उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
बिहार दौरे पर आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...
3 Jan, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की सत्ता से BJP के हटने के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य की धरती पर आ गए हैं। 9 डिग्री के आसपास तापमान है और लोग घर से निकलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने से बिहार में राजनीतिक गरमी आनी तय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार दोपहर पटना एयरपोर्ट उतर वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर के पारु के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी चौधरी, पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद के साथ पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने उनका स्वागत किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर युवा साथियों में उत्साह भरेंगे। पटना एयरपोर्ट से उतरने के बाद नड्डा वैशाली के रास्ते मुजफ्फरपुर के पारु के लिए निकल चुके हैं। वह वहां संगठन से जुड़े लोगों की सभा करेंगे। पटना लौटने से पहले वह सोनपुर जाकर बाबा हरिहरनाथ का भी दर्शन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, शाम में दिल्ली लौटने से पहले वह प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
Cold Wave Alert : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी..
3 Jan, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। प्रदेश में सर्दी का मौसम गंभीर होता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ठंड के बढ़ते प्रकाेप और तेज शीतलहर के चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है। यह निर्णय जिला स्तर पर बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए लिया गया है। इस क्रम में लखनऊ, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) व बदायूं आदि में स्कूलों को बंद रखा गया है।
यहां जानें किस जिले में कब तक बंद रहेंगे स्कूल
लखनऊ
मौसम विभाग द्वारा शीतलहर की चेतावनी जारी करने के बाद लखनऊ में सभी स्कूलों को 4 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया कि शीतलहर की चेतावनी के बाद 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व अन्य सभी स्कूलों को बंद रखा जाए। आदेश के अनुसार, परिषदीय स्कूलों में 14 जनवरी तक होने वाली छुट्टी यथावत रहेगी।
वाराणसी
वाराणसी जिले में पड़ रही भयंकर सर्दी और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। स्कूल बंद करने का आदेश सभी प्राथमिक स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा।
आगरा
आगरा में बढ़ती शीतलहर, अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी दिन दिन बढ़ा दी गई है। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल मंगलवार तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए सोमवार और मंगलवार तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाएगा। बाकी निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।
बदायूं
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने डीएम मनोज कुमार के निर्देशन में सर्दी के मौसम को देखते हुए चार जनवरी तक अवकाश घोषित किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, कक्षा एक से कक्षा आठ तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
सीतापुर
कड़ाके की ठंड और अत्यधिक कोहरे को देखते हुए सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रविवार को आदेश जारी कर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां चार जनवरी तक बढ़ा दी हैं। छात्र के हितों और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। डीएम ने आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आदेश की जानकारी तुरंत सभी स्कूलों को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया ताकि अभिभावकों को समय पर सूचना दी जा सके।
गोरखपुर
वहीं, गोरखपुर के जिलाधिकारी ने भी रविवार को ठंड को देखते हुए दो जनवरी और तीन जनवरी को एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के सरकारी और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है।
यह भी जानना जरूरी
गौरतलब है कि शनिवार को मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की संभावना जताई थी। आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
अवैध निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से किया हमला, आई गंभीर चोट..
3 Jan, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फतेहपुर । करारी के अर्का फतेहपुर गांव में सोमवार की रात अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए। देर रात आरोपित पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया। इस घटना से मौके पर खलबली मची रही।
अर्का महावीरपुर निवासी ज्ञानप्रकाश शुक्ला पुत्र राम लखन शुक्ला की भूमि अर्का फतेहपुर में है। इनकी जमीन पर सोमवार की रात नौ बजे अर्का फतेहपुर निवासी संतोष सरोज अवैध निर्माण करा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज हमराही मुकुल चौहान, रामसिंह, सत्य प्रकाश शर्मा और राम नेवाज यादव के साथ रात लगभग नौ बजे मौके पर पहुंच गए। वहां लाठी-डंडे से लैश संतोष सरोज के पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस को नहीं मिला बचाव का मौका
अचानक हमले के चलते पुलिस को बचने का अवसर नहीं मिला। लोगों ने ईंट-पत्थर भी चलाने शुरू कर दिए। चौकी इंचार्ज के सिर पर पत्थर लग गया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमराहियों को भी हल्की चोटें आईं। सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण फोर्स के साथ मौके पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी हासिल किया।
बिहार में कोरोना विस्फोट, गया में दो और विदेशी कोरोना पॉजिटिव...
