उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
अखिलेश यादव का धीरज साहू को लेकर बयान आया सामने,कहा- भाजपा की नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली
11 Dec, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 351 करोड़ कैश बरामद होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए और देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि उनकी नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि एक साहू(कांग्रेस सांसद धीरज साहू) नहीं, इस तरह के न जाने कितने घरों में पैसा होगा।
नोटबंद पर अखिलेश यादव ने क्या कुछ कहा
सपा प्रमुख ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि सरकार अगर कह रही है कि किसी घर में ढाई सौ करोड़ से ज्यादा पैसा मिला है तो सरकार ये भी बताए कि जो दो हजार रुपये छापे थे किन बैकों में, किस जिले में और किस राज्य में सबसे ज्यादा जमा हुए हैं।
इतना ही नहीं, अखिलेश यादज ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी जैसा फैसला लाई हो और कह रही हो कि इसके बाद कालाधन, आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो बताइए किसी व्यक्ति के घर पर इतना पैसा कैसे निकल रहा है।
हम भाजपा को 2022 का वो दिन याद दिलवाना चाहते हैं जब एक इत्र व्यापारी के घर से भी 200 करोड़ से ज्यादा रुपये निकला था। उस समय इनके लोगों ने अपने संसाधनों का उपयोग करके ये प्रचार करवाया था कि समाजवादियों का पैसा है तो अब तो चुनाव आ गया है अब तो आधा भी समाजवादियों के पास भेजवा दो।
ED ने सीएम हेमंत सोरेन को छठी बार भेजा समन, इस मामले की जाएगी पूछताछ
11 Dec, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने छठी बार मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा है। हालांकि, पांच समन पर पूछताछ के लिए वह उपस्थित नहीं हुए।
ऐसे में कल यानी 12 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
इस पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को चुनौती देते हुए दावा किया था कि राजनीतिक कारणों से उन्हें परेशान किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं CM
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें निर्देश दिया गया कि आप हाई कोर्ट का रुख करें। ऐसे में फिर सीएम के द्वारा हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती दी गई।
साइबर ठगी में हजारीबाग से गिरफ्तार, चार अपराधियों का पाकिस्तानी कनेक्शन
11 Dec, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग के कोर्रा क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये युवक पाकिस्तान से जुड़े एक साइबर अपराध सिंडिकेट का हिस्सा थे। इन चारो युवकों ने 28 नवंबर को पंजाब में 1.63 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की थी, जिसकी जांच के क्रम में सुराग मिलने पर उन्हें दबोचा गया।
पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड, 37 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 12 पासबुक और चेकबुक, एक दोपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन तथा कई अन्य सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए चारो आरोपितों की उम्र 19 से 25 साल के बीच है।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया है कि वह एक पाकिस्तानी हैंडलर के तहत काम कर रहे थे। यह गंभीर मामला है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि साइबर अपराध से हासिल इस रकम का उपयोग किस काम में हो रहा था।
चोथे ने इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बताया। गिरफ्तार साइबर ठगों में चतरा निवासी नीतीश कुमार, राजा रमन कौशिक और अरविंद कुमार तथा चंपारण बिहार के सैफ रियाज शामिल हैं। इनमें दो की गिरफ्तारी हजारीबाग के एक लॉज से तथा दो की गिरफ्तारी रांची रोड से हुई है।
50 खाते में मंगाते थे ठगी के रुपये
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने ठगी की रकम रखने के लिए 50 से अधिक खाते अलग-अलग लोगों से किराए पर ले रखे थे। इन खातों में ही ठगी के रुपये आते थे। पैसे आने के बाद एटीएम से रकम की निकासी कर ये ठग हैंडलर द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में पैसे जमा करा देते थे।
राज्य में चक्रवाती तूफान मिचौंग का देखा गया असर, तापमान में आयी गिरावट
11 Dec, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। पिछले दिनों रांची में हुई बूंदाबांदी के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। राजधानी के तापमान में लगातार गिर रहा है। देर रात तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद के मुताबिक पूरे राज्य में मिचौंग चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। इस कारण ठंड का असर भी बढ़ गया है। ठंड को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी ने कहा कि आने वाले दिनों न्यूनतम तापमान में गिरावट होगा और कंपकंपी बढ़ेगी।
