उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
पत्नी की हत्या कर पति फरार
31 Dec, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। लाश को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में बरला क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर गांव में नीरज एक परचूनी की दुकान करता है और उसकी पत्नी गीता देवी घर में ही सिलाई का काम करती थी। दोनों की शादी को 20 साल से अधिक हो चुके थे पर उनकी कोई संतान न थी। नीरज चार भाइयों में सबसे छोटा है। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। 30 दिसंबर की सुबह पति नीरज ने पत्नी गीता देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। गीता देवी की लाश को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर नीरज फरार हो गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद कमरे का ताला तोड़ा और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारोपी नीरज की तलाश शुरू कर दी है।
दहेज में बाइक नहीं मिलने पर युवक ने पत्नी को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा, केस दर्ज
31 Dec, 2023 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बेगूसराय में दहेज का मामला सामने आया है. यहां दहेज में मोटरसाइकिल और ई रिक्शा मांगने पर नहीं मिलने से नाराज युवक ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया वार्ड नंबर 11 की है. घायल महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया वार्ड नंबर 11 के रहने वाले मोहम्मद शाहजाद की पत्नी सलीबा खातून के रूप में की गई है.
घायल सलीवा खातून ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी हरदिया गांव के रहने वाले मोहम्मद शाहजद के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति दहेज की डिमांड कर रहा था. दहेज नहीं मिलने पर लगातार मारपीट और गाली गलौज करता था. उसने बताया कि बीती रात दहेज में मोटरसाइकिल और ई रिक्शा खरीदने की डिमांड किया और कहने लगा कि अपने मायके से पैसा मंगवाओ तभी रखा जाएगा नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे.
जब मैंने इसका विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर आज सुबह पति ससुर और सास के साथ मिलकर लाठी डांटे एवं लोहे के रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. उसने बताया कि इससे भी मन नहीं भरा तो बिजली का करंट देकर जान मारने का प्रयास किया गया. पीड़िता ने बताया कि घर से इस ठंड में बाहर निकाल दिया और एक बच्चे भी हमसे छीन लिए हैं. पीड़िता ने मुफस्सिल थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुधीन राम ने बताया है कि पति के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
हादसा : भागलपुर में ट्रेन की बोगी का सड़क पर हुआ एक्सीडेंट, उमड़ी भीड़
31 Dec, 2023 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सड़क पर ट्रेन के डिब्बे का एक्सीडेंट, ये सुनने में ही बड़ा अजीब लग रहा होगा. हालांकि, बिहार के भागलपुर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस सड़क देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस हादसे को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया. दरअसल, यहां ट्रेन के एक कोच को लेकर जा रहा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक रेलिंग से टकरा गया और इससे ट्रक के आगे का हिस्सा टूट गया. ट्रक के इंजन वाली केबिन टूटकर एक ओर मुड़ गई. हालांकि, इस हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई और ना ही ट्रक पर लदा ट्रेन का डिब्बा क्षतिग्रस्त हुआ. इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया.
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये हादसा भागलपुर के उल्टा पुल के पास हुआ है. ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसकी वजह से ट्रक सीधे सड़क के किनारे बने रेलिंग को टूटकर उसमें घुस गया. जानकारी के मुताबिक, अचानक टर्न लेते वक्त ट्रक अनियंत्रित हो गया. चालक ने काफी कोशिश की लेकिन वह ट्रक को संभाल नहीं पाया. देखते ही देखते बॉगी ट्रक की ट्रॉली से नीचे उतरने लगी.
