जाएगी उनका एनुअल टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों की तारीफ की और फिर दी ये सलाह, ड्रोन तकनीक का भी किया जिक्र
17 Dec, 2023 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची के पलांडू स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान मुंडा ने कहा कि खेती और किसानों की वजह से ही हमारा अस्तित्व है।
हर स्वादिष्ट व्यंजन के पीछे किसानों की कड़ी मेहनत है। विकसित भारत संकल्प के तहत हमें कृषि उत्पादन को इतना बढ़ाना है कि हमें इनका आयात करने की जरूरत न पड़े और हम आत्मनिर्भर बनें। देश की बदलती अर्थ नीति को ध्यान में रखते हुए आधुनिक समय के अनुसार अधिक उपज और स्वस्थ पैदावार के लिए कृषि संस्थाएं काम कर रही हैं।
मुंडा ने ड्रोन तकनीक का किया जिक्र
मुंडा ने कहा कि किसान ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अपना समय और संसाधन की बचत कर सकते हैं। उन्होंने झारखंड के किसानों को प्राकृतिक एवं वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने, फलों एवं सब्जियों के बीज उत्पादन को व्यावसायिक तौर पर अपनाने की सलाह दी।
कहा कि जनप्रतिनिधि अनुसंधान केंद्र से जुड़कर अपने पंचायत को कृषि आधारित आदर्श पंचायत बनाएं तथा बीज ग्रामों को बढ़ावा दें। प्रगतिशील किसान एमलेन कंडुलना, कृषि उद्यमी सचिन झा एवं अंजली लकड़ा ने बताया कि अनुसंधान केंद्र के मार्गदर्शन में सब्जियों में संसाधन संरक्षण तकनीक, मडुआ का मूल्यवर्धन और मशरूम उत्पादन के जरिए वह सालाना चार से 10 लाख शुद्ध आय अर्जित कर रहे हैं।
रुद्राक्ष का पौधरोपण किया
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने संस्थान से जुड़े प्रगतिशील किसानों और उद्यमियों को उन्नत बीज एवं कृषि यंत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया। कार्यक्रम में देश के पूर्वी राज्यों के 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डा. अनूप दास ने बताया कि इस केंद्र ने अब तक सब्जियों की 52 एवं फलों की पांच उन्नत किस्म और अनेक उन्नत कृषि तकनीकों का विकास किया है जिनसे पूर्वी भारत के लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए-योगी
17 Dec, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
सीएम योगी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रात में पुलिस पैट्रोलिंग बहुत जरूरी है। पैट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें। कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे। उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए। सीएम योगी ने कहा कि सड़कों पर यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए। यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच भी जरूरी है। जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो प्रभावी कार्रवाई भी की जाए। सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
खिचड़ी मेला की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए। यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया देना होगा। समय रहते मंदिर मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइट का परीक्षण कर कोई दिक्कत मिलने पर उसे दुरुस्त कर लिया जाए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस, बिजली विभाग, दूरसंचार, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, वन विभाग व वन निगम, पूर्वाेत्तर रेलवे, परिवहन विभाग ने खिचड़ी मेला को लेकर अपनी तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बैठक में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, आईजी रेंज जे. रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, सीएमओ डॉ आशुतोष दूबे, समेत प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बिजली समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत देते हुए कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स का सुव्यवस्थित पुनर्वासन भी सुनिश्चित किया जाए। स्थान चयनित कर उन्हें पुनर्वासित किया जाए ताकि उनके कारोबार पर असर न पड़े। सीएम योगी ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम खाली प्लाटों में पड़ी गंदगी की भी सफाई कर। उन्होंने कहा कि गंदगी दूर रहेगी तो आमजन बीमारियों से भी बचे रहेंगे।
मत हों परेशान, हर समस्या का होगा समाधान-योगी
17 Dec, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।
शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे। एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। उनके रहते किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए।
जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें खूब पढ़ने को प्रेरित किया।
दान में दी हुई या सरकारी जमीन पर मस्जिद बनाने का फैसला गलत-एमआईएम
17 Dec, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उप्र के अयोध्या के धन्नीपुर में प्रस्तावित सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने विरोध किया है। एमआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का कहना है कि इस्लाम धर्म सरकारी या दान की जमीन पर मस्जिद निर्माण की इजाजत नहीं देता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म की मान्यताओं के मुताबिक मस्जिद बनाना सही नहीं होगा। उन्होंने धन्नीपुर में प्रस्तावित सरकारी जमीन पर दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी का निर्माण करने की मांग की।
