उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
कौन-सा हैं साल का सबसे ठंठा दिन, राजधानी में तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई
16 Dec, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी में तेजी से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शहर में कनकनी बढ़ चुकी है। बिना ऊनी कपड़े, जैकेट आदि पहने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शाम होते ही सर्द हवाओं ने परेशान करना शुरू कर दिया है। लोग अलाव तापते नजर आए।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि कांके का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा अगले पांच दिनों तक रांची का न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
साल का अब तक का सबसे ठंडा दिन
साल का अब तक का सबसे ठंड दिन 19 दिसंबर को होगा। राजधानी का न्यूनतम तापमान 19 दिसंबर को आठ डिग्री और कांके का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही सुबह कोहरा बना रहेगा। दिनभर धूप खिली रहेगी और शाम होते ही कनकनी बढ़ जाएगी।
लखनऊ में आर्मी डे पर होगी सैना की परेड
15 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । लखनऊ में 15 जनवरी को सेना दिवस पर परेड होगी। आजादी के बाद यह दूसरा मौका है जब सेना दिवस दिल्ली के बाहर हो रहा है। सेना की सूर्या कमान 15 जनवरी को लखनऊ छावनी में परेड का आयोजन करेगी।
सेमा के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि भारतीय सेना की रेजिमेंटों से वीर सैनिकों की मार्चिंग टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी जिनमें गढ़वाल राइफल्स, जाट रेजिमेंट, बंगाल इंजीनियर्स, सिख लाइट इन्फैंट्री के साथ अन्य सैनिक भी शामिल हैं। परेड में सेना के वीरता पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ के लोगों को भारतीय सेना के उपकरणों और युद्ध अभ्यास का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। भारतीय वायु सेना की हवाई एसेट भी इस कार्यक्रम में फ्लाईपास्ट में शामिल होंगी साथ ही भारतीय सेना की मोटरसाइकिल टीम डेयरडेविल प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के भाग लेने की अपेक्षा है। इस आयोजन के लिए सूर्या कमान में तैयारियां जारी हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करने के लिए लखनऊ में मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान और अन्य गतिविधियां भी सूर्या कमान में आयोजित की जा रही हैं। आर्मी डे पर अब तक नई दिल्ली में परेड होती थी।
सीएम योगी आजमगढ़ में बोले- मोदी की गारंटी भारत को विकसित राष्ट्र बनाना
15 Dec, 2023 09:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आजमगढ़ । यूपी के सीएम योगी ने कहा है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही पीएम मोदी की गारंटी है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में यह शत प्रतिशत सही होने वाली है। भारतीयों का संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बने। इसके लिए आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा।
देश की जनता की खुशहाली से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। सीएम ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था मिलता था तो केवल चूरन। योजनाओं में भ्रष्टाचार और बंदरबांट होती थी जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म कर दिया। यही मोदी की गारंटी है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रदेश की हर ग्राम सभा में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यही है कि जो लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं वो अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से बतायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ जब जनता को बिना भेदभाव के देने का कार्य होता है तो उसके पीछे सरकार के संकल्प दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले इसके लिए गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। उत्तर प्रदेश में 526 वीडियो वैन भी इस कार्य में लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ जिले में अब भय और आतंक नहीं बल्कि विकास है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है जिससे रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन से पहले छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। साथ ही धात्री महिलाओं को पोषण पोटली भी बांटी।
यूपी में बनेंगे 57 नए साइबर क्राइम थाने
15 Dec, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । साइबर अपराधों से निपटने के लिए 57 नए साइबर क्राइम थाने बनाये जायेंगे। राज्य में अब 75 साइबर थाने होंगे। गृह विभाग ने कहा कि अगस्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के शुरू किया गया यह विस्तार साइबर सुरक्षा को मजबूत करेगा।