3 Jan, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बौद्ध धर्म पर्यटन स्थल पर धर्मगुरु दलाई लामा का प्रवचन सुनने को आने वाले विदेशियों में कोविड संक्रमण का मिलना जारी है। अब गया में फिर दो विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों पर्यटक थाईलैंड के रहने वाले हैं। गया एयरपोर्ट पर RTPCR जांच में इन दोनों को संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेट कर दिया गया है।
सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट में दो विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है। अब तक संक्रमितों की संख्या 26 हो चुकी है, जिनमें 19 संक्रमितों की रिपोर्ट अब निगेटिव हो चुकी है। बाकी एक्टिव केस में भी कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है। ऐसे में किसी तरह के अफवाह में पड़ने की जरूरत नहीं है।
कोरोना जांच सभी जगह बारीकी से की जा रही है। भारत सरकार की ओर से चीन की हालत को देखते हुए पहली जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
यूपी में आज प्रवेश करेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी
3 Jan, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल यानि मंगलवार को उप्र में प्रवेश करेगी। प्रदेश कांग्रेस की ओर से यात्रा को सफल बनाने तथा लाखों लोगों को इसमें शामिल कराने को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी हैं। यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं तथा संतों और महंथों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ कल तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है जो गाज़ियाबाद जनपद से आरंभ हो रही है। यात्रा में शामिल होने के लिए भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के साधु संतों एवं महंतों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह के निर्देश पर संतों-महंथों से मुलाकात कर सबको आमंत्रित किया था। जिसके क्रम में अयोध्या से अनेक पूज्यनीय साधु संत और महंथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। इसके साथ ही तमाम पूज्य संतो महंतों ने यात्रा के लिए विभिन्न माध्यमों से अपने शुभाशीर्वचन यात्रा और राहुल गांधी जी को प्रेषित किया है। शुभकामना संदेश भेजने वाले प्रमुख आदरणीय संतों महन्थों में प्रमुख रूप से आचार्य सत्येंद्र दास मुख्य अर्चक श्री राम जन्मभूमि अयोध्या महंत दिव्य कला परमार्थ कला जी महंत जनमेजय शरण जानकी घाट अयोध्या महंत करुणानिधान शरण जी झुनकी घाट अयोध्या महंत मैथिली रमण सरल लक्ष्मण किला आदि सम्मिलित हैं।
वहीं कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है। इस यात्रा में उत्तर प्रदेश की सहभागिता भी बढ़ चढ़कर रहेगी। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 8-9 वर्ष से देश व प्रदेश के जो हालात बने हुए हैं उसमें भाई को भाई का दुश्मन बनाया जा रहा है। चंद उद्योगपतियों के पास देश का पैसा इकट्ठा होता जा रहा है। बाकी देशवासी गरीबी महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ यूपी में लाखों लोग जुडे़ंगे।
भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत ट्रैक्टर-कार में हुई जोरदार टक्कर
2 Jan, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मुरसान क्षेत्र में सोमवार को तड़के एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया। एक कार और ट्रैक्टर से टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले के इगलास के गांव जवार निवासी हर्ष अपने दोस्तों के साथ मथुरा-वृंदावन गया था। बोलेरो गाड़ी से यह सभी लौट रहे थे। मुरसान कस्बे में गाड़ी की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई और दुर्घटना में हर्ष उसके दो साथी कृष्णा व दीपक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक घायल सत्यम ने अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
तंत्र-मंत्र के चक्कर में तांत्रिक ने नाबालिग से किया रेप
2 Jan, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शर्मनाक एवं अक्षम्य मामला सामने आया जहां एक तांत्रिक ने घिनौनी हरकत की है। तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया दूर करने के नाम पर एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप करके घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों का कहना है कि नाबालिग लड़की कई सालों से बीमार थी। इसी का फायदा उठाकर तांत्रिक ने किशोरी के साथ रेप किया। पीड़ित के पिता के तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करके जेल भेज दिया है। वहीं पीड़ित नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पिपरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी छोटी बेटी को 3 साल से मिर्गी की बीमारी है। इसके लिए वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था लेकिन कोई सेहत में सुधार नही हो रहा था। 21 दिसंबर को वह अपने बड़ी बेटी के घर गया हुआ था। 24 दिसंबर को उसके दूर का रिश्तेदार अशोक कुमार उर्फ लाली तांत्रिक आया और उसने बताया कि तुम्हारी बेटी के ऊपर भूत-प्रेत का साया है जो वह तांत्रिक क्रियाओं से दूर कर सकता है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि झाड़-फूंक कर बेटी की बीमारी दूर करने का दावा करते हुए वह उसे घर से दूर सुनसान जगह पर लेकर चला गया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। जब बेटी रोती हुई आई और उसने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो उसे सुनकर मां सन्न रह गई। बेटी ने बताया कि उसके साथ तांत्रिक बाबा ने रेप किया है।