एमआईएमआईएम प्रवक्ता का कहना है कि प्रस्तावित जगह पर मूक बधिर और नेत्रहीन बच्चों की पढ़ाई के इंतजाम होने चाहिए। दिव्यांग बच्चों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया जा सकता है। मोहम्मद फरहान ने मस्जिद की बुनियाद मक्का के इमाम से करवाए जाने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इमाम ए मक्का का भारत की सरजमीं पर स्वागत है। लेकिन प्रस्तावित सरकारी जमीन पर मस्जिद का निर्माण कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीन को तालीम का केंद्र बनाया जाना चाहिए। मोहम्मद फरहान ने कहा कि प्रस्तावित सरकारी जमीन पर मस्जिद बनाने का फैसला गलत है। भारत के ज्यादातर मुसलमानों की भी राय है कि दान में मिली हुई सरकारी जमीन पर मस्जिद नहीं बनाई जाए। मस्जिद बनने से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। विदित हो कि धन्नीपुर मस्जिद स्थल सदियों पुरानी बाबरी मस्जिद के मूल स्थान से लगभग 22 किमी दूर है। नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद का निपटारा किया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने की बात कही थी। मुस्लिम पक्ष को नई मस्जिद के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन दूसरी जगह पर आवंटित कर दी गई।
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो में केस दर्ज
16 Dec, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । पुलिस ने नाबालिग को फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी राजेन्द्र उर्फ राज को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने उसके साथ रेप किया था।
पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है। पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग पुत्री को पड़ोस में रहने वाले अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राज द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के संबंध में थाना फेस 3 में केस किया था। पीड़िता व आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस द्वारा पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर दर्ज मामले में धारा 376 की बढ़ोतरी की गयी है। आरोपी की उम्र करीब 21 वर्ष है।
अंधविश्वास व नशापान से दूर रहने का मुखिया ने बताया रास्ता...
16 Dec, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले के भंडरा प्रखंड के अंतर्गत उदरंगी पंचायत में मुखिया परमेश्वर महली की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें समाज में फैल रहे कुरीतियों को दूर करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
मौके पर मुखिया परमेश्वर महली ने कहा कि समाज में अंधविश्वास, नशापान को दूर करना है। इसके लिए सभी ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलजुल कर नशापान व अंधविश्वास के प्रति खड़ा रहना होगा।
मुखिया ने दिए ये दिशा-निर्देश
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण व स्वयं सहायता आजीविका समूह की महिलाओं को नशा-पान से दूर होते हुए अपने-अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उदरंगी पंचायत के हाटी गांव के ग्रामीणों से सीख लेते हुए हम सभी को नशापन के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।
हाटी गांव में आज पहले की तुलना में नशापान में काफी कमी आई है। लोग जागरूक होते हुए अपने-अपने बच्चों को अब बेहतर शिक्षा देने की तैयारी कर रहे है। इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। मौके पर एजाजुल अंसारी, जियाउल अंसारी, सोमे उरांव, सुकरा उरांव, शेरू अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
मां ने पांच हजार नहीं दिए तो बेटे ने कर दी हत्या
16 Dec, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में एक कलियुगी बेटा अपनी मां कि हत्या करने के बाद लाश को सूटकेस में भरकर ट्रेन से घूमता रहा। शक होने पर पुलिस ने तलाशी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक मां की लाश को गंगा में प्रवाहित करने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक हिमांशू बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। वह 13 दिसंबर को मां के साथ बहन की ससुराल गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि वह मूलतः बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। वह अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ अपनी बहन के ससुराल हरियाणा के हिसार आया हुआ था। 13 दिसंबर को हिमांशू ने अपनी मां से पांच हजार रुपये की मांगा था। जिस पर उसकी मां प्रतिमा देवी ने बेटे को पैसे देने से साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बेटे ने गला दबाकर मां की हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारा बेटा शव को सूटकेस में भरकर हिसार रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वहां से आरोपी गाजियाबाद पहुंचा और उसके बाद ट्रेन बदलकर प्रयागराज पहुंच गया। वह रात के अंधेरे में शव को लेकर ऑटो से संगम पहुंचा और शव को प्रवाहित करने की फिराक में था। वहीं संगम में गश्त कर रही पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने युवक की तलाशी ली। सूटकेश खोलते ही पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गश्त के दौरान आरोपी युवक को पकड़ा गया है। फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक से वारदात के बारे में और पूछताछ की जा रही है।
जमीन को लेकर चल रहा विवाद में चलाई गोली, तीन लोग हुए बुरी तरह घायल...
