उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
इन लोगों को 31 दिसंबर 2023 तक करना होगा राशन कार्ड सरेंडर, नहीं करने पर होगी एफआईआर दर्ज
19 Dec, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची जिला के सभी पीडीएस डीलर को अपने वितरण क्षेत्र के मृत, विस्थापित और वैसे राशन कार्डधारी जो कि अपवर्जन मानकों के अधीन आ गये हैं। उनकी सूचना जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
क्षेत्र भ्रमण या किसी अन्य सूचना के माध्यम से उक्त संदर्भ में कार्यालय को सूचना प्राप्त होने पर डीलर का लाइसेंस बिना कारण पूछे रद्द किया जा सकता है। झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2022 के अनुसार सूचना कार्यालय को नहीं दिये जाने की स्थिति में अनुज्ञप्तिधारी की दुकान रद्द किये जाने का प्रावधान है।
31 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं राशन कार्ड सरेंडर
अपवर्जन मानक के तहत ऐसे परिवार जो पीएचएच/अन्त्योदय राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं, वो 31 दिसंबर तक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि अयोग्य पीएचएच/अन्त्योदय राशन कार्डधारी अपना कार्ड प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति कार्यालय, रांची में रद्द करने के लिए स्वेच्छा से समर्पित करना सुनिश्चित करें।
प्रशस्ति पत्र देकर किया जायेगा सम्मानित
स्वेच्छा से राशन कार्ड समर्पित करने वाले राशन कार्डधारियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। अन्य अपात्र राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड सरेंडर के लिए प्रेरित करने एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
11वीं के बच्चों को हेमंत सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, सक्षम होने पर करेंगे वसूल...
19 Dec, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'आपकी सरकार आपके द्वारा' योजना में शामिल होने सोमवार को हजारीबाग के इचाक स्थित बोधीबागी पहुंचे। मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपने राज्य के लिए बिजली का उत्पादन करेगी। डीवीसी पर निर्भरता खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है।
हेमंत सोरेन ने पिछली सरकारों के मुखिया पर ली चुटकी
उन्होंने आगे कहा, 11वीं के विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, जिससे वे शिक्षा लोन लेकर पढ़ाई कर पाएंगे। पैसे उनसे तब वसूले जाएंगे जब वे अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार और राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों के मुखिया पर चुटकी ली।
कहा-डबल इंजन की सरकार में एक ही इंजन काम कर रहा था। कैप्टन (सरकार का मुखिया) ही खराब था। योजनाएं एसी में बैठकर बनाई जाती थीं। हमारी सरकार गांव जाकर योजनाएं ही नहीं बना रहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर भी उतार रही है।
29 दिसंबर को दी जाएगी आठ से नौ हजार युवाओं को नौकरी
सरकार की योजना 10 लाख लोगों को रोजगार देने की है। इस पर काम किया जा रहा है। 29 दिसंबर को सरकार के चार साल पूरा होने पर आठ से नौ हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सीएम ने जिले में 306 करोड़ की लागत से 113 बड़ी एवं छोटी योजनाओं की आधारशिला रखी तथा उद्घाटन किया।
इससे पूर्व सीएम करीब पौने तीन बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर समारोह प्रारंभ किया। समारोह में करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेस से बातचीत भी की।
सावित्री बाई फूले योजना का परिवार की सभी बेटियों को मिलेगा
उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फूले योजना में एक परिवार की दो बेटियों को लाभ देने की बाध्यता अब राज्य सरकार ने खत्म कर दी है। जितनी भी बेटियां होंगी, सभी को लाभ मिलेगा। यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत वृद्ध, छात्र और बच्चों को निशुल्क सेवा दी जाएगी।
राज्य में विकास गिनाते हुए कहा कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ राज्य के एक लाख उपभोक्ता ले रहे हैं। बताया कि आपकी सरकार आपके द्वारा योजना का यह तीसरा चरण है। प्रथम चरण में 35, दूसरे चरण में 55 लाख आवेदन आए।
मुख्य बातें
बच्चियों को पढ़ाएंगे और इंजीनियर-डाक्टर तथा अफसर भी बनाएंगे।