मौसम खराब होने के कारण एयर इंडिया के दिल्ली-रांची फ्लाइट को भेजना पड़ा कोचीन
31 Dec, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौसम खराब होने के कारण शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली-रांची विमान (आइ 5559) को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया, जबकि पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता से अन्य कई विमान भी विलंब से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। रांची से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर व लखनऊ जाने वाले कई विमानों ने भी विलंब से उड़ान भरी।
नए साल की शरुआत होगी ठंड और बारिश के साथ, येलो अलर्ट हुआ जारी
31 Dec, 2023 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी व आसपास के जिलों में पिछले तीन दिनों से तापमान में अचानक बढ़ोतरी के बीच मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने यलो अलर्ट जारी किया है। नए साल की शुरुआत ठंड और वर्षा के साथ होगी।
वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले दो में धीरे-धीरे तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 2 जनवरी के बाद मौसम बदलेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे।
राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। इसके बाद फिर से ठंड बढ़ सकती है। तीन दिनों में प्रदेश के वन इलाकों, राज्य राजमार्गों, खुले स्थानों व जलाशयों के आसपास सुबह में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से दक्षिणी और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं झारखंड की ओर होगा, इससे यहां बादल और गहरे हो जाएंगे। केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, खूंटी और दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में 31 दिसंबर से कहीं कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
बताया गया कि 31 व 1 जनवरी को सुबह में मध्यम दर्जे का कोहरा और बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि 2 और 3 जनवरी को रांची समेत उत्तर पश्चिमी हिस्से और मध्य हिस्से में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। बताया गया कि हिमालयी क्षेत्र से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से कनकनी बढ़ेगी।
कांके का तापमान 9 डिग्री
बिरसा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो कांके का न्यूनतम तापमान राज्य में सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि पिछले चार दिनों से तापमान 7 से 8 डिग्री था। वहीं पिछले 24 घंटे तापमान की बात करें तो रांची का अधिकतम 24.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
यूपी में नए साल में बारिश के आसार
31 Dec, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच बारिश के आसार भी बन रहे हैं। आज प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ शनिवार को मौसम संभवत शुष्क रहेगा जबकि कई इलाक़ों में घने से भी घना कोहरा पड़ेगा। आज सुबह से ही राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, ग़ाज़ियाबाद कोहरे की चादर से ढक गया है।
कोहरा इतना घना है कि थोड़ी दूर भी देखना मुश्किल है। इसके साथ ही राज्य में शीत दिवस का भी अलर्ट है। 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। नए साल पर भी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक़ आज इन ज़िलों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी जिसकी वजह से यहां शीत दिवस होने की संभावना है। फर्रुखाबाद, कन्नौज कन्नौज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और कानपुर नगर में सर्द रहेगी। जबकि मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और बागपत में भी मौसम ठंडा रहेगा। इसके अलावा बुलंदशहर,एटा, बिजनौर, कासगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत,रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आस-पास के इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है। कई जगहों पर आज घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। इनमें फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, शाहजहांपुर और संभल में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में कोहरा और सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कनौज, कानपुर नगर, उन्नाव और सुल्तानपुर में भी कोहरे को लेकर अलर्ट जारी है। साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी और बारिश के साथ होने के आसार हैं।
जैसा भव्य स्वागत पीएम का हुआ, वह नई अयोध्या का दर्शन कराता है-योगी