यूपी में निकाय चुनाव के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग का काम शुरू
2 Jan, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग अपना काम शुरू कर दिया है। आयोग की पहली बैठक विगत दिवस शनिवार को हुई जिसमें प्रदेशव्यापी सर्वेक्षण के संबंध में नीतियों और प्रक्रियाओं पर विमर्श हुआ और उम्मीद जताई गई कि जनप्रतिनिधि उचित जानकारी मुहैया कराएंगे। आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह ने कहा कि आयोग डेटा संग्रह के लिए प्रत्येक जिले में जाएगा और जिलाधिकारियों से संपर्क करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग को उम्मीद है कि उसका काम छह महीने में पूरा हो जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अन्य राज्यों जैसे बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और कर्नाटक में किए गए कार्यों को देखेगा और जानेगा कि वहां क्या प्रक्रिया अपनाई गई है। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव विषयक अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग अपनी पहली रिपोर्ट अगले तीन माह में जमा कर देगा और उसके उपरांत 2-3 माह की अवधि में शेष आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आयोग का गठन छह माह की अवधि के लिए किया है तय समय में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण में सटीक डेटा प्राप्त हो इसके लिए आयोग की टीम सभी 75 जिलों में जाएगी तथा जिला प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के परिणाम त्रुटिहीन हों इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। उनका कहना था कि टीम जब जिलों में जाएगी तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संवाद-संपर्क करेगी। सिंह ने कहा कि शनिवार की बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति रही और आयोग ने अब विधिवत कामकाज शुरू कर दिया है बैठक हर दिन होगी। उनका कहना था कि यह बिल्कुल नया कार्य है ऐसे में सभी बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श के बाद ही कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस आयोग का गठन इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों पर मसौदे को खारिज कर देने और ओबीसी को बगैर आरक्षण दिए स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिए जाने के बाद किया गया है।
भारत निर्मित कफ सिरप पर सवाल उठने के बाद यूपी में अलर्ट जारी, निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश...
2 Jan, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ : भारत निर्मित कफ सिरप पर सवाल उठने के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को कफ सिरप पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में थोक एवं फुटककर विक्रेताओं के यहां से नियमानुसार कफ सिरप के सैंपल लिए जाएंगे ताकि किसी कंपनी के कप सिरप मानक के अनुसार न हों तो सुधार करवाया जा सके।
गाम्बिया के बाद उज्बेकिस्तान ने भारत निर्मित कफ सिरप पर संदेह जताया है। यह सिरप गाजियाबाद से बना था। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलर्ट हो गया है। क्योंकि सर्दी के सीजन में अलग-अलग कंपनियों के कफ सिरप की खपत बढ़ गई है। ऐसे में एफएसडीए के उप आयुक्त (ड्रग) एके जैन ने सभी ड्रग इंस्पेक्टरों से हर स्तर पर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि एक ही कंपनी के सैंपल अलग- अलग जिलों दुकानों से लेते समय यह ध्यान रखें कि बैच नंबर अलग हो। ताकि ज्यादा से ज्यादा बैच नंबर की जांच की जा सके। यदि कोई बैच नंबर अधोमानक माना जाता है तो उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। उप आयुक्त ने दुकानदारों से अपील की है कि थोक दुकानों से कफ सिरप लेते समय बिल बाउचर दुरुस्त रखें। बिना बिल के फुटकर दुकान पर रखी गई दवा पकड़ी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चार कप सिरप पर फिर नजर रखने के निर्देश
अक्तूबर माह में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हरियाणा की कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की ओर से बनाए गए चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। इसमें प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप शामिल है।
इन चारों सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा सही नहीं पाई गई थी। सिरफ में इन पदार्थ के होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ाने सहित अन्य तरह की समस्याएं होती हैं। ऐसे में ड्रग इंस्पेक्टरों ने इन चारों सिरप पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि पहले हुई जांच में ये सिरप उत्तर प्रदेश केबाजार में नहीं मिले थे। क्योंकि ये सिरफ सिर्फ निर्यात के लिए बताए गए थे।
मथुरा के वृंदावन में बनेगा देश का सबसे बड़ा City Forest, जानिए क्या है खास...