अब प्रखंड कार्यालय से नहीं बल्कि पंचायत से मिलेगा योजनाओं का लाभ और समस्याओं का समाधान।
अब 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में हो रहा काम।
दो साल में अपने पैरों पर मजबूती से खड़ा हो जाएगा झारखंड।
राज्य की नींव कर रहे मजबूत, पिछड़ेपन से दिलाएंगे निजात।
सड़कों का बिछ रहा जाल, गांव-गांव से चलेंगी बसें
एक ही परिवार में कई सदस्यों को पेंशन का मिल रहा लाभ।
गाजियाबाद में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती भाइयों ने गला दबाकर मार डाला
18 Dec, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । झूठी शान में भाइयों ने गमछे से गला दबाकर 19 वर्षीय बहन की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए मुरादनगर गंग नहर में फेंक दिया। वारदात मुरादनगर थाना क्षेत्र में रेलवे पुल के पास शनिवार दोपहर चार बजे की है। लौटते समय पुलिस ने चेकिंग में आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपितों ने जुर्म कबूल लिया। वे दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम-विवाह के खिलाफ थे, जबकि युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी। शव की तलाश में एनडीआरएफ ने रविवार को पूरे दिन सर्च आपरेशन चलाया। लेकिन शव नहीं मिला। आरोपितों की निशानदेही पर आलाकत्ल गमछा, मृतका के सैंडल, कपड़े, आधार कार्ड आदि सामान बरामद हुआ है। मामले में मुरादनगर पुलिस ने अपनी तरफ से केस दर्ज किया है। आरोपित दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान रुड़की के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित गांव जलालपुर की सीबा(19) पुत्री नवाब के रूप में हुई है। गांव के ही युवक आतिश से उसके प्रेम-प्रसंग थे, जिससे परिवार के लोग नाखुश थे। इसको लेकर भाई सुफियान व पिता नवाब से रोजाना कहासुनी होती थी। इसको लेकर गांव में पंचायतें भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। परेशान आकर तीन महीने पहले उन्होंने सीबा को दिल्ली के शाहदरा में ताऊ के बेटे महताब के घर भेज दिया। उन्हें उम्मीद थी कि वहां रहकर आतिश से दूर रहेगी तो कुछ समय बाद किसी दूसरे युवक से शादी करा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों चोरी-छिपे फोन पर बातें करते रहे। समय-समय पर दिल्ली में आतिश से उसकी मुलाकात होती रही। कुछ दिन पहले सुफियान को इस बारे में पता चला तो महताब के साथ मिलकर सीबा की हत्या की साजिश तैयार की। आरोपित शनिवार को ऑटो से दिल्ली पहुंचे। सीबा को घुमाने के बहाने मुरादनगर गंगनहर लेकर आए। यहां आरोपितों ने रेलवे पुल के निकट जंगल में ऑटो रोककर सीबा को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद महताब ने सीबा के हाथ पकड़े और सुफियान ने गमछे से गला दबाकर सीबा की हत्या कर दी। बाद में शव बोरी में भरकर गंग नहर में फेंक दिया।
गाजियाबाद के पसौंडा में शराब पीने को लेकर दो भाई भिड़े
18 Dec, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा के रघुवीर एन्क्लेव में रात करीब 11 बजे शराब पीने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की लाठी डंडे चल गए। मारपीट में एक पक्ष की महिला घायल हो गई। उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार लोगों को मुचलके में पाबंद किया है। पुलिस के मुताबिक, रघुवीर एन्क्लेव में दो सगे भाई सुरेंद्र और राजेंद्र परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात दोनों के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों लाठी-डंडे चल गए। शोर शराबा होता देखकर दोनों परिवार आमने सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। चर्चा है कि छत से पथराव भी किया गया। इसमें एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मारपीट में राजेंद्र के बेटे अमित की पत्नी लता घायल हो गई। अन्य को मामूली चोटें आई थीं। लता को परिवार के लोग दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया। सुरेंद्र गौतम, उसके बेटे राधे गौतम और राजेंद्र उसके बेटे गौरव को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को शांत कराया। दोनों पक्षों के तीन लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है। चार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है।
इस ट्रेन में हुआ पथराव दो कोच का शीशा टूटा, एक दिन पहले इसी ट्रेन के गार्ड पर की पत्थरबाजी..