31 Dec, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से प्रभु अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। 500 वर्षों का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। प्रभु के आगमन से पहले प्रधानमंत्री का सपना था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे। जिस भव्यता के साथ पीएम का स्वागत अयोध्यावासियों ने किया है, यह नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कराता है।
शनिवार को अयोध्या में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया। सीएम ने उप्र व अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ की परियोजना के लिए यूपीवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए आभार जताया। सीएम ने बाल रामलला की मूर्ति प्रधानमंत्री को भेंट की। सीएम ने कहा कि अयोध्या बेहतरीन फोरलेन, सिक्स लेन व आठ लेन के रोड मार्ग से जुड़ा है। इसका उद्घाटन पीएम के करकमलों से होने जा रहा है। रेल की बेहतरीन सुविधा, नए रेलवे स्टेशन के साथ-साथ वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ और अमृत भारत के नाम पर दो नई ट्रेन पीएम ने प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या से माता सीता के प्रकटीकरण स्थल सीतामढ़ी से जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भगवान राम त्रेता में पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे, आज प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कर अयोध्या को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपहार अयोध्वासियों को दे दिया।
सीएम ने कहा कि यह वही अयोध्या है, जहां आने की बात तो दूर, नाम लेने में भी लोग संकोच करते थे। सबसे अधिक बार अयोध्या आने वाले प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड मोदी जी के नाम पर बन गया है। उत्तर प्रदेश व अयोध्या जैसे विरासत से जुड़ी नगरियों को नई पहचान मोदी जी के कारण संभव हो पाया है। आज प्रधानमंत्री 22 जनवरी से पहले विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी से जुड़ी अयोध्या को बेहतरीन सुविधाओं से संपन्न कर रहे हैं। सीएम ने आभार जताते हुए कहा कि प्रभु राम से इस लोक का मिलन कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम प्रधानमंत्री ने किया है। रामायण को लौकिक रूप से हम सब तक पहुंचाने वाले पहले ऋषि महर्षि वाल्मीकि हैं। उनके नाम से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण भारत के अंदर भारत की परंपरा व विरासत पर गौरव की अनुभूति कराने वाला क्षण है। सीएम ने कहा कि आगामी समय में हम सब अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाएंगे। अयोध्या में 22 जनवरी के बाद अतिथि देवो भव का नया अनुभव देश-दुनिया को कराना है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम सब पूरी तैयारी के साथ 22 जनवरी के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उसी तत्परता व जोश-खरोस से कर पाएंगे।
मथुरा में सीएम धामी बोले- यह राम भक्त के गर्व की बात है
30 Dec, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह प्रत्येक राम भक्त के लिए बहुत गर्व की बात है कि अयोध्या में अगले माह राम मंदिर का सपना सच होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मथुरा दौरे के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं वे न तो राम मंदिर का निर्माण करा सके और न ही अनुच्छेद 370 या रूढ़िवादी तीन तलाक की प्रथा को खत्म कर सके। प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प के कारण अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सका और यह हर राम भक्त के लिए गर्व की बात है। सीएम धामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर कहा कि लोग इन लोगों के चरित्र को जानते हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण की कोशिश को विफल करने के लिए हर संभव प्रयास किया था। आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम मंदिर को लेकर अब वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाल है। इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास और प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है।
प्रदेश में 2532 विशेषज्ञ डाक्टरों की जल्द की जाएगी नई भर्तियां, यहां देखें योग्यता और जरूरी डिटेल्स