इसके साथ ही कुहासा व धुंध का असर भी बढ़ने लगेगा। उन्होंने बताया कि आगामी चार दिनों तक राजधानी समेत पूरे राज्य में आसमान सामान्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। बताया कि बादल के छंटने के साथ ही तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज किया गया है। यह सिलसिला आने वाले दिनों और देखने को मिलेगा।
सबसे अधिक तापमान चाईबासा का
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। रविवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास चाईबासा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रामगढ़ का रिकॉर्ड किया गया।
वहीं, रविवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम
11 दिसंबर : आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
12 दिसंबर : आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
13 दिसंबर : आसमान मुख्यत: साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
14 दिसंबर : आसमान मुख्यत: साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस।
बनकटी में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मंत्री दयाशंकर सिंह ने बढाया हौसला
10 Dec, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार खेल और खिलाड़ियों को विश्व पटल पर स्थान दिलाने के लिये प्रयास कर रही है। सांसद खेल महाकुंभ ऐसा अवसर है जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों से देश को विश्व स्तरीय खिलाड़ी प्राप्त होंगे। यह विचार प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने व्यक्त किया। उन्होने रविवार को बनकटी विकास खण्ड के संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में 8 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर संयोजक ई. अरविन्द पाल और प्रभारी जगदीश शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों ने मंत्री दयाशंकर सिंह का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
बनकटी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ई. अरविन्द पाल ने मंत्री दयाशंकर सिंह को विस्तार के साथ 8 दिनोें के प्रतियोगिताओं और विजेताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी की पहल से खेल गांवोें तक पहंुचा, यह सराहनीय पहल है। परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने वालीवाल, दौड, कबड्डी, खो खो, किक्रेट के सफल खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया। खिलाड़ी वंदना यादव, लक्ष्मी यादव, खुशबू, मुस्कान, विनय यादव, अमित, हरिश्चन्द्र चौहान, सोनू, महेश, विकास यादव, अंजली, सलोनी विश्वकर्मा, देवनाथ विश्वकर्मा, नन्दनी आदि को जब ट्राफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य रूप से पवन कसौधन, अभय सिंह यादव, रघुनाथ सिंह, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सत्यनारायण जायसवाल, विवेकानन्द शुक्ल, रविचन्द पाण्डेय, ब्रम्हानन्द शुक्ल, मो. इकबाल, अरूण कुमार यादव, रमेश अग्रहरि, डा. अनिल मौर्य, संजय चौधरी, अंकित पाण्डेय, उमेश अग्रहरि, राम अछैवर चौधरी, दुर्गेश राव, शान्ती यादव, धर्मेन्द्र उपाध्याय, अशोक मौर्य, खुर्शीद अहमद, आशुतोष पाण्डेय, चन्द्रशेखर, धु्रव नारायण दूबे, महेन्द्र सिंह, हरीराम मिश्र, परमात्मा यादव, राजेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार, सुभाष यादव, शशांकमणि, मुकेश कुमार, हरेन्द्र कुमार मौर्य, हृदय विकास पाण्डेय, अभिमन्यु पाल, कौशल चौधरी, बाबूराम चौधरी, वृजेश यादव, साधूशरण आर्य के साथ ही बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
भाजपा ने कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी, पुतला जला किया प्रदर्शन
10 Dec, 2023 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । कांग्रेस के खिलाफ पूरे यूपी में भारतीय जनता पार्टी प्रदर्शन कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब कांग्रेस से देश के लाखों-करोड़ों लोगों से की गई लूट का हिसाब लिया जायेगा। भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय है। देश के तकरीबन हर प्रदेश में इनके नेता जनता से, सरकारी योजनाओं से लाखों रुपये लूट कर अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्होंने कहा इनको बेनकाब करने का काम भाजपा करेगी। विदित हो कि झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ कैश मिलने के मामले में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। शनिवार को भाजपा नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने राजधानी स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर जुटे। इस दौरान घोटाला लिखा हुआ पुतला लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। कलेक्ट्रेट से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक मार्च कर उन्होंने पुतला जलाया।
पटना से गिरफ्तार हुआ धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी थी फिरौती...