2 Jan, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश : योगी सरकार की ओर से वृंदावन में देश का सबसे बड़ा सिटी फॉरेस्ट (City Forest) बनाया जा रहा है. वृन्दावन के ग्राम सुनरख के पास 130 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग द्वारा सौभरि नगर वन विकसित किया जा रहा है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना सौभरि शहर वन का काम स्थानीय जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण और वन विभाग द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है.
वृंदावन के सुनरख और आटस ग्राम और जहांगीरपुर खादर को मिलाकर 130 हेक्टेयर जमीन 10 वर्ष हेतु वन विभाग को दी गई है. यहां वन विभाग द्वारा 76 हजार से अधिक पौधे लगाकर वन विकसित किया जा रहा है. सौभरि नगर वन में दो चरण में काम हो रहा है. यहां प्रथम चरण में 123 हेक्टेयर में 76875 पौधे वन विभाग द्वारा लगा दिए गए हैं. इन पौधों में पाखर, पीपल, जामुन, शीशम, आमला, नीम, अर्जुन, बरगद, आम, जामुन आदि के पौधे है. वन में ब्रज के पौराणिक महत्व के करीब 25 प्रकार के वृक्ष लगाए गए हैं. यह शहर वन तीन किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी बृजेश सिंह परमार ने बताया कि आने वाले समय में इसे पार्क का रूप भी दिया जायेगा. जिससे यहां पर श्रद्धालु एवं पर्यटक आकर घूम सके. यहां पर जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के लिए झूले व अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसका कार्य पूर्ण होने के बाद आम लोगों के लिए इस वन को खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही पौधों के रखरखाव के लिए कांटेदार तारों से बाड़बंदी की जाएगी. इसके अलावा चयनित स्थल पर खम्भों पर कांटेदार तार से घेराबंदी करके 4 वॉच टावर भी बनाए जाएंगे. जिनका काम मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा.
बता दें कि सौभरि शहर वन के लिए चयनित परियोजना स्थल के एक ओर कोसी ड्रेन और दूसरी ओर यमुना नदी है. बीच का यह स्थल भगवान श्रीकृष्ण की कालीयदह दमन लीला और सौभरि ऋषि की तपोस्थली है. इस कारण चयनित क्षेत्र पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक रूप में भी काफी अहम है. सुनरख में आज भी सौभरि ऋषि का आश्रम है. विष्णु पुराण, देवी भागवत पुराण एवं श्रीमद् भागवत पुराण के नवम स्कंध के छठे अध्याय में सौभरि ऋषि के विषय में वर्णन भी है.
इस परियोजना से ईको रेस्टोरेशन, स्थानीय पर्यावरण स्थल का विकास होगा. वहीं बंदरों की समस्या से भी निजात मिलेगी. भविष्य में इसी वन में बंदरों के रखने की व्यवस्था की जाएगी. मथुरा-वृन्दावन में विकसित होने वाला यह सौभरि शहर वन देश का सबसे बड़ा शहर वन होगा.
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश, सभी जिलों में क्रियाशील हो ICU, कहीं न हो दवाओं की कमी...
2 Jan, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अफसरों को निर्देश दिया कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। कोविड काल में सरकार ने हर जिले में आईसीयू स्थापित किये हैं, उन्हें क्रियाशील रखा जाए। हर आईसीयू में एनेस्थेटिक व अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और टेक्नीशियन की उपलब्धता हो। आक्सीजन प्लांट पर तीन टेक्नीशियन तैनात होने चाहिए। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अथवा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए। कहीं भी किसी प्रकार की कमी न हो। अस्पतालों द्वारा अपने स्तर पर भी मॉक ड्रिल किया जाए।
उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि कोविड काल के पिछले दो-ढाई वर्ष की अवधि में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में अस्थायी तौर पर कार्मिकों की तैनाती की गई थी। कोविड काल में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए इनके द्वारा किया गया दायित्व निर्वहन प्रेरणास्पद है और सेवाभावना सराहनीय है। इन कार्मिकों की इस सेवावधि की भविष्य में होने वाली नियुक्तियों में गणना की जाए। ऐसे कार्मिकों को वरीयता दी जाए। इस संबंध में स्पष्ट नियमावली तैयार की जाए।
उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश की स्थिति सामान्य है। दिसंबर माह में 09 लाख 06 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 103 केस की पुष्टि हुई। इस अवधि में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.01% दर्ज की गई। वर्तमान में प्रदेश में कुल 49 एक्टिव केस हैं। विगत 24 घंटों में 42 हजार से अधिक टेस्ट किए गए। यह समय सतर्क और सावधान रहने का है।
उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। वर्तमान में प्रदेश में 11 लाख से अधिक डोज उपलब्ध है। मांग के अनुरूप वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए भारत सरकार से सतत संपर्क बनाए रखा जाए। कोविड संक्रमण से बचाव में टीके की उपयोगिता स्वयंसिद्ध है। प्रीकॉशन डोज लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इसमें तेजी की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें। कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए। जो भी नए केस मिले, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
यूपी निकाय चुनावः सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार की याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई...