30 Dec, 2023 05:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में 2,532 विशेषज्ञ डॉक्टरों की जल्द भर्ती की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेज दिया है। स्नातकोत्तर (पीजी) यानी एमडी व एमएस जैसे पाठ्यक्रम पास अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। विशेषज्ञ डाक्टरों में 268 पद सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों के हैं।
इन पदों पर डीएम व एमसीएच पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर चुके चिकित्सकों को भर्ती किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) डा. राजा गणपति आर. ने बताया कि विशेषज्ञ डाक्टरों को सीधे चिकित्साधिकारी ग्रेड-दो पर भर्ती किया जाता है। ग्रेड-दो के कुल 7,240 पद हैं और इसमें से 3,620 पद सीधी भर्ती के हैं। सीधी भर्ती के इन 3,620 पदों में से 2,532 पद खाली चल रहे हैं।
सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 65 वर्ष कर दी गई है
ऐसे में सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए इन पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। वहीं पहली बार डाक्टरों का सुपर स्पेशियलिटी संवर्ग बनाया गया है। इन चिकित्सकों को चिकित्साधिकारी ग्रेड-चार स्तर तक पहुंचने पर अन्य चिकित्सकों के मुकाबले तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी। सरकारी मंडलीय अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों के कुल 19,010 पद हैं और इसमें से 11,800 पद ही भरे हुए हैं। डॉक्टरों की कमी को देखते हुए बीते दिनों राज्य सरकार ने चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी थी।
इन पदों के लिए होंगी भर्ती
इनसेट विशेषज्ञ डाक्टरों के हैं कितने पद विशेषज्ञ डाक्टरों के जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के 385, एनेस्थेटिस्ट के 460, बाल रोग विशेषज्ञ के 440, रेडियोलाजिस्ट के 70, पैथोलाजिस्ट के 21, जनरल सर्जन के 338, जनरल फिजिशियन के 316, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 23, हड्डी रोग विशेषज्ञ के 22, ईएनटी विशेषज्ञ के 25, चर्म रोग विशेषज्ञ के 52, मनोरोग विशेष के 37, माइक्रोबायोलाजिस्ट के आठ, फारेंसिक विशेषज्ञ के 57, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ के 10, यूरो सर्जन के 19, न्यूरो सर्जन 18, चेस्ट सर्जन के एक, प्लास्टिक सर्जन के 50, कार्डियोलाजिस्ट के 134, न्यूरो फिजिशियन के 19, किडनी रोग विशेषज्ञ के 20 और गैस्ट्रो फिजिशियन के पांच पद हैं।
इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा शुक्रवार, आज भी ठंडा रहेगा मौसम, एक से आठवीं तक स्कूल हुए बंद
30 Dec, 2023 05:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिसम्बर बीतने के साथ सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था। इसके चलते शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी। शहर में गुरुवार रात से ही बादलों के साथ ही रात होने के साथ ही कोहरा भी गहराता गया। इसके साथ ही मध्यरात्रि के बाद कोहरा झड़ना भी शुरू हो गया। स्थिति यह थी कि कुछ देर कोहरे में रहने की वजह से लोग खुद को हल्का भीगा हुआ महसूस कर रहे थे।
ठंड बढ़ने से ठिठुरे लोग
गलन भी एक साथ काफी हद तक बढ़ गई। सुबह तक कोहरे की स्थिति कुछ सामान्य हुई, लेकिन बादलों की वजह से धूप के दर्शन नहीं हो सके। पूरे दिन आसमान में कोहरे की चादर छाए रहने से पारा भी लुढ़क गया। इसके साथ ही चल रही ठंडी हवाओं से गलन भी बढ़ गई, जो कि देर शाम तक चलती रहीं। इससे दोपहर में 12 बजे के बाद सड़कों पर जरूरी काम से निकले लोग ठिठुरते हुए नजर आए। इससे बाजारों में भीड़ कम नजर आई।
आज भी ठंडा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह बताते हैं कि, शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। इसके बाद अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के आसार है। इस वजह से पहाड़ों पर करीब पांच से छह एमएम और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं, जिसके बाद शीतलहर चलेगी और तापमान भी 10 डिग्री से नीचे आ सकता है।
एक से आठवीं तक स्कूल बंद
शीतलहर को ध्यान में रखते हुए डीएम रविन्द्र कुमार ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यालयों को शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया। डीएम के आदेश के बाद बीएसए संजय सिंह शुक्रवार को एक पत्र जारी किया, जिसमें बताया कि आइसीएसई, सीबीएसई, परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालयों समेत सभी तरह के विद्यालयों पर स्कूली बंदी का आदेश लागू होगा।