10 Dec, 2023 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर बागेश्वर बाबा से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. आरोपी की पहचान नालंदा जिला के शंकरडीह निवासी आकाश के रूप में हुई है. मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मेल भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. ईमेल मिलने के बाद बागेश्वर बाबा की ओर से मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. पुलिस ने इंटरपोल की मदद से पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपी पटना के कंकड़बाग इलाके के द्वारिका कॉलेज से गिरफ्तार किया गया.
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आकाश ने डार्क वेब की सहायता से ईमेल भेजा था. जिसके लिए CBI की मदद दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक इस आरोपी ने करीब तीन ई मेल किए थे. सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. वहीं रंगदारी नहीं मिलने पर बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
बेटी की हत्या करके शव को परिवार वालों ने दफनाया, प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने
10 Dec, 2023 02:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के नालंदा जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. सारे थाना क्षेत्र इलाके के ओंदा गांव के निवासी साहो चौधरी ने अपनी 16 वर्षीय बेटी बबली कुमारी की हत्या करके शव को दफना दिया. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की का शव बरामद कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद मृतका का भाई और पिता फरार बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि बबली कुमारी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को लग गई थी.
युवती का प्रेम-प्रसंग परिजनों को नागवार गुजरा, जिसके बाद परिजनों ने युवती की हत्या कर उसके शव को खेत में ले जाकर दफना दिया. घर पर मृतका की मां मिली. पुलिस उसी से पूछताछ कर रही है. मृतका की मां ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. परिवार वालों ने पुलिस के डर से युवती के शव को दफन कर दिया. पुलिस ने दफनाए हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑनर किलिंग की बात की अभी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं गांव में इस बात की भी चर्चा है की प्रेम प्रसंग करना युवती को महंगा पड़ गया.
मृतका गांव के ही हाईस्कूल में 10वीं की कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं. चर्चा है कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पिता ने ही हत्या कर उसके शव को जमीन के अंदर दफन कर दिया था. हालांकि, डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. चौकीदार के बयान पर हत्या की प्राथमिकी की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. आरोपी पिता अभी फरार है. घटना पर स्वजनों ने चुप्पी साधी हुई है.
बच्ची को चुपके से घर ले जाकर, आरोपित सुधीर यादव ने किया घिनौना काम...