जानकारी के मुताबिक गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि ऑनलाइन खतरों को पहचानते हुए योगी आदित्यनाथ ने व्यापक कवरेज और विशेषज्ञता की आवश्यकता पर जोर दिया है। जि्समें ग्राहक सेवा घोटाले, पेंशन धोखाधड़ी, उपयोगिता बिल हेरफेर, घर से काम करने की योजना, सेक्सटॉर्शन, ऋण ऐप जाल, पार्सल घोटाले, फ्रेंचाइजी हेरफेर, नकली सट्टेबाजी ऐप, क्रिप्टो धोखाधड़ी और पोंजी योजनाएं शामिल हैं। साइबरसेल के महानिदेशक सुभाष चंद्रा ने कहा कि ये सीधे आम नागरिकों को प्रभावित करते हैं इसलिए सतर्क और सक्रिय प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है। नए स्टेशन शुरू में समर्पित सुविधाओं में परिवर्तित होने से पहले पुलिस लाइनों और मौजूदा पुलिस स्टेशनों के भीतर काम करेंगे।
प्रेमी युगल ने ट्रक और कार के आगे कूदकर की आत्महत्या
15 Dec, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाराबंकी । जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रेमी युगल ने कार और ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि कल देर रात एक्सप्रेस वे पर एक युवक व युवती ने कार और ट्रक के सामने कूद जान दे दी। देर रात पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हैदरगढ़ निवासी युवक दिल्ली में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले वह घर आया था। कल देर शाम पड़ोस के गांव की युवती के साथ गायब हो गया। दोनों के परिजन तलाश कर रहे थे। देर रात युवती ने एक कार के सामने और युवक ने ट्रक के सामने कूदकर जान दे दी। इसके बाद एक्सप्रेस वे सुरक्षा की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे में दोनों बारी-बारी अलग-अलग वाहनों के सामने कूदते दिखाई दे रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला लग रहा है।
झारखंड विधानसभा में आम जन का प्रवेश अब आसान नहीं, नियमों में हुआ बदलाव
15 Dec, 2023 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद अब राज्यों की विधानसभा में भी इसका असर दिखने लगा है. प्रशासन इस तरह के मामलों को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है. झारखंड विधानसभा में आम जन का प्रवेश अब आसान नहीं होगा. झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की और सुरक्षा को लेकर बात की.
नियमों में हुआ बदलाव
विधानसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में विधानसभा की सुरक्षा को लेकर सभी ने चिंता जताई. इस दौरान अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने साफ़ किया कि अब अनावश्यक व्यक्ति विधानसभा परिसर में आने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा दर्शक दीर्घा में साधारण प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. नए नियमों के अनुसार विधायक के द्वारा लिखित तौर पर की गई अनुशंसा पर ही उनके सुपरिचित व्यक्ति दर्शक दीर्घा तक जा पाएंगे. ऐसे में साफ़ है कि दर्शक दीर्घा में प्रवेश अब आसान नहीं होगा.
बता दें कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के सुचारू कामकाज पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को एक सर्वदलीय बैठक की. विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर को समाप्त होगा. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विपक्ष के नेता अमर बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आजसू पार्टी के नेता लंबोदर महतो और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के विधायक विनोद सिंह मौजूद थे.
विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने संवाददाताओं से कहा, 'सदन को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की है. मुझे उम्मीद है कि सत्र में जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी.' मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सत्र के दौरान आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. सरकार सदन में उठाए गए सभी सवालों का जवाब देगी.
जेल में हथियार मंगवाकर कांड को दिया था अंजाम
15 Dec, 2023 02:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या को लेकर पुलिस अब पता लगा रही है कि वास्तव में उसकी हत्या के पीछे मुख्य साजिशकर्ता कौन है। पुलिस इस बिंदु पर रिमांड पर लिए गए सतीश गुप्ता उर्फ गांधी तथा रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो से पूछताछ कर रही है।
हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को यकीन है कि आशीष रंजन के पकड़े जाने पर पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। लिहाजा गांधी से आशीष रंजन के ठिकानों के बारे में पता लगा रही है। आशीष रंजन का एक ठिकाना बोकारो में भी पता चला है। पुलिस सत्यापन में जुटी है।