सर्दी बढ़ने से आठवीं तक के विद्यालयों को पहले ही सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया था, लेकिन भीषण सर्दी में बच्चों की हालत खराब हो रही थी। सर्दी बढ़ने से जिले में विंटर डायरिया के शिकार बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगी। ऐसी सर्दी में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए डीएम ने बीएसए को 30 सितंबर को विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए। 31 दिसंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में अब विद्यालय एक जनवरी को ही खुलेंगे। वहीं, कई स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।
गेहूं, जौ को छोड़ अन्य फसलों को है नुकसान
कृषि विज्ञानी के अनुसार लगातार कोहरे की वजह से गेहूं और जौ की फसल को तो फायदा है, लेकिन आलू, टमाटर, सरसों, सब्जियां आदि के लिए यह नुकसानदायक है। अधिक कोहरे की वजह से आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की आशंका रहती है, जिससे किसान को काफी घाटा हो सकता है। इसके साथ इन दिनों जितनी भी सब्जियां हो रही हैं। उन्हें भी इस कोहरे से नुकसान हैं।
धनबाद जिले में विटामिन ए की दवाई पिलाने जाएगी, खुद आपके घर आएंगी सेविकाएं
30 Dec, 2023 04:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने को लेकर जिला टीकाकरण विभाग की ओर से झारखंड मात्रा एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह की शुरुआत की गई है। इस दौरान 9 महीने से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी।
धनबाद में इस उम्र के बीच लगभग चार लाख बच्चे हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापगढ़ ने इस संबंध में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और क्षेत्र के सहिया को भी इसमें शामिल किया गया है।
कार्यक्रम 29 दिसंबर से 28 जनवरी 2024 तक चलेगा। इसके तहत घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। टीकाकरण केंद्र पर भी बच्चे जाकर विटामिन ए की दवा ले सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है।
कुपोषित बच्चों को भी किया जाएगा चिन्हित
जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चों को भी विशेष तौर पर चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को भी लगाया गया है। कुपोषित बच्चा मिलने पर इसकी सूचना क्षेत्र प्रभारी चिकित्सक को दी जाएगी।
प्रभारी चिकित्सा कुपोषित बच्चों को निकट के कुपोषण उपचार केंद्र में भेजेंगे। फिलहाल धनबाद में तोपचांची, गोविंदपुर और टुंडी में कुपोषण उपचार केंद्र चल रहे हैं। यहां पर 15 दिनों तक कुपोषित बच्चों का इलाज होगा। कुपोषण दूर होने पर बच्चों को डिस्चार्ज किया जाएगा।
यूपी कांस्टेबल भर्ती में करीब 5 किमी की दौड़ लगानी होगी
28 Dec, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी में पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए अभ्यर्थी कल से ऑनलाइन आवेदन जमा कर पाएंगे। इसके तहत उन्हें 16 जनवरी तक आवेदन पत्र भरना होगा। 18 से 22 वर्ष तक के 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे।
गौरतलब है कि भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद शारीरक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा भी क्लियर करनी होगी। लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण होगा इसमें अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं। जिसके तहत सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग के अभ्यर्थिय़ों की हाइट कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम हाइट 160 सेमी निर्धारित है। इसके अलावा पुरुषों के सीने की चौड़ाई कम से कम 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए। एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी निर्धारित है। सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की हाइट कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए जबकि एसटी वर्ग के महिलाओं की न्यूनतम हाइट 147 सेमी होनी चाहिए। मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल होना होगा। जिसके तहत पुरुषों को 25 मिनट के भीतर 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
माघ मेले की तैयारियां शुरू
28 Dec, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओम नमः शिवाय बाबा के त्याग और अक्षय अन्न क्षेत्र के होंगे दर्शन
प्रयागराज। प्रयागराज संगम पर जनवरी 2024 में आयोजित होने वाले माघ मेले के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। योगी सरकार 2024 के माघ मेले को 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के रिहर्सल तौर पर पेश कर रही है। माघ मेले के लिए जहां साधु संतों और संस्थाओं को भूमि का आवंटन किया जा रहा है, वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पांटून ब्रिज और बिजली व सिंचाई विभाग समेत दूसरे विभाग भी अपनी तैयारी में लगे हैं।