18 Dec, 2023 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शरारती तत्वों ने पत्थर मारकर न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस के विस्टाडोम व सी 2 कोच का शीशा तोड़ दिया। एक दिन पहले इस ट्रेन के गार्ड पर पत्थरबाजी की गई थी जिसमें वह घायल हो गए थे। 18618 डाउन न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस 16.40 बजे कोडरमा स्टेशन पर आई।
अब तक आरपीएफ जवानों को नहीं मिला कोई सुराग
लोको पायलट विनोद कुमार यादव ने चार्ज लेने के क्रम में देखा कि विस्टाडोम और सी 2 कोच का शीशा टूटा हुआ है।
ऑन ड्यूटी टीटीई पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि यह घटना गिरिडीह-कोडरमा सेक्शन के महेशपुर हाल्ट और कोडरमा के बीच हुई है।
आरपीएफ कोडरमा के जवानों ने दोनों स्टेशनों के बीच पड़ने वाले नीरू नवाडीह, सलाईतंड व अन्य गांवों में जाकर छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल में केस किया गया है।
असामाजिक तत्व लगातार घटनाओं को दे रहे अंजाम
इससे पहले राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी।
असामाजिक तत्व या तो नशे की हालत या मस्ती-मजाक में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिस पर यथाशीघ्र नकेल कसने और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
लीड्स 2023 सर्वे में यूपी लगातार दूसरे साल भी बना अचीवर प्रदेश
18 Dec, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तर प्रदेश को लगातार दूसरे साल लीड्स सर्वे रिपोर्ट 2023 में अचीवर्स प्रदेश की सूची में शामिल किया गया है। लीड्स (लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स) की रिपोर्ट में यूपी को लैंडलॉक राज्यों की श्रेणी में अचीवर्स घोषित किया गया है। बता दें कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स ईज पर आधारित रिपोर्ट जारी की जाती है। इसके जरिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, रसद क्षमता में सुधार और लोगों और सामानों की निर्बाध आवाजाही के स्तर को मापा जाता है।
लीड्स सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे, सेवाओं और मानव संसाधनों का आकलन करने के लिये एक स्वदेशी डेटा-संचालित सूचकांक है। यह रिपोर्ट राज्यों और संघ शासित राज्यों में लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार की जाती है। इसके तहत देश के सभी राज्यों के लिये रैंकिंग जारी की जाती है, जिन्हें चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है। इनमें कोस्टल (तटीय), लैंडलॉक (भू-आबद्ध), नार्थ ईस्ट और संघ शासित राज्यों के लिए तीन श्रेणियों अचीवर्स, फास्ट मूवर्स और एस्पायर्स में अलग अलग राज्यों को स्थान दिया जाता है। उत्तर प्रदेश को लगातार दूसरे साल अचीवर्स श्रेणी में स्थान हासिल हुआ है।
दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में आज पेश होगा, धीरज साहू का मामला भी उठा
18 Dec, 2023 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड विधानसभा में सोमवार को राज्य सरकार चालू वित्त वर्ष 2023-24 का दूसरा अनुरूपक बजट पेश करेगी। पहली पाली में प्रश्नकाल के दौरान मंत्रिमंडल निगरानी, कार्मिक प्रशासनिक सुधार, गृह कारा, योजना एवं विकास विभाग, श्रम नियोजन विभाग से जुड़े प्रश्नों पर सरकार का विधायकों के प्रश्नों का जवाब है।
सत्ता पक्ष ने जनता से जुड़े विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की तैयारी की है। ध्यानाकर्षण की सूचनाओं पर सरकार का वक्तव्य के बाद चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी।
विधानसभा में उठा धीरज साहू का मामला
भाजपा विधायक विरंची नारायण ने राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के आवास से भारी नकदी बरामदगी का मामला उठाया। भाजपा के विधायक आसन के समक्ष आए, स्पीकर ने कहा कि यह राज्यसभा का विषय है।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सरकार राजनीति के लिए विधानसभा का उपयोग कर रही है। संवैधानिक संकट की स्थिति आ गई है। ईडी के समन की अनदेखी की जा रही है।
विपक्ष पर राजनीति का आरोप
मंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष पर राजनीति का आरोप मढ़ा। कहा कि धीरज साहू का पैसा बिजनेस से आया है। कांग्रेस से संबद्ध होने के कारण वे निशाने पर हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के हर समन का जवाब दे रहे हैं।