जेल में हथियार मंगवाना आसान नहीं
अमन सिंह की हत्या के लिए जेल में हथियार मंगवाना आसान नहीं था, बावजूद इस कांड को अंजाम में देने इतनी बड़ी साजिश हुई है। पर्दे के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस फिलहाल इस बिंदु पर पता लगा रही है। गांधी से आशीष रंजन उर्फ छोटू के बारे में पुलिस पूछताछ की है।
आशीष रंजन उर्फ छोटू फरारी के दौरान जेल में गांधी से कैसे संपर्क में आया। उसका वर्तमान लोकेशन कहां है। अमन सिंह की हत्या के पीछे की प्लानिंग क्या है? तमाम पहलुओं पर गांधी व रितेश उर्फ सुंदर महतो से पूछताछ कर रही है। अमन सिंह की हत्या में विकास बजरंगी की भूमिका क्या था। इस बिंदु पर भी दोनों से पूछताछ की गई है।
विकास बजरंगी एसएनएमएमसीएच में भर्ती
विकास बजरंगी फिलहाल पेट दर्द की शिकायत पर एसएनएमएमसीएच में भर्ती है। लिहाजा पुलिस उसके बारे में भी जानने का प्रयास दोनों से कर रही है। एसएनएमसीएच में विकास बजरंगी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर जेल में भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी काफी सक्रिय हैं, विभिन्न मामलों में बंद कुछ अन्य विचाराधीन बंदियों से भी जेल के गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है।
बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा
15 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्नौज । पत्नी की मौत के बाद नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाने वाले पिता को अब आखिरी सांस तक जेल में रहना होगा। बेटी की गवाही के बाद दोष सिद्ध किया गया और विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) ने उसे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। जुर्माने की रकम अदा न करने पर उसे दो साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) नवीन कुमार दुबे ने बताया कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पप्पू जाटव ने 21 अप्रैल 2018 को मुकदमा दर्ज कराया था कि वह न्यायालय से जारी वारंट के आधार जेल चला गया। 19 अप्रैल 2018 को छोटे भाई सतीश ने उसकी 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जब वह जमानत पर छूटकर आया तो बेटी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना की और पीड़िता ने कोर्ट में बयान दिए तो मामला पलट गया। जांच में पता चला कि पप्पू ने ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। तत्कालीन थाना प्रभारी सुजीत वर्मा ने उसके खिलाफ सात दिसंबर 2018 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। पीड़िता को राजकीय बाल संरक्षण गृह लखनऊ भेज दिया गया।
अभियोजन पक्ष की तरफ से छह गवाह पेश किए गए, जिसमें पीड़िता की गवाही अहम रही। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अल्का यादव ने पप्पू जाटव को दुष्कर्म व लैंगिक अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) में कठोर आजीवन कारावास तथा शेष प्राकृत जीवन के लिए कारावास अर्थात अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है।
झारखंड के सांसद ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, कहा.....
15 Dec, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की, जिसमें उन्हें रेलवे संबंधी विभिन्न मांग पूरा करने का आग्रह किया। सांसद ने सबसे पहले टाटा-बक्सर रेल सेवा की लंबित मांग को पूरा करने को कहा, जिस पर रेल मंत्री ने कहा कि उनकी यह मांग हर हाल में पूरी होगी।
निकट भविष्य में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने कहा कि इसकी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सांसद ने टाटा एर्नाकुलम ट्रेन की समय सारणी में सुधार करने और फेरा बढ़ाने का भी आग्रह किया।
टाटा एसएमवीटी ट्रेन का फेरा बढ़ाने की मांग
सांसद ने टाटा एसएमवीटी ट्रेन का भी फेरा बढ़ाने का आग्रह किया, जिस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सांसद ने टाटा से जयनगर व टाटा से जयपुर तक सीधी रेल सेवा चालू करने की भी मांग भी दोहराई। सांसद ने उत्कल एक्सप्रेस का राखामाइंस और गीतांजलि एक्सप्रेस का घाटशिला स्टेशन में ठहराव करने के लिए मांग की।
सांसद की अन्य मांगों में कोविड पूर्व की भांति संतरागाछी-अजमेरशरीफ ट्रेन सेवा व शालीमार गोरखपुर ट्रेन का घाटशिला, इस्पात एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस व टाटा-खड़गपुर मेमू का गालूडीह और हटिया-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की। इन सभी मांगों पर रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