16 Dec, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं और अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया. यहां जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लग गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी और घायल दोनों एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोली चलने के बाद लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे.
जानकारी के मुताबिक, घायल अवस्था में तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान संजात गांव के रहने वाले मनोज कुमार ईश्वर के पुत्र देवराज कुमार एवं हेमंत कुमार झा तथा राम उदय साह के रूप में की गई है. घायल हेमंत कुमार झा ने बताया है कि उनका भतीजा शिवकुमार के साथ दो कट्ठा जमीन का विवाद कई बरसों से चल रहा है. उन्होंने बताया कि अपने घर के पास टहल रहे थे तभी भतीजा शिव कुमार और उसकर सहयोगी आया और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया.
वहीं गोली चलते ही अपना जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे तभी एक गोली जांघ में लग गया. वहीं राह चलते राहगीर को भी एक गोली लग गई और छत पर खड़ा होकर देख रहे हैं उसको भी गोली लग गई. इस गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने बताया है कि लगातार शिव कुमार के द्वारा जबरन जमीन कब्जा करना चाहता है और नहीं होने पर जान से मारने की लगातार धमकी दिया जाता था. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
तेघरा थाना क्षेत्र में युवक ने दोनों हाथ में हथियार लेकर रील बनाकर की वायरल,अब लटकी गिरफ्तारी की तलवार
16 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में हथियारों का प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, ऐसे वायरल वीडियो पर बेगूसराय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही लेकिन फिर भी युवा भौकाल मचाने के लिए ऐसे वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय से सामने आया है. यहां एक युवक और एक युवती ने अवैध हथियारों के साथ रील बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. एसपी योगेंद्र कुमार ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
वायरल वीडियो में युवक अपने दोनों हाथ में हथियार लेकर महिला के साथ मटर कश्ती करते नजर आ रहा है. यह वीडियो तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा 3 का बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा 3 गांव में एक महिला और एक युवक के द्वारा हाथ में हथियार लेकर वीडियो वायरल हुआ है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि इस संबंध में तेघरा थाना अध्यक्ष को वीडियो के अनुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
उन्होंने यह भी बताया है कि इससे पहले भी तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव से एक युवक के द्वारा डीजे के धुन पर हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है. उस संबंध में भी तेघरा थाना अध्यक्ष को उस युवक की पहचान कर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि इस तरीके की लगातार वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.
बता दें कि एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा पहले भी इस प्रकार के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस पर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर वायरल वीडियो की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बरामद नकदी मामले में साहू ने तोड़ी चुप्पी कहा: 'मैं हर चीज का हिसाब दूंगा'
16 Dec, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की बरामदगी के बाद राजनीति से लेकर आम लोगों तक में इसी बात की चर्चा होने लगी थी कि आखिर इतना पैसा आया कहां से? इस मामले पर लगभग हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा था, लेकिन धीरज साहू ने चुप्पी साधी हुई थी।
सभी को धीरज साहू के कुछ बोलने का इंतजार था। अब जाकर साहू ने चुप्पी तोड़ दी है और बरामद राशि को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि रकम उनकी फर्म की है। इसके अलावा भी धीरज प्रसाद साहू ने कई बातें स्पष्ट की हैं।
क्या बोले धीरज साहू?