दो आईपीएस अफसरों का तबादला
18 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राज्य सरकार ने गोण्डा के एसपी अंकित मित्तल को शनिवार देर रात हटा दिया। उनकी जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त विनीत जायसवाल को गोण्डा का नया एसपी बनाया गया है। वहीं अंकित मित्तल को मिर्जापुर स्थित आरटीसी चुनार भेजा गया है।
स्वास्थ्य तभी अच्छा रहेगा जब शासन व्यवस्था ठीक रहेगी-धनखड़
18 Dec, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि स्वास्थ्य तभी अच्छा रहेगा जब शासन व्यवस्था ठीक रहेगी। स्वास्थ्य पर सबसे अधिक कुठाराघात भ्रष्टाचार की वजह से पड़ता है। भ्रष्टाचारी बीमारी बढ़ाता है, लेकिन अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। मौजूद समय में जो भी भ्रष्टाचार करता है कानून का शिकंजा उस तक पहुंच ही जाता है। भ्रष्टाचार करने वाला चाहे जितने बड़े परिवार अथवा नाम का हो कानून सबके लिए बराबर काम कर रहा है।
रविवार को राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। अपने सम्बोधन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही जीवन है। आपके पास एक ही विकल्प है स्वस्थ रहना। माया का सुख भी तभी मिलेगा, जब निरोगी काया होगी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब आम जनता को दिल्ली से चलने वाला पैसा पूरा नहीं मिलता था, लेकिन आज के समय में 100 प्रतिशत मिल रहा है। अटल जी की जो आकांक्षा और भावनायें थीं वह आज पूरी हो रही हैं। अटल जी होते तो देखते की उनका सपना सार्थक हो रहा है। आज भारत किसी के दृष्टिकोण का मोहताज नहीं है, हमारा देश पूरी दुनिया को दिशा दे रहा है। एक समय था कि स्वास्थ्य के मामले में हमने अंग्रेजियत को अपना लिया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने आयुष मंत्रालय का गठन कर हमें अपनी पुरानी पद्धति को अपनाने का अवसर दिया है।
अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है। मुझे अटल जी का सानिध्य मिला है। सैद्धान्तिक मुद्दों पर अटल जी अटल थे। आज अटल जी होते तो देखते की आज का भारत दुनिया के शिखर पर जा रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया में तीसरी महाशक्ति बनने जा रहा है। इसके लिए सबका स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा कितनी भी अच्छी हो, लेकिन स्वास्थ्य अच्छा नहीं होता तो कुछ भी नहीं कर पायेंगे। इसलिए स्वस्थ रहना ही हमारे पास एक मात्र विकल्प है। इस पर भी सोचना होगा कि हम बीमार ही न पड़ें। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लेकर उपराष्ट्रपति ने कहा जब उनसे मुलाकात होती है, तो उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करता हूं, इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के काम की भी उपराष्ट्रपति ने तारीफ की।
हाई कोर्ट के जस्टिस ने कहा-साइबर अपराध की जांच के लिए पुलिस और वकील को करना होगा मिलकर काम...
18 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साइबर अपराध के दोष सिद्धी की दर बढ़ाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल और तकनीक अधारित अनुसंधान की जरूरत है। इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं को तकनीकी रूप से दक्ष करना होगा। उन्हें साइबर अपराधियों से दो कदम दूर की सोच रखनी होगी।
उक्त बातें हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद रविवार को ज्यूडिशियल एकेडमी में त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त साइबर अपराध के निष्पादन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। ज्यूडिशियल एकेडमी के निदेशक साइबर अपराध की चुनौतियों की जानकारी दी और इस पर पुलिस और वकील को मिलकर काम करने की जरूरत बताई।
भारत सरकार की ओर से अपनाई जा रही तकनीक
साथ ही साइबर अपराधियों को पकड़ने में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी दी। प्रथम तकनीकी सत्र में नई दिल्ली के साइबर विभाग के एसीबी जीतेंद्र सिंह ने साइबर अपराध और अपराधियों की पकड़ने के लिए भारत सरकार की ओर से अपनाई जा रही तकनीक की जानकारी दी। समारोह में राज्य के वरीय न्यायिक पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी, लोक अभियोजक सहायक लोक अभियोजक एवं अन्य मौजूद थे।
पंडिपुरिंग फाल में डूबने से कोचिंग संचालक की हुई मौत, विद्यार्थी सदमे में...