एचईसी प्रबंधन हुआ सख्त, 21 कर्मचारियों का क्यों किया ट्रांसफर, जाने पूरा मामला
15 Dec, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन (एचईसी) की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण के मामले में एचईसी प्रबंधन सख्त हुआ है। एचईसी के दर्जनों एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने के बाद प्रशासन ने सिक्योरिटी पर्सनल कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया है।
दरअसल, सिक्योरिटी के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही एचईसी की जमीन पर कब्जा करके दुकानें व मकान बनाए जा रहे हैं। जमीन का सौदा 50 हजार से लेकर 5 लाख तक होता रहा था। लगातार प्रबंधन के पास इसकी शिकायत पहुंच रही थी।
हाल ही में पैसे मांगते कर्मचारी संतोष सिंह का की काल रिकार्डिंग भी वायरल हुई थी। जिसके बाद प्रबंधन ने 21 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है। हालांकि ट्रांसफर का आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी सकते में हैं और अपनी जगह छोड़ना नहीं चाहते।
सात वर्षों में दोगुनी जमीन हुई अतिक्रमित
एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी के अनुसार, एचइसी ने वर्ष 2016 में आवासीय परिसर में सर्वे किया था। उस दौरान 73.05 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा पाया था, जो बढ़ कर अब 150 एकड़ से अधिक हो गया है। सात वर्षों में दोगुना कब्जा हो गया है।
एचइसी ने जमीन की लीज दर 12 करोड़ रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की है। इस हिसाब से कब्जा की गयी जमीन की कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये है। जमीन पर अवैध कब्जा होने से एचइसी को राजस्व तो नहीं ही मिल
रहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ रही है।
एचइसी की जमीन का हिसाब-किताब
7199.51 एकड़ जमीन एचइसी के लिए अधिग्रहित की गई थी। इनमें 1669 एकड़ पर तीन प्लांट और आवासीय परिसर 158 एकड़ जमीन आवंटत की गयी
सीआइएसएफ को 313 एकड़ जमीन शैक्षणिक और अन्य संस्थानों को आवंटित 2341 एकड़ जमीन वर्ष 2005-08 में हस्तांतरित की गयी राज्य सरकार को
675 एकड़ जमीन 2017 में राज्य सरकार को हस्तांतरित
50 एकड़ पर अवैध कब्जा
हाथियों की आहट से 16 घंटे से बत्ती गुल, गांव में घुसने से रोकते रहे ग्रामीण
15 Dec, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुसाबनी रेंज क्षेत्र के बेनाशोल क्षेत्र में चार की संख्या में हाथी के प्रवेश करने की खबर से बिजली काट दी गई, ताकि जंगल से पार हो रहे हाथी हाइटेंशन तार की चपेट में न आ जाए। हाथियों की आहट से गुरुवार शाम लगभग 7 बजे से ही विधुत गुल हो गई है।
मुसाबनी, अमाईनगर व सुरदा फीडर में लाइन काट दी गई। मऊभंडार टाउनशिप क्षेत्र में कल शाम से ही बिजली गुल है। सुबह तक बिजली गुल होने के कारण जलमीनार से पेयजल आपूर्ति की सप्लाई नहीं किया गया। इसके कारण कंपनी क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान हुए। लोगों की भीड़ सुबह से चपाकलों में देखी गई।
हाथी बेनाशोल से चापड़ी जंगल की तरफ निकले
वन विभाग के लगातार प्रयास के बाद हाथियों का दल बेनाशोल के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर नहीं सका। आखिरकार रात 12 बजे चार हाथियों के दल को चापड़ी जंगल की तरफ कैनाल के मार्ग होते हुए प्रवेश करवाया गया।
हाथियों को गांव घुसने से रोकते रहे ग्रामीण
हाथियों के दल की सूचना मिलते ही आसपास के सभी गांव के ग्रामीण अलर्ट हो गए। गांव के लोग धमसा बजाकर शोर करते रहे। वहीं गांव के प्रवेश द्वार पर टायर और मशाल जलाए गए। ताकि हाथी घुस ना सके।
हालांकि, इसके कारण भी हाथी इधर से उधर ज्यादा देर तक भटकते रहे। वन विभाग को भी परेशानी होती रही। क्योंकि वन विभाग एक तरफ से हाथियों को निकालकर उनके कॉरिडोर मार्ग की तरफ भेजते तो दूसरे तरफ ग्रामीण हाथियों को मशाल दिखाकर भिड़का देते। जिसके कारण हाथी भी मार्ग के लिए भटकते रहे।
विकास में पिछड़ता जा रहा यूपी, निवेश प्रस्ताव का दावा पर नहीं लगा कोई उद्योग
15 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है। सरकार के पास न तो प्रदेश की प्रगति का कोई दृष्टिकोण है और न ही इच्छाशक्ति। सात वर्षों से लगातार सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा सरकार ने अब तक जनहित में एक भी काम नहीं किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यहां बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के विकास के लिए निवेशक सम्मेलन की नींव सपा सरकार में रखी गई थी। तब लखनऊ के चकगंजरिया में आईटी हब बना। एचसीएल कंपनी के साथ अन्य आईटी कंपनियां भी यहां काम कर रही हैं। अमूल दूध का प्लांट लगा। नौजवानों को तमाम नौकरियां मिलीं, अनेक फिल्म निर्माता प्रदेश में आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। जो उद्योगपति आना चाहते थे, वे भी नहीं आ रहे हैं। भाजपा सरकार ने दावा किया कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले, लेकिन अभी तक कहीं एक भी उद्योग नहीं लगा। उद्यमियों को प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सरकार भूमि नहीं दे पा रही है। विभिन्न विभाग एनओसी देने में खूब परेशान कर रहे हैं। भाजपा सरकार अपने बजट का 60 प्रतिशत पैसा भी खर्च नहीं कर पाई है।