2 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश : स्थानीय निकाय चुनाव मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह इस मामले में चार जनवरी को सुनवाई करेगा। दरअसल, शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की अधिसूचना रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में निकाय चुनावों पर सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द कर दिया गया था।
राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि उच्च न्यायालय पांच दिसंबर की मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है, जो अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए शहरी निकाय चुनावों में सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड रुचिरा गोयल के माध्यम से दायर अपील में कहा गया है कि ओबीसी संवैधानिक रूप से संरक्षित वर्ग हैं और उच्च न्यायालय ने मसौदा अधिसूचना को रद्द करने में गलती की है। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने के लिए सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी। इसके इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। कहा गया कि यूपी सरकार ने आरक्षण तय करने में सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले का पालन नहीं किया है। इस पर हाईकोर्ट ने आरक्षण की अधिसूचना रद्द करते हुए यूपी सरकार को तत्काल प्रभाव से बिना ओबीसी आरक्षण लागू किए नगर निकाय चुनाव कराने का फैसला दे दिया।
ठंड के चलते पटना के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश...
2 Jan, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार : सोमवार 2 जनवरी या मंगलवार 3 जनवरी से ज्यादातर स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन 31 जनवरी से लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए रविवार की रात पटना के जिलाधिकारी ने फिलहाल 7 जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। फिलहाल आदेश 7 जनवरी तक के लिए है, लेकिन आशंका है कि तारीख और बढ़ेगी क्योंकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से 9 डिग्री के बीच रह सकता है। पटना डीएम के आदेश के साथ ही बिहार के सभी जिलों में स्कूलों में छुट्टी का ऐसा ही आदेश अमूमन जारी हो जाता है।
जौनपुर में मिला युवक का निर्वस्त्र शव, ईंट से कूचकर की गई हत्या...
1 Jan, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश : जौनपुर जिले के सरायविक्रम गांव में बीती रात युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से महज 500 मीटर की दूरी पर झाड़ी में मिला। रविवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव निवासी पंधारी वनवासी (40) पुत्र बिरजू शनिवार को गांव के दो युवकों के साथ कहीं निकला था। रात में घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
सुबह किसी ने जानकारी दी कि गांव के दक्षिण तरफ भगवान सिंह के घर के पास झाड़ी में निर्वस्त्र शव मिला है। नजदीक जाकर देखा गया तो उसका सिर ईंट से कूंचा गया था। जहां शव मिला वहां से करीब 50 फीट की दूरी पर खून के धब्बे भी मिले। ऐसे में आशंका जताई गई कि हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका गया है। खून लगा ईंट भी वहीं पास से बरामद किया गया। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अशोक सिंह ने जायजा लिया। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
उरई में घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, तीन की मौत और एक गंभीर रूप से घायल...
1 Jan, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश में घना कोहरा अब काल बनने लगा है। उरई तहसील के कदौरा क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में खेत से हरी मटर तोड़कर और उसका कांटा करवाकर तीन किसान घर वापस लौट रहे थे। तीनों अपने घर ट्रैक्टर से लौट रहे थे। तभी इटौरा बबीना मार्ग पर दादूपुर और कुआं खेड़ा के बीच हादसा हो गया। यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जब रात 12 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला।
मृतकों में कुआं खेड़ा निवासी भूरे पाल (50) पुत्र राम नारायण, प्रताप सिंह (55) पुत्र स्व. कृपाल सिंह और लोकेंद्र कुशवाहा (26) पुत्र कमलेश मिस्त्री शामिल हैं। वहीं, मनोज कुशवाहा हादसे में घायल हो गए। घटनास्थल से गुजर रहे अन्य किसानों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए किसानों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल का इलाज किया जा रहा है।