इस बीच साधु-संतों और संस्थाओं का भी माघ मेले में आने का क्रम शुरू हो गया है। माघ मेले और कुंभ मेले में पिछले 42 वर्षों से अन्न क्षेत्र चलाने वाले ओम नमः शिवाय बाबा ने अनूठी पहल की है। उन्होंने ऐलान किया है कि इस बार से माघ मेले में वह सरकारी सुविधाओं का त्याग करेंगे। उन्होंने कहा है कि प्रशासन से वह सिर्फ जमीन, बिजली और पानी की ही सुविधा लेंगे। टेंट, बैरिकेटिंग, फर्नीचर,बिस्तर और अन्य सुविधाओं को नहीं लेंगे।
ओम नमः शिवाय बाबा का कहना है कि सरकार यह सुविधा जनता के टैक्स से पैसे से लोगों को मुहैया कराती है। उनका मानना है कि माघ मेले और कुंभ मेले में वह जनता की सेवा करने आते हैं, इसलिए वह किसी भी तरह से जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद नहीं होने देना चाहते हैं। नमः शिवाय बाबा ने दूसरे साधु संतों और संस्थाओं से भी अपील की है कि वह भी सरकारी सुविधाओं का त्याग करें जिससे जनता के टैक्स का पैसा जनता के विकास योजनाओं में खर्च हो सके।
ओम नमः शिवाय बाबा की इस पहल का लोग भी स्वागत और सराहना कर रहे हैं। ओम नमः शिवाय बाबा का कहना है कि इस बार के माघ मेले में भी उनका अन्न क्षेत्र शुरू हो गया है। यह अन्न क्षेत्र अब पूरे माघ मेले तक इसी तरह चलता रहेगा। संस्था का उद्देश्य है कि माघ मेले में आने वाला कोई भी भक्त भूखा ना सोने पाए।
गौरतलब है कि संस्था की ओर से माघ मेले और कुंभ मेले में पिछले 42 वर्षों से विशाल अन्न क्षेत्र पांच स्थानों पर दिन-रात चलता आ रहा है। इसके अलावा वर्ष 2020 और 2021 में कोविड महामारी के दौरान भी कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज में संस्था की ओर से लाखों श्रमिकों, कोटा के छात्रों और यात्रियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया था।
पलामू से दुष्कर्म का मामला आया सामने, जिसे डीसी, एसपी के चालकों ने अंजाम दिया.
28 Dec, 2023 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पलामू के डीसी और एसपी के स्कॉट वाहन के चालक ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया है। घटना बीती रात्रि का है। महिला के आवेदन पर शहर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
रिचार्ज के बहाने किया दुष्कर्म
पीड़ित महिला पलामू जिले की रहने वाली हैं, जो डॉक्टर से इलाज कराने के मेदिनीनगर आई थी। डॉक्टर से इलाज के उपरांत महिला मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दुकान खोज रही थी। इसी दौरान उसकी एक आरोपित चालक से मुलाकात हो गई।
इसके बाद चालक ने महिला से राशि लेकर उसके मोबाइल का रिचार्ज करा दिया। उसके बाद चालक ने महिला को कॉल कर बुलाया। जहां से वह दूसरे चालक के साथ शहर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में पहुंचा। जहां दोनों चालक ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां
इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने शहर थाना में जाकर दोनों चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। जिसके आलोक ने शहर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए एमएचसीएच भेज दिया है। पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
एकतरफा प्रेम में सिरफिरे ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
28 Dec, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या । जिले के तारुन थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने स्कूल जा रही छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। छात्रा की गुहार पर दौड़े ग्रामीणों को देखते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से झुलसी 11वीं की छात्रा को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए भाग रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना लालगंज जयसिंहमऊ रोड स्थित एक पुलिया के पास की है। परिजनों के मुताबिक सुबह 10 बजे छात्रा घर से परशुराम डिग्री कॉलेज निकली थी। महाविद्यालय के मोड़ के पास पहुंचते ही तारुन थाना क्षेत्र के ही गोदवा नारायनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय आशु ने पीपे में रखा पेट्रोल छात्रा के ऊपर छिड़क लाइटर से आग लगा दी। ग्रामीणों ने छात्रा को सीएचसी तारुन में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी टीम सहित कई थानों तारुन, महाराजगंज, हैदरगंज, कोतवाली बीकापुर पुलिस फोर्स ने घेराबंदी शुरू कर दी। जयसिंहमऊ के जंगल में आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।