18 Dec, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खूंटी जिले के तोरपा स्थित पंडिपुरिंग फाल में डूबने से रांची के एक कोचिंग संचालक संतोष कुमार मेहता की मौत हो गई है। वह रातू रोड में अध्ययन केंद्र नामक कोचिंग सेंटर के निदेशक थे। वह लातेहार जिले के टोरी चंदवा के रहने वाले थे।
बताया गया कि अध्ययन केंद्र रांची से करीब 40 लोग पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग फाल पहुंचे थे। इनमें केंद्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी व शिक्षक शामिल थे। सभी एक बस पर सवार होकर पंडिपुरिंग फाल पहुंचे थे। सेंटर के शिक्षकों ने बताया कि यहां कुछ लोग खाना बनाने में व्यस्त हो गए जबकि कुछ लोग नदी में नहाने चले गए।
जब नदी पर नहाने गए संतोष कुमार
संतोष कुमार मेहता व सेंटर के दो छात्र रितेश व अमन भी नदी में नहाने चले गए। इसी बीच संतोष अचानक पानी में डूबने लगे। यह देख रितेश व अमन उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने संतोष का हाथ पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन इस क्रम में रितेश व अमन भी डूबने लगे। वहां नहा रहे अन्य लोगों ने दोनों को बचाया।
संतोष अपने घर के इकलौते पुत्र
लोगों ने संतोष को भी बचाने की कोशिश की लेकिन वे गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पर्यटन मित्र वहां पहुंचे। उन्होंने पानी के अंदर जाकर संतोष को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल तोरपा ले गए। अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उनकी मौत हो गई थी। पिकनिक मनाने आए उनके सहकर्मी व विद्यार्थी इस घटना से मर्माहत हैं। संतोष अपने घर के इकलौते पुत्र थे।
पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल हुये रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा...
18 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल के समीप रविवार की देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा घायल हो गए।
उनकी बाईं कलाई में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस को मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
जानकारी के अनुसार, ढेंगुरा एवं आसपास के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अभियान पर निकली थी। रंका एवं रमकंडा थाना क्षेत्र की पुलिस संयुक्त अभियान चला रही थी। रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा भी इस अभियान में शामिल थे।
बताया गया कि रात के करीब 12 बजे पुलिस टीम जैसे ही ढेंगुरा के समीप पहुंची। वहां मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान एक गोली शंकर प्रसाद कुशवाहा के बाईं कलाई में लग गई।
छाती पर भी चलाई थी गोली
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहना था। गोली उनके छाती पर लगी थी, इसके बाद वहां से रिटर्न होकर उनके बाईं कलाई में आर पार हो गई। इससे कलाई की हड्डी टूट गई और लगातार रक्तस्राव होने लगा। इस घटना के बाद थाना प्रभारी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया।
सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद सर्जन डॉक्टर अमित कुमार ने घायल शंकर प्रसाद कुशवाहा का इलाज किया। सदर अस्पताल में उन्हें एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।
दो नक्सलियों को मार गिराने का दावा
इधर, इस घटना के बाद जिले में नक्सलियों की मौजूदगी की बात भी कही जा रही है। हालांकि, पुलिस के साथ मुठभेड़ 8 -10 की संख्या में नक्सलियों के होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने भी दो नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है।
इस घटना के बाद पुलिस टीम उसे क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि मुठभेड़ की घटना में नक्सली ही थे या कोई अन्य आपराधिक गिरोह के लोग शामिल थे।
गाजियाबाद की लैंडक्राफ्ट सोसायटी की लिफ्ट में 35 मिनट तक फंसे रहे पांच लोग