10 Dec, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरगोड़ा थाना की पुलिस ने शनिवार को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सुधीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित ने दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस का कहना है कि घटना गुरुवार की है। पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर गुरुवार की रात पुलिस के पास पहुंचा था। पुलिस आरोपित के घर गई तो वह फरार था। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
खेलने के बहाने अपने घर लेकर गया
पुलिस ने कहा कि आरोपित सुधीर यादव बच्ची के पड़ोस में रहता है। बच्ची खेल रही थी। तभी आरोपित उसे खेलने के बहाने अपने घर लेकर चला गया और वहां उसके साथ गलत हरकत करने लगा।
बच्ची वहां से अपने घर आ गई और घटना की जानकारी घरवालों को दी। घरवाले जबतक आरोपित के पास पहुंचते वह निकल गया था। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। बच्ची के साथ गलत हरकत होने की वजह से पूरे मोहल्ले के लोग उग्र थे।
आरोपित बोला- गलती हो गई है
लोगों का कहना था कि आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में मोहल्ले में इस प्रकार की घटना कभी नहीं हो पाए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपित ने पुलिस से कहा कि उससे गलती हो गई है। वह ऐसा करना नहीं चाहता था।
माफिया हावी होंगे तो बाधित कर देंगे विकास-योगी
10 Dec, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता हो या अन्य कोई क्षेत्र, यदि उसमें माफिया हावी होंगे तो विकास बाधित कर देंगे, आमजन को तबाह कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले यही होता था। पर, आज उत्तर प्रदेश में माफिया गिरोहों पर शिकंजा कस दिया गया तो न केवल प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है बल्कि विकास के बड़े बड़े कार्य हो रहे हैं और लोगों की आय बढ़ रही है।
सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर के नथमलपुर में जिला सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) लिमिटेड के नवनिर्मित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक लंबे दौर तक गैंगवार के कारण गोरखपुरवासियों पर पहचान का संकट था। यहां उद्यमी निवेश नहीं करना चाहते थे, बैंक युवाओं को लोन नहीं देते थे। विकास के बड़े कार्य नहीं होते थे। अगर विकास की कोई बड़ी परियोजना आ भी गई तो माफिया ठेका हथियाने को हावी हो जाते थे, नतीजा होता था गैंगवार।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता आंदोलन भारत के विकास की आत्मा रही है। जिन राज्यों ने इसकी मूल अवधारणा और महत्व को समझ लिया वे विकास में आगे निकल गए। जिन राज्यों में सहकारिता की उपेक्षा हुई या सहकारिता गलत लोगों के हाथ में चली गई, वे राज्य पिछड़ गए। राज्य के पिछड़ने से प्रति व्यक्ति आय पर भी नकारात्मक असर पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शरारत के तहत सहकारिता को कमजोर किया गया। 2017 के पूर्व यूपी के 16 जिला सहकारी बैंकों के लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निरस्त कर दिए थे। इन बैंकों में पैसा जमा करने वाले छोटे किसान और छोटे व्यापारी तबाह थे। बेटी की शादी के लिए भी पैसा नहीं निकल पा रहा था। सीएम योगी ने कहा कि आज सरकार के सहयोग से कई बैंक फिर से खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सहकारिता का फैलाव किया है। इसके लिए अलग से मंत्रालय गठित किया है जिसकी कमान गृहमंत्री अमित शाह के पास है। सहकारिता के जरिये सबकी सहभागिता से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी जोत के किसानों के बीच एफपीओ बनाकर और अलग अलग कार्यों जैसे खाद्य प्रसंस्करण, भण्डारण आदि से किसानों को जोड़कर सहकारिता का मॉडल खड़ा किया जा सकता है। इन मॉडलों से बड़ी संख्या में लोग प्रेरित होंगे और रोजगार भी बढ़ेगा। सीएम योगी ने बताया कि सरकार वेयरहाउस बनाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। यदि किसानों को जोड़कर वेयरहाउस बनेंगे तो उनकी आय के नए स्रोत भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसान को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के साथ उनकी आय बढ़ाने को सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों की आय बढ़ेगी तो प्रदेश व देश की समृद्धि पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने डीसीएफ द्वारा बनवाए गए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के लिए निवर्तमान सभापति गुलाब रध्वज सिंह व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में अतिक्रमण और अराजकता की चपेट में रहे स्थान पर बना यह कॉम्प्लेक्स 20 दुकानों के जरिये 20 आजीविका के अवसर बढ़ाएगा। यही सहकारिता है। उन्होंने कहा कि संस्था के बारे में सोचने और ईमानदारी से प्रयास करने वालों का कार्यकाल ही यशस्वी होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सहकारी संस्थाओं को डीसीएफ गोरखपुर की तरह आय बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए ताकि सरकार पर निर्भरता कम हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डीसीएफ व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर परिसर में पौधरोपण भी किया।