पुलिस छापेमारी में मिले संदिग्ध छात्र-छात्राएं
14 Dec, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाराबंकी । बाराबंकी के एक होटल में पुलिस की छापामार कार्यवाही में कई संदिग्ध छात्र-छात्राएं मिले हैं। छापेमारी का यह मामला लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर अतरौली मोड के पास स्थित गीता होटल एण्ड रेस्टोरेंट का है। सीओ सदर सुमित त्रिपाठी को कई दिन से स्कूली प्रेमी जोड़ों के आने की खबर मिल रही थी। सूचना देने वाले लोगों का कहना था यहां स्कूली छात्र-छात्राएं कई घंटे होटल के कमरों में रहते हैं। इस सूचना पर सीओ सदर ने पुलिस टीम के साथ स्कूली समय में गुरुवार को होटल पर छापा मारा। पुलिस के आने की जानकारी होते ही वहां मौजूद स्कूली छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने होटल के कमरों से कई स्कूली छात्र-छात्राओं को बरामद किया। पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें सभी ने अपनी उम्र 18 साल से ज्यादा बताई। सीओ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूछताछ के बाद विद्यार्थियों को घर भेज दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि होटल में पाए गए सभी स्कूली बच्चे 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं। यदि बच्चे बालिग हैं तो उसमें हम इंटरफेयर नहीं कर सकते। सुरक्षा की दृष्टि से सभी से पूछताछ के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि होटल और ढाबा वालों से एक मीटिंग की जाएगी और उन्हें यह बताया जाएगा कि वहां आने वाले कपल की पूरी जानकारी रखें और उनके गाड़ी के नंबर भी नोट करें।
कोयले के अवैध खनन का मामला आया सामने, सीआईएसएफ के दो रिटायर्ड अधिकारियों के ठिकानों पर हुए छापेमारी
14 Dec, 2023 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला चोरी मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल में सीआईएसएफ के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी कोलकाता के अलावा आसनसोल, दुर्गापुर, कुल्टी और मालदा समेत 12 स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सीआईएसएफ के इन दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को कोयला चोरी घोटाले से आर्थिक रूप से फायदा हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ता कोलकाता के भवानीपुर और पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घरों के अलावा मालदा में एक अन्य पूर्व कर्मी के आवास की तलाशी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हमारे अधिकारी उनकी संपत्तियों और बैंक खातों से संबंधित दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं। हमने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।"
आरोप है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स की परित्यक्त खदानों से हजारों करोड़ रुपये के अनुमानित कोयले का अवैध खनन किया गया और फिर इसकी तस्करी की गई। गलत तरीके से कमाए गए धन का लेन-देन कथित तौर पर हवाला मार्ग के माध्यम से किया गया था।
15 दिसंबर से बंद हो सकते हैं राजधानी के पेट्रोल पंप !
14 Dec, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में 15 दिसंबर से पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है। बुधवार को टैंकर के ड्राइवरों ने जहां प्रदर्शन किया है वहीं पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने 15 दिसंबर से हड़ताल करने की चेतावनी दी है। दरअसल शहर के भीतर के सुबह 9 बजे से 12 और शाम पांच से आठ बजे तक वाहनों पर टैंकरों और बड़ वाहनो पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसको देखते हुए पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है। ऐसोसिएशन के सचिव सुधीर बोरा ने बताया कि मनमानी के चलते नाराजगी है। टैंकरों पर प्रतिबंध के चलते दिक्कत आयेगी। ऐसे में इनकों किसी भी समय में रोकना ठीक नहीं है। वहीं बुधवार को तेल टैंकर व एलपीजी गैस ट्रकों की शहर में नो इन्ट्री होने से नाराज ट्रांसपोर्टरों व टैंकर ट्रक ड्राइवरों ने अमौसी तेल डिपो पर चक्का जाम किया। ऐसे में तीनों डिपों से होने वाली आपूर्ति भी ठप हो गई। इस प्रदर्शनी में एचपीसीएल के ड्राइवर भी शामिल हुए।