आयकर छापेमारी के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शुक्रवार को कहा कि बरामद पैसे का उनकी पार्टी या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस सांसद ने बताया कि मेरे पिछले 30-35 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। इससे मैं आहत हूं। आज जो कुछ हो रहा है, उससे मुझे दुख होता है। मैं स्वीकार करता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है, वह मेरी फर्म का है। जो नकदी बरामद की गई है, वह मेरी शराब कंपनियों से संबंधित है। यह शराब की बिक्री से प्राप्त आय है।
धीरज साहू ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए यह भी कहा कि यह सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। अब आयकर ने छापा मारा है। मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।
क्या है मामला?
हाल ही में आयकर विभाग ने धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 351 करोड़ रुपये और तीन किलो सोना बरामद हुआ था। 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में आयकर विभाग को 350 करोड़ रुपये नकदी के अलावा धीरज साहू की चल-अचल संपत्ति से जुड़े कागजात व व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज की बरामदगी हुई है। कर चोरी की आशंका पर हुई इस छापेमारी में जब्त दस्तावेजों की अब आयकर विभाग जांच करेगा।
कोल्हान के जंगल, नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों के लिए बन रही है बड़ी चुनौती
16 Dec, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में सुरक्षा बलों के लिए कोल्हान का जंगल चुनौती बना हुआ है। यहां झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के जवान मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं। बूढ़ा पहाड़, बुलबुल जंगल व ट्राई जंक्शन को नक्सलियों से खाली कराने में सुरक्षा बलों को जितना नुकसान नहीं पहुंचा, उससे कहीं अधिक कोल्हान के जंगल में अभियान चलाने में परेशानी हो रही व नुकसान पहुंच रहा है।
कोल्हान के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईडी से सुरक्षा बलों के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचा है। नवंबर 2022 से लेकर अब तक सुरक्षा बल के चार जवान बलिदान हुए और 28 घायल हुए। इसके अलावा 16 ग्रामीणों की भी जान गई। इनमें से 11 ग्रामीणों की मौत आइईडी ब्लास्ट से हुई, जबकि पांच की नक्सलियों ने हत्या कर दी। नौ ग्रामीण लैंड माइंस विस्फोट में जख्मी हुए हैं।
झारखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार राज्य में उग्रवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों की चौतरफा कार्रवाई जारी है। इनमें झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा व झारखंड जगुआर के जवान एक साथ अभियान चला रहे हैं। नक्सलियों के शीर्ष नेता पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल, असीम मंडल व अन्य नक्सली नेता दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान के जंगली क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं और लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।
ग्रामीणों का विश्वास जीत रहे जवान
नक्सलियों से भी हथियार डालने की अपील कोल्हान के जंगली क्षेत्र में टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गांव हैं, जहां के ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए सुरक्षा बल के जवान लगे हुए हैं। नक्सलियों से जंग जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने नक्सलियों को भी हथियार डालकर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की है। सुरक्षा में तैनात जवान मुठभेड़ में घायल नक्सलियों का भी इलाज करवा रहे हैं।
गत 13 अक्टूबर को पुलिस से मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया था। वह नाबालिग था। उसके साथियों ने उसे जख्मी हालत में छोड़ दिया था और भाग निकले थे। 14 अक्टूबर को सर्च अभियान के दौरान वह नक्सली सुरक्षा बलों को जख्मी हालत में मिला था, उसे जवानों ने कंधे पर रखकर पांच किलोमीटर दूर प्राथमिक उपचार केंद्र तक पहुंचाया था। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची पहुंचाया गया था।