अधिक तापमान इस इलाके में किया गया दर्ज, आज राजधानी में छाए रहेंगे बादल,
10 Dec, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आगामी पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि मौसम शुष्क होगा।
15 दिसंबर तक आसमान रहेगा साफ
11 से 15 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा। शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 23.2 व न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सामान्य तापमान की तुलना में अधिकतम तापमान में 1.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट व न्यूनतम तापमान में 2.0 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
जमशेदपुर में सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस व सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रांची में अधिकतम अर्द्रता 88 प्रतिशत व न्यूनतम 52 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम विज्ञानी डा. अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के तहत रविवार को रांची का अधिकतम तापमान 24.0 व न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसी प्रकार 11 से 15 दिसंबर तक रांची का अधिकतम तापमान 23.0 व न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बसपा ने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया निलंबित
10 Dec, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी। सतीश चंद्र मिश्र द्वारा सांसद दानिश अली को लिखे पत्र की एक प्रति मीडिया को भी जारी की गयी।
पत्र में कहा गया है, ‘‘आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें, परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर कृत्य करते आ रहे हैं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं।’’ दानिश अली उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं।
वहीं सांसद दानिश अली के निलंबन पर बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने पत्र जारी कहा कि एचडी देवेगौड़ा के अनुरोध पर बसपा ने दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया था। इस दौरान देवेगौड़ा ने आश्वासन दिया था कि टिकट मिलने के बाद दानिश अली बसपा की सभी नीतियों व निर्देशों का सदैव पालन करेंगे और पार्टी के हित में ही कार्य करेंगे। इस आश्वासन को दानिश अली ने भी देवेगौड़ा के समक्ष दोहराया था। जिसके बाद दानिश अली को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी। लेकिन दानिश अली सभी आश्वासनों को भुलाकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसे में पार्टी के हित में बसपा की सदस्यता से दानिश अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
धीरज साहू का खजाना पार कर सकता है 500 करोड़ का आंकड़ा, पांच लाख रुपये का पैकेट हाथ लगा
10 Dec, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से ठिकानों पर चौथे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही। शनिवार को भी टीम ने ओडिशा के संबलपुर व बलांगीर में स्थित कई ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद किए।
चार दिनों से चल रही छापेमारी में साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से बरामद नोटों में अब तक 300 करोड़ रुपये की गिनती पूरी हो चुकी है। शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने ओडिशा के बलांगीर शहर के सूदपाड़ा में स्थित शराब भट्ठी के मैनेजर बंटी के घर तलाशी के दौरान 19 पेटियों में भरे करोड़ों रुपये बरामद किए।
वहीं, संबलपुर के बड़ा बाजार स्थित मेसर्स बलदेव साहू एंड संस की शराब भट्ठी के कार्यालय से भी नोटों से भरे कई बैग जब्त किए गए। इससे पहले टीम ने बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड तथा बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालयों से 10 से अधिक अलमारियों में रखे गए भारी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद किए थे।
500 करोड़ के पार हो सकती है रकम