17 Dec, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । एनएच-9 स्थित लैंडक्राफ्ट सोसायटी के 4 सी टावर की लिफ्ट संख्या-24 दोपहर बाद अचानक रूक गई। लिफ्ट में सवार पांच लोग फंस गए। आनन-फानन में लोगों को बाहर निकालने के लिए बीच में लिफ्ट को खोला गया, लेकिन प्लोर पर न होने के चलते लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। पांचों लोग लिफ्ट में 35 मिनट तक फंसे रहे। सूचना के तुरंत बाद सोसायटी के मेंटीनेंस मैनेजर मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उनका दावा है कि पांच मिनट के भीतर लिफ्ट को खुलवाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकलवाया।मनोज का दावा है कि सोसायटी में लगी सभी लिफ्ट ऑटोमैटिक एवं अत्याधुनिक हैं। नियमित जांच होती रहती है, लेकिन लिफ्ट में 35 मिनट तक फंसे रहे लोगों की जान सांसत में आ गई। दो लोग तो घबरा गए। लिफ्ट में फंसे विकास गंगल ने बताया कि लिफ्ट के रुकते ही घबराहट होने लगी। विकास को 10 वीं मंजिल पर जाना था। कई लोगों को फोन मिलाकर घटना की सूचना दी और उन्हे सहायता के लिए मौके पर बुलाया गया। इस टावर में कुल 500 लोग रहते हैं। लोगों का आरोप है कि अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में कोई त्वरित सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। उधर एओए अध्यक्ष सुरेश भटनागर से संपर्क करने को फोन मिलाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
2024 में भाजपा को देश से हटाने का किया जाएगा काम: शिवपाल यादव
17 Dec, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरनगर । यूपी पोलिटिक्स: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी निर्वाचन में देश से भाजपा को हटाने के लिए ही इंडिया गठबंधन 2024 के लिए ही बनाया गया है। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरनगर पहुंचे यादव ने मीडिया को बताया कि यूपी में चुनाव सीट के बंटवारे पर चिंता मत कीजिए। गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं। समय आने पर सीटों पर भी तालमेल हो जाएगा। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है। गठबंधन में बसपा को मिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले बसपा नेता भाजपा से तो दूरी बना लें। हाल ही में तीन प्रदेशों में हुई भाजपा की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जनता के समर्थन को स्वीकार करते हैं। इसके बाद शिवपाल यादव सहारनपुर के लिए रवाना हो गए ।
एग्जाम को लेकर टाइम टेबल जारी, 20 दिसंबर से शुरू होगी सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षा; जाने पूरी डिटेल
17 Dec, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के सभी सरकारी, मॉडल व अल्पसंख्यक समेत गैर सरकारी सहायता प्राप्त एवं मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वर्ग एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 से 23 दिसंबर आयोजित होगी। इस संबंध में परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर दिया है।
परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी
जानकारी के अनुसार, वर्ग एक व दो की मौखिक एवं कक्षा तीन से आठ तक के लिए लिखित परीक्षा आयजित होगी। वर्ग तीन से आठ तक प्रश्न वस्तुनिष्ठ, अति लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रकार की होगी। एक से आठ के प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए 60 अंक निर्धारित है, लेकिन वर्ग छह से आठ में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए 50 का लिखित व दस अंक के प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित है। 40 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा।
प्रोजेक्ट रेल के तहत अगस्त से नबंवर माह तक लिए गए संबंधित विषयों के औसत अंक को आंतरिक मूल्यांकन का आधार माना जाएगा। परिणाम सभी प्राप्तांक को जोड़कर घोषित किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक चलेगी।
मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। सभी छात्र-छात्राओं को इसमें उत्तर लिखना है। झारखंड शैक्षिक अनंसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रांची ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है।
मूल्यांकन कार्य दो से सात जनवरी तक होगा
परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य दो से सात जनवरी तक संकुल स्तर पर किया जाएगा, जिसमें एक संकुल के सभी विद्यालयों का प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका की जांच दूसरे संकुल में की जाएगी। मूल्यांकन कार्य बीईईओ की देख-रेख में होगी।
दस जनवरी तक विद्यालय स्तर पर रिपोर्ट कार्ड का संधारण एवं वितरण किया जाएगा, जबकि 15 जनवरी तक विद्यालयवार, कक्षावार, विषयवार, छात्र-छात्रावार एवं संकुलवार प्राप्तांक ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में अपलोड करना है।