सूत्रों के अनुसार यह बरामदगी 500 करोड़ रुपये तक की हो सकती है। बरामद नोटों में ज्यादातर 500 के हैं। वहीं 100 और 200 के नोटों की भी काफी संख्या है। अभी कुछ लॉकर और बंद कमरे खोले जाने बाकी है।
वहीं, संबलपुर स्टेट बैंक के डीजीएम मनमोहन स्वाईं के अनुसार, एसबीआइ की दो शाखाओं बलांगीर और संबलपुर में 40 बड़ी और छोटी मशीनों के माध्यम से नोटों की गिनती की जा रही है।
आयकर विभाग की ओर से अब तक बैंक को 176 बैग गिनती के लिए भेजे गए हैं। मशीनों के खराब होने के कारण बैकअप मशीनें भी रखी गई हैं। साथ ही मरम्मत को इंजीनियर भी तैनात किए गए हैं। - भगत बेहेरा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक।
पांच लाख रुपये के पैकेट पर लिखा था ‘इंस्पेक्टर तिवारी’
पांच लाख रुपये के पैकेट पर ‘इंस्पेक्टर तिवारी’ लिखा देख अफसर चौंक गए। दरअसल, बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में शराब की भट्ठी के कार्यालय में एक मजबूत लोहे के लाकर को काटकर भी भारी रकम बरामद की गई। इसमें एक पैकेट में अलग से पांच लाख रुपये मिले।
इस पैकेट के ऊपर ‘इंस्पेक्टर तिवारी’ लिखा हुआ था। आयकर विभाग के अधिकारी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इंस्पेक्टर तिवारी कौन है। आशंका जताई जा रही है कि यह शख्स पुलिस या उत्पाद शुल्क विभाग से जुड़ा कोई इंस्पेक्टर है, जिसके लिए पैकेट में रकम रखी गई थी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे झारखंड, IIT के दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित
10 Dec, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रविवार को झारखंड आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का यह झारखंड राज्य का प्रथम दौरा है। अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों को संबोधित करेंगे।
सबसे पहले उपराष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगे जहां वह जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। तत्पश्चात वह आई.आई.टी. (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे तथा वहां उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से संवाद करेंगे।
उपराष्ट्रपति का हेलिकाप्टर दोपहर 2.05 बजे सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वे यहां से दोपहर 2.20 बजे एक्सएलआरआइ पहुंचेंगे।
मैनेजमेंट संस्थान के परिसर में उपराष्ट्रपति पौधारोपण के बाद टाटा आडिटोरियम में प्रवेश करेंगे। यहां राज्यपाल दोपहर तीन व उपराष्ट्रपति 3.05 बजे मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति को संस्थान की ओर से प्लेटिनम जुबिली अवार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उपराष्ट्रपति 3.35 बजे एक्सएलआरआइ से सोनारी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल से लेकर सोनारी एयरपोर्ट, परिसदन तक सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एंबुलेंस, ब्लड सेंटर, वज्रवाहन सहित अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे। ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार शहर आ रहे हैं। इसे लेकर एक्सएलआरआइ-स्कूल आफ मैनेजमेंट संस्थान के छात्र, शिक्षक व प्रबंधन ने व्यापक तैयारी की है।
गौतमबुद्ध नगर में बनेगा ड्रग्स रिहैबिलिटेशन सेंटर छात्रों की होगी काउंसिलिंग
9 Dec, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गौतमबुद्ध नगर । ड्रग्स के मकड़जाल में फंस रहे युवाओं को बाहर निकालने के लिए गौतमबुद्ध नगर में ड्रग्स रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में हाल ही में आए ड्रग्स के मामलों पर चिंता जताते हुए जल्द से जल्द जिले में रिहैबिलिटेशन सेंटर बनवाने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया है। उन्होंने कहा कि युवा देश और प्रदेश का आने वाला भविष्य हैं,उन्हें गलत राह से बाहर निकालने की जिम्मेदारी सरकार की है। बता दें देश के विभिन्न राज्यों से छात्र जिले में पढ़ाई करने के लिए आते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब आठ विश्वविद्यालय और 200 से अधिक कॉलेज में दो लाख से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं। कई छात्र सामान्य परिवार से सपनों को साकार करने के लिए यहां आते हैं,लेकिन ड्रग्स के माफिया उन्हें अपनी बातों में फंसाकर तस्करी कराने लगते है। रुपये कमाने की चाहत में वह गलत पटरी पर चढ़ जाते है। जब तक उन्हें गलत राह का पता चलता है। तब तक काफी देर हो जाती है। बीते कुछ दिनों में शहर के विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र ड्रग्स की तस्करी में जेल भी जा चुके है। इसके साथ ही वह कुछ रुपयों की चाहत में अपने साथ ही अन्य की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।